Wednesday, 11 December 2019

Shakun Batra की फिल्म में Siddhant Chaturvedi के साथ Deepika Padukone


दीपिका पादुकोण, अगले साल छपाक फिल्म में एसिड विक्टिम और '८३ में कपिल देव की पत्नी रोमी देव की भूमिका करने के बाद एक ऐसी भूमिका करेंगी, कहा जा रहा है कि ऎसी भूमिका उन्होंने कभी नहीं की।  उनकी यह भूमिका निर्माता करण जौहर और निर्देशक शकुन बत्रा की अनाम फिल्म में होगी।

दीपिका पादुकोण ने, सामान्य तौर पर अलग अलग किस्म के किरदार नहीं किये हैं।  दीपिका पादुकोण ने अपने १२ साल के फिल्म करियर में लगभग ३ दर्जन फ़िल्में की हैं।  उन्होंने लफंगे परिंदे में अंधी स्केटर और खेले हम जी जान से में क्रांतिकारी की अलग सी भूमिकाये की हैं।  बाकी फिल्मों में कभी न कभी वह रोमांस के एक बिंदु पर आ मिलती थी। लेकिन, शकुन बत्रा की फिल्म में उनकी भूमिका को बिलकुल अलग सी बताया जा रहा है, जैसी उन्होंने कभी नहीं की।  इस भूमिका के लिए वह वर्कशॉप भी करेंगी।

शकुन बत्रा की अनाम फिल्म में दीपिका पादुकोण के नायक, गली बॉय फिल्म में उनके रियल पति रणवीर सिंह के रील दोस्त सिद्धांत चतुर्वेदी करेंगे।  सिद्धांत ने गली बॉय में रैपर शेर की भूमिका की थी, जो रणवीर सिंह के मुराद की मदद करता है।

दीपिका के साथ इस भूमिका के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ विक्की कौशल के नाम पर भी विचार किया जा रहा था।  दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल को फिल्म पद्मावत में महारावल रतन सिंह की भूमिका के लिए नकार चुकी थी।  उस समय तक विक्की कौशल फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक से स्टार नहीं बने थे।  बाद में इस भूमिका को शाहिद कपूर ने किया था।  अलबत्ता, दीपिका पादुकोण ने एक विज्ञापन फिल्म, विक्की कौशल के साथ ज़रूर की।

शकुन बत्रा की फिल्म को आधुनिक जीवन के असामान्य जोड़ों पर फिल्म बताया जा रहा है।  यह दो जोड़ों पर केंद्रित फिल्म है।  इनमे से एक जोड़ा सिद्धांत और दीपिका है।  दूसरे जोड़े का चुनाव होना बाकी है।  मगर इस फिल्म को महिला प्रधान फिल्म बताया जा रहा है।

सिध्दांत और दीपिका इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर निर्देशक शकुन बत्रा के साथ वर्कशॉप करेंगे। शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग मार्च २०२० से शुरू होने की संभावना है।   इससे पहले, दीपिका पादुकोण की एसिड विक्टिम वाली फिल्म छपाक १० जनवरी २०२० को रिलीज़ हो चुकी होगी। 

नवोदय टाइम्स ११ दिसम्बर २०१९





क्या Pranitha Subhash मचाएगी हंगामा ?


पिछले दिनों ही, हेरा फेरी, भूल भुलैया और दे दना दन से कॉमेडी का हंगामा मचा देने वाले निर्देशक प्रियदर्शन ने शिल्पा शेट्टी, परेश रावल, शक्ति कपूर और राजपाल यादव के साथ जावेद जाफ़री के बेटे मीज़ान को लेकर फिल्म हंगामा २ का ऐलान किया था। अक्षय खन्ना और रिमी सेन की जोड़ी वाली फिल्म हंगामा (२००३) की सीक्वल फिल्म हंगामा २ की रोमांटिक जोड़ी का ऐलान नहीं किया गया था।

मीजान की जोड़ीदार प्रणिता
अब, प्रियदर्शन ने फिल्म हंगामा २ मे, मीज़ान की जोड़ीदार अभिनेत्री के नाम का ऐलान कर दिया है। हंगामा २ में मीज़ान की रोमांटिक नायिका कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्म की अभिनेत्री प्रणिता प्रकाश होंगी। कई हिट कन्नड़, तमिल और तेलुगु फ़िल्में कर चुकी प्रणिता प्रकाश, हंगामा २ की नायिका जरूर है। लेकिन, हंगामा २ उनकी पहली हिंदी फिल्म नहीं है।

भुज के बजाय खबर बनी हंगामा
प्रणिता ने, अभिषेक दुधैया की वॉर ड्रामा फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया पहले से ही साइन का रखी है। अजय देवगन, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा के साथ तेलुगु एक्टर राणा डग्गूबाती की इस फिल्म में प्रणिता की भूमिका महत्वपूर्ण बताई जा रही है। लेकिन, इस साल अप्रैल में, जब फिल्म भुज में प्रणिता की एंट्री हुई थी, उस समय खबर हंगामाखेज साबित नहीं हुई थी। लेकिन, प्रियदर्शन की फिल्म के बाद, प्रणिता चर्चा में आ गई हैं।

२०२० में प्रणिता का हंगामा !
इस साल हिंदी फिल्म दर्शकों को कई दक्षिण भारतीय अभिनेत्रियों की प्रतिभा परखने का मौका मिला है।  अब तक, श्रेया धन्वन्तरी (व्हाई चीट इंडिया), श्रद्धा श्रीनाथ (मिलन टॉकीज़), नित्या मेनन (मिशन मंगल) और मेघा आकाश (सॅटॅलाइट शंकर) ने दर्शकों को प्रभावित किया है। १३ दिसंबर को दर्शकों को वेदिका के ग्लैमर परखने का मौका मिलेगा।  प्रणिता सुभाष की प्रतिभा की परख अगले साल तक ही हो सकेगी।  

Tuesday, 10 December 2019

Pink...Radhika Madan

\




Back less में Anushka Sharma









Nose Ring में गज़ब की सेक्सी Amyra Dastur


अमायरा दस्तूर का यह चित्र, टर्की मे Cappadocia  में एक फिल्म के गीत की शूटिंग के दौरान का है।  इस चित्र में नथनी में सजी अमायरा दस्तूर गज़ब की सेक्सी लग रही हैं।
मुंबई की अमायरा दस्तूर का फिल्म करियर प्रतीक बब्बर के साथ डिजास्टर फिल्म इसाक (२०१३) से हुआ था। इस फिल्म के दो साल बाद, अमायरा को विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म मिस्टर एक्स मिली।  यह फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई।


ऐसा लगता था कि २०१९ में उनका फिल्म करियर रफ़्तार पकड़ेगा।  क्योंकि, इस साल उनकी राजकुमार राव और कंगना रनौत के साथ फिल्म जजमेन्टल है क्या, संजय दत्त के  साथ प्रस्थानम और राजकुमार राव और  मौनी रॉय के साथ फिल्म मेड इन चाइना रिलीज़ हो रही थी।  इस सभी फिल्मों में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण थी। मेड इन चाइना में तो वह एक गुजराती लड़की की भूमिका कर रही थी।  उन्हें नई देसी गर्ल का खिताब दे दिया गया था।  लेकिन, अमायरा का दुर्भाग्य कि यह तीनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई।



अमायरा  दस्तूर की फ़िल्में चाहे असफल रही हो, अमायरा के अभिनय की प्रशंसा हुई है।  सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों का जमावड़ा लगा रहता है।  वह उनकी हर पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया  व्यक्त करते हैं और अमायरा की सेक्स अपील को सराहते और स्वीकारते हैं।  नोज रिंग में अमायरा एक बार फिर सनसनी फैला रही है।  







Deepika Padukone की एसिड विक्टिम पर फिल्म Chhapaak का ट्रेलर


बॉक्स ऑफिस पर मर्दानी साबित होगी Rani Mukherjee !


रानी मुख़र्जी ५ साल बाद मर्दानी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापसी कर रही हैं। २०१४ में, रानी मुख़र्जी की, मुंबई क्राइम ब्रांच की पुलिस उपाधीक्षक की भूमिका वाली फिल्म मर्दानी रिलीज़ हुई थी । इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था । छोटी बच्चियों को देह व्यापार में झोंकने वाले गिरोह के खिलाफ खड़ी रानी मुख़र्जी की इस भूमिका की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि २१ करोड़ में बनी मर्दानी ने बॉक्स ऑफिस पर ८६ करोड़ का ग्रॉस किया था ।

देह व्यापार के बाद बलात्कार 
इस शुक्रवार १३ दिसम्बर को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म मर्दानी २, अब पुलिस अधीक्षक हो गई शिवानी शिवाजी रॉय की बलात्कार के खिलाफ जंग है । मर्दानी के चार साल बाद प्रदर्शित रानी मुख़र्जी की फिल्म हिचकी को बॉक्स ऑफिस पर ख़ास सफलता नहीं मिली थी । क्या मर्दानी २ को बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी ?

ज्वलंत विषय पर सीक्वल भी 
मर्दानी २ के सफल होने के स्पष्ट कारण है । पहला तो यह कि मर्दानी २, हिट मर्दानी की सीक्वल फिल्म है । उसी किरदार की कहानी है, जो फ़्लैशट्रेड से जुड़े लोगों के खिलाफ खडी हुई थी । दूसरा कारण यह कि इस फिल्म की पृष्ठभूमि में बलात्कार और बलात्कारियों के खिलाफ महिला पुलिस अधिकारी की मर्दाना जंग है । बलात्कार, आजकल का सबसे ज्वलंत विषय बना हुआ है । ऐसे विषय पर बनी फिल्म को दर्शकों को आकर्षित करना ही चाहिए ! बशर्ते कि विषय की गंभीरता का ख्याल रखा गया हो।

गोपी पुथ्रन की पहली फिल्म
मर्दानी २ का निर्देशन प्रदीप सरकार नहीं कर रहे । इस फिल्म के निर्देशक गोपी पुथ्रन हैं । मर्दानी २, उनकी पहली निर्देशित हिंदी फिल्म है । गोपी पुथ्रण ने, यशराज फिल्म्स की दो फिल्मों लफंगे परिंदे और मर्दानी की कथा, पटकथा और संवाद लिखे थे । ज़ाहिर है कि वह मर्दानी के प्लाट से भी जुड़े हुए थे । ऐसे में बलात्कार जैसे विषय पर एक प्रभावशाली फिल्म की उम्मीद तो की ही जा सकती है ।  

Tanhaji: The Unsung Warrior का मराठी ट्रेलर

Monday, 9 December 2019

Arun Vijay की तमिल फिल्म Mafia का ट्रेलर


Good News फिल्म का गीत माना दिल


३ डी एनिमेटेड सीरीज शक्तिमान का पोस्टर लांच



"शक्तिमान "के रूप में मशहूर अभिनेता मुकेश खन्ना एक बार फिर "शक्तिमान "के अवतार में लौट रहे हैं। जी हां, "शक्तिमान" को एनिमेटेड सीरीज के रूप में लाया जा रहा है जिसमें बेशक मुकेश खन्ना की आवाज़ तो होगी ही, इसमें खुद उनकी झलक भी होगी। मुंबई में मुकेश खन्ना ने एनिमेटेड सीरीज शक्तिमान का पोस्टर लॉच किया तो यहां इस सीरीज के डायरेक्टर नवीन वाधवा, वर्डसवर्ड क्रियेशन्स के मनरेश मल्होत्रा और कैथरीन जॉन भी मौजूद थे। मुकेश खन्ना ने यहां बताया कि जल्द ही इस एनीमेशन सीरीज का टीजर लॉन्च किया जाएगा। मुझे एनीमेशन करने वाली पूरी टीम पर पूरा भरोसा है कि इसे बहुत अच्छे ढंग से बनाया जाएगा। यह सीरीज जल्द ही सामने आएगी। यह किसी टीवी चैनल या किसी ओ टी टी प्लेटफॉर्म पे रिलीज़ होगी। मुकेश खन्ना ने यह भी कहा कि भीष्म पितामह और शक्तिमान इन दोनों चरित्रों ने मुझे पहचान दिलाई है. मैंने 'भीष्म पितामह' की छवि तोड़ने के लिए शक्तिमान में काम किया था. शक्तिमान टीवी पे 15 साल चला. लोग मुझे असली नाम से ज्यादा शक्तिमान के नाम से जानते और पुकारते हैं. बड़ी ख़ुशी हो रही है कि 'शक्तिमान 'फिर से सामने आ रहा है। मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि "शक्तिमान"के द्वारा बच्चों को मैसेज दिया जा सकता है। "शक्तिमान"में आज के माहौल की बात होगी, हालांकि उसकी आत्मा वही रहेगी। देश में आज बच्चियों के साथ जो कुछ हो रहा है उससे मुकेश खन्ना का मन मस्तिष्क बहुत विचलित होता है। उन्होंने कहा कि हमारी सभ्यता संस्कृति तो महिलाओं की रक्षा करने की रही है, लेकिन यह जो हैवानियत हो रही है, उसके विरूद्ध कड़े एक्शन लेने की जरूरत है। मोमबत्तियां जलाने की तो संस्कृति हमारी नहीं रही है। रेपिस्ट के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए। सख्त कानून की यहाँ ज़रूरत है. बुरे आदमी के दिल में कानून का ऐसा डर जगाने की आवश्यकता है कि वह ऐसी घिनौनी हरकत करने की सोच भी ना सके। 

Dance like Chulbul, #StyleLikeChulbul and get a chance to meet Chulbul aka Salman khan



The challenge was kickstarted by Set Wet at the launch of the song, Munna Badnaam in presence of Salman Khan, Arbaaz Khan, Prabhudeva and Warina Hussain

Dabangg is known to sweep listeners with its catchy music and dance numbers is out with another song, Munna Badnaam. The song has already received a huge response from the audience and has also started with a dance challenge, #StyleLikeChulbul and #BeDabanggWithSetWet for the fans

The makers of the film, associated with the uber-cool and youth brand Set Wet for the song. The hairstyling brand that’s most sought-after among the millennials not only had our Chulbul Pandey aka Salman Khan but also the latest Bollywood sensation, Warina Hussain grooving on its dance steps.

Salman conveys through the song, how he’s winning the hearts and being effortlessly stylish in the film. “Muchhon ka pahad bana ke and Set Wet ka Gel laga ke” seem to be his ultimate advice for all young munnas out there.

The song seems to be on the next on-loop playlist of everyone with brand along with SKF announcing the #BeDabanggWithSetWet and #StyleLikeChulbul challenge. This is a chance for all the viewers to participate by sharing their dance video doing the hook step on the signature lyrics using the hashtags on social media. The entries will be judged by Salman Khan Films and a few lucky winners will stand a chance to win exciting hampers from Set Wet. While 1 mega-winner who perfects the Chulbul style with Set Wet will get a chance to meet the star himself.

Mudassar Khan, the famous Bollywood choreographer excited about this challenge has already taken part in it and has added his own spice to the hook step. Now it is open to all Salman fans to show-off their Dabangg style to win a chance to meet him and maybe get viral on social media just like the song.

Talking about her association with the song, Warina Hussain says, “It feels amazing to have been able to work with Salman Khan, Arbaaz Khan and Prabhu Deva and get grooving with Set Wet doing the hair-game on point for men. It is my first special song and that too with Salman Sir. I am super excited, infact we actually bonded really well. And I must say Salman Sir looks effortlessly stylish in the song, Set Wet ka gel lagake”, she says with a laugh!” "I can't wait to see all the fans take the #BeDabanggWithSetWet challenge and flaunt their #StyleLikeChulbul"

Producer Arbaaz Khan commented, “Munna Badnaam is a fun and energetic song. And I am glad we partnered with an equally fun and uber-cool brand, Set Wet. For Munna Badnaam, we are hopeful that it will set the standards high with Set Wet setting the temperatures even higher. I am excited about the challenge #StyleLikeChulbul and look forward to seeing all the entries. I have also started using Set Wet to hopefully to refine my hair-style game to match Chulbul”, he laughs off

The song is a new spin on the popular 2010’s famous item song, Munni Badnaam. The song features a dance-off between Salman Khan and Prabhu Deva along with actress Warina Hussain setting the temperatures high. Sung by Kamaal Khan, rap by Badshah, the song has been choreographed by Vaibhavi Merchant.

मराठी में भी रिलीज़ होगी तानाजी: द अनसंग वॉरियर


 
भारतीय इतिहास में अपनी गहरी छाप छोड़ने वाले मराठा वॉरियर, ताण्हाजी मालुसरे के ग्लोरियस लाइफ़ को अब मराठी में भी देखा जा सकेगा! विजुअल इक्स्ट्रैवगैन्ज़ा, ताण्हाजी: द अनसंग वॉरियर का मराठी वर्जन 10 जनवरी, 2020 को पूरे महाराष्ट्र में रिलीज़ होगा। 

काफी बड़े पैमाने पर बनाई गई यह ऐतिहासिक फ़िल्म, अपने स्पेशल मराठी वर्जन के साथ पूरे महाराष्ट्र के दर्शकों के एक्सपीरियंस को बेहद शानदार बनाने के लिए तैयार है। 

इसके बारे में अजय देवगन कहते हैं, "मेरी ख़ुशकिस्मती है कि मुझे इस बहादुर मराठा वॉरियर की कहानी को उनके मदर-टंग के साथ-साथ हिंदी लैंग्वेज में शेयर करने का मौका मिला। मैं चाहता हूँ कि भारत के बाकी हिस्सों की तरह महाराष्ट्र भी उनकी इस जर्नी में शामिल हो।" 

फ़िल्म के मराठी वर्जन के बारे में काजोल कहती हैं, "मुझे यह महाराष्ट्रियन कैरेक्टर काफी पसंद आया। मेरा बचपन अपनी ग्रैंडमदर और ग्रेट-ग्रैंडमदर के साथ बीता है और मैंने उन्हें इसी तरह देखा है, इसलिए मुझे लगा कि मैं अपने ही अतीत में झांक रही हूँ। मुझे ऐसा लग रहा था जैसे बचपन में खेलते हुए मैं अपनी माँ के कपड़े पहनकर ग्रोन-अप तरीके से फ़िल्म में उसका किरदार निभा रही हूँ। वाकई मुझे यह बेहद पसंद आया और अपनी बात बताऊं तो मैं एक दिन रेड कार्पेट पर नऊवारी साड़ी भी पहनूंगी। इसे पहनना बहुत ज्यादा सेक्सी नहीं है! साड़ी की अपनी अलग बॉडी-लैंग्वेज होती है और नऊवारी साड़ी पहनने पर आपको पूरी तरह स्त्री होने का एहसास होता है। इसके अलावा सावित्री का कैरेक्टर भी काफी स्ट्रांग और अमेजिंग है, और मैंने उसके इनैट स्ट्रैंथ को अच्छी तरह समझा साथ ही कठिन हालात का सामना करने के उनके तरीके को ऐडमायर किया।" 

फ़िल्म के मराठी वर्जन का ट्रेलर 10 दिसंबर को रिलीज़ होगा!

Disney+ पर २० दिसम्बर से स्ट्रीम होगी Togo


Disney की अगले साल रिलीज़ होने वाली फिल्म Mulan का ट्रेलर


Nusrat Bharucha के तुर्रम खां की छलांग

 
निर्देशक हंसल मेहता का तुर्रम खां अब छलांग मारने जा रहा है।  राजकुमार राव और नुसरत भरुचा की कॉमेडी फिल्म का जब ऐलान हुआ था तो इसका टाइटल तुर्रम खां रखा गया था। लेकिन इसे अब बदल दिया गया है।

तुर्रम खां टाइटल के साथ कोई विवाद नहीं पैदा हुआ था।  इस टाइटल को क्यों बदला गया, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।  टी-सीरीज के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में सूचना दी गई है कि राजकुमार राव और नुसरत भरुचा की हंसल मेहता के साथ अगली फिल्म अब छलांग होगी।  इस सूचना में कही भी तुर्रम खां का जिक्र तक नहीं है।

तुर्रम खान उर्फ़ छलांग एक सोशल कॉमेडी फिल्म है।  फिल्म की कहानी छोटे शहर की है।  फिल्म में सामाजिक मुद्दे उठाये गए हैं।

फिल्म के निर्माताओं की सूचि में अजय देवगन और लव रंजन के नाम भी शामिल है। पिछले दिनों, लव रंजन द्वारा, अजय देवगन और रणबीर कपूर के साथ लम्बे समय से तैयार की जा रहे अनाम फिल्म को बंद किये जाने की खबरें भी अख़बारों में आई थी।

राजकुमार राव और हंसल मेहता की जोड़ी अपनी फिल्मों के कारण काफी चर्चित रहती है।  छलांग, इस जोड़ी की पांचवी फिल्म है। हंसल मेहता ने, राजकुमार राव के साथ पहली फिल्म शाहिद बनाई थी।  बाद में, सिटीलाइट्स, अलीगढ और ओमेर्ता में भी राजकुमार राव को हंसल मेहता ने निर्देशित किया।  यह सभी फ़िल्में काफी चर्चा में रही।

राजकुमार राव की पहली फिल्म लव सेक्स और धोखा में नुसरत भरुचा ने श्रुति दहिया की भूमिका की थी।  लेकिनलव सेक्स और धोखा, नुसरत की पहली फिल्म नहीं थी।  नुसरत की पहली फिल्म जय संतोषी माँ २००६ में प्रदर्शित हुई  थी।  कल किसने देखा के बाद, नुसरत ने एक तेलुगु फिल्म ताज महल में भी अभिनय किया।  लव सेक्स और धोखा नुसरत की चौथी फिल्म थी।


निर्देशक हंसल मेहता, एक्टर राजकुमार राव, नुसरत भरुचा और मुहम्मद ज़ीशान अयूब की फिल्म छलांग ३१ जनवरी २०२० को बॉक्स ऑफिस पर छलांग मारने की कोशिश में होगी।

अंधे व्यक्ति की भूमिका में Sanjay Dutt


यशराज फिल्म्स की ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज का ऐलान, अभिनेता अक्षय कुमार के जन्मदिन पर किया गया था।  इस फिल्म में, अक्षय  कुमार को हिंदी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका सौंपी गई थी।  बाद में, अक्षय कुमार के पृथ्वीराज की संयोगिता की भूमिका के लिए मिस वर्ल्ड २०१७ मानुषी छिल्लर को लिया गया था।  बाद में, अभिनेता संजय दत्त को लिए जाने की खबर भी सामने आई।

जिस समय संजय दत्त को पृथ्वीराज की भूमिका के लिए चुना गया, उस समय यह खबर थी कि संजय दत्त फिल्म में मोहमद गोरी की भूमिका करेंगे।  मोहम्मद गोरी ने ही, भारत में मुग़ल शासन की स्थापना की थी।  उसका, पृथ्वीराज की सेना से कई बार मुक़ाबला हुआ।

हालिया रिलीज़ ऐतिहासिक फिल्म पानीपत में, संजय दत्त ने, एक मुस्लिम आक्रमणकारी अहमद शाह अब्दाली की भूमिका की थी। फिल्म पानीपत में  संजय दत्त की कथित गोरी की भूमिका भी मिलती जुलती लगती थी। क्योंकि, दोनों ही ऐतिहासिक चरित्र मुस्लिम आक्रमणकारी के थे।

लेकिन, अब मालूम पड़ा  है कि संजय दत्त फिल्म पृथ्वीराज में गोरी की भूमिका नहीं कर रहे।  फिल्म में उनकी भूमिका एक अंधे व्यक्ति की है।  वह फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार पृथ्वीराज के चाचा की भूमिका में होंगे। इस भूमिका का फिल्म में महत्त्व धीरे धीरे ही सामने आ पायेगा।

पृथ्वीराज में एक अंधे की भूमिकासंजय दत्त के फिल्म करियर की दूसरी भूमिका होगी।  संजय दत्त ने, १९९८ में रिलीज़, निर्देशक तनूजा चंद्रा की फिल्म दुश्मन में एक अंधे सैनिक मेजर सूरज सिंह राठौर की भूमिका की थी।  यह किरदार, काजोल के चरित्र के दोस्त का था, जो उसे फिल्म के खलनायक का सामना करने के लिए तैयार करता है।  

क्या होगा Hulk और Wolverine का होगा मुकाबला ?



फिलहाल तो यह गप्प सड़ाका ही लगता है।  लेकिन काफी हद तक संभव है कि मार्वल के केविन फीज अपने दो सुपरहीरोज़ को आमने सामने ले आये। जापान की एक वेबसाइट को मार्क रुफलो के बयान को सही माने तो मार्वेल के सुपरहीरो हरे रंग के राक्षस हल्क का मुक़ाबला म्युटेंट वॉल्वरिन से हो सकता है।

यहाँ बताते चलें कि २०१९ में प्रदर्शित सुपरहीरो फिल्म अवेंजर्स एन्डगेम में कई सुपरहीरो का खेल ख़त्म हो गया था। इनमे एक हल्क भी था। लेकिन, यह हल्क अवेंजर्स की कहानियों में न सही, किसी दूसरी कहानी में तो नज़र आ सकता है! 

खबर है कि मार्क रुफलो के आईडिया पर विचार हो रहा है। अगर यह विचार कागज़ पर ठीकठाक उतर पाया तो दर्शकों को हल्क और वॉल्वरिन किसी एक फिल्म में साथ नज़र आ सकते हैं।  यह दोनों सुपरहीरो चरित्र साथ भी काम कर सकते हैं या एक दूसरे के मुक़ाबले में भी हो सकते हैं। अगर ऐसा हो सका तो दर्शकों को परदे पर हल्क और वॉल्वरिन की पुश्तों की दुश्मनी देखने को मिल सकती है। ज़ाहिर है कि यह दोनों करैक्टर अपनी दुश्मनी निभाने के लिए अपनी अलौकिक शक्तियों का उपयोग भी करेंगे।

हल्क और वॉल्वरिन के प्रशंसकों को के लिए यह देखना ज़्यादा दिलचस्प होगा कि परदे पर हल्क और वॉल्वरिन की भूमिका कौन एक्टर करते हैं। हल्क की भूमिका में मार्क रुफलो का आना इसलिए भी निश्चित है कि कहानी का यह विचार मार्क का उछाला ही है। संदेह वॉल्वरिन की भूमिका में ह्यु जैकमैन के नज़र आने पर है। क्योंकि, इस ऑस्ट्रेलियाई एक्टर ने काफी पहले ही वॉल्वरिन को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया था। वह अपने निर्णय में कोई बदलाव करेंगे, ऐसा सोचने का कोई कारण नहीं है।

अगर, हल्क बनाम वॉल्वरिन में, मार्क रुफलो के हल्क के मुकाबले ह्यु जैकमैन के बजाय कोई दूसरा एक्टर वॉल्वरिन बन कर पेश होता है तो क्या यह दर्शकों को स्वीकार्य होगा ? क्योंकि, वॉल्वरिन के पर्याय तो अभिनेता ह्यु जैकमैन ही हैं।   

Wonder Woman 1984 के करैक्टर पोस्टर