Thursday, 5 June 2025

#LisaMishra ने गाया #TeriHoon !




हिट सीरीज़ द रॉयल्स में अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने के बाद, भारतीय-अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री लीज़ा मिश्रा (Lisa Mishra) एक बार फिर अपने फैंस को मंत्रमुग्ध करने आ रही हैं। किन्तु, इस बार एक नए संगीत सिंगल के साथ, जो रोमांस की अनूठी भावनाओं को व्यक्त करने वाला गीत है।

 




अपनी शानदार आवाज़ और दिल को छू लेने वाले गीतों के लिए मशहूर लीज़ा ने पहले तरीफां (वीरे दी वेडिंग), आ मिल (ज़ैदेन के साथ), और सजना वे (विशाल मिश्रा के साथ) जैसे कई हिट गाने दिए हैं। उनका नया सिंगल, जिसे लीज़ा ने खुद लिखा और गाया है, आज सभी म्यूज़िक प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हुआ है।






 

द रॉयल्स में अपने अभिनय के बाद, लीज़ा ने दो महिलाओं के बीच रोमांस की मासूमियत को दिखाने वाला एक गाना लिखने की प्रेरणा पाई। तेरी हूँ एक महिला की नज़र से दूसरी महिला के लिए लिखा गया है, जिसके बोल एक महिला से प्यार करने और प्यार पाने के एहसास को खूबसूरती से बयां करते हैं। इसके वीडियो में समकालीन डांसर ईशा सावंत को एक प्रेमिका या शायद गायिका के खुद के प्रेम में असमंजस को दिखाते हुए पेश किया गया है।




 

लीज़ा मानती हैं कि प्यार सबको एक ही तरह होता है, और द रॉयल्स में निकी का किरदार निभाते हुए उन्हें प्यार को एक नए नज़रिए से महसूस करने का मौका मिला। यह गाना और वीडियो प्राइड मंथ के पहले हफ्ते में रिलीज़ हुआ है, जो हर साल जून में एलजीबीटीक्यू+ समुदाय के सम्मान में मनाया जाता है।




 



लीज़ा ने पहले ही गाने का नाम तेरी हूँ रिवील कर दिया था, और इसने सोशल मीडिया और संगीत जगत में काफी उत्सुकता पैदा कर दी थी। इस गाने में, लीज़ा ने कॉल मी बे के डीओपी अनुज समतानी के साथ काम किया है और उनकी क्रिएटिव केमिस्ट्री को म्यूजिक वीडियो में दिखाया है।




 

अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए लीज़ा मिश्रा ने कहा, “यह गाना मेरे दिल के बेहद करीब है। द रॉयल्स की दुनिया में बिताए कुछ महीनों के बाद—जिसने मुझे एक कलाकार के तौर पर बहुत कुछ सिखाया—मुझे लगा कि अब म्यूज़िक की तरफ लौटने का सही वक्त है, क्योंकि संगीत हमेशा से मेरा पहला प्यार रहा है। यह गाना उस प्यार को समर्पित है, जो सच्चा, गहरा और अमर होता है। दर्शक लंबे समय से एक ऐसा रोमांटिक गीत मिस कर रहे हैं, जिसमें असली इंस्ट्रूमेंट्स का इस्तेमाल हो और जिसे सुनकर पुराने दौर की याद आए।"




 

लीज़ा ने आगे कहा, “इस गाने को लिखते और कंपोज़ करते हुए मुझे याद आया कि मैंने संगीत की दुनिया में कदम क्यों रखा था। यह मेरे दिल से जुड़ा हुआ है, और मैंने इसमें अपना सब कुछ झोंक दिया है। मुझे उम्मीद है कि यह गाना दुनियाभर के प्रेमियों के दिल को छुएगा।"




 

इस नए सिंगल के साथ, लीज़ा मिश्रा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह बॉलीवुड, ग्लोबल पॉप और इंडी म्यूज़िक की दुनिया में एक बेहद वर्सेटाइल और दिल छू लेने वाली आवाज़ हैं।

Wednesday, 4 June 2025

भारत के सुपर योद्धा #Mirai बने #TejaSajja !


 

बहुप्रतीक्षित फिल्म मिराई की झलकियाँ दर्शकों के समक्ष आ चुकी है । फिल्म का टीज़र दर्शकों के लिए किसी दृश्यात्मक तूफान से कम नहीं है। यह फिल्म एक ऐसे साहसी और अनोखे संसार को पेश करती है जहाँ भारतीय इतिहास (इतिहासा) टकराता है एक्शन एडवेंचर से—और इस केंद्र में खड़े हैं प्रतिभाशाली तेजा सज्जा। फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

 




कार्तिक गट्टमनेनी के निर्देशन में बनी और पीपल मीडिया फैक्ट्री के टी.जी. विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद द्वारा निर्मित, मिराई एक ऐसे निर्भीक सुपर योद्धा की कहानी है जिसे उन नौ दिव्य ग्रंथों की रक्षा का दायित्व सौंपा गया है, जिन पर मानवता का भविष्य टिका है। हाल ही में रिलीज़ हुआ टीज़र इस भव्य गाथा की एक रोमांचक झलक पेश करता है, हर फ्रेम में रहस्य, गति और विशालता से भरा हुआ।

 




अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व और दमदार ट्रांसफॉर्मेशन के साथ, तेजा सज्जा आधुनिक भारतीय हीरो की परिभाषा को एक नया रूप दे रहे हैं। वहीं, उनके सामने हैं #ManchuManoj, जो अपनी रहस्यमयी 'ब्लैक स्वॉर्ड' के साथ एक खतरनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाला अवतार लेकर आ रहे हैं—एक ऐसा टकराव जिसे दर्शक मिस नहीं करना चाहेंगे।

 





अपने अनुभव को साझा करते हुए तेजा सज्जा बताते हैं, “एक महाकाव्य रोमांच जहाँ भारतीय इतिहास मिलता है आधुनिक कहानी कहने की शैली से। मिराई बच्चों को हमारी समृद्ध विरासत से जोड़ने का रोमांचक और कल्पनाशील सुपरहीरो प्रयास है।”

 





निर्देशक  #KarthikGattamneni  कहते हैं, मिराई के साथ हमने एक ऐसी दुनिया रचने का प्रयास किया है जहाँ भारतीय इतिहास की कालातीत आत्मा आधुनिक एक्शन-अडवेंचर की धड़कनों से मिलती है। यह दुनिया को एक भारतीय कहानी को बिल्कुल नए अंदाज़ में दिखाने की हमारी विनम्र कोशिश है।”




 

निर्माता टी.जी. विश्व प्रसाद बताते हैं, पीपल मीडिया फैक्ट्री में हम हमेशा ऐसे सिनेमा को समर्थन देते हैं जो बड़े सपने देखने की हिम्मत करता है और सीमाओं को लांघता है। मिराई हमारी इसी सोच का प्रतिबिंब है । यह एक ऐसी फिल्म है, जो भारतीय कथानकों को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करती है। हमें पूरा विश्वास है कि यह फिल्म न केवल दर्शकों का दिल जीतेगी, बल्कि भारत की पहचान को विश्व सिनेमा में और मज़बूत करेगी।”

 




गौरा हरि के धमाकेदार संगीत और सीमाओं को लांघती भव्य विज़ुअल्स के साथ, मिराई भारतीय सिनेमा में एक नए युग की शुरुआत करने वाली है, जहाँ इतिहास और एक्शन को धड़कने रोक देने वाले अंदाज़ में प्रस्तुत करने जा रही हैं।

 




टीज़र ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है । दर्शक इसे भारतीय सिनेमा का साहसिक  और कीर्तिमान मान रहे हैं।




 

फिल्म में #TejaSajja के साथ उभरती अदाकारा Ritika Nayak के अतिरिक्त #JagapathiBabu, #Jayaram और #ShriyaSaran प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

#Saiyaara में मेरे 5 वर्षों में संजोई गई धुनें हैं!’ : #MohitSuri


 

टीज़र रिलीज के बाद से ही यशराज फिल्म्स (#YRF) द्वारा निर्मित और मोहित सूरी द्वारा निर्देशित 'सैयारा' 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म बन गई है। यशराज और मोहित—दोनों, जो कालजयी प्रेम कहानियाँ बनाने के लिए जाने जाते हैं—की यह साझेदारी एक बार फिर चर्चा में है। इस फिल्म में दो नए चेहरों की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।




 

आज #YRF ने फिल्म का टाइटल ट्रैक 'सैयारा' रिलीज़ किया और मोहित सूरी ने खुलासा किया कि इस एलबम में वे “गीत, विचार और धुनें हैं जिन्हें उन्होंने पिछले 5 वर्षों से बड़ी ही सावधानी से संजोया और तैयार किया है।”

 





मोहित कहते हैं, “मेरे बारे में कुछ ही करीबी दोस्तों को यह बात पता है कि मुझे नए कंपोज़र्स, गायकों से मिलना और उनकी धुनों को इकट्ठा करना बहुत पसंद है—जैसे कुछ लोग किताबें इकट्ठा करते हैं। 'सैयारा' का एलबम मेरे उन्हीं वर्षों की मेहनत और संग्रह का परिणाम है।”

 




देखें 'सैयारा' टाइटल ट्रैक : https://youtu.be/BSJa1UytM8w

 

मोहित कहते हैं कि वह दर्शकों को एक बेहद फ्रेश और आत्मा को छूने वाला एल्बम देना चाहते थे।

 




वह जोड़ते हैं, “मैं चाहता था कि यह एक डेब्यू फिल्म के लिए बेहद ताजगी से भरा रोमांटिक एल्बम हो। यह एल्बम मेरे दिल के बहुत करीब है। हर एक गीत मेरे लिए बेहद खास है। हम अपने मार्केटिंग अभियान की शुरुआत ‘सैयारा’ के टाइटल ट्रैक से कर रहे हैं। इस गीत में इतना प्यार, तड़प और भावना है कि मैं इसे पहली बार सुनते ही पसंद करने लगा था।”

 




'सैयारा' टाइटल ट्रैक के साथ दो प्रतिभाशाली कश्मीरी कलाकारों की भी बॉलीवुड में एंट्री हो रही है। मोहित बताते हैं, “इस ट्रैक के माध्यम से हम फहीम अब्दुल्ला और अर्सलान निज़ामी को लॉन्च कर रहे हैं—दो बेहद टैलेंटेड कंपोजर और सिंगर। इस ट्रैक को म्यूजिक के जीनियस #TanishkBagchi, ने कम्पोज किया है, जिनका मैं आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने मुझे फहीम और अर्सलान से मिलवाया। इसके खूबसूरत बोल उस्ताद #IrshadKamil ने लिखे हैं।”

 




वे आगे कहते हैं, “हमारे पास ऐसे कलाकारों की टीम है जिन्होंने ‘सैयारा’ के पहले गाने पर जबरदस्त मेहनत की है। उम्मीद करता हूँ कि हम दर्शकों को ऐसा रोमांटिक गीत दे रहे हैं जो लंबे समय तक उनके दिलों में बसा रहेगा।”

 




'सैयारा' फिल्म के ज़रिए #AhaanPanday हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर हीरो डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर #AneetPadda नजर आएंगी, जिन्होंने ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राय’ सीरीज में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीता था।





फिल्म का निर्माण कंपनी के सीईओ अक्षय विधानी ने किया है और यह 18 जुलाई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

@VenkyMama और @rampalarjun से @RanaDaggubati के #RanaNaidu का टकराव !

 


#RanaNaiduSeason2 की एक्शन, ड्रामा और संवेगों से भरपूर झलकियाँ आज दर्शकों के सम्मुख सोशल मीडिया के माध्यम से प्रस्तुत कर दी गई.






बताया जा रहा है कि राणा नायडू का यह दूसरा भाग इस शो का अंतिम भाग है. इसके बाद, दर्शकों को राणा नायडू, उसके पिता से टकराव, परिवार और परिवार पर आपत्ति के समय दोनों का ढाल बन जाना दर्शक अंतिम बार देखेंगे.






दो मिनट चौवालिस सेकंड के इस ट्रेलर में #RanaDaggubati का चरित्र रामा नायडू, अब अपनी संकट से भरी यात्रा पर है. क्योंकि, उसे अपने परिवार के एक नए शत्रु से निबटना है.





राणा नायडू के ट्रेलर से स्पष्ट हो जाता है कि राणा नायडू का नया शत्रु और कोई नहीं बॉलीवुड अभिनेता #ArjunRampal है. अर्जुन अब स्वयं को एक अभिनेता के रूप में स्थापित करते जा रहे है.






राणा नायडू के पहले भाग की तरह, दूसरा सीजन भी पिता पुत्र के टकराव से भरपूर होगा. जैसा कि सभी जानते हैं कि इस शो में राणा डग्गुबती के पिता की भूमिका उनके रियल लाइफ चाचा # VenkateshDaggubati ने निबाही है. इस सीजन में यह टकराव और गहन होगा.





अमेरिकी श्रृंखला #RayDonovan पर आधारित राणा नायडू के इस दूसरे सीजन में पहले सीजन की #KritiKharbanda, #SushantSingh, #AbhishekBanerjee, #RajatKapoor, #TanujVirwani, #DinoMorea इस सीजन में भी अपनी अपनी भूमिकाओं में होंगे.






राणा नायडू के निर्देशक की कमान #KaranAnshuman और #SuparnSVarma के हाथों में है. राणा नायडू सीजन २ @Netflix पर १३ जून से प्रसारित हो रहा है.

#ShahRukhKhan से लेकर #RandeepHooda तक बॉलीवुड के एंटी-हीरो !

 



 

बॉलीवुड में हीरो को हमेशा से प्यार मिला है, लेकिन असली शो चुराने वाले तो वो ऐंटी-हीरो होते हैं — जो गलत भी हैं, खतरनाक भी, लेकिन फिर भी बेहद दिलचस्प। ये किरदार अक्सर जुनून, दर्द या ताकत की भूख से प्रेरित होते हैं और नैतिकता की सीमाओं को पार करते हैं। ऐसे ही कुछ यादगार ऐंटी-हीरो किरदार निभाने वाले अभिनेताओं पर नज़र डालते हैं:

 







शाहरुख़ ख़ान - 'किंग ऑफ रोमांस' बनने से पहले शाहरुख़ ने डर (1993) में राहुल का किरदार निभाकर सबको चौंका दिया था — एक जुनूनी और डरावना प्रेमी जिसकी "क-क-क-किरण" आज भी याद की जाती है। बाद में डॉन 2 (2011) में उन्होंने एक स्टाइलिश और चालाक अपराधी का रोल किया, जिससे नई पीढ़ी के लिए ऐंटी-हीरो को फिर से परिभाषित किया।

 







रणदीप हुड्डा - जाट में रणदीप ने एक खतरनाक ऐंटी-हीरो का रोल निभाया। उनका किरदार जितना डरावना था, उतना ही आकर्षक भी। अपनी भूमिकाओं में गहराई और सच्चाई लाने के लिए रणदीप ने इस ग्रे किरदार को भी बड़ी बारीकी से निभाया।



 






रणबीर कपूरऐनिमल (2023) में रणबीर का किरदार रणविजय एक हिंसक और भावनात्मक रूप से टूटा हुआ इंसान था। प्रेम और विनाश के बीच फंसे इस किरदार को रणबीर ने इतनी खूबसूरती से निभाया कि दर्शक उसे एक साथ चाहने और डरने लगे।

 








सैफ अली खान - देवारा पार्ट 1, में सैफ अली खान ने जूनियर एनटीआर के सामने एक रहस्यमय और खतरनाक विलेन का किरदार निभाया। ओमकारा और लाल कप्तान जैसी फिल्मों में ग्रे किरदारों से सैफ पहले भी ये साबित कर चुके हैं कि वो ग्रे किरदारों को बड़ी गहराई से समझते हैं।









शाहिद कपूर - कमीने (2009) में शाहिद कपूर ने गड्डू और चार्ली के दोहरे किरदार निभाए — एक हकलाता है, दूसरा तुतलाता है — दोनों ही सिस्टम से जूझते हुए, नैतिकता की सीमा पर जीते हैं। ये किरदार नायक नहीं थे, लेकिन दर्शकों की हमदर्दी जरूर जीत गए।

 








विक्की कौशल - रमन राघव 2.0 (2016) में विक्की कौशल ने एक भ्रष्ट, ड्रग्स लेने वाले पुलिसवाले का किरदार निभाया था। कानून के रखवाले का ही अंधेरे में गिर जाना, उन्हें एक बेहद दिलचस्प ऐंटी-हीरो बना देता है।

 







रणवीर सिंह - पद्मावत (2018) में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में एक उन्मादी, महत्वाकांक्षी और क्रूर शासक को इतने प्रभावशाली ढंग से निभाया कि उनका किरदार फिल्म पर हावी हो गया। रणवीर ने साबित किया कि खलनायक भी दर्शकों का हीरो बन सकता है।