Saturday 28 December 2019

भारत के बॉक्स ऑफिस के टॉप पर हॉलीवुड


पिछले हफ्ते १३ दिसम्बर को, दो हिंदी फिल्में ऋषि कपूर और इमरान हाश्मी की फिल्म द बॉडी, रानी मुख़र्जी की कॉप फिल्म मर्दानी २ और हॉलीवुड से ड्वेन जॉनसन की फंतासी फिल्म जुमांजी द नेक्स्ट लेवल रिलीज़ हुई थी। जैसी कि उम्मीद की जा रही थी, ड्वेन जॉनसन ने इमरान हाश्मी, ऋषि कपूर, रानी मुख़र्जी और वेदिका की संयुक्त ताकत को अकेले दम पर थका दिया। द बॉडी ने पहले दिन ५० लाख की ओपनिंग ली तो रानी मुख़र्जी की फिल्म मर्दानी २ ने बेहतर ३.८० करोड़ की ओपनिंग ली। मगर, ड्वेन जॉनसन की फिल्म ने तो इन दोनों फिल्मों की संयुक्त ओपनिंग ४.३० करोड़ से २ करोड़ ज्यादा ६.२० करोड़ की ओपनिंग ली। इससे बॉलीवुड की फिल्मों पर हॉलीवुड की फिल्मों के दबदबे का पता चलता है।

हॉलीवुड का दबदबा
२०१९ में पूरे साल हॉलीवुड फिल्मों का दबदबा कायम रहा। बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में सबसे अच्छा लाइफटाइम कलेक्शन हॉलीवुड फिल्म अवेंजर्स एन्डगेम का रहा। इस फिल्म का भारत में लाइफटाइम ३७३.२२ करोड़ का हुआ। जबकि, बॉलीवुड की हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की सम्मिलित ताकत वाली फिल्म वॉर (२ अक्टूबर २०१९ रिलीज़) का लाइफटाइम ३१७ करोड़ का था। यह २० दिसंबर से पहले तक सबसे अच्छा लाइफटाइम था।

दो फिल्मों के १०० करोड़
२०१९ में ही एक दूसरी लाइव एनीमेशन फिल्म द लायन किंग ने भी १०० करोड़ का आंकड़ा पार किया था। इस फिल्म ने, भारत के बॉक्स ऑफिस पर १५८.७१ करोड़ का लाइफटाइम किया। इससे पहले, २०१५ में हॉलीवुड की दो फिल्मों फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७ और जुरैसिक वर्ल्ड ने १०० करोड़ का आंकड़ा पार किया था।

तीन फ़िल्में, ७५ करोड़ से ज्यादा
हॉलीवुड की तीन फिल्मों ने, २०१९ में ७५ करोड़ से अधिक मगर १०० करोड़ से नीचे का कारोबार किया। स्पाइडर-मैन फार फ्रॉम होम (८६.११ करोड़), कैप्टेन मार्वेल (८४.३६ करोड़) और फ़ास्ट एंड फ्युरिअस प्रेजेंट्स होब्स एंड शॉ (७५.८५ करोड़) ७५ करोड़ से ऊपर का लाइफटाइम करने वाली फ़िल्में थी। इन फिल्मों के अलावा हॉलीवुड की जोकर, अलादीन और फ्रोजेन २ ने क्रमशः ६७.९५ करोड़, ५५.७३ करोड़ और ४३.७५ करोड़ का लाइफटाइम किया।

दहाई अंकों में कारोबार
इन फिल्मों के अलावा एनाबेली कम्स होम (३०.०८ करोड़), गॉडज़िला २: किंग ऑफ़ द मॉन्स्टरस (२५.३० करोड़), शज़म (२१.१० करोड़), डार्क फ़ीनिक्स (१८.९५ करोड़), मेन इन ब्लैक : इंटरनेशनल (१७.६० करोड़), इट चैप्टर २ (१५.९० करोड़), टर्मिनेटर डार्क फेट (१५.७५ करोड़), फोर्ड वर्सेज फेरारी (१४.२८ करोड़), पोकेमोन डिटेक्टिव पिकाचू (१२.६० करोड़) और हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन- द हिडन वर्ल्ड (११.३५ करोड़) ने दहाई अंकों वाला लाइफटाइम किया।

बॉलीवुड २०१९ : बुलंद उम्मीदें, बुलंद इरादे !


बॉलीवुड की फ़िल्में कहिये या हिंदी फ़िल्में, २०१९ बड़ा उत्साहजनक साबित हुआ है। शाहरुख़ खान और आमिर खान की फ़िल्में रिलीज़ नहीं हुई तो क्या हुआ विक्की कौशल, टाइगर श्रॉफ, आयुष्मान खुराना ने कसर पूरी कर दी थी। सलमान खान की फिल्म भारत हिट हो चुकी है, दबंग ३ भी रिलीज़ हो चुकी होगी। बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़, २०० करोड़ और ३०० करोड़ की फिल्मों की बारिश सी हुई। अलबत्ता, टॉप का लाइफटाइम कलेक्शन करने का सेहरा हॉलीवुड की फिल्म अवेंजर्स एन्डगेम के सर पर ही बंधा। नए चेहरों और नए निर्देशकों ने उम्मीदें बुलंद की कि बॉलीवुड का चेहरा भी अब बदलता जा रहा है।

उरी ने बरसाई चाँदी
हालाँकि, २०१९ का बॉलीवुड भी फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स से सहमा रहा। कोई बड़े बजट की क्या, छोटे-मामूली बजट की फिल्म तक नहीं रिलीज़ हुई। इसलिए, रणवीर सिंह की, २०१८ में प्रदर्शित फिल्म सिम्बा को बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाने का मौका मिला। अलबत्ता, दूसरे शुक्रवार बॉलीवुड पर चाँदी बरसने लगी। विक्की कौशल, यमी गौतम, परेश रावल और मोहित रैना की एक्शन फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक आल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने के लिए निकल पड़ी। यह भारतीय सेना के पाकिस्तानी इलाके में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक करने की वास्तविक घटना पर फिल्म थी। इस फिल्म की सफलता ने, बॉलीवुड को उत्साह से भर दिया। बाद में रियल घटनाओं पर अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल को भी सफलता मिली, जो भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो के मार्स में अपना यान छोड़ने की कहानी पर फिल्म थी।

प्रयोगात्मक फ़िल्में
प्रयोगात्मक फिल्मों का सिलसिला भी बना। मुंबई की एक बस्ती में रहने वाले रैपर के जीवन पर  रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की ज़ोया अख्तर निर्देशित फिल्म गली बॉय को बड़ी सफलता मिली। लक्ष्मण उतेकर की छोटे शहर में लिव- इन रिलेशनशिप का चित्रण करने वाली कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी को भी सफलता मिली। मगर, एक लड़की के समलैंगिक रोमांस पर अनिल कपूर, सोनम कपूर और राजकुमार राव की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा को असफलता का सामना करना पड़ा। कश्मीर की पृष्ठभूमि पर एक सैनिक और छोटे बच्चे के संबंधों पर एजाज़ खान की फिल्म को सराहा गया। इस लिहाज़ से रितेश बत्रा निर्देशित फिल्म फोटोग्राफ निराश कर गई। दर्शकों को अच्छे विषय के बावजूद मर्द को दर्द नहीं होता. अल्बर्ट पिंटू को गुस्सा क्यों आता है, जजमेंटल है क्या, द स्काई इज पिंक, आदि फ़िल्में दर्शकों द्वारा नापसंद की गई।

बायोग्राफिकल या वास्तविक घटनाओं पर फिल्म
२०१९ में बायोग्राफिकल या वास्तविक घटनाओं का चित्रण करती बहुत सी फ़िल्में बनी और अभी भी बनाई जा रही है। लेकिन, इक्का दुक्का फिल्मो को छोड़ दें तो दर्शकों ने इन फिल्मों को बहुत उत्साह से स्वीकार नहीं किया। मसलन, २००५ से २०१४ तक भारत के प्रधान मंत्री रहे श्री मनमोहन सिंह पर फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को दर्शकों की उदासीन प्रतिक्रिया मिली। करनाल हरियाणा के समाजसेवी एसपी चौहान पर शीर्षक फिल्म, भारत और चीन के बीच हुए युद्ध पर आधारित फिल्म ७२ ऑवरस : मार्टियर्स नेवर डाई, १९६२ को दर्शकों का टोटा रहा। शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के जीवन पर फिल्म ठाकरे को महाराष्ट्र में बहुत दर्शक नहीं मिले। भारी बजट से बनी कंगना रानौत की मुख्य भूमिका वाली ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी को इतने दर्शक नहीं मिले कि फिल्म हिट कहलाती। अलबत्ता, मिशन मंगल और द ताशकंद फाइल्स को अच्छी सफलता मिली। पीएम नरेन्द्र मोदी फिल्म ठीकठाक कारोबार कर पाने में कामयाब हुई। बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार पर फिल्म सुपर ३० हिट हुई तो ६० साल की निशानेबाजों पर फिल्म सांड की आँख को दर्शकों ने पसंद किया।

सुरक्षित रास्ता भी
यो कह सकते हैं कि बॉलीवुड ने जहां प्रयोग किये, वहीँ सुरक्षित रास्ता भी पकडे रखा। मसलन सीक्वल फिल्मों और रीमेक फिल्मों का निर्माण हुआ। अपने जाने पहचाने कथानक के कारण सीक्वल या रीमेक फिल्मों का दर्शकों को इंतज़ार रहता है। इसीलिए, २०१९ में, हाउसफुल ४, कमांडो ३, मर्दानी २ और स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ रिलीज़ हुई। दबंग फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म दबंग ३ प्रीक्वेल फिल्म बताई जा रही है। रीमेक फिल्मों में तेलुगु अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक फिल्म कबीर सिंह को बड़ी सफलता मिली। रीमेक फिल्म पति पत्नी और वह भी कामयाब हुई।आम तौर पर बड़े बजट और सितारों वाली फिल्मों को सुरक्षित माना जाता है। इसलिए वॉर, केसरी, हाउसफुल ४, भारत, टोटल धमाल, आदि बड़े बजट की फ़िल्में बनाई गई और इन्हे सफलता भी मिली। लेकिन, बड़े बजट और सितारों वाली फिल्म कलंक फ्लॉप हो गई। कॉमेडी फ़िल्में भी सुरक्षित रास्ता साबित होती थी। टोटल धमाल, दे दे प्यार दे, हाउसफुल ४, बाला, ड्रीम गर्ल, छिछोरे, आदि को मिली सफलता ने इसे प्रमाणित भी किया ।

निराशा मिली : दर्शकों को भी, फिल्मकारों को भी
कोई भी फिल्मकार नहीं चाहता कि उसकी फिल्म को दर्शक नापसंद करें। अपने हिसाब से वह दर्शकों को पसंद आने वाले मसाले वाली फ़िल्में ही बनाता है। लेकिन, अब इसका क्या किया जाए कि दर्शक निराश होता है और फिल्मकारों को निराशा मिलती है। इस लिहाज़ से थ्रिलर हॉरर फ़िल्में अमावस, बदला, घोस्ट, बाईपास रोड और द बॉडी फिल्मों में बदला को छोड़ कर बाकी फिल्मों के निर्माताओं को निराशा मिली। दर्शकों को पुरानापन सख्त नापसंद आया. नतीजे के तौर पर पुराने कथानक वाली फ़िल्में सोन चिड़िया, मिलन टाकीज, कलंक, आदि औंधी गिरी।

निराश कर गया फिल्म डेब्यू
इस साल कुछ नए चेहरों ने  दर्शकों को निराश किया। नोटबुक के ज़हीर इकबाल और प्रनुतन बहल, मलाल के मीजान जाफ़री और शर्मीन सहगल, पल पल दिल के पास के करण देओल और सहर बाम्बा, यह साली आशिकी के वर्धन पुरी और शिवालीका ओबेरॉय की जोड़ियाँ दर्शकों को निराश कर गई। इन एक्टरों में प्रनुतन बहल, पुराने जमाने की अभिनेत्री नूतन की पोती थी। मीज़ान जाफरी हास्य अभिनेता जगदीप के पोते थे। वर्धन पूरी भी चरित्र अभिनेता और मोगाम्बो एक्टर अमरीश पूरी के पोते थे। करण देओल के पिता सनी देओल थे और दादा धर्मेंद्र। लेकिन, यह तमाम एक्टर अभिनय के मामले में बेहद कच्चे नज़र आये। फ़िल्में भी खराब बनी थी।

देशभक्ति का सैलाब, दर्शक निराश 
२०१९ में देशभक्ति का सैलाब सा आया। ढेरों फिल्मों में देशभक्ति भरी नज़र आई।  इस समय भी कई फ़िल्में देश की बात कहने वाली आ रही हैं। भारत में देशभक्ति की छौंक लगाई गई थी। मगर,  २०१९ में प्रदर्शित केसरी, रोमियो अकबर वाल्टर, ब्लेंक, इंडियाज मोस्ट वांटेड, यह है इंडिया, बाटला हाउस जैसी देशभक्ति वाली फिल्मों में केवल केसरी ही दर्शकों को पसंद आई। उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बनाना तो हर निर्माता-निर्देशक के बूते की बात नहीं होती। कुछ फिल्मो को तो दर्शकों ने ट्रेलर देख कर ही नकार दिया। ऐसी फिल्मों में, अर्जुन पटियाला, खानदानी शफाखाना, जबरिया जोड़ी, जजमेंटल है क्या, झूठा कहीं का, द जोया  फैक्टर, पल पल दिल के पास, प्रस्थानम, लाल कप्तान, मेड इन चाइना, ड्राइव, सॅटॅलाइट शंकर, मोतीचूर चकनाचूर, आदि थी। इन फिल्मों को पहले दिन ही दर्शक नहीं मिले।

Friday 27 December 2019

Netflix की वेब सीरीज Jamtata का ट्रेलर


फास्टेस्ट फर्स्ट १०० करोड़

सलमान खान की, २० दिसम्बर २०२० को रिलीज़ होने जा रही फिल्म दबंग ३ और २७ दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज़ से पहले तक १५ बॉलीवुड फ़िल्में और हॉलीवुड की फिल्म मिला कर १६ फ़िल्में १०० करोड़ क्लब में पहुंची। वॉर और एवेंजर्स एन्डगेम ने ३०० करोड़ क्लब में पहुँचने में सफलता हासिल की। सबसे पहले यानि काम दिनों में १०० करोड़ क्लब में पहुँचने वाली बॉलीवुड/हिंदी की १६ हिंदी फिल्मों का विवरण निम्नलिखित है-
वॉर (प्रदर्शन की तिथि २ अक्टूबर २०१९) ३ दिन
दबंग ३ (प्रदर्शन की तिथि २० दिसम्बर २०१९) ३ दिन
भारत (प्रदर्शन की तिथि ५ जून २०१९) ४ दिन
मिशन मंगल (प्रदर्शन की तिथि १५ अगस्त २०१९) ५ दिन
हाउसफुल ४ (प्रदर्शन की तिथि २५ अक्टूबर २०१९) ५ दिन
कबीर सिंह (प्रदर्शन की तिथि २१ जून २०१९) ५ दिन
साहों (प्रदर्शन की तिथि ३० अगस्त २०१९) ५ दिन
गुड न्यूज़ (प्रदर्शन की तिथि २७ दिसम्बर २०१९) ५ दिन 
केसरी (प्रदर्शन की तिथि २१ मार्च २०१९) ७ दिन
गली बॉय (प्रदर्शन की तिथि १४ फरवरी २०१९) ८ दिन
टोटल धमाल (प्रदर्शन की तिथि २२ फरवरी २०१९) ९ दिन
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (प्रदर्शन की तिथि ११ जनवरी २०१९) १० दिन
सुपर ३० (प्रदर्शन की तिथि १२ जुलाई २०१९) १० दिन
ड्रीम गर्ल (प्रदर्शन की तिथि १३ सितम्बर २०१९) ११ दिन
छिछोरे (प्रदर्शन की तिथि ६ सितम्बर २०१९) १२ दिन
बाला (प्रदर्शन की तिथि ८ नवम्बर २०१९) १५ दिन
दे दे प्यार दे (प्रदर्शन की तिथि १७ मई २०१९) २८ दिन

दिलचस्प हैं टॉप १० ओपनिंग और १०० करोड़ के आंकड़े


शुक्रवार २० दिसम्बर २०१९ से पहले तक रिलीज़ फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर आंकड़ों का विश्लेषण करना दिलचस्प होगा। इस लिहाज़ से, बॉक्स ऑफिस पर सबसे अच्छी ओपनिंग लेने वाली १० फिल्मों और इनके लाइफटाइम नेट पर एक नजर डालते हैं। हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने पहले दिन ५३.३५ करोड़ की सबसे बढ़िया पहला दिन निकाला था। इस फिल्म के बाद, सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत (४२.३० करोड़), अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल (२९.१६ करोड़), प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो (२४.४० करोड़), संजय दत्त, वरुण धवन, अलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित की फिल्म कलंक (२१.६० करोड़), अक्षय कुमार की फिल्म केसरी (२१.०६ करोड़), शाहिद कपूर और किअरा अडवाणी की फिल्म कबीर सिंह (२०.२१ करोड़), रणवीर सिंह और अलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय (१९.४० करोड़), अक्षय कुमार और पूजा हेगड़े की फिल्म हाउसफुल ४ (१९.०८ करोड़) और अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल (१६.५० करोड़) ने टॉप १० की ओपनिंग लेने में सफलता हासिल की। इस लिस्ट में दबंग ३ और गुड न्यूज़ की रिलीज़ के बाद, बड़ा परिवर्तन हो सकता है। हाउसफुल ४ और टोटल धमाल बाहर हो सकती हैं। अब पहले दिन के इन आंकड़ों को इन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन की रोशनी में देखते है। सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म वॉर ने साल का सबसे बढ़िया ३०३.३४ करोड़ का लाइफटाइम नेट किया। जबकि, ओपनिंग में वॉर से सिर्फ ११ करोड़ के करीब पीछे रह गई, सलमान खान की फिल्म भारत लाइफटाइम नेट में लगभग ९१ करोड़ पीछे रह कर चौथे स्थान पर चली गई। ओपनिंग के मामले में भारत से २३ करोड़ पीछे रही हाउसफुल ४ ने लाइफटाइम नेट सिर्फ २ करोड़ कम किया। मिशन मंगल और भारत का ओपनिंग नेट का १३ करोड़ का अंतर लाइफटाइम तक पहुंचते पहुंचते घट कर ९ करोड़ रह गया। भारत के मुकाबले साहो की हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ कमज़ोर रहने के कारण ओपनिंग और लाइफटाइम नेट का अंतर काफी बढ़ गया। कलंक की ओपनिंग ५वी सबसे बड़ी थी। लेकिन, यह फिल्म १०० करोड़ क्लब में तक नहीं पहुँच सकी। यानि बुरी तरह से असफल हुई। केसरी की ओपनिंग कलंक के मुकाबले ५४ लाख कम थी। लेकिन, केसरी ने १०० करोड़ क्लब तक पहुँचने मे सफलता हासिल की। गली बॉय और कबीर सिंह के ओपनिंग आंकड़ों में ८० लाख का अंतर था। लेकिन, इन दोनों के लाइफटाइम नेट में १३९ करोड़ से ज्यादा का फर्क था। हाउसफुल ४ ने भी गली बॉय को ७१ करोड़ के फासले से पछाड़ा। अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल ४ और अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल के लाइफटाइम नेट के बीच भी ५५ करोड़ का अंतर था। सबसे दिलचस्प नेट रहा उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का। ओपनिंग के मामले मे यह फिल्म टॉप १० में शामिल नहीं थी। लेकिन, इस फिल्म को दर्शकों का संरक्षण मिला और फिल्म ने दूसरे स्थान का सबसे बड़ा लाइफटाइम निकाला। 

दक्षिण की ५ अभिनेत्रियों का डेब्यू


२०१९ में दक्षिण की अभिनेत्रियों का ग्लैमर, अब फिर से हिंदी फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने लगा है।  दक्षिण की अभिनेत्रियों के बॉलीवुड डेब्यू की शुरुआत इमरान हाश्मी की फिल्म व्हाई चीट इंडिया से हुई थी, अब जबकि साल ख़त्म हो रहा है द बॉडी फिल्म से दक्षिण से एक और ग्लैमरस चहरे का आगमन हो चुका है।

व्हाई चीट इंडिया की श्रेया धन्वन्तरी
श्रेया धन्वन्तरी, दक्षिण का पहला ग्लैमरस चेहरा था। फिल्म थी इमरान हाश्मी की भारत की शिक्षा व्यवस्था पर चोट करती फिल्म व्हाई चीट इंडिया। निर्देशक सौमिक सेन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई। आजकल वह वेब सीरीज फॅमिली मैन में नज़र आ रही हैं।

मिलन टॉकीज़ की श्रद्धा श्रीनाथ
इस साल की दूसरी साउथ इंडियन फिल्म एक्ट्रेस श्रद्धा श्रीनाथ थी। फ्लॉप पर फ्लॉप फिल्म दिए जा रहे निर्देशक तिग्मांशु धुलिया की फिल्म मिलन टॉकीज को भी असफलता का मुंह देखना नसीब हुआ । फिलहाल, वह तमिल और तेलुगु फिल्मों में काफी व्यस्त हैं।

मिशन मंगल की नित्या मेनन
श्रद्धा श्रीनाथ और श्रेया धन्वन्तरी की तुलना में नित्या मेनन इस मामले में भाग्यशाली हैं कि उनका फिल्म डेब्यू अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल से हुआ । यह फिल्म पांच दिनों में ही १०० करोड़ क्लब में पहुँच गई ।

सूरज की नायिका मेघा आकाश
फ्लॉप एक्टर इरफ़ान कमल की बतौर निर्देशक एक्शन रोमांस फिल्म सॅटॅलाइट शंकर में नायक सूरज पंचोली की नायिका दक्षिण की मेघा आकाश थी । इस फिल्म में मेघा की भूमिका रोमांटिक थी । मगर, फ्लॉप डायरेक्टर और फ्लॉप एक्टर सूरज पंचोली की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।

द बॉडी की वेदिका
दक्षिण से आया इस साल का आखिरी ग्लैमरस चेहरा वेदिका का है।  वह जीतू जोसफ की पहली हिंदी फिल्म द बॉडी में ऋषि कपूर, इमरान हाश्मी और शोभिता धुलिपला के साथ स्क्रीन शेयर कर रही थी।

छोड़ चले बॉलीवुड की महफ़िल को !


इस साल, बॉलीवुड की कई वयोवृद्ध हस्तियों का निधन हो गया। इनमे से कुछ हस्तियाँ तो फिल्मों में आज भी सक्रिय थी। इनमे से ज़्यादातर बीमारी से जूझते हुए ज़िन्दगी की जंग हार गए। इन हस्तियों में नवीनतम नाम शौकत आज़मी का है। बाज़ार, उमराव जान, फासला, नैना, साथिया जैसी फिल्मों की चरित्र अभिनेत्री और बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आज़मी की माँ शौकत कैफ़ी काफी समय से फिल्मों में सक्रिय नहीं थी। शोले के कालिया के नाम से मशहूर, पुराने जमाने की हास्य अभिनेत्री शुभा खोटे के भाई विजू खोटे का देहांत होने की खबर इस लिहाज़ से चौंकाने वाली थी, क्योंकि वह आखिरी समय तक अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय थे। उनकी एक हिंदी फिल्म इंग्लिश की टांय टांय फिस इसी साल रिलीज़ हुई थी। कभी कभी, त्रिशूल, नूरी, थोड़ी सी बेवफाई, बाज़ार, रज़िया सुल्तान, उमराव जान, आदि फिल्मों की कई कालजई रचनाओं के संगीतकार मोहम्मद ज़हूर खय्याम का लम्बी बीमारी के बाद एक अस्पताल में १८ अगस्त को निधन हो गया। उनकी आखिरी फिल्म बाज़ार ए हुस्न (२०१४) थी। रजनीगंधा, छोटी छोटी सी बात, पति पत्नी और वह की नायिका अभिनेत्री विद्या सिन्हा का दिल और फेफड़े की बीमारी के कारण मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। फिल्म निर्माता, निर्देशक, अभिनेता, लेखक और नाटककार गिरीश कर्नाड का १० जून को निधन हो गया। वह भी लम्बे समय से बीमार थे। मृत्यु से पूर्व उनके कई अंग फेल हो गए थे। बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन के पिता और हिंदी फिल्मों के एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन का भी २७ मई को निधन हो गया। वह सांस की तकलीफ के शिकार थे। दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में उनका निधन हो गया। तेरे मेरे सपने और खलनायक जैसी फिल्मों में छोटी- मोटी भूमिका करने वाले टीवी एक्टर नवतेज हुंदल का ८ अप्रैल को निधन हो गया। उनको इसी साल रिलीज़ फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में गृह मंत्री की भूमिका में देखा गया था। सलमान खान को सुपर स्टार बनाने वाले फिल्म निर्माता राजकुमार बडजात्या का दिल का दौरा पड़ने के बाद २१ फरवरी को निधन हो गया। वह सलमान खान की हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों के निर्माता थे। 

२०१९ में कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई !



आलोच्य वर्ष २०१९ बड़े दिलचस्प अनुभव वाला रहा। २०१८ में चर्चा में रहे कुछ सितारों की एक भी फिल्म २०१९ में रिलीज़ नहीं हुई। ऐसे एक्टरों की सूचि में बेहद सफल और चर्चित एक्टर भी थे और फ्लॉप एक्टर भी।

शाहरुख खान
शाहरुख़ खान, ऐसे ही एक एक्टर हैं । शाहरुख खान पर २०१८ में प्रदर्शित फिल्म जीरो की असफलता बहुत भारी पड़ी। उनकी २०१९ में एक भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई। यहाँ तक कि उनकी किसी नई फिल्म का आधिकारिक ऐलान भी नहीं हुआ। हालाँकि, अफवाहें खूब फैलाई गई।

अनुष्का शर्मा
यह कहना उचित नहीं होगा कि जीरो की असफलता के कारण अनुष्का शर्मा की २०१९ में कोई भी फिल्म प्रदर्शित नहीं हो सकी। क्योंकि, वह अपने क्रिकेटर विराट कोहली के साथ लम्बे हनीमून की मौज मस्ती में व्यस्त थी। जीरो में कैटरीना कैफ की भूमिका भी अहम् थी। कैटरीना कैफ तो २०१८ की सबसे बड़ी असफल फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान में भी थी। इसके बावजूद, उनकी सलमान खान के साथ फिल्म भारत रिलीज़ हुई।

आमिर खान
असफलता के लिहाज़ सेआमिर खान ने भी २०१८ में ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान जैसी बड़ी फ्लॉप फिल्म दी थी। उनकी नई फिल्म का ऐलान ही नहीं हुआशूटिंग भी शुरू हो गई। अलबत्ता२०१९ में लाल सिंह चड्डा की शूटिंग शुरू करने वाले आमिर खान की भी इस साल कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई।

रणबीर कपूर
हालाँकि, रणबीर कपूर ने, २०१८ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म संजू में अभिनय किया था। लेकिन, २०१९ में उनकी एक भी फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई। निर्माता करण जौहर की अयान मुख़र्जी निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र की बार बार बदलती तारीखों ने रणबीर कपूर को २०१९ में भी एक हिट फिल्म से वंचित कर दिया।

दीपिका पादुकोण
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत, २०१८ की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म थी। इस फिल्म में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के साथ पद्मावती की भूमिका में दीपिका पादुकोण थी। रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय ने १०० करोड़ क्लब में पहुँचने वाला कारोबार किया। कबीर सिंह के शाहिद कपूर की तो धूम मच गई। लेकिन, इन दोनों की पद्मावत नायिका दीपिका पादुकोण की, २०१९ में कोई भी फिल्म प्रदर्शित नहीं हो सकी।

सारा अली खान और जाह्नवी कपूर
२०१८ में फिल्म डेब्यू करने वाली दो अभिनेत्रियाँ सारा अली खान और जाह्नवी कपूर की कोई भी फिल्म २०१९ में रिलीज़ नहीं हुई। ऐसा लगता है कि यह अभिनेत्रियाँ खुद के लिए फिल्मों के चुनाव में कोई ज़ल्दबाज़ी नहीं कर रही तथा सावधानी से फिल्मों का चुनाव कर रही हैं। अलबत्ता, यह दोनों अपनी फिल्मों की शूटिंग में ज़रूर व्यस्त रही।

Varun Dhawan and Nora Fatehi launch the song 'Garmi' in style



Varun Dhawan and Nora Fatehi's song Garmi from Street Dancer 3D which was launched on Wednesday is already trending on Number 1 on YouTube.

Varun and Nora launched the song in style coming out of  swanky car, showcasing their dance moves. It was the first ever song launch that happened underground.

The two literally set the stage on fire with their sizzling chemistry and hot moves.

'Street Dancer 3D' produced by Bhushan Kumar, Divya Khosla Kumar, Krishan Kumar, and Lizelle D’Souza, directed by Remo D’Souza, starring Varun Dhawan, Shraddha Kapoor, Prabhudeva & Nora Fatehi releases on 24th January 2020.

क्या फिल्मों को चुनौती बन सकती हैं Web Series ?


नेटफ्लिक्स, हॉट स्टार, जी ५, इरोस नाउ, सोनी लाइव, विउ, अमेज़न प्राइम विडियो, बिग फ्लिक्स, ऑल्ट बालाजी और वूट का नाम पाठकों ने कभी न कभी सुना होगा। यह भारत के हिंदी फिल्मों और सीरीज के दर्शकों में काफी लोकप्रिय प्रमुख ओटीटी प्लेटफार्म हैं। इनके ज़रिये दर्शक घर बैठ कर मनोरंजक और रोचक तथा हर जॉनर के पसंदीदा कार्यक्रम और फिल्मे घर बैठे, कभी भी देख सकता है। कुछ समय पहले तक यह अपरिचित नाम वाले माध्यम, आज घर घर में पहुँच रखने वाले नाम बन चुके हैं । कुछ धनराशी का मासिक भुगतान कर इन प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होने वाले कार्यक्रम और फ़िल्में घर बैठे देखी जा सकती हैं ।
नई फ़िल्में स्ट्रीम
ओटीटी प्लेटफार्म पर, बॉलीवुड की तमाम नई फ़िल्में प्रदर्शित हो रही हैं । ड्राइव जैसी कुछ फ़िल्में तो सिनेमाघरों में रिलीज़ की तारीख़ पर ही, इन प्लेटफार्म में से किसी में देखी जाने लगी थी । खबर है कि ३ जनवरी २०२० से रिलीज़ हो रही फिल्म भंगड़ा पा ले भी नेटफ्लिक्स से १ जनवरी से ही स्ट्रीम होने लगेगी ।  हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म वॉर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है । लुका छुपी, द स्काई इज पिंक, कबीर सिंह, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, मर्द को दर्द नहीं होता, बदला, रोमियो अकबर वाल्टर, द जोया फैक्टर, द ताशकंद फाइल्स, आदि २०१९ में रिलीज़ बहुत सी हिंदी तथा दूसरी भाषाओँ की फ़िल्में इन प्लेटफार्म पर स्ट्रीम हो रही हैं । पिछले साल रिलीज़ शाहरुख़ खान की फिल्म जब हैरी मेट सेजल और जीरो भी नेटफ्लिक्स पर है । हालिया रिलीज़ फ़िल्में ही नहीं, पुराने जमाने की हिंदी तथा अन्य भाषाओँ की फ़िल्में भी ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम कर रही हैं । हिंदी फिल्मों के अलावा हॉलीवुड तथा भारतीय भाषाओं की नई और पुरानी फ़िल्में भी इन प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं ।
बड़ा पर्दा या ओटीटी प्लेटफार्म !
ऐसा लगता है कि ओटीटी प्लेटफार्म, बड़े परदे की जगह लेते जा रहे हैं ! क्योंकि, इन प्लेटफार्म पर ओरिजिनल सीरीज फ़िल्में और सीरीज भी उपलब्ध हैं । कुछ वेब सीरीज तो फिल्मों की तरह काफी लोकप्रिय और सफल हैं । इनमे बैंग बाजा बरात, मेंस वर्ल्ड, लेडीज रूम, पिचरस, परमानेंट रूममेटस, बेक्ड, आयशा माय वर्चुअल गर्लफ्रेंड, आई डोंट वाचड टीवी, गर्ल इन द सिटी, आयशा, लव बाइटस, आदि उल्लेखनीय हैं । सीरीज सेक्रेड गेम्स आम दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई है । अब इस सीरीज का दूसरा हिस्सा स्ट्रीम हो रहा है । इसके अलावा इनसाइड एज, मिर्ज़ापुर, लस्ट स्टोरीज, टाइपराइटर, डेल्ही क्राइम, सोनी, मेड इन हेवन, द फॅमिली मैन, आदि सीरीज ख़ास उल्लेखनीय हैं । ओटीटी प्लेटफार्म पर कार्यक्रमों में हर जॉनर के कार्यक्रम उपलब्ध है । दर्शक अपनी पसंद के अनुसार ड्रामा, एक्शन, सोशल, कॉमेडी, क्राइम, हॉरर, आदि शैली के कार्यक्रम देख सकता है ।
बॉलीवुड के सितारे भी प्लेटफार्म पर
ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध कार्यक्रमों और फिल्मों की इसी लोकप्रियता का नतीजा है कि बॉलीवुड के तमाम सितारे ओटीटी प्लेटफार्म पर भूमिका करते भी नज़र आ रहे हैं । करण जौहर, शाहरुख़ खान, दिनेश विजन, एकता कपूर तथा बॉलीवुड की कुछ लोकप्रिय अभिनेत्रियाँ प्रियंका चोपड़ा और माधुरी दीक्षित अपने कार्यक्रम पेश कर रहे हैं । सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, रत्ना शाह, आदि इन प्लेटफार्म पर अपनी कला का जौहर दिखाते नज़र आते हैं । माधुरी दीक्षित और शाहरुख़ खान का भी डिजिटल डेब्यू होने जा रहा है।
५ बिलियन डॉलर के प्लेटफार्म
एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, २०२१ तक ७५ प्रतिशत कार्यक्रम सामग्री ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाए जाने लगेगी । इसके अलावा ओटीटी मार्किट के २०२३ तक ५ बिलियन डॉलर तक पहुँचने की संभावना है । लेकिन, क्या इससे वेब सीरीज और ओटीटी प्लेटफार्म के फिल्मों की जगह लेने की उम्मीद की जा सकती है ? ऎसी उम्मीद करना तो बेमानी होगा । वेब सीरीज और ओटीटी प्लेटफार्म को फिल्म उद्योग के लिए चुनौती समझना भी उपयुक्त नहीं होगा । यह प्लेटफार्म हिंदी फिल्मों से जुड़े कलाकारों और तकनीशियनों के लिए पैसे कमाने का बढ़िया साधन ज़रूर है। ओटीटी पर फिल्म रिलीज़ करने की एवज में मोटी रकम प्राप्त होती । कोई निर्देशक या निर्माता खाली समय में या थोडा समय निकाल कर इन प्लेटफार्म के लिए कार्यक्रम तैयार कर सकता है। शाहरुख़ खान की अगली फिल्म का ऐलान हुए एक साल से ज्यादा का समय बीत चला है, लेकिन उनकी निर्माण संस्था रेड चिलीज ने नेटफ्लिक्स पर सीरीज बर्ड ऑफ़ ब्लड स्ट्रीम करवा दी है । इस सीरीज में इमरान हाश्मी प्रमुख भूमिका में हैं । इसके बावजूद, ओटीटी प्लेटफार्म फिल्मों की टक्कर में कहीं नहीं । इन प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होने वाली तमाम सीरीज साधारण स्तर की होती हैं । बार्ड ऑफ़ ब्लड सस्ती इंडियाज मोस्ट वांटेड साबित होती थी । प्रसारित कार्यक्रमों में लोकप्रिय कार्यक्रम अपराध कथा वाले हैं । ऐसे कार्यक्रमों को दर्शक कम मिलते हैं ।  इन कार्यक्रमों में नग्नता, सेक्स, हिंसा और भद्दी गालियाँ और संवाद भरे होते हैं । ऐसे में वेब सीरीज को फिल्मों को चुनौती समझना हास्यास्पद है। अलबत्ता ओटीटी प्लेटफार्म विदेशी फिल्मों और सीरीज को देखने के इच्छुक दर्शकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।