रामगोपाल वर्मा,
एक बार फिर सनसनी फैलाने में कामयाब हुए हैं। उनकी फिल्म, ब्यूटीफुल :
ऐन ओड टू रंगीला के टीज़र- ट्रेलर ने सनसनी फैला दी है। इस
टीज़र में,
फिल्म की नायिका नैना गांगुली, अपने नायक पार्थ सूरी के साथ और उनके बिना
तरह तरह के गर्मागर्म उत्तेजक हावभाव और मुद्राओं में नज़र आती हैं। उन्हें देखते
हुए रंगीला की रंगीली उर्मिला मातोंडकर याद आ जाती हैं।
रंगीला का 'ओड'
ऐसा होना स्वाभाविक है। रामगोपाल वर्मा की इस अगस्त्य मंजू निर्देशित
फिल्म ब्यूटीफुल की टैग लाइन 'एन ओड टू
रंगीला' में रंगीला
कनेक्शन है। १९९५ में रिलीज़, रामगोपाल वर्मा निर्देशित फिल्म रंगीला, अपने आप में
ट्रेंड सेटर कल्ट फिल्म मानी जाती है। इस फिल्म ने, उर्मिला मातोंडकर के करियर को नया आयाम दिया
ही, उन्हें
रंगीला गर्ल का खिताब भी दिया। यह फिल्म आमिर खान, जैकी श्रॉफ और उर्मिला मातोंडकर के करियर की
बड़ी हिट फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म
ने हिंदी फिल्मों में फैशन डिज़ाइनरों के लिए रास्ते खोल दिए।
मगर वह बात कहाँ !
अब चौथाई दशक बाद,
रामगोपाल वर्मा एक बार फिर रंगीला का जादू जगाना चाहते हैं। इस लिहाज़ से वह सनसनी फैलाने में तो कामयाब
होते हैं. क्योंकि उनकी नायिका नैना ने इतने ढेर सेक्सी दृश्य किये हैं। लेकिन, रंगीला वाला
जादू नदारद नज़र आता है। इस फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर के साथ बिना संवाद वाला
ट्रेलर, रह रह कर
रंगीला की याद दिलाता रहता है। ट्रेलर से कहानी रंगीला जैसी ही लगती है। मगर वह
बात कहाँ !
'शोले' सी दहक न
सकी वर्मा की 'आग'
रामगोपाल वर्मा ने,
२००७ में,
रमेश सिप्पी निर्देशित एक्शन फिल्म शोले का रामगोपाल वर्मा शैली वाला
रीमेक रागोपाल वर्मा की आग बना कर रिलीज़
किया था। रीमेक फिल्म में, अमिताभ
बच्चन गब्बर सिंह बने थे। मोहनलाल, अजय देवगन, सुष्मिता
सेन, प्रियंका
कोठरी और सुष्मिता सेन के साथ उर्मिला मातोंडकर महबूबा महबूबा का आधुनिक नृत्य गीत
पेश कर रही थी। फिल्म ज़बरदस्त फ्लॉप हुई।
वर्मा की आग,
किसी भी लिहाज़ से शोले के आसपास तक नहीं थी। क्योंकि, क्लासिक
फ़िल्में बन जाती हैं,
बनाई नहीं जा सकती।
रंगीला नहीं,
ब्यूटीफुल
कुछ ऐसा ही,
ब्यूटीफुल के साथ भी होता लग रहा है। रंगीला बन गई थी, बनाई नहीं
जा सकती। अगस्त्य मंजू, रागोपाल
वर्मा के आसपास तक नहीं। पार्थ सूरी और नैना गांगुली में आमिर खान और उर्मिला वाला
अंश तक नहीं। ऐसी दशा में,
ब्यूटीफुल,
एन ओड टू रंगीला तो हो सकती है, लेकिन रंगीला बिलकुल नहीं।
No comments:
Post a Comment