Friday, 13 December 2019

Sunny Singh और Sonnalli Seygall की फिल्म Jai Mummy Di का ट्रेलर .


सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म के टीटू सनी सिंह निज्जर की फिल्म जय मम्मी दी का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।  इस फिल्म में सुप्रिया पाठक और पूनम ढिल्लों भी मम्मियों की भूमिका में हैं।  निर्माता लव रंजन की इस फिल्म को  नवजोत गुलाटी ने लिखा और निर्देशित किया है।

ट्रेलर से इस फिल्म की कहानी पास- पास के  घरों में रहने वाली दो मम्मियों और उनके बच्चों के बीच नोकझोंक और प्रेम की है।  इस कहानी में कोई नयापन नहीं है।  सुप्रिया पाठक और पूनम ढिल्लों भी कुछ ख़ास जलवा नहीं दिखा पाते।  सनी निज्जर इस प्रकार की भूमिका में टाइप्ड होते जा रहे हैं।  सोनाली सेगल में हीरोइन मटेरियल नदारद है। गाने भी कुछ खास  नहीं लगते।  जबकि इस प्रकार की फिल्मों के लिए हिट गीत संगीत ज़रूरी होता है।

जय  मम्मी दी १७ जनवरी २०२० को प्रदर्शित होगी।

हिंदी फिल्मों में थ्रिलर का जलवा !


आज बॉक्स ऑफिस पर थ्रिलर फिल्मों का जलवा देखने को मिलेगा। आज रिलीज़ हो रही तीनों हिंदी फ़िल्में भिन्न थ्रिलर शैली की फ़िल्में हैं। निर्देशक अशफाक शैख़ की फिल्म अन्फ्रेंड्स ड्रामा थ्रिलर फिल्म है। जीतू जोसफ निर्देशित द बॉडी हॉरर थ्रिलर फिल्म है तो गोपी पुथरन की फिल्म मर्दानी २ में थ्रिलर के साथ अपराध का मिश्रण है। यानि यह क्राइम थ्रिलर फिल्म है।

शुरुआत से ही, बॉलीवुड का पसंदीदा जॉनर थ्रिलर हुआ करता था। राज खोसला और गोल्डी आनंद थ्रिलर फिल्मो के उस्ताद कहलाते थे। बॉलीवुड ने थ्रिलर को ड्रामा, क्राइम, हॉरर, एक्शन और रोमांस के साथ पेश किया है। इस साल, भिन्न थ्रिलर जॉनर की कई फ़िल्में रिलीज़ हुई। फरवरी में हॉरर थ्रिलर फिल्म अमावस रिलीज़ हुई थी। द बॉडी से पहले तक रिलीज़ घोस्ट और बाईपास रोड हॉरर थ्रिलर फ़िल्में थी।

हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर की सफलता की दृष्टि से एक्शन थ्रिलर सबसे सफल जॉनर नज़र आता है। लेकिन, इस साल रिलीज़ बाकी तीन एक्शन थ्रिलर फिल्मों रोमियो अकबर वालटर, ब्लेंक और वन डे जस्टिस डिलीवर्ड को असफलता का मुंह देखना पड़ा था।

विशुध्द थ्रिलर फिल्मों के लिहाज़ से द ताशकंद फाइल्स सबसे सफल फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म की खासियत बहुत अच्छी तरह से रिसर्च की गई कहानी और पटकथा रूपांतरण था।  यह खासियत साल की दूसरी थ्रिलर फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड में नदारद थी। अर्जुन कपूर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से मार खाई।

ड्रामा थ्रिलर, हिंदी फिल्म दर्शकों का पसंदीदा जॉनर लगता है। क्योंकि, इस साल रिलीज़ दो ड्रामा थ्रिलर फ़िल्में बदला और आर्टिकल १५ को सफलता हासिल हुई थी। इन दोनों फिल्मों को बढ़िया स्क्रिप्ट का आधार मिला था। फिल्म के निर्माताओं ने आर्टिकल १५ को विवादित तरह से पेश करके भी दर्शकों को आकर्षित कर पाने में सफलता हासिल की।

ऐसा लगता है कि हिंदी फिल्म दर्शकों को थ्रिलर के साथ कॉमेडी और रोमांस का मिश्रण नापसंद है। करणवीर बोहरा, प्रिया बनर्जी और समीर कोछड़ की रोमांटिक थ्रिलर को दर्शकों का सख्त टोटा रहा। लेकिन, कंगना रनौत और राजकुमार राव जैसे सशक्त एक्टरों की थ्रिलर कॉमेडी फिल्म जजमेन्टल है क्या की बुरी असफलता चौंकाने वाली थी।

अनफ़्रेंड्स, बिलकुल नए चेहरों वाली थ्रिलर फिल्म है। इसलिए, इसे बहुत दर्शक मिलने की उम्मीद खुद निर्माता भी नहीं करेंगे। लेकिन, द बॉडी और मर्दानी २ से दर्शकों की भी उम्मीदें हैं।  क्या यह थ्रिलर फिल्मे सफल होंगी ? अमावस, घोस्ट और बाईपास रोड जैसी हॉरर थ्रिलर फिल्मों और क्राइम थ्रिलर सेक्शन ३७० की असफलता से कोई अंदाज़ा लगा सकें तो लगा लें।

  

नवोदय टाइम्स १३ दिसम्बर २०१९





Thursday, 12 December 2019

Allu Arjun और Pooja Hegde की फिल्म Ala Vaikunthapurramul का Teaser


नौं रंग नौ रस..... एक Sunny Leone










तानाजी के गीत ‘माय भवानी’ में Ajay Devgan मना रहे है शिमगा का जश्न



एक तेज दिमाग वाले योद्धा होने के साथ ही तानाजी एक पिता, एक पति, एक भाई और धरती के लाल भी थे। लोक संगीत की बात करें तो यह मराठा संस्कृति में गहराई से निहित है। अपने परिवार के लिए एक प्रतिष्ठित क्षण को चिह्नित करते हुए, तन्हाजी : द अनसंग वॉरियर में शिमगा के खूबसूरत त्यौहार का जश्न मनाने के लिए एक विशेष गीत माय भवानीको प्रस्तुत किया गया है।

शिमगा भगवान के आगमन का प्रतीक है और पूरा गांव/शहर देवताओं की मूर्तियों को पालकी में अपने घर और मंदिरों में ले जाने के लिए इकट्ठा हो जाता है। प्रकाश और रंगों के त्यौहार वाले इस गीत में तानाजी के रूप में अजय देवगन और सावित्री बाई के रूप में काजोल इस शुभ त्यौहार को मनाने के लिए पूरे गांव के साथ एक हो जाएंगी।

जश्न भरे इस गीत को अजय और अतुल ने कम्पोज किया है जबकि सुखविंदर सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है। गीत को स्वानंद किरकिरे द्वारा लिखा गया है।

इस गाने के बारे में बात करते हुए ओम राउत ने कहा, “मराठा अपनी समृद्ध संस्कृति के लिए जाने जाते थे और तानाजी भी इससे अलग नहीं थे। हमने माय भवानी को एक विशेष गीत बनाया है जहां आप तन्हाजी को शिमगा का जश्न मनाते देखेंगे, जो उनके जीवन के एक महत्वपूर्ण पल को भी दर्शाता है। यह गीत मिस्टर देवगन और काजोल मैम को उनके सर्वश्रेष्ठ अंदाज में प्रदर्शित करेगा।

खतरनाक हो गया है Jumanji The Next Level


मल्टीमीडिया फ्रैंचाइज़ी जुमान्जी का नेक्स्ट लेवल ज़्यादा खतरनाक हो गया है। इस जादुई गेम को खेलते हुए लोग या तो इस जादुई गेम की दुनिया में पहुँच कर नष्ट हो जाते हैं या इस जादुई गेम का खतरा खेलने वालों को अपने जाल में फंसा लेता है। जुमान्जी द नेक्स्ट लेवल के खिलाडियों को गेम में फंसे अपने एक साथी को बचाने के लिए गेम में घुसना पड़ता है। लेकिन, अंदर जाने पर ही पता चलता है कि सब कुछ उनके सोचे से ज़्यादा खतरनाक है।

गेम एडवेंचर पुस्तक पर
अमीरीकी लेखक क्रिस वान अल्स्बर्ग की दो गेम एडवंचर किताबों जुमान्जी और ज़थुरा पर कोलंबिया पिक्चर्स ने तीन फ़िल्में जुमान्जी (१९९५), ज़थुरा: अ स्पेस एडवेंचर (२००५) और जुमान्जी वेलकम टू द जंगल (२०१७) का निर्माण किया है। जुमान्जी द  लेवल,, २०१७ की जुमान्जी फिल्म की सीक्वल फिल्म है तथा जुमान्जी फ्रैंचाइज़ी में तीसरी फिल्म है।

चौथी बार डॉक्टर स्मोल्डर
इस फिल्म में, केविन हार्ट, जैक ब्लैक, करेन गिलन, निक जोनास, अलेक्स वोल्फ, मॉर्गन टर्नर और मैडिसन इसेमन के साथ ड्वेन जॉनसन, पूर्व की जुमान्जी फिल्मों की डॉक्टर स्मोल्डर ब्रेवस्टोन की भूमिका को कर रहे हैं। ड्वेन जॉनसन इस साल दूसरी बार भारतीय दर्शकों को सामने हैं।  इससे पहले वह फ़ास्ट एंड फ्यूरियस प्रेजेंट्स: हॉब्स एंड शॉ में ल्यूक हॉब्स की भूमिका में दिखाई दिए थे।

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ड्वेन जॉनसन
जुमान्जी फ्रैंचाइज़ी की पहली तीन फ़िल्में पूरी दुनिया में बॉक्स ऑफिस पर १.२ बिलियन डॉलर से ज़्यादा का कारोबार कर चुकी हैं। इस फ्रैंचाइज़ी की पिछली फिल्म जुमान्जी वेलकम टू द जंगल, भारत में २७ दिसंबर २०१७ को प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म ने २२ करोड़ का कारोबार किया था। ड्वेन जॉनसन की इसी साल रिलीज़ फिल्म हॉब्स एंड शॉ ने बॉक्स ऑफिस ४२.९ करोड़ का नेट किया था।  

Reel और Real लाइफ जोड़े का नृत्य -गीत माय भवानी : फिल्म Tanhaji The Unsung Warrior १२ बजे


Street Dancer 3D का पोस्टर


Wednesday, 11 December 2019

रेडियो कार्यक्रम What Women Want Season 2 के लिये तैयार Kareena Kapoor




दक्षिण से आई Vedhika का ग्लैमर











Saaho एक्टर Arun Vijay की फिल्म में Regina के साथ Stefy Patel का डेब्यू




प्रभास की फिल्म साहो में, प्रभास के भाई विशवान्क की भूमिका करने वाले एक्टर अर्जुन विजय ने अपने दमदार अभिनय से हिंदी दर्शकों का ध्यान खींचा था।  मगर, तेलुगु फिल्मों में व्यस्त अरुण को हिंदी फिल्मों के लिए वक़्त नहीं है।

पिछले दिनों, फ्लोर पर गई अरुण विजय की फिल्म एवी ३१ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ।  यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है।  पोस्टर से इसका पता भी चलता है।  हालाँकि, पोस्टर में अरुण नहीं नायिका रिजायना कैसांद्रा नज़र आ रही है।  इस फिल्म से अरुण विजय, निर्देशक अरिवजागन के साथ दूसरी बार काम कर रहे हैं।  इन दोनों की पिछली फिल्म कुत्तरम २३ थी।

अरुण विजय की तीन फ़िल्में निर्माण के भिन्न चरणों में हैं।  इनमे से एक तमिल फिल्म अग्नि सिरागुगल एक्शन थ्रिलर है।  इस फिल्म में अर्जुन विजय के अलावा विजय एंटोनी, अक्षरा हासन, नासर और प्रकाश राज की अहम् भूमिकाये हैं।  विजय अंटोनी, तमिल फिल्मों के लोकप्रिय संगीतकार हैं।

एवी ३१ में अरुण विजय की एक नहीं दो नायिकाएं हैं। रिजायना कैसांद्रा के अलावा स्टेफी पटेल भी हैं। झारखण्ड की स्टेफी पटेल, फेमिना मिस इंडिया २०१८ में, मिस शाइनिंग स्टार की प्रतिभागी थी।उनका इस फिल्म से डेब्यू हो रहा है।  

Tarranum Malik के गीत Diamond Ring में क्रेसी सिंह


क्रेसी सिंह का पहला म्यूजिक वीडियो आखिरकार रिलीज़ हो गया! डायमंड रिंग नाम के इस सुपर डुपर ग्रूवी नंबर में क्रेसी सिंह बॉलीवुड स्टाइल का डांस करती हुई दिख रही है। तरन्नुम मल्लिक द्वारा गाया गया, शादाब अख्तर द्वारा लिखित और ओंकार द्वारा कंपोज किया गया क्लब सॉन्ग डायमंड रिंग में क्रेसी सिंह पंजाबी-हिंदी पॉप लिरिक्स पर डांस कर रही हैं।

क्रेसी सिंह कहती हैं "आखिरकार मेरा गीत रिलीज़ हो गया है। विडिओ में मेरे नृत्य और मेरी मौजूदगी के लिए बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। मैं भगवान की शुक्रगुज़ार हूं कि मेरा पहला संगीत वीडियो ज़ी म्यूजिक कंपनी लेबल के साथ रिलीज़ हुआ है और उनकी पहुंच और व्यूज निश्चित रूप से इस गीत को आम जनता तक पहुंचाएंगे।"

यहाँ बताते चलें कि इस गीत के लिए क्रेसी ने २२ दिनों के कम समय में ७ किलो वजन कम किया और गाने के लिए खुद को ढाला। क्रेसी कहती हैं, "जी हां, जब यह एक क्लब नंबर है और अगर मैं बॉलीवुड बीट्स पर डांस कर रही हूं, तो मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना ही था और अपने बेस्ट लुक पर ध्यान देना था!"

लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रेसी सिंह ने अपने वजन को कम करने के लिए इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ ट्रेनर से प्रशिक्षण हासिल किया। वह कहती हैं "मैं अपने फिटनेस प्रशिक्षक प्रदीप भाटिया की बहुत आभारी हूं जिन्होंने मुझे प्रशिक्षित किया और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मुझे अच्छी तरह से गाईड किया!"

आपको बता दें कि प्रदीप भाटिया एक प्रसिद्ध फिटनेस इंस्ट्रक्टर हैं, जिन्होंने रणबीर कपूर, कटरीना कैफ जैसी हस्तियों को प्रशिक्षित किया है। खैर, क्रेसी सिंह की मेहनत का परिणाम अब दुनिया के सामने है।

Benny Dayal and Nikhita Gandhi to share screen space for first time



After the first successful episode of Carvaan Lounge, presented by Amazon prime music featuring Neeti Mohan and Papon, Saregama brings to you the next episode reinventing the ever- popular flirtatious number - ‘Ek Ladki Bheegi Bhagi si’ in modern sound.

The second episode brings to the listeners the pairing of Benny Dayal and Nikhita Gandhi while they share the screen space for the very first time.  The music is recreated by the popular band Jam8. The shaayari – the unique element in the songs of Carvaan Lounge – has been rendered by TV actor Himanshu Malhotra in the video.

Commenting on the same, Benny Dayal said, “Nikhita and I have sung many songs together in the past but today with Carvaan Lounge, we get an opportunity to share a screen together. Honestly, I’m privileged to get a chance to sing such an iconic song and am really looking forward to the audience reaction on this one!”

The videos are shot in an intimate informal setting and will be released in periodic intervals on Saregama’s  official YouTube channel and the audio will be available first on Amazon Prime Music.

Shalini Pandey is Ranveer’s heroine in YRF’s Jayeshbhai Jordaar!



Shalini Pandey had mesmerised everyone with her infectious charm and acting prowess in the Telugu blockbuster Arjun Reddy and we can confirm that her big Bollywood launch will be as Ranveer Singh’s heroine in the much-anticipated Jayeshbhai Jordaar releasing next year. Shalini debuts with this Yash Raj Films production whose storyline celebrates women empowerment. The talented young actress will also be managed by YRF going forward.

YRF has always discovered supremely talented outsiders like Ranveer Singh, Anushka Sharma, Bhumi Pednekar, etc who have become stars in their own right. So, one can imagine that Shalini will definitely be an actress to watch out for given YRF’s trust in backing her as the leading lady opposite a powerhouse performer like Ranveer.

The producer of Jayeshbhai Jordaar, Maneesh Sharma, who has cast Shalini in the film speaks highly of this 25-year old actress. “Our script and the vision of the film demanded a fresh face for the leading lady’s part. Shalini’s audition was so spontaneous and nuanced that we knew immediately that she was the right person for the part. She is an assured actor with a refreshing presence, and we have real confidence in backing her talent. She’s really going to catch your attention in Jayeshbhai Jordaar!” says Maneesh.

Shalini started her career as a theatre actor in Jabalpur (Madhya Pradesh) before working in the Telugu industry. Despite not knowing Telugu fluently, Shalini prepared herself thoroughly to do her own dubbing in Arjun Reddy and was widely appreciated for her performance. She has also worked in the cult classic Mahanati. 

About her big-ticket Bollywood debut, Shalini says, “Being given the opportunity to be signed on as a talent and also being cast under the Yash Raj Films banner is truly any artist’s dream. I’ve been blessed with this huge chance to show my mettle in the Hindi film industry and I’m incredibly thankful for it. I’m also very fortunate to be sharing screen space with Ranveer Singh who is one of the biggest superstars of our generation and also one of the most versatile actors too. I’m thrilled about being paired opposite to him and this inspires me to prepare myself thoroughly to deliver the best.”

Raai Laxmi : चलो एक बार फिर से अजनबी बन जाएँ


Kiara Advani surprises audiences with a song



Kiara Advani who is on a high has added another feather to her cap. The actress recorded an acoustic reprised version of Bekhayali, the chartbuster from Kabir Singh recently and also  performed live at an awards gala last night. 

Kiara who has never attempted singing before says this was her first experience. “I am a bathroom singer and this was the first time I have attempted singing” she reveals.

Well she has certainly seems to have surprised everyone with her magical voice.  Kiara says it was an impromptu act.  “I was supposed to perform on a bunch of songs from Kabir Singh at an awards gala. To make it more personal, I thought, why not sing the song itself?  The organizers asked me if I was sure and I said I wanted to give it a shot.”

It all happened so quickly. The organizers didn’t want to lose out on the opportunity and immediately made arrangements and headed to a recording studio. Kiara herself was surprised.  “It was all decided in 15 minutes.  Thankfully it all worked out and we used this piece for the final act.”

The actress says that she enjoyed performing to the song and she is dying to share it with fans online.  “I am excited to see their response.” 

Kiara is now looking forward for Good Newws which is all set to release on 27th Dec this year. With an amazing start of the year with Kabir Singh to an joyful end of the year, Kiara is all set to surprise her fans in the year 2020 with her enthralling roles in upcoming films Laxmmi Bomb, Indoo Ki Jawani, Bhool Bhulaiyya 2  and Shershaah.

२०१० के दशक के राज और सिमरन Angad Bedi और Neha Dhupia





The unstoppable Kartik Aaryan delivers a box-office hattrick



As is the saying, with big power comes big responsibilities. This is a position that Kartik Aaryan is finding himself in today after the biggest box office opening of his career, Pati Patni aur Woh, and he can well be expected to be ecstatic about that. In a span of just twenty months, the actor has now ensured big opening of his third film in a row, hence establishing himself the new prince of the box-office.

The best part about Kartik's journey is that he has successfully transitioned from the image that he had built after Pyaar Ka Punchnama series. While both the installments were great successes, the change started coming when Sonu Ke Titu Ki Sweety (2018) released. From youth, he found himself in a zone where kids started falling in love with him as well.



Post that it was time for some Luka Chuppi as family audiences warmed up to him as well, hence ensuring that Kartik managed the biggest opening ever of his career. The film emerged as one of the earliest successes of the year and while that did wonders for Kartik's career, the manner in which Pati Patni aur Woh has gone ahead of that is remarkable indeed. The film has taken one of the biggest openings of the year and that too on a clash with another big film, something that has now managed to keep the flag high for Kartik. Popular trade expert Taran Adarsh too sings praise about the actor and says, "From 90 lakhs to 9 crore on day 1, from 3.25 crore to 35-36 crore opening weekend, from Pyaar Ka Punchanama to Pati Patni Aur Woh..  It has been a meteoric rise for Kartik Aaryan! That’s not all, 2019 started with Luka Chuppi for Kartik and has ended with Pati Patni Aur Woh, both super hit films. The good thing is, Kartik is working in movies that not just appeal to youngistan but also to the family audience, so his fan based is not limited to young girls or teenage crowd. What makes his success journey meritorious, is the fact that he has made it without any star Godfather or a star producer backing him. It's purely on his merit, strength and his own decisions."


We couldn’t agree more, Kartik Aaryan has worked hard to reach to this pedestal. Today he’s called one of the youngest actors in tinsel who enjoys immense mass-popularity and recieves so much love from the audiences.


Seconding our thoughts is trade expert and film critic Joginder Tuteja says, “It is always heartening when a young actor manages to earn a loyal audience fan base on a pan-India level. From multiplexes and class audiences, Kartik is aggregating audiences at single screens amongst the masses as well. Pati Patni aur Woh has been doing well across A, B and C centres which is a testimony to his star status. He is still an unexplored talent and if the different shades that he has shown in Pati Patni aur Woh is any indication, I am sure there many more surprises up Kartik’s sleeves.”

क्राइम शो से वेब सीरीज तक संगीता अधिकारी



अभिनेत्री संगीता अधिकारी को पहचान सोनी टीवी के क्राइम शो, क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया से मिली है।  इन शो के कई एपिसोड में संगीता ने कमाल का अभिनय किया है। जहा एक तरफ लोग  कुछ एक्टर ऐसे शो में काम करने से कतराते है वही दूसरी तरफ इस अभिनेत्री के लिए क्राइम शो ने अभिनय के क्षेत्र में दूसरे रास्ते भी खोल दिए हैं। 

संगीता अधिकारी,  एक्स प्लेयर पर 'हेलो मिनी' नाम के वेब शो से डिजिटल चैनल पर पहली बार दिखाई देंगी। यह वेब शो गोल्डी बहल के प्रोडक्शन तले बना है | इस वेब शो के अलावा संगीता स्टार प्लस के शो कहाँ हम कहाँ तुम में अपनी बेहतरीन कॉमेडी से दर्शको के चहरे पर हँसी फैला रही है।   

अपनी इस यात्रा को ले कर संगीता अधिकारी कहती है, "अभिनय जगत में अपने शुरूआती दिनों में कुछ दिनों तक स्ट्रगल करने बाद मुझे एक क्राइम शो काम मिला। मेरे कुछ दोस्त थे उन्होंने मुझे कहा कि अगर एक बार तुम क्राइम शो कर लोगी तो तुमको कुछ अच्छा काम नहीं मिलेगा। मगर मैं उन सभी नए कलाकारों को कहना चाहती हूँ की काम काम होता है। अगर आपके अभिनय में दम तो आप जो चाहते है वो हासिल कर सकते है। मैं हमेशा क्राइम शो का शुक्रगुजार रहूंगी क्योकि उनमे निभाए गए अनेक किरदारों की वजह से आज मुझे कई सारे शो में कई प्रकार के चरित्र करने को मिल रहे है। क्राइम शो के वजह से ही जाने माने निर्माता गोल्डी बहल के प्रोडक्शन के वेब शो मुझे काम करने का मौका मिला। यह मेरा पहला वेब शो है। मैं इसमें एक गरीब महिला का किरदार निभा रही हूँ, जिसकी १० साल की बेटी है और उसका पति शराब पीता है। कुछ समय बाद उस महिला को पता चलता है कि उसको एड्स है और अब वह चिंतित होती है कि उसके बाद उसकी बेटी का क्या होगा ? मेरा किरदार छोटा है मगर बहुत ही दमदार है।  मुझे बहुत अच्छा लगता है जब मुझे लोग पहचानते  और पूछते है कि क्राइम शो में काम करती हो। अभिनय को लेकर अभी भी मैं स्ट्रगल कर रही हूँ मगर मुझे अच्छे किरदार मिल रहे है। मुझे गाना गाने का भी बहुत शौक है |"