Saturday 25 November 2017

तमिल फिल्मों की ग्लैमर डॉल नमिता हुई वीरेंद्र की

तमिल तेलुगु फिल्मों की ग्लैमरस अभिनेत्री नमिता मुकेशकुमार वांकवाला २४ नवंबर को वीरेंद्र चौधरी के साथ वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया।  सूरत गुजरात की मॉडल अभिनेत्री नमिता ने २००१ में मिस इंडिया प्रतिस्पर्द्धा
में हिस्सा लिया था।  अगले ही साल तेलुगु रोमांस फिल्म संथम से उनका फिल्म डेब्यू हुआ।  तमिल फिल्मों की ग्लैमर डॉल के रूप में वह पॉपुलर हुई।  ख़ास बात यह रही कि तमाम फिल्मों में वह बड़ी उम्र के अभिनेताओं की नायिका बनी।  वह तमिल की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों में शुमार की जाती थी। उल्लेखनीय है कि खुशबू के
अलावा नमिता ही इकलौती ऎसी अभिनेत्री हैं, जिनका कोइम्बटूर में मंदिर है। २०१० में उनका अपहरण करने का प्रयास भी किया गया।  २०१० से उनके फिल्म करियर में उतार आना शुरू हो गया।  इसलिए, उन्होंने फिल्मों में काम करना कम कर दिया।  नमिता को वैवाहिक जीवन की शुभकामनायें।  

जेनिफर विंगेट फिर थ्रिलर बेपनाह

बेपनाह में जेनिफर विंगेट और हर्षद मेहता 
लगता है जेनिफर विंगेट को थ्रिलर रास आने लगे हैं। उनका थ्रिलर शो बेहद काफी पसंद किया गया था।  एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन मिले इस सीरियल को।  २७ अक्टूबर को यह सीरियल ख़त्म हो गया।  लेकिन, अब   वह जल्द ही एक अन्य थ्रिलर बेपनाह में नज़र आने वाली है।  इस सीरियल में जेनिफर का किरदार एक विधवा का है।  इस सीरियल में उनके सह कलाकार सहबान आज़मी, नमिता दुबे और हर्षद चोपड़ा हैं।  सिनेविस्टा की प्रस्तुति इस सीरियल का शुरूआती टाइटल अधूरा अलविदा था।  बाद में इसे बेपनाह कर दिया गया।  यह सीरियल राजेश खन्ना और आशा पारेख की फिल्म कटी पतंग पर आधारित है।  इस सीरियल में सहबान आज़मी ने विधवा जेनिफर विंगेट के मृत पति की भूमिका की है।  बड़े भैया की दुल्हन में मीरा का किरदार करने वाली अभिनेत्री नमिता दुबे इस सीरियल में हर्षद चोपड़ा के साथ जोड़ी बना रही हैं। दरअसल, बेपनाह एक सीधा सादा थ्रिलर रोमांस नहीं।  इसमें पेंच है।  जेनिफर विंगेट, हर्षद चोपड़ा और नमिता दुबे का प्रेम त्रिकोण है।  इस सीरियल के ट्रायंगल की खासियत यह होगी कि नमिता का किरदार हर्षद मेहता से और हर्षद मेहता का किरदार जेनिफर विंगेट के किरदार  से प्रेम करता है । 

वीकेंड का वार में रेस ३ टीम

बिग बॉस के वीकेंड का वॉर में रेस ३ की टीम 
इस बार, बिग बॉस ११ के वीकेंड का वॉर रविवार में रेस ३ की टीम आएगी।  रेमो डिसूज़ा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म रेस ३ टिप्स की मशहूर और सफल रेस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म रेस ३ पिछले की शूटिंग इसी महीने मुंबई में शूट होनी शुरू हुई है।  बिग बॉस के होस्ट रेस ३ के हीरो सलमान खान ही हैं।  इसलिए, रेस ३ की पूरी टीम  को वीकेंड  का वॉर में बुलाया जाना ही था।  आज रात को टीवी दर्शकों को सलमान खान के शो में रेस ३  रमेश तौरानी के अलावा फिल्म के निर्देशक रेम डिसूज़ा के साथ पूरी टीम रहेगी।  बॉबी देओल और शाकिब सलीम के नए शामिल पुरुष पात्रों के साथ रेस २ में आ चुकी जैक्विलिन फर्नांडीज और नया चेहरा डेज़ी शाह को टीवी दर्शकों के सामने अपने चरित्रों के बारे में थोड़ा बहुत बताने का मौका मिलेगा।  इस कार्यक्रम में मौजमजा तो होगा ही।  

अलाउद्दीन खिलजी को राह में लाइ थी मेहरुन्निसा

संजयलीला भंसाली की विवादों से घिरी फिल्म पद्मावती में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच अदिति राव हैदरी का किरदार अहम् है।  ऐतिहासिक कथानक पर पद्मावती की कहानी यों तो शाहिद कपूर के करैक्टर  रावल रतन सिंह, दीपिका पादुकोण के रानी पद्मिनी या पद्मावती और रणवीर सिंह के खल चरित्र अलाउद्दीन खिलजी के इर्दगिर्द घूमती है।  फिल्म के विरोध का ख़ास निशाना रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के चरित्र है।  रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को जोड़ी रील और रियल लाइफ में काफी गर्मागर्म रोमाटिक जोड़ी की तरह मशहूर हैं।  इस फिल्म में दोनों एक दूसरे के विरोध में खड़े हैं।  रणवीर सिंह के किरदार यानि अलाउद्दीन खिलजी   के कारण ही रानी पद्मिनी यानि दीपिका पादुकोण के किरदार को जौहर करना पड़ता है।  जो लोग दीपिका-रणवीर रोमांस की खबर रखते हैं, उन्हें रील लाइफ में उनके यह रोल समझ में नहीं आये।  फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के फिल्म के पहले शिड्यूल के दौरान पत्रकारों से यह कह देना कि पद्मिनी और खिलजी के बीच एक रोमांटिक स्वप्न दृश्य फिल्माया जायेगा, आग भी घी का काम कर गया।  इसके साथ ही पद्मावती का विरोध दुनिया भर में पहुँच गया।  सुप्रीम कोर्ट और संसद सदस्यों के बीच इस विवाद ने सवाल खड़े कर दिए।  परन्तु, अगर अदिति राव हैदरी के किरदार मेहरुन्निसा उर्फ़ मेहरू पर ध्यान दिया जाए तो विवादों का कोई लक्ष्य ही नहीं रह जायेगा।  इतिहास की किताबों में दर्ज है कि मेहरुन्निसा अलाउद्दीन खिलजी की बीवी थी।  वह बड़ी समझदार और राजनीतिक रूप से चतुर थी।  उसे जब राजपूतों से युद्ध, रावल रतन सिंह के मारे जाने और पद्मिनी के जौहर करने को तैयार होने की खबर मिली तो उसने खिलजी को बहुत फटकार लगाईं।  उसने अलाउद्दीन खिलजी को समझाया कि वह मेवाड़ को वापस से कब्ज़ा हटा कर दिल्ली वापस चले।  पश्चाताप करते हुए खिलजी ने मेवाड़ से कब्ज़ा हटा कर दिल्ली को प्रस्थान किया था।  इस पक्ष के लिहाज़ से मेहरुन्निसा यानि अदिति राव हैदरी का किरदार फिल्म के लिए काफी अहम् है।  यह किरदार पद्मिनी सतीत्व को नमन करने वाला और खिलजी को रास्ते पर लाने वाला चरित्र है।  १९६४ में रिलीज़ महारानी पद्मिनी में इस किरदार को सज्जन के खलजी के साथ श्यामा ने किया था।  श्यामा का हाल ही में देहांत हुआ है।  

मृगदीप सिंह के फुकरों की वापसी

यह मृगदीप सिंह लाम्बा के चार फुकरों में से तीन फुकरे।  शनिवार के दिन भी इन फुकरों को छुट्टी की फिक्र नहीं।  भोली  पंजाबन के साथ यह फुकरे अपने फुकरेपन का प्रदर्शन करते घूम रहे हैं।  चित्र में भोली पंजाबन ऋचा चड्डा और सिद्धार्थ कन्नन के साथ पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और मनजोत सिंह के साथ स्टूडियो स्टूडियो फुकरागिरि कर रहे हैं।  २०१३ की हिट फिल्म फुकरे की सीक्वल फिल्म फुकरे रिटर्न्स ८ दिसंबर को रिलीज़ होगी।  

ऐन मौके पर वापस ले ली गई एक्सटिंक्शन

यूनिवर्सल पिक्चर्स ने रिलीज़ की तारिख २६ जनवरी २०१८ से ठीक दो महीना पहले एक्सटिंक्शन की रिलीज़ टाल दी।  जिस प्रकार से यूनिवर्सल ने एक्सटिंक्शन के प्रमोशन का कोई संकेत नहीं दिया था, ट्रेलर, आदि नहीं जारी किये गए थे, एक्सटिंक्शन के २६ जनवरी को रिलीज़ होने पर शंकाएं प्रकट की जाने लगी थी।  स्टूडियो की यह विज्ञान फैन्टसी फिल्म २०१८ के आखिर आखिर में रिलीज़ होगी।  वैसे अगर एक्सटिंक्शन रिलीज़ होती तो इसका टकराव ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स की फिल्म द मेज़ रनर: द डेथ क्योर और स्टूडियो ८ की वाइट बॉय रिक से हो रहा होता।  एक ख़ास बात और कि एक्सटिंक्शन कुछ ही  हफ़्तों के भीतर रिलीज़ होने वाली यूनिवर्सल की  दूसरी फिल्म होती।  यूनिवर्सल की हॉरर फिल्म इंसिडियस की सीक्वल फिल्म इंसिडियस: द लास्ट की पांच जनवरी २०१८ को रिलीज़ होनी है।  जनवरी में ही रिलीज़ होने वाली कुछ बड़े स्टूडियोज की मशहूर फिल्मों में लायंसगेट की द कम्यूटर, वार्नर ब्रदर्स की पड्डिंगटन २ और सोनी प्राउड मैरी १२ जनवरी को तथा वार्नर ब्रदर्स की १२ स्ट्रॉंग, एसटीएक्स एंटरटेनमेंट की डेन ऑफ़ थीव्स और रोडसाइड अट्रैक्शन की फॉरएवर माय गर्ल १९ जनवरी को रिलीज़ होनी है। बहरहाल, अब जबकि एक्सटिंक्शन की रिलीज़ टाल दी गई है तो सभी को इंतज़ार होगा एक्सटिंक्शन की रिलीज़ की नई तारीखों का।  कब रिलीज़ होगी निर्देशक बेन यंग की माइकल पेना, लिज़ी कप्लान, माइक कलटर, आदि  अभिनीत यह फिल्म! 

नीता अम्बानी से प्रेरित शीबा !

करिश्मा अ मिरेकल ऑफ़ डेस्टिनी के १४ साल बाद फ्लॉप बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री शीबा की टेलीविज़न पर वापसी हुई है।  वह सोनी के रोमांटिक थ्रिलर ड्रामा सीरीज हासिल में सारिका रायचंद का किरदार कर रही है, जो दो बच्चों माँ है।  वह अपने विशाल कारोबार के दूर दूर तक फैले साम्राज्य की कुशलतापूर्वक देखभाल करती है।  वह एक गरिमापूर्ण गंभीर महिला है। इस शो  में सारिका की भूमिका के लिए शीबा ने मशहूर शिक्षाविद, उद्यमी और परोपकार के काम करने वाली नीता अम्बानी के चरित्र से प्रेरित है।  शीबा की सारिका के व्यक्तित्व से उसके प्रभाव का पता चलता है।  यही कारण है कि ज़ायेद खान, वत्सल सेठ और निकिता दत्ता की मौजूदगी में भी शीबा का किरदार उभर कर आता है।  शीबा खुश है कि उन्हें उनके प्रशंसकों के फ़ोन आने लगे हैं, पत्रों की भरमार हो रही है।  

सोनी सब के 'पार्टनर्स' में सब डबल है ट्रबल

अपने कॉमेडी कंटेंट के कारण पहचान बनाने वाले चैनल सोनी सब पर अब डबल ट्रबल होने जा रही है।  यह ट्रबल पैदा करेंगे दो पुलिस किरदार- इंस्पेक्टर मानव आनंद देसाई उर्फ़ मैड और इंस्पेक्टर आदित्य देव उर्फ़ ऐड। यह ट्रबल पैदा तब होगी, जब दोनों अपराध की गुत्थियां सुलझाने के लिए साथ आएंगे।  पार्टनर्स - ट्रबल हो गई डबल में मैड का किरदार कीकू सारदा  और इंस्पेक्टर आदित्य विपुल रॉय बने हैं।  मानव बड़ा सुस्त और उद्दंड है, लेकिन वह खुद को काफी तेज़तर्रार और जानकार पुलिस अधिकारी समझता है।  इसके विपरीत आदित्य एक समझदार, दृढ और समर्पित पुलिस अधिकारी है।  इन दोनों की मुश्किलें तब डबल हो जाती हैं, जब उन्हें पुलिस
कमिश्नर के अंतर्गत गठित स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम में  शामिल कर  लिया जाता है।  पुलिस कमिश्नर गोगोल चटर्जी का किरदार जॉनी लीवर ने किया है।  पुलिस कमिश्नर अपने काम के प्रति समर्पण के कारण ही इस पद तक पंहुचा है।  उसके अंतर्गत मानव और आदित्य एक दूसरे को नापसंद करने वाले दुश्मन टाइप के पुलिस अधिकारी हैं।  दिलचस्प तथ्य यह है कि यह दोनों नाडकर्णी बहनों डॉली (श्वेता गुलाटी) और आएशा (किश्वर मर्चेंट)  से प्रेम करते हैं।  डॉली कैफ़े चलाती है और आयेशा एक क्रिमिनल लॉयर है।  इन दोनों की विधवा माँ नीना सोशल एक्टिविस्ट है।  वह कमिश्नर से काफी समय से प्रेम करती रही है।   नीना का रोल अश्विनी कलसेकर ने किया है।  इस डबल ट्रबल पार्टनरशिप में एक खबरी का किरदार भी है, जो कमिश्नर का जुड़वा हमशक्ल भाई है।  

विशाल भरद्वाज रोमकॉम बनाएं भी तो कैसे !

निर्माता विशाल भरद्वाज की अगली फिल्म सपना दीदी में दीपिका पादुकोण और इरफ़ान खान की जोड़ी है। लेकिन यह रोमांस फिल्म नहीं है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और इरफ़ान खान के किरदार गैंगस्टर हैं।  विशाल भरद्वाज की ज़्यादातर फिल्में डार्क होती हैं।  गैंगस्टर, अपराध और खून खराबा अहम् होता है।  विशाल भरद्वाज अपनी लीक से हट कर कोई रोमकॉम फिल्म क्यों नहीं बनाते? क्या विशाल भारद्वाज की प्रतिभा इसकी इज़ाज़त नहीं देती ? सच कहा जाये तो विशाल भरद्वाज रोमकॉम बनाना चाहते हैं।  लेकिन, बनायें तो बनायें कैसे ! विशाल भरद्वाज ने एक रोमकॉम फिल्म शुरू भी की थी। नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ अदिति राव हैदरी की जोड़ी बनाई गई थी।  लेकिन, इस फिल्म का रोमांस नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और विशाल भरद्वाज की दोस्ती टूटने के साथ ख़त्म हुआ।  सूत्र बताते हैं कि क्रिएटिव डिफरेंस थे। जबकि, कुछ का कहना है कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का रवैया काफी अप्रोफेशनल था। पिछली तमाम फिल्मों, ख़ास तौर पर उनकी बतौर नायक फिल्मों की असफलता के बावजूद वह नख़रेबाज़ी किया करते थे। नतीजे के तौर पर विशाल भरद्वाज ने फिलहाल अपनी इस रोमकॉम फिल्म को बनाने का इरादा ही छोड़ दिया है। अब उनका पूरा ध्यान सपना दीदी पर लगा हुआ है।  बेचारे विशाल भरद्वाज !  

अनिल कपूर बने शेल्वड बस कंडक्टर

इसे किसका दुर्भाग्य कहा जाये - सतीश कौशिक का, अनिल कपूर का या श्रीदेवी का कि यह लोग बस कंडक्टर नहीं बन सके ? शायद इसे अनिल कपूर का दुर्भाग्य कहना ठीक रहेगा। १९९३ में  निर्देशक सतीश कौशिक ने फिल्म बस कंडक्टर का ऐलान किया था।  अनिल कपूर को बस कंडक्टर का किरदार करना था और श्रीदेवी को उनकी बस पर सवार होना था।  शुरूआती शूटिंग के बाद यह फिल्म बंद कर दी गई।  बाद में, नब्बे के दशक में ही इस फिल्म को फिर बनाने की कोशिश की गई। इस बार भी बस कंडक्टर अनिल कपूर थे।  मगर उनकी बस में तब्बू को सवार होना था।  लेकिन, यह फिल्म भी बंद करनी पड़ी।  इसके बाद से अब तक किसी ने भी बस कंडक्टर बनाने या बनने की कोशिश नहीं की। वैसे बताते चलें कि १९५९ मे निर्देशक द्वारका खोसला ने प्रेम नाथ को बस कंडक्टर बना कर, उनकी बस में श्यामा और मारुती को सवार करवाया था।  २००५ में माम्मूटी की बस कंडक्टर की भूमिका वाली मलयालम फिल्म बस कंडक्टर का निर्माण किया गया था।  

चंदुलाल शाह ने केवल १७ दिनों में बनाई थी टाइपिस्ट गर्ल

चंदूलाल शाह की पहचान रंजीत स्टूडियोज के सस्थापक के बतौर है।  १९२९ में स्थापित रंजीत स्टूडियोज फिल्म कंपनी ने १९३२ तक ३९ फ़िल्में बनाई।  कंपनी की शुरुआत मूक फिल्म वाइल्ड फ्लावर से करके कई हिंदी, पंजाबी और गुजराती फ़िल्में बनाई। एक समय इस कंपनी में ३०० कर्मचारी काम किया करते थे।  सवाक युग में इस स्टूडियोज का नाम रंजीत मूवीटोन कर दिया गया। चंदूलाल शाह की बतौर निर्देशक पहली फिल्म टाइपिस्ट गर्ल (१९२६) सिर्फ १७ दिनों में बनाई गई थी। यह फिल्म उन्होंने कोहिनूर फिल्म कंपनी के लिए बनाई थी। इस फिल्म में सुलोचना और गौहर की मुख्य भूमिका थी।  फिल्म को बड़ी सफलता मिली।  इस फिल्म के बाद चंदूलाल शाह ने कंपनी के लिए ५ और फिल्मों का निर्माण किया।  चंदूलाल शाह १९५१ में स्थापित द फिल्म फेडरेशन  ऑफ़ इंडिया के पहले अध्यक्ष थे।  आज ही के दिन २५ नवंबर १९७५ को चन्दूलाल शाह का ७७ साल की उम्र में देहांत हो गया।  

हुमा कुरैशी ने जीता वैंकूवर फेस्टवियल में जीता वुमन द डिकेड अवार्ड

हुमा कुरैशी 
भारतीय फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरेशी के लिए वैंकूवर से अच्छी खबर है।  उन्होंने वैंकूवर इंटरनेशनल साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में वुमन ऑफ़ द डिकेड अवार्ड जीता है।  हुमा कुरैशी को ऐसी अभिनेत्री पाया गया है, जो पारम्परिक तरीके से चलने वाली फिल्म इंडस्ट्री में अलग तरह के रास्ते पर चली।  उन्होंने इस साल पूरी दुनिया में अपनी पेशेवर प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया। २००८ में हुमा कुरैशी अपने दोस्त के बुलावे पर फिल्म जंक्शन का ऑडिशन देने मुंबई गई थी।  मगर यह फिल्म कभी नहीं बन सकी। इसी दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर से टेलीविज़न विज्ञापन का दो साल का करार हो गया। अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर पार्ट १ (२०१२) में सह-भूमिका मिली।  इसके बाद हुमा कुरैशी ने मुड़ कर नहीं देखा।  हुमा कुरैशी ने फिल्म वाइसराय हाउस से अपनी अंतर्राष्ट्रीय उपस्थिति दर्ज कराई। इधर घरेलु मोर्चे पर भी हुमा कुरैशी का जलवा बरकरार है।  उनके एक फिल्म सेजल सुपारी में लिए जाने की खबर है। पिछले साल अगस्त में संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन ने अभिनव देव  के निर्देशन में सेजल सुपारी का ऐलान किया था। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर को भाड़े की हत्यारी के किरदार के लिए लिया गया था।  लेकिन, काफी समय तक फिल्म पर कोई काम न होने से इसी साल जनवरी में भूमि पेडनेकर ने फिल्म छोड़ दी। अब इस फिल्म पर काम तेज़ी से शुरू हो गया है। इस फिल्म के लिए हुमा कुरेशी को खुद को बिलकुल फिट रखना होगा। ह फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाएगी।  

Friday 24 November 2017

दिल चाहता है की टीम ने गोवा में मनाया था सोनाली का जन्मदिन

कई पुरस्कार प्राप्त अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी, हाल ही में, भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में  हिस्सा लेने गोवा आयी हुई थी। उस दौरान बातचीत में उन्होंने गोवा में ही २००१ में शूट अपनी फिल्म दिल चाहता हैं की यादें ताजा की। इफी के ४८वे संस्करण का हिस्सा हुई सोनाली कुलकर्णी बायोस्कोप विलेज कार्यक्रम का हिस्सा हुई। साथ ही, सोनाली की बहुचर्चित मराठी फिल्म कच्चा लिंबू की स्क्रीनगिन भी यहीं हुई थी । सोनाली कहती हैं, “मुझे इफी का हिस्सा बनना पसंद हैं। गोवा आने के बाद मेरी फिल्म दिल चाहता हैं की यादें भी ताजा हो जाती हैं। जोया अख्तर, रितेश सिधवानी, और फरहान अख्तर के साथ इस फिल्म की शूटिंग के पल मेरे लिया हमेशा यादगार रहेंगें। वह बतौर निर्माता काफी प्रोफेशनल थे। हमारी शूटिंग नियोजनबध्द हुई थी। इस फिल्म के गोवा में हुए शूटिंग की कई मजेदार यादें हैं। जब भी मैं गोवा आऊँ यह यादे ताजा हो जाती हैं। उस साल का मेरा जनमदिन गोवा में ही मनाया गया था।

मुक्काबाज़ और १९२१ की बॉक्स ऑफिस पर बॉक्सिंग

अगले साल १२ जनवरी को मज़ेदार दृश्य पैदा हो सकता है।  १२ जनवरी को दो फ़िल्में मुक्काबाज़ और १९२१ रिलीज़ हो रही है।  मुक्काबाज़ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है।  फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप हैं।  फिल्म में विनीत कुमार सिंह, ज़ोया हुसैन, जिम्मी शेरगिल और रविकिशन की ख़ास भूमिका है।  दूसरी फिल्म १९२१ है।  यह फिल्म विक्रम भट्ट की है और १९२० की हॉरर  सीरीज में  चौथी फिल्म है।  फिल्म में ज़रीन खान, करण कुंद्रा और अनुपम खेर की भूमिका है।  लेकिन, इन दोनों फिल्मों का ज़िक्र करने की ख़ास वजह है फैंटम फिल्म और रिलायंस।  मुक्काबाज़ का निर्माण फैंटम फिल्म्स के बैनर तले हुआ है।  १९२१ का निर्माण रिलायंस द्वारा किया गया है।  बॉलीवुड ट्रेड की जानकारी रखने वालों को अच्छी तरह से मालूम है कि फैंटम और रिलायंस का जॉइंट वेंचर है और यह मिल कर फ़िल्में भी बनाते हैं।  हालाँकि, मुक्काबाज़ और १९२१ की शैली में कोई समानता नहीं है।  इसलिए, दोनों के एक साथ रिलीज़ करने में कोई नुकसान नहीं होने जा रहा।  लेकिन, दर्शकों को यह  देखने में दिलचस्पी ज़रूर होगी कि दोनों दोस्त कंपनियों का टकराव क्या गुल खिलायेगा।  

ताइवान और रूस भी जायेगा बॉलीवुड का सीक्रेट सुपरस्टार

आमिर खान की एक्सटेंडेड कैमिया वाली फिल्म सीक्रेट सुपर स्टार को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता  चाहे न मिली हो ,  लेकिन इसे विदेशी बाज़ारों में रिलीज़ करने का सिलसिला जारी है।  सीक्रेट सुपर ताइवान और रूस में रिलीज़ होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।  यह फिल्म ताइवान में ७३ स्क्रीन्स में आज रिलीज़ हो रही।  रूस में सीक्रेट स्टार ३ दिसंबर २०१७ को ५० स्क्रीन्स में रिलीज़ की जाएगी।  सीक्रेट सुपरस्टार को यह सम्मान मिलेगा ज़ी स्टूडियोज इंटरनेशनल की वजह से।  इस स्टूडियोज का इरादा फिल्म को इन बाज़ारों में रिलीज़ कर बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता दिलाने का है।  सीक्रेट सुपरस्टार भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन के अपोजिट दिवाली वीकेंड पर रिलीज़ हुई थी।    

मेरी 'राय' में लक्ष्मी राय है जूली २ की लक्ष्मी

लक्ष्मी राय जूली २ में 
कभी फिल्म देखते समय कोफ़्त होने के बावजूद किसी एक चहरे को देखना ही पैसा वसूल बना देता है।  दीपक शिवदासानी की फिल्म जूली २ निराश करने के बावजूद दक्षिण की संवेदनशील अभिनेत्री लक्ष्मी राय के कारण देखि जा सकती है।  एक ढीली ढाली और बार बार बहकती फिल्म में लक्ष्मी राय की मज़बूत खम्भा नज़र आती हैं।  वह अस्वाभाविक कहानी को अपने स्वाभाविक अभिनय से ध्वस्त होने से रोकती है।  जूली २ की जूली अगर जूली न होती तो इसका सिरा २००४ की फिल्म जूली से नहीं जोड़ा जाता। ऐसे में इस फिल्म को इरोटिक फिल्म की तरह प्रचारित नहीं किया जाता।  दीपक शिवदासानी फिल्म बनाते समय भटकते सम्हलते लगे। मगर आखिर में वह बिलकुल बिखर गए।  एक बड़ी फिल्म अभिनेत्री को स्टारडम पाने के लिए क्या कुछ खोना पड़ता है, यह देखना भयावह लगता है।  मध्यांतर तक एक बढ़िया सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का एहसास कराने वाली जूली २ मध्यांतर एक बाद बिलकुल भटक जाती है।  दीपक शिवदासानी की कथा-पटकथा में फहीम कुरैशी के संवाद को प्रभावित करते हैं।  लेकिन, फिल्म का कथानक जितना अस्वाभाविक है, पटकथा भी उतनी ही ढीली है।  बतौर निर्देशक भी दीपक कुछ नया नहीं दे पाए।  अगर, दीपक अपनी फिल्म को सिर्फ लक्ष्मी राय के किरदार को उभरने तक सीमित रखते तो प्रभावशाली साबित होते।  लेकिन, उन्होंने जूली को एक बोल्ड विचारों और दिमाग वाली महिला दिखाने के बावजूद कमज़ोर दिखाया।  यह कुछ अटपटा लगता है।  न जाने क्यों उन्होंने सीआईडी सीरियल के आदित्य श्रीवास्तव को इतना ज़्यादा महत्त्व दिया।  वह फिल्म की कमज़ोर कड़ी साबित होते हैं।  जूली २ में लक्ष्मी राय के अलावा छोटी  भूमिका में रवि किशन और मुख्य खलनायक के रूप में पंकज त्रिपाठी प्रभावित करते हैं।  रति अग्निहोत्री का लक्ष्मी को बढ़िया सपोर्ट मिला है।  फिल्म का गीत संगीत बेकार है।  मुश्किल लगता है कि ३० करोड़ में बनी जूली २ का  हिंदी संस्करण अपनी लागत भी निकाल पाए।  

जिगरठंडा के रीमेक से फरहान अख्तर बाहर

पता नहीं फरहान अख्तर का बाज़ार ठंडा है या जिगरठण्डा में ज़्यादा ठंडक थी, इस तमिल फिल्म जिगरठण्डा के हिंदी रीमेक से फरहान अख्तर बाहर हो गए हैं।  खबर थी कि फरहान अख्तर ने यह फिल्म खुद ही छोड़ दी। जिगरठण्डा सिद्धार्थ की २०१४ में रिलीज़ तमिल फिल्म है, जिसमे सिद्धार्थ ने एक शार्ट फिल्म निर्माता की भूमिका की थी, जो एक रियलिटी शो का सञ्चालन कर रहा है। लेकिन, शो के जजो को यह पसंद नहीं आता। इसी दौरान उसे मौका मिलता है एक फीचर फिल्म बनाने का मौका।  दस करोड़ में बनी जिगरठण्डा ने ३५ करोड़ का बिज़नेस किया था।  जिगरठंडा का निर्माण अजय देवगन कर रहे थे।  फिल्म के निर्देशक निशिकांत कामथ हैं। सूत्र बताते हैं कि फरहान ने लखनऊ सेंट्रल का बॉक्स ऑफिस पर बाजा बज जाने के बाद अपने करियर पर नए सिरे से विचार करने का निर्णय लिया है।  इसलिए, उन्होंने  जिगरठण्डा के हिंदी रीमेक को छोड़ दिया।  अब देखने वाली बात होगी कि हिंदी जिगरठण्डा में कौन एक्टर जिगर ठंडा करता है।  

पंजाबी विडियो में जैक्विलिन फर्नांडीज़

म्यूजिक वीडियो में डांस करने का चलन नब्बे के दशक में काफी लोकप्रिय था।  बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने इन म्यूजिक वीडियो में काम किया।  सेलिना जेटली को पहली बार पंजाबी गीत के वीडियो से ही पहचान मिली। सेलिना २००१ में मिस इंडिया बनने के बाद पहली बार जैज़ी बी के पंजाबी पॉप म्यूजिक वीडियो में भरपूर सेक्सी अवतार में नज़र आई। इसी के बाद सेलिना को फ़िरोज़ खान की फिल्म जानशीन मिली।  म्यूजिक वीडियो में काम करने वाली कुछ बॉलीवुड हस्तियों में विद्या बालन, जॉन अब्राहम,  दीपिका पादुकोण, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।  परन्तु बाद में यह
जीएफ बीएफ
क्रेज पंजाबी म्यूजिक वीडियो तक सीमित हो गया।  दिलजीत दोसांझ, जस्सी गिल, गुरदास मान, आदि पंजाबी गायक अपने म्यूजिक वीडियो में आज भी आते रहते हैं। अब, लम्बे समय बाद बॉलीवुड की एक बड़ी एक्ट्रेस पंजाबी म्यूजिक वीडियो में नज़र आने वाली हैं।  जैकी की पिछली फिल्म जुड़वा २ को पंजाब में भी अच्छी सफलता मिली थी।  जैक्विलिन के सेक्सी डांस मूव पंजाबी दर्शको को ख़ास पसंद आये थे।  अब खबर है कि उन्हें एक पंजाबी सांग वीडियो में डांस करने का ऑफर मिला है। अभी इस वीडियो के बारे में विवरण नहीं मालूम हैं।  लेकिन, सूत्र जताते हैं कि यह वीडियो करने के लिए जैक्विलिन को ५ करोड़ का ऑफर दिया गया है। जैक्विलिन, पिछले साल भी एक सांग वीडियो जीएफ बीएफ में सूरज पंचोली के साथ नज़र आई थी। ज़ाहिर है कि जैक्विलिन के बॉलीवुड स्टार स्टेटस के लिहाज़ से यह ऑफर दिया जाना
 ही था । जैक्विलिन फर्नांडीज़ इस समय सलमान खान के साथ रेस ३ और सुशांत सिंह राजपूत के साथ ड्राइव फिल्म में काम कर रही हैं।  

कायनात अरोरा का आइटम सॉंग

कायनात अरोड़ा को बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की आइटम गर्ल कहना ही ठीक रहेगा।  हालाँकि, कायनात ने ग्रैंड मस्ती (२०१३) में मार्लो की थोड़ा लम्बी भूमिका की थी।  लेकिन, वह इस फिल्म की नायिका नहीं थी। फिल्म में उनके नाम के सहारे अश्लील कॉमेडी भी करने की कोशिश की गई थी। फिल्मों में आइटम गर्ल बन कर आने वाली कायनात अरोड़ा के खाते में एक पंजाबी फिल्म फरार दर्ज़ है।  उनकी एक पंजाबी फिल्म जग्गा जीओदा अगले साल रिलीज़ होगी।  जहाँ तक हिंदी फिल्मों का सवाल है, कायनात फिर आइटम गर्ल बनी नज़र आएंगी।  वह निर्माता जयंत घोष और निर्देशक समीर खान फिल्म तिश्नगी में ख़ास आइटम कर रही हैं।  इस फिल्म में तन्वी, आर्यन बैद, राजपाल यादव, अनुष्का श्रीवास्तव, कावेरी प्रियम, आदि की भूमिका है।  

साउथ की फिल्मों में आइटम कर रही हैं जूही चावला

हिंदी फिल्मों में करियर की बात की जाये तो जूही चावला का करियर ठंडा चल रहा है। उनकी पिछली फिल्म चाक एंड डस्टर २०१६ में रिलीज़ हुई थी।  यह फिल्म भी केवल फिल्म फेस्टिवल्स में ही सराही गई।  बॉक्स ऑफिस पर यह गोता खा गई।  इसके बाद से उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश है।  वह साउथ की फिल्मों की ओर भी ध्यान दे रही हैं।  अभी उनका कन्नड़ फिल्म कैमिया पुष्पक विमान में एक आइटम से हुआ था। जूही चावला को एक कहानी काफी इंटरेस्टिंग लगी। यह कहानी  कॉमेडी टच लिए हुए है।  सूत्र बताते हैं कि अगर जूही यह फिल्म करती हैं, तो उनकी जोड़ी अनिल कपूर के साथ बनेगी।  इसके अलावा एक ख़ास खबर यह है कि जूही चावला का शाहरुख़ खान के बौने किरदार वाली आनंद एल राज की अनाम फिल्म में भी कैमिया है।  जूही चावला काफी वाचाल हैं। जब उनसे इस फिल्म के कैमिया के बारे में पूछा तो उन्होंने यह कह कर कि शाहरुख़ मुझे मार डालेगा, यह बता ही दिया कि मैं कई कलाकारों के साथ एक सांग सीक्वेंस में आती और चली जाती हूँ।  इसका मतलब यह हुआ कि रब ने बना दी जोड़ी, ओम शांति ओम और अमर अकबर अन्थोनी के गीतों में बॉलीवुड कलाकारों के कैमिया की तरह ही शाहरुख़ खान की फिल्म में कुछ होगा।