Friday 17 November 2017

कबीर बेदी की बेटी की बेटी अलिया एफ

आलिया एफ यानि आलिया फर्नीचरवाला 
यह आलिया बेदी फर्नीचरवाला हैं।   इंस्टाग्राम और ट्विटर पर वह अपने सनसनीखेज बिकिनी, मॉडर्न ड्रेस और शरीर दिखाओ चित्रों से काफी मशहूर हैं।  इस सोशल साइट्स पर वह खुद को आलिया एफ से परिचित करवाती है।  परन्तु, इससे आलिया का पूरा परिचय नहीं होता। उनके परिचय के लिए यह बताया जाना ज़रूरी है कि वह विदेशों में विख्यात ख़ास तौर पर इटली के सीरियल संदोकन के डाकुओं के सरदार संदोकन की भूमिका में मात्र  छह कड़ियों से लोकप्रिय अभिनेता कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी  की बेटी हैं।  यानि कबीर बेदी और प्रोतिमा बेदी की नातन। वह अभी सिर्फ १९ साल की हैं।  उन्हें इंस्टाग्राम में फॉलो करने वालों की संख्या ३० लाख के करीब है।आलिया को पहली बार सुर्खियां २०१४ मे मिली, जब वह रामानंद सागर की पड़नातिन साक्षी से ट्रिस्ट क्लब के
कभी साड़ी में भी 
पब में जा भिड़ी।  यह लड़ाई दोनों की माताओं के बीच भी छिड़ गई थी।  पूजा ने इसकी एफआईआर पुलिस में की थी।  आलिया ने न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी से डायरेक्शन में एक साल का कोर्स भी किया है।  वह न्यू यॉर्क फिल्म अकादमी से एक्टिंग का कोर्स भी कर चुकी है।  पिछले दिनों वह फिल्म इंडस्ट्री में प्रशिक्षित होने के लिए वापस मुंबई आई थी।  उनके भारत में एक्टिंग, डांस और गायन की क्लास ज्वाइन करने से ऐसा लगता है कि वह बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती हैं।  उड़ती खबरें हैं कि उन्हें कई  फिल्मों के प्रस्ताव मिले हैं। खुद पूजा बेदी ने भी यह माना है कि आलिया फ़र्नीचरवाला अगले साल बॉलीवुड डेब्यू करेंगी ।  हालाँकि,  आलिया के बिकिनी फोटो ही इंस्टाग्राम पर नज़र आते हैं।  लेकिन, कभी वह यह कहते हुए कि मैंने कभी भारतीय परिधानों में अपनी फोटो नहीं डाली, अपना साड़ी वाला फोटो पोस्ट कर देती हैं। 

राज कुंद्रा का आईपीएल

आईपीएल के बाद शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अब पोकर के खेल में उतर आये हैं। ताश के पत्तों का खेल कुछ इस मायने में अलग होता है कि इसमें भाग्य से ज़्यादा खिलाड़ी की खेल कुशलता का रोल मायने रखता है। पिछले दिनों राज कुंद्रा ने आठ टीमों के साथ मैच इंडिया पोकर लीग का ऐलान किया था।  इस लीग के मैच १४ और १५ अक्टूबर को होने वाले थे।  लेकिन टीम के मालिकों को लगा था कि इतने काम समय में अपनी टीम को ठीक से प्रमोट नहीं किया जा सकता है कि लगी रकम वापस ली जा सके।  इस लिए इस टूर्नामेंट को नवंबर के लिए टाल दिया गया।  विआन इंडस्ट्रीज और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ पोकर का मैच इंडियन पोकर लीग या मैच आईपीएल के अंतर्गत मैच आज से शुरू हो गए।  यह मैच प्लेबॉय क्लब मुंबई में खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट की खासियत यह है कि हर ओनर को प्रत्येक टीम में एक स्पॉट महिला खिलाड़ी के लिए रिज़र्व रखना है ताकि महिला प्रतिभागियों को उत्साहित किया जा सके। इस टूर्नामेंट की ईनामी राशि तीन करोड़ रुपये हैं।  यह टूर्नामेंट १८ नवंबर को भी जारी रहेगा।   

शाहरुख़ खान करेंगे नामकरण

आनंद एल राज की शाहरुख़ खान के साथ फिल्म लगभग पूरी हो चुकी है।  अब वीएफएक्स का काम  ही किया जाना है।  यह भी एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है।  इसके अलावा, फिल्म के लिए जो महत्वपूर्ण है, वह है फिल्म का टाइटल।  इस फिल्म का ऑफिसियल टाइटल अभी नहीं  रखा जा सका है।  अनुमानों का बाजार ज़रूर गर्म रहता है।  जैसे पिछले दिनों इस फिल्म को बाटला टाइटल दिया गया था।  बाटला मतलब छोटा।  चूंकि, फिल्म में  शाहरुख़ खान का किरदार एक बौने का है, इसलिए यह टाइटल काफी सच लगता था।  लेकिन, अब यह पता चला है कि बाटला टाइटल सच्चा नहीं है।  दरअसल, फिल्म का नामकरण शाहरुख़ खान के हाथों से तो नहीं श्रीमुख से होगा।  वह फिल्म के टाइटल का ऐलान करेंगे।  शाहरुख़ खान के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की यह फिल्म अगले साल क्रिसमस वीकेंड में रिलीज़ होनी है।  इसलिए, फिल्म के टाइटल का ऐलान इस साल न्यू ईयर ईव पर किया जाएगा।  शाहरुख़ खान अपने प्रशंसकों को नए साल की बधाइयाँ देने हुए अपने बौने का नाम भी बताएँगे। 

Thursday 16 November 2017

ईशा गुप्ता लंदन के एक ट्रैवल शो को होस्ट करेंगीं

ऑनलाइन पर सक्रिय होने की वजह से ईशा गुप्ता की दुनियाभर में काफी फैनफॉलोविंग हैं। पूरी दुनिया में अक्सर सफर करनेवाली इस खुबसूरत अदाकारा को लंदन के एक ट्रैवल शो व्दारा अपना शो होस्ट करने के लिए संपर्क किया गया हैं। यह शो भारत के बेहतरीन शहरों में शूट किया जायेंगा। शो के निर्माताओं को लगता है कि ईशा दिल्ली शहर में पली-बढी होने की वजह से दिल्ली में शो की शूटिंग के लिए सर्वथा उचित चुनाव होंगी । सूत्रों के अनुसार, “विज्ञापन क्षेत्र में कार्यरत रहें एक प्रोडक्शन हाऊस व्दारा ईशा का नाम इस शो के मेकर्स को सुझाया गया था। ईशा के काम से प्रभावित होकर लंदन स्थित प्रोडक्शन हाऊस ने इस ट्रैवल शो के लिए ईशा को चुना। दिसंबर के अंत मॆं ईशा इस ट्रैवल शो के लिए शुटिंग करेंगीं। और अगले साल की शुरूआत में इस शो को सोशल मीडिया मंच पर प्रसारित किया जायेंगा।“ ईशा इस शो को लेकर काफी उत्साहित हैं। 

ऑल्ट बालाजी की पहली परिवारिक वेब-सीरिज 'कपूर्स'

डिजीटल मनोरंजन के क्षेत्र में आल्ट बालाजी ने दुनियाभर के भारतीय दर्शकों को वीडियो-ऑन-डिमांड प्लेटफॉर्म का जरीया उपलब्ध करके दिया हैं। इस मंच के जरीये, करले तू भी मोहब्बत, देव डीडी, रागिनी एमएमएस रिटर्न्स और दि टेस्ट केस इन लोकप्रिय शो की सफलता ने साबित किया की, लोगों को यह नयी संकल्पना पसंद आ रहीं हैं।विभिन्न शैलियों के डिजीटल शो देने के बाद अब ऑल्ट बालाजी अपने दर्शकों के लिए नया धारावाहिक पेश करने जा रहा हैं। कपूर शाही वंश के तीन बहनों के इस कहानी में व्यक्तिगत आकांक्षाएं, धन, प्रेम और महत्वाकांक्षा के संघर्षों दास्ताँ देखने मिलनेवाली है। ऑल्ट बालाजी ने हमेशा युवाओं को मनोरंजन देने का वादा करता हैं। इस शो के निर्देशक विक्रम लांबे कहते हैं, “यह तीन छोटे शहर की लड़कियों की कहानी हैं, जिनके अपने अलग सपने, अलग अरमान हैं। जीवन के एक स्तर पर जाकर अपने सपनों को तलाशने का मौका उनको मिलता हैं। यह शो उनके तकलीफों और समस्याओं से सामना करने की कहानी हैं। यह शो फिलहाल प्री-प्रोडक्शन की प्रकिया में हैं। इसकी शूटिंग दिसंबर में शुरू होंगीं।" वह आगे कहते है, “ऑल्ट बालाजी के साथ मेरा यह पहला प्रोजेक्ट हैं। मैं उनके साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हूँ।“ ऑल्ट बालाजी द्वारा निर्माण होनेवाले विक्रम लंबे द्वारा निर्देशित किये जानेवाले कपूर्स शो में कुशाल टंडन, गल्फम हुसैन, पायल भोजवानी, कस्तूरी मैत्री, सत्यजीत शर्मा और रिधिमा पंडित दिखायी देंगें।

अब पहले आएगी वंडर वुमन २

वंडर वुमन २ और स्टार वार्स एपिसोड ९ की रिलीज़ की तारीखों में फेर बदल हुआ है।  लुकास फिल्म्स और डिज्नी की फिल्म स्टार वार्स एपिसोड ९ पहले २०१९ में मई में रिलीज़ होनी थी।  लेकिन, कॉलिन ट्रेवोर्रो की जगह जे जे अब्राम्स के डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठने के बाद स्टार वार्स को मई के बजाय दिसंबर में रिलीज़ करने का फैसला किया गया।  अब यह फिल्म २० दिसंबर २०१९ को रिलीज़ होगी।  एपिसोड ९ की तारीख  में बदलाव देख कर वार्नर ब्रदर्स के लिए वंडर वुमन २ की रिलीज़ की तारीख बदलना ज़रूरी हो गया।  पैटी जेंकिन्स निर्देशित और गाल गैडोट की मुख्य भूमिका वाली फिल्म वंडर वुमन २ को १३ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही थी।  २०१७ मे रिलीज़ महिला सुपरहीरो फिल्म वंडर वुमन इस साल की  सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार है।  इस फिल्म ने घरेलु  ४१२.६ मिलियन डॉलर और वर्ल्डवाइड ८२१.८ मिलियन डॉलर 
का  कारोबार किया है।  वंडर वुमन २ का भी दर्शकों को बेताबी से इंतज़ार है।  इसलिए, यह ज़रूरी था कि वंडर वुमन २ का किसी बड़ी फिल्म से टकराव न होने पाए।  ऐसे में वंडर वुमन २ की रिलीज़ की तारीख आगे खिसका कर १ नवंबर २०१९ कर दी गई। इस तारीख में रिलीज़ होने पर वंडर वुमन २ को किसी बड़े मुक़ाबले से रूबरु नहीं होना पड़ेगा।  वार्नर ब्रदर्स का वंडर वुमन २ की तारीख नवंबर करना इस लिए संभव हुआ कि इस स्टूडियोज की ३ नवंबर २०१७ को रिलीज़ सुपरहीरो फिल्म थॉर रगनरॉक सिर्फ १० दिनों में घरेलु बाजार में २११.६  मिलियन डॉलर और वर्ल्डवाइड ६५०.१ मिलियन डॉलर का कारोबार कर लिया है।  इसलिए, वार्नर ब्रदर्स का अपनी एक और सुपरहीरो फिल्म का इसी दौरान रिलीज़ करना स्वाभाविक ही था।

रिलीज़ होने के बाद उतार ली जाने वाली नेंजिल थूणीविरुंधल

तमिल-तेलुगु भाषा में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म नेंजिल थूणीविरुंधल को थिएटर से वापस ले लिया गया है। तेलुगु में सी/ओ सूर्या टाइटल से रिलीज़ फिल्म का निर्देशन सुशीनतीरन ने किया है।  यह खालिस मसाला फिल्म है। फिल्म में संदीप किसन, मेहरीन पीरज़ादा, विक्रांत, सूरी और हरीश उत्थमन मुख्य  भूमिका में हैं। नेंजिल थूणीविरुंधल की १३३ मिनट की लम्बाई में दो दोस्तों की कहानी है।  एक दोस्त अपने दोस्त की बहन से प्यार करने लगता है।  लेकिन, उसमे अपराध बोध है कि उसने यह बात अपने दोस्त को नहीं बताई है।  इस पर दोनों १० दिनों के लिए अलग होने का निर्णय लेते हैं, ताकि फिर नए सिरे से शुरुआत।  सुशीनतीरन को बढ़िया फ़िल्में बनाने वाला निर्देशक कहा जाता है। १० नवंबर को रिलीज़ इस इस फिल्म को भी ठीक ठाक रिव्यु मिल रहे थे। लेकिन, यकायक इस फिल्म को वापस लेने का ऐलान कर दिया गया। फिल्म को थिएटर से वापस लिए जाने के कारण अजीबोगरीब हैं। कहा गया कि दर्शकों को दोस्त की बहन से रोमांस का ट्रैक ठीक नहीं लग रहा था।  यह सुन कर डायरेक्टर ने फिल्म से मेहरीन पीरज़ादा वाला ट्रैक बिलकुल निकाल दिया। दो दिन बाद फिल्म बिना इस ट्रैक के रिलीज़ हुई।  इसके बाद भी दर्शकों के लिए शॉक के क्षण थे। सुशीनतीरन ने एक बार फिर फिल्म थिएटर से वापस ले ली। कारण यह दिया गया कि अब यह फिल्म १५ दिसंबर से फिर रिलीज़ की जाएगी। क्या पाठकों की जानकारी में  बॉलीवुड में ऐसा कोई मामला है ?  

कॉमेडी सीरियल दीवाने अनजाने (फोटोज)

गौरव शर्मा, जयश्री सोनी, प्रीत कौर मदान 

गोपी भल्ला, जय ठाकुर, प्रीत कौर मदान गौरव शर्मा 

जय पाठक गौरव शर्मा 

जयश्री सोनी शुभी आहूजा 

प्रीत कौर मदान मंजू शर्मा 

शुभी आहूजा गौरव शर्मा 

शुभी आहूजा जयश्री सोनी 

बिग मैजिक पर क्रिएटिव आय लिमिटेड के दीवाने अंजाने

क्रिएटिव आय लिमिटेड का नया शो दीवाने अंजानेसोमवार से शुक्रवार रात ९ बजे बिग मैजिक पर प्रसारित हो रहा है। धीरज कुमार, झुबी कोचर और सुनील गुप्ता द्वारा निर्मित यह शो हास्य मस्ती हंगामे से भरपूर यह शो पूरी तरह से शुद्ध पारिवारिक मनोरंजन है। इस शो में जय पाठक राम, गौरव शर्मा लक्ष्मण, गोपी भल्ला जॉनी, शुभी आहूजा शीला, मंजू शर्मा बीजी, जयश्री सोनी सुमन और प्रीत कौर मैडम बनी है। लेखक नवीन त्रिपाठी, रीट लाल पंडित, राजू ओडेट्रा, राजेन उपाध्याय, दिव्या सिन्हा हैं । धीरज कुमार कहते है, "यह शो पूरे परिवार को एक ही छत के नीचे पूरे परिवार का मनोरंजन करेगा।"

आलिया भट्ट तीसरी बार बनेगी वरुण धवन की दुल्हनिया !

शशांक खेतान चाहते हैं कि आलिया भट्ट तीसरी बार वरुण धवन की दुल्हनिया बने।  शशांक ही पहले दो बार आलिया भट्ट को वरुण धवन की दुल्हनिया बना चुके हैं।  शशांक खेतान ने कोई तीन चार साल पहले चोर जोड़ी की कहानी पर फिल्म बनाने की सोची थी।  फिल्म के लिए स्क्रिप्ट तैयार करते समय उनकी कहानी के चरित्रों में काफी बदलाव आया।  वह चोर जोड़ा रोमांटिक जोड़ा बन गया।  इस प्रकार से तैयार हुई हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया की स्क्रिप्ट।  शशांक ने यह स्क्रिप्ट धर्मा प्रोडक्शंस को भेज दी।  करण जौहर को यह स्क्रिप्ट पसंद आई।  उन्होंने शशांक को आश्वासन दिया कि धर्मा प्रोडक्शंस उनकी स्क्रिप्ट पर फिल्म बनाएगा।  लेकिन, उस समय तय नहीं था कि शशांक खेतान फिल्म भी डायरेक्ट करेंगे।  शशांक ने स्क्रिप्ट को थोड़ा और माजा।  करण जौहर ने अपने प्रोडक्शन की परंपरा के विपरीत फिल्म का डायरेक्शन का जिम्मा भी शशांक को सौंप दिया।  शशांक ने स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर की वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी को लेकर फिल्म शुरू कर दी।  फिल्म का बजट ३३ करोड़ था।  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ के आसपास का कारोबार कर लिया।  २०१६ में धर्मा प्रोडक्शंस ने अलग प्लाट और चरित्रों के साथ दुल्हनिया फ्रैंचाइज़ी में दूसरी फिल्म का ऐलान कर दिया।  आलिया भट्ट दूसरी बार वरुण धवन की दुल्हनिया बनी।  इस साल  मार्च में रिलीज़ बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने ४५ करोड़ के बजट के मुक़ाबले २००  करोड़ का ग्रॉस किया।  इसीलिए, शशांक खेतान के तीसरी दुल्हनिया फिल्म बनाने का अनुमान लगाया जा रहा है।  लेकिन, फिलहाल, शशांक खेतान श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को स्टार बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।  वह ईशान खट्टर के साथ मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक धड़क पर काम कर रहे हैं।  इस फिल्म को अगले साल ६ जुलाई को रिलीज़ होना है।  इसके बाद ही आशीष खेतान आलिया भट्ट को तीसरी बार वरुण धवन की दुल्हनिया बनाने की सोचेंगे।  

क्या रणबीर कपूर बनेंगे राजा के हीरो ?

हुआ यह कि अक्षय कुमार को एयरलिफ्ट कराने वाले और सैफ अली खान को शेफ बनाने वाले राजा कृष्णा मेनन एक दिन रणबीर कपूर से मिलने चले गए।  इसके साथ ही बॉलीवुड के फिफ्टी फिफ्टी बाजार में यानि गॉसिप मैगज़ींस में रणबीर कपूर के राजा की फिल्म का हीरो बनने की सुर्खियां बनने लगी।  दरअसल, राजा मेनन ने एक काल्पनिक थ्रिलर ड्रामा लिखा है।  वह इस पर कोई फिल्म बनाने का इरादा रखते हैं।  उनके दिमाग में कई एक्टर हैं।  लेकिन, अभी वह तय नहीं कर पाए हैं कि किसे हीरो बनाये।  खुद राजा भी किसी का नाम लेना नहीं चाहते।  इसके बावजूद गपोड़े भाई लोग रणबीर कपूर का नाम घसीट लाये।  वह इस कारण  से कि राजा मेनन रणबीर कपूर से मिलने चले गए। जबकि, उनका यह मिलना किसी फिल्म के लिए नहीं था।  वह तो बस रणबीर कपूर से जानपहचान बढ़ाने और उनके विचार जानने चले गए थे।  हो सकता है कि बाद में कभी उपयुक्त स्क्रिप्ट मिलने पर वह रणबीर कपूर के साथ फिल्म बनाएं।  दरअसल, रणबीर कपूर चाह कर भी, अभी राजा कृष्ण मेनन की फिल्म नहीं कर सकते।  रणबीर कपूर इस समय राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू में अभिनेता संजय दत्त की भूमिका कर रहे हैं।  यह फिल्म अगले साल ३० मार्च को रिलीज़ होनी है।  इसके बाद उन्हें अयान  मुखर्जी के साथ फ़न्तासी एडवेंचर सीरीज ब्रह्मास्त्र करनी है।  ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी फिल्म है।  इसका पहला हिस्सा १५ अगस्त २०१९ को रिलीज़ होगा।  रणबीर ब्रह्मास्त्र की शूटिंग अगले साल ही शुरू कर पाएंगे।  ऐसे में उनके लिए मुश्किल होगा कि वह एक ट्राइलॉजी के रहते किसी दूसरी फिल्म को स्वीकार कर पाएं। 

पांच विश्वसनीय युवा एक्टरों की फ़िल्में

बॉलीवुड को, २०१८ में पांच एक्टरों की १० फिल्मों का इंतज़ार रहेगा।  निगाहें लगी होंगी कि यह फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती हैं। यह पांच एक्टर युवा हैं।  इनकी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बॉलीवुड के लिए उम्मीद की किरण जैसी होगी।  वह इन लम्बी रेस के घोड़ों पर  रुपये लगा सकता है। इनमे से एक युवा अभिनेता  वरुण धवन ने खुद की काबिलियत साबित कर दी है।  २०१७ में वरुण ने बद्रीनाथ की दुल्हनिया और
 जुड़वा २ जैसी १०० करोड़ क्लब वाली फ़िल्में दी हैं। बॉलीवुड को वरुण धवन की अगली दो फिल्मों अक्टूबर और सुई धागा: मेड इन इंडिया से उम्मीदें हैं।  यह फिल्म भीं शैली में बनाई जा रही हैं।  अक्टूबर के डायरेक्टर शूजित सरकार हैं और सुई धागा : मेड इन इंडिया का निर्देशन दम लगा के हईशा के शरत कटारिया कर रहे हैं। अक्टूबर से मॉडल बनिता संधू का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है, जबकि सुई धागा में अनुष्का शर्मा जैसी स्थापित अभिनेत्री उनके अपोजिट हैं।  टाइगर श्रॉफ एक विश्वसनीय एक्शन एक्टर हैं।  उनकी फिल्म हीरोपंथी सफल हुई थी। बागी भी सफल रही। लेकिन, मुन्ना माइकल और फ्लाइंग जट्ट असफल हुई थी।  लेकिन, टाइगर की दो फ़िल्में ख़ास होंगी।  बागी २ उनकी सफल फिल्म बागी की सीक्वल फिल्म है। वहीँ, यशराज बैनर की हृथिक रोशन के साथ अनाम फिल्म उनकी एक्शन इमेज के अनुकूल फिल्म है। उन्हें लेकर हॉलीवुड फिल्म रेम्बो का हिंदी रीमेक किया जा रहा है। स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के रीमेक में भी उन्हें लिया गया है।  हिट इशकज़ादे से करियर की शुरुआत करने वाले  अर्जुन कपूर की दोहरी भूमिका वाली फिल्म मुबारकां २०१७ की हिट फिल्मों में शुमार है।  उनकी दो फ़िल्में संदीप और पिंकी फरार और नमस्ते कनाडा ख़ास हैं।  दिबाकर 
बनर्जी की फिल्म संदीप और पिंकी फरार में उनकी इशकज़ादे की परिणीति चोपड़ा के साथ जोड़ी फिर बन रही है। विपुल अमृत शाह की फिल्म नमस्ते कनाडा में भी परिणीति चोपड़ा को लिए जाने की खबर है। सुशांत सिंह राजपूत बॉक्स ऑफिस पर सबसे विश्वसनीय हैं।  उन्होंने काई पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके और एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी जैसी सुपर हिट फ़िल्में दी हैं।  राब्ता के फ्लॉप होने के बावजूद सुशांत सिंह
राजपूत की आगामी दो फिल्मों केदारनाथ और ड्राइव की सफलता की पूरी पूरी उम्मीद है।  यह फिल्मे अलग शैली में बनी फ़िल्में हैं। केदारनाथ को काई पो चे के अभिषेक कपूर निर्देशित कर रहे हैं।  एक्शन कॉमेडी फिल्म  ड्राइव  का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं।  सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म इत्तेफ़ाक़ रिलीज़ हो चुकी है।  इस फिल्म में सिद्धार्थ के अभिनय को पसंद किया जा रहा है।  इसलिए, उनकी आगामी क्राइम ड्रामा फिल्म ऐय्यारी पर बॉलीवुड की निगाहें हैं।  फिल्म में मनोज बाजपेई भी हैं।  दोनों सैन्य अधिकारीयों के किरदार कर रहे हैं। 

गोल्डन ग्लोब एम्बेसडर बनी द रॉक की बेटी

सिमोन गार्सिआ जॉनसन को गोल्डन ग्लोब एम्बेसडर चुना गया है।  हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन और सेवन बक्स प्रोडक्शंस की चेयरवुमन डैनी गार्सिआ की बेटी सिमोन को एम्बेसडर बनाये जाने का ऐलान दक्षिण हॉलीवुड में कैच एलए में आयोजित पार्टी में हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन की अध्यक्ष मेहर ततना ने यह ऐलान किया।  गोल्डन ग्लोब एम्बेसडर को पहले मिस/मिस्टर गोल्डन ग्लोब से जाना जाता था। सिमोन ने नाम का ऐलान करते हुए ततना ने कहा, "हमें अपने जन सेवा के कामों की परंपरा में सिमोन से ज़्यादा सही नाम दूसरा नहीं लगा।" सिमोन, अपने टाइटल गोल्डन ग्लोब एम्बेसडर के साथ ग्लोबल गर्ल मीडिया की साझीदार होंगी।  यह मीडिया पत्रकारिता के क्षेत्र में युवा लड़कियों को आने वाली कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास करेगा और उन्हें सशक्त बनाएगा, ताकि वह अपनी आवाज़ को अपनी कलम के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सके।  

रैंपेज का सुनहरी पीठ वाला गोरिल्ला जॉर्ज

डेविस ओकोय एक प्रीमैटोलॉजिस्ट है।  वह एकाकी रहना पसंद करता है।  लेकिन, उसका अच्छा दोस्त सुनहरी पीठ वाला अति बुद्धिमान एक गोरिल्ला जॉर्ज है।  इस गोरिल्ले की डेविस बचपन से देखभाल कर रहा है। जॉर्ज पर एक प्रयोगात्मक इंजेक्शन लगाया जाता है।  इस इंजेक्शन के परिणामस्वरूप जॉर्ज का शरीर विशाल से विशालतम होने लगता है।  कुछ ऐसे इंजेक्टेड गोरिल्ले शहर को  तहस नहस करने लगते हैं।  अब ओकोय को, अपमानित डॉक्टर केट काल्डवेल (नाओमी हैरिस) के साथ अपने दोस्त जॉर्ज के साथ साथ शहर को भी बचाना है।  यह फिल्म मिडवे गेम्स द्वारा १९८० के दशक में बनाये गए आर्केड वीडियो गेम रैंपेज पर आधारित है।  इस फिल्म का निर्देशन डिजास्टर फिल्म सान एंड्रियास के डायरेक्टर ब्रैड पीटो कर रहे है।  फिल्म में ओकोय का किरदार जॉन 'द डॉक जॉनसन कर रहे हैं।  यह फिल्म २० अप्रैल २०१८ को ३डी और आईमैक्स प्रभाव के साथ पूरी दुनिया में रिलीज़ होगी।  

Wednesday 15 November 2017

हार्ड कौर को मिला बेस्ट इंडिया एक्ट अवार्ड

हार्ड कौर 
भारतीय-ब्रिटिश रैप गायिका तरन कौर ढिल्लों, जिन्हे हार्ड कौर के मशहूर नाम से जाना जाता है, ने लंदन में हुए एमटीवी यूरोप म्यूजिक वार्डस २०१७ में बेस्ट इंडिया एक्ट अवार्ड जीता है।  हार्ड कौर को यह अवार्ड फ्यूचर रिकार्ड्स इंडिया के द राइजिंग-मिक्सटेप वॉल्यूम १ के लिए दिया गया है। हार्ड कौर का २००७ में रिकॉर्ड गीत एक ग्लासी यूके में टॉप पर था।  हार्ड ने श्रीराम राघवन की फिल्म जॉनी गद्दार के मूव योर बॉडी से हिंदुस्तान में तहलका मचाया।  इस गीत का तमिल और तेलुगु संस्करण भी रिलीज़ हुआ।  वह बॉलीवुड की अग्ली और पगली, सिंह इज किंग, किस्मत कनेक्शन, बचाना ऐ हसीनो, राम गोपाल वर्मा की आग, अजब प्रेम की गज़ब कहानी, प्रिंस, एनी बॉडी कैन डांस, पटियाला हाउस, आदि फिल्मों के लिए गीत गाये। हार्ड कौर पर एक कॉन्सर्ट के दौरान सिख समुदाय पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप लगे। एमटीवी का पुरस्कार जीतने के बाद हार्ड कौर ने कहा, "मैं अपने प्रशंसकों, परिवार और दोस्तों की आभारी हूँ, जिनके वोटों से मुझे यह पुरस्कार मिला। इस पुरस्कार को  पाने ख़ुशी मुझे इसलिए नहीं है कि मुझे यह पुरस्कार हिप हॉप के लिए मिला, बल्कि मुझे भारतीय या बॉलीवुड संगीत उद्योग से कभी कोई पुरस्कार नहीं मिला।" बधाई हार्ड कौर।   

ऑनर किलिंग पर जाह्नवी और ईशान की धड़क

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की पहली हिंदी फिल्म धड़क का पोस्टर आज जारी किया गया।  धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई जा रही शशांक खेतान निर्देशित धड़क, मराठी फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक है।  सैराट के एक निर्माता ज़ी स्टूडियोज भी थे।  वही धड़क के भी एक निर्माता है।  २०१६ में रिलीज़ सैराट (अनियंत्रित/जंगली) संगीतमय रोमांटिक ड्रामा फिल्म है।  नागराज मंजुले निर्देशित सैराट ऑनर किलिंग पर है।  एक नीची जाति का लड़का एक सवर्ण जाति की लड़की आपस में  प्रेम करने लगते है।  लड़की का पिता  इस सम्बन्ध के खिलाफ है।  इस पर दोनों अपने छोटे शहर से भाग कर हैदराबाद आ जाते हैं।  दोनों शादी कर लेते हैं।  उन्हें एक बच्चा होता है।  लड़की फ़ोन पर अपने बच्चे की आवाज़ अपनी माँ को सुनाती है।  लड़की का भाई फ़ोन लेकर लड़की से
बात करता है और मिलने की इच्छा व्यक्त करता है।  लड़की अपना पता देती है।   भाई अपने दोस्तों के साथ मिठाई लेकर बहन के घर पहुंचता है।  इस बीच उनका बेटा पड़ोस में कहीं चला जाता है।  जब वह लौट कर आता है तो पाता है कि उसके माँ-पिता का क़त्ल कर दिया गया है।  मराठी फिल्म सैराट पहली फिल्म है, जिसने ५० करोड़ का कलेक्शन किया।  यह वर्ल्डवाइड १०० करोड़ का कलेक्शन करने वाली फिल्म भी है।  सैराट के रीमेक में नीची जाति के लडके का रोल ईशान खट्टर करेंगे और उनकी लव बर्ड जाह्नवी होंगी।  इस दुखांत फिल्म को शशांक कितना रुचिकर बना पाएंगे, इस पर दोनों ही एक्टर्स का भविष्य निर्भर करेगा।  यह फिल्म ६ जुलाई २०१८ को रिलीज़ होगी।   

भारत की पहली चिल्ड्रेन न्यूज़ सर्विस (बाल समाचार सेवा) की ग्रांड लॉन्चिंग

भारत के लिए क्रांतिकारी समझा जाने वाला कदम बढ़ाते हुए दिल्ली स्थित एनजीओ 'गोइंग टू स्कूल' ने 'स्क्रैपी किड्स' मंच के तहत 14 नवम्बर को भारत की पहली चिल्ड्रेन न्यूज़ सर्विस (स्क्रैपी न्यूज़ सर्विस) को लांच कर दिया. बाल दिवस के अवसर पर स्क्रैपी न्यूज़ सर्विस को सोशल वीडियो प्लेटफोर्म यूट्यूब पर लॉन्च किया गया. मुंबई में इसके भव्य लॉन्चिंग के अवसर पर कई प्रसिद्ध अतिथि और हस्तियां मौजूद रहीं. 
लॉन्चिंग के दौरान एक्टर/प्रोड्यूसर दीया मिर्जा उपस्थित रहीं. उन्हें स्क्रैपी न्यूज सर्विस के बच्चों के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. कार्यक्रम में अन्य लोगों के साथ ही एक्टर/प्रोड्यूसर जैकी भगनानी मौजूद रहे.  
चिल्ड्रेन्स स्क्रैपी न्यूज़ सर्विस के लिए ये सारे न्यूज रूम्स पूरी तरह से बेकार की चीजों से बनाए गए हैं. इस अस्थायी स्क्रैपी न्यूज सर्विस और न्यूज-टॉक-गेम शो को बच्चों के लिए और बच्चों के द्वारा तैयार किया गया है. ये सर्विस भारत की सबसे बड़ी समस्याओं को डिजाइन थिंकिंग और जुगाडू कौशल से हल करने का रास्ता सुझाएगा. मुम्बई, बेंगलुरु के अलावा पूरे बिहार में 14 जगहों पर न्यूज रूम बनाए जाएंगे. मुंबई में न्यूजरूम के लिए अभिनव और दिलचस्प गतिविधियों की एक सूची तैयार की गई है. 
10 वर्षीय चाइल्ड एंकर धीरज कहते हैं, “ हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि बड़े लोग बैठें और उन मुद्दों पर ध्यान दें जिन्हें हम उठा रहे हैं और उस पर काम करना शुरू करें. 
एक और 11 वर्षीय चाइल्ड एंकर वलेस्का कहते हैं, “ यह एक नया दृष्टिकोण है. हम जिसे महसूस करते हैं और जो जरूरी है. हम उन लोगों से बात करने ने की आवश्यकता भी महसूस करते हैं जो हमें लगता है कि परिवर्तन लाएंगे.  
मुंबई न्यूजरूम को खूबसूरत वर्ली मत्स्य पालन गांव में स्थापित किया गया है. स्क्रैपी टीम का मानना है कि यही असली मुंबई है. जिसमें समुद्र की पृष्ठभूमि और आस-पास गगनचुंबी इमारतों के अलावा निश्चित तौर पर पानी में मछली पकड़ने वाली नावें भी शामिल हैं. हमारे स्क्रैपी किड्स के साथ अन्य बच्चे तथा आकांक्षा फाउंडेशन का म्यूजिक बैंड, युवा फुटबॉल टीम, मुंबई के डब्बावाला, गरीब बच्चों का एक डांस परफोर्मेंस और नो प्लेस टू प्लेके बारे में बात करते हुए अन्य लोग भी शामिल होंगे. 
गोइंग टू स्कूल के संस्थापक लिसा हेडलॉफ कहती हैं, “ स्क्रैपी का मतलब  बेकार की चीजों से नई चीजें बनाना है. और अच्छी खबर ये है कि स्क्रैपी न्यूज में सभी अच्छी खबरें ही हैं. आप दुनिया को बेहतर जगह बनाने के लिए क्या कर सकते हैं ये उस बारे में है. यह एक क्रांति है जो कहती है कि अब हमारे पास समय नहीं बचा है. बच्चों को लीड करने दीजिए. 
'गोइंग टू स्कूल' की निदेशक पद्मिनी वैद्यनाथन कहती हैं, “ चिल्ड्रेन्स स्क्रैपी न्यूज़ सर्विस को ये दिखाने के लिए बनाया गया था कि बच्चे कैसे सोचते हैं और दुनिया को और बेहतर बनाने में वे किस तरह मदद कर सकते हैं. यह पूरी तरह से बच्चों के लिए है.  

चिल्ड्रेन्स स्क्रैपी न्यूज़ सर्विस को मुंबई के साथ ही बेंगलुरु और बिहार में भी लॉन्च किया गया.

रोहित शेट्टी को मिला मोस्ट स्टाइलिश स्टार फिल्ममेकर अवार्ड

गोलमाल अगेन की २०० करोड़िया सफलता के बाद रोहित शेट्टी की खुशियों की कोई सीमा नहीं है।  उनकी ख़ुशी में इजाफा करने का काम किया है लोकमत के पुरस्कार ने।  रोहित शेट्टी को मोस्ट स्टाइलिश स्टार फिल्ममेकर अवार्ड से नवाज़ा गया है।  उन्हें यह पुरस्कार महाराष्ट्र की मुख्य मंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के हाथों मिला।  अपने स्टाइल और फिल्म मेकिंग की गतिशीला के लिहाज़ से रोहित शेट्टी इस पुरस्कार के सर्वथा उपयुक्त साबित होते हैं।  पुरस्कार लेते समय रोहित शेट्टी ने काला पठानी सूट पहन रखा था।  

गोवा में सम्मानित होंगे अमिताभ बच्चन

सात हिंदुस्तानी 
अमिताभ बच्चन ने अपनी एंग्री यंगमैन की खास शैली से फिल्म जगत में अपनी अलग पहचान बनायी। अपने फिल्म जीवन के ४८ सालों में अमिताभ बच्चन सौ से भी ज्य़ादा पुरस्कार जीत चुके  हैं। सदी के महानायक की उपाधि प्राप्त अमिताभ बच्चन को उनके फिल्म इंडस्ट्री में योगदान के लिए ४८ वे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में इंडियन फिल्म पर्सनेलिटी ऑफ दि इयर से नवाजा जायेगा । एशिया के सबसे पुराने और भारत के सबसे बडे ईफी २८ नवंबर को होनेवाले समापन समारोह में दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को इस पुरस्कार से नवाजा जायेंगा। ईफी २०१७ के महोत्सव निदेशक सुनीत टंडन कहतें हैं, “भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में दिये योगदान के लिए श्री. अमिताभ बच्चन जी का इस साल के ईफी के समापन समारोह में हम सम्मान कर रहें हैं। और हमें खुशी हैं, की उन्होंने हमारे न्यौते का स्वीकार किया हैं। और पुरस्कार लेने के लिए गोवा आनेवाले हैं।

भारत का 48 वा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 20 से 28 नवंबर के दौरान गोवा में आयोजित हो रहा हैं।

सुशांत सिंह राजपूत बने लोकमत के मोस्ट स्टाइलिश यूथ आइकॉन

सुशांत सिंह राजपूत की खासियत है कि वह फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के अनुरूप अपने अभिनय में बदलाव लाते ही हैं, फैशन के लिहाज़ से भी कुछ अलग करते हैं।  इसे देखते हुए ही उन्हें महाराष्ट्राज मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड्स में महाराष्ट्राज मोस्ट स्टाइलिश युथ आइकॉन से नवाज़ा गया।  यह अवार्ड उन्ही व्यक्तियों को मिलता है,  ग्लैमर और प्रतिभा के लिहाज़  से जिन पर महाराष्ट्र को गर्व होता है।  इस पुरस्कारों हेतु महाराष्ट्र की नौकरशाही से लेकर राजनेता, खेल, चिकित्सा, सोशल वर्क और फिल्मों की महाराष्ट्र की गर्व हस्तियां शामिल हुई।