Sunday 3 September 2017

बॉलीवुड न्यूज़ ३ सितम्बर

सनी देओल की सबसे जल्दी पूरी हुई फिल्म 
अगले महीने, बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल बिलकुल नए अवतार में नज़र आएंगे।  उनका यह अवतार कॉमेडी हीरो का होगा।  इस फिल्म में वह अपने छोटे भाई बॉबी देओल के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे होंगे।  सनी देओल की यह कॉमेडी फिल्म पोस्टर बॉयज इसी टाइटल वाली मराठी फिल्म की हिंदी रीमेक हैं।  मराठी पोस्टर बॉयज का निर्देशन श्रेयस तलपड़े ने किया था।  हिंदी पोस्टर बॉयज का निर्देशन भी श्रेयस तलपड़े ही कर रहे हैं।  यह उनकी बतौर निर्देशक पहली हिंदी फिल्म है।  इस फिल्म में वह अहम् किरदार भी कर रहे है।  श्रेयस की पहली हिंदी फिल्म और दो एक्शन सितारों के साथ कॉमेडी फिल्म बनाने के बावजूद श्रेयस तलपड़े ने इस फिल्म की शूटिंग इतनी जल्दी पूरी की कि यह फिल्म सनी देओल की सबसे जल्दी पूरी होने वाली फिल्म बन गई।  इस फिल्म की शूटिंग महज ३७ दिनों में पूरी हुई है।  यह फिल्म ८ सितम्बर को रिलीज़ होगी।  
करण जौहर ने क्यों नहीं ,की आमिर खान के साथ फिल्म ?
 निर्माता यश जौहर के २६ साल के बेटे ने फिल्म कुछ कुछ होता है (१९९८) से बतौर निर्देशक डेब्यू किया था।  इस फिल्म में करण जौहर ने बॉलीवुड के दो स्थापित खानों शाहरुख़ खान और  सलमान खान को निर्देशित किया था।  अब तक आधा दर्जन निर्देशित फिल्मों में उन्होंने चार में शाहरुख़ खान  को निर्देशित किया है।   पिछले साल रिलीज़ ऐ दिल है मुश्किल के नायक रणबीर कपूर थे।  लेकिन, शाहरुख़ खान का कैमिया था। करण ने फिल्म कभी अलविदा न कहना में सैफ अली खान को भी निर्देशित किया था।  मगर, वह अभी तक आमिर खान के साथ कोई फिल्म निर्देशित नहीं कर सके हैं।  इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न की मास्टर क्लास में करण जौहर ने आमिर खान को फिल्म जगत का 'सबसे बुद्धिमान सिनेमाई दिमाग बताया। दर्शकों के सवालों का जवाब देते हुए करण जौहर ने स्वीकार किया कि वह इस महान कलाकार के साथ फिल्म करना चाहते हैं।  लेकिन, अब तक कोई फिल्म क्यों नहीं की, के सवाल के जवाब में करण जौहर ने कहा, "मैं नहीं चाहता कि मैं उन्हें एक घटिया फिल्म दूँ। इसलिए मैं काफी नर्वस हूँ।"
डायरेक्टरों को १०० करोडिया बनाते अक्षय कुमार 
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की लगातार पांचवी फिल्म १०० करोड़ क्लब में शामिल हो गई।  अक्षय कुमार की १०० करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पांच फिल्मों की श्रृंखला की पहली फिल्म एयरलिफ्ट थी। यह फिल्म जनवरी २०१६ में रिलीज़ हुई थी।  इसके बाद रिलीज़ हाउसफुल ३, रुस्तम और जॉली एलएलबी २ के बाद अब टॉयलेट एक प्रेम कथा १०० करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं।  इस प्रकार से अक्षय कुमार १९ महीनों में पांच हिट फ़िल्में देने वाले अनोखे अभिनेता बन चुके हैं।  अपने इस कीर्तिमान के कारण अक्षय कुमार अपने पांच निर्देशकों को १०० करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फ़िल्में बनाने वाला निर्देशक भी बना चुके हैं।  हालाँकि, एयरलिफ्ट के निर्देशक राजा मेनन ने नसीरुद्दीन शाह के साथ बारह आना, हाउसफुल 3 के निर्देशक जोड़े साजिद-फरहद ने अक्षय कुमार के साथ ही एंटरटेनमेंट, रुस्तम के निर्देशक टीनू सुरेश देसाई ने हॉरर फिल्म १९२०-लन्दन, जॉली एलएलबी २ के निर्देशक सुभाष कपूर ने चार फ़िल्में से सलाम इंडिया, फस गया रे ओबामा, जॉली एलएलबी और गुड्डू रंगीला का निर्देशन किया था।  टॉयलेट एक प्रेम कथा के निर्देशक एसएन सिंह की एक फिल्म ये जो मोहब्बत है २०१२ में रिलीज़ हुई थी।  
चित्रगुप्त की जन्मशती का जश्न 
फाइटिंग हीरो, तूफ़ान क्वीन, लेडी रॉबिनहुड और जादुई रतन जैसी स्टंट फिल्मों के संगीत से करियर की शुरुआत कर हमारा घर और हमारी शान जैसी सामाजिक तथा भक्त पुराण, तुलसीदास, नवरात्री और शिव भक्ति जैसी धार्मिक फिल्मों का संगीत देने वाले हरफनमौला संगीतकार चित्रगुप्त का जन्म १६ नवंबर १९१७ को हुआ था।  इस लिहाज़ से २०१७ चित्रगुप्त की जन्मशति का वर्ष है। अपने ५२ साल लम्बे फिल्म करियर में चित्रगुप्त ने कोई डेढ़ सौ फिल्मों में संगीत दिया। बिहार में जन्मे चित्रगुप्त के संगीत में माधुर्य के साथ साथ मिटटी की महक महसूस होती थी। पिछले दिनों उनके दो बेटों संगीतकार आनंद और मिलिंद ने अपने पिता की जन्मशति म्यूजिक अकादमी 'आनंद मिलिंद संगीत एकडेमी' के उद्घाटन के साथ मनाई ।  इस अकादमी का उद्घाटन करने के लिए सोनू निगम अमेरिका से खास तौर पर आये थे। इस अवसर पर गोविंदाअल्का याज्ञिकअभिजीत भट्टाचार्य, समीरजतिनयोगेश लखानीअरुण बक्षीमुकेश ऋषिसतीश कौशिक,सुरेश वाडकरसपना मुखर्जी, रमेश राजाराजू सिंह और कई अन्य लोग भी मौजूद थे । 
वीरे दी वेडिंग की शूटिंग शुरू
पिछले दो सालों से शशांक घोष की फिल्म वीरे दी वेडिंग चर्चा में है।  जबकि, इस फिल्म की एक रील भी शूट नहीं हो पाई है।  इस फिल्म की ज़्यादातर चर्चा करीना कपूर की प्रेग्नेंसी पर टिकी रही।  कभी यह कि फिल्म में करीना कपूर गर्भवती महिला नहीं हैं।  कभी यह कि करीना कपूर फिल्म में काम नहीं कर रही।  जबकि स्थिति यह थी कि करीना कपूर के बच्चे के जन्म तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू ही नहीं हो सकती थी।  आज भी इस फिल्म के बारे में जो खबर है, वह यह कि फिल्म की शूटिंग से पहले की स्क्रिप्ट रीडिंग के सेशन शुरू हो गए  हैं। यानि फिल्म के तमाम मुख्य कलाकार एकजुट बैठ कर स्क्रिप्ट सुनेंगे और अपने रोल समझेंगे। पहले सेशन में करीना कपूर खानसोनम कपूरशिखा तलसानिया और स्वरा भास्कर ने हिस्सा लिया। फिल्म की शूटिंग सितम्बर में शुरू हो जाएगी। देर आयद के दुरुस्त आयद की उम्मीद की जा सकती है।
ओमपुरी की आखिरी फिल्म 
कल्लू कबाड़ी मामूली स्कैप डीलर है। एक दिन अपने दादा के ज़मीन के टुकड़े के कारण वह रैंक से राजा बन जाता है। वह अपनी प्रेमिका चंदो से शादी कर लेता है। कल्लू अमीर हो गया है, इसलिए वह अपने अतीत को पीछे छोड़कर जीवन का एक नया अध्याय शुरू करना चाहता है, भव्य जिंदगी जीना चाहता है । उसके पास सफल, सम्मानित व्यवसाय चलाने के लिए कोई आवश्यक अनुभव या शिक्षा नहीं है, इसलिए वह राज्य के १५० से ज्यादा निजी शौचालयों का मालिक बन जाता है। कल्लू का बेटा चमन शौचालय चलाता है और साप्ताहिक पैसा इकट्ठा करता है। अपने पेशे से शर्मिंदा वह खुद को रेस्तरां की श्रृंखला के मालिक बताता है । कहानी तब एक महत्वपूर्ण बिंदु पर पहुंचती है, जब चमन शैली के साथ प्यार में पड़ जाता हैं, जिसका पिता कबाडियों से नफरत करता है । इस फिल्म में अनु कपूर कल्लू कबाड़ी का किरदार कर रहे है। यह ओमपुरी की आखिरी फिल्म है।  फिल्म में वह कल्लू के दोस्त छन्नू खान का किरदार कर रहे हैं।  
टोरंटो में सिक्किमी फिल्म पहूना   
कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहूना का फर्स्ट लुक दिखाए जाने के बाद अब  सितंबर से शुरू होनेवाले टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में पाखी टायरवाला निर्देशित इस फिल्म को स्क्रिनिंग के लिए आमंत्रण मिला हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपडा ने अपनी माँ डॉ. मधु चोपडा के साथ मिलकर क्षेत्रीय सिनेमा में अपनी प्रोडक्शन हाऊस पर्पल पेबल पिक्चर्स के साथ कदम रखा। पहूना- दि लिटील विजीटर्स  माओवादियों के आंदोलन से बचकर नेपाल से सिक्किम जाते वक्त अपने माँ-बाप से बिछडे तीन साहसी बच्चों की कहानी हैं। इन बच्चों की यह कहानी हैं। पहुना की टोरंटो में स्क्रीनिंग से उत्साहित प्रियंका चोपडा ने कहा,” मैं, मेरी माँ डॉ. मधु चोपडा और पर्पल पेबल पिक्चर्स हम सभी के लिए यह एक गर्व की बात हैं।  हमारी यह केवल पांचवी फिल्म हैं। टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में स्क्रिनिंग करने के लिए इस फिल्म का चयन होना निश्चित ही हमारे लिए सम्मान की बात हैं।“ 

Saturday 2 September 2017

डीसी कॉमिक्स के दो विलेन किरदारों का रोमांस !

वार्नर ब्रदर्स ने काल्पनिक कॉमिक्स करैक्टर हर्ले क्विन और द जोकर पर फिल्म का ऐलान कर दिया है । इस फिल्म में जार्ड लेटो और मार्गोट रोबी जोकर और हार्ले क्विन के अपने किरदार करेंगे । दिस इज अस के डायरेक्टर ग्लेंन फिओरा और जॉन रेकुआ को फिल्म की पटकथा और निर्देशन करने का जिम्मा सौंपा गया है । यह खबर, वार्नर ब्रदर्स की उस खबर के बाद की है, जिसमे स्टूडियो ने जोकर के ओरिजिन पर केन्द्रित फिल्म बनाए जाने का ऐलान किया था । जोकर पर यह फिल्म डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स के अंतर्गत नहीं है । इसलिए, वार्नर की फिल्म में जोकर का किरदार जरेड लेटो नहीं करेंगे । मगर, जोकर के प्रशंसकों जानते हैं कि जोकर और हर्ले क्विन अपना अलग सिनेमेटिक यूनिवर्स बनाने जा रहे हैं ।  यह फिल्म सुसाइड स्क्वाड सीक्वल के पूरा होने के बाद शुरू की जायेगी । यहाँ बताते चलें कि हर्ले क्विन और जोकर विलेन डीसी कॉमिक्स के विलेन करैक्टर हैं । हर्ले क्विन जोकर की सहायिका है । जोकर और हर्ले क्विन को लेकर बनाई जा रही फिल्म, दरअसल एक लव स्टोरी होगी । जोकर ओरिजिन और द बैटमैन डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स के अंतर्गत बनाई जा सकती हैं और स्वतंत्र रूप से भी बनाई जा सकती है । डीसी और वार्नर ब्रदर्स का इरादा जस्टिस लीग के सीक्वल के निर्देशक मैट रीव्स द बैटमैन में क्या पेश करना चाहते हैं । देखा जाए तो इस समय पांच ऎसी फ़िल्में बनने की भिन्न चरणों में हैं, जिनमे जोकर का किरदार है । चार फिल्मों में हर्ले क्विन भी अपने तेवर दिखायेगी । २०१६ की फिल्म सुसाइड स्क्वाड में हर्ले क्विन के कॉस्टयूम की काफी आलोचना हुई थी । अगर इसका असर अभी तक है तो मर्गोट हर्ले क्विन किरदार वाली फिल्मों में नज़र नहीं आएँगी । यह पांच फ़िल्में सुसाइड स्क्वाड २, गोथम सिटी साईरन्स, जोकर ओरिजिन स्टोरी, जोकर एंड हर्ले क्विन और फ़्लैश पॉइंट हैं । अपराध कथा में अपराधी करैक्टरों का रोमांस क्या रंग लता है यह पांच फ़िल्में सुसाइड स्क्वाड २, गोथम सिटी साईरन्स, जोकर ओरिजिन स्टोरी, जोकर एंड हर्ले क्विन और फ़्लैश पॉइंट हैं । ऐसे में जबकि जोकर और हर्ले क्विन के चरित्रों के साथ फिल्मों का जमावड़ा लगाने जा रहा है, क्या दर्शक जोकर और हर्ले क्विन के रोमांस को देखना पसंद करेंगे ? 
बेन अफ़्लेक नहीं होंगे बैटमैन !   
पिछले दिनों यह अफवाह फैली थी कि मैट रीव्स की द बैटमैन में बैटमैन का किरदार बेन अफ्लेक नहीं कर रहे हैं।  लेकिन, अब यह अफवाह सच साबित हो गई है।  खुद रीव्स ने इस बात की पुष्टि की है कि द बैटमैन सोलो फिल्म होगी। यानि बैटमैन ही फिल्म का इकलौता सुपर हीरो होगा।  यह डिटेक्टिव कॉमिक्स एक्सटेंडेड यूनिवर्स के अंतर्गत भी नहीं होगी।  बेन अफ्लेक ने २०१६ में बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डौन ऑफ़ जस्टिस में पहली बार बैटमैन का नकाब ओढ़ा था।  इसी साल रिलीज़ सुसाइड स्क्वाड में भी वह बैटमैन नकाब में थे।  इस साल १७ नवंबर को रिलीज़ होने जा रही जैक स्निडर की फिल्म जस्टिस लीग में भी वह बैटमैन का किरदार कर रहे हैं। ध्यान रहे यह कोई भी फिल्म सोलो बैटमैन फिल्म नहीं है।  मैट रीव्स की फिल्म का ब्रूस वैन उर्फ़ बैटमैन जस्टिस लीग यूनिवर्स से भीं काल खंड का है।  इसलिए, बेन अफ्लेक के अलावा किसी दूसरे एक्टर को बैटमैन बनाने की ज़रुरत समझी गई।  

अनंत महादेवन की खामोश फिल्म में सुनील शेट्टी

देसी कट्टे के बाद खामोश हो जाने वाले एक्शन हीरो सुनील शेट्टी अब फिर कमर कस चुके हैं। कोई तीन साल बाद उन्हें फिल्म जेंटलमैन में देखा गया। खबर है कि अ जेंटलमैन में कैमिया के बाद वह फिर खामोश हो जायेंगे।  लेकिन, उनकी यह ख़ामोशी अनंत महादेवन की फिल्म में होगी।  यह फिल्म साइलेंट मूवी है। मतलब यह कि इस फिल्म में संगीत के अलावा कोई आवाज़ नहीं होगी।  यह फिल्म साइलेंट होने के बावजूद हास्य से भरपूर होगी।  इस फिल्म की बात करते समय दर्शकों को चार्ली चैपलिन की फ़िल्में याद आ जाएँगी।  उन्हें कमल हासन की १९८७ में रिलीज़ फिल्म पुष्पक को भी याद करना चाहिए ।  संगीत श्रीनिवास राव की लिखी और निर्देशित इस फिल्म में कमल हासन ने एक बेरोजगार युवा का किरदार किया था। यह अच्छी कॉमेडी फिल्म साबित हुई थी। कमल हासन की फिल्म में तीन मुख्य चरित्र (कमल हासन, अमला और टीनू आनंद) थे।  अनंत महादेवन की फिल्म में कोई २५ मुख्य करैक्टर होंगे ।  सुनील शेट्टी की आने वाली फिल्मों में शूटर पूरी हो चुकी है। इसके अलावा शेर, हेरा फेरी ३ और पल्टन के नाम भी सुनील शेट्टी के खाते में दर्ज़ हैं।  




Thursday 31 August 2017

पाकिस्तान में इस बकरीद टकराएंगी दो उर्दू फ़िल्में

इस बार बकरीद पर, पाकिस्तान के बॉक्स ऑफिस पर दो उर्दू भाषी फ़िल्में टकराने को तैयार हैं।  पहली फिल्म पंजाब नहीं जाऊंगी की सबसे ज़्यादा चर्चा है।  नदीम बेग द्वारा निर्देशित इस फिल्म की बुकिंग पंजाब में सबसे ज़्यादा है।  नदीम बेग की २०१५ में रिलीज़ फिल्म जवानी फिर नहीं आनी को भी ज़बरदस्त सफलता मिली थी। इस फिल्म  की पटकथा खलीलउर्र रहमान कमर ने लिखी है।  फिल्म में हुमायूँ सईद, मेहविश हयात, अहमद अली बट, अजफर रेहमान, सोहैल अहमद, सफीना बेहरोज़, बेहरोज़ सब्ज़वारी, सबा हमीद, वसीम अब्बास और नवीद शहज़ाद जैसी ए क्लास की स्टार कास्ट यही।  इसीलिए इस फिल्म का ज़बरदस्त क्रेज बन चुका है।  इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म से टकराने को तैयार है एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म न मालूम अफ़राद २।  कराची में तो न मालूम अफ़राद २ का दबदबा बन चुका है।  कराची में फिल्म को पिछले दो तीन सालों से पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री बॉक्स ऑफिस पर झटके खाती रही है। प्रदर्शकों ने फ़ास्ट ८ के बाद कोई वास्तविक हिट फिल्म नहीं दिखाई है। कुछ हिंदी और इंग्लिश फिल्मों को
बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी बहुत सफलता ज़रूर मिली है। मगर पाकिस्तानी फ़िल्में नाकाम ही होती रही हैं। पाकिस्तान की असफल फिल्मों में मेगा बजट फिल्म यलगार भी शामिल है। यहाँ तक कि अच्छी शुरुआत करने के बावजूद शाहरुख़ खान की फिल्म जब हैरी मेट सेजल भी औसत से नीचे रही। यहीं कारण है कि पाकिस्तान का फिल्म उद्योग काफी सावधानी बरत रहा है। न मालूम अफराद २ और पंजाब नहीं जाऊंगी से अच्छे बिज़नस की उम्मीद लगाए पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री ने अजय देवगन, इमरान हाश्मी, इलिअना डिक्रुज़, एषा गुप्ता और विद्युत् जामवाल की फिल्म बादशाओ को पाकिस्तान में रिलीज़ होने से रोक दिया है, ताकि पाकिस्तान की दो फ़िल्में ईद वीकेंड पर ज्यादा से ज्यादा बिज़नस कर सकें। वैसे बॉक्स ऑफिस को न मालूम अफ़राद २ से ज़्यादा उम्मीदें हैं।  इस फिल्म के वीकेंड में ५ करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस करने की
उम्मीद लगाईं जा रही है। इसे पंजाब नहीं जाऊंगी से ज़्यादा स्क्रीन भी मिले हैं और चर्चा भी इसी इसी फिल्म की हो रही है।  न मालूम अफ़राद २ के निर्देशक नबील कुरैशी हैं। वही २०१४ की फिल्म न मालूम अफ़राद के डायरेक्टर थे। इस फिल्म में फहद मुस्तफा, जावेद शेख, मोहसिन अब्बास हैदर और उरवा होकेन की मुख्य भूमिका है।  इस फिल्म से तनहाइयाँ, धूप किनारे और निजात जैसे सीरियलों से मशहूर ५५ वर्षीय अभिनेत्री मारिना खान का फिल्म डेब्यू हो रहा है।  

महाराजा के किरदार में संजय दत्त

दूसरा विश्व युद्ध छिड़ा हुआ था।  इस समय रूस और साइबेरिया से पोलिश शरणार्थियों से भरा के जहाज, जिसमे  पांच हजार बच्चे और औरते भरी हुई थी, शरण के लिए पोलैंड से लेकर ईरान  तक एक देश से दूसरे देश भटक रहा था।  ऐसे समय मे यह जहाज ब्रिटिश शासित मुंबई पहुंचा।  इस जहाज के बारे में खबर जाम साहिब के महाराजा दिग्विजय सिंह को मिली।  उन्होंने जामनगर में बालछड़ी में  चिल्ड्रन कैंप स्थापित कर दिया।  जहाँ इन शरणार्थियों को रखा गया।  यह लोग १९४५ तक यहीं रहे।  इस ३०० एकड़ में फैले इस कैंप में आजकल सैनिक स्कूल चलता है।  पोलैंड के शासकों ने महाराजा के इस काम को देखते हुए, वारसा में उनके सम्मान में द जमसाहेब दिग्विजय सिंह जडेजा स्कूल की स्थापना की।  २०१६ में पोलैंड की संसद ने महाराजा के सम्मान में एक प्रस्ताव भी पारित किया।  महाराजा की मृत्यु ३ फरवरी १९६६ को हो गई थी।  महाराजा के इस व्यक्तित्व और कृतित्व को एक फिल्म के माध्यम से भी उकेरा जा रहा है।  ओमंग कुमार के निर्देशन में इस फिल्म का निर्माण भारत-पोलिश सहयोग से किया जा रहा है।  द गुड महाराजा टाइटल के साथ बनाई जा रही फिल्म में संजय दत्त ने महाराजा जाम साहिब दिग्विजय सिंह का किरदार कर रहे हैं।  इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर आज जारी किया गया है, जिसमे संजय दत्त महाराजा के गेटअप में नज़र आ रहे हैं। हिंदी फिल्मों में वापसी के बाद संजय दत्त की ओमंग कुमार के साथ यह दूसरी फिल्म है।  ओमंग कुमार  के निर्देशन में संजय दत्त की पहली वापसी फिल्म भूमि २२ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है।

तीसरे सिंघम बनेंगे सनी देओल

सिंघम फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म सिंघम का ऐलान हो गया है।  लेकिन, इस फिल्म में भारी फेर बदल हुआ है। तमिल सिंहम पर तीन फ़िल्में बनाई जा चुकी हैं।  इन तीनों ही फिल्मों के नायक सूर्या ही थे।  बॉलीवुड ने पहली सिघम का रीमेक करने के बाद दूसरी सिंघम रिटर्न्स काले धन और बाबाओं के गठजोड़ की अलग कहानी पर आधारित थी ।  इस तीसरी फिल्म में सिंघम का चोला अभिनेता अजय देवगन ओढ़ने नहीं जा रहे।  सिंघम ३ का निर्देशन भी रोहित शेट्टी नहीं करेंगे।  अब सिंघम ३ का निर्माण जयंतीलाल गाड़ा के साथ सनी देओल करेंगे।  वह इस फिल्म में सिंघम का किरदार भी करेंगे।  इस बाबत, सनी देओल ने अपने मित्र अजय देवगन की राय भी ले ली है।  अजय देवगन को सनी देओल द्वारा सिंघम फ्रैंचाइज़ी पर फिल्म बनाने पर ऐतराज़ भी नहीं है। मगर, सनी देओल फिल्म में सिंघम टाइटल का इस्तेमाल नहीं करेंगे।  सिंघम ३ टॉलीवूड की ओर वापसी ज़रूर होगी।  यह फिल्म सूर्या की फिल्म सिंहम ३ का रीमेक ही होगी।  परन्तु इस फिल्म का टाइटल एसआई ३ होगा।  इसे शार्ट में सिंघम भी समझा जा सकता है।  इस फिल्म से सिनेमेटोग्राफर के० रवि चंद्रन का बॉलीवुड डेब्यू होगा।  इस फिल्म की कहानी ठगों के कारनामों पर आधारित होगी, जो एक पुलिस अधिकारी रहस्यमय तरीके से हत्या कर देते हैं। इस फिल्म की नायिका का चयन नहीं हुआ है।  ज़ाहिर है कि सनी देओल एक बार फिर अपने ढाई किलो के हाथ का जौहर दिखाने जा रहे हैं।  उनकी, अपने भाई बॉबी देओल के साथ कॉमेडी फिल्म पोस्टर बॉयज अगले महीने रिलीज़ होने जा रही है।  वह बेटे करण को नायक बनाने के लिए एक फिल्म का निर्देशन भी कर रहे हैं।

Wednesday 30 August 2017

मैरी क्वीन ऑफ़ स्कॉट्स की जेम्मा चान, इक्वलाइज़र के सीक्वल का विलेन पेड्रो पास्कल

सीआईए का अश्वेत अधिकारी मैकाल रिटायरमेंट के बाद हिंसा से दूर शांतिपूर्ण जीवन जी रहा है।  परन्तु, एक के बाद एक कई क्रूर हिंसक घटनाएं, उसे फिर से बन्दूक उठाने को मज़बूर कर देती हैं। यह कहानी ३ अक्टूबर २०१४ को भारत में रिलीज़ डेन्ज़ेल वाशिंगटन की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म इक्वलाइज़र की है ।  ७३ मिलियन  डॉलर के बजट में बनी निर्देशक एंटोनी फुका की फिल्म इक्वलाइज़र ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर १९२.३ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था। अब इस फिल्म का सीक्वल बनाया जा रहा है। सीक्वल फिल्म के डायरेक्टर एंटोनी फुका ही होंगे।  फिल्म की कहानी तथा दूसरे विवरण का अभी खुलासा नहीं किया जा रहा है ।  पिछली फिल्म में डेन्ज़ेल वाशिंगटन के किरदार ने रशिअन सिंडिकेट से पंगा लिया था। सीक्वल फिल्म में क्या करने जा रहे हैं, अभी साफ़ नहीं है । कुछ ऐसा ही द एडजस्टमेंट ब्यूरो के पॉल डि सांतो अभिनेता पेड्रो पास्कल की इस सीक्वल फिल्म में भूमिका के बारे में भी कहा जा सकता है।  जहाँ तक इक्वलाइज़र की रिलीज़ की तारीख का सवाल है, यह १४ सितम्बर २०१८ पहले से ही तय है।  लेकिन, इस बीच दर्शकों को पेड्रो पास्कल को फिल्म किंग्समैन: द गोल्डन सर्किल (२२ सितम्बर २०१७ रिलीज़) में राजनेता जैक डेनियल/ एजेंट व्हिस्की के किरदार में देख चुके होंगे। 
मैरी क्वीन ऑफ़ स्कॉट्स की जेम्मा चान
ब्रितानी- अमेरिकी फिल्म मैरी क्वीन ऑफ़ स्कॉट्स एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है।  यह फिल्म जॉन ग़य की लिखी आत्मकथा माय हार्ट इस माय ओन: द लाइफ ऑफ़ मैरी क्वीन पर आधारित फिल्म है। फिल्म की पटकथा बेउ बिलिमन ने लिखी है। इस फिल्म में सओरिस रोनन क्वीन ऑफ़ स्कॉट्स के किरदार में हैं।  फिल्म में कई दूसरे महत्वपूर्ण चरित्र भी है।  मसलन, मार्गोट रॉबी महारानी एलिज़ाबेथ प्रथम, जैक लोब्डेन लॉर्ड डार्न्ले, मार्टिन कप्सटन जेम्स हेपबर्न, जो एल्विन रोबर्ट डडले, ब्रेंडन कोयल मैथ्यू स्टीवर्ट, डेविड टेन्नंत अन्थोनी बैबिंगटन, मारिया-विक्टोरिया ड्रगस मैरी फ्लेमिंग और इस्माइल क्रूज़ कोरडोवा डेविड रिज़्ज़िओ के किरदार में हैं।  अब इस स्टारकास्ट में एलिज़ाबेथ की घनिष्ठ मित्र एलिज़ाबेथ हार्डविक के किरदार में एक्शन थ्रिलर फिल्म जैक रयान: शैडो रिक्रूट की एमी चांग की मैरी चांग को शामिल कर लिया गया है।  फिलहाल इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख तय नहीं है, लेकिन फिल्म २०१८ के अंत तक रिलीज़ हो सकती है। 

हमेशा सुन्दर सुशील और रिस्की रहा है देसी जेम्स बांड

बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा निर्देशक जोड़ी कृष्णा डीके और राज निदिमोरू निर्देशित फिल्म अ जेंटलमैन : सुन्दर सुशील रिस्की में  भारतीय  जेम्स बांड के किरदार में हैं।  फिल्म में थोड़ा स्पिडरमैन का तड़का है।  सिद्धार्थ की दो पहचान है।  वह कभी गौरव है, कभी ऋषि।  इस बीच वह सुन्दर और सुशील भी होता है और रिस्की भी।  जब वह रिस्क लेने पर उतरता है तो क्या कहने।  ब्रितानी जेम्स बांड को भी मात देता लगता है।  हालाँकि, इस फिल्म को हृथिक रोशन की २०१४ में रिलीज़ फिल्म बैंग बैंग का सीक्वल बताया जा रहा था।  मगर निर्माताओं ने इससे साफ़ इंकार किया है।  बहरहाल, सिद्धार्थ मल्होत्रा भारतीय जेम्स बांड का अवतार लेने जा रहे हैं।  इस समय याद आ जाते हैं पहले जेम्स बांड, जिनका जन्म इयान फ्लेमिंग के उपन्यासों में हुआ था।
५५ साल पहले जन्मा था जेम्स बांड !
पहली जेम्स बांड फिल्म डॉक्टर नो ५५ साल पहले ५ अक्टूबर १९६२ को रिलीज़ हुई थी।  इसके साथ ही लम्बी कद काठी वाला सूटेड बूटेड, मार्टिनी पीने का शौक़ीन और खूबसूरत लड़कियों से घिरा रहा पसंद करने वाला चौकन्ना ब्रितानी जासूस पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गया था। सीन कॉनरी पहले जेम्स बांड थे।  भारत में इस फिल्म को रिलीज़ होने में वक़्त लगा।  लेकिन, बॉलीवुड के कॉपी कैट फिल्मकारों को वाया वीडियो टेप इस फिल्म को देखने का मौका मिल गया। तबसे, आज जेम्स बांड फिल्मों को ५५ साल गुजर चुके हैं।  लेकिन, बांड आज भी जवान हैं, वही ३०-३२ साल का खूबसूरत, जवान मर्द ।
तेलुगु में जन्मा था देसी बांड
पूरी दुनिया में डॉक्टर नो के रिलीज़ होने के कुछ साल बाद भारत में हिंदुस्तानी जेम्स बांड का जन्म हुआ। बॉलीवुड के पहले भारतीय जेम्स बांड का जन्म फिल्म फ़र्ज़ से ६ अक्टूबर १९६७ को हुआ था।  इसके जन्मदाता विश्वामित्र आदिलअरुद्रा और वीडी पुराणिक की  लेखक तिकड़ी के साथ निर्देशक रवि नगाइच थे।  हिंदुस्तानी जेम्स बांड यानि गोपाल उर्फ़ एजेंट ११६ बने थे २५ साल के अभिनेता जीतेन्द्र।  यह इंडियन सीक्रेट सर्विस (आईएसएस)  का  सीक्रेट एजेंट था।  नाचता, गाता  और रोमांस करता गोपाल बॉलीवुड पहला देसी जेम्स बांड था।  लेकिन, यह शुद्ध बॉलीवुड  बांड नहीं था।   बॉलीवुड के जेम्स बांड गोपाल का जन्म एजेंट गोपी ११६ से हुआ था।  एम मल्लिकार्जुन राव निर्देशित  फिल्म गुडाचारी ११६ (११ अगस्त १९६६) में कृष्णा घट्ट  घट्टमनेनी ही  हिंदुस्तान के पहले जेम्स बांड थे।   हिंदी दर्शक उन्हें पदमालय स्टूडियो के मालिक जी कृष्ण के नाम से जानते हैं।  फिल्म में उनके साथ रोमांस जे जयललिता लड़ा रही थी। जयललिता का यह किरदार निगेटिव शेड लिए हुआ था।  पदमालय स्टूडियो ने कालांतर में बॉलीवुड के  पहले जेम्स बांड जीतेन्द्र के साथ कई पारिवारिक, रोमांस और एक्शन से भरपूर फ़िल्में बनाई।  कृष्णा के बेटे महेश बाबू तेलुगु  सर्वाधिक सफल अभिनेताओं में शुमार हैं।
१९६८ में तीन हिंदुस्तान जेम्स बांड
तेलुगु बांड फिल्म गुडाचारी ११६ की सफलता के बाद जेम्स बांड फिल्मों के बनने का सिलसिला चल निकला।  बॉलीवुड ने  कम से कम तीन जेम्स बांड फिल्म बनाई।  रामानंद सागर ने देश भक्ति के तड़के के साथ भारतीय जेम्स बांड को सुनील मेहरा नाम देकर बेरूत भेज दिया, आतंकवादी को ठिकाने लगाने के लिए।  ३३ साल के अभिनेता धर्मेंद्र बॉलीवुड के परफेक्ट जेम्स बांड साबित हो रहे थे, हालाँकि उन्होंने बन्दूक चलाने के अलावा कुछ ख़ास एक्शन नहीं किये थे।  अलबत्ता शेर से ज़रूर लड़े थे।  दूसरे जेम्स बांड छह फ़ीट लम्बे शैलेश कुमार थे।  उन्होंने फिल्म गोल्डनऑयज: सीक्रेट एजेंट ०७७ में माइक्रो चिप्स की वापसी के लिए सीक्रेट एजेंट राकेश को तैनात किया जाता है।  कमल शर्मा निर्देशित इस फिल्म में मुमताज़ नायिका की भूमिका में थी।  तमाम फिल्म में शैलेश कुमार मुंबई के सन एंड सैंड होटल के स्विमिंग पूल के किनारे अधनंगी लड़कियों के साथ  मौज करते दिखाए गए थे।  तीसरे जेम्स बांड देव कुमार थे।   स्पाई इन रोम (१९६८) में देव कुमार देसी जेम्स बांड राजेश उर्फ़ डबल एक्स सेवन बने थे। बीके आदर्श निर्देशित इस फिल्म में जयमाला, के एन सिंह, ब्रह्म भरद्वाज, आदि मुख्य भूमिका मे थे। इस फिल्म में एक मज़ाकिया किरदार बुलबुल उर्फ़  एजेंट ००५ (राजेंद्र नाथ) भी था।
यह भी देसी बांड
धर्मेंद्र ने कुछ दूसरी फिल्मों में बांडनुमा किरदार किये थे।  कीमत (१९७३) में धर्मेंद्र का एजेंट ११ ६ का किरदार कुछ ऐसा ही था। १९७९ में रिलीज़ रवि नगाइच की फिल्म सुरक्षा में मिथुन चक्रवर्ती ने सीबीआई अफसर गोपी का किरदार किया था।  १३ साल बाद रवि नगाइच की ही फिल्म रक्षा में जीतेन्द्र एजेंट गोपालकृष्ण पांडेय उर्फ़ एजेंट ११६ के किरदार में फिर नज़र आये। उनकी फिल्म बांड ३०३ भी स्पाई फिल्म थी। वारदात १९८१ में मिथुन चक्रवर्ती एक बार फिर देसी जेम्स बांड एजेंट गोपीनाथ उर्फ़ गनमास्टर-जी ९ के किरदार में थे।  राज सिप्पी की फिल्म मिस्टर बांड (१९९२) में अक्षय कुमार ने एक पुलिस अधिकारी का किरदार किया था, जो अपहृत छोटे बच्चों को छुड़ाता है।  इस किरदार को मिस्टर बांड नाम दिया गया था। फ्लॉप जेम्स बांड के अभिनेता अक्षय कुमार ने बेबी में सीक्रेट एजेंट का किरदार किया था।  राजश्री प्रोडक्शंस के बैनर तले विनोद दीपक बाहड़ी की फिल्म एजेंट विनोद (१९७७) में महेंद्र संधू का किरदार देसी जेम्स बांड वाला था।  हालाँकि, इस फिल्म में जगदीप ने जेम्स बांड की नक़ल में किरदार किया था।  यह हिट फिल्मों में शुमार की जाती है।  अब यह बात दीगर है कि सैफ अली खान की जेम्स बांड की नक़ल पर दो फिल्मे फैंटम और एजेंट विनोद बुरी तरह से असफल रही थी।  निखिल अडवाणी की फिल्म डी डे और १६ दिसंबर में एजेंटों की फौज थी।  मद्रास कैफ़े और रॉकी हैंडसम में जॉन अब्राहम, द हीरो अ लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई में सनी देओल, एक था टाइगर में सलमान खान, बैंग बैंग (२०१४) हृथिक रोशन, अज़ान में सचिन जोशी, विश्वरूपम में कमल हासन और नाम शबाना में तापसी पन्नू के किरदारों को देसी जेम्स बांड टाइटल दिया जा सकता है।
फिर दिखाई पड़ेंगे देसी बांड 
दक्षिण के सुपर सितारे अजित कुमार की फिल्म विवेगम एक एजेंट की कहानी है।  बताया जा रहा है कि उनका इंटरपोल एजेंट किरदार देसी बांड ही है।  यह फिल्म हिंदी में डब कर भी रिलीज़ की जानी है। महेश बाबू की फिल्म  टाइगर ज़िंदा है में सलमान खान एक बार फिर देसी बांड बने नज़र आएंगे।  हिंदुस्तान का पहला बांड किरदार करने वाले एक्टर कृष्ण के बेटे महेश बाबू की आगामी फिल्म स्पाईडर में उनका किरदार बॉन्डनुमा है।  विश्वरूपम के सीक्वल में कमल हासन एक बार फिर एजेंट किरदार में होंगे।  कहा जा रहा है कि फिल्म बाबूमोशाय बन्दूकबाज़ का नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी वाला किरदार बेशर्म देसी जेम्स बांड है।  हालाँकि, उसके कपडे और चालढाल ओरिजिनल बांड से नहीं मिलती।  लेकिन, कहते हैं नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, "इस किरदार को  करते समय मेरे दिमाग में पहला किरदार जेम्स बांड का ही आया।  मैंने तय किया कि मैं जेम्स बांड जैसा ही कुछ किरदार पेश करूंगा।"


राजेंद्र कांडपाल 

Tuesday 29 August 2017

प्रॉफिट में हिस्सा लेने वाली तापसी पन्नू !

तमिल और तेलुगु फिल्मों   में अपने अभिनय और ग्लैमर का डंका बजाने के तीन साल बाद अभिनेत्री तापसी पन्नू  का डेविड धवन की फिल्म चश्मे बद्दूर से बॉलीवुड फिल्म डेब्यू हुआ।   इस फिल्म के बाद तापसी की अक्षय कुमार के साथ एक्शन फिल्म बेबी रिलीज़ हुई थी। फिल्म मे तापसी पन्नू ने एक स्पाई एजेंट का किरदार किया था।  तापसी को सराहना मिली पिंक (२०१६) और नाम शबाना (२०१७) से।  पिंक तो तापसी के किरदार के कारण यादगार बन गई।  तापसी का यह जलवा दक्षिण की फिल्मों में भी कायम है।  उन्हें ट्रेंड सेटर अभिनेत्री का खिताब दिया जा रहा है।  उनकी एक तेलुगु फिल्म आनन्दो ब्रह्मा हिट हो गई है।  ख़ास बात यह है कि इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के साथ साउथ के किसी बड़े एक्टर का नाम नहीं जुड़ा था।  तापसी ने फिल्म की पढ़ने के बाद महसूस किया कि यह बिना बड़ी स्टार कास्ट की फिल्म नायिका पर केंद्रित है। इसलिए फिल्म की लागत कम रखी जानी चाहिए। इसलिए उन्होंने फिल्म को साइन करने के लिए कोई फीस नहीं ली।  तापसी ने फिल्म के निर्माता विजय चिल्ला और शशि देवीरेड्डी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर खुद के लिए प्रॉफिट बुकिंग में हिस्सा ले लिया।   इससे पहले कभी किसी नायिका ने ऐसा कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया था।  अब जबकि आनन्दो ब्रह्मा हिट हो  चुकी है, उम्मीद की जा रही है कि दूसरी अभिनेत्रियों का भी खुद पर भरोसा बढ़ेगा।  इस फिल्म में तापसी पन्नू एक भूत का किरदार किया है, जो इंसानों से डरता है  ।  इससे पहले तापसी पन्नू दक्षिण के फिल्म निर्माताओं के अभिनेत्री की नाभि पर निशाना लगाने की आदत को निशाना बना चुकी हैं।  इसमें उनका साथ इलियाना डिक्रूज़ ने एक इंटरव्यू में दिया।  अब देखने वाली बात होगी कि कब हिंदी फिल्मों की अभिनेत्रियां भी खुद पर भरोसा करते हुए अपनी सेक्स अपील पर फिल्म निर्माताओं के निशाने पर वार करती हैं !

Sunday 27 August 2017

दक्षिण की दो फिल्मों के टाइटल पर विवाद

दक्षिण की दो फिल्मों चिरंजीवी की १५१वी फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी और विजय देवराकोण्डा की फिल्म अर्जुन रेड्डी।  इन जातिसूचक शीर्षकों को लेकर दक्षिण के एक समीक्षक महेश कथि ने लिखा कि मुझे अर्जुन रेड्डी, नरसिम्हा नायडू, पेदारायडु, रामन्ना चौधरी  टाइटल पर ऐतराज नहीं।  मैं उम्मीद करता हूँ कि कृष्णा मडिगा, माला रमुडु, आदि शीर्षकों के साथ भी ज़्यादा फ़िल्में आएंगी। यहाँ बताते चलें की नायडू दक्षिण की अगड़ी जातियों के तथा मडिगा और रमुडु पिछड़ी जातियों के उपनाम हैं।  मगर, इस ऐतराज़ का कोई आधार नज़र नहीं आता है।  सई रा नरसिम्हा रेड्डी १८४६ में रायलसीमा में अंग्रेज़ों के विरुद्ध विद्रोह का झंडा खड़ा करने वाले स्वतंत्रता सेनानी थे।  इस फिल्म को दूसरी बाहुबली बताया जा रहा है।  फिल्म में बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका है।  जबकि, अर्जुन रेड्डी के रोमांटिक एंटरटेनर है।  इसमें जातिसूचक कुछ भी नहीं है।

करीना कपूर का 'बचपन' इमरान हाश्मी का प्यार बना

२००१ में रिलीज़ करण जौहर की अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, काजोल, हृथिक रोशन और करीना कपूर अभिनीत फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम में करीना कपूर के बचपन का किरदार आठ साल की मालविका राज ने किया था।  इस फिल्म के बाद इस नन्ही पू ने २०१० में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता २०१० में हिस्सा लिया।  इसके बाद वह मॉडलिंग करने लगी।  बताते चलें कि वह राज्य स्टार की फुटबॉल खिलाड़ी भी हैं।  अब २४ साल की मालविका एक बार फिर एक्टिंग की तरफ लौटी है।  वह फिल्म कैप्टेन नवाब में ३८ साल के इमरान हाश्मी की नायिका बन कर आ रही हैं।  लेकिन, इससे पहले उनका फिल्म डेब्यू तेलुगु फिल्म जयदेव से हो चूका है।  इस फिल्म मे आंध्र प्रदेश के एक मंत्री के बेटे घंटा रवि का फिल्म डेब्यू हुआ था।  ३० जून को रिलीज़ इस फिल्म में मालविका राज के ग्लैमर की सराहना हुई थी।  जयदेव एक कॉप ड्रामा फिल्म थी।  अब वह एक सैन्य अधिकारी वाली फिल्म में नायिका बन कर आ रही हैं।  देखने वाली बात होगी कि करीना कपूर के बचपन के किरदार में दर्शकों को खुशियां देने वाली मालविका अब किस प्रकार हिंदी दर्शकों को आकर्षित कर पाती है।

बॉलीवुड न्यूज़ २७ अगस्त

एमी जैक्सन के लिए कठिन है हिंदी 
ब्रितानी मॉडल और हिंदुस्तानी फिल्म अभिनेत्री एमी जैक्सन के लिए हिंदी आसान नहीं।  वह मॉडलिंग किया करती थी, उसी दौरान दक्षिण के एक निर्माता ने उन्हें देखा और अपनी तमिल फिल्म मद्रासपट्टिनम (२०१०) की नायिका एमी विल्किंसन उर्फ़ दुरियम्मल बना दिया।  इस फिल्म के लिए वह विजय अवार्ड के लिए नामित हुई। उसी साल एमी की पहली हिंदी फिल्म एक दीवाना था भी रिलीज़ हुई।  गौतम मेनन निर्देशित प्रतीक बब्बर के साथ एमी की यह पहली हिंदी फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई।  परन्तु, दक्षिण में एमी की फ़िल्में सफल होती चली गई। उनकी येवडु और आई जैसी हिंदी में डब तमिल और तेलुगु फिल्मों से हिंदी दर्शकों में उनकी पहचान बनी रही। २०१५ में एमी जैक्सन को अक्षय कुमार की फिल्म सिंह इज ब्लिंग में देखा गया। इस फिल्म में एमी को हिंदी दर्शकों ने पसंद किया।  फिर एमी की फ्रीकी अली और तूतक तूतक तूतिया जैसी फ़िल्में रिलीज़ हुई। अब वह तमिल सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म २.० में उनकी नायिका के बतौर नज़र आएँगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार खल भूमिका कर रहे हैं। हिंदी फिल्मों में असफलता का परिणाम है कि एमी जैक्सन को हिंदी कठिन लगती है।  वह कहती हैं, "शुरू में तमिल सीखना मेरे लिए कठिन था।  लेकिन, अब मैं कर लूंगी।  मगर हिंदी तो इतनी कठिन है कि मैं अभी भी सीख ही रही हूँ।" संभव है कि हिंदी फ़िल्में मिलने पर एमी को हिंदी भी सरल लगनी लगे।    
छठी बार टर्मिनेटर बनेंगे अर्नाल्ड श्वार्ज़ेनेगर 

टर्मिनेटर: जेनीसिस को दर्शकों के ठन्डे स्वागत के बावजूद टर्मिनेटर का छठा संस्करण बनेगा। फिल्म टर्मिनेटर ६ की शूटिंग अगले साल मार्च से शुरू हो जायेगी। अर्नाल्ड के चाहने वालों के लिए ख़ुशी की खबर यह है कि इस फिल्म के नायक अर्नाल्ड श्वार्ज़ेनेगर ही होंगे।  इसकी जानकारी एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार को देते हुए अर्नाल्ड श्वार्ज़ेनेगर ने कहा, "मैं अगले साल मार्च में टर्मिनेटर ६ की शूटिंग कर रहा हूँ।  इस फिल्म पर जेम्स कैमरों और डेविड एलिसन भी काम करेंगे।" इसके साथ ही यह सवाल किया जाने लगा कि पहली दो टर्मिनेटर फिल्मों का निर्देशन करने वाले जेम्स कैमरों ही इस छठी क़िस्त का निर्देशन करेंगे ? लेकिन, ऐसा नहीं होने जा रहा।  फिल्म में कैमरों की केवल 'क्रिएटिव प्रजेंस' होगी।  फिल्म के निर्देशक २०१६ की हिट फिल्म डेडपूल के डायरेक्टर टिम मिलर होंगे।  अब यह तो बाद में साफ़ होगा कि टर्मिनेटर ६ में परदे के पीछे किसकी क्या भूमिका होगी।  लेकिन, इतना तय बताया जा रहा है कि टर्मिनेटर ६ के साथ ही एक और टर्मिनेटर ट्राइलॉजी की शुरुआत हो जायेगी।  इस त्रयी से मानवता और स्काईनेट के बीच संघर्ष का खात्मा हो जायेगा।  
हैदराबाद में शूट हुआ गोलमाल अगेन का टाइटल ट्रैक 
इस दिवाली रिलीज़ होने जा रही रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन की शूटिंग का आखिरी पड़ाव आ चुका  है।  पिछले दिनों इस फिल्म का टाइटल ट्रैक हैदराबाद में शूट किया गया।  इस शूट में फिल्म की पूरी कास्ट मसलन अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा,अरशद वारसी, श्रेयस तलपदे, तुषार कपूर,  कुणाल खेमू, तब्बू, आदि ने हिस्सा लिया।  इस टाइटल ट्रैक को बृजेश शांडिल्य ने गाया है और एस थम्मन ने संगीतबद्ध किया है।  इस ट्रैक को एक कार्निवल की पृष्ठभूमि पर फिल्माया गया।   इस गीत की कोरियोग्राफी गणेश आचार्य ने की है।  इसमे पूरी स्टार कास्ट के साथ एक हजार डांसरों ने भी हिस्सा लिया।  इस गीत को फिल्माए जाते समय रंगीन कागजों के टुकड़ों को हवा में उड़ाया गया। यहाँ बताते चलें कि गोलमाल अगेन २००६ में शुरू हुई गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म है।  गोलमाल रिटर्न २००८ में और २०१० में गोलमाल 3 रिलीज़ हुई थी।  गोलमाल सीरीज की पहली फिल्म जुलाई में तथा बाकी दो फ़िल्में दिवाली वीकेंड में रिलीज़ हुई थी। इन तीनों फिल्मों के नायक अजय देवगन थे और निर्देशक रोहित शेट्टी थे।  इन तीनों फिल्मों के निर्माण में ७५ करोड़ खर्च हुए थे तथा इन तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ४१० करोड़ का बिज़नस किया।  
जिया और जिया सड़क यात्रा पर दो लड़कियां 
जब हैरी मेट सेजल के बाद होवार्ड रोसमेयर की फिल्म जिया और जिया अगली रोड मूवीज में शामिल होने जा रही है।  इस फिल्म में ऋचा चड्डा और कल्कि कोच्लीन एक ही नाम जिया वाली दो महिलाएं हैं।  यह दोनों एक ट्रेवल ट्रिप के दौरान मिलती हैं और अच्छी दोस्त बन जाती हैं। पिछले दिनों कल्कि और ऋचा ने अर्सलान गोनी के साथ इस फिल्म का पहला पोस्टर और टीज़र जारी किया। इस रोड मूवी में ऋचा चड्डा और कल्कि कोएच्लिन बीच जो केमिस्ट्री झलकती है, वह निजी जीवन की देन हैं। यह दोनों अभिनेत्रियां रियल लाइफ में भी अच्छी दोस्त हैं। ऋचा ने कहा, “स्वीडन की सड़कों पर इस पोस्टर को फिल्माते वक्त काल्कि और मैंने काफी एन्जॉय किया। यह सड़क यात्रा पर निकली दो लड़कियों पर आधारित और जीवन के एक ख़ास हिस्से को दर्शाने वाली फिल्म है। दोनों स्वीडन में एक लडके से मिलती हैं और फिर कहानी एक अप्रत्याशित मोड़ ले लेती है। यह काफी मजेदार फिल्म है।
बरुण सोबती की दूसरी फिल्म तू है मेरा संडे 
टीवी सीरियल श्रद्धा (२००९) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता बरुण सोबती को पहचान मिली २०११ में प्रसारित सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं के अर्नब सिंह रायजादा के किरदार से।  इस सीरियल से वह महिला दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गए थे ।  इस सीरियल की लोकप्रियता को भुनाने के लिए वह बॉलीवुड की ओर चल पड़े।  इरादा शायद शाहरुख़ खान बनने का था। परंतु, बरुण की शाहरुख़ बनने कि गति काफी धीमी रही।  उनकी पहली फिल्म मैं और मिस्टर राईट २०१४ में कब सिनेमाघरों में लगी और उतर गई।  बरुण पंजाबी फिल्म और शॉर्ट फिल्म करने लगे।  इस बीच इस प्यार को क्या नाम दूं का स्पिन ऑफ प्रसारित होकर ख़त्म भी हो गया।  अब जबकि, उनकी दो साल से बन रही दूसरी फिल्म तू है मेरा सन्डे रिलीज़ होने को है, बरुण सोबती इस प्यार को क्या नाम दूं के तीसरे सीजन में अर्नब सिंह रायजादा का किरदार करते नज़र आने लगे हैं। मिलिंद दाहिमादे निर्देशित फिल्म तू है मेरा संडे पाँच सामान्य लोगों के इर्द-गिर्द घूमती हैजो हर रविवार मुंबई में अपने पसंदीदा खेल फुटबॉल के अभ्यास के लिए जगह तलाश रहे हैं। तीस साल के यह पांचों लोग शहर की भीड़-भाड़ और कोलाहल वाली सड़कों से बच कर फुटबॉल खेलने के लिए शहर के पॉश इलाके जुहू बीच पर स्थान ढूंढते है। इस फिल्म में बरुण सोबती के अलावा शहाना गोस्वामीमानवी गगरूरसिका दुग्गलविशाल मल्होत्राअविनाश तिवारीजय उपाध्यायशिवकुमार सुब्रमण्यम और नकुल भल्ला ने भी अभिनय किया है। 
पीरियड फिल्मों की प्रीति 
पंजाबी फिल्म नानक शाह फ़क़ीर के लिए क्लोवर वूटों के साथ बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का नेशनल फिल्म अवार्ड जीतने वाली प्रीतिशील सिंह आजकल संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण के प्रोस्थेटिक मेकअप पर काम कर रही हैं।  वह इस पीरियड ड्रामा फिल्म के लिए अपने कलाकारों का कुछ अलग सा मेकअप करना चाहती है। इसके लिए वह उस दौर की पुरानी पेंटिंग का सहारा ले रही हैं। फोटोशॉप के ज़रिये वह इसका एक आईडिया लेती हैं।  फिर उस पर काम शुरू करती हैं। हालाँकि,इस प्रक्रिया में काफी समय लगता है, कल्पनाशीलता की  बहुत जरूरत होती है। प्रीतिशील बाजीराव मस्तानी, रंगून, घायल वन्स अगेन, हैदर, मॉम, पार्चड, हवाईज़ादा, शिवाय, तलवार, हॉउसफुल ३, फाइंडिंग फैनी, आदि कोई १५ फिल्मों के मेकअप आर्टिस्ट का काम कर चुकी हैं।  सभी की मेकअप सम्बन्धी आवश्यकताएं एक जगह पूरी हो सके, इसके लिए प्रीती ने मेकअप लैब की स्थापना की है। इस स्पेशल इफेक्ट्स मेकअप स्टूडियो में प्रोस्थेटिक्स, बॉडी पेंटिंग, टैटू वर्क और करैक्टर डिजाइनिंग पर भी काम किया जाता है। पद्मावती के मेकअप के लिए उन्होंने किस प्रकार की प्रक्रिया अपनाई ? बताती हैं प्रीतिशील सिंह, "पहले आप एक्टर का पूरे शरीर का त्रिआयामी  फोटो ले लीजिये।  उसके बाद इस पर साँचा बना डालिये।  फिर आकार देने के लिए सिलिकॉन के टुकड़े डालिये।  फिर इन सिलिकॉन टुकड़ों को एक्टर पर लगा दीजिये।  यह टुकड़े एक्टर के शरीर की खाल से मिल जायेंगे।  इससे कुछ नकली नहीं लगेगा।" प्रीतिशील सिंह आने वाली दूसरी फिल्मों में उमेश शुक्ल की फिल्म १०२ नॉट आउट, विक्रमादित्य मोटवाने की भावेश जोशी और सनी देओल की पल पल दिल के पास उल्लेखनीय हैं।  
सामजिक सरोकारों से जुड़ा कौन बनेगा करोड़पति 
पिछले दिनों मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति का एक ख़ास एपिसोड शूट किया। मुंबई के वर्सोवा बीच पर फिल्माया गया यह शूट आम आदमी पर केंद्रित था।  इस एपिसोड की शूटिंग में समाज के विभिन्न तबकों से, छोटे बड़े लोग शामिल हुए।  इनमे मुंबई के एक वकील अफ़रोज़ शाह भी शामिल था।  अफ़रोज़ शाह ने वर्सोवा बीच की सफाई के लिए उदाहरणीय संकल्प पेश किया।  इस स्पेशल एपिसोड में अफ़रोज़ बिग बी के साथ कौन बनेगा करोड़पति गेम भी खेलेंगे।  अमिताभ बच्चन ने बीच साफ़ सुथरा रखें में अफ़रोज़ शाह के हर प्रयास में साथ देने का वादा भी किया।  वर्सोवा बीच में अमिताभ बच्चन का जाना इस दिशा में एक कदम था। 
आइटम सॉंग के साथ मरियम की वापसी !
क्या दर्शकों को याद है मरियम ज़कारिया की ! मरियम की पहचान कोई दर्जन भर हिंदी और तमिल तेलुगु फिल्मों में मेहमान भूमिका करने वाली अभिनेत्री की है ।  स्वीडिश ईरानियन मरियम ने सैफ अली खान की फिल्म एजेंट विनोद (२०१२) में पैसे लेकर एक आइटम 'दिल मेरा मुफ्त का' किया था।  वह २०१३ में एडल्ट कॉमेडी फिल्म ग्रैंड मस्ती में विवाहेतर सम्बन्ध रखने वाली रोज का किरदार किया था। फिल्म में मरियम के नाम को लेकर कई भद्दे मज़ाक भी किये गए थे। अब ग्रैंड मस्ती की रिलीज़ के कोई चार साल बाद मरियम फिल्म फिरंगी में नज़र आएँगी।  लेकिन, वह इस फिल्म की फिरंगी नायिका नहीं होंगी। खड़े होकर कॉमेडी करने वाले कपिल शर्मा की बतौर हीरो दूसरी फिल्म फिरंगी में मरियम ज़कारिया का एक आइटम सॉंग रखा गया है।  इस आइटम गीत के लिए मरियम ने अपनी देह संतुलित रखने के लिए काफी पसीना बहाया है। बकौल मरियम ज़कारिया, "यह एक बहुत बड़ा गीत है। मेरी परफेक्ट वापसी।" १० नवम्बर को रिलीज़ होने जा रही फिरंगी में कपिल शर्मा की दो नायिकाएं मोनिका गिल और इशिता दत्ता हैं। 

Thursday 24 August 2017

सलमान खान के साथ दो हीरोइनों की होगी रेस ३

अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के बाद रेस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म में सलमान खान होंगे।  इस फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूज़ा करेंगे।  यह खबर अब काफी पुरानी हो चली है।  सलमान खान रेमो के साथ काम करने के लिए बेहद उत्सुक थे।  रेमो डिसूज़ा, सलमान खान की फिल्म टाइगर ज़िंदा है के कोरियोग्राफर हैं।  कुछ दिनों पहले तक वह सलमान खान की फिल्म टाइगर ज़िंदा है की कोरियोग्राफी में व्यस्त भी थे। रेस ३ रेमो के साथ सलमान खान की दूसरी फिल्म है।  कुछ समय पहले रेमो डिसूज़ा के निर्देशन में सलमान खान की डांस फिल्म डांसिंग डैड का ऐलान हुआ था।  यह फिल्म पिता और बेटी के संबंधों की कहानी है, जिसमे एक पिता अपनी बेटी की खातिर डांस सीखता है।  अब इस  फिल्म का नाम गो डैडी कर दिया गया है।  इस फिल्म में सलमान खान की नायिका के लिए जैक्विलिन फर्नांडीज़ को लिया गया है।  इसी बीच रेस ३ का ऐलान हो गया।  खबर यह फैली  कि रेस ३ में भी जैक्विलिन सलमान खान की नायिका होंगी।  इसी बीच डेज़ी 'जय हो' शाह का नाम सामने आया।  भ्रम पैदा हो गया कि जैक्विलिन रेस ३ में सलमान खान की नायिका हैं या गो डैडी में।  खुद जैक्विलिन को भी साफ़ कुछ मालूम नहीं था।  सलमान खान के साथ फिल्म किक ने जैक्विलिन के  बॉलीवुड करियर को नया मोड़ दिया था।  जैक्विलिन सलमान खान की फिल्म में कोई भी रोल करने को तैयार रहती है।  परन्तु,  भ्रम यही था कि गो डैडी में तो जैक्विलिन है ही, रेस ३ मे है या नहीं।  लेकिन, अब  स्थिति साफ़ हो गई है।  रेस ३ दो नायिकाओं वाली फिल्म है।  इसलिए फिल्म में डेज़ी शाह के साथ जैक्विलिन भी सलमान खान के साथ स्क्रीन  शेयर करेंगी ।  जैक्विलिन रेस २ में भी एक नायिका थी।  जैक्विलिन की सलमान खान के साथ रेस ३ तीसरी  और गो डैडी चौथी फिल्म हो सकती हैं।  सलमान खान और जैक्विलिन की एक साथ दूसरी फिल्म जुड़वा २ है, जो २९ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही है ।  ध्यान रहे कि जुड़वा २ के नायक वरुण धवन हैं।  सलमान खान का दोहरी भूमिका वाला कैमिया है।  जुड़वा २ की एन्ड क्रेडिट से पहले जुड़वा वरुण धवन एक होटल के कमरे में जुड़वा सलमान खान से मिलेंगे।  सलमान खान की बस इतनी सी भूमिका है।  

Wednesday 23 August 2017

बॉलीवुड को हॉलीवुड और टॉलीवूड की चुनौती !

इस महीने के आखिरी शुक्रवार (२५ अगस्त) को दक्षिणेतर भारत के बॉक्स ऑफिस पर संयोगों का शुक्रवार कहा जा सकता है।  यह संयोग रिलीज़ हो रही हिंदी, तमिल, तेलुगु और हॉलीवुड की फिल्मों के कारण पैदा हो रहा है।  इस शुक्रवार जीतनी भी फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं, वह ज़्यादातर एक्शन फ़िल्में हैं।  हॉरर और थ्रिलर भी है एक्शन के साथ।  बाल जासूस और सीक्रेट एजेंट भी अपना किरदार निभा रहे होंगे।  दक्षिण और हॉलीवुड की फ़िल्में जहां बड़े सितारों वाली हैं, वही बॉलीवुड की कोई भी फिल्म बड़े एक्टरों वाली नहीं।  कुल मिला कर रिलीज़ हो रही फिल्मों की संख्या शुभ अंक १३ में है।
एजेंट, बन्दूकबाज़ और बाल जासूस
हिंदी में रिलीज़ हो रही बाबूमोशाय बन्दूकबाज़ और अ जेंटलमैन एक्शन फिल्म है।  दोनों फिल्मों के हीरो बन्दूकबाज़ हैं।  निर्देशक जोड़ी राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की फिल्म  अ जेंटलमैन का गौरव  एक अंडरकवर एजेंट है।  वह जिस लड़की से प्रेम करता है, वह एक सुंदर और सुशील मगर कुछ रिस्की और एक्ससिटेमेंट वाला हो।  क्या सूंदर सुशील गौरव में यह  तीनों खासियतें मौजूद हैं? अ जेंटलमैन जेम्स बांड की शैली वाली फिल्म है।  कहने को बाबूमोशाय बन्दूकबाज़ के बाबूमोशाय नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी भी जेम्स बांड टाइप हैं, लेकिन बन्दूक बाज़ी में।  कुषाण नंदी की इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन अपनी नायिका बिदिता बाग़ से ब्रितानी जासूस की तरह चुम्बनबाज़ी करते नज़र ज़रूर आएंगे।  इन दोनों फिल्मों के साथ अमोल  गुप्ते की बाल फिल्म स्निफ ज़िक्र करना ठीक रहेगा।  यह फिल्म भी २५ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।  इस बच्चे की सूंघने की क्षमता लाजवाब है।  वह सूंघ कर अपराधियों का पता लगा कर पुलिस की मदद किया करता है।
दीपक आनंद और कैदी बैंड
हालाँकि, फिल्म द रैली की ख़ास चर्चा नहीं हो रही।  लेकिन, जिन दर्शकों को सुनील शेट्टी की डेब्यू फिल्म बलवान की याद है, वह दीपक आनंद को भी जानते हैं।  इस फिल्म के निर्देशक दीपक आनंद ही थी।  दीपक आनंद ने फिल्म याद रखेगी दुनिया से आदित्य पंचोली और तुमसे अच्छा कौन है (२००२) से आरती छबरिआ को लांच किया था।  फिल्म अ रैली से वह दो नए चहरे मिर्ज़ा और अरशीं मेहता को लांच कर रहे हैं।  यह फिल्म हिमालय रैली की पृष्ठभूमि में हैं।  मिर्ज़ा का सपना रैली में हिस्सा लेना था।  इसके लिए वह कुछ भी कर सकता है।  यहाँ तक कि अपने रोमांस को भी धोखा दे देता है। दीपक आनंद तुमसे अच्छा कौन है (२२०२) की रिलीज़ के १५ साल बाद बतौर डायरेक्टर वापसी कर रहे हैं।  क्या उनकी इस मसालेदार एक्शन, रोमांस ड्रामा फिल्म में उनके निर्देशक की पकड़ नज़र आएगी? इस लिहाज़ से यशराज बैनर की हबीब फैसल निर्देशित फिल्म कैदी बैंड काफी अलग है।  इस फिल्म की कहानी जेल के अंडरट्रायल की है, जो मिलकर जेल का एक म्यूजिक बैंड तैयार करते हैं।  यही बैंड उनकी स्वतंत्रता की गारंटी भी है।  इस ड्रामा फिल्म से  आदर जैन और अन्या सिंह का डेब्यू हो रहा है। हबीब फैसल की फिल्म इशकज़ादे से बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर का हिट डेब्यू हुआ था।  क्या राजकपूर के नाती (बेटी रीमा के बेटे) का करियर भी हबीब फैसल की फिल्म से बन पायेगा ? 
हॉलीवुड से एक्शन ही एक्शन 
बॉलीवुड की एक्शन फिल्मों का मुक़ाबला हॉलीवुड और साउथ  की एक्शन फिल्मों से है।  द हिटमैन्स बॉडीगार्ड में बॉडीगार्ड माइकल ब्राइस को एक हिटमैन को सुरक्षित ले जाकर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस के सामने ट्रायल के लिए पेश करना है।  इस हिटमैन की पत्नी उसे छुड़ाने का प्रयास करती हैं।  इस एक्शन फिल्म में हिटमैन का किरदार सैमुएल एल जैक्सन, उसके बॉडीगार्ड का किरदार रयान रेनॉल्ड्स और हिटमैन की पत्नी का किरदार सलमा हायेक कर रही हैं।  फिल्म के निर्देशक पैट्रिक ह्यूजेज हैं।  रोलां डिस्चैन को मैन इन ब्लैक से, ब्रह्माण्ड की एकता को स्थिर करने वाले ब्लैक टावर को बचाना है।  इस दौरान दुनियां अच्छों और बुरों का भयंकर युद्ध छिड़ जाता है।  निकोलज आर्केल निर्देशित एक्शन एडवेंचर फंतासी फिल्म ब्लैक टॉवर में इदरीस अल्बा रोलां और मैथ्यू मैकाने वालटर की भूमिका में हैं। 
तमिल और तेलुगु की दो दो एक्शन फ़िल्में 
हॉलीवुड फिल्मों के बाद अब साउथ का सिनेमा भी हिंदी फिल्मों के लिए चुनौती बनता जा रहा है।  इस दिन दो तमिल और दो तेलुगु फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं।  शिवाकार्तिकेयन, नयनतारा, स्नेहा और फहद फ़ासिल की मोहन राजा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म एसके ११/वेलाइकरण गन्दी बस्ती में रहने वाला एक युवा खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ उठ खड़ा होता है।  विवेगम इंटरपोल के भारतीय अधिकारी एके को  मलेशिया में एक अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर को पकड़ने का काम सौंपा जाता है।  यह तमिल सुपर स्टार अजित कुमार की फिल्म है।  फिल्म में अक्षरा हासन और काजल अग्रवाल के साथ बॉलीवुड के एक्टर विवेक ओबेरॉय गैंगस्टर के किरदार में हैं।  फिल्म के निर्देशक शिवा हैं।  तेलुगु फिल्म टच चेसी चुडु पुलिस वाले श्याम की एक मुस्लिम लड़की सारा से प्रेम की एक्शन भरी रोमांटिक कहानी है।  इस फिल्म में रवि तेजा, राशि खन्ना और सीरत कपूर मुख्य भूमिका में हैं।  फ्रेड्डी दारुवाला की खल भूमिका है।  राशि खन्ना की एक और फिल्म ऑक्सीजन भी इसी दिन रिलीज़ हो रही है।  गोपीचंद और जगपति बाबू के साथ राशि खन्ना की यह फिल्म भी एक एक्शन फिल्म है।  
इस लिहाज़ से २५ अगस्त की तारीख बॉलीवुड के अ जेंटलमैन, बाबूमोशाय बन्दूकबाज़, द रैली और कैदी बैंड के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होगी। तमिल और तेलुगु की फिल्मों की खासियत यह भी होगी कि यह दक्षिण के स्थापित चेहरों की फ़िल्में हैं।  इन फिल्मों में हिंदी फिल्म दर्शकों के जाने पहचाने चहरे भी हैं।  विवेगम में अक्षरा हासन और काजल अगरवाल के अलावा विवेक ओबेरॉय मुख्य विलेन  हैं। यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज़ होगी।   वेलाइकरण में हिंदी फिल्मों में विलेन किरदार करने वाले प्रकाश राज हैं।  ऑक्सीजन और  टच चेसी चुडु की नायिका राशि खन्ना के फिल्म करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म मद्रास कैफे से हुई थी।  टच चेसी चुडु का संगीत बॉलीवुड के संगीतकार प्रीतम के जैम ८ ने दिया है।  इस फिल्म में हिंदी फिल्म कमांडो २ के विलेन  फ्रेडी दारुवाला मुख्य विलेन हैं।  ऑक्सीजन में दर्शकों को सयाजी शिंदे और अभिमन्यु सिंह के खल चेहरे भी नज़र आएंगे।  इसके अलावा यह बड़ी फ़िल्में बॉलीवुड फिल्मों के लिए स्क्रीन झपट लेने वाली फ़िल्में तो बन ही जाती हैं।  

अब ३डी में टर्मिनेटर २ /इक्यावन साल की सेक्सी सलमा हायेक

हॉलीवुड की टर्मिनेटर फ्रैंचाइज़ी और अर्नाल्ड श्वार्जेनेगर के प्रशंसकों के लिए यह खुशखबरी है।  इस साल अर्नाल्ड श्वार्जेनेगर की साइंस फिक्शन फैन्टसी फिल्म टर्मिनेटर २: द जजमेंट डे को २६ साल हो जायेंगे।  यह फिल्म २४ अगस्त १९९१ को रिलीज़ हुई थी।  निर्देशक जेम्स कैमेरॉन  की १०२ मिलियन  डॉलर से बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ५१९.८ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था।  बजट के लिहाज़ से  टर्मिनेटर फ्रैंचाइज़ी की यह फिल्म उस समय की सबसे महँगी फिल्म थी।  इस फिल्म को सबसे पहले अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के दिन ३ जुलाई १९९१ को अमेरिका में रिलीज़ किया गया था। अमेरिका में ही इस फिल्म ने २०४ मिलियन डॉलर से अधिक का ग्रॉस किया था।  भारत में यह फिल्म २४ अगस्त १९९१ को रिलीज़ हुई थी । कंप्यूटर से तैयार इमेज के लिहाज़ से यह फिल्म मील का पत्थर थी।  इस फिल्म के बाद हॉलीवुड की फिल्मों में  विज़ुअल इफेक्ट्स का उपयोग काफी बढ़ गया।  फिल्म को अकडेमी अवार्ड्स की छह श्रेणियों बेस्ट फिल्म एडिटिंग, सिनेमेटोग्राफी,  साउंड एडिटिंग, साउंड मिक्सिंग, बेस्ट मेकअप और बेस्ट विज़ुअल इफेक्ट्स में नॉमिनेशन मिला और आखिरी चार श्रेणियों के पुरस्कार मिले थे।  यह फिल्म १९९१ की सबसे अधिक ग्रॉस करने वाली फिल्मों में शुमार की जाती है। टर्मिनेटर सीरीज की फिल्मों के बाद जेम्स कैमेरॉन विज्ञान फ़न्तासी फिल्मों के गुरु साबित हुए थे।  पिछले साल टर्मिनेटर २ को २५ साल पूरे हुए थे।  उसी दौरान फिल्म को ३डी में रिलीज़ करने का निर्णय लिया गया।  हॉलीवुड की कुछ फिल्मों को ३डी फॉर्मेट में फिर रिलीज़ किया गया था।  इन रीरिलीज़ फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली।  टाइटैनिक ३डी (३४३.५ मिलियन डॉलर), द लायन किंग ३डी (१८५.५ मिलियन डॉलर) और जुरैसिक पार्क ३डी (११६.५ मिलियन डॉलर) को रीरिलीज़ पर भी बढ़िया सफलता मिली थी।  इस लिहाज़ से टर्मिनेटर २ : द जजमेंट डे ३डी को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता सुनिश्चित लगती है।  
इक्यावन साल की सेक्सी सलमा हायेक
अगले महीने २ सितम्बर को  अमेरिकी मैक्सिकन अभिनेत्री सलमा हायेक ५१ साल की हो जाएँगी।  उनकी इस बिकिनी फोटो से क्या आपको उनकी उम्र का अंदाजा हो सकता है ? नहीं न ! सलमा हायेक की सेक्स अपील लाजवाब है।  वह फिल्म डेस्पेराडो, फ्रॉम डस्ट टिल डौन, डॉग्मा और वाइल्ड वाइल्ड वेस्ट से पूरी दुनिया में मशहूर हो गई।  भारत में उनको सुर्ख़ियों में लाने वाली यही फ़िल्में थी।  फिल्म फ्रीडा में अपनी केंद्रीय भूमिका के कारण सलमा के अभिनय को सराहना मिली और ऑस्कर अवार्ड्स, गोल्डन ग्लोब आवर्स, स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स और बाफ्टा अवार्ड्स जैसे पुरस्कारों में नामित हुई।  उनकी  पिछली चार फ़िल्में ग्रोन अप्स, पुस इन बूट्स,  ग्रोन अप्स २ और टेल ऑफ़ टेल्स ख़ास उल्लेखनीय हैं।  इस साल उन्हें  दो कॉमेडी ड्रामा फिल्मों बेआट्रीज़ एट डिनर और हाउ टू बी अ लैटिन के बाद २५ अगस्त को एक्शन फिल्म द हिटमैंस बॉडीगार्ड और कॉमेडी फिल्म ड्रंक पेरेंट्स में देखा जा सकता है।  फिल्म द हिटमैन्स बॉडीगार्ड में वह कुख्यात हिटमैन  बने सैमुएल एल जैक्सन की उतनी ही खतरनाक बॉडीगार्ड बीवी बनी हैं।

Tuesday 22 August 2017

दो देशों के जोड़ों के रोमांस की फिल्म द बिग सिक !

अमेरिकन रोमांटिक कॉमेडी  फिल्म द बिग सिक रियल लाइफ स्टोरी है ही, इस फिल्म में कई देशों से एक्टरों की मिली जुली स्टारकास्ट भी है।  यह फिल्म इस की लेखक जोड़ी एमिली वी  गॉर्डन और कुमैल नांजिआनी की रील लाइफ स्टोरी है।  फिल्म का पाकिस्तानी नायक कुमैल एक स्टैंडअप कॉमेडियन है।  एक शो के दौरान वह एमिली से मिलता है।  दोनों में प्रेम हो जाता है।  कुमैल एमिली से शादी करना चाहता है, लेकिन वह नहीं जानता कि पाकिस्तान में उसका रूढ़िवादी परिवार इस शादी के बारे में क्या सोचेगा।  इसी बीच एमिली कोमा में चली जाती है।  इस दौरान कुमैल के एमिली के परिवार ख़ास कर एमिली के लिए चिंतित उसकी माँ और पिता से गहरा लगाव पैदा हो जाता है।  फिल्म में कुमैल का किरदार खुद कुमैल नांजिआनी ने किया है।  जोए कज़न एमिली बनी है। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अज़मत के किरदार में हैं।  

Monday 21 August 2017

क्या खुद से टकराएंगे अक्षय कुमार

फिलहाल तो ऐसा ही लग रहा है।  अक्षय कुमार की आर बाल्की निर्देशित फिल्म पैडमैन की रिलीज़ की तारीख  २६ जनवरी २०१८ तय कर दी गई है।  इसी दिन, रजनीकांत की साइंस फिक्शन फिल्म २.० की रिलीज़ पहले से  ही तय है।  इस फिल्म में रजनीकांत और एमी जैक्सन के साथ अक्षय कुमार एक बैड रोबोट का बुरा किरदार कर  रहें हैं।  यानि फिल्म में उनकी भूमिका विलेन वाली है।  इस प्रकार से हीरो अक्षय कुमार अपने विलेन से टकराएगा। हालाँकि, यह कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार दोनों फिल्मों में हीरो नहीं है।  दोनों ही फ़िल्में भिन्न शैली वाली हैं।  पैडमैन सामजिक सन्देश वाली फिल्म है। इनके टकराव से फिल्म के दर्शक बटेंगे नहीं।  क्योंकि, दोनों ही फिल्मों के दर्शक भिन्न हैं। लेकिन, हिंदी बेल्ट में २.० का काफी क्रेज अक्षय कुमार के कारण बना है।  वैसे यह खबर आ रही है कि रजनीकांत की फिल्म में वीएफएक्स का बहुत काम पूरा नहीं हुआ है।  इसलिए, उम्मीद की जा सकती है कि २.० की रिलीज़ की तारिख फिर बढ़ा दी जाए। यह भी कहा जा रहा है कि अगर २.० की तारीख टली नहीं तो अक्षय पैडमैन को अप्रैल में रिलीज़ करेंगे। इसके बावजूद दो फिल्मों का टकराव होना तय है।  २६  जनवरी को नीरज पांडेय का सैनिक ड्रामा फिल्म ऐयारी रिलीज़ हो रही है।  यह सैन्य जासूसी पर केंद्रित फिल्म है।  फिल्म में मनोज बाजपेई और सिद्धार्थ मल्होत्रा केंद्रीय भूमिका में हैं।  अक्षय कुमार ने निर्माता, निर्देशक और लेखक नीरज पांडेय की स्पेशल २६, बेबी, रुस्तम, नाम शबाना और टॉयलेट एक प्रेम कथा की है।  अक्षय कुमार ने मनोज बाजपेई के साथ बेवफा, स्पेशल २६ और नाम शबाना जैसी फ़िल्में की हैं।  ऐसे में २६ जनवरी २०१८ को टकराव तो देखने को मिलेगा ही।  देखने वाली बात यह होगी कि इसकी तीव्रता कितनी होगी।  

टॉयलेट एक प्रेम कथा १० दिन ११५.०५ करोड़

टॉयलेट एक प्रेम कथा ने १० दिन में किया ११५.०५ करोड़ का कलेक्शन. डेली कलेक्शन इस प्रकार रहा- (संख्या रुपये करोड़ मे)
शुक्रवार – १३.१०
शनिवार – १७.१०
रविवार-   २१.२५
सोमवार –  १२.००
मंगलवार-  २०.००
बुद्धवार-     ६.५०
गुरुवार -    ६.१०
शुक्रवार-     ४.००
शनिवार-     ६.७५
रविवार-      ८.२५ 

कुल योग  ११५.०५ करोड़

Sunday 20 August 2017

तीस साल बाद रिलीज़ होगी लिबास

झेलम (पाकिस्तानी पंजाब) में १८ अगस्त १९३४ को जन्मे सम्पूरण सिंह कालरा, जिन्हें हिंदी फिल्म जगत गुलजार के नाम से जानता है, के लिए उनका ८३ वां जन्मदिन खुशियों की बरात ले कर आया।  उन्हें जन्म दिन का सबसे अच्छा तोहफा दिया था, फिल्मकार विकास मोहन के बेटे अमूल विकास मोहन ने गुलजार निर्देशित और ३० साल पहले पूरी हो चुकी डिब्बा बंद फिल्म लिबास को रिलीज़ करने के निर्णय का ऐलान किया।  गुलजार ने अपनी यह फिल्म स्पर्श और मासूम की हिट जोड़ी नसीरुद्दीन शाह और शबाना आज़मी को लेकर बनाई थी।  समय से काफी पहले बनाई गई यह फिल्म विवाहेत्तर संबंधों पर थी। लिबास गुलजार की लघु कथा सीमा पर आधारित है।  इस फिल्म को देश विदेश के फिल्म समारोहों में दिखाया गया और सराहा गया।  लेकिन, यह फिल्म देश में रिलीज़ नहीं हो सकी।  इसके लिए फिल्म की बोल्ड सामग्री जिम्मेदार नहीं थी।  बल्कि, फिल्म के निर्माता विकास मोहन और निर्देशक गुलजार के बीच गहरा विवाद था।  यही कारण है कि जहाँ फिल्म के निर्माता विकास मोहन की मृत्य (३१ मई २०१६) के १८ महीने बाद फिल्म की रिलीज़ का ऐलान हुआ।  वहीँ फिल्म का संगीत भी संगीतकार राहुल देव बर्मन की मृत्यु के बाद ही रिलीज़ हुआ।  इस फिल्म में राज बब्बर, सुषमा सेठ, उत्पल दत्त, अनु कपूर और सविता बजाज की भी ख़ास भूमिका है। फिल्म की रिलीज़ की तारिख का ऐलान जल्द किया जायेगा।   

तो एक पिट्ठू से रोमांस कर रही है सैफ अली खान की बेटी !

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा खान के फिल्म एक्ट्रेस बनने की खबरे इस साल की शुरू से ही शुरू हो गई थी।  लेटेस्ट न्यूज़ यह है कि सारा अली खान अब 'केदारनाथ' के पिट्ठू से रोमांस करने जा रही हैं।  वैसे सारा ने ऑन स्क्रीन रोमांस के अच्छे मौके खोये हैं।  निर्माता-निर्देशक करण जौहर सारा को अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के सीक्वल से लांच करना चाहते थे।  इस फिल्म में उनकी जोड़ी जैकी श्रॉफ और आयेशा श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ बनाई जा रही थी।  लेकिन, सारा की माँ अमृता सिंह को यह रोमांस पसंद नहीं था।  वह निजी कारणों से करण जौहर से खुंद खाती हैं।  इस प्रकार से सारा का स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ से डेब्यू नहीं हो सका।  इसके बाद सारा को हॉलीवुड की फिल्म फाल्ट इन आवर स्टार्स के रीमेक में लिया जा रहा था।  यह  फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर के सौतेले छोटे भाई ईशान खट्टर के साथ बनाई जा रही थी।  ईशान, पूर्व अभिनेत्री नीलिमा अज़ीम के राजेश खट्टर से बेटे हैं।  शाहिद कपूर की माँ नीलिमा अज़ीम है और पिता पंकज कपूर।  सारा को यह रोल दमदार लगा था।  लेकिन, बात कॉन्ट्रैक्ट पर अटक गई।  सूत्र बताते हैं कि निर्माता चाहते थे कि सारा अली खान अपनी पब्लिसिटी का का काम एक ख़ास एजेंसी को दे।  सारा को यह मंज़ूर नहीं हुआ।  नतीजतन वह फिल्म छोड़ कर चल दी।  अब खबर है कि वह अभिषेक कपूर उर्फ़ गट्टू की फिल्म केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत की नायिका बनेगी।  इस फिल्म में सुशांत सिंह केदारनाथ की भूमिका में हैं।  केदारनाथ एक पिट्ठू है, जो अपनी पीठ पर बीमारों और अपाहिजों को लाद कर तीर्थ स्थलों की ऊंचाइयों तक पहुंचाता है।  सारा एक अमीर लड़की हैं, जो इस पिट्ठू से प्रेम करने लगती हैं।  खुद फिल्मों में फ्लॉप रहे अभिषेक कपूर ने रॉक ऑन और काई पो चे से फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल और सुशांत सिंह राजपूत को स्टार बना दिया था।  क्या अभिषेक कपूर के निर्देशन में एक गरीब पिट्ठू से अमीरज़ादी सारा का रोमांस बॉक्स ऑफिस पर सिक्का जमायेगा ?