Thursday 25 July 2019

Karan Johar हिंदी में बनायेंगे तेलुगु Dear Comrade


कल (२६ जुलाई) रिलीज़ हो रही तेलुगु फिल्म डिअर कामरेड (Dear Comrade) के हिंदी रीमेक के अधिकार बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर ने खरीद लिए हैं। अभी यह तेलुगु फिल्म रिलीज़ ही हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहा, इसकी जानकारी आज के बाद ही मिल पाएगी। ऐसे में, करण जौहर जैसे शातिर फिल्म निर्माता ने एक्शन ड्रामा फिल्म डिअर कामरेड के ब्लाइंड अधिकार क्यों खरीद लिए ?

करण जौहर को भरोसा !
निश्चित ही, करण जौहर को भरोसा  है कि डिअर कामरेड बड़ी हिट फिल्म साबित होगी और उस  लिहाज़ से फिल्म का रीमेक भी बड़ा हिट साबित होगा। ऐसा समझे जाने के पुख्ता कारण भी है।  इस साल रिलीज़ फिल्म कबीर सिंह, शाहिद कपूर के फिल्म करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है। यह फिल्म तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक थी।  शाहिद कपूर ने, कबीर सिंह में जिस शराबी डॉक्टर की भूमिका की थी, उसे सबसे पहले विजय देवरकोंडा ने फिल्म अर्जुन रेड्डी में किया था।

अर्जुन रेड्डी के बाद हिट फ़िल्में
यही विजय देवरकोंडा, फिल्म डिअर कामरेड के नायक हैं। विजय ने खुद को तेलुगु फिल्मों के रोमांटिक नायक के तौर पर स्थापित कर लिया है । इस फिल्म के बाद, विजय देवरकोंडा ने, अर्जुन रेड्डी के बाद महानटी, गीत गोविन्दम और टैक्सीवाला जैसी हिट  फ़िल्में दी हैं।  डिअर कामरेड को भी उसी परंपरा में विजय की हिट फिल्म समझा जा रहा है।

युवा दर्शकों की फिल्म  
डिअर कामरेड की कहानी युवा दर्शा कों को आकर्षित करने वाले रोमांस फिल्म है।  विजय देवरकोंडा ने एक छात्र नेता की भूमिका की है, जो एक क्रिकेटर लड़की से प्रेम करने लगता है।  यहाँ अर्जुन रेड्डी यानि कबीर सिंह एंगल भी है।  यह छात्र नेता भी अपने क्रोध पर काबू नहीं  पा सकता। संभव है कि हिंदी दर्शकों को इस चरित्र में कबीर सिंह की झलक मिले। 

Allu Arjun की फिल्म में Pooja Hegde के साथ Tabu !


तेलुगु फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की १९वी फिल्म एए १९ (वर्किंग टाइटल) में, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री तब्बू (Tabu) को शामिल कर लिए जाने की खबर है। इस फिल्म में अर्जुन के साथ दो अभिनेत्रियाँ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और निवेता पथुराज स्क्रीन शेयर करेंगी।

इस फिल्म मे तब्बू की भूमिका की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, इस फिल्म से तब्बू, तेलुगु फिल्मों में वापसी करेंगी।

तब्बू को पिछले दिनों, अजय देवगन और राकुल प्रीत सिंह के साथ कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे में देखा गया था।

अल्लू अर्जुन की २०१८ में रिलीज़ फिल्म ना पेरू सूर्या, न इल्लू इंडिया का सफलता मिली थी। लेकिन, इस साल उनकी कोई भी फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई है। तब्बू के साथ उनकी फिल्म भी अगले साल ही रिलीज़ हो पाएगी।

अल्लू अर्जुन के हाथों में दो अन्य फ़िल्में भी हैं।

फिल्म में उनकी नायिका पूजा हेगड़े से हिंदी दर्शकों का परिचय हो चुका है। वह हृथिक रोशन के साथ फ्लॉप फिल्म मोहनजोदडो कर चुकी हैं। उनकी अक्षय कुमार के साथ फिल्म हाउसफुल ४ अक्टूबर में रिलीज़ होगी।

तब्बू की एक कॉमेडी फिल्म सैफ अली खान के साथ जवानी दीवानी रिलीज़ होने वाली है। 

Wednesday 24 July 2019

Mamta Sharma का नया सिंगल यारा



पिछले दिनों, गायिका ममता शर्मा ने अपना नया रोमांटिक सिंगल "यारा" लॉन्च किया। एक रोमांटिक लविंग मेलोडी जो आपको शुरुआत से ही एक अच्छा ओर खूबसूरत अहसास देती है।

लॉन्च में साजिद-वाजिद, श्रवण राठौर, समीर अंजान, मीट ब्रदर्स, समीर सेन, मीट ब्रोस, जतिंदर शाह, पूजा, अंजन भट्टाचार्य, शब्बीर अहमद, रामजी गुलाटी, रितु पाठक, कुमार, वीआईपी, जेडी सिंह, की उपस्थिति देखी गई। अनिल मुरारका, सलामत अली, सागर तावड़े, अकील अहमद, अक्षय कलदी, गौरव घई, सौरव, तरुण, प्रिंस मिश्रा, शेखर दादा, शोएब, अशरफ खान, इंतेखाब आलम, इकबाल आलम, शिफा, आसिया, अक्षयअगरवाल, आबकारीवाल, आबूरोड , युविका चौधरी, अवनीत कौर, आफताब, भावेश, जयजीत, अमित देव, रीम, सिद्धार्थ, जुबीन शाह, रोहन मेहरा, भाविन, राजवी, अशनूर, राधिका, विशाल पंड्या, किश्वर मर्चेंट राय, सुयश, जिया, देवशी, देवशी, देवशी, देवशी अरिषा खान, अर्शी नाज, निदा खान, सलमान खान, शाज़िया, राशिद खान, अमित सिंह ठाकुर, दिलशाद खान, शाहबाज़ खान, अरिश्फा खान, समीक्ष, अज़ाज़ अहमद, शनाया खान, श्रिया जैन, सानिया काज़ी, अरहान अंसारी, सोहेल, अमीर अरब, फैसल सिद्दीकी, अभिषेक कुमार सुपर विनय, क्वीन स्वाति, जेनी पेरिस, मंजुल खट्टर की उपस्थिति देखि गयी।

वन म्यूजिक ओरिगिनलस एक बार फिर लेके आ रहे है एक नया गाना यारा जो सच्चे  दोस्तों की सच्ची प्रेम कहानी पे आधारित है।  इस गाने की विशेषता है की इस्स्में  गायिका ममता शर्मा, टिक टोक फेम मंजुल खट्टर, अरिश्फा खान, अज़ाज़ अहमद को देखा जा सकता है।

इस गाने की खुभी येह है की इस गाने के बोल बहुत हे सरल है, लेकिन बहुत स्तरित धुनें, लेकिन बहुत स्तरित धुनें, और यह सबसे अच्छा संयोजन है जो पूरी तरह से "यारा" का वर्णन करता है

इस गाने में टिक टोक के सितारों मंजुल खट्टर, अरिश्फा खान, अजाज़ अहमद की एक प्रेम त्रिकोण में दिखाया गया है।

गीत के बारे में बात करते हुए ममता शर्मा कहती हैं, "हमने सोचा कि फ्रेंडशिप डे एक ऐसा दिन है जहा हम "यारा" गाना को रिलीज़ करने का सबसे सही समय है। यह गीत एक खूबसूरत कहानी दर्शाता है। हमने अलग-अलग तरीकों से प्यार की भावनाओं का दिखाने की कोशिश की है। एक बहुत ही भावपूर्ण संख्या जो आपको एक अदभुत महसूस देती है।
  
निर्देशक: अक्षय अग्रवाल; निर्माता: माशा एंटरटेनमेंट प्रो. लिमिटेड; संगीत और गीत: बेड -ऐश; डी.ओ.पी: मोहम्मद इंतेखाब आलम; द्वारा क्रमादेशित: सलामत अली;  मिश्रित और मस्टर्ड: अबनी तांती।

बेहतरीन प्रोजेक्ट्स के साथ Gauran Doshi की वापसी



अमिताभ बच्चान, परेश रावल और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारों से सजी ब्लॉक बस्टर आंखे और समीक्षकों द्वारा सराही गई नंदिता दास की सैंडस्टॉर्म और मल्टी स्टारर दीवार : लेट्स ब्रिंग आवर हीरोज होम, जैसी फिल्मों के निर्माता गौरांग दोशी को कौन नहीं जानता। बॉलीवुड में प्रवेश करने वाले सबसे कम उम्र के निर्माता गौरांग दोशी को बेहतरीन कार्यों के लिए चार बार लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी स्थान मिल चुका है। अब वे अपनी कुछ आगामी प्रोजेक्ट्स के साथ एक बार फिर से धमाके के लिए तैयार हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने प्रशंसकों के भी दे दी है। हालांकि इस बार उनका ध्यान डिजिटल स्पेस पर है। उन्होंने कहा कि, “मेरी नजर डिजिटल क्षेत्र पर बनी हुई है और बेहतरीन कंटेट परोसने में मुझे खुशी महसूस होगी। मेरी द्वारा लाई जाने वाली हर विषय वस्तु पूरी तरह से विशिष्ट होगी साथ ही मैं ऐसी सामग्री परोसने की उम्मीद रखता हूं, जो दर्शकों को लुभा सके।

कोर्ट के आदेश की अवमानना के एक हालिया मामले में 6 माह के साधारण कारावास के बाद उन्होंने मामले में अपील की और अब इस पुराने मामले में उन्हें राहत मिली है। गौरतलब है कि उन्हें मामले में कोर्ट में प्रस्तुत होना था, लेकिन वे कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सके थे। हालांकि गौरांग दोशी के लिए 10 जुलाई, 2019 का यह दिन विजय के साथ ही कोर्ट के इस मामले में राहत लेकर आया, जहां माननीय मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नंदराजोग और न्यायमूर्ति एन. एम. जामदार वाली शीर्ष अदालत की समिति ने अपने फैसले में, उनके खिलाफ अदालत की अवमानना के मामले को खारिज करने का निर्णय लिया।

इस संबंध में निर्माता गौरांग दोशी ने कहा कि, “सभी के जीवन में उतार-चढ़ाव आता है और मुझे लगता है कि कुल मिलाकर मैं भाग्यशाली रहा हूं, क्योंकि वास्तव में मैं जो करना चाहता था वह करने में सक्षम हो सका। हालांकि यहां कुछ बाधाएं हैं, जो शायद कुछ अधिक भी हो, लेकिन मैं अपना ध्यान पूरी तरह अपने काम पर केंद्रीत करना चाहता हूं, ताकि दर्शक जिस तरह की विषय वस्तु पसंद करते हैं, मैं उनके लिए उस तरह की विशेष सामग्री लाता रहूं। मैं बॉलीवुड के कुछ युवा प्रतिभाओं के साथ काम करने की भी इच्छा रखता हूं। हाल के दिनों में फिल्म उद्योग में कुछ युवा प्रतिभाएं उभरकर सामने आयी हैं और उनके द्वारा किए जा रहे काम से वे वास्तव में प्रभावित हूं।

नवोदय टाइम्स २४ जुलाई २०१९





Tuesday 23 July 2019

Akshara Gowda - Sexy Sexy Sexy मुझे लोग बोलें



इन्दु की जवानी में Aditya Seal


बांगला फिल्म डायरेक्टर अबीर सेनगुप्ता की पहले हिंदी फिल्म का टाइटल इंदू की जवानी है।  टाइटल के अनुरूप, इंदू की जवानी, उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद की इंदू गुप्ता की कहानी है।  वह डेटिंग ऍप में शामिल क्या होती है, उससे डेट करने के लिए तैयार लोगों के प्रस्तावों की बौछार होने लगती है। यह फिल्म पूरी से इंदू पर केंद्रित बालिगों के लिए प्रेम कथा है।

इंदू की जवानी की जवान इंदू की भूमिका किआरा अडवाणी कर रही है। किआरा अडवाणी, फिल्म कबीर सिंह की बड़ी सफलता से लबरेज हैं।  फिल्म में उनके अभिनय की सराहना हो रही है। लेकिन, इंदू की जवानी में उन्हें अपनी जवानी के कारनामे दिखाने का मौका भी मिलेगा।  क्योंकि,  नॉन मेट्रो शहर की इंदू गुप्ता काफी तेज़ तर्रार भी है।

किआरा अडवाणी को तेज़ तर्रार भूमिकाओं से परहेज नहीं।  फिल्म एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में, धोनी की पत्नी साक्षी की भूमिका करने वाली किआरा अडवाणी ने, करण जौहर के निर्देशन में चार कहानियों वाली फिल्म लस्ट स्टोरीज की एक कहानी में वाइब्रेशन मशीन का उपयोग कर अपनी बोल्डनेस का परिचय दिया था। किआरा की इंदू की जवानी की भूमिका को इसके सामने कहीं नहीं ठहरती।

इस फिल्म में उनके साथी आदित्य स्याल भी बोल्ड अभिनेता माने जा सकते हैं।  इसी साल रिलीज़ फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ में वह टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडेय और तारा सुतरिया के साथ अनन्या पांडेय के भाई की भूमिका में थे।  ऐसे भाई भूमिका करने वाले आदित्य स्याल को बचपन में बोल्ड फिल्म करने का अनुभव है।  वह फिल्म एक छोटी सी लव स्टोरी में मनीषा कोइराला के किरदार की ओर आकर्षित बच्चे की भूमिका में थे। 

Kangana Ranaut की फिल्म Judgementall Hai Kya का Kis Raste Hai Jana गीत

Jyothika और Revathi की एक्शन- कॉमेडी फिल्म JACKPOT का ट्रेलर

BATLA HOUSE १५ अगस्त को !



"एक टेररिस्ट को मारने के लिए सरकार जो इनाम देती है, उससे ज़्यादा तो ट्रैफिक पुलिस हवलदार एक हफ्ते में कमा सकता है" - डीसीपी संजीव कुमार यादव (जॉन अब्राहम)

SAAHO ३० अगस्त को !


Monday 22 July 2019

गो सेलेब के साथ (लक्ष्मीकांत) प्यारेलाल की म्यूजिकल नाइट्स



'इसके जैसा बड़ा शो मैंने आजतक नहीं देखा,'  यह कहना था दिग्गज संगीतकार प्यारेलालजी का, जो हाल ही में गुजरात में हुए अपने शोज के बारे में बता रहे थे। गो सेलेब के बैनर तले आयोजित यह शो हाउस फुल रहा और सच्चे संगीत प्रेमियों के लिए एक शानदार अनुभव का गवाह भी रहा।

गो सेलेब क्लब, भारत का पहला मल्टीसिटी, सदस्यता पर आधारित मूवेबल क्लब है, जो भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री का गेम चेंजर बनने के लिय तैयार है।

हालिया शो बॉलीवुड संगीत  दिग्गज लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के साथ 4 सिटी गुजरात टूर रहा है, जहां अनुभवी संगीत उस्ताद प्यारेलाल ने खुद मंच पर प्रस्तुति दी और दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। यह ज़िंदगी में एक बार आने वाला ऐसा मौका था जब गुजरात के लोग इस शानदार प्रदर्शन के साक्षी रहे।

इसके अलावा, विश्व प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट नितीश भारती ने इस ग्रुप के साथ यात्रा की और रेत कला के माध्यम से दोनों की संगीतमय कहानी को बताया। इस इवेंट को गुजरात के लोगों द्वारा बहुत समर्थन और सराहना मिली।

गो सेलेब के फाउंडर चिराग शाह कहते हैं, "यह कई शोज में से एक है, जिसके बाद कई और शोज़ आने हैं।"

Tamil Jigarthanda के रीमेक के गैंगस्टर Saif Ali Khan


निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने, तमिल हिट जिगरठंडा (२०१४) का हिंदी रीमेक बनाने का ऐलान किया है।

सिद्धार्थ (Siddharth), बॉबी सिम्हा (Bobby Simha) और लक्ष्मी मेनन (Lakshmi Menon) की मुख्य भूमिका वाली, १० करोड़ के बजट में बनी फिल्म Jigarthanda ने बॉक्स ऑफिस पर ३५ करोड़ का कारोबार किया था।

बॉलीवुड में इस फिल्म का रीमेक किये जाने की खबरें काफी दिनों से आ रही थी। निर्माता अजय देवगन (Ajay Devgan) ने, संजय दत्त (Sanjay Dutt) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के साथ फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने का ऐलान किया था। फिल्म को निशिकांत कामत (Nishikant Kamath) निर्देशित करने वाले थे। लेकिन, बाद में, फरहान अख्तर प्रोजेक्ट से बाहर निकल गए। फिल्म ठन्डे बस्ते में डाल दी गई।

लेकिन, अब साजिद नाडियाडवाला द्वारा इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। इस रीमेक फिल्म में सिद्धार्थ और बॉबी सिम्हा वाली भूमिका राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) करेंगे।

यह पहला मौका होगा, जब सैफ अली खान परदे पर गैंगस्टर भूमिका करेंगे। हालाँकि, उन्होंने विशाल भरद्वाज की फिल्म ओमकारा में एक अपराधी लंगड़ा त्यागी की भूमिका की थी।

इस गैंगस्टर कॉमेडी फिल्म की कहानी एक लघु फिल्म निर्माता और एक गैंगस्टर के दिलचस्प टकराव की कहानी है।

तमिल फिल्म जिगरठंडा में गैंगस्टर की भूमिका के लिए बॉबी सिम्हा को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सह अभिनेता का पुरस्कार मिला था।

हिंदी रीमेक फिल्म  का निर्देशन इश्किया, उड़ता पंजाब और सोनचिड़िया के निर्देशक अभिषेक चौबे (Abhishek Chaubey) करेंगे।

Bhagyashree का बेटा Abhimanyu Dassani अब निकम्मा !


दर्द सह ले जाने वाला मर्द कभी निकम्मा नहीं हो सकता।  लेकिन,अगर वह फ़िल्मी मर्द है तो ऐसा होना तय है। इसी साल प्रदर्शित निर्देशक वासन बाला (Vasan Bala) की फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता (Mard Ko Dard Nahi Hota) में नायक की भूमिका कर चुकेअभिमन्यु (Abhimanyu Dassani) की फिल्म में जितनी प्रशंसा हुईउसके मुक़ाबले फिल्म को सफलता नहीं मिली।

इसके बावजूद, फिल्म मैंने प्यार किया (Maine Pyaar Kiya) में सलमान खान (Salman Khan) की नायिका भाग्यश्री (Bhagyashree) के बेटे अभिमन्यु फिल्म  निर्माताओं की निगाहों में चढ़ गए। Sony Pictures और शब्बीर खान (Shabbir Khan) ऐसे ही निर्माता है ।

शब्बीर खान ने, टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का Kriti Sanon के साथ फिल्म हीरोपंथी (Heropanthi) से सफल फिल्म डेब्यू करवाया था । टाइगर और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ निर्देशित उनकी दूसरी फिल्म बागी (Baaghi) भी हिट हुई थी ।

शब्बीर खान ने, जब अभिमन्यु को देखा तो उन्हें टाइगर श्रॉफ की याद आ गई । उनकी यह याद, सोशल मीडिया की सनसनी और गायिका शिर्ली सेतिया (Shirley Saitia) को देख कर पूरी हो गई । उन्हें इन दोनों में, हीरोपंथी की कृति सेनन और टाइगर याद आ गए । नतीजे के तौर पर निकम्मा फिल्म है ।

यह एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म होगी । इस फिल्म का निर्देशक शब्बीर खान ही करेंगे ।

खबर है कि इस फिल्म का एक शिड्यूल पूरा भी हो चुका है ।    

मुख्य धारा की पहली संस्कृत फिल्म Aham Brahmasmi का trailer

Sunday 21 July 2019

क्या राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलेगा Kangana Ranaut को ?


कंगना रनौत को, बॉलीवुड का शाहरुख़ खान कहना ठीक होगा।  अभिनय को लेकर तो इन दोनों की तुलना नहीं की जा सकती, लेकिन विवादों के चलते, कंगना रनौत भी क्वीन ऑफ़ कॉन्ट्रोवर्सीज है।  शाहरुख़ खान की तरह, उनकी हर नई फिल्म के साथ एक विवाद पैदा होता है और फिल्म रिलीज़ के साथ ठंडा हो जाता है। लेकिन, इस बार तो इंतहा हो गई है।  मुंबई के एंटरटेनमेंट जॉर्नलिस्ट के निशाने पर है कंगना रनौत।

क्वीन और तनु के बाद बॉबी
कंगना रनौत की नई फिल्म जजमेंटल है क्या, जो इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही है, इस लिहाज़ से ख़ास है कि  उनका किरदार फिल्म की पूरी कहानी के  केंद्रित में है। जब जब, कंगना रनौत को, नायिका पर केंद्रित कथानक वाली फ़िल्में मिली है, कंगना ने पुरस्कार बटोरे हैं। प्रशंसा तो उन्हें हर फिल्म के लिए मिलती रही है।  इसलिए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कंगना रनौत को, निर्देशक प्रकाश कोवेलामुडी की फिल्म जजमेंटल है क्या की बॉबी ग्रेवाल की भूमिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलेगा ?

जजमेंटल है कंगना की बॉबी
जजमेंटल है क्या, में कंगना रनौत के साथ क्वीन के राजकुमार राव दूसरी बार हैं।  इस फिल्म में अमायरा दस्तूर की भी भूमिका है।  मगर, कहानी कंगना की बॉबी ग्रेवाल पर केंद्रित है। यह ऐसा किरदार है, जो अजीबोगरीब मेन्टल डिसऑर्डर का शिकार है। वह ऐसा व्यक्तित्व है, जो यह समझ नहीं पाता कि कोई घटना उसके साथ घटी है या किसी दूसरे के साथ।  इस फिल्म में राजकुमार राव का किरदार सामान्य है, लेकिन छुपा रुस्तम है।

चरित्र पर केन्द्रित फिल्म  
बॉबी यानि कंगना रनौत की भूमिका काफी बारीक है।  तभी तो इस फिल्म का मूल टाइटल बॉबी था।  ऎसी भूमिका में ज़बरदस्त अभिनय करने की पूरी गुंजाईश रहती है।  कंगना रनौत को जब जब उनके चरित्र के नाम पर केंद्रित फ़िल्में मिली हैउन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सहित दूसरे पॉपुलर पुरस्कार बटोरे हैं।  क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए उन्हें मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार इसका प्रमाण है।

बॉलीवुड की लेडी राजकुमार  
कंगना रनौत को, लेडी राजकुमार कहना भी ठीक होगा।  अभिनेता राजकुमार अपनी सह भूमिकाओं में, अपनी फिल्म के नायक पर भारी पड़ते थे।  उन्होंने दिलीप कुमार जैसे अभिनेता तक को खामोश कर दिया था।  कंगना रनौत की, राजकुमार राव की साथ फिल्म क्वीन और आर माधवन के साथ तनु वेड्स मनु रिटर्न्स प्रमाण है कि इन सशक्त अभिनेताओं के साथ कंगना उभर का आई और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ले उड़ी।

Mission Mangal में नारी शक्ति


अक्षय कुमार, एक बार फिर, स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर, देश प्रेम के कथानक पर प्रेरणाप्रद फिल्म मिशन मंगल ले कर आ रहे हैं। ख़ास बात यह है कि इस बार फिल्म का कथानक सिर्फ अक्षय कुमार की भूमिका के इर्द गिर्द नहीं। इस फिल्म में ख़ास है पांच महिला किरदार, जिन्होंने नवम्बर २०१३ मे इसरो के मार्स ऑर्बिटर मिशन (MOM) को पूरा करने के लिए दिन रात एक कर दिया था।सीमित बजट और समय में किया गया, यह सफल मिशन भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान का गौरव भरा पन्ना है।

मिशन डायरेक्टर अक्षय कुमार  
मिशन मंगल का कथानक पांच महिला वैज्ञानिकों पर केन्द्रित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार मिशन के डायरेक्टर राकेश धवन की भूमिका कर रहे हैं। वह इस कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी महिला वैज्ञानिकों की टीम के साथ हर समय नज़र आते हैं और उन्हें प्रोत्साहित करते हैं। फिल्म में यह भूमिका वास्तविक लेकिन बदले नाम के साथ है।

प्रोजेक्ट डायरेक्टर विद्या बालन  
फिल्म के केंद्र में पांच महिला वैज्ञानिक हैं, जो अपने कार्यक्रम के साथ साथ अपने घर को भी देखती हैं। इन महिलाओं को विज्ञान में बचपन से दिलचस्पी थी। यह महिलाए चुनौतियों से लड़ना जानती हैं।ऎसी ही एक वैज्ञानिक तारा शिंदे हैं, जो प्रोजेक्ट डायरेक्टर हैं। इस भूमिका को परदे पर विद्या बालन ने किया है।

चार अन्य महिला वैज्ञानिक 
विद्या बालन की तारा शिंदे के अलावा मिशन में भिन्न स्वतंत्र पदों पर कार्य कर रही महिला विज्ञानियो में सोनाक्षी सिन्हा ने मिशन के प्रोपल्शन कण्ट्रोल की प्रभारी एका गाँधी की भूमिका की है। तापसी पन्नू ने नेविगेशन और कम्युनिकेशन की इंचार्ज कृतिका अगरवाल, नित्या मेनन ने सॅटॅलाइट डिजाईन की इंचार्ज वर्षा गौड़ा और कीर्ति कुल्हारी ने प्रोग्राम ऑटोनोमी की प्रभारी नेहा सिद्दीकी की भूमिका की है। यह सभी भूमिकाये परस्पर जुड़ी हुई और प्रभावशाली हैं।

निर्देशक जगन शक्ति की पहली फिल्म 
इस जटिल और वास्तविक विषय को परदे पर उतारने वाले, फिल्म के निर्देशक जगन शक्ति के लिए किसी फिल्म को स्वतंत्र रूप से निर्देशित करने का पहला मौका है। वह आर बल्कि के साथ फिल्म चीनी कम, पा और शमिताभ मे सह निर्देशक थे। इतनी बड़ी स्टारकास्ट के साथ फिल्म निर्देशित करना, जगन की कड़ी परीक्षा है। 

Suriya के लिए विलेन बने Paresh Rawal


दक्षिण की फिल्मों में, बॉलीवुड के विलेन की परंपरा में, परेश रावल भी शामिल होने जा रहे हैं । वह तमिल एक्टर सूर्या की अगली फिल्म सुरराई पोटरु में विलेन किरदार में होंगे।

सुधा कोंगरा निर्देशित फिल्म सुरराई पोटरु की कहानी सेना में कैप्टेन और एयर डेक्कन के संस्थापक जी आर गोपीनाथ के जीवन से प्रेरित है।  सूर्या, फिल्म में गोपीनाथ की भूमिका में होंगे।

फिल्म की कहानी में परेश रावल की भूमिका प्रतिद्वंद्वी एयरलाइन्स के सीईओ की होगी, जो गोपीनाथ की एयरलाइन्स की राह में अड़ंगे डालता है ।

सूर्या की पिछली फिल्म एनजीके एक पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म थी।  उनकी अगली फिल्म कप्पन है। इस फिल्म के बाद, वह सुधा कोंगरा की फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। हिंदी फिल्म दर्शकों ने सुधा की फिल्म इरुधि सुत्तरु का हिंदी संस्करण साला खड़ूस देखा होगा।

फिल्म में परेश रावल की भूमिका का आधिकारिक ऐलान होना अभी बाकी है।

पिछले दिनों ही, परेश रावल को, गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म कुली नंबर १ के रीमेक में वरुण धवन और सारा अली खान के साथ कादर खान वाली भूमिका के लिए शामिल किया गया है ।   

Luv Ranjan की फिल्म में Deepika Padukone क्यों ?


सुपर हिट फिल्म ये जवानी है दीवानी और सुपर फ्लॉप फिल्म तमाशा की, दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की जोड़ी, फिर बनने जा रही है। यह दोनों, लव रंजन की अनाम फिल्म में अजय देवगन के साथ नज़र आयेंगे। अजय देवगन और रणबीर कपूर ने पिछली बार, प्रकाश झा की राजनीतिक ड्रामा एक्शन फिल्म राजनीति में काम किया था। लेकिन, दीपिका पादुकोण पहली बार अजय देवगन के साथ काम कर रही हैं। 

इस ऐलान के साथ ही थोड़े विवाद की स्थिति पैदा हो गई है। दीपिका पादुकोण बड़ी बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती है। वह महिला अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज़ बुलंद करती रहती हैं। वह अपने वस्त्रों या क्लीवेज पर निशाना बनाने वाली पत्रिकाओं को निशाने पर लेने में नहीं चूकती। ऎसी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल दीपिका का लव रंजन के साथ फिल्म करना गले नहीं उतर रहा। लव रंजन पर उनकी एक सहायक ने मीटू का आरोप लगाया था। वह अभी इस आरोप से बरी भी नहीं हुए है। यह बात दीगर है कि अजय देवगन और रणबीर कपूर जैसे अभिनेता उनके साथ फिल्म करने को तैयार हुए। लेकिन सवाल दीपिका पादुकोण का है। उनकी बोल्डनेस का क्या हुआ !

मीटू का आरोप, राजकुमार हिरानी पर भी लगा था। लेकिन, रणबीर कपूर ने हिरानी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला। क्योंकि, राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू से उनके करियर में बड़ा बदलाव आया है। इसके अलावा राजकुमार हिरानी ने आगे भी रणबीर कपूर के साथ फिल्म करने की ख्वाहिश व्यक्त की थी। रणबीर कपूर किसी भी दशा में यह मौका छोड़ना नहीं चाहेंगे। इसलिए उनका लव रंजन को लेकर ख़ामोशी रखना स्वाभाविक है।

अजय देवगन तो इन दोनों से बहुत आगे हैं। जब नाना पाटेकर और साजिद खान पर मीटू का आरोप लगा था, उस दौरान एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने कहा था कि आरोप लगाना और साबित होना, दो अलग अलग बाते हैं। अगर किसी पर आरोप साबित हो गया है तो उसके साथ काम करना ठीक नहीं। लेकिन, इन्ही अजय देवगन ने, साबित आरोप वाले अभिनेता अलोक नाथ के साथ फिल्म दे दे प्यार दे की थी। उन्होंने उस समय, इसका यह कह कर बचाव किया था कि अलोक नाथ का हिस्सा, आरोप लगाने से पहले अगस्त में ही शूट हो गया था।

आम तौर पर लव रंजन की फ़िल्में नारी चरित्र को अच्छी रौशनी में नहीं दिखाती। उनकी प्यार का पंचनामा और इसकी सीक्वल फिल्म तथा सोनू के टीटू की स्वीटी इसका प्रमाण हैं कि इनमे नुसरत भरुचा का चरित्र एक कुटिल और धोखेबाज़ औरत का दिखाया गया था। दीपिका पादुकोण ने ऐसे लव रंजन की फिल्म में अपनी भूमिका में ऐसा क्या देखा होगा?