Showing posts with label बॉलीवुड. Show all posts
Showing posts with label बॉलीवुड. Show all posts

Wednesday 12 June 2019

बॉक्स ऑफिस को RESCUE करेंगी Thriller Horror !


सलमान खान की फिल्म भारत की बॉक्स ऑफिस पर दौड़ थोड़ा धीमी हो जाने के बाद, इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही चार फिल्मों को उम्मीद बंध गई होगी। इन चार फिल्मों की ख़ास बात यह है कि यह फ़िल्में थ्रिलर, हॉरर है और रहस्य प्रधान हैं। काफी हद तक यह एक दूसरे की काट फ़िल्में कही जा सकती हैं। यह फ़िल्में अपने कलाकारों के बल पर कम या ज़्यादा दर्शक खींच पाएंगी।


निर्देशक अश्विनी सर्वानन की ड्रामा थ्रिलर फिल्म गेम ओवर, नायिका तापसी पन्नू पर केंद्रित फिल्म है। हिंदी में डब तथा तमिल और तेलुगु में बनाई गई इस फिल्म की ७० प्रतिशत  शूटिंग एक ही कमरे में हुई है। इस फिल्म में व्हील चेयर पर बैठी तापसी पन्नू किसी कारण से खौफज़दा नज़र आएंगी। इस फिल्म में दूसरे चार पांच चरित्र और भी हैं।


निर्देशक चक्री तोलेटी की तमन्ना भाटिया, प्रभुदेवा और भूमिका चावला अभिनीत फिल्म ख़ामोशी ड्रामा हॉरर फिल्म है। यह फिल्म हॉलीवुड की २०१६ में प्रदर्शित स्लैशर फिल्म हश से प्रेरित है।  हश पर ही एक तमिल फिल्म कोलैयूथिर कालम यानि ह्त्या का मौसम आज ही रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में नयनतारा ने मुख्य भूमिका की है। वाशु भगनानी ने फिल्म ख़ामोशी की उत्कृष्ट तकनीक के लिए पानी की तरह पैसा बहाया है।


निर्देशक अनंत जैतपाल की बदला रहस्य फिल्म किस्सेबाज़ में पंकज त्रिपाठी धूर्त किस्सेबाज़ की भूमिका में हैं। इस फिल्म में, अनुप्रिया गोयनका और इवलिन शर्मा भी हैं। वाराणसी की पृष्ठभूमि पर किस्सेबाज की कहानी एक धूर्त किस्सेबाज़ की धूर्तता का शिकार एक व्यक्ति की कहानी है।



निर्देशक नयन पचौरी की डार्क कॉमेडी थ्रिलर फिल्म रेस्क्यू की कहानी रियल लाइफ और दिलचस्प है। यह फिल्म, मेडिकल की तीन छात्राओं की है, जो अपने हाउस ब्रोकर को बंदी बना कर, प्रताड़ित करती हैं और उसके साथ बलात्कार करती हैं। दावा किया जा रहा है कि नए चेहरों सृजिता डे, मेघा शर्मा और इशिता गांगुली वाली यह फिल्म समाज के नकली चेहरों और रहने और चुनने की स्वतंत्रता पर व्यंग्य करती है।  

Friday 10 May 2019

Zee Studios की स्लीपर हिट The Tashkent Files


तत्कालीन सोवियत संघ (USSR) में, ताशकंद (Tashkent) में, भारतीय प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमय मौत की फाइलें पलटने वाली, ज़ी स्टूडियोज (Zee Studios) की विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) निर्देशित फिल्म द ताशकंद फाइल्स (The Tashkent Files) हिट फिल्म साबित हो चुकी है 

इस फिल्म को स्लीपर हिट (Sleeper Hit) फिल्म कहा जा रहा है। जबकि इस फिल्म को वामपंथी मानसिकता वाले समीक्षकों द्वारा वाशआउट घोषित कर दिया गया था।

फिल्म द ताशकंद फाइल्स ने चार हफ़्तों में १४.३५ करोड़ का कारोबार कर लिया है । यह कारोबार इस लिए ज्यादा ख़ास है कि इस दौरान हॉलीवुड की फिल्म एवेंजरस एन्डगेम (Avengers Endgame) ने बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों का कत्लेआम मचा रखा था । कलंक जैसी बड़े बजट और बड़े सितारों वाली फिल्म भी खेत रही थी ।

The Tashkent Files को पहली बार मुंबई, दिल्ली, कलकत्ता और बंगलौर में २५० स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था । बाद में, इस फिल्म को कोल्हापुर, नासिक, हुबली, कोटा, आदि शहरों में भी ले जाया गया । अब पांचवे हफ्ते में भी यह फिल्म १७० स्क्रीन्स पर चल रही है ।

ख़ास बात यह है कि इस फिल्म मे Box Office पर अब कुछ दमदार नजर न आने वाले नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah), मिथुन चक्रवर्ती(Mithun Chakraborty), श्वेता बासु प्रसाद (Shweta Basu Prasad), मंदिर बेदी (Mandira Bedi), पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi), विनय पाठक (Vinay Pathak), आदि सशक्त अभिनेताओं ने भिन्न किरदार किये थे ।

लेकिन, कथानक और सशक्त निर्देशन के दम पर यह फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींच पाने में कामयाब हो रही है ।  


अपनी सेक्स अपील से आग लगाने को तैयार Sara Ali Khan- क्लिक करें 

Wednesday 30 January 2019

Anupam Kher – indisputability unconventional actor


From portraying a 65-year-old retired teacher in his debut film, Saaransh, to essaying the challenging role of India’s former PM Dr. Manmohan Singh in his latest release, The Accidental Prime Minister, Anupam Kher’s rich repertoire of 500 plus movies is certainly applause-worthy.

The prolific actor’s incredible journey of over three decades has resulted into him playing memorable characters thereby pushing the envelope as an actor. Interestingly, at a young age, the versatile actor has successfully managed to pull off roles and some really extraordinary looks that defy his age. Even after 34 years, Anupam is still as relevant and remains filmmaker’s first choice for impactful character-driven roles.

Be it a drunkard father in Daddy, a stubborn father-in-law in Sansar or the evil Dr. Dang in Karma, the funny guy in Khosla Ka Ghosla or a disciplined cop in A Wednesday, Anupam Kher remains as popular and pervasive among the masses. No other actor had ever played such challenging roles with such ease and enchantment.


The global actor’s has had a vast and glorious run not just in Bollywood but Hollywood as well, which still is going strong and prospering with the passing day. Shy of five hundred movies have appearances and contributions by the gifted actor, and even the epic number fails to sum up the abilities and caliber of this great performer.

The thespian made his presence felt in the West alike his Bollywood counterparts and is a much respectable and popular name there. Be it Bend It Like Beckham (2002), in which he played role of a London based Sikh gentleman, which was much applauded, and many such projects such as Bride And Prejudice, The Mistress Of Spices, Lust, Caution, Speedy Singhs and the Academy Award winning 2012 movie, Silver Linings Playbook, each portrayal and role speaks a million words for itself, defining Anupam as one of the most distinctive actors, India has ever produced.


One of the most highly-anticipated films released this year, The Accidental Prime Minister (TAPM) featuring Anupam in a game-changing role of India's former PM Dr Manmohan Singh is doing a fair business at the box office and audiences as well as critics are showering upon praises upon him.

Nidhhi Agerwal impresses in film ‘Mr Majnu’- क्लिक करें 

Tuesday 22 January 2019

मणिरत्नम (Mani Rathnam) की फिल्म में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और....नानी !


मणिरत्नम की अगली फिल्म सितारों से जगमगाती होगी। तमिलतेलुगु और हिंदी भाषा में बनाई जाने वाली यह फिल्म तमिल क्लासिक नॉवेल पोंनियिन सेल्वन (कावेरी पुत्र) पर आधारित होगी।  इस फिल्म का बजट १५० करोड़ के आसपास होगा।

मणिरत्नम ने, खुद की लिखी इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा अपने सहयोगी धनशेखर को सौंपा है।

अपनी फिल्म में भिन्न ऐतिहासिक भूमिकाओं के लिए मणिरत्नम ने महेश बाबू, रामचरण और नानी से बात की है। वह चाहते हैं कि विजय देवरकोंडा और नानी में से कोई फिल्म के लिए राजी हो जाए। हालाँकि, यह दोनों एक्टर काफी व्यस्त हैं।


नानी के पास इस समय दो तेलुगु फ़िल्में जर्सी और एक अनाम फिल्म हैं। विजय देवरकोंडा के पास भी फिल्मों की कोई कमी नहीं है। वह दो तेलुगु फिल्मों डिअर कामरेड और एक अनाम फिल्म कर रहे हैं। ऐसे में क्या यह दोनों एक्टर मणिरत्नम की फिल्म की छोटी भूमिका के लिए राज़ी होंगे ?

जहाँ तक बॉलीवुड से स्टारकास्ट का सवाल है, तय हो गया है कि मणिरत्नम की फिल्म गुरु और रावण में अभिनय कर चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन इस फिल्म में होंगी। लेकिन, उनके साथ अभिषेक बच्चन नहीं होंगे, बल्कि मणिरत्नम ने अमिताभ बच्चन को ज़रूर शामिल कर लिया है।

इन तमाम सितारों की जगमगाहट को कुछ ज़्यादा रोशनी देंगे तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय और सिम्बू। वह दोनों इस फिल्म की अहम् भूमिका में होंगे।   

कल्कि कृष्णामूर्ति का तमिल उपन्यास पोंनियिन सेल्वन ५ वॉल्यूम में २४०० पन्नों में फैला हुआ ऐतिहासिक उपन्यास है। यह उपन्यास चोल राजा राजराजा चोल १ पर केंद्रित है।

मणिरत्नम अपनी फिल्म को बाहुबली की टक्कर में भव्य और शानदार बनाने के प्रयास में है।  चूंकि, इस फिल्म को तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ होना है, इसलिए इसकी स्टारकास्ट में इन तीनों उद्योगों के एक्टरों को शामिल किया जाना है। 


क्या फराह खान की फिल्म से होगा मानुषी छिल्लर का बॉलीवुड डेब्यू ? - क्लिक करें 

Saturday 22 December 2018

एक और खान...बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम !!!



बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के बादशाह शाहरुख़ खान की बड़ी भद्द पिटी। उनकी नई फिल्म जीरो, बॉक्स ऑफिस पर जीरो साबित हुई।  इस फिल्म की बड़ी हाइप बनाई गई थी। शाहरुख़ खान के बौने किरदार को सुपरहीरो की तरह पेश किया जा रहा था।

यह फिल्म पूरे भारत में ४३८० स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी।  लेकिन, यह फिल्म कहीं कम स्क्रीन्स पर रिलीज़ रजनीकांत और  अक्षय कुमार की फिल्म २.-० से पीछे रह गई।  पहले दिन, जीरो ने २०.१४ करोड़ का कारोबार किया।  जबकि, २.० ने २०.२५ करोड़ का कारोबार किया।

कहाँ बॉलीवुड के इस बादशाह की फिल्म को, रणबीर कपूर की फिल्म संजू के ३४.७५ करोड़ के लिए चुनौती समझा जा रहा था, कहाँ यह फिल्म आठवे  नंबर पर २.० से पीछे रह गयी।


पहले दिन के कारोबार के लिहाज़ से टॉप १० फिल्मों में-

ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान (५२.२५ करोड़),

संजू (३४.७५ करोड़),

रेस ३ (२८.५० करोड़),

गोल्ड (२५.२५ करोड़),

बागी २ (२५.१० करोड़),

पद्मावत ( २४ करोड़),

२.० (२०.२५ करोड़),

जीरो (२०.१४ करोड़),

सत्यमेव जयते (१९.५० करोड़) और

वीरे डी वेडिंग (१०.७० करोड़) के नाम शामिल हैं।

अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन और अजय देवगन की फिल्म रेड ने भी १० करोड़ से अधिक का कारोबार पहले दिन में किया।  


भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जून में मेन इन ब्लैक इंटरनेशनल  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 10 December 2018

अब कन्नड़ एक्टर यश देगा शाहरुख़ खान को टक्कर


दक्षिण के एक्टरों का, बॉलीवुड पर ज़ोरदार हमला हो चुका है। २९ नवंबर को रिलीज़ तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म २.० के सिर्फ एक हफ्ते में १०० करोड़ का आंकड़ा पार कर लेने  के बाद यह तय हो गया है कि हिंदी फिल्म दर्शक बॉलीवुड और टॉलीवुड  का फर्क मानने को तैयार नहीं। यहीं कारण है कि कन्नड़ फिल्म केजीएफ पार्ट १ के निर्माता उत्साहित हैं। केजीएफ यानि कोलर गोल्ड फील्ड पार्ट १, एक कन्नड़ फिल्म है।  इस फिल्म के नायक कन्नड़ सुपरस्टार यश हैं।

प्रभावित हुआ एक्सेल
इस पीरियड एक्शन फिल्म के ट्रेलर से, बॉलीवुड का प्रतिष्ठित बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट कुछ इतना प्रभावित हुआ कि इसके निर्माताओं रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने इस फिल्म को हिंदी में डब कर रिलीज़ करने का फैसला किया है। फिल्म तकनीक रूप से और एक्शन के लिहाज़ से बड़ी प्रभावशाली बनी है।


यश बनाम शाहरुख़ खान
फिल्म की कहानी  कोलार गोल्ड फील्ड पर कब्ज़ा जमाये एक माफिया पर है।  केजीएफ २१ दिसंबर को रिलीज़ होगी।  इसी दिन, शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो भी रिलीज़ हो रही है।  शाहरुख़ खान बॉलीवुड के बड़े जाने पहचाने चेहरे हैं।  हिंदी दर्शकों में यश की पहचान बननी  है।

यश के साथ मौनी रॉय
इसलिए, एक्सेल एंटरटेनमेंट ने फैसला किया है कि  फिल्म को दर्शकों के बीच चर्चा में लाया जाए।  इसके लिए, टेलीविज़न की सती और नागिन शिवन्या के नाम से विख्यात और गोल्ड गर्ल मौनी रॉय को फिल्म से जोड़ा गया है।  वह इस फिल्म में एक आइटमनुमा डांस करती नज़र आएंगी।


तीस साल पहले के गीत का रीमिक्स
यह आइटम सांग, १९८९ में रिलीज़ जैकी श्रॉफ और सनी देओल की फिल्म त्रिदेव के गीत गली गली में फिरता है गीत का रीमिक्स वर्शन है।  फिल्म में यह गीत जैकी श्रॉफ और संगीत बिजलानी पर फिल्माया गया था। लेकिन, फिल्म केजीएफ में यह गीत अभिनेता यश और मौनी रॉय पर फिल्माया गया होगा। इस गीत को तनिष्क बागची ने रीमिक्स किया है।  इस गीत की शूटिंग आज यानि ७ और ८ दिसंबर को मुंबई में गोरेगाव के एक स्टूडियो में होगी।

मुंबई की गलियों से केजीएफ़ तक

प्रशांत नील निर्देशित फिल्म केजीएफ दो हिस्सों में बना एक्शन ड्रामा है।  यह यश के चरित्र की, मुंबई की गलियों से, कर्णाटक की कोलार गोल्ड फील्ड तक की यात्रा का चित्रण हुआ है।  इस फिल्म को, भारत की पांच भाषाओँ कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज़ किया जा रहा है।  फिल्म की मुख्य स्टार कास्ट में, यश के अलावा श्रीनिधि शेट्टी, राम्या कृष्णा, अनंत नाग, जॉन कोककेँ और अच्युत राव के नाम उल्लेखनीय हैं।


रणवीर सिंह के सिम्बा की बहन वैदेही ! - पढ़ें के लिए क्लिक करें 

Saturday 24 November 2018

थिएटर काउंट के लिहाज़ से बाहुबली साबित हुआ २.० !


अक्षय कुमार के क्रो- मैन पोस्टर बाहर आने के बाद, शंकर निर्देशित विज्ञान फंतासी फिल्म २,० चर्चा में आ गई है। अब दर्शकों को इस फिल्म की बेताबी से प्रतीक्षा है। इसी का फायदा उठा रहे हैं २.० के निर्माता लयका प्रोडक्शनस। शंकर निर्देशित तथा रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन की मुख्य भूमिका वाली इस विज्ञानं फंतासी फिल्म पर ५५० करोड़ के आसपास खर्च होने का अनुमान किया जा रहा है।  इस लिहाज़ से, इस फिल्म की ओपनिंग के साथ साथ पूरे सप्ताह में अच्छा कारोबार बहुत ज़रूरी है।

कीर्तिमान में बिके अधिकार
फिल्म के निर्माताओं ने, फिल्म २.० के भिन्न अधिकार कीर्तिमान मूल्य पर बेच दिए हैं। खबर है कि इस फिल्म के तमिल, तेलुगु और हिंदी संस्करणों को जितना प्राइस दिया गया है, उतना किसी दूसरी फिल्म को नहीं मिला है।


ज़्यादा स्क्रीन में रिलीज़
फिल्म के चर्चा में आने के बाद, फिल्म के वितरक अब २.० को बढ़िया और ज़्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ करना चाहते हैं। यह विज्ञानं फंतासी फिल्म २डी और ३डी के अलावा आईमैक्स प्रभाव में भी रिलीज़ की जाएगी।  इस हेतु, १७ आईमैक्स थिएटर बुक कर लिए गए हैं। यह फिल्म स्क्रीन्स के लिहाज़ से, बाहुबली २ को मात दे चुकी है।  यह फिल्म ६६०० से ६८०० स्क्रीन्स तक रिलीज़ की जाएगी।  जबकि, बाहुबली २ को अपने पहले पार्ट की सफलता का फायदा मिला था और वह ६५०० स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई थी।

नार्थ बेल्ट में भी २,० का जलवा
देश के उत्तरी पेटी, जिसे हिंदी भाषी प्रदेश कहा जाता है, वहां के लगभग सभी थिएटर बुक कर लिए गए हैं।  यहाँ तक किं आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान को भी २.० के लिए रास्ता छोड़ना पड़ सकता है । सूत्र बताते हैं कि २.० के कारण ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान का लाइफ टाइम गुरुवार को ख़त्म हो जाए।


कितने स्क्रीन्स
हिंदी बेल्ट में, अक्षय कुमार की फिल्म ४१०० स्क्रीन्स में रिलीज़ हो रही है।  आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इसे १२०० से १२५० स्क्रीन्स में रिलीज़ करने की योजना है। बड़ी खबर यह है कि तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू का मल्टीप्लेक्स थिएटर एएमबी सिनेमाज २.० के प्रदर्शन के साथ ही शुरू हो जाएगा।  तमिलनाडु में २.०  को ६०० से ६२५ स्क्रीन्स में रिलीज़ किया जा रहा है, जबकि केरल में ५०० से ५२५, कर्नाटक में ३०० स्क्रीन्स में रिलीज़ की जा रही है।

अनुकूल रन टाइम
शो टाइमिंग के लिहाज़ से २.० आदर्श है।  यह फिल्म न ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की तरह लम्बी है और न ही बहुत छोटी।  इस फिल्म की कुल लम्बाई २ घंटा २८ मिनट की है।  इस फिल्म का मध्यांतर ६९ मिनट यानि १ घंटा ९ मिनट बाद हो जाएगा।  फिल्म इंटरवल शुरू होने के ७९ मिनट बात यानि १ घंटा १९ मिनट बाद, हैरतअंगेज़ क्लाइमेक्स के साथ ख़त्म होगी।


कम लम्बाई ज़्यादा शो
इस लम्बाई के कारण २.० को काफी शोज में दिखाया जा सकता है।  खबर है कि प्रदर्शकों ने फिल्म को ३२ हजार से ३३ हजार शो करना तय किया है।  यहाँ बताते चलें कि बाहुबली २ का रन टाइम १६८ मिनट यानि २ घंटा ४८ मिनट था।  इसलिए बाहुबली २ को प्रतिदिन ३१ हजार शो ही किये जा सके थे। 

३५ करोड़ की उम्मीद
जहाँ तक   कलेक्शन का सवाल है, इस फिल्म के पहले दिन १०० करोड़ का कारोबार करने की उम्मीद की जा रही है।  इस लिहाज़ से, २.० बाहुबली २ से पीछे नज़र आ रही है।  बाहुबली २ ने पहले दिन १५२ करोड़ का ग्रॉस किया था।  फिल्म २.० के हिंदी संस्करण के ३५ करोड़ का  ग्रॉस करने की उम्मीद की जा रही हैं।  बाहुबली २ के हिंदी संस्करण ने ४१ करोड़ का ग्रॉस किया था।
 

रोबोट का रोबोट से रोमांस !
फिल्म २.० के बारे में अच्छी बातें मालूम होती जा रही हैं।  फिल्म के निर्देशक शंकर ने बताया है कि २०१० की प्रीक्वेल फिल्म रोबोट में रजनीकांत के वैज्ञानिक वशीकरण की प्रेमिका और पत्नी सना की भूमिका करने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन, इस सीक्वल फिल्म में भी होंगी।  लेकिन, सशरीर नज़र नहीं आएंगी।  खबर है कि ऐश्वर्य के करैक्टर सना का ज़िक्र फिल्म में कई बार हुआ है।  यहाँ बताते चलें कि फिल्म रोबोट में, रोबोट चिट्टी, डॉक्टर वशीकरण की पत्नी सना से प्रेम करने लगता है।  जबकि , २.० में रोबोट का रोबोट से रोमांस दिखाया गया है।  अभिनेत्री एमी जैक्सन चिट्टी का रोमांस रोबोट बनी है।

राजश्री देशपांडे की द स्काई इज पिंक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कानून के दंगल में अक्षय कुमार का मिशन मंगल


विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हारी जैसी सुंदरियों से घिरे मिशन मंगल पर जाने को तैयार अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल  कानून के लपेटे में हैं। 

स्क्रिप्ट चोरी का दावा 
अमेरिका में रहने वाली एक लेखिका और निर्देशिका राधा भारद्वाज ने यह दावा किया है कि उनकी फिल्म की स्क्रिप्ट चुरा कर मिशन मंगल बनाई जा रही है।  इस सन्दर्भ में वह मुंबई हाई कोर्ट भी जा चुकी हैं। लेकिन, इस फिल्म के एक निर्माता और लेखक आर बाल्की चिंतित नहीं है।


मिशन मंगल शुरू !
उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है।  इस फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है। यह उनकी डेब्यू फिल्म है।  इस फिल्म का विषय भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों द्वारा मार्स मिशन के तहत  मंगलयान सम्प्रेक्षित करने का सफल कारनामा दिखाया जाना है। 

दावा खारिज 
राधा का इस स्क्रिप्ट को लेकर कहना था कि उन्होंने यह स्क्रिप्ट अतुल कस्बेकर से साझा की थी।  क्योंकि, अतुल कस्बेकर  २०१६ में नीरजा और २०१७ में तुम्हारी सुलु के एक प्रोडूसर थे।  मगर, राधा भारद्वाज के दावे को आर बाल्की खारिज करते हैं।  वह कहते हैं, "किसी भी चर्चित विषय पर दो कहानियां लिखी जा सकती हैं। लेकिन, वह नक़ल कैसे हो सकती हैं।  वैसे स्वागत है राधा भारद्वाज का कि वह ऑफिस आएं और स्क्रिप्ट पढ़ लें।" 


काशी की देव दीपावली में शामिल हुए अभिनेता अनिल कपूर भी -क्लिक करें 

Friday 23 November 2018

Unveiling Rajinikanth and Akshay Kumar in 2.0


While director Shankar’s 2.0 has been counted among the most anticipated movies of 2018, the film’s teaser and trailer have further added to its intrigue.

The sequel to the 2010 sci-fi thriller Robot will see Rajinikanth donning multiple looks. Akshay Kumar who plays the antagonist will be seen in a never-seen-before avatar in the movie.


2.0 throws light on how modern technology has adverse effects on nature. Talking about his experience of donning prosthetics for the film, Akshay says, “2.0 has been a challenging film. I have learnt a lot from Shankar and I always say that he is not a director but a scientist. It used to take me three-and-a-half hours to put on my make-up and one-and-a-half hours to take it off. I have never applied as much make-up in my life as I have for this film. But in the end, the pain I went through while shooting for it has been worth it.”


Meanwhile, Shankar elaborates, “Rajinikanth sir will be seen as Vaseegaran, Chitti, 2.0 and giant Chitti. This action thriller’s biggest strength is him. Despite having acted for years, his performance is fresh even today. When we were shooting the climax of the film in Delhi, his health was not good. The temperature outside was 47 degrees, and he had to wear a costume weighing 12 kilos. He even hurt himself during the shoot, but he still finished the scene before heading to the hospital. It is because of this dedication that he is a superstar even today. Akshay sir also had to sit for long hours, wearing prosthetic make-up, including a wig, lens and demonic teeth.”


Rajnikanth shares, “When I was shooting for the film, I was unwell. I was taking close to eight takes for a shot and that made me lose my confidence. I even told Shankar that I won’t be able to shoot for the film, but he told me that he would plan it according to my convenience. He also said that I need not wear the bodysuit, but I insisted on sporting it. When I saw Akshay Kumar in his get-up, I was completely blown away.”


The Hindi version of the film will be presented by Karan Johar. Robot 2.0, produced by Subaskaran and Lyca Productions, will release across India on November 29 in 3D & 2D.



ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के कुछ दृश्य - क्लिक करें 

Monday 15 October 2018

इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली भारतीय फ़िल्में


इस हफ्ते विजयादशमी का त्यौहार मनाया जाने वाला है। इस धूमधाम वाले मौके पर हिंदुस्तान की फिल्म इंडस्ट्री भी बाग़ बाग़ है। इस हफ्ते (गुरुवार और शुक्रवार) कई फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं। इन फिल्मों का विवरण निम्नलिखित है - 

नमस्ते इंग्लैंड (हिंदी)

विपुल अमृतलाल शाह निर्देशित यह फिल्म १८ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। सुरेश नायर और रितेश शाह की लिखी यह फिल्म पति के पत्नी से असीम प्रेम की कहानी है, जो देशों की सीमाएं तोड़ते हुए लंदन पहुँच जाता है।  इस फिल्म में अर्जुन कपूर ने परम और परिणीति चोपड़ा ने जसमीत की भूमिका की है। 

बधाई हो (हिंदी)

आज रिलीज़ हो रही अमित रविंद्रनाथ शर्मा की बतौर निर्देशक डेब्यू फिल्म बधाई हो एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार की है, जिसमे युवा बेटे की माँ गर्भवती हो जाती है।  इस फिल्म को शांतनु श्रीवास्तव, अक्षत घिल्डियाल और ज्योति कपूर ने लिखा है।  फिल्म में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता और गजराज राव की केंद्रीय भूमिका है।  अभिनेत्री सुरेख सीकरी दादी की भूमिका से फिल्मों में वापसी कर रही हैं।    

मी शिवजी पार्क (मराठी) 


मी शिवजी पार्क की कहानी पांच  दोस्तों की है, जो फ़्लैश बैक में चलती है।  इस मराठी फिल्म में विक्रम  गोखले, सतीश आलेकर और अशोक सराफ की मुख्य भूमिका है।  सह भूमिकाओं में शिवजी सातम दिलीप प्रभावलकर, शरद पोंकशे और उदय टिकेकर हैं।  इस ड्रामा फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे हैं। 

शर्तो लागु (गुजराती)

गुजराती फिल्म शर्तो लागू की कहानी सत्य और सावी की है। दोनों भविष्य में होने वाली शादी के लिए मिलते हैं। दोनों मिजाज़ में दो ध्रुव है। पहले मिलन के बाद उनकी पागलपन से भरी प्रेम कहानी क्या रंग लाती है, यह देखना दिलचस्प होगा। इस फिल्म में मल्हार ठाकर ने सत्य और दीक्षा जोशी ने सावी की भूमिका की है। सह भूमिकाओं में प्रशांत बारोट, हेमंत झा, छाया वोरा और अल्पना बच हैं। फिल्म के निर्देशक नीरज जोशी हैं। यह फिल्म १९ अक्टूबर को रिलीज़ होगी। 

फॅमिली सर्कस (गुजराती) 

दो घनिष्ठ मित्र रोनक और जेजे माध्यम वर्गीय रहन सहन वाले हैं, जिनका सपना अमीर बनने का है। उन दोनों की ज़िन्दगी में उस समय उलटपुलट हो जाती है, जब वह एक लड़की रिया और अपनी अमीरी के लिए एक अंडरवर्ल्ड डॉन अल्ताफ अन्ना से मिलते हैं। इस फिल्म में मोनाल गज्जर ने रिया, रौनक कामदार ने रोनक, मित्र गढ़वी ने जेजे, स्मित पंड्या ने अल्ताफ अन्ना की भूमिका की है। फिल्म के निर्देशक विरल राव हैं। यह म्यूजिकल कॉमेडी ड्रामा फिल्म १९ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।  

हेलो गुरु प्रेमा कोसमें (तेलुगु)


यह एक तेलुगु कॉमेडी रोमांस फिल्म है।  तृणधा राव नक्किना निर्देशित इस फिल्म में राम पोथेनेनी, अनुपमा परमेश्वरन, प्रनिथा और प्रकाश राज की मुख्य भूमिका है।  यह फिल्म १८ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।
पांडेम कोड़ी २ (तेलुगु और तमिल) 


पांडेम कोडी २ में अभिनेता विशाल पिता और बेटे की दोहरी भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन एन लिंगुस्वामी ने किया है। यह फिल्म पांडेम कोडी (२००५) की सीक्वल फिल्म है। इस फिल्म में कीर्ति सुरेश, राजकिरण, वरलक्ष्मी सरथ कुमार और सूरी की है। 

अधुगो (तेलुगु)

रवि बाबू की लिखी और निर्देशित फिल्म अधुगो में रवि बाबू और नभ नटेश के साथ एक सूअर के बच्चे की भूमिका ख़ास है। यह फिल्म १९ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। 

वाडा चेन्नई (तमिल)


उत्तरी मद्रास में रहने वाले अंबु की ज़िन्दगी स्थानीय गैंगस्टरों गुना और राजन के साथ मिलने के बाद पूरी तरह से बदल जाती है।  निर्देशक वेत्रीरामन की इस फिल्म में धनुष ने अंबु, ऐश्वर्या राजेश ने पद्मा, एंड्रिया जेरेमिआ ने चंद्रा, अमीर सुल्तान ने राजन और समुथिरकनी ने गुना की भूमिका की है।  

एज़ुमिन (तमिल)

यह फिल्म दक्षिण भारत की पहली मार्शल आर्ट्स फिल्म है। यह फिल्म मार्शल आर्ट्स के स्वयं की रक्षा में महत्त्व को बताती है। इस फिल्म को वीपी विजी ने लिखा और निर्देशित किया है। १८ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही एज़ुमिन को तेलुगु और मलयालम में साथ साथ रिलीज़ करने की योजना है। फिल्म में विवेक और देवयानी की मुख्य भूमिका है। धनुष, अनिरुद्ध रविचंदर और योगी बी की ख़ास भूमिका है।  

आटे दी चिड़ी (पंजाब)

पंजाबी भाषा की फिल्म आटे दी चिड़ी एक मॉडर्न लड़की की कहानी है, जो अपने परिवार और काम के बीच  संतुलन बना कर काम करती  है।  इस फिल्म में नीरू बाजवा के साथ अमृत मान, सरदार सोही और अनमोल वर्मा मुख्य भूमिका में हैं।  फिल्म के निर्देशक हैरी  भट्टी हैं।  यह फिल्म १९ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
  
द विलेन (कन्नड़)


निर्देशक प्रेम की फिल्म द विलेन में शिवा राजकुमार, सुदीप, एमी जैक्सन, मिथुन चक्रवर्ती, मुकुल देव और शेखर मुख्य भूमिका में हैं। बजट के लिहाज़ से काफी बड़ी यानि ६० करोड़ की इस फिल्म को १८ अक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा।  

कवच (कन्नड़)

एक अंधा आदमी एक लड़की को सीरियल किलर से बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। इस फिल्म में शिव राजकुमार, ईशा कोपिकर, बेबी मीनाक्षी और वसिष्ट एन सिंह की मुख्य भूमिका है।इस फिल्म का निर्देशन जीवीआर वाशु ने किया है। 

डाकिनी (मलयालम)


राहुल रिजील द्वारा लिखी और निर्देशित फिल्म डाकिनी एक कॉमेडी फिल्म है।  इस फिल्म सूरज वेंजरामूदु, चेम्बन विनोद जोस, अलेंसिएर ले लोपेज़ हैं।  


चूमना है आसमान - श्रद्धा दास - पढ़ने के लिए क्लिक करें