Monday, 2 April 2018

क्या दो हिस्सों में बनेगी बायोपिक फिल्म एनटीआर ?

नंदमुरि बालकृष्णा 
पिछले दिनों, तेलुगु फिल्म अभिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री स्वर्गीय नंदिमुरी तारक रामाराव पर फिल्म का ऐलान किया गया था। इस फिल्म में लोकप्रिय अभिनेता और मुख्य मंत्री की भूमिका उनके बेटे बालकृष्ण कर रहे हैं। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक तेजा हैं। फिल्म के बारे में ताज़ा खबर यह है कि तेजा इस फिल्म को दो हिस्सों में बनाना चाहते हैं। फिल्म के सिलसिले में, जब तेजा राजनेताओं, उद्योगपतियों और नौकरशाहों से मिले तो उन्हें रामाराव के सन्दर्भ में इतनी  ज्यादा महत्वपूर्ण सूचनाये मिली कि तेजा को उन्हें आम जन को बताना ज़रूरी महसूस हुआ।  लेकिन, इस सबको, एक फिल्म में समेटना मुमकिन नहीं था। इसलिए तेजा का इरादा फिल्म को दो हिस्सों में बनाने का है। वह इसी आधार पर काम भी कर रहे हैं। लेकिन यह निर्भर करेगा फिल्म के निर्माताओं पर कि वह फिल्म को एक हिस्से में समेटना चाहते हैं या दो हिस्सों में बनाना चाहते हैं !इस फिल्म को हिंदी में भी बनाया जाना है। इसलिए फिल्म में बॉलीवुड के कई जाने पहचाने चहरे भी नज़र आयेंगे। इनमे विद्या बालन और परेश रावल के नाम प्रमुख हैं। विद्या बालन फिल्म में रामाराव की पत्नी की भूमिका करेंगी, जबकि परेश रावल को आंध्र के पूर्व मुख्य मंत्री एन भास्कर राव की भूमिका सौंपी गई है। 

दूसरी फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ तापसी पन्नू - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: