Sunday, 7 April 2019

बॉलीवुड न्यूज़ ७ अप्रैल २०१९


मोटरसाइकिल रेसिंग पर जॉन अब्राहम की फिल्म
अभिनेता जॉन अब्राहम का, मोटरबाइक का शौक जगजाहिर है। वह बाइक चलाते हुए चोट खा चुके हैं। दूसरों को घायल कर, सजा भी पा चुके है। अब उनका यह शौक जूनून की इस हद तक पहुँच चुका है कि वह इसे फिल्म पर उतारने जा रहे हैं। उनके करियर की सुपरहिट फिल्म धूम, मोटर साइकिल सवार चोरों की कहानी थी। इस फिल्म मे, जॉन अब्राहम और उनके दोस्त चोरी करने के बाद, ख़ास तौर पर सेट की गई मोटरबाइक पर तेज़ रफ़्तार भरते हुए फरार हो जाते थे। इस फिल्म की सफलता के बाद, धूम फिल्म फ्रैंचाइज़ी में बदल गई। जॉन अब्राहम का मोटरसाइकिल का जूनून किस हद तक है, इसका अंदाजा लगाने के लिए फिल्म फ़ोर्स का वह दृश्य याद रखना होगा, जिसमे वह १५० किलो की मोटरसाइकिल उठा कर फेंक देते थे। फिल्म के प्रमोशन पर भी, जॉन अब्राहम ने, पत्रकारों के सामने एक मोटर साइकिल सर के ऊपर तान दी थी। मोटरबाइक रेस पर फिल्म का आईडिया जॉन अब्राहम के दिमाग में पिछले दो सालों से था। उन्होंने इस विषय पर अच्छी खासी रिसर्च की। जब एक अच्छी कहानी तैयार हो गई तो इसे सेलुलॉइड पर उतारने का फैसला ले लिया गया। रेंसिल डीसिल्वा निर्देशित इस फिल्म की तमाम शूटिंग जुलाई से बाइक रेसिंग के घर आइल ऑफ़ मैन में होगी।  

भूत पकड़ेंगे भूत पुलिस के सैफ अली खान
फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस बनाये जाने का ऐलान किया है। इस फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी कर रहे हैं।  फिल्म में भूत पकड़ने वाले सैफ अली खान है और उनका साथ फातिमा सना शैख़ और अली फज़ल दे रहे हैं। पवन कृपलानी की भूत पुलिस हॉलीवुड की फिल्म घोस्टबस्टर्स की हिंदी रीमेक फिल्म है। घोस्टबस्टर्स की कहानी के चार किरदार, भूतों पर विश्वास करने वाले लोग हैं, जो उन पर शोध भी कर रहे हैं।  उनको नौकरी से निकाल दिया जाता है तो वह मिल कर भूत पकड़ने वाली एजेंसी खोल लेते हैं। इस कहानी पर दो बार फ़िल्में बनाई गई हैं।  पहले १९८४ में और फिर २०१६ में रीमेक।  ख़ास बात यह थी कि १९८४ की फिल्म में पुरुष चरित्र भूत पकड़ने का काम करते थे।  जबकि २०१६ की फिल्म में महिलाये भूत पकड़ने लगी। हिंदी रीमेक में मिले जुले पुरुष महिला चरित्र भूत पकडने का काम करते नज़र आ सकते हैं। फिल्म में, सैफ अली खान और अली फज़ल भूत पकड़ने वाले दो भाई बने हैं। भूत पुलिस को त्रिआयामी प्रभाव यानि ३डी में बनाया जाएगा।  फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू हो जाएगी। सैफ ने, २०१३ में रिलीज़ ज़ोंबी कॉमेडी फिल्म गो गोवा गॉन में ज़ोंबी शिकारी की भूमिका की थी।  

रणबीर कपूर के साथ फिल्म करना चाहें माधुरी दीक्षित
अनिल कपूर के साथ कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल से माधुरी दीक्षित की वापसी सफल होती नज़र आ रही हैं। इस समय वह, निर्माता करण जौहर की अभिषेक वर्मन निर्देशित फिल्म कलंक में संजय दत्त के साथ जोड़ीदार हैं ।  कलंक में सितारों की भीड़ है।  वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे युवा सितारों को, माधुरी दीक्षित जैसी वरिष्ठ अभिनेत्री के साथ अभिनय का मौक़ा मिल रहा है।  माधुरी दीक्षित आज के युवाओं की ऊर्जा से प्रभावित है। जब, कलंक के सेट्स पर उनसे कुछ पत्रकारों ने जानना चाहा कि वह युवा पीढ़ी के अभिनेताओं में, किस अभिनेता के साथ फिल्म करना चाहेंगी। तो माधुरी दीक्षित का जवाब था रणबीर कपूर।  माधुरी दीक्षित ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म ये जवानी है दीवानी के एक डांस नंबर घाघरा किया था।  लेकिन, माधुरी की इच्छा रणबीर के साथ एक पूरी लम्बाई की फिल्म करने की है। माधुरी दीक्षित ने रणबीर कपूर को बचपन से देखा है। माधुरी दीक्षित ने, रणबीर के पिता ऋषि कपूर के साथ फिल्म साहिबां, याराना और प्रेम ग्रन्थ में काम किया था।  उस समय रणबीर कपूर ११-१२ साल के हुआ करते थे।  ज़ाहिर है कि एक बच्चे के युवा होने के बाद, परदे पर साथ देखना नास्टैल्जिया में जाना जैसा तो होगा ही ।

एवेंजरस के साथ भारत !
सलमान खान, बॉलीवुड के सुपरस्टार होंगे।  लेकिन, हॉलीवुड के अवेंजर्स के सामने वह कहीं नहीं टिकते।  सलमान खान की नई फिल्म भारत ईद २०१९ वीकेंड में रिलीज़ हो रही है।  फिल्म की रिलीज़ के साथ साथ, भारत के ट्रेलर रिलीज़ की तैयारियां भी ज़ोरदार ढंग से की जा रही हैं।  ईद वीकेंड पर, ५ जून को रिलीज़ होने जा रही फिल्म भारत का ट्रेलर अप्रैल के तीसरे हफ्ते में रिलीज़ होना है।  पहले इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर २४ अप्रैल को रिलीज़ होगा।  सिनेमाघरों में, भारत का ट्रेलर २६ अप्रैल को रिलीज़ होगा।  २६ अप्रैल को मामूली बजट वाली दो फ़िल्में रिलीज़ होनी है। सलमान खान की बड़े बजट की फिल्म के ट्रेलर को रिलीज़ होने के लिए बड़े बजट की फिल्म की दरकार है।  इसलिए, इस फिल्म का ट्रेलर २६ अप्रैल को भारत में रिलीज़ हो रही हॉलीवुड की सुपरहीरोज़ फिल्म अवेंजर्स एन्डगेम रिलीज़ होने जा रही है।  सलमान खान की फिल्म का ट्रेलर इसी फिल्म के साथ दिखाया जाएगा।  भारत एक महँगी फिल्म है।  इस फिल्म के रिलीज़ होने तक २१० करोड़  खर्च हो जाएंगे ।  जबकि, एन्डगेम का बजट ४५० मिलियन डॉलर के करीब यानि ३१०४ करोड़ का बताया जा रहा है।  इस फिल्म के ३०० मिलियन डॉलर की ओपनिंग लेने की उम्मीद की जा रही है।

इंग्लिश मीडियम की समस्या बताएँगे इरफ़ान खान ?
कैंसर से सफलतापूर्वक  जंग करने के बाद  इरफ़ान खान फिल्मों में वापसी के लिए तैयार हैं। २०१७ में रिलीज़ उनकी कॉमेडी ड्रामा फिल्म हिंदी मीडियम का टाइटल बदल कर इंग्लिश मीडियम हो चुका है।  हिंदी मीडियम में, अपनी बेटी को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाने के लिए गरीब होने का नाटक करने वाले इरफ़ान खान फिल्म इंग्लिश मीडियम में इंग्लिश मीडियम की वकालत ही करेंगे।  इस फिल्म की पृष्ठभूमि में अमेरिका होगा।  फिल्म में हिंदी मीडियम के छात्रों को अमेरिकी स्कूलों की इंग्लिश में आ रही दिक्कतों का हास्यपूर्ण चित्रण किया जाएगा।  लेकिन, यह फिल्म भारतीय छात्रों तक ही सीमित नहीं होगी।  दूसरे देशों के छात्रों की कठिनाइयों का भी फिल्म में ज़िक्र होगा।  फिल्म हिंदी मीडियम का निर्देशन साकेत चौधरी ने किया था।  मगर, फिल्म इंग्लिश मीडियम के निर्देशक साकेत  चौधरी नहीं होंगे। खबरों की माने तो इंग्लिश मीडियम को तिग्मांशु धुलिया निर्देशित करेंगे।  तिग्मांशु धुलिया ने इरफ़ान  खान के साथ पान सिंह तोमर और साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स  का निर्देशन किया था।  इरफ़ान खान के ईलाज के लिए यूके जाने के दौरान उनकी दो हिंदी फ़िल्में  ब्लैकमेल और कारवां रिलीज़ हुई थी।  तिग्मांशु धुलिया की पिछली  फिल्म मिलन टॉकीज बुरी तरह से असफल हुई थी। 

अक्षय कुमार की राह पर अजय देवगन
अजय देवगन भी अक्षय कुमार की राह पर चल पड़े हैं। वह भी अक्षय कुमार की तरह देश भक्ति वाली फ़िल्में कर रहे हैं। वह एक साल में एक से ज़्यादा फ़िल्में देने के अक्षय कुमार के फार्मूला पर भी चल रहे हैं। उनकी अगली फिल्म दे दे प्यार दे एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।  यह फिल्म १७ मई को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म के अलावा उनकी ऐतिहासिक युद्ध फिल्म तानाजी : द अनसंग वारियर तेज़ी से बन रही है।  यह फिल्म अगले साल १० जनवरी को रिलीज़ होगी। वह नीरज पांडेय की फिल्म चाणक्य में केंद्रीय भूमिका कर रहे हैं।  बधाई हो के निर्देशक अमित शर्मा की बायोपिक फिल्म में वह फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका में हैं। लव रंजन की एक फिल्म में रणबीर कपूर के साथ जोड़ी बना रहे हैं।  वह भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया में विंग कमांडर विजय कार्णिक की भूमिका कर रहे हैं। वह स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित फिल्म आर आर आर में अहम् भूमिका भी करेंगे। ज़ाहिर है कि अजय देवगन के पास भिन्न जॉनर की देशभक्ति से लबरेज फ़िल्में हैं। यह तमाम फ़िल्में जब रिलीज़ होंगी, तब अजय देवगन अक्षय कुमार को भी पछाड़ते नज़र आ सकते हैं। 

अलिया भट्ट की आठ फ़िल्में
फिल्मफेयर पुरस्कार में, पद्मावत एक्टर दीपिका पादुकोण को पछाड़ कर, आलिया भट्ट फिल्म राज़ी के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीत चुकी हैं। वह इस समय की सबसे ज़्यादा पारिश्रमिक पाने वाली अभिनेत्रियों में शुमार है।  ख़ास बात यह है कि वह सबसे ज़्यादा फ़िल्में भी कर रही हैं।  आलिया भट्ट इस समय अपने पिता की फिल्म सड़क २ के अलावा सात दूसरी फ़िल्में भी कर रही हैं। उन्हें संजय लीला भंसाली ने इंशाअल्लाह में सलमान खान के साथ रोमांस करने के लिए चुना है। वह दक्षिण की पीरियड फिल्म आर आर आर में साउथ के सुपरस्टार रामचरण की नायिका हैं।  वह अभिषेक वर्मन की फिल्म कलंक में वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर कर रही है। अयान मुख़र्जी निर्देशित फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र में वह रणबीर कपूर के साथ है। इस फिल्म के अलावा, आलिया भट्ट, निर्माता करण जौहर की फिल्म तख़्त में वह एक बार फिर विक्की कौशल की रील लाइफ पत्नी राबिया की भूमिका करेंगी। फिल्म में विक्की कौशल औरंगज़ेब बने हैं। नीरज घेवान की  अरुणिमा सिन्हा बायोपिक में आलिया भट्ट पैरों से अपांग लड़की की भूमिका करेंगी। वह, पन्गा के बाद अश्विनी अय्यर तिवारी की अगली फिल्म में भी अभिनय करेंगी।  इस प्रकार से, आलिया भट्ट विक्की कौशल से लेकर वरुण धवन, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और सलमान खान की नायिका बन कर आ रही है।  
कंगना रानौत के लिए विजयेन्द्र प्रसाद की जयललिता
बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स को अकेले दम पर ललकार लगाने वालीबॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लम्बी छलांग मार दी है।  वह, तमिलनाडु के लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों में से एक जे जयललिता के किरदार को सेलुलॉइड पर उतारने जा रही है।  तमिल फिल्म निर्देशक ए एल विजय निर्देशित जयललिता बायोपिक का नाम थलेवी रखा गया है। इस फिल्म के लिए, कंगना रनौत को २४ करोड़ का ऑफर दिया गया है। फिल्म थलेवी की शूटिंग सितम्बर से शुरू हो जाएगी।  ए एल विजय ने देवी, लक्ष्मी और वॉचमैन जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।  उन्होंने, प्रभुदेवा के साथ हिंदी फिल्म तूतक तूतक तूतिया का निर्देशन किया था।  थलेवी को बाहुबली सीरीज की फिल्मों के अलावा सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान और कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी के लेखक विजयेंद्र प्रसाद लिखा रहे हैं।  विजयेंद्र प्रसाद के लिए जयललिता पर फिल्म लिखना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।  क्योंकि, जलयालिता पर इस समय कुछ दूसरे निर्माता भी फिल्म बना रहे हैं।  विजयेंद्र प्रसाद को कंगना रनौत अभिनीत फिल्म को इन सभी फिल्मों से अलग रखना होगा।  कंगना रनौत की, इस साल एक फिल्म  मेन्टल है क्या भी रिलीज़ होगी।  वह इस समय अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म पंगा में अभिनय कर रही है। 

मर्दानी २ की शूटिंग शुरू
हिंदी फिल्म अभिनेत्री रानी मुख़र्जी, एक बार फिर सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय की वर्दी पहनने जा रही हैं।  २३ मार्च को, उनकी २०१४ की हिट कॉप ड्रामा एक्शन फिल्म मर्दानी की सीक्वल फिल्म मर्दानी २ की शूटिंग शुरू हो गई। मर्दानी का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था। लेकिन, पिछले साल रिलीज़ फिल्म हेलीकॉप्टर ईला की असफलता के बाद, प्रदीप सरकार मर्दानी २ के निर्देशक की  रेस से बाहर हो गए।  अब इस सीक्वल फिल्म का निर्देशन गोपी पुथ्रन कर रहे हैं।  यह गोपी की पहली फिल्म है।  गोपी ने यशराज फिल्म्स और प्रदीप सरकार के लिए लफंगे परिंदे और मर्दानी जैसी फ़िल्में लिखी ही। मर्दानी २ के लेखक भी गोपी ही हैं। इस फिल्म में, शिवानी शिवाजी रॉय अब सीनियर इंस्पेक्टर से एसपी बन गई है। इस फिल्म में वह एक २१ साल के क्रूर व्यक्ति का पीछा कर रही हैं। फिल्म में, एक्टर जोशुआ सेनगुप्ता एक बार फिर रानी मुख़र्जी के पति डॉक्टर शिवाजी रॉय की भूमिका कर रहे हैं। रानी मुख़र्जी की पिछली फिल्म हिचकी थी, जिसमे रानी की बात करते समय हिचकी आ जाने की बीमारी से ग्रस्त नैना माथुर के टीचर बनने की कहानी में केंद्रीय भूमिका थी। मर्दानी २ के इसी साल के मध्य में रिलीज़ होने की संभावना है ।

६ दिसंबर को आएगी पति पत्नी के साथ और वह !
पुरानी हिंदी फिल्मों के रीमेक की श्रंखला में फिल्म पति पत्नी और वह की रिलीज़ की तारीख का ऐलान हो चुका है।  कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडेय अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन मुद्दस्सर अज़ीज़ कर रहे हैं। सुष्मिता सेन के साथ फ्लॉप फिल्म दूल्हा मिला गया से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत करने वाले मुदस्सर अज़ीज़ ने दो फ्लॉप और एक हिट फिल्म दी है।  दूल्हा मिल गया के छह साल बादडायना पेंटी के किरदार हैप्पी पर केंद्रित फिल्म हैप्पी भाग जायेगी हिट हो गई।  लेकिन दो साल बाद रिलीज़ इस फिल्म का सीक्वल हैप्पी फिर भाग जायेगी डायना पेंटी के साथ सोनाक्षी सिन्हा के होने के बावजूद फ्लॉप हो गया।  अब मुदस्सर अज़ीज़, बीआर चोपड़ा के बैनर से, बीआर चोपड़ा निर्देशित कॉमेडी फिल्म पति पत्नी और वह (१९७४) का रीमेक करने जा रहे हैं।  इस फिल्म में संजीव कुमार, विद्या बालन और रंजीता कौर की भूमिकाओं को कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडेय कर रहे हैं।  कार्तिक आर्यन की पिछली दो फ़िल्में सोनू के टीटू की स्वीटी और लुका छुपी हिट हुई थी।  भूमि पेडनेकर की इसी साल रिलीज़ डाकू फिल्म सोन चिड़िया बुरी तरह से असफल हुई है।  इस फिल्म से चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है।  पति पत्नी और वह ६ दिसंबर २०१९ को रिलीज़ हो रही है। 

RAW : बॉलीवुड के रॉ एजेंट- क्लिक करें 

RAW : बॉलीवुड के रॉ एजेंट


आमिर, नो किल्ड जेसिका और रेड जैसी फिल्मों के निर्देशक राज कुमार गुप्ता (Rajkumar Gupta) एक स्पाई थ्रिलर (Spy Thriller) फिल्म बनाने जा रहे हैं। इसे बायोपिक फिल्म कहा जा सकता है।  यह फिल्म पाकिस्तान में भारत के लिए जासूसी करने वाले अंडरकवर रॉ एजेंट रविंद्र कौशिक पर  है।  इस जासूस को तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गाँधी ने ब्लैक टाइगर की संज्ञा दी थी।  इस फिल्म का लेखन और निर्देशन राजकुमार गुप्ता (Rajkumar Gupta) ही करेंगे। अभी यह तय नहीं हुआ है कि फिल्म में कौन एक्टर रॉ एजेंट की भूमिका करेगा।  राज कुमार गुप्ता ने रविंद्र कौशिक के जीवन पर फिल्म बनाने के अधिकार उनके परिवार से प्राप्त कर लिए हैं।

इंडियाज मोस्ट वांटेड !a
राज कुमार गुप्ता ने अभी अभी एक डिटेक्टिव थ्रिलर फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड (India's Most Wanted) की शूटिंग पूरी की है।  यह फिल्म, २०१२ में, भारत की इंटेलिजेंस एजेंसी आई एन ए द्वारा एक मोस्ट वांटेड आतंकी को पकड़ने के लिए नेपाल में अंजाम दिए गए एक मिशन पर आधारित है।  इस फिल्म में अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) सीक्रेट एजेंट प्रभात कपूर की भूमिका कर रहे हैं।  एजेंट के तौर पर यह उनकी पहली भूमिका होगी।  फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग नेपाल में की गई है।  यह फिल्म २४ मई को रिलीज़ होगी।

बॉलीवुड को अपील करता रॉ
भारत की ख़ुफ़िया एजेंसियों पर, बॉलीवुड ने कई काल्पनिक फ़िल्में बनाई है।  लेकिन, अब रियल एजेंट या घटनाओं पर फिल्मों का दौर चल निकला है।  बॉलीवुड को सबसे ज़्यादा अपील कर रहे हैं रॉ एजेंट।  यह एजेंट गोपनीय तरीके से, अपनी पहचान छुपाते हुए, दुश्मन देश में अपने मिशन को अंजाम देते हैं।  ऎसी फिल्मों में उनके एजेंट किरदार दर्शकों के रोयें खड़े कर सकते हैं।  इसलिए, बॉलीवुड के तमाम सितारे रॉ एजेंट बनने की होड़ में है।  काफी ने तो रॉ एजेंट की भूमिका में महारत हासिल कर ली है।

बॉलीवुड के रॉ एजेंट
पंजाबी स्पाई कॉमेडी फिल्म अम्बरसरिया में पंजाबी गायक और फिल्म अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने जट्ट अम्बरसरिया और दिलजीत सिंह की दोहरी भूमिका की थी, जो रॉ के लिए जासूसी करता है।  नीरज पांडेय की फिल्म बेबी में अक्षय कुमार ने एक रॉ एजेंट अजय सिंह राजपूत की भूमिका की थी, जो एक आतंकवादी को पकड़ लाने के मिशन पर जाता है। सिद्धार्थ आनंद की फिल्म बैंग बैंग में हृथिक रोशन रॉ एजेंट की भूमिका में थे, जो दुनिया के भिन्न देशों में भारत के एजेंट के तौर पर काम करता है। यह फिल्म टॉम क्रूज़ और कैमेरॉन डियाज़ अभिनीत हॉलीवुड की हिट एक्शन कॉमेडी फिल्म नाइट एंड डे से प्रेरित फिल्म थी।  राजा निदिमोरू और कृष्णा डीके की फिल्म अ जेंटलमैन में, सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक किरदार रॉ से मिलती जुलती एक काल्पनिक एजेंसी यूनिट एक्स के  लिए काम  करता दिखाया गया था।

रील लाइफ रॉ एजेंट जॉन अब्राहम
कभी न्यू यॉर्क फिल्म में संदिग्ध आतंकवादी  की भूमिका करने वाले जॉन अब्राहम ने कई फिल्मों में रॉ एजेंट की भूमिका की। उन्होंने  कुछ रॉ एजेंट फिल्मों का निर्माण भी किया।  उनकी फिल्म फाॅर्स २ (२०१६)  में चीन में तीन रॉ के एजेंट  एक कर मार दिए जाते  हैं। जॉन अब्राहम के एसीपी यशवर्धन को उसका रॉ एजेंट दोस्त चीन से एक किताब भेजता है, जिसमे कुछ गुप्त सन्देश हैं। यशवर्धन उस किताब को लेकर रॉ वालों से मिलता है।  उसे रॉ का एजेंट बना कर षड़यंत्र विफल करने का जिम्मा सौंप दिया जाता है।  फिल्म मद्रास कैफ़े में भी, जॉन अब्राहम रॉ एजेंट विक्रम सिंह श्रीलंका में एक मिशन पर भेजे गए थे।   निशिकांत कामथ की फिल्म जॉनी हैंडसम में जॉन अब्राहम एक पूर्व रॉ एजेंट की भूमिका में थे।  वह रॉबी ग्रेवाल की फिल्म रोमियो अकबर वालटर (रॉ) में १९७१ के युद्ध के  दौरान पाकिस्तान में रॉ के अंडरकवर एजेंट की भूमिका में नज़र आएंगे।

खान अभिनेता बने रॉ एजेंट
निखिल अडवाणी की फिल्म डी-डे में, दाऊद इब्राहिम को पकड़ने के लिए सेना, भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियो और रॉ का एक संयुक्त अभियान चलाया जाता है । फिल्म में इरफ़ान खान रॉ एजेंट और ऋषि कपूर दाऊद इब्राहिम बने थे।  कबीर खान निर्देशित फिल्म एक था टाइगर (२०१२) और अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म टाइगर ज़िंदा है (२०१७) में सलमान खान ने रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौर की भूमिका की थी। इन फिल्मों में, रॉ एजेंट को दक्षिण एशियाई देशों में, भारत विरोधी ताकतों को नष्ट करने के ऑपरेशन में भेजा गया था। श्रीराम राघवन की एक्शन स्पाई फिल्म एजेंट विनोद में अभिनेता सैफ अली खान ने टाइटल रोल किया था।  निर्देशक कबीर खान की फिल्म फैंटम में भी सैफ अली खान ने एक रॉ एजेंट दनियाल खान की भूमिका की थी, जो विदेश में ऑपरेटिव हैं।  फिल्म में कैटरीना कैफ भी पूर्व रॉ एजेंट की भूमिका में थी।

रॉ के लिए देओल बंधु
सनी देओल नेअनिल शर्मा निर्देशित फिल्म द हीरो अ लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई में, अभिनेता सनी देओल ने रॉ एजेंट अरुण शर्मा की भूमिका की थी।  कबीर कौशिक की फिल्म चमकू में सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल ने रॉ के लिए काम करने वाले एजेंट चन्द्रमा सिंह की भूमिका की थी।

महिला रॉ एजेंट
शिवम् नायर की फिल्म नाम शबाना में तापसी पन्नू ने रॉ की अंडरकवर एजेंट की भूमिका की थी। यह फिल्म बेबी का फीमेल सीक्वल था। अपूर्व लखिया की फिल्म मिशन इस्ताम्बुल में श्वेता भारद्वाज का किरदार लिसा के रॉ एजेंट था। मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म राज़ी में आलिया भट्ट की सहमत खान रॉ की पाकिस्तान अंडरकवर एजेंट के रूप में काम करती है। कबीर खान निर्देशित फिल्म फैंटम में कैटरिना कैफ ने पूर्व रॉ एजेंट नवाज़ मिस्त्री की भूमिका की थी। निर्देशक समीर सिप्पी की फिल्म इश्क़ फॉरएवर में लिसा रे, जावेद जाफ़री के साथ रॉ एजेंट की भूमिका कर रही थी। 

पहली ही फिल्म में रॉ एजेंट
रामगोपाल वर्मा की फिल्म कॉन्ट्रैक्ट (२००८) में, नवोदित अमान मलिक को, मुंबई बम ब्लास्ट के एक अपराधी को पकड़ने की जिम्मेदारी रॉ द्वारा सौंपी जाती है। प्रशांत चड्डा की स्पाई एक्शन फिल्म अज़ान (२०११)  में, सचिन जोशी का हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था।  वह इस फिल्म में रॉ के लिए काम करने वाले एक सैन्य अधिकारी अजान खान की भूमिका कर रहे थे। रॉ के जासूसों पर फिल्म बनाने में माहिर निर्देशक अनिल शर्मा ने अपने बेटे उत्कर्ष का फिल्म डेब्यू रॉ एजेंट वासुदेव शास्त्री की भूमिका से करवाया था।

दक्षिण की फिल्मो में रॉ
तमिल फिल्म उट्रन (२००३) में नायक अर्जुन रॉ एजेंट बने थे। फिल्म इरु मगन में विक्रम और नयनतारा ने रॉ एजेंट की भूमिका की थी । फिल्म हाईवे (१९९५) में सुरेश गोपी एक बम ब्लास्ट की जांच करने वाले रॉ के एजेंट के एजेंट बने थे। निर्देशक बी आर पंथुलु की फिल्म रगासिया पुलिस ११५ (१९६०)  में एम जी रामचंद्रन रॉ एजेंट की भूमिका में थे।  इस फिल्म में जे जयललिता भी थी।



कमाल के रॉ एजेंट कमल हासन
कमल हासन की दो तमिल फिल्मों (हिंदी में डब) विश्वरूप (२०१३) और विश्वरूप २ (२०१८) खुद कमल हासन ने रॉ एजेंट विश्वनाथन उर्फ़ मेजर विसम अहमद कश्मीरी की भूमिका की थी। यह रॉ एजेंट विदेश और देश में छुपे देश के दुश्मनों का सफाया करता रहता है। आगामी फिल्म शाबास कुंडू में, कमल हासन का किरदार रॉ के लिए काम करने वाले बलराम नायडू उर्फ़ प्रणब कुंडू, कमल हासन की २००६ में रिलीज़ फिल्म दशावतारम के एक अवतार से उठाया गया था। तमिल फिल्म विक्रम में, कमल हासन ने रॉ एजेंट कमांडर अरुण कुमार विक्रम को नाभकीय क्षमता वाली मिसाइल अग्नि पुत्र चोरी की घटना की जांच का इसकी वापसी का दायित्व सौंपा जाता है।

पाकिस्तान की फिल्म में रॉ
एक पाकिस्तानी फिल्म वॉर में रॉ एजेंट रमल को पाकिस्तान में जासूसी करते दिखाया गया था।  बिलाल लशरी की फिल्म में रॉ एजेंट की दुश्मन भूमिका को पाकिस्तानी फिल्मों के खलनायक शमून अब्बासी ने किया था।
रॉ फिल्मों का सिलसिला लगातार बना हुआ है।  रॉ फिल्मों में एक्शन के अलावा देशभक्ति की मिलावट कर दर्शकों के इमोशन का फायदा उठाना आसान होता है।  इसलिए कुछ रॉ एजेंटों वाली फ़िल्में निर्माण के भिन्न चरणों में हैं। रोमियो अकबर वालटर यानि रॉ ५ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है। विपुल अमृतलाल शाह, शीघ्र ही अपनी फ़ोर्स सीरीज की तीसरी फिल्म फ़ोर्स ३ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।   

THE SOUND OF LOVE - TARSE YE NAINA  BY RAMJI GULATI - क्लिक करें 

Saturday, 6 April 2019

THE SOUND OF LOVE - TARSE YE NAINA BY RAMJI GULATI


Ramji Gulati knows how to hit the right note. Known for churning out several hits in the past, Ramji brings digital stars Avneet Kaur, Rohan Mehra together for his forth coming single "Tarse Ye Naina".

Tarse Ye Naina marks the debut of both Avneet Kaur, Rohan Mehra in music video sphere. Known as the prince & princess of Tik Tok, Avneet & Rohan.

Launch saw the presence of- Priyank Sharma, , Sameer Soni, Siddharth , Mohsin Khan, Kanchi Singh, Ankita Sharma, Helly Shah, Tejaswi Prakash, Charul Malik, Mahima Makwana, Sanchit Sharma, Abhishek Bajaj, Sanchit Sharma, Pradeep Bhatia, Fahad Ali, Abigail Pande, Mohit Baghel , Abhishek Awasthi , Pooja Banerjee, Srishty Rode, Gaurav Wadhwa, Rishi Dev, Mohena Singh, Ashnoor Kaur , Chitrashi Rawat, Rama Singh, Tanya Abrol, Sourav Mukherji, Raj Dewan & Pratima Dewan, Prashant Virendra Sharma, Captain Avinash Singh, Premal Parekh & many more

Ramji Gulati says "The song conveys a beautiful story.  We have tried to explore emotions of love in different ways. A very soulful number which will give you goosebumps. The song will keep you company when you are nursing a broken heart"

Featuring- Avneet Kaur, Rohan Mehra ; Presenter & Label & Produced by- Zee Music ; Video by- United White Flag (Ramji Gulati) ; Singer- Anand Bajpai;  Lyricist- Kumaar

Rohan Mehra became a familiar household face with his role as Naksh in Yeh Rishta Kya Kehlata Hai  and was last seen in &TV’s Lal Ishq. He has been seen doing some remarkable roles in series like webbed, Gumrah,  the most prominent being his participation in Bigg boss 10.


Avneet Kaur who began her career as a contestant at a reality dance show is a very popular name in Tiktok .  Avneet was also earlier seen in reality shows likeJhalak Dikhla Jaa and is now seen playing the lead role Jasmine in Alladin.

The song is being launched under the Zee Music Label . Zee Music is always known for giving out big hit song numbers the recent one’s being in Gully Boy, Kalank, Kesari . URI and many more .

The song is penned by Filmfare award winner lyricist Kumaar , who has given many successful songs which include Baby Doll, Chittiyaan Kalaiyaan, Sooraj Dooba Hain, Lovely and many more.

Tarse Ye Naina warms the cockles of our hearts with his mellifluous composition. In today's fast-paced world where music is created in a rush, 'Tarse Ye Naina'bears testament to the fact that good songs will find their way into the hearts of the audience.


This heart melting song is touted to be the "love anthem" of the year.  Serene, Sublime & Majestic is synonyms to "Tarse Ye Naina" . It is not just a romantic song; it's an experience, which can be seen and cherished by most.

Saare Jahaan Se Accha rap edition from  The Tashkent Files out - क्लिक करें 

Saare Jahaan Se Accha rap edition from The Tashkent Files out


After launching the intriguing posters and the captivating trailer of The Tashkent Files, the makers have launched the promotional track of the film, Saare Jahaan Se Accha rap edition today.

Touted as India’s biggest political thriller, The Tashkent Files talks about the mysterious death of late Prime Minister of India – Lal Bahadur Shastri.
The film brings up important issues including Right to Truth. Accordingly, the makers decided to recreate the patriotic song Saare Jahaan Se Accha in the film. The rap version features actress Shweta Basu Prasad.

For the first time, 4 pooular Radio Jockeys including Anuraag Pandey, Rohini, Archana and Jayaraman Mohan, have come together to be a part of this song, hopefully the audiences, especially the youth will be able to connect with the song. Music director Rohit Sharma has composed the song.

Informs Vivek Ranjan Agnihotri, "We couldn't have chosen a better song than Saare Jahaan Se Accha for our rendition which is a rap song. The idea behind recreating the patriotic song was to make the youth attract to the movie and also create awareness about it. It's important for them to get naturally attracted to something like that and making a rap song about the country's state of affairs and with regards to the death of India's second Prime Minister wouldn't have been appropriate. If a story is told in the language that they are interested in then it makes more sense."


Written and directed by Vivek Ranjan Agnihotri and presented by Zee Studios, The Tashkent Files will be releasing on 12th April 2019.  

Kangana Ranaut के लिए Vijayendra Prasad की जयललिता- क्लिक करें 

Kangana Ranaut के लिए Vijayendra Prasad की जयललिता



Bollywood के कई बड़े एक्टर्स को अकेले दम पर ललकार लगाने वालीबॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने लम्बी छलांग मार दी है।

वह, तमिलनाडु के लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों में से एक जे जयललिता (J Jayalalitha) के किरदार को सेलुलॉइड पर उतारने जा रही है। तमिल फिल्म निर्देशक ए एल विजय (A L Vijay) निर्देशित जयललिता बायोपिक का नाम थलेवी (Thalaivi) रखा गया है। इस फिल्म के लिए, कंगना रनौत को २४ करोड़ का ऑफर दिया गया है। फिल्म थलेवी की शूटिंग सितम्बर से शुरू हो जाएगी।

ए एल विजय ने देवी, लक्ष्मी और वॉचमैन जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। उन्होंने, प्रभुदेवा (Prabhudeva) के साथ हिंदी फिल्म तूतक तूतक तूतिया का निर्देशन किया था।

थलेवी को बाहुबली सीरीज की फिल्मों के अलावा सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी (Manikarnika : The Queen of Jhansi) के लेखक विजयेंद्र प्रसाद (Vijayendra Prasad) लिख रहे हैं।

विजयेंद्र प्रसाद के लिए जयललिता पर फिल्म लिखना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।  क्योंकि, जलयालिता पर इस समय कुछ दूसरे Tamil Film निर्माता भी फिल्म बना रहे हैं।  विजयेंद्र प्रसाद को कंगना रनौत अभिनीत फिल्म के कथानक को इन सभी फिल्मों से अलग रखना होगा।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की, इस साल एक फिल्म  मेन्टल है क्या (Mental Hai Kya) भी रिलीज़ होगी। वह इस समय अश्विनी अय्यर तिवारी (Ashwini Iyer Tiwari) की फिल्म पंगा में अभिनय कर रही है।  

अलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आठ फ़िल्में - क्लिक करें 

अलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आठ फ़िल्में



Filmfare Awards में, पद्मावत एक्टर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को पछाड़ कर, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिल्म राज़ी के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीत चुकी हैं। वह इस समय की सबसे ज़्यादा पारिश्रमिक पाने वाली अभिनेत्रियों में शुमार है।

ख़ास बात यह है कि वह सबसे ज़्यादा फ़िल्में भी कर रही हैं। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस समय अपने पिता Mahesh Bhatt की फिल्म सड़क २ के अलावा सात दूसरी फ़िल्में भी कर रही हैं।

उन्हें संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने इंशाअल्लाह (Inshaallah) में सलमान खान (Salman Khan) के साथ रोमांस करने के लिए चुना है।

वह दक्षिण की पीरियड फिल्म आर आर आर (RRR) में साउथ के सुपरस्टार रामचरण (Ramcharan) की नायिका हैं।

वह अभिषेक वर्मन (Abhishek Verman) की फिल्म कलंक (Kalank) में वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ स्क्रीन शेयर कर रही है।

अयान मुख़र्जी (Ayaan Mukherjee) निर्देशित Fantassy फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) में वह रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ है।

इस फिल्म के अलावा, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) निर्माता करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म तख़्त (Takht) में वह एक बार फिर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की रील लाइफ पत्नी राबिया की भूमिका करेंगी। फिल्म में विक्की कौशल औरंगज़ेब बने हैं।

नीरज घेवान (Neeraj Ghaywan) की अरुणिमा सिन्हा बायोपिक में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपंग लड़की की भूमिका करेंगी।

वह, पन्गा के बाद अश्विनी अय्यर तिवारी (Ashwini Iyer Tiwari) की अगली फिल्म में भी अभिनय करेंगी।

इस प्रकार से, आलिया भट्ट (Alia Bhatt), विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से लेकर वरुण धवन (Varun Dhawan), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सलमान खान (Salman Khan) की नायिका बन कर आ रही है।  


Akshay Kumar की राह पर Ajay Devgan - क्लिक करें 

Akshay Kumar की राह पर Ajay Devgan



अजय देवगन (Ajay Devgan)भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की राह पर चल पड़े हैं। वह भी अक्षय कुमार की तरह देश भक्ति वाली फ़िल्में कर रहे हैं। वह एक साल में एक से ज़्यादा फ़िल्में देने के अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फार्मूला पर भी चल रहे हैं।

Ajay Devgan की अगली फिल्म दे दे प्यार दे (De De Pyar De) एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।  यह फिल्म १७ मई को प्रदर्शित होगी।

इस फिल्म के अलावा उनकी ऐतिहासिक युद्ध फिल्म तानाजी : द अनसंग वारियर (Tanaji: The Unsung Warrior) तेज़ी से बन रही है। यह फिल्म अगले साल १० जनवरी को रिलीज़ होगी।

वह नीरज पांडेय (Neeraj Pandey) की फिल्म चाणक्य में केंद्रीय भूमिका कर रहे हैं।

बधाई हो के निर्देशक अमित शर्मा (Amit Sharma) की बायोपिक फिल्म में वह फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका में हैं।

लव रंजन की एक फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ जोड़ी बना रहे हैं।

वह भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया में विंग कमांडर विजय कार्णिक (Vijay Karnik) की भूमिका कर रहे हैं।

वह स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित दक्षिण की बहुभाषी फिल्म आर आर आर में अहम् भूमिका भी करेंगे।

ज़ाहिर है कि अजय देवगन (Ajay Devgan) के पास भिन्न जॉनर की देशभक्ति से लबरेज फ़िल्में हैं। यह तमाम फ़िल्में जब रिलीज़ होंगी, तब अजय देवगन, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को भी पछाड़ते नज़र आ सकते हैं।  

English Medium की समस्या बताएँगे Irrfan Khan ?- क्लिक करें 

English Medium की समस्या बताएँगे Irrfan Khan ?



कैंसर से सफलतापूर्वक जंग करने के बाद Bollywood/Hollywood actor इरफ़ान खान (Irrfan Khan) बॉलीवुड फिल्मों में वापसी के लिए तैयार हैं।

२०१७ में रिलीज़ उनकी कॉमेडी ड्रामा फिल्म हिंदी मीडियम (Hindi Medium) की सीक्वल फिल्म का टाइटल बदल कर इंग्लिश मीडियम (English Medium) हो चुका है।

हिंदी मीडियम में, अपनी बेटी को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाने के लिए गरीब होने का नाटक करने वाले इरफ़ान खान फिल्म इंग्लिश मीडियम (English Medium) में इंग्लिश मीडियम की वकालत ही करेंगे। इस फिल्म की पृष्ठभूमि में अमेरिका होगा। फिल्म में हिंदी मीडियम के छात्रों को अमेरिकी स्कूलों की इंग्लिश में आ रही दिक्कतों का हास्यपूर्ण चित्रण किया जाएगा।

लेकिन, यह फिल्म भारतीय छात्रों तक ही सीमित नहीं होगी।  दूसरे देशों के छात्रों की कठिनाइयों का भी फिल्म में ज़िक्र होगा।

फिल्म हिंदी मीडियम (Hindi Medium) का निर्देशन साकेत चौधरी (Saket Chaudhary) ने किया था।  मगर, फिल्म English Medium के निर्देशक साकेत चौधरी नहीं होंगे। खबरों की माने तो इंग्लिश मीडियम को तिग्मांशु धुलिया (Tigmanshu Dhulia) निर्देशित करेंगे। तिग्मांशु धुलिया ने इरफ़ान खान (Irrfan Khan) के साथ पान सिंह तोमर और साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स  का निर्देशन किया था।

इरफ़ान खान के ईलाज के लिए यूके जाने के दौरान उनकी दो हिंदी फ़िल्में  ब्लैकमेल (Blackmail) और कारवां (Karawan) रिलीज़ हुई थी।

तिग्मांशु धुलिया (Tigmanshu Dhulia) की पिछली  फिल्म मिलन टॉकीज (Milan Talkies) बुरी तरह से असफल हुई थी।  


भूत पकड़ेंगे भूत पुलिस के Saif Ali Khan - क्लिक करें 

भूत पकड़ेंगे भूत पुलिस के Saif Ali Khan



Fox Star Studios ने Horro Comedy फिल्म भूत पुलिस (Bhoot Police) बनाये जाने का ऐलान किया है। इस फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी (Pavan Kriplani) कर रहे हैं।

फिल्म में भूत पकड़ने वाले सैफ अली खान (Saif Ali Khan) है और उनका साथ फातिमा सना शैख़ (Fatima Sana Shaikh) और अली फज़ल (Ali Fazal) दे रहे हैं।

पवन कृपलानी की भूत पुलिस हॉलीवुड की फिल्म घोस्टबस्टर्स (Ghostbusters) की हिंदी रीमेक फिल्म है। घोस्टबस्टर्स की कहानी के चार किरदार, भूतों पर विश्वास करने वाले लोग हैं, जो उन पर शोध भी कर रहे हैं।  उनको नौकरी से निकाल दिया जाता है तो वह मिल कर भूत पकड़ने वाली एजेंसी खोल लेते हैं।

इस कहानी पर दो बार फ़िल्में बनाई गई हैं।  पहले १९८४ में और फिर २०१६ में रीमेक।  ख़ास बात यह थी कि १९८४ की फिल्म में पुरुष चरित्र भूत पकड़ने का काम करते थे।  जबकि २०१६ की फिल्म में महिलाये भूत पकड़ने लगी।

हिंदी रीमेक में मिले जुले पुरुष महिला चरित्र भूत पकडने का काम करते नज़र आ सकते हैं। फिल्म में, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अली फज़ल (Ali Fazal) भूत पकड़ने वाले दो भाई बने हैं।

भूत पुलिस को त्रिआयामी (3D) प्रभाव यानि ३डी में बनाया जाएगा। फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू हो जाएगी।

सैफ ने, २०१३ में रिलीज़ ज़ोंबी कॉमेडी फिल्म गो गोवा गॉन (Go Goa Gone) में ज़ोंबी शिकारी की भूमिका की थी।   



तरसे ये नैना- अवनीत कौर और रोहन मेहरा -क्लिक करें 

Friday, 5 April 2019

तरसे ये नैना- अवनीत कौर और रोहन मेहरा

म्यूजिक विडियो Beauty Queen




A special gym for Esha on the sets of One Day- क्लिक करें 

A special gym for Esha on the sets of One Day


Esha Gupta is a fitness freak and it’s a fact known to all. The actress who doesn’t believe in missing out on her work out session even for a single day has taken her fitness passion a notch higher.

Esha, who is shooting in Haryana for the film One Day: Justice Delivered, has a special gym set up especially for her.

A source close to the film reveals, “Esha makes sure she spends a minimum of two hours each day working out. When she moved to Haryana, working on a tight schedule for One Day, the producers recreated a gym for her on the set so that she wouldn’t miss her workout.”


Talking about it, the actress says, “I like being fit, but especially for this role, I had to make sure I look and walk stronger. It was a different experience and I really enjoyed it.”

According to the source, she wanted to have a proper physique for her character in order to perform action sequences well, and showcase a true portrait of a female cop in the country.  “Another reason for the same was the fact that she has to look really fit for the tough cop role that she’s playing,” added the source.


Directed by Ashok Nanda, the film talks about a crime branch special officer who investigates the serial disappearance of high profile individuals in the state capital. The movie also stars Anupam Kher, Kumud Mishra, Zakir Hussain, Murli Sharma, Deepshikha Nagpal, Ananth Mahadevan and Zarina Wahab among others.



सुशांत दिवगिकर ने लांच किया भारत का पहले प्राइड एंथम- क्लिक करें