Thursday, 6 June 2019

Sadak 2 में जुटी सितारों की भीड़


महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की बतौर निर्देशक वापसी फिल्म सड़क २ (Sadak 2), मूल फिल्म सड़क की तरह संजय दत्त (Sanjay Dutt), पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और सदाशिव अमरापुरकर (Sadashiv Amrapurakar) के किरदारों टैक्सी ड्राइवर रवि, वेश्या पूजा और किन्नर महारानी तक सीमित नहीं रह गई है। इसकी स्टारकास्ट में इज़ाफ़ा होता चला जा रहा है। अब इसे छोटी मोटी मल्टीस्टार कास्ट फिल्म कहा जा सकता है।

सड़क २ (Sadak 2) की शुरुआत में संजय दत्त (Sanjay Dutt) के रवि और पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) की पूजा के अलावा दो युवा चेहरे और शामिल किये गए थे।  यह युवा चेहरे पूजा भट्ट की छोटी बहन आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) के थे।  यह दोनों फिल्म के युवा रोमांटिक चेहरे थे।  बेशक सड़क २ की कहानी रवि और पूजा के रोमांस के साथ ही जन्मती थी।


क्या सड़क २ की कहानी २० साल पहले के सड़क वाली टैक्सी ड्राइवर-वेश्या रोमांस ही है ? शायद ऐसा नहीं होगा।  इस रोमांस की परछाई बेशक फिल्म के युवा रोमांस पर पड़ेगी। इसकी उम्मीद मकरंद देशपांडेय (Makrand Deshpandey) के गॉडमैन के कारण पैदा होती है। फिल्म में, महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) के पसंदीदा एक्टर गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) भी हैं।  गुलशन ग्रोवर ने, पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म और धोखा में अभिनय किया था।

अब सड़क २ में तीन और किरदार भी जुड़ गए हैं। इन किरदारों को, जिशुआ सेनगुप्ता (Jsshua Sengupta), प्रियंका बोस (Priyanka Bose) और अक्षय आनंद (Akshay Anand) करेंगे। जिशुआ सेनगुप्ता ने, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की इसी साल रिलीज़ ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी (Manikarnika The Queen of Jhansi) में मणिकर्णिका के पति गंगाधर राव की भावुक भूमिका बेहतरीन तरीके से की थी।


जॉनी गद्दार, लव सेक्स और धोखा तथा सॉरी भाई जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाये कर करियर की शुरुआत करने वाली प्रियंका बोस (Priyanka Bose) की पहचान बनी इटली के डायरेक्टर इटालो स्पिनेली की बहुभाषी फिल्म गंगोर में एक आदिवासी लड़की की भूमिका से। जबकि, अक्षय आनंद (Akshay Anand) देवानंद की खोज है।  फिल्म हम नौजवान से फिल्म करियर की शुरुआत करने वाले अक्षय आनंद ने, महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की फिल्म ज़ख्म और तमन्ना की हैं।

अब देखने वाली बात होगी कि ७० साल के महेश भट्ट की सड़क २ में इतने सितारों की भीड़ बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का जाम लगा पाएगी

Hrithik Roshan और Tiger Shroff बने Fighters


पिछले डेढ़-दो सालों से हिंदी फिल्म दर्शक, हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की पहली बार बनाई गई जोड़ी की फिल्म की प्रतीक्षा कर रहे थे। उन्हें इंतज़ार था कि एक्शन और डांस में माहिर इन दो सितारों की पहली फिल्म का नाम क्या रखा गया। क्योंकि उस समय तक निर्माता यशराज फिल्म्स और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म को वर्किंग टाइटल हृथिक बनाम टाइगर से ही प्रचारित किया था। 

अब इस फिल्म का टाइटल रख दिया गया है। हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म का टाइटल Fighters  होगा। फिल्म में हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के एक्शन और डांस मुकाबले को लेकर, जो धुंद फैलाई गई थी, उसे फिल्म के टाइटल ने साफ़ कर दिया है। सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) निर्देशित फिल्म फाइटरस एक्शन फिल्म होगी। इस फिल्म में हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के किरदार खुरदुरे और गंवार किस्म के होंगे। यानी हिंदी और इंग्लिश गालियों की संभावना है। खून तो बहेगा ही !


सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) की फिल्म फाइटरस में हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने सेना की वर्दी पहनी है। निश्चित रूप से यह दोनों किसी मिशन में जायेंगे। हृथिक रोशन, २००४ में फरहान अख्तर की फिल्म लक्ष्य (Lakshya) में कारगिल वॉर के मिशन पर थे। दर्शकों ने पिछले ही साल बागी २ (Baaghi 2) में बावर्दी टाइगर श्रॉफ को रेम्बो स्टाइल में जंगल में छुपे दुश्मनों का सफाया करते देखा था।

सूत्र बताते हैं कि फाइटरस में हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) सेना के वरिष्ठ अधिकारी वाली वर्दी पहने होंगे। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को उनके जूनियर की वर्दी मिली है। कुछ हद तक सोच का टकराव भी देखने को मिलेगा।  लेकिन, जब यह दोनों मिशन पर निकलेंगे तो लक्ष्य एक ही होगा। बताते हैं कि फाइटरस में धुंआधार एक्शन है। दावा किया जा रहा है कि फिल्म के एक्शन जैसे एक्शन किसी दूसरी फिल्म में नहीं देखे गए होंगे। दर्शकों की साँसे रुक सकती हैं !


फिल्म में रोमांस की कमी नहीं है। वाणी कपूर (Vaani Kapoor) को रखा गया है। बेफिक्रे में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ कामुकता का प्रदर्शन करने वाली वाणी कपूर इस बार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) पर अपना जाल बिछायेंगी। बताते हैं कि हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ रोमांस के लिए एक नई लड़की ली गई है। कुछ दिनों पहले विवाद पैदा हुआ था कि टाइगर की रियल लाइफ प्रेमिका दिशा पटनी (Disha Patni) ने, हृथिक के गलत व्यवहार के कारण फिल्म छोड़ दी है। लेकिन, फिल्म में हृथिक की प्रेमिका दिशा नहीं है। लेकिन, यह किरदार काफी अहम् होगा। फिल्म की कहानी को एक नया आयाम देगा। बेशक इस छोटी भूमिका में काफी गर्मागर्म दृश्य भी होंगे ।

किसी एक्शन फिल्म में कोई विलेन न हो तो एक्शन दिलचस्प नहीं बन पाता। इसलिए फिल्म में एक अदद विलेन भी है। आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) इस विलेन को अंजाम दे रहे होंगे। फिल्म के एक्शन पोस्टर ज़ल्द ही रिलीज़ किये जायेंगे। 

बबली - फिल्म Kissebaaz


जादूगरी दो नैनों की- फिल्म Forever


Aayush Sharma to play an Army Officer in his next titled Kwatha



Aayush Sharma, who made a stellar acting debut with Love Yatri released last year, has been recently signed on for an inspirational action drama titled Kwatha.

Produced by Sunil Jain and Aditya Joshi of Cult Entertainment and directed by Karan Lalit Butani, Kwatha will see Aayush play an Army officer with a twist!

A source informs, “It's an action drama pumped with a lot of emotions, where the young actor will be playing Army Major. Aayush will be seen in a completely new look again and has already started working on his body that looks like an Army officer for which he will gain a muscular look. Kwatha is inspired from true events and will show how a few incidents change his character's opinion and perspective on certain things.”

Aayush Sharma, "It's a huge honour to play an Army Officer. I'm really looking forward to start shooting for the film."

“This is a passion project for Aayush. The plan is to begin shooting for Kwatha around September this year. The film will release in 2020,” the source adds.

Rohit Shetty की फिल्म Suryavanshi में Akshay Kumar के खतनाक स्टंट

 

आजकल, बैंकाक में, निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म सूर्यवंशी (Suryavanshi) के स्टंट दृश्य फिल्माए जा रहे हैं।  अक्षय कुमार (Akshay Kumar) द्वारा किये जा रहे इन स्टंट दृश्यों के केवल चित्र देख कर ही दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।  ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि ७० एमएम के परदे पर यह दृश्य दर्शकों पर क्या गज़ब ढाने जा रहे हैं। 



रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का निर्देशक-एक्टर कॉम्बिनेशन पहली बार बन रहा है।  लेकिन, यह दोनोंकलर्स पर फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी के भिन्न सीजन में खतरों से खेल और प्रतिभागियों को खेलवा चुके हैं।  इन दोनों को खतरनाक स्टंट का अंदाज़ा है।


चूंकि, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ही खतरों के खिलाड़ी (Khataron ke Khiladi) के पहले सीजन की शुरुआत की थी और अक्षय कुमार इसे जिस ऊंचाई पर ले गए थे, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) को इसका अंदाजा पांचवे सीजन से ही हो गया था। इस प्रकार से वह अक्षय कुमार  की  खतनाक स्टंट कर सकने की क्षमता से परिचित हैं। इसीलिए सूर्यवंशी में मोटरसाइकिल और  हेलीकाप्टर के स्टंट इतने खतरनाक बन पाए हैं।  

Tuesday, 4 June 2019

फुटबॉल के मैदान पर गोल बरसाते Bombers




जी५ ओरिजिनल्स (Zee5 Originals) की सीरीज बॉम्बर्स (Bombers) के टाइटल से गलतफहमी हो सकती है कि यह सीरीज आतंकवादियों पर कोई धारावाहिक है। लेकिन, वास्तव में ऐसा नहीं है।

ज़ी५ ओरिजिनलस की सीरीज द फाइनल कॉल (The Final Call), करेनजित कौर: द अनटोल्ड स्टोरी (Karenjit Kaur: The Untold Story), अभय (Abhay), आदि सीरीज की कड़ी में यह बॉम्बर्स (Bombers) भी हैं। यह बॉम्बर्स दरअसल कोई आतंकवादी समूह नहीं, बल्कि फुटबॉल खिलाड़ियों का एक समूह है।

यह सीरीज पश्चिम बंगाल में चंदननगर इलाके पर केन्द्रित स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज है। इस सीरीज की कहानी चंदननगर की फुटबॉल टीम बॉम्बर्स एफसी पर घूमेगी। यह टीम लगातार मैच जीतती रहती है। लेकिन एक हादसा सब कुछ बिखेर कर रख देता है। क्या बॉम्बरस की टीम का प्रत्येक सदस्य इस हादसे से उबर कर फुटबॉल के मैदान पर उतर पायेगा?

इस सीरीज में फुटबॉल खिलाड़ी और उनके साथियों की भूमिका वरुण मित्रा (Varun Mitra), आहना कुमरा (Ahna Kumra), सपना पब्बी (Sapana Pabbi), रणवीर शोरे (Ranveer Shorey), प्रिंस नरूला (Prince Narula), मेयांग चांग (Meiyang Chang), अनूप सोनी (Anup Soni), ताहेर अली (Taher Ali) और जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) कर रहे हैं।

इन कलाकारों की अहम् भूमिका के अलावा रोहन राय, शिवम् पाटिल, मृदुल दास, दानिश पंडोर, अभिलाष कुमार, साकिब अयूबी, देव शर्मा और गौरव शर्मा की भूमिकाये भी ख़ास हैं।

इस सीरीज में फिल्म जलेबी के एक्टर वरुण मित्रा फुटबॉल खिलाड़ी बादोल की भूमिका कर रहे है। योर्स ट्रूली (Yours Truly) की अहाना कुमरा, बादोल की प्रेमिका संजना की भूमिका कर रही हैं. मेइयंग चांग ने टोकी, रणवीर शोरे ने देबू दा, जाकिर हुसैन ने सोमू दा, सपना पब्बी ने एंडी, प्रिंस नरूला ने बाली और अनूप सोनी ने मानिक की भूमिकाये की हैं।

इस सीरीज का निर्देशन विशाल फरिआ कर रहे हैं। यह सीरीज २२ जून से स्ट्रीम होगी।


Hrithik Roshan की फिल्म Super 30 का ट्रेलर


एक फ्रेम में तीन Shahrukh Khan


सोफी चौधरी की Beach में Black Bikini, स्टेज पर Denim



Anushka Shetty को Manirathanm की फिल्म


तमिल लेखक कल्कि कृष्णामूर्ति की, १९५१- १९५४ के बीच लिखी गई सीरीज पोंनियिन सेल्वन (Ponniyin Selvan) को  २४०० पृष्ठों के ५ वॉल्यूम के उपन्यास के तौर पर प्रकाशित किया गया था।

चोल वंश के राजा राजराजा चोल के शासन पर आधारित इस उपन्यास पर फिल्म बनाने की कोशिश दो बार की गई।

पहली बार, २०१२ में एमजी रामचंद्रन (MG Ramchandran) के साथ फिल्म पोंनियिन सेल्वन (Ponniyin Selvan) शुरू की गई। लेकिन, बाद में बिना कोई कारण बताये फिल्म बंद कर दी गई 

इसके बाद, मणिरत्नम (Mani Ratanm) ने ही, २०१५ में फिल्म बनाने का ऐलान किया। लेकिन, फिल्म बनने के आड़े आया इसका भारी-भरकम बजट।

अब मणिरत्नम ने पोंनियिन सेल्वन (Ponniyin Selvanबनाने की दूसरी कोशिश शुरू कर दी है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी सहित देश की कई दूसरी भाषाओं में बनाई जायेगी। यह भारत की सबसे महंगी फिल्म होगी। इस फिल्म में दक्षिण के अलावा बॉलीवुड के सितारे भी होंगे।

Ponniyin Selvan में दक्षिण के विक्रम (Vikram), जयम रवि (Jayam Ravi), कार्तिक शिवकुमार (Karthik Sivakumar), मोहन बाबु (Mohan Babu) और कीर्ति सुरेश (Keerthi Suresh) के साथ बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को शामिल किया गया है।

अब खबर है कि बाहुबली की देवसेना एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) को भी  फिल्म की एक अहम भूमिका प्रस्तावित की गई है। अभी अनुष्का ने इस भूमिका को मंज़ूरी नहीं दी है। लेकिन, अगर उन्होंने यह भूमिका स्वीकार कर ली तो हिंदी दर्शक पहली बार अनुष्का शेट्टी को मूल हिंदी में बनाई गई किसी फिल्म में देख सकेंगे।  

दिसम्बर २०२० में Karan Johar की तख़्त


निर्माता करण जौहर (Karan Johar) अपने दिल के करीब की दो फिल्मों कलंक (Kalank) और स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ (Student of The Year 2) की असफलता के बावजूद निराश नहीं हैं । 

उम्मीद की जा रही थी कि संजय दत्त (Sanjay Dutt), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), वरुण धवन (Varun Dhawan), अलिया भट्ट (Alia Bhatt), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) जैसे सितारों से भरी फिल्म कलंक (Kalank) की असफलता के बाद, करण जौहर (Karan Johar) एक दूसरी सितारा बहुल फिल्म बनाने से परहेज रखेंगे । इशारा उनकी मुगलकालीन एरा वाली फिल्म तख़्त (Takht) की ओर था। 

लेकिन, करण जौहर (Karan Johar) इन सब अफवाहों को दरकिनार करते हुए तख़्त (Takht) को मज़बूत बनाने में जुटे हुए हैं ।

मुग़ल बादशाह शाहजहाँ के बेटों औरंगजेब और दारा शिकोह के बीच तख़्त के लिए घमासान पर फिल्म तख़्त (Takht) में अनिल कपूर (Anil Kapoor), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), अलिया भट्ट (Alia Bhatt), विक्की कौशल (Vicky Kaushal), भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) और जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) जैसे बॉलीवुड सितारे भिन्न ऐतिहासिक किरदार कर रहे हैं ।

करण जौहर (Karan Johar) ने, सोशल साईट पर तख़्त (Takht) का पोस्टर जारी कर इस फिल्म को बनाए जाने और दिसम्बर २०१० को रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया है ।

सूत्र बताते है कि फिल्म से जुड़े लोगों के लिए धर्मा प्रोडक्शनस (Dharma Productions) के दफ्तर में एक अलग कमरा एलाट का दिया गया है । इस कमरें में मुग़ल काल के स्थापत्य, वस्त्राभूषण, आदि पर विचार और रेखांकन किया जाता है।

फिल्म के लिए एक विशाल सेट तैयार किया जा रहा है । इस प्रकार से उम्मीद की जा सकती है कि तख़्त की शूटिंग इस साल के अंत तक अथवा अगले साल जनवरी से शुरू हो जायेगी । 

तमिल फिल्म Nenjamundu Nermaiyundu Odu Raja का ट्रेलर


Shruti Haasan का गाया फिल्म ख़ामोशी का गीत


Monday, 3 June 2019

Karanvir Bohra की फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना का ट्रेलर



संसद में बंगाल का ग्लैमर


१७वी लोकसभा के लिए चुनाव के बाद, इस बार संसद में बंगाल का ग्लैमर देखने को मिलेगा।

२०१९ के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बहुत से बांगला फिल्म एक्टर उतार दिए थे। इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था। हालाँकि, बीजेपी ने भी बांगला सिनेमा से जुडी हस्तियों को मैदान में उतारा था।

इस चुनाव में जीती कुछ बंगला फिल्म हस्तियों में ३० साल की फिल्म एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती और २९ साल की नुसरत जहाँ के नाम उल्लेखनीय हैं। यह दोनों पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ी थी। इन दोनों को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था कि यह राजनीती में क्या कर पाएंगी। मगर, इन्होने अपने प्रतिद्वंद्वियों को बड़े अंतर से हराया।


इन दोनों के अलावा तृणमूल कांग्रेस से अभिनेत्री शताब्दी रॉय लगातार तीसरी बार संसद के लिए चुनी गई हैं। इन बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ी अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी भी चुनाव जीत पाने में सफल हुई है। संसद में बंगाल का ग्लैमर और बढ़ जाता, अगर मुनमुन सेन चुनाव जीत जाती। लेकिन, उन्हें बीजेपी के बाबुल सुप्रियों ने हरा दिया।

मुनमुन सेन ने २०१४ का लोकसभा चुनाव बांकुरा से लड़ कर जीता था। इस बार उनका अपने क्षेत्र में हुई हिंसा को नकारना तथा सफाई में यह कहना कि उन्हें देर से बेड टी मिली थी, इसलिए उन्हें मालूम नहीं हो सका, भारी पडा। 

Manoj 'Sharma जी की भी लग गई लाटरी' !


कॉमेडी फ़िल्म शर्मा जी की लग गई लाटरी के निर्देशक मनोज शर्मा (Manoj Sharma) की भी लाटरी लग गई लगती है। इसलिए वह आजकल बहुत खुश नज़र आते हैं।

क्यूंकि उनकी एक नहीं बल्कि तीन कॉमेडी फ़िल्में शुरू होने जा रही है । ऐसा कभी कभी ही होता है कि एक निर्देशक की एक साथ तीन फिल्मों का ऐलान हुआ हो।

मनोज शर्मा (Manoj Sharma) ने अपना करियर निर्देशक अनिल शर्मा (Anil Sharma) के आठवे असिस्टेंट से शुरू किया। बाद में वो एडिटर बने। फिर वीनस रिकार्ड्स (Venus Records) के लिए ७० से ज़्यादा म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट किये।

Manoj Sharma द्वारा निर्देशित की जाने वाली निर्माता कमल किशोर मिश्रा (Kamal Kishor Mishra) की तीन फिल्मों के नाम  खली-बली (Khali-Bali), फ्लैट नंबर ४२० (Flat No. 420) और भूतियापा (Bhootiapa) है । फ़िल्म का निर्माण वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शंस और प्राची मूवीज कर रही है।

मनोज शर्मा बताते हैं, "सबसे पहले मेरी हॉरर कॉमेडी (Horror Comedy) फ़िल्म खली बली शुरू हुई है। इस फिल्म से अभिनेत्री मधु (Madhu) वापसी कर रही हैं। उनके साथ फिल्म में रजनीश दुग्गल (Rajneesh Duggal)कायनात अरोरा (Kainat Arora)विजय राज (Vijay Raj)राजपाल यादव (Rajpal Yadav)हेमंत पाण्डे (Hemant Pande)एकता जैन (Ekta Jain)यासमीन ख़ान (Yasmin Khan) और असरानी भी हैं।

भूतियापा नवंबर में शुरू होगी जिसमे मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek)सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और राजीव ठाकुर (Rajiv Thakur) मुख्य भूमिका में होंगे।

तीसरी फ़िल्म इन दोनों फिल्मों के बाद शुरू होगी जिसका नाम फ्लैट नंबर ४२० (Flat No. 420)  है। मैं समझता हूँ कि फ़िल्म कहानी से चलती है और मैं अच्छी कहानी के साथ फॅमिली के साथ देखनेवाली फ़िल्म बनाता हूँ।"

Anveshi Jain की बॉलीवुड डेब्यू फ़िल्म Ghostana


एकता कपूर (Ekta Kapoo) की डिजिटल सीरीज (Digital Series) गंदी बात से मशहूर अभिनेत्री अन्वेशी जैन (Anveshi Jain) इस समय बैक टू बैक वेब शो, प्रादेशिक फिल्मो और अब बॉलीवुड फिल्म के साथ अपनी ड्रीम लाइफ जी रही हैं।

Anveshi Jain ने हाल ही में गुजरात के सबसे कम उम्र के निर्माता अर्जुन सिंह हाड़ा और नितेश पिपारेकर के होम प्रोडक्शन मां एंटरटेनमेंट हाउसके साथ अपना पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट फिल्म घोस्टाना (Ghostana) साइन की है। इस फिल्म की शूटिंग जून के मध्य से शुरू की जाएगी।

हिंदी फिल्म जगत में कदम रखने को लेकर उत्साहित अन्वेशी जैन (Anveshi Jain) ने कहा, "मैं 'घोस्टाना' ( Ghostana) का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं। इस फिल्म का पोस्टर पिछले हफ्ते ही अहमदाबाद और गुजरात में लॉन्च किया गया है। मैं इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा तो नहीं बता सकती लेकिन यह एक भूत और चार पुरुषों के इर्द-गिर्द घूमती हुई एक डरावनी कॉमेडी है और मैं इस फिल्म में भूत का केंद्रीय किरदार निभा रही हूं।

Anveshi Jain ने हाल ही में अपनी गुजराती फिल्म 'जीकी शूटिंग  पूरी की है।

जी के निर्देशक मयूर कछाड़िया फिल्म की शूटिंग के दौरानी अन्वेशी के प्रदर्शन से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अन्वेशी को अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म घोस्टाना (Ghostana) के लिए भी साइन कर लिया।

Ghostana की शूटिंग राजस्थान के एक महल में की जाएगी ।

Amrish Puri का पोता 'PAAGAL'


बॉलीवुड में बेटों और बेटियों की कतार के बाद, अब तीसरी पीढ़ी का ज़माना आने वाला है।

धर्मेन्द्र (Dharmendra) के पोते करण (Karan Deol) के बाद, एक दूसरा पोता फिल्म एक्टर बनने के लिए कतार में है। यह हैं, धर्मेन्द्र के साथ कोई दो दर्जन फिल्मों में विलेन की भूमिका करने वाले अमरीश पुरी (Amrish Puri) के पोते वर्धन पुरी (Vardhan Puri) ।

बिज़नेस मैनेजमेंट की डिग्री लेने के बावजूद फिल्मों में आने का प्रयास करने वाले वर्धन (Vardhan Puri) को अभिनय का नशा बचपन से ही था। वह घर में अपने दादाजी अमरीश पुरी (Amrish Puri) की विग पहन कर उनकी नक़ल करके सबका मनोरंजन किया करते थे।

बड़े हुए तो हबीब फैसल (Habib Faisal) और मनीष शर्मा (Maneesh Sharma) जैसे निर्देशकों के सह निर्देशक बन गए। इससे उन्हें फिल्मों का एंगल समझने में मदद मिली।

वर्धन (Vardhan Puri) के लिए फिल्म पागल का निर्माण जयंतीलाल गाडा (Jayantilal Gada) के साथ राजीव अमरीश पुरी (Rajiv Amarish Puri) कर रहे हैं।

इस फिल्म में वर्धन की नायिका शिवालीका (Shivaleeka) का भी फिल्म डेब्यू हो रहा है। शिवालीका (Shivaleeka) और वर्धन (Vardhan Puri) दोनों ही ने फिल्म में आने से पहले असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है।

Vardhan Puri जहाँ यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) की फिल्म इशकज़ादे, दावत ए इश्क और शुद्ध देसी रोमांस में सहायक निर्देशक थे तो शिवालीका (Shivaleeka) निर्माता साजिद नाडियावाला (Sajid Nadiadwala) की फिल्म किक और हाउसफुल ३ की सह निर्देशक थी।

वर्धन और शिवालीका की फिल्म पागल की रिलीज़ की तारीख़ को लेकर दिलचस्पी हो सकती है। यह फिल्म २६ जुलाई को रिलीज़ हो रही है। इसी दिन कंगना रानौत (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की फिल्म मेंटल है क्या (Mental Hai Kya) भी रिलीज़ हो रही है। टाइटल से दिमागी बीमार लोगों की बाते करने वाली इन दोनों फिल्मों का टकराव किसी पागलपन से कम नहीं लगता।  

फूलन देवी (Phoolandevi) पर बनेगी Web Series



फूलन देवी (Phoolandevi) के जीवन पर वेब सीरीज बनाए जानी की तैयारी चल रही है। फूलन देवी का चरित्र रहस्यमय और पहेली सा था। वह एक सीधी सादी किसान से नृशंस डाकू बनी और बाद में संसद तक पहुंची। उनकी इसी दौरान दिल्ली में हत्या हो गई।

फूलन देवी के इस जटिल जीवन गाथा को वेब सीरीज (Web Series) में विकसित करने के लिए नमः पिक्चर्स ने उनके पति उम्मेद सिंह से अधिकार प्राप्त कर लिए हैं। 

सीरीज के निर्माताओं का मानना है कि फूलन देवी का चरित्र स्त्रियों को प्रेरित करने वाला है। क्योंकि, फूलन देवी अन्याय के खिलाफ लड़ने वाली महिला है। उन्होंने अपने अपमान का बदला लेने के लिए घर छोड़ कर बीहड़ का रास्ता पकड़ लिया।

नमः पिक्चर्स  (Namah Pictures) के किशोर अरोरा कहते हैं, “फूलन देवी देश की सबसे ज्यादा चर्चित व्यक्तित्व थी। उनके जीवन के कई ऐसे पन्ने हैं, जिन्हें सामने नहीं लाया गया है। यह वेब सीरीज उनकी पड़ताल करेगी।

अभी इस सीरीज के निर्देशक और कलाकारों के नामों का ऐलान नहीं हुआ है । किस डिजिटल प्लेटफार्म से प्रसारित होगी, इसका भी खुलासा होना है।

यहाँ बताते चलें कि शेखर कपूर की १९९४ में रिलीज़ फिल्म बैंडिट क्वीन फूलन देवी के जीवन पर ही फिल्म थी । फूलन देवी पर एक बंगाली फिल्म भी बनाई गई है ।