Showing posts with label Hollywood. Show all posts
Showing posts with label Hollywood. Show all posts

Sunday 23 August 2020

Wonder Woman 1984 का तमिल ट्रेलर

 

Wonder Woman 1984 - का अंग्रेजी Trailer

Tuesday 11 August 2020

डिज्नी प्लस पर रिलीज़ होगी मुलन


डिज्नी स्टुडिओं का फैसला चौंकाने वाला है। डिज्नी ने फैसला किया है कि उनकी नई फिल्म मुलन अब थिएटरों के बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस पर रिलीज़ हो।  इस फिल्म को डिज्नी प्लस के दर्शक ४ सितम्बर २०२० से देखे सकेंगे। लेकिन, इसके लिए उन्हें २९.९९ डॉलर (लगभग २२४५ रुपये) देने होंगे।  जिन क्षेत्रों में मुलन डिज्नी प्लस से स्ट्रीम नहीं होगी, वहां यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।

संभावित कमाई की जांच  

ऐसा लगता है कि डिज्नी का इरादा यह जांचने का है कि दर्शक उनकी फिल्मों को देखने के लिए कितने पैसे खर्च करने को तैयार है। वह इस प्रकार की स्क्रीनिंग से कितना जुटा सकते हैं ! क्या यह स्क्रीनिंग उनके फिल्म के बजट को  सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई बिना पूरा कर देगी ? इन सवालों के जवाब, मुलन की डिज्नी प्लस पर संभावित कमाई तय करेगी।

प्रदर्शकों को बड़ा झटका

लेकिन, यह सिनेमा  प्रदर्शकों के लिए तगड़ा झटका है। कोरोना महामारी से परेशान प्रदर्शकों  के लिए यह नई मुसीबत साबित हो सकती है। क्योंकि, अगर डिज्नी प्लस पर मुलन का प्रसारण स्टूडियो  के लिए फायदेमंद रहता है तो डिजिटल प्लेटफार्म फिल्म निर्माताओं के लिए कमाई का एक नया जरिया बन जाएगा। पर सिनेमाघरों के लिए एक यह एक बड़ा प्रतिद्वंद्वी साबित होगा।

अनिश्चित काल के लिए टली थी रिलीज़  

मुलन को इस साल २७ मार्च को पूरी  दुनिया के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होना था।  इसका प्रीव्यू ९ मार्च को लॉस एंजेल्स के डॉल्बी थिएटर में आयोजित भी था।  लेकिन, कोरोना के खतरे के बाद, इस प्रीव्यू और रिलीज़ दोनों को ही टाल दिया गया।  मुलन के  प्रदर्शन की तिथियों में कई बार बदलाव हुआ। अंततः,  डिज्नी स्टुडिओं ने फिल्म को अनिश्चित  काल तक के लिए टाल दिया था।

टेनेट अब थिएटरों में

कोरोना के प्रकोप के बाद सिनेमाघरों के बंद हो जाने के बाद, हॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई और रिलीज़ की तारीखों में बदलाव किया गया।  वार्नर ब्रदर्स ने तो डिज्नी की ही तरह अपनी महंगी फिल्म टेनेट की रिलीज़ अनिश्चित काल तक के लिए टाल दी थी।  लेकिन, अब टेनेट  २६ अगस्त से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चरणबद्ध तरीके से  प्रदर्शित की जाएंगी। 


Sunday 2 August 2020

Megan Fox की एक्शन फिल्म Rogue


ट्रांसफार्मर्स सीरीज की फिल्मों में कार चोर मिकेला बेन्स की भूमिका से बड़ी शुरुआत करने वाली अभिनेत्री मेगन फॉक्स ने फिल्म जेनिफेर्स बॉडी में अपनी सेक्सी बॉडी से तहलका मचा दिया था। इस फिल्म के बाद, मेगन की ज़्यादातर फ़िल्में एक्शन और सेक्स अपील के प्रदर्शन से भरपूर थी।  मेगन फॉक्स की पिछले साल रिलीज़ फिल्मों में भिन्नता थी। वह सेक्सी बॉडी नज़र नहीं आ रही थी। अबव द शैडोज सुपरनेचुरल रोमांस फिल्म थी। जीरोविले कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी। इन सबसे अलग थी कोरियाई फिल्म द बैटल ऑफ़ जंगसारी में वह युद्ध के बीच अपना पत्रकारिता धर्म निभाने वाली पत्रकार मैगी बनी थी। इस साल, मेगन फॉक्स की प्रमुख भूमिका वाली दो फ़िल्में रिलीज़ होनी थी। थिंक लाइक अ डॉग परिवारिक साइंस फिक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में मेगन नायिका एलेन रीड की भूमिका कर रही हैं। दूसरी फिल्म रोग एक युद्ध फिल्म है। इस फिल्म में वह एक ऎसी सैनिक बनी हैं, जिसका ग्रुप भाड़े में हत्याए करता है। यह दोनों ही फ़िल्में कोरोना के कारण सिनेमाघरों में रिलीज़ न हो कर विडियो ऑन डिमांड पर रिलीज़ हो रही हैं।

Saturday 25 July 2020

Megan Fox की विडियो ऑन डिमांड फिल्म Rogue का ट्रेलर

Tuesday 21 July 2020

Russo Brothers की सुपर हीरोज के साथ फ़िल्में !



मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के साथ एवेंजरस इनफिनिटी वॉर और एन्डगेम बनाने के बाद जोए और अन्थोनी रूसो भाइयों की निर्देशक जोड़ी का कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म हो चुका है। अब वह अपने प्रकार से फ़िल्में करने के लिए स्वतंत्र है । इसी के तहत यह दोनों भाईएवेंजरस फिल्मों में अपने पसंदीदा एक्टरों के साथ फ़िल्में बनाते जा रहे हैं।

क्रिस हेम्सवर्थ के साथ एक्सट्रैक्शन

कुछ समय पहले भारतीय दर्शकों ने भी रूसों भाइयों की अपने बैनर एजीबीओ फिल्म्स के तहत बनाई गई फिल्म एक्सट्रैक्शन को नेटफ्लिक्स पर देखा था। भारत और बांगलादेश की पृष्ठभूमि पर इस एक्शन फिल्म मेंमार्वल के सुपर हीरो थॉर को परदे पर करने वाले अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ प्रमुख भूमिका में थे। इस एक्शन से भरपूर फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया।

टॉम हॉलैंड के साथ चेरी

अबरूसो भाई की बतौर निर्माता-निर्देशक क्राइम ड्रामा फिल्म चेरी दर्शकों के सामने आने वाली है। सेना का एक डॉक्टर दुर्घटनावश पैदा हुए तनाव का शिकार हो कर नशीली दवाये लेने लगता है। इस वजह से वह कर्ज में डूब जाता है। इस कर्ज को उतारने के लिए वह एक के बाद बैंक डकैतियाँ डालने लगता है। चेरी मेंनशेडी डॉक्टर की भूमिकामार्वल की फिल्मो के पीटर पार्कर उर्फ़ स्पाइडर-मैन टॉम हॉलैंड कर रहे हैं। यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है।

रॉबर्ट डाउनी जूनियर के साथ भी

अब रूसो भाई मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की शुरुआत करने वाली फिल्म आयरन मैन के आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। प्रशंसकों में उत्सुकता है कि रूसो भाई उनके पसंदीदा करैक्टर टोनी स्टार्क के एक्टर को किस भूमिका में पेश करने जा रहे हैं ! लेकिन रूसो भाई फिलहाल कोई खुलासा नहीं करने जा रहे।

Tuesday 14 July 2020

पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन की पायरेट Margot Robbie


मशहूर पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन सीरीज का महिला संस्करण बनाया जा रहा है। यह महिला पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन फिल्म, इस सीरीज की बनाई जा रही रिबूट फिल्म के अलावा है। फीमेल पाइरेट्स ऑफ़ कॅरीबीयन में प्रमुख भूमिका के लिए मार्गोट रॉबी को लिया गया है। इस फिल्म की कहानी बर्ड ऑफ़ प्रे और बंबलबी की लेखिका क्रिस्टीना हॉडसन लिखेंगी।

हर्ले क्विन से मार्गोट रॉबी
मार्गोट ऑस्ट्रेलियाई मूल के हॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री हैं। अगर भारतीय दर्शकों को उन्हें हॉलीवुड की किसी फिल्म से याद करना है तो उन्हें सुसाइड स्क्वाड की डॉक्टर हरलीन क्विंजेल उर्फ़ हर्ले क्विन को याद करना होगा। डीसी कॉमिक्स की किताबों में जोकर की प्रेमिका हर्ले क्विन का चरित्र बुरा किस्म का है। इस चरित्र को दर्शकों द्वारा डीसी कॉमिक्स की सुपर हीरो फिल्म बर्ड्स ऑफ़ प्रे में देखा गया होगा।

नई कहानी नए चरित्र
डिज्नी की इस लोकप्रिय फ्रैंचाइज़ी फिल्म के बारे में अधिक जानकारी तो नहीं है। परन्तु, इस फिल्म में मार्गोट की भूमिका जोहनी डेप के जैक स्पैरो की तरह होगी। हालाँकि, फिल्म अभी शुरूआती दौर में है। परन्तु, यह ज़रूर बताया जा रहा है कि मार्गोट की फिल्म जैक स्पैरो की पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन की स्पिन ऑफ फिल्म नहीं होगी। यह नई कहानी वाली नए चरित्रों की कथा होगी।

सफल फ्रैंचाइज़ी फिल्म
पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन, डिज्नी की सबसे सफल फ्रैंचाइज़ी फिल्म सीरीज है। इस सीरीज के अंतर्गत बनाई गई पांच फिल्मों ने दुनिया के बाज़ार में ४.५ बिलियन डॉलर का कारोबार किया है। इसलिए डिज्नी द्वारा पाइरेट्स सीरीज का विस्तार करना सही फैसला लगता है। अब देखने की बात होगी कि मार्गोट रॉबी का किरदार जोहनी डेप के जैक स्पैरो की यादगार बन पाता है!

Friday 10 July 2020

क्या TENET खोलेगी भारत में लॉकडाउन ?



डार्क नाइट डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलान की फिल्म टेनेट, अमेरिका में सिनेमाघर खुलने के बाद रिलीज़ होने वाली हॉलीवुड की पहली फिल्म होगी।  पहले इस फिल्म को १२ जुलाई से पूरी दुनिया में प्रदर्शित किया जाना था। लेकिन, फिर वार्नर ब्रदर्स ने फैसला किया कि नोलान की ही सुपरहिट फिल्म इन्सेप्शन पहले रिलीज़ की जाएगी। टेनेट की प्रदर्शन की तारीख़ ३१ जुलाई कर दी गई। लेकिन, विश्व में सिनेमाघरों के खुलने की स्थिति को देखते हुए टेनेट को १२ अगस्त को वर्ल्डवाइड रिलीज़ करने का मन बनाया गया है। ऐसे में यह सोचा जा रहा है कि क्या भारत में भी सिनेमाघर १२ अगस्त से पूरी तरह से खुलने जा रहे हैं। ऐसा संभव भी था। क्योंकि, सिनेमा चेन्स ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है। मगर, फिल्म प्रदर्शन की मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, गुजरात, आदि में जिस प्रकार से कोरोना पीड़ितों की संख्या बढती ही जा रही है, शक की पूरी गुंजाईश है कि सरकार सिनेमाघरों को खुलने की अनुमति देगी। संभव है कि अगले एक महीने में स्थिति में सुधार हो तथा सिनेमाघर नए ढब और प्रदर्शन शैली के साथ खुलने शुरू हो जाए।

Tuesday 7 July 2020

समय पर रिलीज़ होगी Disney की Mulan


वार्नर ब्रदर्स ने निर्णय लिया है कि कोरोना महामारी के बाद, दुनिया के थिएटर खुलने पर, वह १७ जुलाई को लिओनार्दो डी'केप्रिओ अभिनीत और क्रिस्टोफर नोलन निर्देशित विज्ञान फंतासी एक्शन फिल्म इन्सेप्शन प्रदर्शित करेंगे। इसके फलस्वरूप उन्होंने क्रिस्टोफर नोलन द्वारा ही निर्देशित और जॉन डेविड वाशिगटन अभिनीत स्पाई फिल्म टेनेट की रिलीज़ को दो हफ्ते के लिए टाल दिया है।  अब यह फिल्म ३१ जुलाई को रिलीज़ होगी । इसे देखते हुए सोल्स्टिस स्टूडियोज ने अपनी रोड रेज थ्रिलर अनहिन्जड़ को १ जुलाई के बजाय १० जुलाई के लिए खिसका दिया है।

गाँधी जयंती पर वंडरवुमन
हॉलीवुड फिल्मों की रिलीज़ के लिहाज़ से बड़ा परिवर्तन वंडर वुमन १९८४ के प्रदर्शन की तारीख़ में हुआ है। पैटी जेंकिन्स निर्देशित फिल्म वंडर वुमन १९८४पहले  १४ अगस्त २०२० को  प्रदर्शित होने जा रही थी। अब यह फिल्म २ अक्टूबर २०२० को प्रदर्शित होगी। वंडर वुमन १९८४  के प्रदर्शन की तारीख़ मे बदलाव यूनिवर्सल द्वारा अपनी फिल्म बायोज को २ अक्टूबर २०२० के बजाय १६ अप्रैल २०२१ करने के फैसले के बाद लिया गया। इसे देखते हुए एसटीएक्स ने अपनी फिल्म ग्रीनलैंड को ३१ जुलाई से शिफ्ट कर १४ अगस्त कर दिया है।

२०२२ में मैट्रिक्स ४
फिलहाल के  लिए डिज्नी की फिल्म मुलन के प्रदर्शन की तारीख़ २४ जुलाई और द स्पंज बॉब मूवी स्पंज ऑन रन की तारीख़ ७ अगस्त में को बदलाव नहीं किया गया है। वार्नर ब्रदर्स ने अपनी बहुचर्चित फिल्म गॉडजिला वर्सेज कॉंग का प्रदर्शन भी आगे बढ़ा दिया है। पहले यह फिल्म इसी साल २० नवंबर २०२० को प्रदर्शित होने जा रही थी। अब इस फिल्म को २१ मई २०२१ को प्रदर्शित किया जाएगा। वही जेम्स गन की द सुसाइड स्क्वाड अगस्त २०२१ को ही प्रदर्शित होगी। मैट्रिक्स ४ की रिलीज़ भी अब २१ मई २०२१ के बजाय १ अप्रैल २०२२ को  प्रदर्शित होगी।




Monday 6 July 2020

बदला लेने के लिए ऑर्लैंडो ब्लूम का रेटालिएशन


हॉलीवुड फिल्म अभिनेता ऑर्लैंडो ब्लूम ने, अब तक हिंसा से भरपूर एक्शन फ़िल्में की हैं। रेटालिएशन से वह एक  बार फिर ज़्यादा घातक, हिंसक और खतरनाक हो रहे हैं। वह निर्देशक लुडविग शमासियन और पॉल शमासियन निर्देशित फिल्म में विध्वंसक मालकी की भूमिका कर रहे हैं. इस फिल्म को जॉफ थॉम्पसन ने लिखा है। मालकी को भरोसा है कि वह उसी व्यक्ति के खिलाफ आ खड़ा हुआ है, जिसे वह अपने बचपन के कटु अनुभवों का जिम्मेदार मानता है। फिल्म में ब्लूम का साथ जेनेट मोंट्गोमेरी, चार्ली क्रीड-माइल्स, ऐनी रैड, अलेक्स फर्न्स और जॉश म्येर्स मयर्स दे रहे हैं। ख़ास बात यह है कि फिल्म २०१७ में ही पूरी हो गई थी।  यह फिल्म, एडिनबर्ग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में १ जुलाई २०१७ को प्रीमियर हो चुकी हैं। परन्तु सिनेमाघरों में अब २४ जुलाई २०२० को प्रदर्शित होगी। 

Tuesday 30 June 2020

Russel Crowe की थ्रिलर फिल्म Unhinged !


डेरेक बोर्टे निर्देशित थ्रिलर फिल्म अनहिंज्ड, अकेली माँ रेचल और उसके बेटे की है, जो सड़क दुर्घटना के बाद एक आदमी द्वारा उनका लगातार पीछा करने के कारण आतंक से भर उठते हैं। इस फिल्म में रेचल की भूमिका अभिनेत्री करेन पिस्टोरियस ने की है और उनके बेटे की भूमिका गेब्रियल बेटमैन ने की है।  इन दोनों को आतंकित कर देने वाले द मैन ऑस्कर पुरस्कार विजेता एक्टर रसेल क्रोव बने हैं।

केली गैंग के बाद -ग्लैडिएटर एक्टर रसेल क्रोव की थ्रिलर फिल्म कुछ मायनों में ख़ास हैं । रसेल क्रोव की फिल्म ट्रू हिस्ट्री ऑफ़ द केली गैंग इस साल २४ अप्रैल को अमेरिका में रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने पहले हफ्ते में टॉप का कारोबार किया था । लेकिन, इसके बाद कोरोना महामारी के कारण सिनेमाघर बंद होने शुरू हो गए ।

लिटमस टेस्ट फिल्म अनहिंज्ड - फिल्म ग्लैडिएटर के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले रसेल क्रोव की यह थ्रिलर फिल्म १० जुलाई को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म से रसेल की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ का पता तो चलना ही है, कोरोना महामारी के बाद खोले जाने वाले सिनेमाघरों में दर्शकों की आमद के लिहाज़ से भी अनहिंज्ड, हॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर लिटमस टेस्ट साबित हो सकती है। क्योंकि, इस फिल्म को मिलने वाले दर्शकों की संख्या ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का भविष्य तय करेगी।

तारीखों में बदलाव- अनहिंज्ड की रिलीज़ की तारीख़ सबसे पहले २८ अगस्त २०२० तय की गई थी । परन्तु, बाद में इसे ४ सितम्बर २०२० कर दिया गया । इसके बाद, कोरोना महामारी को देखते हुए, फिल्मों की रिलीज़ की तारीखों में बदलाव को देखते हुए, मई २०२० में अनहिंज्ड की रिलीज़ १ जुलाई २०२० तय कर दी गई । बाद में इसे १० जुलाई कर दिया गया । फिल्म को वर्ल्डवाइड १७ जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा ।

Wednesday 24 June 2020

फिर डॉक्टर स्ट्रेंज बनेंगे Benedict Cumberbatch !



हॉलीवुड फिल्म अभिनेता बेनेडिक्ट कम्बरबैच एक बार फिर डॉक्टर स्ट्रेंज का स्टेथस्कोप पहनने जा रहे हैं। मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स के डॉक्टर सुपर हीरो पर एकल फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज २०१६ में प्रदर्शित हुई थी। यह फिल्म, आज भी मार्वेल के लिए सबसे अच्छा ग्रॉस करने वाली एकल सुपर हीरो फिल्म है। फिल्म ने ६७७ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था।

लोकप्रिय डॉक्टर स्ट्रेंज
डॉक्टर स्ट्रेंज की सफलता के बाद, बेनेडिक्ट के इस किरदार की शोहरत लगातार बढ़ती ही चली गई। उन्होंने थॉर रगनरॉक, एवेंजरस इनफिनिटी वॉर और एवेंजरस एन्डगेम में डॉक्टर स्ट्रेंज की भूमिका की। हर फिल्म के साथ उनका सुपर हीरो दर्शकों के बीच अपनी पहचान पुख्ता करता चला चला गया। डॉक्टर स्ट्रेंज के बाद, बेनेडिक्ट ने द ग्रिंच में एनीमेशन करैक्टर ग्रिंच और मोगली लीजेंड ऑफ़ द जंगल में शेर खान को अपनी आवाज़ दी। नतीजे के तौर पर, डॉक्टर स्ट्रेंज का सीक्वल सामने है।

दुनिया के बेहतरीन अभिनेता
बेनेडिक्ट कम्बरबैच को दुनिया के बेहतरीन अभिनेताओं में गिना जाता है। उनको यह मान्यता द हॉबिट सीरीज की फिल्मों, शर्लाक और १९१७ फिल्म के कारण मिली। द हॉबिट सीरीज की फिल्मों में उनका स्मॉग का चरित्र काफी चर्चित हुआ। उन्होंने, फिल्म १९१७ में कर्नल मैकेंज़ी और टीवी सीरीज शर्लाक में जासूस शर्लाक होम्स की भूमिका से प्रसिद्धि पाई।

मुंहमांगी फीस से ज़्यादा
मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स अपने इस सुपर हीरो की बॉक्स ऑफिस पर ताकत से अनजान नहीं। इसीलिए उन्होंने डॉक्टर स्ट्रेंज को दूसरी सुपर हीरो फिल्मों में शामिल किया। अब जब इसका सीक्वल बनने जा रहा था तो बेनेडिक्ट कम्बरबैच पूरी तरह से संतुष्ट हैं। क्योंकि, उन्हें इस भूमिका के लिए जो कीमत दी गई है, उसे वह खुद नहीं मांग सकते थे। बेनेडिक्ट को डॉक्टर स्ट्रेंज की भूमिका के लिए ९.५ मिलियन पौंड पाने जा रहे हैं। उन्हें डॉक्टर स्ट्रेंज के लिए पहली बार २.५ मिलियन पौंड मिले थे। डॉक्टर स्ट्रेंज २ को मार्च २०२१ में किसी तारीख़ को प्रदर्शित किया जाएगा।

Sunday 21 June 2020

Disney की सीरीज के कैप्टेन अमेरिका Chris Evans


हॉलीवुड एक्टर क्रिस इवांस ने पिछले साल रिलीज़ फिल्म एवेंजरस एन्डगेम में स्टीव रॉजर्स उर्फ़ कैप्टेन अमेरिका के तौर पर अपनी आखिरी पारी खेल ली थी। वह मार्वल स्टूडियोज के अनुबंध से स्वतंत्र थे। लेकिन, अभिनेता क्रिस इवांस के प्रशंसक उनके कैप्टेन अमेरिका को अभी भी देखना चाहते हैं। शायद, क्रिस इवांस भी उनकी भावनाओं से परिचित हैं। इसीलिए उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह कैप्टेन अमेरिका के तौर पर वापसी कर सकते हैं अगर उनकी भूमिका प्रभावशाली हो। खबर है कि मार्वल के पास एक्स-मेन करैक्टर के सर्वाधिकार हैं। वह इस करैक्टर के साथ एक सीरीज बनाना चाहते थे, लेकिन ह्यू जैकमैन ने इस से इनकार कर दिया। अब खबर है कि मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स और डिज्नी प्लस एक्स- मेन किरदारों के साथ एक सीरीज वेपन एक्स बनाना चाहते हैं। इस सीरीज में कैप्टेन अमेरिका की भूमिका भी रखी गई है। इस भूमिका को क्रिस इवांस कर सकते है। इस सीरीज में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान के वॉल्वरिन को फ्लैशबैक में दिखाया जाएगा। इसी में वॉल्वरिन के साथ कैप्टेन अमेरिका भी युद्ध करता नज़र आएगा। क्रिस इवांस, डिज्नी की एनिमेटेड सीरीज में कैप्टेन अमेरिका को अपने आवाज़ भी देंगे।

Wednesday 17 June 2020

सबसे महँगी बांड फिल्म No Time To Die

अभिनेता डेनियल क्रैग की पांचवी और आखिरी बांड फिल्म नो टाइम टू डाई, बांड फिल्मों की श्रंखला में सबसे महँगी फिल्म बताया जा रहा है। इस फिल्म की निर्माता कंपनी इऑन प्रोडक्शन ने अपनी बैलेंस शीट में इस फिल्म पर १९९.४७ मिलियन पौंड यानि २५१.८७ मिलियन डॉलर खर्च होना बताया है। इस प्रकार से यह फिल्म बांड फिल्मों में सबसे महँगी बांड फिल्म बन जाती है । अभी इस खर्च में फिल्म की प्रचार और विज्ञापन पर व्यय को नहीं शामिल किया गया है ।

स्पेक्टर पर २४५ मिलियन डॉलर
आम तौर पर, किसी भी फिल्म का बजट अमेरिकी डॉलर में दिखाया जाता है । इस लिहाज़ से, जेम्स बांड फिल्म स्पेक्टर पर २४५ मिलियन डॉलर खर्च बताये जाते हैं । हालाँकि, उस समय के अनुसार यह रकम पौंड में १५६ मिलियन पौंड ठहरती है । इसी प्रकार से, स्काईफल पर २०० मिलियन डॉलर, क्वांटम ऑफ़ सोलेस पर २२० मिलियन डॉलर और कैसिनो रोयाले पर १५० मिलियन डॉलर खर्च हुए थे ।

प्री-प्रोडक्शन पर खर्च 
नो टाइम टू डाई पर इतनी मोटी रकम अभी अंतिम नहीं कही जा सकती है । एक दूसरी बात यह भी है कि इस फिल्म पर कुछ ऐसे खर्च हुए है, जो प्री प्रोडक्शन खर्च है । मसलन, जब नो टाइम टू डाई का निर्देशन डैनी बॉयल करने वाले थे, उस समय २०१८ में कंपनी ने १७.४४ मिलियन पौंड खर्च कर दिए थे । एमजीएम ने भी फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ बदलने से पहले तक ३० मिलियन डॉलर खर्च कर दिए थे ।

रॉजर मूर की ७ बांड फ़िल्में

नो टाइम टू डाई, जेम्स बांड सीरीज की २५वी फिल्म है । यह अभिनेता डेनियल क्रैग की बांड के तौर पर पांचवी और आखिरी फिल्म भी है । बांड फिल्मों में जेम्स बांड बनने वाले अभिनेताओं में सबसे ज्यादा बांड फ़िल्में करने वाले अभिनेताओं में सीन कोनरी और रॉजर मूर ने ७-७ बांड फ़िल्में की हैं। सीन कोनरी की एक फिल्म इऑन की नहीं है। सीन कोनेरी और रॉजर मूर के अलावा पियर्स ब्रोसनन ने ४ बांड फ़िल्में की है ।

Friday 12 June 2020

नई सुपर हीरो Charlize Theron


प्रमुख रूप से एक्शन फिल्मों में काम करने के बावजूद १०० अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए नामित तथा एक एक ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने वाली हॉलीवुड अभिनत्री चार्लीज थेरॉन  अब सुपर हीरो किरदार करने जा रही हैं। वह जीना प्रिंस- ब्यथवुड के निर्देशन में सुपर हीरो फिल्म द ओल्ड गार्ड में प्रमुख किरदार करने जा रही है। नेटफ्लिक्स की यह फिल्म इसी नाम के कॉमिक बुक के किरदारों पर आधारित है। इस फिल्म में चार्लीज थेरोनसैकड़ों साल से जीवित भाड़े के हत्यारे प्राणियों के गिरोह की सदस्य बनी है। इस गिरोह के सदस्यों की खासियत यह है कि इनके घाव अपने आप ही भरते चले जाते हैं। इस गिरोह का सामना अपनी तरह की शक्ति वाले दूसरे प्राणियों से होता है। तब उन्हें महसूस होता है कि उन्हें अपने अस्तित्व को बचाने के लिए उन लोगों से युद्ध करना हैजो उनका रहस्य जानना चाहते हैं। इस फिल्म में चार्लीज थेरोन के साथ किकी लाइनमाथियस स्कॉयनेर्टस , मर्वन केज़रीलुका मारिनेली  चीवेटल इजिओफोर भी  सुपरहीरो भूमिकाओं में है। यह फिल्म १० जुलाई २०२० को प्रदर्शित हो सकती है।

Friday 5 June 2020

सितम्बर में शुरू होगी Mission:Impossible 7


मिशन : इम्पॉसिबल ७ की शूटिंग सितम्बर से शुरू हो जायेगी। इस फिल्म का पहला सीन यूनाइटेड किंगडम में शूट किया जाएगा। कोरोना महामारी फ़ैलने से पहले निर्माताओं का इरादा पहले फिल्म की शूटिंग इटली में करने के बाद यूनाइटेड किंगडम में करने की थी। यह शूटिंग मई २०२१ तक चलती रहेगी। इस फिल्म में अभिनेता टॉम क्रूज़ इम्पॉसिबल मिशन फ़ोर्स के मुखिया ईथन हंट की भूमिका सातवी बार करेंगे। वह इस फिल्म सीरीज के निर्माता भी हैं। फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर मैक्वैरी द्वारा किया जाएगा। यह क्रिस्टोफर की तीसरी मिशन फिल्म होगी। मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की आठवी फिल्म का ऐलान भी किया जा चूका है। अभी इस फिल्म का टाइटल तय नहीं किया गया है। इस आठवी फिल्म के ईथन हंट और निर्देशक टॉम क्रूज़ और क्रिस्टोफर मैक्वैरी ही होंगे। 

Wednesday 3 June 2020

Amazon Prime पर डिजास्टर हॉरर फिल्म CRAWL


अमेज़न प्राइम  पर, ४ जून से हॉलीवुड की डिजास्टर हॉरर फिल्म क्रॉल स्ट्रीम होने जा रही है।  यह फिल्म १२ जुलाई २०२९ को पूरी दुनिया में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म का बजट १३.५ मिलियन डॉलर था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ९१.५ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था।

पैरामाउंट पिक्चर्स की फिल्म क्रॉल का निर्देशन एलेग्जेंडर अजा ने किया था। इस फिल्म को रासमुसेन जोड़ी माइकल और शॉन ने लिखा था। फिल्म में प्रमुख भूमिका में काया स्कॉदलरयो और बैरी पीपर बेटी और पिता की भूमिका में हैं। इनके अलावा रॉस एंडरसन, एनसन बून, जोस पाल्मा, जॉर्ज सोम्नर, एमी मेटकॉफ, आदि महत्वपूर्ण सहयोगी भूमिकाओं में हैं।

क्रॉल की कहानी फ्लोरिडा की है। श्रेणी ५ के तूफ़ान वेंडी से हुए नाश के फलस्वरूप पिता डेव केलर अपनी बेटी हैले केलर और कुत्ते के साथ फंस जाता है। उसी समय घड़ियालों द्वारा उन पर हमला कर दिया जाता है।

इस फिल्म को इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी देखा जा सकेगा।

Scarlette Johansson आठवी बार ब्लैक विडो

मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फीमेल सुपरहीरो फिल्म ब्लैक विडो ९ नवम्बर २०२० को प्रदर्शित होने जा रही है। पहले यह फिल्म १ मई २०२० को प्रदर्शित हो रही थी। लेकिन, कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण फिल्म की रिलीज़ ६ नवम्बर कर दी गई। इस फिल्म में अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन टाइटल रोल कर रही हैं।

कैप्टेन मार्वल के बाद ब्लैक विडो 
ब्लैक विडो मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की दूसरी फीमेल सुपर हीरो फिल्म होगी। इस स्टूडियो की पहली फीमेल सुपर हीरो फिल्म कैप्टेन मार्वल २०१९ को प्रदर्शित हुई थी। ब्लैक विडो बेशक मार्वल की दूसरी महिला सुपर हीरो फिल्म है। लेकिन, ऐसा पहली बार होगा, जब स्कारलेट जोहानसन पहली बार किसी फिल्म में सुपर हीरो की एकल भूमिका कर रही होंगी।

आठवी बार ब्लैक विडो
ब्लैक विडो, पिछले साल मैरिज स्टोरी और जोजो रैबिट के लिए दो ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामित अभिनेत्री स्कारलेट जोहांसन की पहली सोलो फीमेल सुपर हीरो फिल्म ज़रूर है। लेकिन, वह पहली बार किसी फिल्म में ब्लैक विडो की भूमिका नहीं करने जा रही है। वह, अपने करियर में आठवी बार सुपर पॉवर रखने वाली नताशा रोमानोफ़ की भूमिका कर रही होंगी।

आयरन मैन २ में पहली बार
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की पहली सुपर हीरो फिल्म आयरन मैन २००८ में प्रदर्शित हुई थी। मार्वल ने अपनी दूसरी फिल्म आयरन मैन २ (२०१०) से नताशा रोमानोफ़ उर्फ़ ब्लैक विडो के चरित्र का दर्शकों से परिचय करा दिया था। इस फिल्म के बाद, स्कारलेट द अवेंजर्स (२०१२), अवेंजर्स एज ऑफ़ उल्ट्रॉन (२०१५), थॉर रगनरॉक (२०१७), इनफिनिटी वार (२०१८), कप्तान मार्वल (२०१९), अवेंजर्स एन्डगेम (२०१९) में नताशा रोमानोफ़ उर्फ़ ब्लैक विडो की भूमिका कर चुकी हैं।

पहली पसंद एमिली ब्लंट
मार्वल की आठ बार की ब्लैक विडो स्कारलेट जोहानसन, इस भूमिका के लिए वास्तव में पहली पसंद नहीं थी। आयरन मैन २ के निर्देशक जॉन फेवरो इस भूमिका के लिए एमिली ब्लंट को लेना चाहते थे। एमिली के मना करने के बाद उनकी जगह स्कारलेट ने ले ली। हालाँकि, स्कारलेट को इस बात का दुःख नहीं कि वह ब्लैक विडो के लिए जॉन की पहली पसंद नहीं थी। लेकिन, यह भी उतना ही सच है कि आयरन मैन २ के बाद, स्कारलेट ने  जॉन फेवरो के साथ कोई दूसरी फिल्म नहीं की। 

Monday 1 June 2020

Jurassic World Dominion में नए युग की शुरुआत


जुरैसिक वर्ल्ड डोमिनियन टाइटल से बनाई जा रही जुरैसिक वर्ल्ड सीरीज की तीसरी फिल्म के बारे में यह समझा जा रहा था कि यह जुरैसिक वर्ल्ड की आखिरी फिल्म होगी। लेकिन, अब पता चला है कि इस फिल्म से जुरैसिक वर्ल्ड की दुनिया में नए युग की शुरुआत होगी। इस बात को खुद फिल्म के निर्माता फ्रैंक मार्शल ने एक मूवी ब्लॉग को बताया है। इस बातचीत में फ्रैंक ने अगली डायनासोर सीक्वल फिल्म के बारे में भी बताया। फ्रैंक ने ब्लॉग को बताया कि जुरैसिक वर्ल्ड डोमिनियन की योजना सीरीज की आखिरी कड़ी के तौर पर नहीं, बल्कि नए युग की शुरुआत को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही है। इस लिहाज से फिल्म डोमिनियन और आगे की फिल्मों के डायनासोर, महाद्वीप में लोगों के बीच होंगे। दुनिया की आबादी को इन डायनासोर के साथ धरती साझा करनी होगी। अफवाह है कि किसी अगली फिल्म में डायनासोर दुनिया के तमाम पुरुषों को खा जायेंगे। इसके बाद, दुनिया में महिलाओं की सत्ता होगी। देखने की बात होगी कि यह कहानी जुरैसिक वर्ल्ड फ्रैंचाइज़ी के प्रशंसक दर्शकों को कितना आकर्षित कर पायेगी ?

Wednesday 20 May 2020

Danny Boyle बना रहे मैथुसलाह पर फिल्म

भारतीय संगीतकार एआर रहमान को ऑस्कर जिताने वाली फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर (२००८) से लोकप्रिय ब्रितानी निर्देशक डैनी बॉयल, अब बाइबिल के पितामह चरित्र मेथुसेलाह पर फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका माइकल बी जॉर्डन करेंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट साइमन बॉफॉय लिख रहे हैं, जो डैनी बॉयल को ऑस्कर जिताने वाली फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के पटकथाकार थे।

यहूदी, ईसाई और इस्लाम का पितामह
बाइबिल का चरित्र मेथुसेलाह, इच्छा मृत्यु की शक्ति रखने वाला, महाभारत के भीष्म पितामह जैसा चरित्र लगता है। मेथुसेलाह खुद को सैकड़ों सालों तक जीवित रख पाने में समर्थ हुआ था। मेथुसेलाह के चरित्र का यहूदी, ईसाई और इस्लाम धर्मो में ख़ास स्थान है। कथित तौर पर बाइबिल के तमाम चरित्रों में सबसे लम्बी आयु तक जीवित रहने वाला मेथुसेलाह ९६९ साल तक जीवित रहा था। इसे बुक ऑफ़ जेनेसिस में एनोश का पुत्र, लामेच का पिता और नूह का दादा बताया गया है।

जॉन वाट्स के बाद डैनी बॉयल
इस करैक्टर पर, जब वार्नर ब्रदर्स ने फिल्म बनाने का विचार किया तो उस समय, इस फिल्म में मेथुसेलाह की भूमिका करने के इच्छुक टॉम क्रूज भी थे। बाद में, फिल्म के निर्देशन की कमान स्पाइडर-मैन होमकमिंग के निर्देशक जॉन वाट्स को सौंपने का विचार किया गया था। परन्तु, उस समय जॉन वाट्स, टॉम हॉलैंड के साथ तीसरी स्पाइडर-मैन फिल्म पर काम कर रहे थे। इसके बाद, फिल्म की कमान डैनी बॉयल को सौंप दी गई।

डैनी बॉयल की यस्टरडे
निर्देशक डैनी बॉयल की पिछली फिल्म यस्टरडे (२०१९) थी। माइकल बी जॉर्डन क्रीड सीरीज की दो फिल्मों से लोकप्रिय हैं। उनकी एक्शन थ्रिलर फिल्म विथाउट रीमोर्से २ अक्टूबर २०२० को प्रदर्शित होने वाली है। पटकथाकार साइमन बेउफॉय ने द हंगर गेम्स: कैचिंग फायर (२०१३) की पटकथा भी लिखी थी।