वार्नर ब्रदर्स ने काल्पनिक कॉमिक्स करैक्टर हर्ले क्विन और द जोकर पर
फिल्म का ऐलान कर दिया है ।
इस फिल्म में जार्ड लेटो और मार्गोट रोबी जोकर और हार्ले क्विन के अपने किरदार
करेंगे । दिस इज अस के डायरेक्टर ग्लेंन फिओरा और जॉन रेकुआ को फिल्म की पटकथा और
निर्देशन करने का जिम्मा सौंपा गया है । यह खबर, वार्नर ब्रदर्स की उस खबर के बाद
की है, जिसमे स्टूडियो ने जोकर के ओरिजिन पर केन्द्रित फिल्म बनाए जाने का ऐलान
किया था । जोकर पर यह फिल्म डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स के अंतर्गत नहीं है । इसलिए,
वार्नर की फिल्म में जोकर का किरदार जरेड लेटो नहीं करेंगे । मगर, जोकर के
प्रशंसकों जानते हैं कि जोकर और हर्ले क्विन अपना अलग सिनेमेटिक यूनिवर्स बनाने जा
रहे हैं । यह फिल्म सुसाइड स्क्वाड सीक्वल
के पूरा होने के बाद शुरू की जायेगी । यहाँ बताते चलें कि हर्ले क्विन और जोकर
विलेन डीसी कॉमिक्स के विलेन करैक्टर हैं । हर्ले क्विन जोकर की सहायिका है । जोकर
और हर्ले क्विन को लेकर बनाई जा रही फिल्म, दरअसल एक लव स्टोरी होगी । जोकर ओरिजिन
और द बैटमैन डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स के अंतर्गत बनाई जा सकती हैं और स्वतंत्र
रूप से भी बनाई जा सकती है । डीसी और वार्नर ब्रदर्स का इरादा जस्टिस लीग
के सीक्वल के निर्देशक मैट रीव्स द बैटमैन में क्या पेश करना चाहते हैं । देखा जाए तो इस समय पांच ऎसी फ़िल्में बनने की
भिन्न चरणों में हैं, जिनमे जोकर का किरदार है । चार फिल्मों में हर्ले क्विन भी
अपने तेवर दिखायेगी । २०१६ की फिल्म सुसाइड स्क्वाड में हर्ले क्विन के कॉस्टयूम
की काफी आलोचना हुई थी । अगर इसका असर अभी तक है तो मर्गोट हर्ले क्विन किरदार
वाली फिल्मों में नज़र नहीं आएँगी । यह पांच फ़िल्में सुसाइड स्क्वाड २, गोथम सिटी साईरन्स, जोकर ओरिजिन स्टोरी, जोकर एंड हर्ले क्विन और फ़्लैश पॉइंट हैं ।
अपराध कथा में अपराधी करैक्टरों का रोमांस क्या रंग लता है यह पांच
फ़िल्में सुसाइड स्क्वाड २, गोथम सिटी साईरन्स, जोकर ओरिजिन स्टोरी, जोकर एंड हर्ले
क्विन और फ़्लैश पॉइंट हैं ।
ऐसे में जबकि जोकर और हर्ले क्विन के चरित्रों के साथ फिल्मों का जमावड़ा लगाने जा
रहा है, क्या दर्शक जोकर और हर्ले क्विन के रोमांस को देखना पसंद करेंगे ?
बेन अफ़्लेक नहीं होंगे बैटमैन !
पिछले दिनों यह अफवाह फैली थी कि मैट रीव्स की द बैटमैन में बैटमैन का किरदार बेन अफ्लेक नहीं कर रहे हैं। लेकिन, अब यह अफवाह सच साबित हो गई है। खुद रीव्स ने इस बात की पुष्टि की है कि द बैटमैन सोलो फिल्म होगी। यानि बैटमैन ही फिल्म का इकलौता सुपर हीरो होगा। यह डिटेक्टिव कॉमिक्स एक्सटेंडेड यूनिवर्स के अंतर्गत भी नहीं होगी। बेन अफ्लेक ने २०१६ में बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डौन ऑफ़ जस्टिस में पहली बार बैटमैन का नकाब ओढ़ा था। इसी साल रिलीज़ सुसाइड स्क्वाड में भी वह बैटमैन नकाब में थे। इस साल १७ नवंबर को रिलीज़ होने जा रही जैक स्निडर की फिल्म जस्टिस लीग में भी वह बैटमैन का किरदार कर रहे हैं। ध्यान रहे यह कोई भी फिल्म सोलो बैटमैन फिल्म नहीं है। मैट रीव्स की फिल्म का ब्रूस वैन उर्फ़ बैटमैन जस्टिस लीग यूनिवर्स से भीं काल खंड का है। इसलिए, बेन अफ्लेक के अलावा किसी दूसरे एक्टर को बैटमैन बनाने की ज़रुरत समझी गई।
No comments:
Post a Comment