भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 13 October 2019
राष्ट्रीय सहारा १३ अक्टूबर २०१९
Labels:
राष्ट्रीय सहारा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
एक Akshay Kumar बेचैन तीन खान !
अपने जन्मदिन
पर, अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने करियर की
पहली ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज का ऐलानं किया।
इसके साथ ही अक्षय कुमार, अगले साल के तीन प्रमुख्य त्योहारों के वीकेंड पर अपनी फ़िल्में रिलीज़
कराने के लिए तैयार बैठे अभिनेता बन गए। अक्षय कुमार का यह ऐलान बॉलीवुड के तीन
खान अभिनेताओं के लिए परेशानी का सबब भी बन गया है। क्योंकि, यह तीन प्रमुख त्यौहार, बॉलीवुड के इन तीन खानों की फिल्मों के
लिए सोने के अंडे देने वाली मुर्गी साबित हुआ करते थे।
खान अभिनेताओं के तीन प्रमुख त्यौहार
अमूमन, गणतंत्र दिवस वीकेंड और स्वतंत्रता दिवस
वीकेंड अक्षय कुमार की फिल्मों के लिए सुरक्षित हुआ करते थे। इस साल स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर अक्षय कुमार की
फिल्म मिशन मंगल रिलीज़ हुई थी। इन राष्ट्रीय अवकाशों के वीकेंड पर रिलीज़ अक्षय
कुमार की देशभक्ति फ़िल्में बढ़िया कारोबार किया करती हैं । इसी प्रकार से, खान त्रिमूर्ति में, ईद सलमान खान के लिए, दिवाली शाहरुख़ खान के लिए तथा क्रिसमस
वीकेंड आमिर खान की फिल्मों के लिए सुरक्षित समझा जाता था। इस ईद वीकेंड पर सलमान खान की फिल्म भारत रिलीज़
हुई थी। पिछली दो दिवाली से आमिर खान की फ़िल्में दिवाली वीकेंड पर रिलीज़ हो रही
हैं। २०१७ में तो आमिर खान ने अजय देवगन की गोलमाल अगेन के खिलाफ सीक्रेट
सुपरस्टार ला दी थी। पिछले साल, दीवाली वीकेंड पर आमिर खान की ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान रिलीज़ हुई थी तो
क्रिसमस वीकेंड पर शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो।
कहने का मतलब यह कि तीन मुख्य पर्वों पर इन्ही तीन खान अभिनेताओं की
फिल्मों का कब्ज़ा बन गया था। अब अक्षय कुमार ने, खान अभिनेताओं के इसी वर्चस्व को चुनौती दे दी है।
खान अभिनेताओं की खुड़पेंच
आम तौर पर, किसी खान अभिनेता की फिल्म के सामने अपनी
फिल्म हटा लेने वाले अक्षय कुमार ने, इन अभिनेताओं को सीधी चुनौती देने का फैसला क्यों किया ? हुआ यह कि ईद वीकेंड २०२० में, सलमान खान की कोई भी फिल्म प्रदर्शित नहीं
होनी थी। इसे देखते हुए अक्षय कुमार ने, रोहित शेट्टी के साथ अपनी पुलिस एक्शन
फिल्म सूर्यवंशी को ईद वीकेंड २०२० में रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया था । ऐसा लग
रहा था कि अक्षय कुमार की सूर्यवंशी के ईद
वीकेंड में रिलीज़ होने पर सलमान खान को कोई ऐतराज़ नहीं है। लेकिन, यह भ्रम ज़्यादा था। सलमान खान
ने, संजय लीला भंसाली से बातचीत की। संजय, सलमान के साथ इंशाअल्लाह बनाना चाहते थे।
सलमान खान ने हां की तो संजय लीला भंसाली ने भी इंशाअल्लाह सलमान खान के साथ
निर्देशित करने का ऐलान कर दिया। मगर, सलमान खान ने इंशाअल्लाह को ईद २०२० पर रिलीज़ करने का ऐलान कर, सूर्यवंशी के लिए मुसीबत कड़ी कर दी थी ।
इसके बावजूद,
अक्षय कुमार
अपनी फिल्म ईद २०२० में रिलीज़ करने पर दृढ थे। इस पर, सलमान खान ने, रोहित शेट्टी के साथ बातचीत कर, सूर्यवंशी को ईद के बजाय २७ मार्च २०२० को
शिफ्ट कर दिया। अक्षय कुमार को इसका बुरा लगा।
इंशाअल्लाह बंद, लक्ष्मी बॉम्ब की ईद
अब घटनाक्रम
तेज़ी से बदलना शुरू हुआ। भंसाली और सलमान खान के बीच मतभेद हो गए। सलमान खान ने पूरी ढीढता के साथ इंशाअल्लाह
पीछे धकेल देने का ऐलान करते हुए, अपने प्रशंसकों को एक दूसरी फिल्म ईद २०२० में रिलीज़ करने का आश्वासन
भी दे दिया। भंसाली ने इसका बुरा मना कि सलमान खान ने यह ऐलान बिना उनसे रजामंदी
लिए कर दिया था। बदले में उन्होंने इंशाअल्लाह को बंद ही कर दिया। अक्षय कुमार के लिए यह मौका बढ़िया था। सलमान खान की कोई भी फिल्म ऎसी नहीं थी, जो यदि २०२० में रिलीज़ होने के लिए शूट हो
रही हो। यहाँ तक कि उनकी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार नहीं थी। इसे देखते हुए
अक्षय कुमार ने,
अपनी हॉरर
कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को ईद २०२० में प्रदर्शित किये जाने का ऐलान कर
दिया। सलमान छटपटाते रह गए। वह अभी भी, ईद २०२० में अपनी किसी फिल्म के रिलीज़ होने का ऐलान करते रहते
हैं।
दीवाली २०२० पर पृथ्वीराज
शायद अक्षय
कुमार ने, सीधी चुनौती देने का फैसला कर लिया था
। बहुत दिनों से खबरें थी कि यशराज
फिल्म्स के द्वारा अक्षय कुमार के साथ एक ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज का निर्माण
किया जाएगा । इस फिल्म का निर्देशन चाणक्य सीरियल के डायरेक्टर डॉक्टर चंद्रप्रकाश
द्विवेदी कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय
कुमार आखिरी हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका कर रहे हैं। शुरूआती ऐलान के बाद, पृथ्वीराज की कोई खैर खबर नहीं थी। लेकिन, लक्ष्मी बॉम्ब को ईद २०२० में प्रदर्शित
किये जाने के ऐलान के बाद अक्षय कुमार ने
दीवाली २०२० पर भी कब्ज़ा कर लिया । उन्होंने अपनी इस ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज को
दीवाली २०२० में रिलीज़ किये जाने की घोषणा कर दी। इस प्रकार से, अक्षय कुमार अगले साल के तीन प्रमुख
त्योहारों ईद,
दिवाली और
क्रिसमस वीकेंड पर काबिज़ हो गए।
चुनौती अक्षय कुमार की
अक्षय कुमार
की एक फिल्म पहले से ही क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ होनी है। दरअसल, जुलाई में,
निर्माता
साजिद नाडियाडवाला ने एक एक्शन फिल्म बच्चन पांडेय अक्षय कुमार के साथ बनाने का
ऐलान किया था। इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़
२५ दिसंबर २०२० यानि क्रिसमस वीकेंड निश्चित की गई थी। यहाँ ख़ास बात यह कि आमिर खान ने, अपनी हॉलीवुड फिल्म फारेस्ट गंप पर आधारित
फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज़ की तारीख़ क्रिसमस वीकेंड पर पहले से ही तय कर रखी
थी। यह अक्षय कुमार की आमिर खान को सीधी
चुनौती थी। जबकि,
इससे पहले
आमिर खान ही अपनी फिल्मों को दूसरे अभिनेताओं की फिल्मों के खिलाफ लाते रहे थे ।
आमिर खान ने २००७ में,
अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम के खिलाफ तारे ज़मीन पर ला
खडी की थी।
दिलचस्प लाइनअप
इस समय
स्थिति यह बन गई है कि अगले साल होली के ठीक बाद, २७ मार्च को अक्षय कुमार की कॉप ड्रामा एक्शन फिल्म सूर्यवंशी
प्रदर्शित होगी। इसके बाद,
२२ मई को ईद
वीकेंड पर, उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब
रिलीज़ होगी। फिलहाल,
इस वीकेंड पर
कोई भी दूसरी हिंदी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही। २०२० में गणतंत्र दिवस वीकेंड और
स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर अक्षय कुमार की कोई भी फिल्म प्रदर्शित नहीं हो रही।
गणतंत्र दिवस वीकेंड पर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी और
कंगना रनौत की कबड्डी पर फिल्म पंगा रिलीज़ हो रहे है। इसी प्रकार से, इस साल का स्वतंत्र दिवस वीकेंड अजय देवगन
की फिल्म भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया के नाम है।
दिवाली वीकेंड १३ नवंबर को, अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज के साथ
वरुण धवन की पीरियड फिल्म रणभूमि और कंगना रनौत की एक्शन फिल्म धाकड़ रिलीज़ हो रही
है। रणभूमि, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म
है। इसलिए, संभव है कि रणभूमि की रिलीज़ की तारीख़ बदल
दी जाए। २०२० में प्रदर्शित होने वाली अक्षय कुमार की चौथी फिल्म बच्चन पांडेय
होगी।
हर साल चार फ़िल्में
अक्षय कुमार, बॉलीवुड के इकलौते ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी हर साल कम से कम चार फ़िल्में ज़रूर
रिलीज़ होती है। १९९४ में तो उनकी १२ फ़िल्में एलान, यह दिल्लगी,
जय किशन, मोहरा, मैं खिलाड़ी तू अनाडी, इक्के पे इक्का, अमानत,
सुहाग, नज़र के सामने, ज़ख़्मी दिल, ज़ालिम और हम हैं बेमिसाल प्रदर्शित हुई थी। यह एक अनोखा कीर्तिमान था।
अक्षय कुमार की साल में छः या छः से ज्यादा फ़िल्में, कई बार रिलीज़ हुई हैं। इस साल, उनकी दो फ़िल्में केसरी और मिशन मंगल प्रदर्शित हो चुकी हैं। दीवाली
वीकेंड, २५ अक्टूबर को उनकी पुनर्जन्म कॉमेडी
फिल्म हाउसफुल ४ प्रदर्शित होगी। इस साल की अक्षय कुमार की चौथी और आखिरी फिल्म
गुड न्यूज़ होगी,
जो २७
दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है। यानि सलमान खान की फिल्म दबंग ३ के ठीक बाद। क्या यह
सलमान खान का फेस्टिवल सीजन का फायदा उठाने के ख्वाब को छोटा करना नहीं है ?
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 12 October 2019
फुटबॉल पर Thalapathy Vijay की फिल्म Bigil का ट्रेलर
Labels:
Vijay,
ट्रेलर,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Slay Records to make a biopic on India’s uncelebrated Boxing legend Kaur Singh
To
reminisce about the life and achievements of Indian heavyweight champion Boxer
Kaur Singh, Slay Records is coming up with his biopic. The shoot for the movie
has recently been wrapped up and the post-production has already started,
informed Gurlove Singh Ratol, co-producer and Partner in Slay Records. The film
has been titled 'Padma Shri Kaur Singh'
Kaur
Singh is the only boxer from India to have ever fought against the greatest
boxer ever - Muhammad Ali. A Padma Shri and Arjuna Award recipient, Kaur Singh
represented India in 1984 Los Angeles Olympics. He won three gold medals for
India in Asian Boxing Championship and Asian Games in1982.
Elaborating
on how the team came up with the idea of making a biopic on this long-forgotten
legend, Gurlove says, “I was looking for the right story for my company Slay
Records' debut production. Fortunately, I came across a very strong concept in
the form of 'Padma Shri Kaur Singh' - a story of a forgotten hero from Punjab.
Kaur Singh ji had won 11 Gold medals for India including Asian Games
heavyweight gold, Delhi in 1982. Singh is the only boxer from India who fought
against boxing legend Muhammad Ali. But there's more to his story than just his
sporting life. We are eager to bring out this emotional journey of a sportsman
on celluloid.”
Co-Producer
and Partner in Slay Records Kanwarnihal Singh Gill states “As soon as I and
Gurlove were narrated Kaur Singh' inspiring story, we were sure that we will be
a parr of this film. We had selected this story in January 2019. It has been
shot in various parts of Punjab and we are planning a worldwide release in the
first quarter of 2020.”
The
film stars Karam Batth, who underwent boxing training in Canada for 8 months
before shooting for the movie, in the lead. Also, the movie features actors
including Prabh Grewal, Baninder Bunny, Sukhbir Gill, Avisaar, Sukhwinder
Chahal, Malkeet Rauni, Seema Kaushal, Gurpreet Bhangu among others in
substantial roles.
The
movie is slated to release by March 2020.
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 11 October 2019
फिल्म Motichoor Chaknachoor का trailer
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sooraj Pancholi की दूसरी फिल्म Satellite Shankar का पोस्टर
Labels:
Poster,
Sooraj Pancholi
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
राजस्थान में टैक्स फ्री हुई Saand Ki Aankh
बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सांड की आंख'
के मेकर्स की ख़ुशी का अब दुगनी हो गयी है। ऐसा इसलिए कि भारत के सबसे उम्रदराज़ शार्पशूटर चंद्रो तोमर
और प्रकाशी तोमर के जीवन पर आधारित इस फिल्म को राजस्थान में टैक्स फ्री घोषित कर
दिया गया है। तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित फिल्म, अभिनेता
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म के टैक्स फ्री होने की आधिकारिक घोषणा राजस्थान के मुख्यमंत्री,
अशोक गहलोत के ऑफिशियल आईडी पर की गई थी। पोस्ट में लिखा गया है, "मुख्यमंत्री
श्री अशोक गहलोत ने राज्य में मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों पर महिला सशक्तिकरण और
खेल पर आधारित फिल्म 'सांड की आंख' की प्रवेश दरों में एसजीएसटी को छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।"
चंद्रो तोमर ने सीएम को धन्यवाद दिया और पोस्ट किया,
"राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का धन्यवाद।" वैसे राजस्थान सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है ताकि फिल्म की कहानी ज्यादा
से ज्यादा लोगों तक पहुँच सके ऐसे में उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश में भी ये फिल्म
टैक्स फ्री हो जाए क्योंकि शूटर दादियों की ये साहसी कहानी उत्तर प्रदेश के जौहरी
गाँव की है|
रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'सांड की आँख',
अनुराग कश्यप , निधि परमार, चॉक एंड चीज़
फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म दिवाली पर रिलीज़ हो रही है।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Radhe: India's Most Wanted Cop बनेंगे Salman Khan !
सलमान खान के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। राधे, सलमान खान की ईद २०२० को रिलीज़ होने वाली
फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशन
प्रभुदेवा करेंगे। सलमान खान और प्रभुदेवा, इस समय दबंग
३ को पूरा करने में जुटे हुए हैं, जो २० दिसंबर २०१९ को रिलीज़ होगी। दबंग ३ के पूरी तरह से रिलीज़ होने के लिए तैयार
जाने के बाद राधे की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
खबर है कि फिल्म राधे का पहला शिड्यूल ४ नवंबर से मुंबई में शुरू हो जाएगा।
संजय लीला भंसाली के साथ रोमांस फिल्म इंशाल्लाह के बंद हो जाने के बाद, ईद २०२० में
कोई फिल्म ज़रूर रिलीज़ करने का ऐलान खुद सलमान खान ने ही किया था। उसके बाद से यह
अनुमान लगाया जाने लगा था कि सलमान खान की ईद २०२० रिलीज़ फिल्म कौन सी होगी ! कभी
किक २, वांटेड २, टाइगर जिंदा
है ३ या कोई दूसरी नई कहानी वाली फिल्म के रिलीज़ होने की अफवाहें हवा में तैर रही
थी। यह भी कहा गया कि सलमान खान की अगली फिल्म कोई रीमेक फिल्म नहीं होगी। क्योंकि, अली अब्बास
ज़फर ने साफ़ कर दिया था कि वह कोई रीमेक फिल्म निर्देशित नहीं कर सकते। राधे की
शूटिंग के ऐलान के साथ ही सभी अफवाहों पर विराम लग गया है।
The Outlaws (Beomjoidosi) |
राधे का रजिस्टर टाइटल राधे इंडियाज मोस्ट वांटेड कॉप है। इस फिल्म में, सलमान खान तेरे नाम के राधे के खिलाफ एक
दबंग पुलिस वाले की भूमिका में होंगे। लेकिन, यह भूमिका दबंग ३ के चुलबुल पांडेय
जैसी चुलबुली नहीं होगी। इसे वांटेड और गर्व : प्राइड एंड ऑनर जैसी सख्त
मिज़ाज़ और हाथछोड़ पुलिस वाले की होगी। राधे, सलमान खान की, दबंग ३ के बाद लगातार रिलीज़ हो रही कॉप फिल्म होगी। इस फिल्म से, सलमान खान
निर्देशक प्रभु देवा के निर्देशन में लगातार दूसरी बार और कुल जमा तीसरी बार अभिनय कर रहे हैं ।
सलमान खान की फिल्म राधे इंडियाज मोस्ट वांटेड कोप, कोरियाई
फिल्म द आउटलॉज़ का हिंदी रूपांतरण है । कोरियाई फिल्म द आउटलॉज़ २०१७ में रिलीज़ हुई
थी । इस फिल्म की कहानी एक पुलिस अधिकारी की थी, जिसे शहर में परस्पर खूनखराबा कर रहे
गैंगस्टरों को ख़त्म करने की ज़िम्मेदारी सौंपी जाती है । मा डोंग-सोक अभिनीत इस
फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी । इस फिल्म ने कोरिया के कई फिल्म
पुरस्कार भी जीते।
Labels:
Korean Movies,
Remake film,
Salman Khan,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
An Ode To Rangeela से सनसनी मचाते Ram Gopal Varma
रामगोपाल वर्मा,
एक बार फिर सनसनी फैलाने में कामयाब हुए हैं। उनकी फिल्म, ब्यूटीफुल :
ऐन ओड टू रंगीला के टीज़र- ट्रेलर ने सनसनी फैला दी है। इस
टीज़र में,
फिल्म की नायिका नैना गांगुली, अपने नायक पार्थ सूरी के साथ और उनके बिना
तरह तरह के गर्मागर्म उत्तेजक हावभाव और मुद्राओं में नज़र आती हैं। उन्हें देखते
हुए रंगीला की रंगीली उर्मिला मातोंडकर याद आ जाती हैं।
रंगीला का 'ओड'
ऐसा होना स्वाभाविक है। रामगोपाल वर्मा की इस अगस्त्य मंजू निर्देशित
फिल्म ब्यूटीफुल की टैग लाइन 'एन ओड टू
रंगीला' में रंगीला
कनेक्शन है। १९९५ में रिलीज़, रामगोपाल वर्मा निर्देशित फिल्म रंगीला, अपने आप में
ट्रेंड सेटर कल्ट फिल्म मानी जाती है। इस फिल्म ने, उर्मिला मातोंडकर के करियर को नया आयाम दिया
ही, उन्हें
रंगीला गर्ल का खिताब भी दिया। यह फिल्म आमिर खान, जैकी श्रॉफ और उर्मिला मातोंडकर के करियर की
बड़ी हिट फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म
ने हिंदी फिल्मों में फैशन डिज़ाइनरों के लिए रास्ते खोल दिए।
मगर वह बात कहाँ !
अब चौथाई दशक बाद,
रामगोपाल वर्मा एक बार फिर रंगीला का जादू जगाना चाहते हैं। इस लिहाज़ से वह सनसनी फैलाने में तो कामयाब
होते हैं. क्योंकि उनकी नायिका नैना ने इतने ढेर सेक्सी दृश्य किये हैं। लेकिन, रंगीला वाला
जादू नदारद नज़र आता है। इस फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर के साथ बिना संवाद वाला
ट्रेलर, रह रह कर
रंगीला की याद दिलाता रहता है। ट्रेलर से कहानी रंगीला जैसी ही लगती है। मगर वह
बात कहाँ !
'शोले' सी दहक न
सकी वर्मा की 'आग'
रामगोपाल वर्मा ने,
२००७ में,
रमेश सिप्पी निर्देशित एक्शन फिल्म शोले का रामगोपाल वर्मा शैली वाला
रीमेक रागोपाल वर्मा की आग बना कर रिलीज़
किया था। रीमेक फिल्म में, अमिताभ
बच्चन गब्बर सिंह बने थे। मोहनलाल, अजय देवगन, सुष्मिता
सेन, प्रियंका
कोठरी और सुष्मिता सेन के साथ उर्मिला मातोंडकर महबूबा महबूबा का आधुनिक नृत्य गीत
पेश कर रही थी। फिल्म ज़बरदस्त फ्लॉप हुई।
वर्मा की आग,
किसी भी लिहाज़ से शोले के आसपास तक नहीं थी। क्योंकि, क्लासिक
फ़िल्में बन जाती हैं,
बनाई नहीं जा सकती।
रंगीला नहीं,
ब्यूटीफुल
कुछ ऐसा ही,
ब्यूटीफुल के साथ भी होता लग रहा है। रंगीला बन गई थी, बनाई नहीं
जा सकती। अगस्त्य मंजू, रागोपाल
वर्मा के आसपास तक नहीं। पार्थ सूरी और नैना गांगुली में आमिर खान और उर्मिला वाला
अंश तक नहीं। ऐसी दशा में,
ब्यूटीफुल,
एन ओड टू रंगीला तो हो सकती है, लेकिन रंगीला बिलकुल नहीं।
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Priyanka Chopra का माँ अवतार !
आज रिलीज़ हो रही फिल्म द स्काई इज पिंक से, लगभग चार साल बाद प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवुड मे वापसी हो रही है। प्रकाश झा निर्देशित कॉप ड्रामा फिल्म जय गंगाजल मे रफ़टफ पुलिस अधिकारी आभा माथुर की भूमिका के बाद, प्रियंका चोपड़ा द स्काई इज पिंक में माँ बन कर आ रही है। वह भी एक नहीं दो दो बच्चों की। हालाँकि, प्रियंका चोपड़ा, खुद को श्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जिताने वाली फिल्म मैरी कोम में भी माँ बन चुकी हैं।
रोमांटिक और माँ का २५ साल का सफर
पल्मोनरी फाइब्रोसिस की बीमारी से ग्रस्त आयेशा माथुर (ज़यारा वसीम) की इस
कहानी का २५ साल का विस्तार अदिति चौधरी और निरेन चौधरी के रोमांस से लेकर आयशा के
बीमारी से संघर्ष तक, फैला हुआ है। प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर ने आयशा के माता-
पिता की भूमिका की है। इस फिल्म में प्रियंका और फरहान के बीच लम्बे रोमांस दृश्य
है। लेकिन, सब पर भारी है, उनका बेटी की बीमारी के लिए संघर्ष।
निर्देशक और एक्टर फरहान
बॉलीवुड में फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा का दोहरा रिश्ता है। फरहान अख्तर
ने, प्रियंका चोपड़ा को दो डॉन फिल्मों डॉन द चेज बैगिन्स और डॉन द किंग इज बेक में
निर्देशित किया था। इन फिल्मों के नायक शाहरुख़ खान थे। फरहान अख्तर, अपनी बहन की
फिल्म दिल धड़कन दो में प्रियंका के प्रेमी की भूमिका में थे। इस दूसरी फिल्म में
इन दोनों का पति-पत्नी का रिश्ता है। दोनों के बीच की केमिस्ट्री फिल्म के ट्रेलर
में नज़र भी आती है।
ज़ायरा वसीम की आखिरी फिल्म
सैंतीस साल की प्रियंका चोपड़ा की १८ साल की ऑन स्क्रीन बेटी ज़ायरा वसीम अब बॉलीवुड को
अलविदा कह चुकी हैं। इस लिहाज़ से, ज़ायरा के करियर की तीसरी फिल्म, उनकी आखिरी फिल्म
बनने जा रही है। दंगल में पहलवान गीता फोगाट और सीक्रेट सुपरस्टार में गायिका
इन्सिया मलिक की भूमिका से प्रशंसा बटोर चुकी जयरा के लिए आयशा की भूमिका काफी
कठिन और महत्वपूर्ण है।
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता शोनाली
पत्रकार प्रणव रॉय की बेटी शोनाली बोस, अपनी पहली ही फिल्म अमु से राष्ट्रीय
फिल्म पुरस्कार जीत चुकी हैं। द स्काई इज पिंक उनके लिए परीक्षा होगी कि वह मुख्य धारा की फिल्मों के दर्शकों को अपनी फिल्म से कितना लुभा पाती हैं !
Labels:
Priyanka Chopra,
इस शुक्रवार,
खबर है,
गर्मागर्म,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
आतंकी उस्मान बने Gulshan Grover
एक तरफ, जहाँ ट्विंकल खन्ना जैसे बॉलीवुड के कुछ
बेकार सितारे आरे के जंगल में पेड़ की कटान का मुद्दा उठाये हुए हैं,
वही दूसरी ओर उनके पति अक्षय कुमार, इन सब विवादों से दूर सुदूर हैदराबाद
में रामोजी फिल्मसिटी में बॉलीवुड के दो बड़े सितारों के साथ आतंकवाद के खिलाफ साझा
जंग छेड़ने की तैयारी में हैं।
रामोजी फिल्मसिटी में क्लाइमेक्स
जी हाँ, आजकल रामोजी फिल्मसिटी में,
निर्देशक रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा एक्शन फिल्म सूर्यवंशी के क्लाइमेक्स
की शूटिंग हो रही है। यह क्लाइमेक्स
आतंकवादी उस्मान के ठिकाने पर बॉम्बे एटीएस के तीन अधिकारियो की सामूहिक मुहिम
है। एटीएस चीफ वीर सूर्यवंशी के साथ
इंस्पेक्टर बाजीराव सिंघम और संग्राम भालेराव सिम्बा आतंकवादियों के ठिकाने पर घुस
गए हैं। ज़ाहिर है कि एक्शन से भरपूर ड्रामा खेला जा रहा है।
उस्मान के खिलाफ कॉप तिकड़ी
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की इस तीसरी कॉप फिल्म सूर्यवंशी में एटीएस
चीफ वीर सूर्यवंशी की भूमिका अक्षय कुमार कर रहे हैं। फिल्म की कहानी के अनुसार,
वीर सूर्यवंशी की मदद करने के लिए सिंघम और सिम्बा भी साथ आ जाते
हैं। यह इन दोनों का एक्सटेंडेड कैमिया
जैसा है। इसलिए,
रामोजी फिल्मसिटी के शूट में अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह
भी शामिल है। जिस आतंकवादी उस्मान के
खिलाफ यह तीनों खड़े हैं, उसकी भूमिका गुलशन ग्रोवर कर रहे हैं।
६४ के सक्रिय गुलशन ग्रोवर
गुलशन ग्रोवर ६४ साल के हो गए हैं।
इसके बावजूद वह फिल्मों में सक्रिय हैं।
वह अक्षय कुमार के साथ खिलाडी ४२०, हेरा फेरी,
इंटरनेशनल खिलाडी, अंगारे, मिस्टर एंड
मिसेज खिलाड़ी, खिलाडियों
का खिलाडी, मोहरा और अमानत जैसी १६ फ़िल्में कर चुके
हैं। उनकी एक नेपाली फिल्म द मैन फ्रॉम
काठमांडू मार्च में रिलीज़ हुई है। वह
गुलशन कुमार बायोपिक फिल्म मुग़ल में दाऊद इब्राहिम की भूमिका में नज़र आएंगे। सड़क २ और मुंबई सागा में भी उनकी भूमिकाये ख़ास
होंगी।
Labels:
खबर है,
नई फिल्म,
शूटिंग शुरू
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Boney Kapoor की ‘बॉम्बे गर्ल’ Jahnvi Kapoor
धड़क से हिंदी फिल्म दर्शकों का दिल धड़का देने वाली जाह्नवी कपूर को लेकर, अब पापा बोनी कपूर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल बॉम्बे गर्ल होगा। युवा दर्शकों को निशाने पर लेकर बनाई जा रही इस फिल्म की कहानी, एक विद्रोही प्रकृति की टीनएज लड़की की है। अब देखने की बात यह होगी कि बॉम्बे गर्ल टीनएज रोमांस फिल्म है या टीनएज कॉमेडी फिल्म! इस फिल्म का निर्देशन संजय त्रिपाठी करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू भी हो जाएगी। अभी प्रदर्शन की तारीख़ तय नहीं की गई है।
धड़क के बाद !
दरअसल,
बोनी कपूर अपनी बेटी के साथ फिल्म बनाने की योजना तभी से बना रहे थे, जब जाह्नवी
की पहली फिल्म धड़क रिलीज़ होने जा रही थी। बोनी कपूर ने उस समय अपनी फिल्म का ऐलान
इसलिए नहीं किया, क्योंकि वह धड़क की रिलीज़ के बाद बेटी के लिए दर्शकों की
प्रतिक्रिया देखना चाहते थे। अगर वह उस समय फिल्म का ऐलान करते तो उन पर बेटी को
प्रमोट करने का इलज़ाम भी लगता।
दोहरी और केंद्रीय भूमिका की जाह्नवी
अब धड़क रिलीज़ हो कर, सफल भी हो चुकी है। जाह्नवी के पास फिल्मों की कमी नहीं। वह कारगिल युद्ध के दौरान वीरता दिखाने वाली
भारतीय वायु सेना की पायलट गुंजन सक्सेना पर फिल्म कारगिल गर्ल में केंद्रीय
भूमिका कर रही हैं। दिनेश विजन की हॉरर कॉमेडी ड्रामा फिल्म रूही अफ़ज़ा में वह रूही
अरोरा और अफसाना खान की दोहरी भूमिका कर रही हैं। नेटफ्लिक्स के लिए हॉरर
एन्थोलोजी फिल्म घोस्ट स्टोरीज मे, वह ज़ोया अख्तर निर्देशित कहानी की नायिका बन
रही हैं।
नायिका प्रधान फ़िल्में
जाह्नवी कपूर के करियर की ख़ास बात यह है कि वह जितनी भी फ़िल्में कर रही
हैं, उनकी
कहानियां नायिका प्रधान है। बेशक, उनकी
फिल्मों में बड़े अभिनेताओं के नाम नहीं जुड़े हैं, लेकिन फ़िल्में उनका कद बढ़ाने वाली हैं। अब
देखने वाली बात यह होगी कि पापा बोनी कपूर बॉम्बे गर्ल में अपनी बेटी के लिए
सितारों की भरमार करते हैं या कहानी को जाह्नवी कपूर पर केंद्रित रखते हैं!
Labels:
Jahnavi Kapoor,
खबर है,
गर्मागर्म,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नवोदय टाइम्स ११ अक्टूबर २०१९
Labels:
नवोदय टाइम्स
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Bala vs Ujda Chaman : Box Office पर दो गंजों का टकराव
बॉलीवुड में भाई-चारा जारी है। इसी भाईचारे का परिणाम कि निर्माता
भूषण कुमार और दिनेश विजन ने अपनी अपनी फिल्मों की स्वैपिंग कर ली है। अब, भूषण कुमार
की एक्शन फिल्म मरजावां १५ नवम्बर को तथा दिनेश विजन की कॉमेडी फिल्म बाला ७
नवम्बर को रिलीज़ होगी। इससे पहले, जॉन अब्राहम ने, अपने मित्र निखिल अडवाणी की दोस्ती की खातिर, अपनी कॉमेडी
फिल्म पागलपंथी की रिलीज़ ८ नवम्बर से शिफ्ट कर २२ नवम्बर कर दी थी। उस समय, जॉन अब्राहम
की कॉमेडी फिल्म पागलपंथी का टकराव बाला से हो रहा था।
तारीखों का
बदलाव
दरअसल,
बाला और मरजावां के प्रदर्शन की तारीखों में बदलाव होता रहता है। मरजावां, पहले २
अक्टूबर को प्रदर्शित होनी थी। जब, यशराज फिल्म्स ने, अपनी हृथिक
रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन फिल्म वॉर की रिलीज़ की तारीख़ २ अक्टूबर की तो
मरजावां के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ २२ नवम्बर कर दी। बाद में इसे ७
नवम्बर कर दिया गया। वहीँ,
बाला भी,
पागलपंथी और मरजावांकी तारीखों के बदलाव के कारण जॉन अब्राहम की फिल्म से
टकरा रही थी।
भूत की जगह
बाला !
बाला और पागलपंथी के इस टकराव को भांप कर, बाला के निर्माता दिनेश विजन से बात कर, करण जौहर ने
बाला की तारीख़ २२ नवम्बर से शिफ्ट कर १५ नवम्बर कर दी। दिलचस्प बात यह है कि करण
जौहर का यह ऐलान उस समय हुआ, जब उनकी विक्की कौशल अभिनीत हॉरर फिल्म भूत पार्ट १
: द हॉन्टेड शिप को १५ नवम्बर के बजाय २१ फरवरी २०२१ कर दी गई थी।
टकरायेंगे दो
गंजे
बाला की तारीख़ के इस बदलाव के साथ ही, बॉक्स ऑफिस पर दो गंजों का टकराव सुनिश्चित
हो गया है। बाला और उजड़ा चमन के कथानक एकदम समान हैं। बाला की कहानी आयुष्मान
खुराना के चरित्र बाला की है, जिसके बाल असमय झड़ते जा रहे हैं। इसी तारीख़ को, सोनू के
टीटू की स्वीटी के टीटू यानि सनी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन भी रिलीज़ हो रही है। उजड़ा
चमन की कहानी युवक चमन कोहली की है, जिसके बाल असमय झड रहे हैं। यह फिल्म २०१७
में रिलीज़ एक कन्नड़ फिल्म ऊंडु मोत्तेया काथे की रीमेक है।
दोनों गंजों
के साथ सौरभ शुक्ल
अब,
बॉक्स ऑफिस पर दो गंजे किरदारों के टकराव के साथ साथ दो एक्टरों आयुष्मान
खुराना और सनी सिंह का टकराव भी होगा। आयुष्मान खुराना ने, लगातार बधाई
हो, अंधाधुन, आर्टिकल १५
और ड्रीम गर्ल जैसी हिट फ़िल्में दे कर खुद को भरोसेमंद साबित कर दिया है। जबकि सनी
सिंह, कार्तिक
आर्यन के जोड़ीदार बन कर ही सफल होते रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म झूठा कहीं का फ्लॉप
हुई थी। इस लिहाज़ से,
सनी सिंह के गंजेपन पर गंजे आयुष्मान खन्ना भारी लगते हैं। यहाँ ख़ास बात यह कि इन दोनों ही फिल्मों में
सौरभ शुक्ल की भूमिकाये ख़ास हैं।
Labels:
खबर है,
गर्मागर्म,
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 10 October 2019
Life Mein Time Nahi Hai Kisi Ko का trailer
Labels:
Zee Music Company,
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Jacqueline Fernandez और Sushant Singh Rajput की फिल्म Drive से गीत Karma
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Ayushmann Khurrana की फिल्म Bala का trailer
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 9 October 2019
फिल्म Made In China गीत द नारी नारी
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Bhool Bhulaiya 2 की शूटिंग शुरू
Labels:
शूटिंग शुरू
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
भांगड़ा पा ले - फिल्म Bhangra Paa Le का गीत
Labels:
गीत संगीत,
पुराना गीत नया चेहरा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)