तेलुगु सुपर स्टार महेश बाबू की ७ अप्रैल को रिलीज़ हो रही फिल्म भारत आने नेनु यानि मैं, भारत हिंदी फिल्म दर्शकों के लिहाज़ से भी ख़ास है। इस तेलुगु फिल्म में, महेश बाबू ने मुख्य मंत्री भारत राम की भूमिका की है। इस पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म के निर्देशक कोरातला शिवा हैं। इस फिल्म से, बॉलीवुड एक्ट्रेस किआरा अडवाणी का तेलुगु फिल्म डेब्यू हो रहा है। किआरा अडवाणी का हिंदी फिल्म डेब्यू फग्ली (२०१४) में देवी की भूमिका से हुआ था। नीरज पांडेय की फिल्म एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी में किआरा ने साक्षी धोनी की भूमिका की थी। फग्ली से किआरा का असफल फिल्म डेब्यू हुआ। लेकिन, धोनी बायोपिक को बड़ी सफलता मिली। किआरा के बॉलीवुड फिल्म करियर में आखिरी कील ठोंकने का काम किया अब्बास-मुस्तान जोड़ी द्वारा निर्देशित तथा अब्बास-मुस्तान जोड़ी के अब्बास के बेटे मुस्तफा बर्मावाला की फिल्म मशीन ने। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ध्वस्त हो गई। भारत आने नेनु एक बड़ी फिल्म है। इस फिल्म के प्रीमियर में तेलुगु के बड़े सितारा अभिनेता रामचरन और जूनियर एनटीआर हिस्सा लेंगे। पिछले दिनों यह फिल्म इसलिए भी चर्चा में रही कि फिल्म के एक गीत आई डोंट नो को बॉलीवुड फिल्म निर्माता, अभिनेता और निर्देशक फरहान अख्तर ने गाया है।
क्या दो हिस्सों में बनेगी बायोपिक फिल्म एनटीआर ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें
क्या दो हिस्सों में बनेगी बायोपिक फिल्म एनटीआर ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment