Showing posts with label Rajanikanth. Show all posts
Showing posts with label Rajanikanth. Show all posts

Wednesday 11 July 2018

२९ नवम्बर को रिलीज़ होगी २.०

पिछले एक दो सालों से लगातार सुर्ख़ियों में रहीरजनीकांत की साइंस फिक्शन फिल्म २.० की रिलीज़ का ऐलान कर दिया गया है। अब यह फिल्म इसी साल २९ नवंबर २०१८ को रिलीज़ होगी। 

इस बारे में ऐलान फिल्म के डायरेक्टर शंकर और निर्माता लइका प्रोडक्शंस ने किया।

यह बताया गया कि वीएफएक्स कंपनी  ने फिल्म के प्रिंट की समय पर करने का वायदा कर लिया है।  इसलिए, फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान किया जा रहा है।  इस फिल्म की रिलीज़ की तारीखें  स्पेशल इफेक्ट्स की तैयारियों के कारण कई बार बदली जा चुकी है।

यह फिल्म, २०१० में रिलीज़ फिल्म रोबोट की सीक्वल फिल्म है।  इस फिल्म में ५०० करोड़ खर्च किये जा चुके हैं।

फिल्म २.० में रजनीकांत एक बार फिर विज्ञानी डॉक्टर वशीकरण और रोबोट चिट्टी की भूमिका करेंगे।

पहली फिल्म रोबोट में रजनीकांत की नायिका ऐश्वर्या राय बच्चन थी। इस फिल्म में नायिका की भूमिका में एमी जैक्सन हैं।

रोबोट में खलनायक की भूमिका में डैनी डैंग्जोप्पा थे। मगर, २.० में इस विलेन डॉक्टर रिचर्ड का आकार काफी अलग है। यह अब खतरनाक दैत्य जैसा हो गया है। इसलिए, इस भूमिका के लिए बॉलीवुड एक्टर अक्षय  कुमार को लिया गया है।

अक्षय कुमार पहली बार किसी दक्षिण की फिल्म में अभिनय कर रहे हैं।

इस फिल्म में संगीत एआर रहमान ने दिया है।

फिल्म के हिंदी संवाद अब्बास टायरवाला ने लिखे हैं। 

यहाँ बताते चलें कि २.० की रिलीज़ के दूसरे दिन यानि ३० नवंबर को निर्देशक अभिषेक कपूर की रोमांस फिल्म केदारनाथ रिलीज़ हो रही है।

केदारनाथ से सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान का फिल्म डेब्यू हो रहा है।  इस फिल्म में सारा के नायक सुशांत सिंह राजपूत हैं।

जहाँ तक दूसरे दिन के इस टकराव का सवाल है, शुरुआत में रजनीकांत की फिल्म २.० ही केदारनाथ पर भारी पड़ने जा रही है।  

क्या ! एक और 'चाणक्य' ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 5 June 2018

कावेरी विवाद पर खिला कमल, काला पर खामोश !

अभी, तमिल फिल्म अभिनेता कमल हासन ने, कर्नाटक के मुख्य मंत्री एचडी कुमारस्वामी के साथ मुलाक़ात की।

इन दोनों नेताओं की कावेरी नदी के पानी के बंटवारे पर बात हुई ।

हालाँकि, तमिलनाडु में कमल हासन की राजनीतिक हैसियत सिर्फ इतनी सी है कि उन्होंने अपने राजनीतिक दल मक्कल नीधि मायम पार्टी की स्थापना कर रखी है।

कमल हासन और कुमारस्वामी की वार्ता के बाद खुद मुख्यमंत्री ने बताया कि  दोनों बीच कावेरी नदी के पानी को लेकर बातचीत हुई ताकि कावेरी जल विवाद दोनों सरकारों के बीच सौहार्द्रपूर्ण ढंग से सुलझाया जा सके।

जब पत्रकारों ने, कमल हासन से, रजनीकांत की फिल्म काला की रिलीज़ कर्णाटक में रोके जाने की बाबत पूछा तो कमल हासन ने साफ़ किया कि बातचीत में यह विषय शामिल नहीं था।  इसके लिए कर्णाटक फिल्म चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स है। 

यहाँ, कमल हासन राजनीती कर रहे थे।  क्योंकि, कर्णाटक फिल्म चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स ने ही रजनीकांत  की फिल्म काला की रिलीज़ पर बैन लगाया है।  कमल हासन ने कहा, "यह इतना महत्वपूर्ण नहीं है।"

जबकि, एक दूसरे फिल्म स्टार प्रकाश राज काला पर रोक लगाए जाने को लेकर बेहद वाचाल है।  उन्होंने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मुद्दा बनाया है।  उन्होंने  कहा है, "कावेरी विवाद से काला  का क्या लेना देना।"

तब एक फिल्म अभिनेता का अपने साथी फिल्म अभिनेता की फिल्म पर रोक को महत्वपूर्ण क्यों नहीं माना गया ? जबकि, कमल हासन और रजनीकांत दोनों अच्छे दोस्त हैं।  इन दोनों ने कई फ़िल्में साथ की हैं। 

दरअसल, कमल हासन रजनीकांत से बिलकुल अलग दिखना चाहते हैं। रजनीकांत ने कावेरी मुद्दे को लेकर साफ़ कहा है कि जो भी सरकार हों वह कावेरी जल बोर्ड के निर्णय के साथ मिल कर विवाद हल करें।

कमल हासन नहीं चाहते कि वह रजनीकांत के पिछलग्गू नज़र आये। 

रजनीकांत ने अपनी राजनीतिक पार्टी को कोई नाम तो नहीं दिया है।  लेकिन, अपने  स्वयंसेवकों की फौज खडी कर ली है। 

रजनीकांत अलग तरह की राजनीती करना चाहते हैं।

वह राजनीतिक फायदे के लिए राज्य या देश को नुकसान होते देखना नहीं चाहते।

यही कारण था कि उन्होंने कावेरी जल विवाद पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का समर्थन किया।  उन्होंने तूतीकोरिन में पुलिस वालों पर हमला करने वाले लोगों की भी कड़ी आलोचना की। वह पुलिस पर हमला व्यवस्था पर हमला मानते हैं।
 
अब देखने वाली बात होगी कि तमिलनाडु की जनता को पोलिटिकल लाइफ में रील लाइफ के किस हीरो की राजनीतिक समझ रास आती है। 


टोरबाज़ की शूटिंग में बिश्केक में राहुल देव - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 3 June 2018

रजनीकांत की फिल्म में पति पत्नी और वह

७ जून को पूरे भारत में तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ होने जा रही रजनीकांत की फिल्म काला/काला करिकालन के राजनीतिक मायने हैं। वह तमिलनाडु की राजनीती में कूद चुके हैं।  कावेरी विवाद, बीजेपी के करनाटक में सरकार बनाने के असफल प्रयास, तूतीकोरन फायरिंग,  आदि पर वह अपने साफ़ विचार रख रहे हैं। उनकी राय के राजनीतिक मायने साफ़ झलकते हैं।
काला के राजनीतिक निहितार्थ
रजनीकांत, राजनीति में उतर चुके हैं । अगले साल तक, लोकसभा चुनाव होना तय हैं ।
इसलिए, रजनीकांत की फिल्म काला उर्फ़ काला करिकालन के राजनीतिक मायने और प्रभाव हैं।
तमिल राजनीति की खासियत यह रही है कि इसमें तमिल फिल्मों के सितारों का जैसा दखल रहा है, वैसा किसी दूसरे राज्य में नज़र नहीं आता । यहाँ तक की पडोसी राज्य आंध्र प्रदेश में भी नहीं । एमजी रामचंद्रन और जे जयललिता जैसे तमिल फिल्मों के सितारे, अपनी फिल्मों की इमेज के सहारे तमिलनाडु की जनता के राजनीतिक प्रिय भी बने रहते हैं।  रजनीकांत भी उनसे कोई अलग हस्ती नहीं हैं।

काला/काला करिकालन और २.०
पिछले साल से,  रजनीकांत की दो फ़िल्में  निर्माण के भिन्न चरणों में थी। उनकी २०१० की फिल्म एंथिरन/रोबोट की सीक्वल फिल्म २.० पहले बनना शुरु हुई थी। निर्देशक शंकर की विज्ञान फंतासी फिल्म २.० की शूटिंग, जब लगभग ख़त्म होने को थी, तब रजनीकांत ने पी रंजीत की तमिल फिल्म काला करिकालन/काला साइन की थी।  यह फिल्म मुंबई में धारावी के एक गैंगस्टर करिकालन पर फिल्म थी। यह एक मद्रासी चरित्र है। रंग से काला। इसलिए,  मुंबई में उसके रंग को लेकर लोग  अपमानित करने के लिए उसे काला कह कर बुलाते थे। बचपन से अपमान सह रहा करिकालन इसका बदला गैंगस्टर बन कर और इलाके में अपना दबदबा स्थापित कर लेता है।

तमिल गौरव से जुड़ा हुआ काला
इस कहानी को एक प्रकार से तमिल प्राइड या गौरव से जोड़ा जा सकता है। रजनीकांत इसे जोड़ते भी हैं। खुद, मराठी होने के बावजूद, रजनीकांत बिलकुल तमिल हो गए हैं । हमेशा से फ़िल्मी सितारे, चाहे वह तमिलनाडु के हो या आंध्र प्रदेश के, तमिल गौरव या तेलुगु गौरव की  बात ही करते हैं।  रजनीकांत अपनी फिल्म काला में मुंबई के मूल निवासियों को उस काला की इज़्ज़त करवाना सिखाते हैं,  जो कभी उसका अपमान करते थे। ७ जून को जब काला रिलीज़ होगी, तब उसके बाद इस फिल्म को तमिल गौरव की तरह प्रोजेक्ट किया जायेगा। फिल्म में रजनीकांत का करिकालन एक मराठी नेता हरिनाथ देसाई को उसी की शैली में परास्त करते हैं।  रजनीकांत साबित करना चाहेंगे कि वह तमिलनाडु के बाहर भी तमिल गौरव स्थापित कर सकते हैं।

क्या आदर्श है काला !
लेकिन, इसमें एक पेंच है।  तमिलनाडु की जानता के सामने आदर्श रखा जाना चाहिए। काला का करिकालन इस आदर्श से थोड़ा विचलित होता नज़र आता है। काला करिकालन की पत्नी है।  इस किरदार को अभिनेत्री ईश्वरी राव ने किया है। लेकिन, यहाँ 'वह' का भी तीसरा कोण है।  काला से एक मुस्लिम औरत ज़रीना प्रेम करती हैं। यह औरत, ४५ साल की सुशिक्षित और आत्मनिर्भर महिला है। काला भी उससे प्रेम करता है। इसका सबूत है, काला की कलाई में गुदा ज़रीना का नाम।  यह रजनीकांत की फिल्मों की इमेज से भी बिलकुल अलग है। रजनीकांत की अब तक की फ़िल्में एक्शन से भरपूर ज़रूर होती थीं।  लेकिन, उनमे विवाहेतर सम्बन्धो का कहीं नामोनिशान नहीं हुआ करता था।  १९९४ में रिलीज़ कॉमेडी फिल्म वीरा में वह एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका में थे, जिसकी दो बीवियां थी। इस फिल्म के अलावा किसी दूसरी फिल्म में रजनीकांत का चरित्र ऐसा करता नज़र नहीं आता था। रियल लाइफ में एक पत्नी के पति रजनीकांत रील लाइफ में रियल रहे हैं ।

ज़रीना का रोमांस है काला
काला का ज़रीना का चरित्र रजनीकांत के काला को हल्का बनाता है।  वह फिल्म में एक आम आदमी बने हैं। ज़ाहिर है कि यह फिल्म आम आदमी के लिए, आम आदमी की है।  लेकिन, इस आम आदमी के पास रोमांस और विवाहेतर समबन्ध कायम करने का समय कैसे है ! फिल्म के निर्देश पा रंजीत ने काला और ज़रीना के बीच एक डुएट यानि दोगाना भी रखा है। बेशक यह गाना साठ दशक की फिल्मों जैसा होगा।  इसमें आज की तरह चुम्बन की गुंजाईश नहीं होगी।  लेकिन, इससे काला जीतेन्द्र की फिल्म की तरह एक ही भूल करने वाला विवाहित पुरुष तो साबित होता है।

पा रंजित की फिल्म है काला
काला रजनीकांत के लिए ख़ास है।  पा रंजीत के साथ उनकी पहली फिल्म कबाली को सफलता मिली थी।  लेकिन, रजनीकांत के प्रशंसक दर्शक कबाली की धीमी गति और तेज़ रफ़्तार एक्शन न होने से निराश हुए थे।  उन्होंने अपनी यह इच्छा सोशल साइट्स पर कमेंट करके दर्ज भी की थी।  लेकिन, रजनीकांत अपने प्रशंसकों की मांग के सामने झुकने को तैयार नहीं। उन्होंने पा रंजीत को अपने हिसाब से फिल्म बनाने का निर्देश दिया था। रंजीत ने वैसी ही फिल्म बनाई है। 

आधी उम्र की अभिनेत्रियों से रोमांस
पिछली कुछ फिल्मों से, रजनीकांत अपनी से आधी उम्र की अभिनेत्रियों के साथ रोमांस या विवाह करते नज़र आये हैं । इस फिल्म में भी ६७ साल के रजनीकांत, ३१ साल की हुमा कुरैशी के ४५ साल के किरदार के साथ रोमांस कर रहे होंगे। रजनीकांत की पिछली फिल्म कबाली में, उस समय ३० साल की राधिका आप्टे ने पत्नी की भूमिका की थी।  लिंगा (२०१४) में २६ साल की सोनाक्षी सिन्हा, उनसे रोमांस कर रही थी। एंथिरन/रोबोट (२०१०) में २८ साल की ऐश्वर्या राय बच्चन उनसे रोमांस कर रही थी। उनकी इसी साल रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म २.० में तो वह २६ साल की एमी जैक्सन के साथ रोमांस कर रहे हैं। जाहिर है कि रजनीकांत अपनी फिल्मों में अपनी उम्र से आधे से भी कम उम्र की अभिनेत्रियों के साथ रोमांस कर रहे हैं। रजनीकांत ने लिंगा की असफलता का एक कारण अपने से काफी कम उम्र की सोनाक्षी सिन्हा के साथ रोमांस भी बताया था। काला में तो आधे उम्र की हुमा कुरैशी उनकी प्रेमिका बन रही हैं।

रजनीकांत, ईश्वरी राव और हुमा कुरैशी
बहरहाल, रजनीकांत के प्रशंसकों के लिए, हुमा कुरैशी के साथ रोमांस को इशू नहीं भी हो सकता है।  क्योंकि, यह पा रंजीत पर निर्भर करेगा कि उन्होंने रजनीकांत के चरित्र का अपनी पत्नी और प्रेमिका से सम्बन्ध किस तरह से फिल्माए हैं।  उन्होंने, ईश्वरी राव का चरित्र कहीं से कमज़ोर तो नहीं किया है ! फिल्म में हुमा कुरैशी का किरदार मज़बूत है, यह तो तय है। हुमा को राधिका आप्टे और कबाली की याद थी । इसीलिए, हुमा ने फिल्म में राधिका के चरित्र की मज़बूती के बारे में ही पा रंजित से पूछा था । लेकिन, ईश्वरी राव के किरदार यानि काला की पत्नी को किसी भी तरीके से कमज़ोर नज़र नहीं आना चाहिए।  परम्परावादी और रूढ़िवादी तमिल दर्शक पत्नी के किरदार को कमज़ोर होते देखना पसंद नहीं करेगा। इतना ध्यान तो रजनीकांत ने रखा ही होगा !

बॉलीवुड न्यूज़ ०३ जून - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 22 May 2018

आईपीएल फाइनल के दौरान रिलीज़ होंगे २.० के तीन ट्रेलर

रजनीकांत के प्रशंसक, उनकी फिल्म की एक झलक देखने को बेताब रहते हैं ।

खास तौर पर २.० के ट्रेलर की उनके प्रशंसकों में बेचैनी से प्रतीक्षा की जा रही है ।

शंकर द्वारा ही निर्देशित, २०१० में रिलीज़ साइंस फिक्शन फिल्म रोबोट की सीक्वल फिल्म में, अभिनेता रजनीकांत एक बार फिर विज्ञानी डॉक्टर वशीकरण और रोबोट चिट्टी की भूमिका में हैं। 

पोस्ट प्रोडक्शन और सीजी इफेक्ट्स के बचे कार्य को पूरा करने के कारण पिछले साल से लटकी पड़ी इस फिल्म को देखने का दक्षिण क्या, दक्षिणेतर भारत के दर्शको में भी उत्साह है ।

किसी फिल्म का ट्रेलर, उस फिल्म के बारे में थोड़ी जानकारी देकर दर्शकों को निराश होने से रोकता है । लेकिन, २.० का एक भी ट्रेलर जारी नहीं किया गया है ।

अब खबर है कि इस फिल्म का ट्रेलर २७ अप्रैल को रिलीज़ किया जायेगा ।

यह ट्रेलर तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ होगा ।

इस ट्रेलर को विवो आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम पर लगी स्क्रीन से पूरे भारत के दर्शकों को दिखाया जायेगा ।

फिल्म के निर्माताओं को उम्मीद है कि २.० के तीन ट्रेलर प्रशंसक दर्शकों के उत्साह को कई गुना बढ़ा देंगे ।

फिल्म २.० में, रजनीकांत के अलावा बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, रजनीकांत के शत्रु की भूमिका में होंगे। यानि, हीरो रजनीकांत के विलेन होंगे बॉलीवुड के हीरो अक्षय कुमार।

फिल्म में एमी जैक्सन नायिका की भूमिका में हैं।

फिल्म के निर्माण में ४०० करोड़ से ज़्यादा का खर्च किया गया है। इस फिल्म के सीजी वर्क के लिए दुनिया के २५० स्टूडियोज दिन रात काम कर रहे हैं।

जानकार बताते हैं कि २.० पहली ऐसी फिल्म होगी, जिसका पोस्ट प्रोडक्शन इतने विशाल पैमाने पर हो रहा है।

निर्देशक शंकर की, २०१० में रिलीज़ फिल्म एंथिरन या रोबोट का सीक्वल हैं २.०।

रोबोट में रजनीकांत और ऐश्वर्या राय की जोड़ी ली गई थी।

खबर है कि रजनीकांत और शंकर की जोड़ी की यह फिल्म अब तक की सबसे महँगी फिल्म है।

इस फिल्म का निर्माण और वितरण लइका प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा है।

फिल्म का संगीत एआर रहमान द्वारा तैयार किया गया है।  

२.० के विशेष प्रभाव वाले दृश्यों का फिल्मांकन कैसे किया जा रहा है, जानने के लिए ऊपर वीडियो देखिये। 

साहो का आगाज़ जब ऐसा है, तो अंजाम भला क्या होगा !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 21 April 2018

अब रेस ३ से पहले बॉक्स ऑफिस पर रेस करेगा 'काला'

थलाइवा रजनीकांत की तरफ से, उनके प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है।

पहले, १५ जून को सलमान खान की फिल्म रेस ३ से रजनीकांत की फिल्म काला भिड़ने वाली थी।

इस भिड़ंत से  दक्षिणेत्तर भारत में रजनीकांत के प्रशंसक थोड़ा मायूस हो चले थे कि पता नहीं रेस ३ की मौजूदगी में काला को कितनी स्क्रीन मिले।

लेकिन, अब सब ठीक हो गया है। अब काला रेस ३ से पहले रेस करेगा।

फिल्म की निर्माता कंपनी वंडरबार फिल्म्स और रजनीकांत के दामाद अभिनेता, फिल्म निर्माता धनुष ने काला के तमिल और अंग्रेजी पोस्टर जारी  करते हुए ट्वीट किया, "यह ऐलान कर खुश हूँ कि सुपर स्टार की काला ७ जून को रिलीज़ होगी, सभी भाषाओँ में पूरी दुनिया में। #makewayfortheking #thalaivar."

७ जून को, काला के लिए मैदान खाली है।

हिंदी बेल्ट में, १ जून कोमलयालम सुपरस्टार दुलकर सलमान और इरफ़ान खान की हिंदी फिल्म कारवां और सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग रिलीज़ हो रही है।

८ जून कोनिर्मातानिर्देशक और एक्टर रविकांत सिंह की फिल्म हमारी शादी रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म के आकर्षण एक्टर संजय मिश्रा के अलावा मेहमान भूमिका में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ ही है। 

इस फिल्म का काला के सामने कोई मुक़ाबला नहीं है। 

"काला में सुपरस्टार रजनी के नाम से मशहूर अभिनेता रजनीकांत ने दक्षिण भारत के मुंबई मे गैंगस्टर करिकालन की भूमिका की हैजिसे उसके रंग के कारण मुंबई में लोग काला कह कर पुकारते हैं।  वह इस अपमान को अपने नाम में शामिल कर लेता है। एक दिन सब इसी काला के सामने झुकते हैं।"

इस फिल्म में, रजनीकांत और नाना पाटेकर के  बीच संवादों और हावभावों से ज़बरदस्त मुक़ाबला देखने को मिलेगा।

फिल्म में पंकज त्रिपाठी पुलिस किरदार में है।  हिंदी बेल्ट के जाने पहचाने दूसरे चेहरों में हुमा कुरैशी, अंजलि पाटिल, शयाजी शिंदे, रवि काळा, यतिन कार्लेकर और साक्षी अग्रवाल हैं।

फिल्म काला में धनुष का स्पेशल अपीयरेंस है। 

काला की तमाम शूटिंग धारावी की बस्ती में हुई है। 

फिल्म के निर्देशक पी रंजीत हैं।  पी रंजीत ने रजनीकांत के साथ हिट गैंगस्टर फिल्म कबाली का निर्माण किया था।

फिल्म का कथानक, दक्षिणेत्तर भारत में, दक्षिण के लोगों के सम्मान की वकालत करने वाला है।  इसलिए, रजनीकांत इस फिल्म का उपयोग अपने राजनीतिक करियर के लिए भी कर सकते हैं। 


अर्जुन कपूर और अनीस बज्मी फिर साथ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 2 March 2018

है कोई बॉलीवुड में जो टक्कर देगा इस 'काला' को !

पा रंजित निर्देशित गैंगस्टर फिल्म 'काला' का हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा मे ट्रेलर आज  रिलीज़ हुआ। इस फिल्म मे बॉलीवुड से नाना पाटेकर जैसे दमदार अभिनेता भी हैं, लेकिन ज़बरदस्त टक्कर दे रहे हैं काला की केंद्रीय भूमिका में रजनीकांत। इस  ट्रेलर में, ६७ साल के रजनीकांत की एनर्जी देखने लायक है । अपनी डायलाग डिलीवरी और एक्शन बॉलीवुड के तमाम एक्शन सितारों को बगले झांकने के लिए मज़बूर कर देगा । इस फिल्म में रजनीकांत और नाना पाटेकर का टकराव इन दोनों की संवाद अदायगी के कारण ज़बरदस्त बनता नज़र आता है । पा रंजित ने, रजनीकांत के साथ कबाली (२०१६) जैसी गैंगस्टर फिल्म बनाई थी । इस फिल्म को ज़बरदस्त सफलता मिली थी । निर्माता धनुष की काला (तमिल में काला करिकालन) २७ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है । ऊपर फिल्म काला का हिंदी ट्रेलर देखिये।   


सूर्यवंशी में सलमान खान की नायिका थी शीबा  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 1 March 2018

कल २ मार्च को रिलीज़ होगा रजनीकांत की फिल्म का ट्रेलर

रजनीकांत के प्रशंसक आज निराश हैं।  वह बेसबीर से इंतज़ार कर रहे थे रजनीकांत की फिल्म काला करिकालन के ट्रेलर का।  इस ट्रेलर को आज शाम को रिलीज़ होना था।  लेकिन, ऐन मौके इस रिलीज़ को कल (२ मार्च) तक के लिए टाल दिया गया है।  काला करिकालन रजनीकांत की गैंगस्टर ड्रामा एक्शन फिल्म है।  इस फिल्म में वह एक गैंगस्टर का किरदार कर रहे हैं। काला  कहानी उस समय के बॉम्बे की है, जहाँ दक्षिण के लोगों को, उनके रंग के कारण  काला कह कर पुकारा जाता था। रजनीकांत का किरदार अपनी आबादी के इस अपमान से रुष्ट है।  वह एक गैंगस्टर बन कर अपना दबदबा कायम करता है और दक्षिण के लोगों के प्रति सम्मान पैदा करता है। बॉम्बे के इसी रवैये के आधार पर फिल्म का नाम काला रखा गया है। इस फिल्म को हिंदी में भी रिलीज़ किया जाना है। पिछले साल से  रजनीकांत की दो फ़िल्में- विज्ञान फंतासी फिल्म २.० तथा काला करिकालन रिलीज़ की कतार में थी। पहले, यह खबर थी कि काला को २.० के बाद रिलीज़ किया जायेगा।  २०१० की विज्ञानं फंतासी फिल्म रोबोट की इस सीक्वल फिल्म को २७ अप्रैल को रिलीज़ होना था । चूंकि, २.० के विशेष इफेक्ट्स का ढेर काम शेष था। इसलिए, २.० को अप्रैल में रिलीज़ करना संभव  नहीं था।  ऐसे में २.० के बाद रिलीज़ करने के लिए तय की गई एक्शन फिल्म काला को २७ अप्रैल को रिलीज़ करने का निर्णय लिया गया।  इसलिए, काला का ट्रेलर आज गुरुवार १ मार्च को रिलीज़ होना था।  लेकिन, जगद्गुरु शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का आकस्मिक निधन हो  जाने के कारण, उनके सम्मान में काला की ट्रेलर रिलीज़ को कल तक के लिए टाल दिया गया।  इस सम्बन्ध में धनुष ने ट्वीट कर जानकारी दी, "सम्मानीय जगद्गुरु पूज्यश्री जयेंद्र सरस्वती शंकराचार्य के सम्मान में काला के टीज़र रिलीज़ को कल (२ मार्च) के लिए टाल दिया गया है।  बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे प्रशंसकों से क्षमा प्रार्थना है।" काला करिकालन का निर्देशन पा रंजित ने किया हैं।

मल्लिका ने होली पर रखी बॉलीवुड स्टाइल पार्टी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 10 February 2018

पहले 'काला' फिर रिलीज़ होगी २.०

पिछले दिनों, इसी  ब्लॉग पेज पर बताया गया था कि वीएफएक्स का काम अधूरा रहने के  कारण रजनीकांत की विज्ञान फंतासी फिल्म २.० अपनी निर्धारित तारीख़ को रिलीज़ नहीं हो पायेगी।  यह भी बताया गया था कि रजनीकांत की इस साल दो फ़िल्में बन कर तैयार हैं।  दूसरी फिल्म अंडरवर्ल्ड पर काला  थी।  इस फिल्म में रजनीकांत एक डॉन की भूमिका कर रहे हैं।   काला, रिलीज़ के लिए लगभग तैयार थी।  उस समय बताया गया था कि काला को अप्रैल में रिलीज़ किया जा सकता है।  वीएफएक्स के काम के लिए २.० की रिलीज़ टालने के बाद आज शाम को काला के अप्रैल में रिलीज़ किये जाने का ऐलान कर दिया गया है।  अब यह फिल्म २६ अप्रैल को रिलीज़ होगी।  काला की रिलीज़ की कोई भी तारीख़ पहले नहीं बताई गई थी।  अब २.० ठीक ठीक किस तारीख़ को रिलीज़ होगी, बताया नहीं गया है।  काला का निर्देशन पा रंजीत ने किया है।  पा रंजीत इससे पहले रजनीकांत की डॉन भूमिका वाली फिल्म क़बाली  का निर्देशन कर चुके हैं।  कबाली को बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया सफलता मिली थी।  काला का निर्माण, रजनीकांत के दामाद धनुष की कंपनी वंडरबार कर रही है।




Friday 9 February 2018

रजनीकांत के एक्शन से पिछड़ जाएगी साइंस फिक्शन

फिलहाल तो ऐसा ही लग रहा है कि रजनीकांत का एक्शन, साइंस फिक्शन यानि विज्ञान फंतासी से आगे निकल जायेगा।   ऐसा होगा २.० के पिछड़ जाने से।  दरअसल, इस समय रजनीकांत की दो फ़िल्में पोस्ट प्रोडक्शन में हैं तथा इस साल किसी समय रिलीज़ होने की स्थिति में हैं।  रजनीकांत की साइंस फिक्शन यानि रजनीकांत के रोबोट किरदार वाली फिल्म २.० को १२ अप्रैल को तमिल नव वर्ष के वीक में रिलीज़ होना था।  मगर, रजनीकांत की इस फिल्म का वीएफएक्स का काम अभी काफी बाकी है।  इसलिए, इस फिल्म को कम से कम १२ अप्रैल से टाल दिया गया है।  रजनीकांत ने पिछले साल ही, अपनी एक डॉन फिल्म काला को पूरा किया है।  इस फिल्म में वह दक्षिण के एक डॉन का किरदार कर रहे हैं।  यह फिल्म मुंबई पर दक्षिण के डॉन के वर्चस्व की  कहानी है।  रजनीकांत इस फिल्म का इस्तेमाल चुनाव के दौरान भी कर सकते हैं।  काला सितम्बर २०१७ को पूरी हो गई थी। सिर्फ पोस्ट प्रोडक्शन का काम ही किया जाना था।  सूत्र बताते हैं कि काला रिलीज़ के लिए लगभग तैयार है।  ऐसे में जबकि, २.० की रिलीज़ १२ अप्रैल से अगस्त कर दी गई है, सूत्र बताते हैं कि काला को अप्रैल में २.० की जगह रिलीज़ किया जा सकता है।  इस प्रकार से, रजनीकांत की जो फिल्म कहीं बाद में रिलीज़ होती, वह अब पहले रिलीज़ होगी।  पा रंजीत निर्देशित फिल्म काला में दक्षिण और बॉलीवुड के सितारों को जुटाया गया है।  दक्षिण से रजनीकांत के अलावा समुथिकारणी, सुकन्या  और ईश्वरी राव हैं, वहीँ बॉलीवुड नाना पाटेकर, हुमा कुरैशी, अंजलि पाटिल, रवि काले, आदि को लिया गया है। शंकर निर्देशित फिल्म २.० में रजनीकांत की  दक्षिण और बॉलीवुड की फिल्मों में समान रूप से लोकप्रिय अभिनेत्री एमी जैक्सन उनकी नायिका है।  बॉलीवुड के बड़े अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म के विलेन हैं।  उनके अलावा सुधांशु पांडेय और आदिल हुसैन की भूमिकाएं भी ख़ास हैं। 



 

Sunday 31 December 2017

रजनीकांत ने किया राजनीति में आने का एलान, बनायेंगे नया दल

जैसी की उम्मीद की जा रही थी, तमिल सुपर स्टार रजनीकांत ने राजनीति में जाने का ऐलान कर दिया।  वह नया दल बनाएंगे और तमिलनाडु विधान सभा के अगले चुनाव ज़रूर लड़ेंगे।  उन्होंने साफ़ सुथरी राजनीति करने का संकेत दिया।  इसके साथ ही रजनीकांत के समर्थन और  विरोध का सिलसिला भी शुरू हो गया। 
एक्टर रजनीकांत ने, आज सुबह, चेन्नई में इकट्रठा अपने प्रशंसकों के सामने राजनीति में आने का ऐलान कर दिया।  इसकी लोगों को पहले से ही उम्मीद थी।  समझा जा रहा था कई वह अपने ६८वे जन्मदिन पर, १२ दिसंबर को इसका ऐलान करेंगे।  लेकिन, रजनीकांत ने समय लेते हुए, कोई छह दिन पहले अपने समर्थकों से ३१ दिसंबर को पहुँचने को कहा था।  आज सुबह ठीक नौ बजे रजनीकांत सभा स्थल पर पहुंचे।  उन्होंने मौजूदगी के लिए, बड़ी संख्या में एकत्र अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया कि प्रशंसकों ने पिछले छह दिनों में अनुशासन बनाये रखा।  उन्होंने, अपने प्रशंसकों की दुविधा ख़त्म करते हुए कहा, "मेरा राजनीति में प्रवेश निश्चित है।  यह वक़्त की ज़रुरत भी है।  मैं अपनी नई पार्टी बनाऊंगा और तमिलनाडु विधानसभा के अगले चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लडूंगा।  मेरी कोई राजनीतिक आकांक्षा उस समय भी नहीं थी, जब मैं ४५ साल का था, तब ६८ साल में क्यों रखूंगा । मैं यह किसी पद (मुख्यमंत्री) के लिए नहीं कर रहा।  लेकिन, राजनीति इतनी गन्दी हो गई है कि पूरी दुनिया हम पर हंस रही है।" रजनीकांत का साफ़ इशारा पिछले दिनों, जे जयललिता के निधन के बाद, अन्ना डीएमके के दो धड़ों में सत्ता संघर्ष की ओर था। रजनीकांत ने सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन आज की ज़रुरत बताया।  उन्होंने कहा, "मैं जानता हूँ कि यह आसान नहीं होगा।  लेकिन, मैं जनता के विश्वास और समर्थन से सब करूंगा।" उन्होंने समर्थकों को बताया कि लोकतंत्र आज खराब स्थिति में है।  बाकी राज्य हम (तमिलनाडु) पर हंस रहे हैं। उन्होंने साफ़ किया कि अगर वह आज ऐसा नहीं करते तो खुद को दोषी महसूस करते। रजनीकांत के अनुसार राजनीति और सिस्टम में परिवर्तन आज की ज़रुरत है। लेकिन, उन्होंने इसके लिए आध्यात्मिक राजनीति ज़रुरत बताई, जिसमे जाति और धर्म आड़े न आएं। रजनीकांत तमिलनाडु की राजनीति और शासकों से काफी नाराज़ आये।  उन्होंने राजनेताओं को लोकतंत्र के नाम पर जनता के पैसे पर डकैती डालने वाला बताया।  उन्होंने कहा, "आधारभूत  परिवर्तन समय की मांग है।" रजनीकांत अपनी राजनीति के सिद्धांतों के लेकर बेहद स्पष्ट नज़र आये।  उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी के तीन  मन्त्र होंगे- सत्यता, कार्य और विकास।" रजनीकांत को अपने नए दल के लिए राजनीतिक कार्यकर्ताओं की ज़रुरत नहीं है। उन्होंने कहा, "मुझे स्वयंसेवक नहीं, संरक्षक चाहिए। मुझे संरक्षक चाहिए जो अपने निजी काम के लिए राजनीतिकों से मदद मांगे। मैं पार्टी कैडर नहीं चाहता।  मुझे संरक्षक चाहिए, जो लोगों के अधिकारों के लिए लड़ सकें। मैं केवल जनता का प्रतिनिधि होऊंगा, जो संरक्षकों की सेना पर नज़र रखेगा।  मैं चाहूंगा कि यह संरक्षक सरकार से भी बेहिचक सवाल पूछ सके।" रजनीकांत ने आमजन से फैंस वेलफेयर एसोसिएशन में शामिल होने को कहा। उन्होंने कहा, "यह सिनेमा नहीं है। यह राजनीति है। यह समय संगठन बनाने का है, इसलिए हम लोग राजनीति की बात न करें।" रजनीकांत फिलहाल अपने संगठन को तैयार करने और मज़बूत बनाने का काम करना चाहते हैं। उनका रोडमैप सुस्पष्ट है। इस समय वह राजनीतिक दल नहीं बनाने जा रहे।  वह अपनी पार्टी विधान सभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग में रजिस्टर कराएँगे। इसलिए, वह तमिलनाडु के आगामी नगर निकाय चुनाव नहीं लड़ेंगे। जहाँ  तक संसद के चुनाव में हिस्सा लेने का सवाल है, चुनाव नज़दीक आने पर निर्णय लिया जाएगा।  यानि, राष्ट्रीय दलों से तालमेल का पूरा इरादा है।  लेकिन, रजनीकांत का दल विधान सभा चुनाव ज़रूर लड़ेगा। रजनीकांत के राजनीति में आने का ऐलान करते ही, उनका विरोध भी शुरू हो गया है।  भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष डॉक्टर तमिलिसाई सौंदरराराजन ने तमिल सुपर स्टार के राजनीती में आने का स्वागत किया है।  उन्होंने ट्वीट किया, "रजनीकांत का तमिलनाडु की राजनीति में प्रवेश का उद्देश्य भ्रष्टाचार मुक्त और स्वच्छ सरकार का है।  यही भारतीय जनता पार्टी का भी है।" लेकिन, बीजेपी नेता सुब्रमनियन स्वंय ने रजनीकांत को अनपढ़ बताते हुए कहा, "उन्होंने केवल ऐलान किया है।  उनका कोई विस्तृत डॉक्यूमेंट नहीं है।  यह केवल मीडिया हाइप है।  तमिलनाडु के लोग बुद्धिमान है।" अलबत्ता, खुद राजनीति में आने का इरादा पाले अभिनेता कमल हासन ने रजनीकांत के राजनीती में आने के ऐलान का स्वागत किया है और शुभकामनाये दी है।  वैसे रजनीकांत खुद मीडिया से शंकित नज़र आये। उन्होंने कहा, "मुझे राजनीति में प्रवेश को लेकर कोई डर नहीं है। मुझे मीडिया से डर है।  मैं अभी बच्चा हूँ। मुझे मीडिया को लेकर ज़्यादा सक्रिय और सतर्क रहने की ज़रुरत है।" रजनीकांत ने इस समय अपने राजनीतिक गुरु और तुग़लक़ के संपादक, पूर्व एक्टर, राजनीतिक व्यंग्यकार, नाटककार और वकील चो रामास्वामी को याद किया, :मैं उनकी कमी बेहद महसूस कर रहा हूँ। अगर, वह आज जीवित होते तो मेरी इस नई शुरुआत पर मुझे ताक़त देते।" रजनीकांत के राजनीति में आने के ऐलान के बाद, कार्यक्रम स्थल पर खड़े कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गई।  वह जश्न मनाने लगे और आतिशबाज़ी छोड़ने लगे। 

Wednesday 1 November 2017

पोंगल में नहीं रिलीज़ होगी काला

तमिल सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में शुमार रजनीकांत की २०१८ में दो फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं।  पहले, २६ जनवरी को रजनीकांत और अक्षय कुमार की विज्ञानं फंतासी फिल्म २.० रिलीज़ होनी थी। परन्तु, अब यह फिल्म १३ अप्रैल के लिए पोस्टपोन हो गई है।  ऐसे में उम्मीद थी कि रजनीकांत की दूसरी फिल्म गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म काला पोंगल यानि १४ जनवरी को रिलीज़ की जाएगी।  लेकिन, फिल्म के निर्माता धनुष की कंपनी वंडरबार फिल्म्स ने साफ़ कर दिया है कि काला अभी पूरी नहीं हुई है।  इसलिए इसे १४ जनवरी को रिलीज़ नहीं किया जा रहा। हो सकता है कि काला को २.० की रिलीज़ के बाद और इसके बॉक्स ऑफिस पर कारोबार को देख कर  काला की रिलीज़ की तारीखें तय की जाए। पी ए रंजीत निर्देशित काला में बॉलीवुड और दक्षिण के सितारों की भरमार है। चूंकि, काला मुंबई की पृष्ठभूमि पर है।  इसलिए चरित्रों के अनुरूप फिल्म में हुमा कुरैशी, नाना पाटेकर, यतिन कार्येकर, सयाजी शिंदे , पंकज त्रिपाठी, अंजलि पाटिल, साक्षी अग्रवाल और रवि काले को शामिल किया गया है।   

Sunday 29 October 2017

क्या बॉक्स ऑफिस पर होगा २.० और पैडमैन का टकराव ?

आज बॉलीवुड गलियारों में सनसनी  फैली हुई है। अक्षय कुमार की दो फिल्मों का टकराव होने जा रहा है।   अक्षय कुमार की खल भूमिका वाली फिल्म २.० का संगीत पिछले दिनों दुबई और चेन्नई में धूमधाम से जारी हुआ था।  यह फिल्म  अगले साल २६ जनवरी को रिलीज़ होने के लिए तैयार थी।  सुपरस्टार रजनीकांत की इस विज्ञान फंतासी फिल्म को बड़े पैमाने पर और कई भाषाओं में डब करके रिलीज़ किया जाना है।  फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली २ के टक्कर में बिज़नेस करने की उम्मीद की जा रही है ।  लेकिन, उस समय सनसनी फ़ैल गई, जब यह खबर आई कि आर० बाल्की निर्देशित फिल्म पैडमैन को आगे लाकर २६ जनवरी को ही रिलीज़ किया जा रहा है।  एक दक्षिण  की फिल्म के सामने बॉलीवुड की  किसी फिल्म का रिलीज़ होना सनसनीख़ेज़ नहीं हो सकता था।  मगर यहाँ सनसनी की बात यह थी कि पैडमैन के नायक अक्षय कुमार हैं।  अक्षय कुमार ने अपनी यह फिल्म १३ अप्रैल २०१८ को बैसाखी वीकेंड के लिए पोस्टपोन कर दी थी।  अब वह इसे फिर से २६ जनवरी को रिलीज़ करने का ऐलान कर रहे हैं तो सनसनी फैलना लाजिमी है।  क्योंकि, इस प्रकार से अक्षय कुमार के विलेन से अक्षय कुमार का नायक टकरा रहा है।  ऐसा बहुत कम होता  है कि किसी बड़े अभिनेता की दो फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ हों।  क्योंकि, इस टकराव से उस एक्टर के प्रशंसक दर्शक बंट जाते
हैं।  उसकी किसी एक फिल्म का या दोनों ही फिल्मों का नुकसान हो सकता है।  यह तो कहा जा सकता है कि दोनों ही फ़िल्में भिन्न शैली की हैं।  पैडमैन सोशल मैसेज  देने वाली मनोरंजक पारिवारिक फिल्म है।  जबकि, २.० विज्ञान फंतासी एक्शन फिल्म है।  परन्तु यहाँ यह नहीं भूलना चाहिए कि नायक अक्षय कुमार की हिंदी बेल्ट में बेहद मांग है।  उनकी आम फ़िल्में १०० करोड़ से ऊपर का कारोबार कर ले जाती हैं।  वितरक और प्रदर्शक उनकी फ़िल्में अपने कब्ज़े में लेना चाहेंगे।  दोनों फिल्मों के एक  वीकेंड में रिलीज़ होने पर वह  पशोपेश में होंगे।  किसे ले किसे नहीं !  सबसे बड़ी बात तो यह है कि २.० भारी बजट, लगभग ४५० करोड़ से बनी फिल्म है। इतने बड़े  बजट की फिल्म को अक्षय कुमार की फिल्म के साथ रिलीज़ करना किसी भी दशा में बुद्धमानी भरा निर्णय नहीं होगा।  इसलिए, ऐसा लगता है कि अक्षय  की दो फिल्मों पैडमैन और २.० का टकराव प्रचार के लिहाज़ से ज़्यादा है।  अभी करीब तीन महीने बाकी हैं।  दोनों फिल्मों के प्रचार के लिए काफी समय मिल जायेगा।  यह दोनों ही फिल्मों के लिए फायदेमंद होगा।  ख़ास तौर पर अक्षय कुमार के विलेन किरदार वाली फिल्म २.० को ज़बरदस्त बिज़नेस मिल सकेगा।  इतनी बड़ी फिल्म को सुपरहिट बनाने के  लिए भारी कारोबार ज़रूरी है।  इसलिए,  हो सकता है कि वितरको-प्रदर्शकों के दबाव में अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन की रिलीज़ फिर १३ अप्रैल २०१८ हो जाए।  या फिर दोनों फिल्मों की तारीखें अदल-बदल जाएँ।

Thursday 25 May 2017

'काला' के ज़रिये रजनीकांत की राजनीति !

ऐसा लगता है कि सुपरस्टार रजनीकांत राजनीति में आने को लेकर गंभीर है।  उनकी अगली फिल्म के ऐलान के बाद यह पुख्ता खबर लगती है।  रजनीकांत की अगली फिल्म का निर्माण रजनीकांत के दामाद धनुष राजा कर रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल काला रखा गया है ।  वंडर फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही इस फिल्म का निर्देशन पीए रंजित कर रहे हैं। पीए रंजित ने २०१२ में रिलीज़ पॉलिटिकल ड्रामा  फिल्म 'मद्रास' से माध्यम पर अपनी पकड़ साबित की थी।  रजनीकांत की पिछली हिट फिल्म कबाली का निर्देशन भी रंजित ने ही किया था।  नई फिल्म का टाइटल 'काला' उत्तर भारतीयों द्वारा दक्षिण भारतीयों को उनके रंग के आधार पर अपमानित करने के लिए काला कह कर बुलाने से प्रेरित है।  ख़ास बात यह है कि इस टाइटल के साथ कारिकालन शब्द भी जुड़ा है।  कारिकालन एक चोल राजा था, जो अपने साहस और बुद्धिमानी के लिए मशहूर था।  इससे साफ़ है कि फिल्म में रजनीकांत काले रंग के बावजूद अपनी श्रेष्ठता साबित करने जा रहे हैं।  इस फिल्म की कहानी मुंबई की पृष्ठभूमि पर एक तमिल गैंगस्टर की है।  मुंबई में रंग के आधार पर भेदभाव की इस कहानी में रजनीकांत तमाम बाधाओं और अपमान के बावजूद खुद के लिए सम्मान हासिल करते हैं।  उल्लेखनीय है कि रजनीकांत ने कबाली फिल्म में भी मलेशिया के एक गैंगस्टर का किरदार किया था। रजनीकांत की २०१० की हिट फिल्म एंधिरन (हिंदी में रोबोट) की सीक्वल फिल्म २.० अगले साल रिलीज़ होगी। फिल्म काला का निर्माण तमिल और हिंदी में किया जायेगा।  इस फिल्म को अन्य भारतीय भाषाओं में डब कर भी रिलीज़ किया जायेगा।  दक्षिण के मशहूर फिल्म एडिटर श्रीकर प्रसाद पहली बार रजनीकांत की किसी फिल्म का संपादन करेंगे।    आज इस फिल्म के हिंदी, इंग्लिश, तमिल, आदि भाषाओँ में पोस्टर रिलीज़ किये गए। क्या दक्षिण के लोगों के साथ उत्तर के भेदभाव को उजागर कर रजनीकांत तमिल राजनीति में अपनी पैंठ जमा पाएंगे ?