भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 16 January 2018
रामगोपाल वर्मा की फिल्म गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ का ट्रेलर
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
तापसी पन्नू की दिल जंगली
दिल जंगली से फालतू अभिनेता जैकी भगनानी फिल्म प्रोडूसर बन गए हैं। यह एक हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाली कॉमेडी फिल्म है। फिल्म की निर्देशक आलिया सेन शर्मा हैं। उन्होंने इससे पहले करोली लव्स सुमित का निर्देशन किया था। इस फिल्म में तापसी पन्नू और साक़ीब सलीम पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। आज इस फिल्म का पोस्टर और एक कास्टिंग वीडियो जारी हुआ। इस वीडियो में जैकी भगनानी फिल्म निर्माता के रूप में नज़र आ रहे हैं। यह वीडियो फिल्म के तीन प्रमुख किरदारों प्रशांत, सुमीत और निशा का इंटरव्यू लिया जा रहा है। यह एक दूसरे की मज़ेदार नोकझोंक वाले तरीके से टाँगे खींच रहे हैं। यह तीनों ही अपने निर्देशक को मुतमईन करना चाहते हैं कि वह उन्हें ज़रूर ले। इन तीन भूमिकाओं को आर जे अभिलाष थपलियाल, साकिब सलीम और निधि सिंह ने किया है। उनके साथ सृष्टि श्रीवास्तव भी हैं। इस वीडियो में तापसी पन्नू के किरदार की झलक नहीं मिलती। इसलिए ऐसा प्रतीत होता है कि तापसी के किरदार के साथ कोई सस्पेंस है तथा वह केंद्रीय हैं। पूजा एंटरटेनमेंट की इस फिल्म के निर्माताओं में वाशु भगनानी के अलावा दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, मुदित जैन और मयंक जैन का नाम भी जुड़ा हुआ है। दर्शकों को दिल जंगली देखने का मौक़ा १६ फरवरी को मिलेगा।
Labels:
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
विनोद खन्ना की वापसी फिल्म इन्साफ के सिनेमेटोग्राफर डब्ल्यू बी राव का निधन
डायरेक्टर विक्रम भट्ट के सिनेमेटोग्राफर पिता प्रवीण भट्ट के सहयोगी के बतौर, १९६५ में फिल्म हिमालय की गोद में से शुरुआत करने वाले सिनेमेटोग्राफर डब्ल्यू बी राव का निधन हो गया। उन्हें रंगों और प्रकाश का संयोजन करने की अनोखी क्षमता थी, इसलिए उन्होंने बॉलीवुड में बड़ी ज़ल्दी अपना मुकाम हासिल कर लिया। बदलते रिश्ते, कालिया, लहू के दो रंग, सल्तनत और आर या पार जैसी फिल्मों में सहायक की भूमिका निभाने के बाद राव को स्वतंत्र छायांकन करने का पहला मौका मिला विनोद खन्ना और डिंपल कपाडिया की मुकुल एस आनंद निर्देशित फिल्म इन्साफ से। इसके बाद, उन्होंने मुकुल आनंद की तमाम फिल्मों के अलावा डेविड धवन, धर्मेश दर्शन, आदि की फिल्मों की लगातार सिनेमेटोग्राफी की। उन्होंने डेविड धवन की फिल्म जुड़वा धर्मेश दर्शन की राजा हिन्दुस्तानी और धड़कन जैसी सफल फिल्मों की फोटोग्राफी की। उनके छायांकन वाली फिल्मों में शादी करके फस गया यार, आपकी खातिर, मेरे जीवन साथी, दोस्ती फ्रेंड्स फॉरएवर, बेवफा, तलाश, हां मैंने भी प्यार किया, हर दिल जो प्यार करेगा, जैसी हिट फ़िल्में लगातार दी। रामगोपाल वर्मा की क्लासिक फिल्म रंगीला की सफलता में डब्ल्यू बी राव की सिनेमेटोग्राफी का बड़ा हाथ था। द अनफॉरगेटबल और आई एम् सिंह उनकी आखिरी फ़िल्में थी। वह लम्बे समय से बीमार चल रहे थे।
Labels:
श्रद्धांजलि
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सुयश की ऑनस्क्रीन बहन किश्वर मर्चेंट
हम सभी ने असल जिंदगी के कपल्स को ऑनस्क्रीन पर भी वही संबंध निभाते
हुए देखा है। टेलीविजन के सबसे प्रिय कपल्स में से एक सुयश और किश्वर 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' में ऑनस्क्रीन भाई और बहन का संबंध निभाते
हुए दिखाई देंगे। शो में किश्वर की इन्ट्री शादी के समय में काफी सारा ड्रामा पैदा
करेगी। क्या शादी की औपचारिकताएं किसी भी बाधा के बिना संपन्न हो जाएंगी या फिर
दर्शकों को इस समारोह के दौरान विभिन्न प्रकार की नई घटनाएं देखने को मिलेंगी? किश्वर ने इस चुनौती को स्वीकार किया और
इस किरदार की भूमिका के लिए हां कह दिया। दर्शकों के लिए यह वाकई आनंद की बात है! संपर्क किए जाने पर किश्वर ने कहा, "जब मुझे अहसास हुआ कि यह ऑफर वाकई में आया है, तो मैं उत्साहित होने के साथ ही घबराई हुई
थी। मैंने फिर भी इसे स्वीकार करने का फैसला किया। शो में मेरी इन्ट्री के साथ, दर्शकों को इस कहानी में ट्विस्ट देखने को
मिलेगा, जो शादी में समस्या पैदा करेंगी। भले ही
सुयश थोड़ा चिंतित था,
लेकिन मैंने
उसे विश्वास दिलााया कि यह मात्र एक भूमिका है। अच्छी बात यह है कि हम एक साथ
शूटिंग करेंगे और एक साथ समय बिताएंगे। मैंने अब तक जो कुछ भी किया है, यह उससे अलग होगा क्योंकि मैंने कभी भी
मेरे पति की बहन की भूमिका नहीं निभाई है लेकिन मैंने इसे स्वीकार किया क्योंकि
मैं यह देखना चाहती थी कि हम यह करते हुए कितने सहज रहेंगे। असल में, जिस पल से यह बात तय हुई हैं, तब से मैं उन्हें ब्रो कह रही हैं!”
'रिश्ता लिखेंगे हम नया' की नवीनतम कहानी में, दीया केसर महल छोड़ देगी और काफी सारे भावनात्मक ड्रामा के बीच 12 साल के बाद अपने परिवार से फिर मिलेगी। दूसरी तरफ, हमें दीया की बहुप्रतीक्षित शादी भी देखने को मिलेगी। रतन उसके लिए जो कुछ भी कर सकता है, वह करने की कोशिश कर रहा है और उसने अभय के साथ उसकी शादी का पूरा कार्यभार ले लिया है।
अमेज़न प्राइम पर सांस (ब्रीथ) लेना मना है - पढ़ने के लिए क्लिक करें
'रिश्ता लिखेंगे हम नया' की नवीनतम कहानी में, दीया केसर महल छोड़ देगी और काफी सारे भावनात्मक ड्रामा के बीच 12 साल के बाद अपने परिवार से फिर मिलेगी। दूसरी तरफ, हमें दीया की बहुप्रतीक्षित शादी भी देखने को मिलेगी। रतन उसके लिए जो कुछ भी कर सकता है, वह करने की कोशिश कर रहा है और उसने अभय के साथ उसकी शादी का पूरा कार्यभार ले लिया है।
अमेज़न प्राइम पर सांस (ब्रीथ) लेना मना है - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अमेज़न प्राइम पर सांस (ब्रीथ) लेना मना है
अमेज़न प्राइम के साइकोलॉजिकल थ्रिलर शो ब्रीथ का ट्रेलर १५ जनवरी को रिलीज़ कर दिया गया। इस ट्रेलर में अपने परिवार के साथ समय बिताते माधवन पर उस समय मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है, जब उसे पता चलता है कि उसका बेटा जोश टर्मिनल डिजीज का शिकार हो गया है। इस शो में आर माधवन, अमित साध, नीना कुलकर्णी और सपना पब्बी मुख्य भूमिका में हैं। यह माधवन की पहली
डिजिटल एंट्री है। मयंक शर्मा की लिखी और निर्देशित इस सीरीज की कहानी अंग दान
करने वालों की एक के बाद एक हत्या पर केन्द्रित है। यह सभी अंग दान करने वाले कहीं
न कहीं डैनी मस्कारेन्हास यानि माधवन के करैक्टर से जुड़े हुए हैं। अमित साध ने
क्राइम ब्रांच के अधिकारी कबीर का किरदार किया है, जो इन हत्याओं की गुत्थी
सुलझाने तक रुकने और डिगने वाला नहीं है।इस सीरीज के दर्शकों को इन दोनों किरदारों
की बीच चूहे-बिल्ली की भागदौड़ होती नज़र आएगी। यह सीरीज अमेज़न प्राइम पर तीन भाषाओँ
हिंदी, तमिल और तेलुगु में चलाई जायेगी और २६ जनवरी से देखी जा सकेगी।
अब जैक्विलिन फर्नांडेज़ ने दी अल्लाह दुहाई है - देखने के लिए क्लिक करें
अब जैक्विलिन फर्नांडेज़ ने दी अल्लाह दुहाई है - देखने के लिए क्लिक करें
Labels:
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अब जैक्विलिन फर्नांडेज़ ने दी अल्लाह दुहाई है
रेस ३ - अल्लाह दुहाई है |
दूसरी रेस २०१३ में रिलीज़ हुई। शीराज़ अहमद की पटकथा पर अब्बास मुस्तान जोड़ी की थ्रिलर फिल्म रेस २ में अक्षय खन्ना, समीरा रेड्डी और कैटरीना कैफ के चरित्र ख़त्म हो गए थे । उनकी जगह जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की नई एंट्री हुई थी। जॉन अब्राहम, सैफ के चरित्र के प्रतिद्वंद्वी बने थे। दीपिका पादुकोण उनकी सौतेली बहन बनी थी। इस फिल्म के तमाम किरदार ग्रे शेड लिए हुए थे। अनिल कपूर की सहयोगिनी के तौर पर अमीषा पटेल कॉमेडी करने और सेक्सी नज़र आने की कोशिश कर रही थी। इस फिल्म की तमाम अभिनेत्रियां कामुकता की हद तक जा पहुंची थी। रेस का थीम सांग अल्लाह दुहाई है इस फिल्म में भी काफी रिमिक्सिंग और गायक-गायिकाओं की भीड़ के साथ शामिल था। इस गीत को आतिफ असलम, प्रीतम, विशाल डडलानी, अनुष्का मनचंदा, ऋतू पाठक और मिची वन गा रहे थे और परदे पर सैफ अली खान और जॉन अब्राहम के साथ जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ और दीपिका पादुकोण सेक्सी अंदाज़ में नाच रहे थे। देखिये नए अंदाज़ का यह गीत -
अब रेस २ की रिलीज़ (२५ जनवरी २०१३) के पांच साल बाद रेस ३ का निर्माण शुरू हो गया है। कल ही, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ ने अल्लाह दुहाई गीत की शूटिंग की है। यानि, रेस फ्रैंचाइज़ी के दर्शक इस थीम सांग को तीसरी दफा भी देखेंगे। अब फिल्म में काफी कुछ बदल भी गया है। फिल्म के निर्माता तौरानी बंधू ही है और टिप्स निर्माता कंपनी। लेकिन, बाकी सब कुछ काफी बदल गया है। फिल्म की कहानी अब्बास मुस्तान की जोड़ी ने लिखी ज़रूर है। लेकिन, निर्देशन का दायित्व इस जोड़ी से लेकर रेमो डिसूज़ा को सौंप दिया गया है। फिल्म की स्टार कास्ट में भी भारी बदलाव हुआ है। सलमान खान ने सैफ अली खान की जगह ले ली है। अब उनकी नायिका और फिल्म की मुख्य अभिनेत्री जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ हैं। अनिल कपूर बने हुए हैं, अपने पुराने डिटेक्टिव किरदार में। लेकिन, उनकी असिस्टेंट है या नहीं साफ़ नहीं है। फिल्म में बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, सलमान खान की प्रिय अभिनेत्री
डेज़ी शाह, सकीब सलीम और आदित्य पंचोली भी फिल्म में शामिल हैं। कुछ दूसरी स्टार
कास्ट को भी अभी शामिल होना है। फिल्म के सह-निर्माता सलमान खान है। यह फिल्म ईद वीकेंड पर १५ जून २०१८ को रिलीज़ होगी। इस फिल्म की टक्कर ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म फन्ने खान से होगी।
अब शिक्षा माफिया की पड़ताल करेंगे इमरान हाश्मी - पढ़ने के लिए क्लिक करें
अब शिक्षा माफिया की पड़ताल करेंगे इमरान हाश्मी - पढ़ने के लिए क्लिक करें
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अब शिक्षा माफिया की पड़ताल करेंगे इमरान हाश्मी
तनुज गर्ग, इमरान हाश्मी, भूषण कुमार, अतुल कस्बेकर |
अभी तक, अपनी
फिल्मों की मलिका शेरावत और बिपाशा बासु से लेकर नर्गिस फाखरी और विद्या बालन तक,
नायिकाओं की काम-वासना की पड़ताल करने वाले इमरान हाश्मी ने अपना चोला बदल लिया है। अब वह अपनी नायिका के बजाय, शिक्षा व्यवस्था की जांच पड़ताल करेंगे। उनका यह नया
किरदार, उनकी टी-सीरीज और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट के साथ नई फिल्म चीट इंडिया में
देखने को मिलेगा। यह फिल्म भारतीय शिक्षा व्यवस्था में शिक्षा माफिया के द्वारा
किये जा रहे अपराध की कहानी वाली यह फिल्म रियल लाइफ की घटनाओं को जोड़ कर
तैयार की गई है। इमरान हाश्मी कहते हैं, "ऎसी कहानियां १०-१५ सालों में ही कभी पढ़ने को मिलती है।" इस फिल्म का निर्देशन सौमिक सेन करेंगे। लेखक-निर्देशक सौमिक सेन
के खाते में गुलाब गैंग और बैडमैन जैसी फ्लॉप फ़िल्में दर्ज हैं। इमरान हाशमी की अब
तक की सबसे सशक्त भूमिका वाली फिल्म चीट इंडिया की शूटिंग जुलाई से शुरू होगी तथा
फिल्म फरवरी २०१९ में रिलीज़ होगी। यहाँ बताते चलें कि इमरान हाश्मी ने २०१६ में एक
स्पाई फिल्म कैप्टेन नवाब का निर्माण शुरू किया था। उस फिल्म में वह एक एजेंट की
भूमिका कर रहे थे। लेकिन, वह फिल्म अभी तक रिलीज़ नहीं हो सकी है। इमरान हाश्मी ने
इस दूसरी फिल्म चीट इंडिया से जुड़ रहे तो फिल्म से जुड़े अपने अन्य साथियों तनुज गर्ग और
भूषण कुमार के कारण। तनुज गर्ग और भूषण कुमार की जोड़ी ने लीक से हट कर, कथ्यात्मक फिल्मों का निर्माण किया है। इस जोड़ी ने पिछले साल ही तुम्हारी सुलू जैसी सफल फिल्म दी है।
बनने अब्रॉडिया राजा चला अब्रॉड - पढ़ने के लिए क्लिक करें
बनने अब्रॉडिया राजा चला अब्रॉड - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Emran Hashmi,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बनने अब्रॉडिया राजा चला अब्रॉड
म्यूनिख में रहने वाले जर्मन-भारतीय लखविंदर शबला ने पहली शॉर्ट फिल्म जर्मन भाषा में बनाई थी। फिर वह भारत आये तो उन्होंने पहली देसी फिल्म 'वापसी' पंजाबी भाषा में बनाई। इस फिल्म में वह अभिनय भी कर रहे थे। हाल ही में उनकी दूसरी फिल्म राजा अब्रॉडिया का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है। लेकिन, यह फिल्म पंजाबी भाषा में नहीं, बल्कि हिंदी में है। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे निर्माता, निर्देशक, लेखक और एक्टर लखविंदर शबला ही है। शबला फिल्म्स के अंतर्गत बनाई जा रही राजा अब्रॉडिया में रॉबिन सोही, वैष्णवी पटवर्धन, अभिषेक सिंह पठानिया, ओल्गा हॉफमैन, अलंकृता बोरा, वैष्णवी मैक्डोनाल्ड और योगराज सिंह को लिया गया है। पोस्टर लॉन्चिंग के मौके पर लखविंदर के साथ फिल्म के नायक-नायिका रॉबिन सोनी और वैष्णवी पटवर्धन के साथ हैरी वर्मा और अभिषेक सिंह मौजूद थे। फिल्म की कहानी राजा के अब्रॉडिया बनने की है। राजा एक गाँव का अमीर युवक है। मस्त मौला और शाही तरीके से जीने वाला। एक शराबी ग्रामीण उसका अपमान कर देता है क्योंकि ग्रामीण का बेटा अब्रॉड से एक विदेशी लड़की से शादी कर आया था। इस पर नाराज़ राजा प्रण करता है कि वह भी अब्रॉडिया बनेगा यानि विदेश जायेगा। फिल्म की नायिका प्रीटी भी अब्रॉड जाना चाहती है। तब दोनों एक डील करते हैं, अब्रॉड जाने और अपने सपने पूरे करने की। क्या झेलना पड़ता है, फिल्म देख कर मालूम करें। इस फिल्म की शूटिंग पंजाब और जर्मनी में हुई है। यह फिल्म, दर्शकों को २३ फरवरी को देखने का मौका मिलेगी।
अकिव अली की फिल्म में तब्बू से रोमांस नहीं करेंगे अजय देवगन- पढ़ने के लिए क्लिक करें
अकिव अली की फिल्म में तब्बू से रोमांस नहीं करेंगे अजय देवगन- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Poster,
फिल्म प्रमोशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अकिव अली की फिल्म में तब्बू से रोमांस नहीं करेंगे अजय देवगन !
एक फिर विजयपथ (१९९४) वाला रोमांस देखने की उम्मीद पाले दर्शकों के लिए
अच्छी खबर नहीं है।अकिव अली की अनाम फिल्म में अजय देवगन और तब्बू को लिए जाने से
यह उम्मीद बनी थी कि फिल्म में दोनों की रोमांटिक जोड़ी बनी होगी। बेशक यह रोमांस
परिपक्व रोमांस होगा। अख़बारों की खबरों में भी ऐसा ही जताया गया था। लेकिन, स्टार
कास्ट पर नज़र डालते समय प्रशंसक भूल गए कि फिल्म में यारियां एक्ट्रेस राकुल प्रीत
सिंह भी है। अब यह जानकारी मिली है कि अकिव अपनी फिल्म में मिक्स रोमांस दिखायेंगे। यानि फिल्म में अजय देवगन और राकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक जोड़ी बनी होगी। निर्माता लव रंजन की लव फिल्म्स के लिए इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को अनोखी रोमांस
कथा बताया जा रहा है। फिल्म में तब्बू की भूमिका बड़ी ख़ास और सशक्त है। लेकिन, वह
अजय देवगन और राकुल प्रीत सिंह के बीच प्रेम त्रिकोण नहीं बना रही होंगी। लव रंजन,
अजय देवगन की स्टार पॉवर को जानते हैं। ख़ास तौर पर हॉलिडे वीकेंड में लोग सपरिवार
देवगन की फ़िल्में देखने जाते हैं। इसलिए भूषण कुमार के साथ लव रंजन की यह फिल्म
दशहरा वीकेंड पर १९ अक्टूबर को रिलीज़ होगी। वैसे दिलचस्प खबर यह भी है कि फिल्म
में अभी एक बड़ी एक्ट्रेस को और लिया जाना है। यानि कुछ और छुपा है इस फिल्म में !
नहीं रही इशक़जादे में परिणीती चोपड़ा की माँ चारू रोहतगी - पढ़ने के लिए क्लिक करे
नहीं रही इशक़जादे में परिणीती चोपड़ा की माँ चारू रोहतगी - पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 15 January 2018
नहीं रही इशक़जादे में परिणीती चोपड़ा की माँ चारू रोहतगी
इस प्यार को क्या नाम दूँ ३ में वरुण सोबती के साथ |
टकराव के दौर में चैन की सांस लेंगी यह फ़िल्में - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Television,
श्रद्धांजलि
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
टकराव के दौर में चैन की सांस लेंगी यह फ़िल्में !
रेड और हेट स्टोरी ४ |
२०१८ भी बॉलीवुड फिल्मों के टकराव का साल साबित होगा। लेकिन, कुछ फ़िल्में
ऐसी भी होंगी, जो चैन की सांस ले सकेंगी। सोलो रिलीज़ होंगी। फिलहाल की रिलीज़ की
तारीखों के अनुसार निर्देशक विशाल पांड्या की करण वाही, उर्वशी रौतेला और इहाना ढिल्लों की फिल्म हेट स्टोरी ४ (९ मार्च), निर्देशक राजकुमार गुप्ता की अजय देवगन और इलीना डिक्रूज़ अभिनीत फिल्म रेड (१६ मार्च), धर्मेन्द्र, सनी देओल, बॉबी देओल, काजल अगरवाल, बिंदु ढिल्लों,
कृति खरबंदा, आदि की फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से (२ अप्रैल),
वरुण धवन और बनिता संधू की शूजित सरकार निर्देशित फिल्म अक्टूबर (९
अप्रैल), विक्की कौशल और आलिया भट्ट की मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म राज़ी (११ मई), ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क (६
जुलाई), अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा की फिल्म
संदीप और पिंकी फरार (३ अगस्त), बाहुबली
नायक प्रभाष और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो (१० अगस्त),
अक्षय कुमार की बायोपिक फिल्म गोल्ड (१५ अगस्त),
वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया (२८ सितम्बर),
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की घूमकेतु (१५ नवम्बर),
हृथिक रोशन की बायोपिक फिल्म सुपर ३० (२३ नवम्बर) को सोलो रिलीज़ का आनंद मिल सकता है। लेकिन, अभी यह
फाइनल कहना उचित नहीं होगा। अलबत्ता, रोहित शेट्टी के निर्देशन में रणवीर सिंह की तेलुगु फिल्म टेम्पर की हिंदी रीमेक फिल्म सिम्बा २८ सितम्बर को सोलो ही रिलीज़ होगी।
आतंकवाद पर प्रहार करती टेरर स्ट्राइक: बियॉन्ड बाउंड्रीज- पढ़ने के लिए क्लिक करें
आतंकवाद पर प्रहार करती टेरर स्ट्राइक: बियॉन्ड बाउंड्रीज- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
नई फिल्म,
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
आतंकवाद पर प्रहार करती टेरर स्ट्राइक: बियॉन्ड बाउंड्रीज
मनोरंजन को
ध्यान में रखकर फिल्म बनाने वाले बॉलीवुड में कुछ फ़िल्मकार सिर्फ यही चाहते हैं कि
उनकी फिल्में समाज की धारा को नई दिशा प्रदान करे, जनता जागरूक हो सके, युवा अपनी
संस्कृति सहेज कर रखे न कि पश्चिमी सभ्यता में ढलकर अपना जीवन बर्बाद कर डाले । ऐसे
ही देश के प्रति ईमानदार और सकारात्मक सोच वाले निर्माता मनोज पांडे ने एक
देशभक्ति फिल्म टेरर स्ट्राइक बियॉन्ड बाउंड्रीज का निर्माण किया है । सैन्य पृष्ठभूमि पर इस
फिल्म में सीमा पर तैनात जवानों की हालत, मानसिक स्थति तथा कठिनाइयों के बावजूद
सैनिकों में देशप्रेम का जज़्बा दिखाया गया
है । वह आतंकवाद के खिलाफ सीना तानकर तो खड़े हैं लेकिन अफसरशाही और राजनीति के
समक्ष बेबस भी हैं । मनोज पांडे का कहना है, “फिल्म समाज का आइना बन गया है । हम इसी के माध्यम से सामाजिक उत्थान और
बेहतर ज़िन्दगी के लिए आसानी से सन्देश दे सकते हैं ।“ देश विदेश के कई फिल्म
फेस्टिवल में पुरस्कृत इस फिल्म का लेखन निर्देशन कमल नथानी ने किया है और शूटिंग
एलओसी कश्मीर और मनाली में की गयी है । फिल्म में रजत बेदी, मुकेश तिवारी, ज़ाकिर हुसैन, मनीष वाधवा और नवोदित तारिका तान्या
पुरोहित महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे । फिल्म के निर्माता मनोज पांडे झरिया
धनबाद झारखण्ड राज्य के हैं । इस फिल्म के प्रदर्शन के बाद वह तुरंत अपनी दूसरी
फिल्म ' आई पी एस महली के निर्माण में जुट जाएंगे
जो कि झारखण्ड की ज्वलंत समस्या पर आधारित होगी । ड्रीमसिटी एंटरटेनमेंट प्राइवेट
लिमिटेड द्वारा निर्मित टेरर स्ट्राइक बियॉन्ड बाउंड्रीज १९ जनवरी को रिलीज हो रही है ।
कमला दास की बायोपिक में होंगे हिंदी गीत- पढ़ने के लिए क्लिक करें
कमला दास की बायोपिक में होंगे हिंदी गीत- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
इस शुक्रवार,
नई फिल्म,
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कमला दास की बायोपिक में होंगे हिंदी गीत
कमला दास के गेटप में मंजू वारियर |
कुछ समय
पहले, विद्या बालन के सन्दर्भ में खबर थी कि वह एक प्रतिष्ठित मलयाली कवयित्री कमला दास
पर बायोपिक फिल्म आमी में कमला दास की भूमिका करने जा रही हैं। फिल्म आमी का निर्माण
मलयालम फिल्म डायरेक्टर कमल कर रहे थे। बाद में, विद्या बालन के कमला दास बायोपिक
छोड़ देने की खबर आई। मशहूर कवयित्री कमला दास का जन्म नायर परिवार में कमला सुरय्या उर्फ़ माधवी
कुट्टी के तौर पर हुआ था। उन्होंने, १९९९ में एक मुसलमान सादिक अली से शादी करने
के लिए इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया था। बताते हैं कि सादिक ने शादी की शर्त
इस्लाम कुबूल करना रखी थी। इससे उस समय बड़ा विवाद खडा हो गया था। विद्या के कमला
दास बायोपिक छोड़ देने के बाद डायरेक्टर कमल ने अभिनेत्री मंजू वारियर् को इस
भूमिका में ले लिया। कमला दास की कविताओं में नारी सेक्स की छौंक बेइंतहा होती
है। इसलिए, कमल खुश हैं कि विद्या बालन ने फिल्म छोड़ दी। क्योंकि, अगर विद्या होती
तो कमला दास के किरदार में सेक्सुअलिटी
घुस ही जाती। मैंने उस समय इस ओर ध्यान नहीं दिया था। मंजू ने कमला के किरदार को
बड़ी होशियारी से जीवंत किया है। बकौल कमल, उनके दिमाग में भी माधवी कुट्टी की
सेक्सुअल इमेज ही बनी हुई थी, तभी विद्या बालन को लिया गया था। कमल कहते हैं, “मंजू
ने खुद को कमला के किरदार में बदलने में सिर्फ दो दिन लिए।" इस फिल्म की एक ख़ास बात
यह है कि कमल ने फिल्म में दो हिंदी गीत भी रखे गए हैं। इसके लिए गीतकार गुलज़ार
और कंपोजर तौफिक कुरैशी को लिया गया है। तौफिक मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन के भाई
हैं। इस फिल्म के मलयालम गीत रफीक अहमद लिखेंगे और संगीत रचना एम जयचंद्रन करेंगे।
वर्ड्स टॉप मोस्ट १० में हृथिक रोशन और सलमान खान- पढ़ने के लिए क्लिक करें
वर्ड्स टॉप मोस्ट १० में हृथिक रोशन और सलमान खान- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Manju Warrier,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
वर्ड्स टॉप मोस्ट १० में हृथिक रोशन और सलमान खान
एक वेब साइट
ने दुनिया के शीर्ष के १० फिल्म अभिनेताओं
की सूची जारी की है। इस सूची के टॉप १० एक्टर्स में भारत के दो एक्टर हृथिक रोशन
और सलमान खान के नाम शामिल हैं। इस सूची में हृथिक रोशन शीर्ष पर हैं। सलमान खान ने इस लिस्ट में पांचवा स्थान पाया
है। सूची में उनसे ऊपर,
लेकिन हृथिक
के बाद ट्वाईलाईट सीरीज की फिल्मों में वैम्पायर एडवर्ड कलेन का किरदार करने वाले
इंग्लिश एक्टर रॉबर्ट पैटिंसन, आल अबाउट वीमेन में एक्स का किरदार करने वाले ताइवानी-कैनेडियन
अभिनेता गॉडफ्रे गाओ और कैप्टेन अमेरिका के किरदार से मशहूर अमेरिकी एक्टर क्रिस
इवांस हैं। सलमान खान के बाद इस सूची के पांच नाम जस्टिस लीग: द न्यू फ्रंटियर में
हाल जॉर्डन उर्फ़ ग्रीन लैंटर्न का किरदार करने वाले अमेरिकी अभिनेता डेविड बोरीनाज़, टेलीविज़न सीरीज द ब्रेव में जोसफ जे
मक्गुएर की भूमिका करने वाले कनाडा के मॉडल और अभिनेता नूह मिल्स, मैन ऑफ़ स्टील, बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डौन ऑफ़ जस्टिस और
जस्टिस लीग जैसी सुपर हीरो फिल्मों में क्लार्क केंट उर्फ़ सुपरमैन की भूमिका करने
वाले ब्रिटिश एक्टर हेनरी कविल, थॉर सीरीज की फिल्मों में लोकी की भूमिका करने वाले इंग्लिश एक्टर टॉम
हिड्लेस्टन और टीवी सीरीज ऑउटलैंडर में जैमी फ़्रेज़र की भूमिका करने वाले स्कॉटलैंड
के अभिनेता सैम हुघन हैं। बॉलीवुड के ग्रीक गॉड समझे जाने वाले ३४ वर्षीय अभिनेता हृथिक रोशन उनकी फिल्मों की सफलता, उनकी मर्दाना खूबसूरती और अभिनय प्रतिभा
के कारण विश्व का टॉप मोस्ट चुना गया है।इसी प्रकार से सलमान खान को भी अपने
स्वस्थ शरीर,
हिट फिल्मों
और लोकप्रियता के पैमाने पर पांचवे नंबर की टॉप मोस्ट हस्ती चुना है।
सुशांत सिंह राजपूत की फेयरनेस क्रीम को न - पढ़ने के लिए क्लिक करें
सुशांत सिंह राजपूत की फेयरनेस क्रीम को न - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सुशांत सिंह राजपूत की फेयरनेस क्रीम को न !
फिल्म राब्ता में सुशांत सिंह राजपूत |
पिछले दिनों, एक मशहूर फेयरनेस क्रीम ब्रांड ने सुशांत सिंह राजपूत से
अपनी विज्ञापन फिल्म के लिए संपर्क किया। वह सुशांत को इसके लिए मोटी रकम देने को
तैयार थे। आजकल, बॉलीवुड में रंगों के लेकर काफी विवाद और बहस चल रही है। ज़्यादातर फ़िल्मी हस्तियाँ फेयरनेस क्रीम के थीम को लेकर इस क्रीम के विज्ञापन के काफी
खिलाफ है। इसलिए, सूत्र बताते हैं कि एवज में मोटी रकम मिलने के प्रस्ताव के
बावजूद, सुशांत सिंह राजपूत ने इस प्रस्ताव
को ठुकरा दिया। सुशांत सिंह का मानना है कि एक पब्लिक फीगर को ज्यादा उत्तरदाई
होना चाहिए। क्योंकि, इन एक्टरों को देख देख कर आम आदमी वैसा ही करने का प्रयास
करता है। चूंकि, इन्सान के रंग को लेकर भेदभाव करना ठीक नहीं, इसलिए ऐसे किसी
प्रोडक्ट को, जो रंग साफ़ करने का दावा करता है, प्रचारित करना ठीक नहीं। वेल डन सुशांत !
जब रेखा के साथ खड़े थे नारी हिरा- पढ़ने के लिए क्लिक करे
जब रेखा के साथ खड़े थे नारी हिरा- पढ़ने के लिए क्लिक करे
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
जब रेखा के साथ खड़े थे नारी हिरा
पिछले दिनों, सोसाइटी मैगज़ीन ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए युवा और बॉलीवुड की कुछ आइकॉन हस्तियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर सोसाइटी अचीवर्स अवार्ड्स २०१८ में पुरस्कृत होने वालों में बॉलीवुड से रेखा, हेमा मालिनी, जीतेन्द्र, अनु मालिक, तुषार कपूर, लिलेट दुबे, गुलशन ग्रोवर, सोनू सूद, रोहित शेट्टी, आदि के नाम उल्लेखनीय थे । ताज सांताक्रूज़ में आयोजित इस समारोह में कुमार मंगलम बिड़ला, शान और राधिका, कुनिका सदानंद, संजीव कपूर, सुचित्रा अय्यर, अनिल मुरारका, संजीव गुप्ता, सुचित्रा कृष्णमूर्ति, आदि की मौजूदगी भी ख़ास थी । ख़ास बात यह रही कि फिल्म एक्ट्रेस रेखा के स्वागत में नारी हिरा भी मौजूद थे और उन्हें पुरस्कृत कर रहे थे । स्टेज पर इन दोनों को साथ देख कर बरसों पहले नारी हिरा की मैगज़ीन स्टारडस्ट की एक गॉसिप की याद ताज़ा हो गई थी, जिसमे स्टारडस्ट के रिपोर्टर ने बताया था कि एक रात रेखा बांद्रा के सडकों पर बदहवास दौड़ रही थी और उनके पीछे राज बब्बर थे। यह रिपोर्ट रेखा और अमिताभ बच्चन रोमांस में राज बब्बर के त्रिकोण के कारण काफी चर्चित हुई थी। लेकिन, अब अरेबियन सी में ढेरों पानी बह चुका है। स्टारडस्ट का बरसों बहिष्कार करने वाले अमिताभ बच्चन २०१३ में ही इससे सम्मानित हो चुके हैं। इस बार रेखा भी हो गई। बताते चलें कि नारी हिरा, सोसाइटी, स्टारडस्ट, आदि के मालिक हैं। देखिये फोटो !
कमाई के मामले में दीपिका से पीछे शाहरुख़ और आमिर- पढ़ने के लिए क्लिक करें
कमाई के मामले में दीपिका से पीछे शाहरुख़ और आमिर- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
खबर है,
गर्मागर्म,
पुरस्कार,
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कमाई के मामले में दीपिका से पीछे शाहरुख़ और आमिर
कमाई के
मामले में, ३१ साल की दीपिका पादुकोण ने, फोर्टी प्लस के खान अभिनेताओं, शाहरुख़ और
आमिर को पीछे छोड़ दिया था। दीपिका का यह कारनामा बॉक्स ऑफिस पर नज़र आया था। साल था
२०१३। इस साल दीपिका पादुकोण की रेस २, यह जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्सप्रेस और
गोलियों की रासलीला राम-लीला रिलीज़ हुई थी। दीपिका की इन चारों फिल्मों ने बॉक्स
ऑफिस पर १०० करोड़ से ऊपर का आंकड़ा छुआ था। चेन्नई एक्सप्रेस तो २०० करोड़ के पार
पहुंची थी, २०१३ की सबसे बड़ी हिट फिल्म। रेस २ ने १००.४५ करोड़, यह जवानी है
दीवानी ने १८८.५७ करोड़, चेन्नई एक्सप्रेस ने २२७.१३ करोड़ और गोलियों की रासलीला
राम-लीला ने ११६.३३ करोड़ का कारोबार किया था। इसका मतलब यह हुआ कि दीपिका पादुकोण
की २०१३ में रिलीज़ चार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ६३२.४८ करोड़ का कारोबार किया। इस
साल रिलीज़ आमिर खान की फिल्म धूम ३ ने २८४.२७ करोड़ और शाहरुख़ खान की फिल्म चेन्नई
एक्सप्रेस ने २२७.१३ करोड़ का कारोबार किया था। सलमान खान की कोई फिल्म रिलीज़ नहीं
हुई। होती तो भी इतना भारी कारोबार नहीं कर पाती। अजय देवगन की फ्लॉप हिम्मतवाला और सत्याग्रह ने कुल १११.१९ करोड़ का कारोबार
किया। अक्षय कुमार की तीन फिल्मों स्पेशल २६, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा और
बॉस का संयुक्त कारोबार १८१.९५ करोड़ था। इसीलिए तो दीपिका पादुकोण को
बॉलीवुड की क्वीन कहा जाता है। जिस फिल्म में आ जाये, वह सरताज।
तय हो गया है कि पैडमैन से टकराएगी पद्मावत- पढ़ने के लिए क्लिक करें
तय हो गया है कि पैडमैन से टकराएगी पद्मावत- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
बॉक्स ऑफिस पर,
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 14 January 2018
तय हो गया है कि पैडमैन से टकराएगी पद्मावत !
अपने निर्माण
की शुरुआत से ही विवादों में घिरी रहने वाली काल्पनिक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म
पद्मावत की रिलीज़ की तारिख का ऐलान कर दिया गया है। जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा
था पद्मावत का पैडमैन से टकराना सुनिश्चित हो गया है। पद्मावत आईमैक्स थ्री डी में
रिलीज़ होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी। इस बात का ऐलान आज फिल्म के प्रोडूसर
वायकॉम १८ मोशन पिक्चरस ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा किया। निर्देशक संजय लीला
भंसाली की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पांच संशोधनों के साथ यू/ए प्रमाणपत्र दे कर पारित किया है। दीपिका पादुकोण (पद्मावती), शाहिद कपूर (महरावल रतन सिंह) और
रणवीर सिंह (अलाउद्दीन खिलजी) की मुख्य भूमिका वाली पद्मावत हिंदी के अलावा तमिल
और तेलुगु में भी रिलीज़ की जा रही है। वायकॉम १८ के प्रवक्ता ने एक बार फिर इस बात
को साफ़ किया है कि यह फिल्म रानी पद्मावती और महारावल रतन सिंह की वीरता और बलिदान की
कहानी है। यह उम्मीद भी जताई है कि फिल्म दर्शकों की अपेक्षाओं को पूरा करेगी। वैसे जिस प्रकार से यह फिल्म विवादों में घिरी रही है, कुछ संस्थाएं इस फिल्म के
विरोध में हैं और कुछ राज्यों द्वारा पहले ही फिल्म पर रोक लगा दी गई है, पद्मावत की स्मूथ
रिलीज़ संभव नहीं लगती। शायद इसीलिए स्टूडियो ने इस फिल्म को बड़े पैमाने पर तथा तीन
भाषाओँ में रिलीज़ करने का मन बनाया है। लेकिन, पैडमैन के सामने पद्मावत को पर्याप्त स्क्रीन मिल पायेंगे, लगता नहीं है. हालाँकि, आईमैक्स थ्रीडी प्रभाव फिल्म का नया आकर्षण
होगा। संजय लीला भंसाली कहते हैं, “पद्मावत मेरे सपने के सच होने जैसा है। मैं
हमेशा से ही अपने राजपूत योद्धाओं की वीरता, सम्मान और जोश का प्रशंसक रहा हूँ। इसका वर्णन हमारे साहित्य में प्रचुर है। यह फिल्म इन शानदार कहानियों को मेरा
सम्मान है। मैं पूरे फिल्म उद्योग का, वायकॉम १८ और भंसाली प्रोडक्शन्स का पूरी तरह
से समर्थन करते रहने के लिए आभारी हूँ। मुझे उम्मीद है कि वह भी पसंद भी करेंगे।"
शुरू हुई गली बॉयज की शूटिंग- पढ़ने के लिए क्लिक करें
शुरू हुई गली बॉयज की शूटिंग- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Deepika Padukone,
Padmavat,
Ranvir Singh,
Shahid Kapoor,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
शुरू हुई गली बॉयज की शूटिंग
अलिया भट्ट
और रणवीर सिंह, पहली बार एक साथ आ रहे है। यह दोनों, जोया अख्तर की फिल्म गली
बॉय में दो रियल लाइफ किरदार करेंगे। यह फिल्म मुंबई की सडकों के रैपरों डिवाइन और नैज़ी की कहानी पर है। यह एक गीत-संगीत और डांस से भरपूर फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग शनिवार से शुरू भी हो गई। इस शूट की सूचना खुद अलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। अलिया भट्ट ने पहले शॉट का क्लैप बोर्ड पोस्ट किया,
जबकि जोया अख्तर ने रणवीर सिंह के पिछवाड़े का चित्र लगाया। अलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर उस लम्हे को पोस्ट किया, जब उनके गली बॉयज के सेट्स पर पहुँचने
पर यूनिट ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। इस मामले मे, फिल्म के एक प्रोडूसर फरहान
अख्तर क्यों पीछे रहते! उन्होंने अपनी बहन जोया को बधाई देते हुए लिखा, “और यह
शुरू. डे १ ऑफ़ गली बॉय. आल द बेस्ट जोया/अलिया/रणवीर और टीम। खबरों के अनुसार गली
बॉय में रणवीर सिंह और अलिया भट्ट दो रियल लाइफ रैपर का किरदार करेंगे। यह किरदार डिवाइन और नैज़ी से प्रेरित है। जहाँ तक पास की फिल्मों का सवाल है, अलिया भट्ट और रणवीर
सिंह काफी व्यस्त चल रहे हैं। रणवीर सिंह की नई फिल्म पद्मावत शायद २५ जनवरी को रिलीज़ हो
जाये। उन्हें इस फिल्म का प्रमोशन करना है। अलिया भट्ट की इस साल रिलीज़ होने वाली फिल्मों में राज़ी सबसे पहले ११ मई को रिलीज़ होगी। इस फिल्म
की निर्देशक मेघना गुलजार हैं। फिल्म गली बॉय के बाद, आलिया भट्ट, अयान मुकर्जी के निर्देशन में फिल्म
ब्रह्मास्त्र की शूटिंग शुरू कर देंगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और
मौनी रॉय भी हैं।
हेट स्टोरी ४ की हीरो है उर्वशी रौतेला- पढ़ने के लिए क्लिक करें
हेट स्टोरी ४ की हीरो है उर्वशी रौतेला- पढ़ने के लिए क्लिक करें
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हेट स्टोरी ४ की हीरो है उर्वशी रौतेला
मुंबई पुलिस
के शो उमंग २०१८ में बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा लगा हुआ था । इस शो में दूसरे
बॉलीवुड सितारों के साथ उर्वशी रौतेला भी अपना कार्यक्रम पेश करेंगी। इस
कार्यक्रम में उर्वशी, जस्टिन बीबर के डेस्पेक्टो अपना आइटम करेंगी। उर्वशी
रौतेला का करियर फिल्मों में चरित्र भूमिकाओं से याद नहीं किया जाता। लेकिन,
उन्होंने पिछले साल, हृथिक रोशन की फिल्म काबिल में सारा ज़माना हसीनों का दीवाना
से धमाल मचा दिया था। उमंग में उर्वशी इस गीत पर भी परफॉर्म करेंगी। सूत्र बताते
हैं कि रौतेला को इस गीत के अलावा स्वाग से करेंगे स्वागत, क्रेजी किया रे, उर्वशी
उर्वशी, आदि गीतों पर भी डांस कराती नज़र आयेंगी। बताते हैं कि कार्यक्रम में अपने
डांस को बेहतर से बेहतर ढंग से पेश करने के लिए उर्वशी रात दिन एक किये हुए हैं। इन गीतों पर डांस के लिए, उर्वशी रौतेला ने न केवल अपने स्टेप्स में सुधार के सुझाव दिए हैं, बल्कि
इन गीतों पर नृत्य की १० भिन्न विधाओं पर नृत्य किया है। उर्वशी रौतेला को उनके
प्रशंसक दर्शक फिल्म हेट स्टोरी ४ में देख सकेंगे। इस फिल्म में उनका किरदार काफी
दमदार और केंद्रीय है। हालाँकि, फिल्म में एक दूसरी अभिनेत्री इहना ढिल्लों भी
हैं। यह फ़िल्म ९ मार्च को रिलीज़ होगी।
सेट ओरिजिनल्स का पहला प्रोडक्शन 'पृथ्वी वल्लभ'- जानने के लिए क्लिक कीजिये
सेट ओरिजिनल्स का पहला प्रोडक्शन 'पृथ्वी वल्लभ'- जानने के लिए क्लिक कीजिये
Labels:
Urvashi Rautela,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)