बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सांड की आंख'
के मेकर्स की ख़ुशी का अब दुगनी हो गयी है। ऐसा इसलिए कि भारत के सबसे उम्रदराज़ शार्पशूटर चंद्रो तोमर
और प्रकाशी तोमर के जीवन पर आधारित इस फिल्म को राजस्थान में टैक्स फ्री घोषित कर
दिया गया है। तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित फिल्म, अभिनेता
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म के टैक्स फ्री होने की आधिकारिक घोषणा राजस्थान के मुख्यमंत्री,
अशोक गहलोत के ऑफिशियल आईडी पर की गई थी। पोस्ट में लिखा गया है, "मुख्यमंत्री
श्री अशोक गहलोत ने राज्य में मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों पर महिला सशक्तिकरण और
खेल पर आधारित फिल्म 'सांड की आंख' की प्रवेश दरों में एसजीएसटी को छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।"
चंद्रो तोमर ने सीएम को धन्यवाद दिया और पोस्ट किया,
"राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का धन्यवाद।" वैसे राजस्थान सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है ताकि फिल्म की कहानी ज्यादा
से ज्यादा लोगों तक पहुँच सके ऐसे में उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश में भी ये फिल्म
टैक्स फ्री हो जाए क्योंकि शूटर दादियों की ये साहसी कहानी उत्तर प्रदेश के जौहरी
गाँव की है|
रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'सांड की आँख',
अनुराग कश्यप , निधि परमार, चॉक एंड चीज़
फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म दिवाली पर रिलीज़ हो रही है।
No comments:
Post a Comment