Tuesday 2 July 2024

फ़िल्म #AccidentorConspiracyGodhra 19 जुलाई से



रणवीर शौरी स्टारर “एक्सीडेंट ऑर कांस्पिरेसी गोधरा" (Accident or Conspiracy: Godhra) के मेकर्स द्वारा फ़िल्म के रिलीज को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई हैं  फ़िल्म हिन्दी के साथ ही  तमिल, तेलुगु, कन्नड़,  मलयालम और इंग्लिश में 19 जुलाई को सिनेमागृहों रिलीज होगी। गुजरात के गोधरा में 22 साल पहले साबरमती ट्रेन दुर्घटना क्या एक हादसा थी या फिर एक सोची समझी साजिश इसकी सच्चाई इस फ़िल्म के माध्यम से बड़े पर पर देख पायेंगे ।




 

1 मिनट 32 सेकंड के  ट्रेलर की शुरुआत जलती ट्रेन के भीतर मौत का सामना कर रहे लोगों की चीख पुकार से होती है। जिसके बारे में सोचकर भी रूह कांप जाए। रणवीर शौरी लॉयर की भूमिका में दिख रहे है और इस घटना पर चल रही सुनवाई में वो कहते है 'साबरमती ट्रेन को जलाया नहीं गया, बल्कि उसे जलने दिया गया। ये प्रशासन कहानी बना रहा है अपनी गैर जिम्मेदारियों को कवर करने के लिए सर।' इसी कड़ी में बाहर एक महिला मीडिया को इंटरव्यू में सवाल खड़ी करती है " हजारों लोगों का मर्डर , गैंगरेप यह साजिश नहीं तो और क्या है।

 




ओम त्रिनेत्र फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म गोधरा का निर्देशन एमके शिवाक्ष ने किया है। बीजे पुरोहित निर्मित फिल्म में रणवीर शौरी  के अलावा अक्षिता नामदेव, मनोज जोशी, हितु कनौडिया, गुलशन पांडेय  और देनिशा घुमरा हैं। फिल्म सिनेमाघरों में 19 जुलाई को रिलीज हो रही है।

 





प्रोड्यूसर बी.जे. पुरोहित बताते हैं , "फ़िल्म के हमने फ़िल्म डिस्ट्रिब्यूटर्स के लिए शोज़ रखा था डिस्ट्रिब्यूटर्स ने फ़िल्म को अन्य भाषाओं में एक साथ रिलीज करने के लिए फ़ीडबैक दिया । इसलिए  अब  फ़िल्म “एक्सीडेंट ऑर कांस्पिरेसी गोधरा" पूरे देश में एक साथ १९ जुलाई को रिलीज होगी ।

 





निर्देशक एम.के. शिवाक्ष का कहना है, "फ़िल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग में दर्शक रो पड़े । हम सब को लग रहा हैं यह फ़िल्म की सबसे बड़ी सफलता और अवार्ड हैं  गोधरा में  साबरमती ट्रेन के हुई  59 निर्दोष कार सेवकों की हत्या पर सिर्फ राजनीति की गई हैं । जनता इस फ़िल्म के माध्यम से सच्चाई से देखेगी ।





 

फ़िल्म "एक्सीडेंट ऑर कांस्पिरेसी गोधरा" एक ऐसी फिल्म है जो भयावह ट्रेन हमले की गहराई से जांच करती है,  यह फिल्म दर्शकों को उस दुखद अतीत पर सोचने के लिए मजबूर करती हैं जिन्हें आज तक न्याय नहीं मिला  इस फ़िल्म का टीज़र आते ही मीडिया में चर्चा शुरू हो गई थी। सेंसर को लेकर कई प्रकार की बाधाओं की वजह से भी  फ़िल्म सुर्खियों में रही है। सेंसर बोर्ड ने कई स्टेज पर परीक्षण करने के लिए निर्माताओं को लंबा इंतज़ार करना पड़ा ।  फ़िल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है और 19 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। हिन्दी के साथ ही फ़िल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज़ होगी।

फिल्म #Hindustani2 का #Calendar गीत जारी

क्या #Lakshya कर पायेंगे बॉक्स ऑफिस को #Kill ?

 

एक और टीवी अभिनेता बॉलीवुड फिल्म अभिनेता बनने जा रहा है. दिल्ली में जन्मा
#LakshLalwani अब #Laksh बन कर बॉक्स ऑफिस को #Kill करने के प्रयास में है. लम्बे समय तक टेलीविज़न श्रृंखलाओं में काम करने वाले लक्ष्य लालवानी को ऐतिहासिक शो #Porus की शीर्षक भूमिका से प्रसिद्धि मिली. फिल्मकार #KaranJohar ने उसे अपने संरक्षण में तीन फिल्मों के अनुबंध के साथ ले लिया. अब यह बात दूसरी है कि अनुबंध की पहली दो फ़िल्में #Dostana2 और #Bedhadak कुछ रीलें बनने के बाद डिब्बा बंद कर दी गई.





किन्तु, तीसरी फिल्म ने लगता है लक्ष्य को उसके लक्ष्य तक पहुंचा दिया है. करण जोहर के प्रोडक्शन हाउस #DharmaProduction की फिल्म #Kill ५ जुलाई के स्थान पर १२ जुलाई को प्रदर्शित होने जा रही है.





निर्देशक NikhilNageshBhat की फिल्म किल में लक्ष्य ने कमांडो अमृत की भूमिका की है, किन्तु फिल्म में आतंकवाद को कोई कोण त्रिकोण नहीं है.





अमृत बॉलीवुड फिल्मों की परंपरा में तुलिका से प्रेम करता है. तुलिका की इच्छा के विरूद्ध की जा रही मंगनी को रोकने के लिए अमृत ट्रेन से जा रहा है कि वह ट्रेन कुछ लुटेरों की लूट का शिकार हो जाती है. इन लुटेरों का सरदार फानी #RaghavJuyal बना है. इन्ही छुरी काँटों वाले लुटेरे गैंग को रोकने के किये लक्ष्य भीषण रक्तपात प्रारंभ कर देता है.






करण जोहर ने, #Animal की परंपरा में किल के एक्शन दृश्यों को विशेष महत्त्व दिया है. फिल्म के प्रचार में WILD, BEAST और GORIEST फिल्म जैसे खतरनाक भारी-भरकम शब्द प्रयुक्त किये जा रहे है. कहने का तात्पर्य यह कि चाकलेटी चेहरा लक्ष्य लालवानी को रेम्बो का बाप बताया जा रहा है. किया भारतीय दर्शक इस रेम्बो के बाप को अपना समर्थन देंगे?

निर्माता #RamCharan की #TheIndiaHouse की शूटिंग प्रारम्भ !

 


#RRR अभिनेता #RamCharan की #AbhishekAgarwal के साथ बनाई जाने वाली तथा अखिल भारतीय प्रदर्शन के लिए निर्मित की जा रही फिल्म #TheIndiaHouse की शूटिंग #Hampi में विरूपाक्ष मंदिर में पूजा के साथ प्रारंभ हो गई.




इस फिल्म में #NikhilSiddhartha नायक है. यह फिल्म स्वतंत्र पूर्व के राजनीतिक रूप से उबाल पर भारत की पृष्ठभूमि में एक प्रेम कहानी पर केन्द्रित है.




इस फिल्म में #SaieeManjrekar की रोमांटिक भूमिका है. फिल्म में #AnupamKher की भूमिका महत्वपूर्ण है.




फिल्म का निर्देशक #RamVamsiKrishna की यह निर्देशक के रूप में पहली फिल्म है.




#NikhilSiddhartha, #SaieeManjrekar #AnupamKher #RamVamsiKrishna #AbhishekAgarwalArts #VMegaPictures #RamCharan #AbhishekAgarwal

Monday 1 July 2024

#Bollywood को #Kill कर देगी #Kalki2828AD और #Indian2 / #Hindustani2 ?

ऐसा कभी #Bollywood फिल्म अभिनेता अजय देवगन (#AjayDevgan) या फिल्म निर्माता करण जोहर (#KaranJohar) ने यह सोचा भी न होगा. बॉलीवुड के इन दिग्गजों को यह आभास भी न हुआ होगा कि दक्षिण की किसी फिल्म का हिंदी संस्करण उनकी फिल्मों पर संकट के बादल छा सकता है! किन्तु, बॉलीवुड का दुर्भाग्य कि ऐसा होने जा रहा है.

 






#Kalki2828AD का तूफ़ान पूरे विश्व में सुनामी बन चुका है. भारत में प्रभास की फिल्म सप्ताहांत में कीर्तिमान बनाने के पश्चात् भी थमने का नाम नहीं ले रही है. परिणामस्वरूप भारत के छविगृहों में फिल्म के लिए पर्दों की संख्या बढाई जा रही है.






इससे आगामी ५ जुलाई को प्रदर्शित होने जा रही बॉलीवुड की दो फिल्मों के सामने पर्दों का संकट आ खड़ा हुआ है. यदि फिल्म प्रदर्शक उनकी फिल्मों को परदे देते हैं तो कल्कि के दर्शकों से हाथ धोयेंगे. उस पर इन दोनों फिल्मों का शुक्रवार स्पष्ट नहीं है. यदि कुछ ऊँच-नीच हुआ तो !








कल्कि की सुनामी का आखेट बन रही बॉलीवुड की दो फ़िल्में हैं #AjayDevgn और #Tabu की रोमांस फिल्म #AuronMeinKahanDumTha तथा करण जोहर की #DharmaProductions की फिल्म #Kill . किल से करण जोहर के चेले #Lakshya का एक्शन अवतार होने जा रहा है. यह दोनों ही फ़िल्में बॉलीवुड की महत्वकांक्षी फ़िल्में है. पर कल्कि इनकी महत्वाकांक्षाओं पर पानी फेर सकती है.





औरों में कहाँ दम था और किल की कठिनाइयां यहीं समाप्त नहीं हो जाती। अगले ही शुक्रवार  १२ जुलाई को #AkshayKumar की फिल्म #Sarfira और #KamalHaasan की #Tamil /#Hindi फिल्म #Indian2 / #Hindustani2. यह दोनों फ़िल्में भी कल्कि से संकट अनुभव कर रही होंगी। किन्तु, औरों में कहाँ दम था और किल को तो सांस लेने का अवसर तक नहीं मिल रहा.






ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि औरों में कहाँ दम था को दो तीन सप्ताह के लिए टाल दिया जाए. संभव  है कि ऐसा हो भी जाए. किन्तु, करण जोहर कहाँ जाए। उनकी निर्मित एक दूसरी फिल्म #BadNews १९ जुलाई २०२४ को प्रदर्शित होनी है. एक तो कल्कि की सुमानी किल को किल अर्थात मारे डाल रही है. वही उनकी फिल्म बैड न्यूज़ के लिए कमल हासन की फिल्म हिंदुस्तानी २ बैड न्यूज़ बन सकती है!

#WWB पर ५५५ और #BoxOffice पर ११५ करोड़ अर्थात #Kalki2898AD

 

#EpicBlockbusterKalki बताई जा रही फिल्म #Kalki2898AD ने पूरे विश्व में बॉक्स ऑफिस (#BoxOffice) पर दैत्याकार आंकड़े दर्ज करने प्रारंभ कर दिए है. यह फिल्म मात्र ४ दिनों अर्थात विस्तारित सप्ताहांत में ५५५ करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. यह फिल्म वर्ल्डवाइड ग्रॉस की दृष्टि से बॉक्स ऑफिस पर तीसरी सबसे अधिक सप्ताहांत व्यवसाय करने वाली फिल्म बन चुकी है

 







कल्कि २८९८ एडी से अधिक व्यवसाय हॉलीवुड की #InsideOut2 और #AQuietPlace:DayOne ही कर पाई है. यह उत्तर अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कारोबार करने वाली फिल्म भी बन चुकी है.

 




#Kalki2898AD के हिंदी संस्करण ने भारत में पहले सप्ताहांत में 115 करोड़+ NBOC का आंकड़ा पार कर लिया।.भारत की हिंदी पेटी में प्रभास की फिल्म को विशेष प्यार मिल रहा है. इस फिल्म ने पहले दिन गुरुवार को २२.५० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया था. दूसरा दिन पहले दिन से अच्छा गया. कल्कि ने कमाए २३.५० करोड़ . इसके पश्चात् शनिवार को फिल्म ने छलांग सी मारते हुए २६.५० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर लिया.





अब तक हिंदी पेटी के दर्शकों के सिरों पर कल्कि २८९८ एडी का ज्वर ज्वार बन चुका था. परिणामस्वरूप बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान बरपा गया. लम्बे समय बाद छविगृहों पर हाउसफुल के बोर्ड टंगे दिखाई दिए. यह दशा छोटे केन्द्रों की भी थी. फिल्म ने रविवार को ४०.१५ करोड़ का व्यवसाय कर डाला. इस प्रकार से कल्कि २८९८ एडी मात्र चार दिनों में शतक जमा कर ११२.१५ करोड़ का विशुद्ध कारोबार कर चुकी थी.





तभी तो फिल्म कल्कि २८९८ एडी की निर्माण कंपनी @Vyjayanthimovies ने हाथ जोड़ कर कहा-धन्यवाद ! एक ऐतिहासिक मील का पत्थर ❤️‍🔥





इस फिल्म ने पहले चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर डेढ़ करोड़ से अधिक के दर्शक बटोर लिए है. इस प्रकार से फिल्म ने दर्शक संख्या की दृष्टि से अब तक शीर्ष पर स्थापित हृथिक रोशन की फिल्म फाइटर को पीछे धकेल दिया है.





किसी फिल्म के लिए सोमवार अर्थात सामान्य दिनों वाला सप्ताह का प्रथम दिवस महत्वपूर्ण होता है. यदि कल्कि आज दोहरी संख्या पार कर ले गई तो आशा की जा सकती है कि फिल्म सम्पूर्ण विश्व के बॉक्स ऑफिस पर १००० करोड़ का ग्रॉस कर ले जाए.

#Vijay की फिल्म की नायिका #Samantha

#Telugu फिल्म #PushpaTheRise से ऊ ला ला गर्ल के रूप में प्रसिद्ध  तेलुगु फिल्म अभिनेत्री #Samantha को अपनी बीमारी के कारण रुपहले परदे से दूर रहना पड़ा था. किन्तु, अब वह स्वस्थ हो कर वापस आ गई है.




समाचारों से ऐसा लगता है कि सामंथा दक्षिण की तेलुगु- तमिल फिल्मों के स्थान पर बॉलीवुड फिल्मों को प्राथमिकता दे रही है. क्योंकि, उन्होंने #PriyankaChopra के हॉलीवुड निर्मित शो #Citadel के #VarunDhawan के साथ हिंदी रूपांतरण सिटाडेल हनी बनी (#Citadel:HoneyBunny) की शूटिंगपूरी कर ली है. समाचार यह भी था कि वह #AdityaRoyKapoor के साथ भी एक वेब सीरीज कर रही है.





बीच में यह समाचार भी आया कि #RajkumarHiran की आगामी फिल्म में #ShahrukhKhan की फिल्म भी उन्होंने अनुबंधित कर ली है. अब यह बात दूसरी है कि स्वयं हिरानी ने इस प्रोजेक्ट का खंडन कर दिया.




किन्तु, सामंथा के लिए एक शुभ समाचार दक्षिण से आया है कि #ThalapathyVijay की ६९वी फिल्म #Thalapathy69 की नायिका #Samantha होंगी. इस फिल्म का निर्देशन #HVinoth कर रहे है. इस फिल्म के निर्माता स्वयं विजय के अतिरिक्त #KVN है. केवीएन प्रोडक्शन #Yash के साथ अखिल भारतीय फिल्म #Toxic का निर्माण कर रहा है.

Sunday 30 June 2024

#Kalki2898AD आज जमाएगी हिंदी #BoxOffice पर शतक !

#Prabhas की रामायण के मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर फिल्म #Adipurush  की असफलता के बाद भी, प्रभास की महाभारत #Kalki2898AD ने पूरे देश में महाभारत मचा रखा है. गुरूवार २७ जुलाई २०२४ को प्रदर्शित भगवान् विष्णु के दसवे अवतार कल्कि पर  फिल्म #Kalki2898AD ने पूरे देश को अपनी सम्मोहन से बाँध लिया है.





इस फिल्म ने पहले दिन, #Telugu दर्शकों के संरक्षण में ९३,९३ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर लिया था. इसमें से तेलुगु कल्कि २८९८ एड़ी ने ६५.८ करोड़ का व्यवसाय किया था. इस फिल्म को हिंदी दर्शकों ने २२.५ करोड़ ही दिए थे.




किन्तु, दूसरे दिन, हिंदी दर्शकों ने सभी को चौंका दिया. कल्कि के कारोबार में रत्ती भर भी गिरावट नहीं हुई. बल्कि इसमें ५० लाख के आसपास वृद्धि होते हुए २३ करोड़ का व्यवसाय कर लिया. इस प्रकार से कल्कि ने दूसरे दिन सभी भाषाओँ में ५७.६ करोड़ का व्यवसाय कर  लिया था.





कल अर्थात शनिवार का दिन, पुरे देश को चौंकाने वाला था. तेलुगु फिल्मों का सुपरस्टार हिंदी दर्शकों के मन मष्तिष्क पर छा गया था. शनिवार हिंदी पेटी के दर्शक कल्कि के छविगृहों पर टूट पड़े. फिल्म को हिंदी दर्शकों ने २७ करोड़ दे डाले. कुल व्यवसाय हुआ ६७.१ करोड़ रुपये.




कल्कि २८९८ एडी पूरे देश के बॉक्स ऑफिस पर दोहरा शतक जमा चुकी है. आज इस फिल्म का हिंदी संस्करण शतक जमा लेगा. हिंदी कल्कि २८९८ एडी अब तक ७२.५ करोड़ का व्यवसाय कर चुकी है. आज जैसे ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर २७.५ करोड़ का आंकड़ा छुएगी, शतक पूरा हो चुका होगा। 

#KanganaRanaut की #EmergencyOn6Sept को !

 

@KanganaTeam की कहानी पर #KanganaRanaut द्वारा निर्देशित फिल्म #Emergency के प्रदर्शन की तिथि घोषित कर दी गई है. यह फिल्म ६ सितम्बर २०२४ को छविगृहों में प्रदर्शित हो जायेगी. इस फिल्म में कंगना ने इंदिरा गाँधी की भूमिका की है.








२५ जून को इंदिरा गाँधी द्वारा देश में आपातकाल लगा दिया गया था. इस काले अध्याय के ५० साल के अवसर पर कंगना ने अपनी फिल्म का पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर में कंगना रानौत इंदिरा गाँधी के गेटअप में दिखाई दे रही है.





इमरजेंसी का निर्माण कंगना रानौत के @ManikarnikaFP ने @ZeeStudios_ के साथ किया है. देखने की बात होगी कि फिल्म के लेखक #RiteshShah भारतीय लोकतंत्र पर काले धब्बे के समान इस काल को कितनी गंभीरता और गहराई से अपनी पटकथा में उतार पाए होंगे. फिल्म की सफलता में उनकी पटकथा और कंगना के अभिनय का बहुत बड़ा कारक होगा.





जहाँ तक अभिनय की बात है फिल्म में कंगना को जयप्रकाश नारायण की भूमिका में #AnupamPKher अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में @shreyastalpade1 जगजीवन राम की भूमिका में #SatishKaushik पुप्पुल जयकार की भूमिका में #MahimaChaudhry  सैम मानेक शॉ की भूमिका में @milindrunning और संजय गाँधी की भूमिका में #VishakNair सक्षम सहयोग देंगे.




फिल्म ६ सितम्बर २०२४ को दर्शकों के सामने होगी.

भिडंत #VarunDhawan की #AamirKhan से !

बॉलीवुड के १२ साल के इतिहास में पहली बार #
VarunDhawan और #AamirKhan की अपनी फिल्मों के माध्यम से बॉक्स ऑफिस पर पहली बार भिडंत होगी. दिन # CHRISTMASDAY २५ दिसम्बर २०२४. सामान्य रूप से आमिर खान की फिल्में क्रिसमस सप्ताहांत के दर्शक लूटती है. कुछ इसी शैली में आमिर खान की फिल्म #SitareZameenPar का प्रदर्शन २५ दिसम्बर को होने जा रहा था. आमिर के इस खुले मैदान पर कब्ज़ा करना का प्रयास किया #Hollywood की फिल्म #MufasaTheLionKing ने, जिसे २५ दिसम्बर को प्रदर्शित किये जान की घोषणा हुई.



किन्तु, अब फिल्म निर्माता #Atlee और @MuradKhetani ने वरुण धवन की फिल्म #BabyJohn के २५ दिसम्बर को प्रदर्शित करने की घोषणा कर इस टकराव को त्रिकोणात्मक बना दिया है. 

फिल्म #BabyJohn का निर्देशन #Kalees ने किया है. यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म होगी. बेबी जॉन, निर्माता एटली की २०१६ में प्रदर्शित उनकी निर्देशक के रूप में एक्शन ड्रामा फिल्म #Theri (2016) की रीमेक है. तमिल सुपरस्टार #Vijay के लिए बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी.