Sunday, 12 April 2020

दूरदर्शन पर क्यों धार्मिक पौराणिक सीरियलों के दर्शन ?


राष्ट्रीय चैनलों पर १९८० का दशक उतर आया लगता है। दूरदर्शन पर राम कथा और महाभारत का धर्म युद्ध देखने को मिल रहा है। पूरा वातावरण जैसे धार्मिक और नैतिकतापूर्ण हो चला है। क्योंकि, दूरदर्शन की देखा-देखी कुछ दूसरे प्रमुख चैनलों ने राम-रावण युद्ध, महाभारत का महा संग्राम और कृष्ण लीला को परदे पर दोहराना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही, विरोध के सुर भी उगने शुरू हो गए हैं। सरकार पर अंध विश्वास बढाने और हिन्दू तुष्टिकरण के आरोप भी लग रहे हैं।  सोशल मीडिया पर विरोध और समर्थन में टिप्पणियों का आदान प्रदान हो रहा है। ऐसा लगता है, जैसे कोरोना की चौपड़ पर राजनीतिक महाभारत की बिसात बिछा दी गई है।

क्या नैतिकता है ?
ऐसे में यह सवाल पूछा जाना स्वभाविक है कि क्या सरकारी चैनल दूरदर्शन का अपने पुराने शोज को फिर से दिखाना उपयुक्त है? क्या इन सीरियलों को प्रसारित करने के राजनीतिक उद्देश्य हैं या राजनीति के उद्देश्य से इन सीरियलों का विरोध किया जा रहा है? सरकार को क्या ज़रुरत पड़ गई दूरदर्शन के पुराने सीरियलों को प्रसारित करने की, वह भी रॉयल्टी चुका कर! दरअसल, देश में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सोशल डिस्टैन्सिंग के ख्याल से, २४ मार्च को, प्रधान मंत्री द्वारा तीन हफ्ते के लॉकडाउन का ऐलान किया गया। इसके बाद २८ मार्च से दूरदर्शन से, इसके पूर्व प्रसारित कुछ सीरियलों का पुनर्प्रसारण शुरू हो गया। २८ मार्च से दूरदर्शन राष्ट्रीय से रामायण और दूरदर्शन भारती से महाभारत का प्रसारण शुरू हो गया। इन सीरियलों को मोबाइल ऍप्स के ज़रिये भी देखा जा सकता है।

हिन्दू धार्मिक और पौराणिक कथानक
दूरदर्शन के राष्ट्रीय और भारती चैनल से रामायण और महाभारत के प्रसारण का विरोध इस बिना पर किया जा रहा है कि यह हिन्दू धर्म ग्रंथों के चरित्र है। इनका प्रसारण एक वर्ग के, यानि हिन्दुओं को खुश करने के लिए किया गया है। ऐसा करके दूरदर्शन काफी बड़ी आबादी को हिन्दू धार्मिक और पौराणिक सीरियल देखने को मज़बूर कर रहा है। एक नज़र में यह आरोप सही भी लगते हैं। क्योंकि, रामानंद सागर के २५ जनवरी १९८७ से ३१ जुलाई १९८८ तक प्रसारित श्रृंखला रामायण का कथानक हिन्दुओं के आराध्यदेव राम के जीवन पर आधारित है। इस सीरियल में राम, लक्षमण और सीता की भूमिका करने वाले एक्टरों अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया को, आज भी लोग उसी रूप मे देखते हैं। इन एक्टरों पर इनकी इमेज कुछ इस तरह से चिपक गई थी कि यह कलाकार दूसरे प्रकार के चरित्र करने के योग्य नहीं पाए गए। इसी प्रकार से, २ अक्टूबर १९८८ से २४ जून १९९० तक प्रसारित बीआर चोपड़ा और रवि चोपड़ा निर्देशित महाभारत का कथानक महाभारत के धर्मयुद्ध पर आधारित सीरियल था। इस सीरियल में पांच पांडव, कौरव, भीष्म, दुर्योधन, धृतराष्ट्र, भीष्म और कृष्ण की भूमिका कर, इन चरित्रों के अभिनेता अभिनेत्रियों ने इतनी अधिक सफलता हासिल कर ली थी कि सीता (दीपिका चिखलिया), रावण (अरविन्द त्रिवेदी), कृष्ण (नितीश भरद्वाज) और द्रौपदी (रूपा गांगुली) संसद और विधान सभाओं में तक जा बैठे। ज़ाहिर है कि यह राजनीतिक सफलता, इन कलाकारों की धार्मिक पौराणिक चरित्र करने की सफलता ही थी।

क्या जन भावनाओं का नियंत्रण !
इससे तो ऐसा लगता है कि सरकार ने अपने नियंत्रित चैनल से रामायण और महाभारत का प्रसारण कर, जन=भावनाओं को  अपने पक्ष में नियंत्रित करने की कोशिश की है। क्योंकि, इस प्रकार से आमजन का ध्यान कोरोना की महामारी और दूसरी समस्याओं की ओर सक्रियता से नहीं जाएगा।  लेकिन, यह आरोप उस समय मिथ्या साबित हो जाते हैं, जब यह सामने आता है कि आम जन प्रधान मंत्री के आह्वाहन पर एक दिन के जनता कर्फ्यू का बिना किसी दबाव के पालन करता है।  अपने घरों की बत्तियां नौ मिनट के लिए बुझा कर, दीपक रोशन करता है। जिस प्रधान मंत्री के आह्वाहन पर इतनी शक्ति हो कि लोग अपने घरों में ख़ुशी ख़ुशी बंद हो जाए और २१ दिनों का लॉकडाउन भी बिना किसी विरोध के स्वीकार करें तो उसे अपनी जनता को नियंत्रित करने के लिए धार्मिक या पौराणिक सीरियलों प्रसारित करने की क्या ज़रुरत है ?

सोशल डिस्टैन्सिंग में कारगर
अलबत्ता, यह तर्क ज़्यादा मज़बूत लगता है कि अपने घरों में तीन हफ़्तों के लिए बंद रहने वालों के मनोरंजन, उन्हें एकाकीपन से दूर रखने, मानसिक तनाव को कम करने तथा सोशल डिस्टैन्सिंग को कारगर बनाने के लिए यह प्रसारण कारगर हो सकता है। क्योंकि, धार्मिक पौराणिक सीरियलों में उपदेश, नैतिकता, शिक्षा और आदर्श का समवेश होता है। ऐसे शो,बीमारी के अवसाद के दौर में, दर्शकों को सार्थक सन्देश दे सकते हैं। ऐसा होता लग भी रहा है। क्योंकि, रामायण और महाभारत में, इनके चरित्रों के कृत्यों पर सोशल मीडिया पर बहस का दौर चल निकला है। रामायण और महाभारत, जब टेलीविज़न से प्रसारित होते थे, तब पूरे देशमें सड़के वीरान हो जाय करती थी। उस दौर में, दुकाने और व्यापारिक प्रतिष्ठान इन सीरियलों के प्रसारण के बाद ही खोले जाते थे। ऐसी प्रतिष्ठा रखने वाले सीरियलों को प्रसारित करने से सोशल डिस्टेंसिंग को कारगर बनाया जा सकता था। जो सही साबित भी हुआ है।

सार्वभौमिक शिक्षा
ज़ाहिर है कि रामायण और महाभारत हिन्दू धर्म के चरित्रों की गाथाएं है। लेकिन, इनकी शिक्षा यूनिवर्सल है। आज की पीढ़ी को इसे जानना बेहद ज़रूरी है। क्या किसी राष्ट्र के युवाओं का चरित्र निर्माण, आज की ज़रुरत नहीं है। चरित्रहीन युवा, कभी भी राष्ट्र की प्रगति नहीं कर सकता। इन सीरियलों को जिस प्रकार से ३० साल या इससे काम के दर्शकों द्वारा ज़्यादा देखा जा रहा है, इस बात की पुष्टि हो भी जाती है। हिन्दू धर्म से जुड़ी मान्यताओं से अछूता युवा वर्ग, इन मान्यताओं और उपदेशों से परिचित होता जा रहा है।  यह सीरियल लोगों में छुआछूत के खिलाफ, महिला सुरक्षा, बड़ों का आदर, राज धर्म आदि भावनाओं का प्रसार करते लगते हैं।  क्योंकि, इन सब पर युवा पीढ़ी अपने विचार रखने भी लगी है।

सिर्फ धार्मिक पौराणिक सीरियल नहीं
मगर, दूरदर्शन पर हिन्दू धार्मिक और पराणिक कथानकों विस्तार करने का आरोप लगाना  उपयुक्त नहीं होगा। क्योंकि, दूसरे चैनल भी धार्मिक पौराणिक शो का पुनर्प्रसारण कर रहे हैं। स्टार प्लस से महाभारत और राधाकृष्ण का पुनः प्रसारण हो रहा है। कुछ दूसरे चैनल भी अपने पुराने धार्मिक पौराणिक शो लेकर आने जा रहे हैं। फिर भी, दूरदर्शन पर धार्मिक और पौराणिक धारावाहिकों के प्रसारण का आरोप लगाना उपयुक्त नहीं।  क्योंकि, दूरदर्शन के भिन्न चैनलों से डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी, शाहरुख़ खान का शो सर्कस, कॉमेडी तू तू मैं मैं, डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी का शो चाणक्य और उपनिषद् गंगा, मुकेश खन्ना का फंतासी शो शक्तिमान, सामाजिक ड्रामा कृष्णकली, आदि का प्रसारण भी शुरू हो चुका है।  इन शोज पर हिन्दू धार्मिक और पौराणिक होने का आरोप नहीं लगाया जा सकता।

ज़रूरी था पुनः प्रसारण  
दरअसल, कोरोना वायरस के कारण टेलीविज़न सीरियलों की शूटिंग पूरी तरह से रुक चुकी है। तमाम चैनल टाइम स्लॉट भरने के लिए अपने पुराने लोकप्रिय सीरियलों पर ही भरोसा कर रहे हैं। इसलिए, दूरदर्शन ने भी अपने पुराने और सबसे लोकप्रिय सीरियलों का प्रसारण उपयुक्त समझा । इन तमाम सीरियलों के साथ दर्शकों का नास्टैल्जिया भी जुड़ा हुआ है। पहले रविवार को कीर्तिमान ५ करोड़ से ज्यादा लोगों ने रामायण और महाभारत के एपिसोड देखे। इस शो को देखने वाले दर्शकों का औसत ४.२६ करोड़ दर्शक पाया गया है, जो अपने आप में आश्चर्यजनक है। इससे स्पष्ट है कि रामायण और महाभारत की लोकप्रियता का सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग के दृष्टिकोण से बढ़िया और सार्थक उपयोग किया। इन शो को मिला ४.२६ करोड़ का दर्शक औसत इस की सफलता की कहानी है।

कुछ बॉलीवुड की १२ अप्रैल २०२०


क्या जाह्नवी कपूर रोमांस करेगी जूनियर एनटीआर से
आलिया भट्ट के बाद, एक और बॉलीवुड फिल्म एक्टर के दक्षिण में रोमांस करने की खबर है।  आलिया भट्ट, एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर यानि रौद्रम रणम रुधिरम में रामचरण की रोमांस बनी है । इस फिल्म में जूनियर एनटीआर भी, रामचरण के अल्लूरी सीताराम राजू के कोमरम भीमा की भूमिका कर रहे हैं । इस फिल्म में, जूनियर एनटीआर से रोमांस की जिम्मेदारी एक ब्रिटिश अभिनेत्री को सौंपी गई है । लेकिंन, जूनियर एनटीआर की अगली तेलुगु फिल्म अयिपोई रावले हस्तिनाकू में जूनियर की रोमांटिक जोड़ी के लिए जाह्नवी कपूर से बात किये जाने की खबर । इस फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास कर रहे हैं । इस फिल्म की शूटिंग, साल के अंत तक शुरू होने की संभावना बताई जा रही है । हालाँकि, जाह्नवी कपूर से जुड़े सोर्स इस फिल्म में जाह्नवी के काम करने का खंडन करते हैं । लेकिन, कपूर खंडन का दक्षिण की फिल्मों से जुड़ाव पुराना है । जाह्नवी की माँ दक्षिण की फिल्मों की टॉप की अभिनेत्रियों में शामिल थी । वह चाहती थी कि उनकी बेटी भी किसी तमिल फिल्म में काम करे । खुद पिता बोनी कपूर ने, हिंदी फिल्म पिंक को तमिल में रीमेक किया था । इस फिल्म से पहले, जाह्नवी कपूर को विजय देवेर्कोंदा की फिल्म के लिए भी संपर्क किया गया था । लेकिन, जाह्नवी कपूर चाह कर भी फिल्म को तारीखें उपलब्ध नहीं करा सकी । जाह्नवी कपूर की इस साला रिलीज़ होने वाली फिल्मों में, बायोपिक फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल, हॉरर कॉमेडी फिल्म रूही अफजाना और रोमांटिक दोस्ताना २ के नाम उल्लेखनीय हैं । वह १२ मार्च को रिलीज़ फिल्म अंग्रेजी मीडियम में एक नृत्य गीत में थिरकती नज़र आ रही थी ।

पूजा हेगड़े का रोहन मेहरा कनेक्शन !
मॉडल और अभिनेत्री  पूजा हेगड़े का फिल्म डेब्यू २०१२ में तमिल फिल्म मुगमूडी से हुआ था।  उनका हिंदी फिल्म डेब्यू चार साल बाद, हृथिक रोशन के साथ फिल्म मोहनजोदड़ो से हुआ।  फिल्म फ्लॉप हुई।  वह दक्षिण की तेलुगु फिल्मों में व्यस्त हो गई।  पूजा की बॉलीवुड में वापसी हुई अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल ४ से। दिवाली में प्रदर्शित यह फिल्म बड़ी हिट फिल्म साबित हुई।  हालाँकि, इस समय वह प्रभास के साथ एक रोमांटिक बहुभाषी फिल्म ओ डिअर में व्यस्त है। लेकिन, रोमांस के लिए उन्हें मुंबई का रुख करना पड़ रहा है। खबर है कि पूजा हेगड़े का रोमांस बाजार के रिज़वान अहमद यानि रोहन मेहरा के साथ चल  रहा है।  रोहन मेहरा पुराने जमाने की फिल्मों के एक्टर विनोद मेहरा के बेटे हैं।  रोहन मेहरा और पूजा हेगड़े की मुलाक़ात और रोमांस का सिलसिला कब शुरू हुआ, किसी को नहीं मालूम। लेकिन, इन दोनों को एक साथ कई जगहों पर देखा गया है। वैसे, रोहन रोमांस के मामले में अपने पिता के नक़्शे कदम पर चलते नज़र आते हैं।  वह अभी २९ साल के है।  उनके फिल्म करियर में सिर्फ एक फिल्म सैफ अली खान के साथ बाज़ार ही दर्ज है। लेकिनरोमांस की लिस्ट में पूजा हेगड़े का नाम दूसरे नंबर पर है। रोहन मेहरा का पहला रोमांस स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ एक्टर तारा सुतरिया थी।  रोहन मेहरा के पास अभी कोई फिल्म नहीं। लेकिन, पूजा हेगड़े का फिल्म करियर दक्षिण और बॉलीवुड की फिल्मों में खूब जमा हुआ है। वह सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली भी कर रही है। वह दक्षिण में प्रभास, अल्लू अर्जुन और अखिल अक्किनेनी  जैसे स्थापित अभिनेताओं के साथ फ़िल्में कर रही हैं।

दोस्तों के बलिदान पर होगा आरआरआर का टीज़र
रौद्रम रणम रुधिरम ! फिल्म के इस नाम को दर्शक आरआरआर से जानते हैं । भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम से पहले दक्षिण में अंग्रेजो के खिलाफ लड़े गए स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि पर दो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दोस्तों की कहानी है रौद्रम रणम रुधिरम । इस फिल्म में तेलुगु फिल्मों के दो सुपरस्टार रामचरण और जूनियर एनटीआर दो दोस्तों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमरम भीमा की भूमिका कर रहे है । बाहुबली सीरीज की फिल्मों के डायरेक्टर एसएस राजामौली की यह फिल्म इस साल रिलीज़ होनी थी । लेकिन, अब यह फिल्म ८ जनवरी २०२१ को प्रदर्शित होगी । चूंकि, पिछले डेढ़ सालों से इस फिल्म की बेहद चर्चा है । दर्शक फिल्म के बारे में जानना चाहते हैं । इसलिए, गुडी पडवा (उगाडी) के मौके पर २५ मार्च को आरआरआर का मोशन पोस्टर जारी हुआ था । दो दिन बाद, यानि २७ मार्च को फिल्म के अल्लूरी सीताराम राजू यानि रामचरण का जन्मदिन था । इस मौके पर, फिल्म में रामचरण के चरित्र पर तैयार एक विडियो जारी किया गया था । इस विडियो में जूनियर एनटीआर ने अपनी आवाज़ में कमेन्ट्री की थी । इस विडियो को काफी पसंद किया गया । इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन छोटी मगर बेहद ख़ास भूमिका में है । निर्माताओं का इरादा, अजय देवगन के ५१वे जन्मदिन यानि २ अप्रैल को एक ख़ास विडियो निकालने का था । लेकिन, लॉक डाउन हो जाने के कारण इस विडियो की शूटिंग हो जाने के बावजूद बाकी का काम नहीं हो सका । इसलिए अब फिल्म के बारे में जानने को बेकरार फिल्म दर्शकों में २० मई का बेकरारी से इंतज़ार है । क्योंकि, उस दिन जूनियर एनटीआर का ३७वा जन्मदिन है । फिल्म के निर्माता जूनियर एनटीआर के चरित्र पर एक खास विडियो जारी करना चाहते हैं । खबर यह है कि इस दिन फिल्म के क्लाइमेक्स का दृश्य पेश किया जा सकता है । फिल्म का क्लाइमेक्स युद्ध के मैदान पर है । इस युद्ध में, दोनों स्वतंत्रता सेनानी दोस्तों का बलिदान हो जाता है । इस दृश्य को बहुत मार्मिक बना बताया जा रहा है । ज़ाहिर है कि अब पूरे भारत के दर्शकों को जूनियर एनटीआर के जन्मदिन का इंतजार रहे । क्योंकि रौद्रम रणम रुधिरं, तेलुगु, तमिल, हिंदी, आदि कई भारतीय भाषाओं में रिलीज़ की जायेगी ।

जब सन्न रह गई मलाइका अरोड़ा
सोशल मीडिया पर अपनी जिम पोशाकों और मिनी पोशाकों में अपनी संतुलित देह के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाली मलाइका अरोरा उस दिन सन्न रह गई।  हुआ यह कि मलाइका अरोराहमेशा की तरह जिम से अपना सेशन  ख़त्म कर निकल रही थी। उनके साथ, उनकी सहेली सीमा खान भी थी। मलाइका, जब जिम से निकल कर, अपने कार की तरफ बढ़ रही थी, तभी एक फूल बेचने वाली उसकी तरफ बढ़ी । मलाइका को फूल या गजरे में कोई रूचि नहीं थी । इसलिए वह उसे इग्नोर कर, अपनी कार की तरफ बढ़ चली । लेकिन, मलाइका के कार में बैठते बैठते वह फूल वाली उनके नज़दीक आ गई । फूल वाली शायद मलाइका को पहचानती थी । इसलिए उसे उम्मीद थी कि मलाइका उससे कुछ ज़रूर खरीदेगी । पर मलाइका ने कोई ध्यान नहीं दिया । आम तौर पर, इस प्रकार के हॉकर अपनी तरकीब भिड़ाते रहते हैं, ताकि उनका सामान बिक जाए । उसी के तहत, उस औरत ने मलाइका की तरफ एक गजरा बढाते हुए कहा- यह गजरा अरबाज़ खान की तरफ से । यह सुन कर मलाइका और सीमा खान सन्न रह गई । मौके की नजाकत को भांपते हुए बॉडी गार्ड ने उस महिला को कार से दूर किया । लेकिन, इसमे उस महिला का कोई दोष नहीं था । वह महिला मलाइका को पहचानती तो ज़रूर थी, लेकिन यह नहीं जानती थी कि मलाइका और अरबाज़ खान अब पति पत्नी नहीं रहे । अगर उसे मालूम होता कि आजकल मलाइका की प्रेम पींगे अर्जुन कपूर के साथ भरी जा रही हैं तो शायद वह कहती यह गजरा अर्जुन की तरफ से । लेकिन, अब तक देर हो चुकी थी । नाराज़ मलाइका की कार फर्राटे भरते हुए दूर निकल गई ।

करण जौहर का तख़्त बचाने के लिए भूषण कुमार
पिछले दिनों, फॉक्स स्टार इंडिया ने, करण जौहर की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म तख़्त से हाथ खींच लिए थे। पिछले सालकरण जौहर की फिल्म कलंक की असफलता के कारण भारी नुकसान झेल चुके फॉक्स स्टार को इस साल छपाक, पंगा और बागी ३ की असफलता से फॉक्स स्टार के नुकसान में इज़ाफ़ा ही किया था। करण जौहर की फिल्म सितारों से भरी महँगी फिल्म है।  इस फिल्म की तैयारी में ही एक साल से ज़्यादा का समय लग चुका है।  अब इस फिल्म की शूटिंग इस साल के दूसरी छमाही में ही शुरू हो सकती है।  ऐसे मेंफॉक्स स्टार को तख़्त से हाथ  लेना ही सही निर्णय लगा।  इसके बाद, यह अनुमान लगाया जाने लगा था कि तख़्त को बंद कर दिया गया है।   लेकिन, यह अनुमान गलत साबित होते  लगते है। करण जौहर को  भूषण कुमार का साथ मिल गया है।  अब तख़्त का निर्माण करण जौहर की फिल्म निर्माण संस्था धर्मा प्रोडक्शंस के साथ भूषण कुमार की टी-सीरीज करेगी।  करण जौहर, तख़्त का निर्माण भारी पैमाने पर करना चाहते हैं।  इसके लिए किसी बड़ी   फिल्म निर्माता कंपनी  की ज़रुरत महसूस की  जा रही थी।  फॉक्स के बाद, करण ने दक्षिण की लइका प्रोडक्शंस के साथ भी बात चलाई थी। लेकिन कोई फैसला नही हो सका।  अब जब करण जौहर भूषण  कुमार से मिले तो भूषण को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई।  उन्होंने तुरंत ही फिल्म पर पैसा लगाना मंजूर कर लिया।  टी- सीरीज इधर अच्छा मुनाफा बटोर रही है। थोक के भाव फ़िल्में बना रहे, इस प्रोडक्शन हाउस की फ़िल्में फ्लॉप भी हो रही है। लेकिन, सफल फिल्मों से हो रहे मुनाफे ने भूषण कुमार को उत्साहित ही किया है। भूषण कुमार के सह निर्माण वाली सफल फिल्मों में भारत, कबीर  सिंह, बाटला हाउससाहो , पति पत्नी और वह तथा तानाजी उल्लेखनीय हैं।

सूर्यवंशी को इनश्योरेंस का नुकसान
कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के हिसाब से सुपरहिट माने जाने के बावजूद फ्लॉप यानि घाटे का सौदा हो सकती है ? हालाँकि, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। लेकिन यह हकीकत बनने जा रही है। २०२० में प्रदर्शित होने जा रही दो फ़िल्में अभी से नुकसान देने वाली फ़िल्में बन चुकी हैं। दरअसल, यह फ़िल्में इनश्योरेंस कवर के अंतर्गत नहीं आती। अमूमन बीमा कंपनियां रिलीज़ हो चुकी फिल्मों को, किसी कारण से रिलीज़ रुक जाने पर रिस्क कवर का फायदा देती हैं। सूर्यवंशी और '८३ क्रमशः २४ मार्च और १० अप्रैल को रिलीज़ होनी थी। मगर, कोरोना वायरस के विस्फोट के कारण हुई तालाबंदी ने, इन दोनों फिल्मों को रिलीज़ होने का मौक़ा ही नहीं दिया। अगर, यह फ़िल्में एक दिन के लिए भी रिलीज़ हो जाती तो रिस्क कवर में आ जाती। जैसा कि इरफ़ान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम के साथ हुआ, जो १३ मार्च को रिलीज़ हो गई थी । १४ मार्च से सिनेमाघरों के बंद होने का सिलसिला शुरू हो गया । इसलिए, अब अंग्रेजी मीडियम रिस्क कवर से नुकसान की भरपाई कर पाएगी । सूर्यवंशी और ८३ की श्रेणी में, अक्षय कुमार की एक अन्य फिल्म लक्ष्मी बम और सलमान खान की फिल्म राधे भी आ सकती है । यह दोनों फ़िल्में २२ मई को प्रदर्शित होने जा रही है । अगर, कोरोना वायरस का कहर कमज़ोर नहीं पडा तो इन फिल्मों की रिलीज़ भी टाली जा सकती है । ऐसे में यह दोनों फ़िल्में भी रिस्क कवर में नहीं आयेंगी । वैसे अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा की संदीप और पिंकी फरार तथा वरुण धवन और सारा अली खान की कुली नंबर १ घाटे का सबब बन चुकी हैं। इन दोनों ही फिल्मों की रिलीज़ की पोस्टपोन कर दी गई है । कुली नंबर १ को १ मई २०२० को प्रदर्शित होना था । यहाँ साफ़ करते चलें कि संभव है कि तमाम बड़ी फिल्मों के निर्माताओं और वितरकों को कुछ फायदा हो जाए । लेकिन, इन फिल्मों के प्रदर्शक घाटे में ही रहेंगे । क्योंकि, उन्हें बंदी के दौरान अपने स्टाफ को वेतन भत्ते तो देने ही होंगे ।

विजय देवराकोण्डा किससे करना चाहे रोमांस !
टॉलीवूड से लेकर  बॉलीवुड तक चर्चा गर्म है कि  एक्टर विजय देवराकोण्डा किस अभिनेत्री से रोमांस करना चाहेंगे! विजय देवराकोण्डा ने अभी तक किसी हिंदी फिल्म में अभिनय नहीं किया है।  लेकिन, उनकी रोमांटिक फिल्म अर्जुन रेड्डी की सुगंध बॉलीवुड तक पहुँच चुकी है। इस फिल्म के हिंदी रीमेक कबीर सिंह ने, बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के करियर को नया जीवन दिया है। उनकी एक अन्य फिल्म टैक्सी ड्राइवर के हिंदी रीमेक में ईशान खट्टर और अनन्या पांडेय अभिनय कर रहे हैं।  लेकिन, इसी बीच अब चर्चा हो रही है कि अगर रोमांस की बात चली तो विजय देवराकोण्डा बॉलीवुड की किस अभिनेत्री के साथ रोमांस करना चाहेंगे।  हालाँकि, बॉलीवुड की हर अभिनेत्री विजय की जोड़ीदार बनना चाहती है। लेकिन, उभर कर  आये थे जाह्नवी कपूर और किआरा अडवाणी के नाम।  जब विजय देवराकोण्डा से पूछा गया कि वह बॉलीवुड की किस अभिनेत्री के साथ  रोमांस करना चाहेंगे तो विजय ने किसी को इंकार नहीं किया था।  उन्होंने इच्छा जताई कि बॉलीवुड की किसी भी  अभिनेत्री के साथ  रोमांस करना चाहेंगे, बशर्ते फिल्म निर्माता उनका चुनाव करे। जब उनसे, उनकी फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक फिल्म कबीर सिंह की नायिका किअरा अडवाणी और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के बीच चुनाव करने के लिए कहा गया तो उन्होंने जाह्नवी कपूर का नाम लिया । किअरा अडवाणी का तेलुगु फिल्म डेब्यू महेश बाबु की सुपरहिट फिल्म भारत आने नेनू से हो चुका है । वह रामचरण के साथ विनय वेधा रामा कर रही है । इसके बावजूद, विजय ने किअरा अडवाणी पर जाह्नवी को तरजीह क्यों दी ? दरअसल, श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने एक बातचीत में किसी फिल्म में विजय देवराकोण्डा से रोमांस करने की इच्छा जाहिर की थी । एक अच्छे एक्टर की यही निशानी है कि वह किसी खूबसूरत अभिनेत्री का दिल न तोड़े । विजय देवराकोण्डा का हिंदी फिल्म डेब्यू पूरी जगन्नाथ की एक्शन फिल्म फाइटर से हो रहा है । इस फिल्म में विजय का रोमांस अनन्या पाण्डेय हैं ।  



Saturday, 11 April 2020

मराठी मुलगी Fatima Sana Shaikh



आमिर खान के साथ बड़ी हिट फिल्म दंगल से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री फातिमा सना शेख को अपनी दूसरी ही फिल्म से, आमिर खान और अमिताभ बच्चन के बावजूद, बड़ा झटका लगा था। फिल्म थी ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान। यह फिल्म दिवाली पर रिलीज़ होने के बावजूद अपनी बड़ी लागत को निकाल पाने में असफल रही थी। महत्वपूर्ण बात यह थी कि दंगल में गीता फोगाट की भूमिका से प्रभावित करने वाली फातिमा ने ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की ज़ाफिरा बेग की भूमिका में निराश किया था। ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की महा असफलता के बाद, आमिर खान किसी दूसरी फिल्म में अब तक नज़र नहीं आये। उनकी अगली फिल्म लाल सिंह चड्डा २५ दिसम्बर २०२० को प्रदर्शित होने जा रही है। लेकिन, इससे पहले फातिमा सना शेख की दो फ़िल्में लूडो और सूरज पे मंगल भारी रिलीज़ हो जायेंगी। अनुराग बासु की फिल्म लूडो तीन अलग अलग जोड़ों की कहानी है। फातिमा की जोड़ी राजकुमार राव के साथ बनी हैं। इस फिल्म को २४ अप्रैल को रिलीज़ होना था। फातिमा की दूसरी फिल्म सूरज पे मंगल भारी एक पारिवारिक हास्य फिल्म है। इस फिल्म में फातिमा ने एक मराठी लड़की की भूमिका की है। फिल्म में उनकी केमिस्ट्री दिलजीत दोसांझ और मनोज बाजपेयी  के साथ बनी है। इस फिल्म की रिलीज़ की नई तारीख़ अभी तय नहीं हुई है। फातिमा सना शेख की एक अन्य फिल्म भूत पुलिस एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. जो अगले साल रिलीज़ होगी।

बेटा और पिता के साथ फिल्म करने वाली Disha Patani



दिशा पाटनी, ऐसी कुछ अभिनेत्रियों में शामिल हो चुकी है, जो पिता और बेटा दोनों के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं । खासियत यह है कि वह ऎसी अभिनेत्री हैं, जिसने बेटा और पिता के साथ दो दो फ़िल्में भी की हैं । दिशा पाटनी ने, २०१८ में रिलीज़ टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म बागी २ में टाइगर की नायिका की भूमिका की थी । अगले ही साल, वह फिल्म भारत में सलमान खान का रोमांस बन कर आई । इस फिल्म में, टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी श्रॉफ, सलमान खान के पिता की भूमिका में थे । दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी ३ में नायिका तो नहीं कैमिया में एक आइटम सांग कर रही थी । यह, दिशा पाटनी की दूसरी फिल्म थी, जिसमे टाइगर श्रॉफ नायक थे । मगर, बागी ३ की नायिका श्रद्धा कपूर थी, जो टाइगर की फिल्म बागी की नायिका थी । अब दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ की एक अन्य फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई में भी नज़र आयेंगी । इस फिल्म में वह दूसरी बार, सलमान खान की नायिका बन कर आ रही है । इस फिल्म में दिशा को जैकी श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौक़ा मिला है । ज़ाहिर है कि दिशा को बाप और बेटा के साथ फ़िल्में करने का मौका मिला है तो उनके कुछ अनुभव भी हुए होंगे । पूछे जाने पर दिशा पाटनी ने बताया कि दोनों में बहुत फर्क है । एज का बड़ा फर्क तो है ही । वह मेरे पिता की उम्र के हैं । वह बहुत शांत है । हर चीज को आसानी से लेने की कोशिश करते हैं । उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता । क्या समझे ! टाइगर श्रॉफ तक नहीं । 

टीवी चैनलों पर है Mahesh Babu की डब फिल्मों की मांग



तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू ने अभी तक कोई भी हिंदी फिल्म साइन नहीं की है। न ही वह किसी हिंदी फिल्म में काम करने के इच्छुक हैं। हालाँकि, उनकी पत्नी बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया १९८३ नम्रता शिरोढ़कर हैं। वैसे आपको बताते चलें कि महेश बाबू की कई हिट तेलुगु फिल्मों को रीमेक किया जा चुका है। टीवी चैनलों पर महेश बाबू की तेलुगु फिल्मों के डब संस्करण खूब देखे जाते हैं। यही कारण है कि जब देश के लोग २१ दिनों के लॉक डाउन पर घरों के अन्दर हैं, महेश बाबू की फ़िल्में उनके मनोरंजन का बढ़िया जरिया बन गई है। उनकी तमाम तेलुगु फिल्मों के डब हिंदी संस्करणों में महेश बाबू की अदाकारी और उनके धुंआधार एक्शन दर्शकों का जम कर मनोरंजन कर रहे हैं। इसीलिए तमाम हिंदी/तेलुगु चैनल महेश बाबू की फिल्मों को अपनी टीआरपी बढाने के लिए उपयोग कर रहे हैं। उनकी जिन फिल्मों की ज़बरदस्त मांग है, इनमे, महेश बाबू की ११ जनवरी २०२० को रिलीज़ तेलुगु एक्शन कॉमेडी फिल्म सरिलेरू नीकेव्वारू की सबसे ज्यादा मांग है। इस फिल्म में महेश बाबू ने सेना के मेजर की भूमिका की है। यह महेश बाबू की लगातार तीसरी ऐसी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ का आंकड़ा पार किया।

अब Jacqueline Fernandez बनी गेंदा फूल



होली में, दर्शकों को रंगों के साथ साथ मस्ती में डुबोने के लिए जैक्वेलिन फर्नांडेज़ म्यूजिक विडियो मेरे अंगने में लेकर आई थी । इस विडियो में वह रंग बिरंगी पोशाकों में अबीर गुलाल से सजी और रंगों में भीगी मस्ती बिखेर रही थी । रंगों की इस मस्ती में जैक्वेलिन फर्नांडेज़ का साथ असीम रियाज़ दे रहे थे । अब जैक्वेलिन फर्नांडेज़ एक बार फिर दर्शकों को गेंदे की खुशबू में डुबोने आ गई है । गेंदा फूल जैक्वेलिन फर्नांडेज़ का यह रूप, रैपर बादशाह के म्यूजिक एल्बम गेंदा फूल में देखने को मिलेगा । इस एल्बम में जैक्वेलिन फर्नांडेज़ का साथ बादशाह दे रहे हैं । २९ मार्च को रिलीज़ इस एकल म्यूजिक विडियो में बादशाह के साथ जैक्वेलिन फर्नांडेज़ लाल पाड़ वाली बंगाली साडी पहने थिरक रही हैं । इस गीत के बोलों में बांगला शब्दों का भी इस्तेमाल हुआ है । इस विडियो में जैक्वेलिन फर्नांडेज़ भारतीय परिधान में बेहद खूबसूरत लग रही हैं । बंगाली लोक संगीत पर आधारित बादशाह द्वारा संगीतबद्ध और पायल देव के साथ गाये इस गीत को बादशाह ने ही लिखा है । बादशाह की, बतौर अभिनेता पिछली फिल्म खानदानी शफाखाना असफल हुई थी । इसी प्रकार से, जैक्वेलिन फर्नांडेज़ की सलमान खान के साथ पिछली रिलीज़ फिल्म रेस ३ को भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास सफलता नहीं मिली थी । रेस ३ के बाद, जैक्वेलिन फर्नांडेज़ को प्रभाष की फिल्म साहों के एक आइटम में देखा गया। उनकी सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ड्राइव सिनेमाघरों में रिलीज़ ही नहीं हो सकी थी । जैक्वेलिन फर्नांडेज़ की आगामी फिल्म जॉन अब्राहम के साथ अटैक है । उनकी एक अन्य फिल्म मिसेज सीरियल किलर में भी काम कर रही हैं ।   

राष्ट्र की चिंता में बॉलीवुड से आगे दक्षिण के सितारे


कोरोना वायरस से लड़ रहे राष्ट्र की चिंता में, दक्षिण की हस्तियाँ बॉलीवुड की हस्तियों से कहीं बहुत आगे लीड लेती नज़र आ रही हैं । इन हस्तियों ने प्रधान मंत्री के केयर कोष में दिल खोल कर दान दिया है। तमिल और तेलुगु सितारों ने न केवल अपने प्रशंसकों से इस संकट की घडी में सरकारों की मदद करने की अपील की है, बल्कि खुद भी दान देने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है । दक्षिण के एक्टरों में सबसे आगे खड़े नज़र आते हैं बाहुबली एक्टर प्रभास । उन्होंने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सरकारों को ५० -५० लाख का दान करते हुए, प्रधान मंत्री कोविद कोष में ३ करोड़ रुपये का दान किया है । एक्टर से राजनेता बने पवन कल्याण ने प्रधान मंत्री राहत कोष में १ करोड़ देने के अलावा राज्य सरकारों को भी ५०-५० लाख का दान क्या है । एक्टर रामचरण ने ७० लाख का डोनेशन दिया है । उनके पिता चिरंजीवी ने १ करोड़ रुपये की राशि फिल्म इंडस्ट्री और बाहर के अभावग्रस्त लोगों के लिए सुरक्षित की है । तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने भी इसी हेतु ५० लाख का दान दिया है । महेश बाबु ने दोनों सरकारों को १ करोड़ रुपये का दान किया है । एक्टर अल्लू अर्जुन ने १.२५ करोड़ रुपये केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सरकारों को दिया है । रजनीकांत ने भी ५० लाख की डोनेशन दी है । इस लिहाज़ से बॉलीवुड के एक्टर काफी पीछे नज़र आते है । हालाँकि, अक्षय कुमार ने प्रधान मंत्री के केयर में २५ करोड़ का कीर्तिमान स्थापित करने वाला दान दिया है । उनके पीछे, टी-सीरीज और भूषण कुमार खड़े नज़र आते हैं । भूषण कुमार ने, अपने और अपनी कंपनी की तरफ से प्रधान मंत्री केयर्स कोष में ११ करोड़ और महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर फण्ड में १ करोड़ का दान दिया है । रणदीप हूडा और कार्तिक आर्यन ने भी १ करोड़ के दान का ऐलान किया है । वरुण धवन ने पीएम के फण्ड में ३० करोड़ और सीएम के फण्ड में २५ करोड़ का दान किया है । कपिल शर्मा ने ५० लाख, मनीष पॉल ने २० लाख, हृथिक रोशन ने ५० लाख का फण्ड बनाया है । बाकी का बॉलीवुड गाल बजाने का काम कर रहा है।

Sony Pictures और Umesh Shukla की आँख मिचोली



सोनी पिक्चरस और उमेश शुक्ल का पहला सहकार फिल्म १०२ नॉट आउट के रूप में सामने आया था। अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। इस फिल्म की सफलता के बाद, यह सहकार आगे बढ़ता नज़र आ रहा है। फिल्म आँख मिचोली इस सहकार का अगला कदम होगी। उमेश शुक्ल की आम फिल्मों की तरह आँख मिचोली भी मनोरंजक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म एक बेमेल परिवार के सदस्यों के बीच की  हास्यास्पद घटनाओं की कहानी है। अक्षय कुमार, परेश रावल, अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, आदि नामचीन सितारों के साथ फ़िल्में बनाने वाले उमेश शुक्ल की इस पारिवारिक ड्रामा फिल्म आँख मिचोली में रिश्तों की आँख मिचोली अभिमन्यु, मृणाल ठाकुर, शर्मन जोशी, दिव्या दत्ता, अभिषेक बनर्जी, दर्शन जरीवाला, ग्रुशा कपूर और विजय राज़ के अलावा उनके पसंदीदा एक्टर परेश रावल भी  खेल रहे होंगे। यह तमाम एक्टर अभिनय के मामले में होड़ करने वाले हैं। उमेश शुक्ल को अपने एक्टर अपनी फिल्म की कहानी के चरित्रों पर फिट बैठने वाले, लेने की आदत है। इस स्टार कास्ट को देख कर फिल्म में मनोरंजन की मात्र का अंदाजा आसानी से लग जाता है। उमेश शुक्ल का इरादा फिल्म को दिवाली के मौके पर रिलीज़ करने का है। लेकिन, कोरोना वायरस की वजह से फिल्मों की रिलीज़ में जैसा हेरफेर किया जा रहा है, उसे देखते हुए फिल्म की रिलीज़ की निश्चित तारीख़ का इंतज़ार करना उपयुक्त होगा। 

Steven Spielberg की Indiana Jones 5 में Harrison Ford



किंगडम ऑफ़ क्रिस्टल स्कल के १२ साल बाद, इंडिआना जोंस को परदे पर पांचवी बार लाने की कोशिश शुरू हो चुकी है। लुकासफिल्म की अध्यक्ष कथेलीन कैनेडी ने इस बात की पुष्टि की है कि अभी पांचवी इंडिआना जोंस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है। यह फिल्म रिबूट नहीं, मौलिक होगी। इसकी शुरुआत वहीँ से होगी, जहाँ पर किंगडम ऑफ़ क्रिस्टल स्कल ख़त्म हुई थी। फिल्म में अभिनेता हैरिसन फोर्ड भी होंगे। वह पांचवी बार इंडिआना जोंस की भूमिका करते नज़र आयेंगे। हैरिसन फोर्ड इस समय ७७ साल के है। उन्होंने जब पहली इंडिआना जोंस फिल्म रेडर्स ऑफ़ द लास्ट आर्क (१९८१) की थी, उस समय वह ३९ साल के थे। इस फिल्म के बाद, टेम्पल ऑफ़ डूम (१९८४), इंडिआना जोंस एंड द लास्ट क्रूसेड (१९८९) और किंगडम ऑफ़ क्रिस्टल स्कल (२००८) में भी डॉक्टर हनेरी वाल्टन इंडिआनाजोंस जूनियर का चरित्र नज़र आता रहा। हर फिल्म में इंडिआना जोंस की भूमिका हैरिसन फोर्ड ही करते रहे। इंडिआना जोंस सीरीज की फिल्म को भारत में लोकप्रियता टेम्पल ऑफ़ डूम से मिली। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अमरीश ने सांप चबाने वाले गंजे अघोरी साधू की भूमिका की थी। इंडिआना जोंस सीरीज की पहली चार फिल्मों का निर्देशन स्टीवन स्पीलबर्ग ने किया था। लेकिन, इस पांचवी फिल्म का निर्देशन जेम्स मैनगोल्ड करेंगे। इंडिआना जोंस ५ को २०२१ में प्रदर्शित करने की योजना है।

जब Amrita Rao ने किया नामकरण



दर्शकों को अमृता राव की याद है न ! जी हाँ, आर्य बब्बर के साथ अब के बरस फिल्म से २००२ में डेब्यू करने वाली अमृता राव ने इश्क विश्क, मैं हूँ न, मस्ती, दीवार, प्यारे मोहन, विवाह और वेलकम टु सज्जनपुर जैसी हिट फ़िल्में दी हैं। इसके बावजूद उनका करियर परवान नहीं चढ़ सका।  २०१६ में उन्होंने रेडियो जॉकी अनमोल से विवाह कर लिया। इस जोड़े ने कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी के कारण २१ दिनों के लिए लॉकडाउन के दौरान अमृता राव और आरजे अनमोल ने पहली बार एक साथ लाइव चैट शो किया । इस दौरान, इन दोनों ने पुरानी फिल्मों के गीत गाए और अपने श्रोताओं को चुटकुले सूना कर, उनका मनोरंजन किया । इस लाइव वीडियो चैट में, एक फैन ने उन्हें अपने घर में नन्ही ख़ुशी आने की खबर साझा की। जयपुर के टाइगर बारोट नामक  प्रशंसक के परिवार में तालाबंदी के दौरान लड़की के जन्म हुआ। चूंकि परिवार में से किसी को भी नामकरण समारोह में आमंत्रित नहीं किया जा सकता, इसलिए टाइगर ने अमृता को '' अक्षर से अपनी नवजात बेटी का नाम देने का अनुरोध किया। अमृता और अनमोल इस घटना से अभिभूत थे. उन्होंने अपने प्रशंसक के प्यार और स्नेह को सम्मान देते हुए नवजात बेटी का नाम 'देविका' सुझाया। इस दौरान अमृता ने बताया, "यह उनका पसंदीदा नाम है। 


Friday, 10 April 2020

टकराव टले, फिर भी टकराव

पिछले दिनोंबॉक्स ऑफिस पर कुछ टकराव टालने की कोशिश की गई। यशराज फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने बातचीत की। तय किया गया कि १८  सितम्बर को रिलीज़ हो रही यशराज फिल्म्स की रणवीर सिंह अभिनीत कॉमेडी फिल्म जयेशभाई जोरदार और फरहान अख्तर की स्पोर्ट्स फिल्म तूफ़ान की टक्कर नहीं होगी। यशराज फिल्म्स नेजयेशभाई जोरदार को २ अक्टूबर २०२० को  प्रदर्शित किये जाने का ऐलान कर दिया। इसी बीचनिर्देशक शूजित सरकार की१९४० में जलियांवाला हत्याकांड का बदला लेने वाले सरदार ऊधम सिंह पर विक्की कौशल की फिल्म सरदार ऊधम सिंह को २ अक्टूबर २०२० के बजाय १५ जनवरी २०२१ को रिलीज़ करने का फैसला कर लिया गया। फिल्मों की रिलीज़ में यह तब्दीली आपसी टकराव को टालने के ख्याल से की गई थी। जयेशभाई जोरदारतूफ़ान से नहीं टकराना चाहती थी। सरदार ऊधम सिंह को भी सत्यमेव जयते २ से टकराने की कोई इच्छा नहीं थी। इसके बावजूद टकराव हुआ।  यशराज फिल्म्स से जयेशभाई जोरदार को २ अक्टूबर के लिए टाला ज़रूर। लेकिन दूसरा टकराव मोल ले लिया। क्योंकि२ अक्टूबर को जॉन अब्राहम की२०१८ में रिलीज़ विजिलान्ते फिल्म सत्यमेव जयते की सीक्वल फिल्म सत्यमेव जयते २ प्रदर्शित हो रही थी। अब बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह और जॉन अब्राहम की टक्कर होने जा रही है। यह दोनों ही फ़िल्में भिन्न जॉनर वाली फ़िल्में हैं। इनका एक बड़ा दर्शक वर्ग है। रणवीर सिंह पहली बार किसी खालिस कॉमेडी फिल्म में नज़र आएंगे। जबकिजॉन अब्राहम पर एक्शन से भरपूर भूमिकाएं फबती है। २०१९ में२० अक्टूबर को रिलीज़ यशराज फिल्म की हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत एक्शन फिल्म वॉर को बड़ी सफलता मिली थी। इस लिहाज़ से सत्यमेव जयते २ और जयेशभाई जोरदार का टकराव दिलचस्प नज़र आता है। 


सुपर कॉप से सुपरहीरो तक Katrina Kaif


कहा जा सकता है कि कैटरीना कैफ की डेट डायरी पूरी तरह से चुकी है। २०२१ तक किसी नई फिल्म को साइन करने की कोई गुंजाईश नहीं है।  उनकी एक फिल्म इस साल रिलीज़ होने जा रही है।  तीन फ़िल्में उनके खाते में दर्ज हो चुकी है।  यह फ़िल्में भिन्न जॉनर की बड़े सितारों वाली फ़िल्में हैं। कैटरीना कैफ की अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी २४ मार्च को रिलीज़ होने वाली थी। कोरोना वायरस के कहर के कारण इस फिल्म की रिलीज़ फिलहाल टल गई है।  हालाँकिफिल्मों की शूटिंग भी बंद है। लेकिनकैटरीना कैफ ने नई फिल्म साइन कर ली है। वह विकास बहल के निर्दशन में एक कॉमेडी फिल्म डेडली करने जा रही है। यह फिल्म पिता-पुत्री के संबंधों पर है।  इस फिल्म में कैटरीना कैफ के पिता की भूमिका के लिए अमिताभ बच्चन से बात चल रही है। अगर बात बन गई तो कैटरीना कैफ की डेब्यू फिल्म बूम में उनके नायक  अमिताभ बच्चनउनके पिता की भूमिका में नज़र आएंगे। एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म फ़ोनबूथ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह करेंगे। इस फिल्म मेंकैटरीना कैफ के सह अभिनेता ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी है।  कैटरीना कैफ के अली अब्बास ज़फर की दो फ़िल्में साइन करने की भी खबर है। एक फिल्म टाइगर ज़िंदा है की सीक्वल टाइगर ३ है। स्वाभाविक है कि  इस तीसरी टाइगर के टाइगर सलमान खान ही होंगे।  अली अब्बास ज़फर के एक फीमेल सुपर हीरो फिल्म बनाये जाने की कभी खबर है। इस फिल्म की महिला सुपरहीरो कैटरीना कैफ होंगी। इस फिल्म को १९८७ में प्रदर्शित फिल्म मिस्टर इंडिया का नारी केंद्रित चरित्र वाली फिल्म बताया जा रहा है। इस प्रकार सेसूर्यवंशी की सुपर कॉप कटरीना कैफअली अब्बास ज़फर की सुपरहीरो बनी नज़र आएंगी।

रीमेक फिल्म में Karan Johar के भीष्म Ranbir Kapoor


२१ फरवरी २०२० को, वेंकी कुडुमुला निर्देशित तेलुगु फिल्म भीष्म रिलीज़ हुई थी। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के रोमांटिक जोड़े नितिन और रश्मिका मंदना थे। इस फिल्म को समीक्षकों की सराहना मिली ही, दर्शकों ने भी पसंद किया।  अब इस फिल्म को, रीमेक फिल्म बनाने में उस्ताद बॉलीवुड निर्माता करण जौहर हिंदी में रीमेक करने जा रहे हैं। उनके इस फिल्म के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद लेने की खबर है । यह भी पता चला है कि वह इस रीमेक फिल्म में नायक भीष्म प्रसाद की भूमिका के लिए रणबीर कपूर को लेना चाहते है । रणबीर कपूर, किसी रोमकॉम फिल्म के लिए अच्छा चुनाव साबित होते हैं । उनकी फिल्म अजब प्रेम की गज़ब कहानी इसका प्रमाण है । अभी भीष्म के हिंदी रीमेक की बात शुरूआती दौर में हैं । इसलिए, रणबीर कपूर के अलावा फिल्म के पटकथा लेखक और निर्देशक तथा रणबीर कपूर के रोमांटिक साथी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है । लेकिन, जिस प्रकार से, करण जौहर का झुकाव दक्षिण की ख़ास तौर पर तेलुगु फिल्मों की ओर है, ऐसा लगता है कि भीष्म की हिंदी रीमेक फिल्म बनेगी । वैसे करण जौहर, इस समय जिस एक फिल्म फाइटर के निर्माण मे व्यस्त हैं, वह रीमेक फिल्म नहीं है । बल्कि यह फिल्म तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही है । इस फिल्म में तेलुगु स्टार विजय देवेराकोंडा और अनन्या पाण्डेय प्रमुख भूमिकाओं में होंगे । यह फिल्म विजय की पहली द्विभाषी और हिंदी फिल्म होगी ।

Sunny Leone की सीरीज Locked-up With Sunny

w

अगर आप सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं तो आपके लिए ६४ दिनों का लॉकडाउन भी बुरा नहीं है। बॉलीवुड के तमाम सितारे सोशल मीडिया के ज़रिये अपने प्रशंसकों के साथ चटपटी बातचीत कर रहे हैं, वीडियो शेयर कर रहे हैं। इस लिहाज़ से सनी लियॉन निराली साबित होती है। वह अपने प्रशंसको की रगों में खून का बहाव तेज़ करने का हर दिन प्रयास करती नज़र आती है, ताकि वह स्वस्थ एवं प्रसंन्न रहें।

बिकिनी में हॉट फोटोशूट
आजकल वह, डब्बू रत्नानी के लिए फोटोशूट में हर दिन, भिन्न रंग की बिकिनी के साथ नज़र आ जाती है। आजकल वह बेबी ब्लू बिकिनी में स्विमिंग पूल के किनारे अधलेटी सी पारा चढ़ा रही हैं। यह उनका जलपरी परिधान बताया गया है । इससे पहले उन्हें नारंगी बिकिनी में देखा गया। इस फोटो के नीचे लिखा था- हम सोचते हैं कि वह गर्मियों की गरमी से ज्यादा गर्म है। फोटो इसकी पुष्टि भी करती थी।

बॉलीवुड फिल्मों की सेक्सी बॉडी
इसमे कोई शक नहीं कि सनी लियॉन अब पोर्न फिल्म स्टार से बॉलीवुड फिल्म स्टार में बदल चुकी है। लेकिन, उनकी फिल्मों में उनकी सेक्सी बॉडी का उपयोग ही किया गया। अपवाद फिल्मों को छोड़ दें तो वह हर फिल्म में कम कपड़ों में, उत्तेजना बिखेरती नज़र आई। इन फिल्मों में कुछ फ़िल्में चली भी।

लॉक्ड अप विथ सनी
लेकिन, ऐसा नहीं कि सनी लियॉन, अपने गर्मागर्म फोटोशूट से ही अपने प्रशंसकों का मनोरंजन कर रही है। बॉलीवुड फिल्मों की बेबी डॉल ने अपने प्रशंसकों के मनोरंजन के ख्याल से इंस्टाग्राम पर एक नया अकाउंट खोला है। इसमे वह एक सीरीज लॉक्ड अप विथ सनी को प्रसारित करती है। इस सीरीज में वह छोटे-कम कपड़ों में तो नज़र आएँगी ही, पर दिलचस्प मनोरंजक पोस्टें भी पोस्ट करेंगी। इसमे उनका प्रशंसकों के साथ बातचीत का सजीव प्रसारण भी होगा।