Sunday, 27 May 2018

बॉलीवुड न्यूज़ २७ मई

रील लाइफ में स्मोकिंग करनी पड़ी स्वरा भास्कर को ! 
स्वरा भास्कर अपनी फिल्मों के किरदार डूब कर करती है। लेकिन कभी कभी रील किरदार को असल बनाना बहुत कठिन लगने लगता है। वह तब, जब आप को कोई अनचाही बात करनी पड़ती है । स्वरा भास्कर अपने असल जीवन में स्मोकिंग नहीं करती है। लेकिन, फिल्म वीरे दी वेडिंग में अपने किरदार को रियल बनाने के लिए उन्होंने स्मोकिंग करनी पड़ी । हालाँकि, फ़िल्म अनार कली ऑफ आरा में भी स्वरा ने अपने किरदार के रहन-सहन के लिहाज से बीड़ी का सुट्टा का सुट्टा मारा था। वीरे दी वेडिंग में उनका चरित्र चेन स्मोकर है। दिलचस्प बात यह है कि वह फ़िल्म में सिगार पीती भी नज़र आएँगी । अपने फ़िल्मी किरदार के सिगरेट पीने को लेकर स्वरा कहती है " स्मोकिंग का सेहत पर बुरा असर होता है। यह मैंने फ़िल्म में स्मोकिंग करते हुए बेहतर तरीके से जाना है। दरअसल, स्मोकिंग मुझे पहले से ही पसंद नही है। पर किरदार की जरूरत को देखते हुए करनी पड़ी । मैंने सिगार स्मोक किया। उसका स्वाद मुझे अब तक का बेहद घिनौना लगा। मैं इसे रिपीट  नही करना चाहूंगी ।“

अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा की बेटी ज़ायरा वसीम
हॉलीवुड पलट प्रियंका चोपड़ा को दूसरी हिंदी फिल्म भी मिल गई है। सलमान खान के साथ भारत के बाद प्रियंका चोपड़ा की दूसरी फिल्म अभिषेक बच्चन के साथ होगी। वह, शोनाली बोस की अगली फिल्म में अभिषेक बच्चन की पत्नी की भूमिका में नज़र आएँगी। १९८४ के सिख विरोधी दंगों पर फिल्म अमु से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली शोनाली बोस की यह फिल्म आइशा चौधरी की रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है। इम्यूनोडेफिशियेंसी डिसऑर्डर की शिकार आइशा को १३ साल की उम्र में  फेफड़े की गंभीर बीमारी हो गई थी। अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा की ब्लफमास्टर जोड़ी, फिल्म में इसी बीमार बच्ची के माता-पिता बनेंगे।  शोनाली की फिल्म में आइशा की भूमिका ज़ायरा वसीम करेंगी। गंभीर बीमारी के बावजूद दूसरों को प्रेरणा देने वाली आइशा की भूमिका ज़ायरा को काफी पसंद आई है।  इस समय, शोनाली बोस फिल्म के प्रीप्रोडक्शन में व्यस्त हैं।  वह अपनी फिल्म की शूटिंग साल के मध्य में शुरू कर देंगी।

रॉ बनेंगे जॉन अब्राहम
कुछ समय पहले, यह खबर दी गई थी कि रॉबी ग्रेवाल की फिल्म रॉ से सुशांत सिंह राजपूत बाहर हो गए हैं। सुशांत सिंह राजपूत के बाहर निकल जाने के बाद, इस फिल्म के बारे में काफी समय तक ख़ामोशी छा गई थी।  ऐसा लगा था कि फिल्म बंद कर दी गई है।  लेकिन, बाद मे, फिल्म में जॉन अब्राहम को लिए जाने की ख़बरें आने लगी।  रॉ में, जॉन अब्राहम एक रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग ऑफ़ इंडिया) एजेंट भूमिका कर रहे हैं।  इन एजेंटों को, विभिन्न देशों में जासूसी करते समय भिन्न वेश धरने पड़ते हैं। रॉ में भी जॉन अब्राहम भेष बदलते दिखाई देंगे। इसी रॉ एजेंट के किरदार हैं रोमियो, अकबर और वॉल्टर तथा इन्ही तीन किरदारों के पहले अंग्रेजी अक्षर से रॉ (RAW) टाइटल रखा गया है। पूरी फिल्म जॉन अब्राहम के किरदार के चारों ओर ही घूमती नज़र आएगी।  अपनी भूमिका को लेकर अब्राहम कहते हैं, "रॉ मेरी सबसे कठिन फिल्म है।  इस फिल्म की कहानी इतनी ठोस है कि यह मेरे लिए कठिन बन जाती है।  मैं इसके लिए नर्वस हूँ।  मैंने इस प्रोजेक्ट से खुद को चैलेंज किया है।  मुझे ख़ुशी है कि मैं इसे कर रहा हूँ।" स्पाई थ्रिलर फिल्म रॉ की शूटिंग अगले दो महीनों में गुजरात, कश्मीर, दिल्ली और नेपाल में होगी।  इस फिल्म में जैकी श्रॉफ की भूमिका भी काफी अहम् है । 

कृष ४ की नायिका कौन : प्रियंका चोपड़ा या कैटरीना कैफ ?
२००३ में कोई मिल गया से शुरू कृष सीरीज को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए खुशखबरी है। इस सीरीज  की चौथी फिल्म कृष ४ की स्क्रिप्ट फाइनल हो गई है। इस साल के शुरू में निर्माता निर्देशक राकेश रोशन ने कृष ४ के २०२० में रिलीज़ किये जाने का ऐलान किया था। कृष ४ के कृष हृथिक रोशन ही होंगे । कृष ४ में उनकी नायिका का नाम तय होना है।  राकेश रोशन के दिमाग में दो नाम चल रहे हैं। इनमे से एक प्रियंका चोपड़ा ने कृष सीरीज की बाद की दो फिल्मों कृष और कृष ३ में नायिका प्रिया की भूमिका अदा की थी। क्या वह कृष ४ की नायिका भी होंगी ?  कैटरीना कैफ ने हृथिक रोशन के साथ तीन फ़िल्में की हैं।  वह अग्निपथ मे, हृथिक रोशन के सामने चिकनी चमेली आइटम कर रही थी। हृथिक रोशन की फिल्म ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा और बैंग बैंग की नायिका कैटरीना कैफ ही थी। क्या वह हृथिक रोशन की फिल्म कृष ४ की नायिका हो सकती है ? वैसे अगर स्त्रोतों पर विश्वास किया जाए तो कृष ४ में एक हीरोइन और एक एंटी-हीरोइन की गुंजाइश है। ठीक कृष ३ की कंगना रनौत की फीमेल सुपरहीरो काया की तरह। ऐसे में, जबकि हृथिक रोशन और कंगना रनौत के संबंधों के सारे दरवाज़े बंद हो चुके हैं, कैटरीना कैफ को दूसरी फीमेल सुपरहीरो की भूमिका मिल सकती है!

सलमान खान और रणबीर कपूर की होगी भिडंत ?
क्या सलमान खान का दबंग, रणबीर कपूर के ब्रह्मास्त्र को झेल पायेगा ? ऐसे कुछ सवाल आने वाले समय के लिए पूछे जा सकते हैं। फिलहाल, सलमान खान, इस समय काफी व्यस्त हैं। उनकी फिल्म रेस ३ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है।  इसका प्रमोशन बड़ी तेज़ी से किया जा रहा है। अगले कुछ दिनों में, सलमान खान इस फिल्म के प्रमोशन में ज़्यादा व्यस्त हो जायेंगे। जब रेस ३ रिलीज़ होगी, सलमान खान अपनी निर्माणाधीन फिल्मों को पूरा करने में जुट जायेंगे। उन्हें भारत की शूटिंग शुरू करनी है। उनकी फिल्म दबंग ३ इसी साल रिलीज़ होनी थी।  लेकिन, अदालती लफड़े में फंसने के बाद, सलमान खान की फिल्मों का शिड्यूल काफी गड़बड़ा गया है। रेस ३ की बाकी शूटिंग देश में ही करनी पड़ी। सलमान खान, पहले भारत की शूटिंग में जुटेंगे। इसलिए, दबंग ३ की रिलीज़ अगले साल तक के लिए टाल दी गई है।  अब यह फिल्म गणतंत्र दिवस २०१९ पर रिलीज़ होगी।  इसी तारीख़ को, रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र की पहली कड़ी रिलीज़ होनी है। अगर, ऐसा हुआ तो अभी तक कैटरीना कैफ के कारण आमने सामने आने वाले सलमान खान और हृथिक रोशन अपनी फिल्मों से आमने सामने होंगे।  यह एक धमाकेदार लेकिन, दोनों फिल्मों के लिए नुकसानदेह मुक़ाबला होगा ।

सितम्बर में रिलीज़ होगी काजोल की इला
२०१५ में, शाहरुख़ खान के साथ फ्लॉप फिल्म दिलवाले करने के बाद नदारद चल रही काजोल अब फिर नज़र आने जा रही हैं। उनकी पारिवारिक ड्रामा फिल्म इला १४ सितम्बर २०१८ को रिलीज़ होगी। प्रदीप सरकार के निर्देशन में इला काजोल की उम्र के अनुरूप फिल्म है। इस फिल्म में, काजोल एक ऎसी माँ की भूमिका कर रही हैं, जो अकेले दम पर अपने बेटे को पालती और पढ़ाती है। वह कभी गायिका बनना चाहती थी। लेकिन, शादी और फिर बेटे की खातिर उसे अपने इस स्वप्न को पीछे धकेल देना पडा था । जब बेटा बड़ा हो कर पढ़ लिख जाता है तब वह अपना स्वप्न पूरा करना चाहती है। इसमे उसकी मदद उसका बेटा और बहू करते हैं। इसमे वह सफल भी होती है।  काजोल कहती हैं, "मुझे कोई ४ महीना पहले यह स्क्रिप्ट दी गई थी। इस स्क्रिप्ट की गुजराती समझने में मुझे कुछ समय लगा।  इसकी टोन समझने के बाद मैं इस अत्यधिक इमोशनल फिल्म की मुरीद हो गई।" प्रदीप सरकार निर्देशित इस फिल्म को मितेश शाह ने लिखा है। इस फिल्म को अजय देवगन और जयंतीलाल गाडा निर्मित कर रहे हैं। काजोल को पूरी उम्मीद है कि इस इमोशन से भरपूर पारिवारिक फिल्म को दर्शक जरूर पसंद करेंगे !

बाटला हाउस से बाहर सैफ अली खान  !
गर्मागर्म खबर है कि सैफ अली खान को बाटला हाउस से बाहर कर दिया गया है। अब परमाणु अभिनेता जॉन अब्राहम, उस कुख्यात हाउस में जाने को तैयार हैं। इसी बाटला पर हुए एक एनकाउंटर में एक आतंकवादी के मारे जाने पर कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गाँधी फूट फूट रो पड़ी थी। जी हाँ, जॉन अब्राहम इसी बाटला हाउस पर फिल्म बाटला हाउस में एक पुलिस अधिकारी डीसीपी संजीव कुमार यादव  की भूमिका करने जा रहे हैं। निर्देशक निखिल अडवाणी की यह फिल्म एक्शन थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर फिल्म होगी। एमी एंटरटेनमेंट और मोशन पिक्चर एलएलपी तथा बेक माय केक फिल्म्स की निर्मिति इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर में शुरू होगी। यह इत्तफ़ाक़ ही है कि कुख्यात बाटला हाउस कांड सितम्बर में ही १९ तारीख़ को हुआ था। निखिल आडवाणी अपनी फिल्म की शूटिंग इसी बाटला हाउस में करना चाहते हैं।  बाटला हाउस  को रितेश शाह ने लिखा है। फिल्म की स्क्रिप्ट को रितेश पिछले तीन सालों से लिख रहे थे। रितेश ने निखिल के लिए डी डे फिल्म भी लिखी थी। यहाँ बताते चलें कि इस फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका के लिए पहले सैफ अली खान को लिया गया था।

बॉक्स ऑफिस पर होगी सत्यमेव जयते या गोल्ड !
बॉलीवुड के दो माचो अभिनेता भिड़ने को तैयार लगते हैं।  बात बॉलीवुड के माचो अभिनेता जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की हो रही है।  यह दोनों अभिनेता अपनी मरदाना सेक्स अपील के कारण महिला दर्शकों के बीच ख़ास लोकप्रिय है । अक्षय कुमार की एक फिल्म गोल्ड, भारत की हॉकी टीम के आज़ादी के बाद का पहला ओलिंपिक मैडल जीतने की कहानी की पृष्ठभूमि पर फिल्म है।  यह फिल्म १५ अगस्त को रिलीज़ के लिए तैयार है।  काफी समय तक ऐसा लग रहा था कि गोल्ड के सामने कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी रिलीज़ होगी।  लेकिन, वास्तव में गोल्ड का सामना मणिकर्णिका नहीं, जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते करेगी।  सत्यमेव जयते की शुरुआत मनोज बाजपेई के साथ इस साल मार्च में हुई थी।  पिछले दिनों, निर्माता निखिल अडवाणी ने सत्यमेव जयते के पूरी हो जाने और १५ अगस्त को रिलीज़ करने का ऐलान किया था।  इसके साथ ही, जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की फ़िल्में आमने  सामने आ गई थी। यहाँ बताते चलें कि जॉन अब्राहम ने अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन से अपनी फिल्म परमाणु : द स्टोरी ऑफ़ पोखरण का टकराव टालने के लिए, अपनी फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ बार बार बदली थी।  लेकिन, इस बार ऐसा नहीं लगता कि जॉन अब्राहम टकराव टालने के मूड में हैं।  

गोधा की कुश्ती चैंपियन ईवा बनी वामिका गब्बी !

हिंदी और पंजाबी फिल्मों के एक्ट्रेस वामिका गब्बी ने, तमिल और तेलुगु फिल्मों के बाद, मलयालम फिल्मों में अपनी ख़ास जगह बना ली है।  उन्हें, मलयालम फिल्मों की ख़ास अभिनेत्री बनने का मौक़ा मिला स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म गोधा से।  कुश्ती पर केंद्रित गोधापंजाब से केरल तक बिखरी हुई है।  इस फिल्म में वामिका ने एक कुश्ती चैंपियन अदिति सिंह की भूमिका की थी।  फिल्म में केरल के क्रिकेट के शौक़ीन, लेकिन कुश्ती से दूर युवक आंजनेय की भूमिका टॉविनो थॉमस ने की थी।  यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी।  इस फिल्म की सफलता के बादवामिका  को पृथ्वीराज सुकुमारन की साइंस फिक्शन हॉरर थ्रिलर फिल्म ९ (नाइन) में पृथ्वीराज की नायिका बनने का मौका मिल गया है।  इस फिल्म का निर्देशन जेनुसे मोहम्मद कर रहे हैं।  पृथ्वीराज इस फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चऱस के साथ कर रहे हैं।  इस फिल्म में वामिका का किरदार ईवा काफी सशक्त और फिल्म के केंद्र में है।  वामिका नेइम्तियाज़ अली की फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर की कजिन की भूमिका की थी।  इस फिल्म के बाद वह लव आजकल, बिट्टू बॉस और सिक्सटीन में भी नज़र आई।  लेकिन, इन हिंदी फिल्मों से वामिका का हिंदी फिल्म करियर नहीं बन सका।  जहाँ तक मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के करियर का सवाल है, उनका हिंदी फिल्म डेब्यू रानी मुख़र्जी के साथ फिल्म अइय्या से हुआ था।  उन्होंने औरग़ज़ेब और नाम शबाना में विलेन भूमिकाये की थी।


पिता पुत्र के संबंधों को उभरने वाला संजू का पोस्टर ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 26 May 2018

पिता पुत्र के संबंधों को उभरने वाला संजू का पोस्टर !

राजकुमार हिरानी द्वारा आज जारी संजू का पोस्टर दिल छूने वाला है।  इस पोस्टर में संजय दत्त का किरदार अपने पिता से चिपटा हुआ है।   संजय दत्त के जीवन पर फिल्म संजू में संजय दत्त की भूमिका रणबीर कपूर कर रहे हैं।  उनके पिता की भूमिका में परेश रावल हैं।  यह पोस्टर  फिल्म के कथ्य को  उभारने वाला तो है ही, फिल्म के मार्मिक होने की ओर भी संकेत करता है। 
तो तैयार रहिए २९ जून को राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म संजू देखने के लिए। 


हाउसफुल ४ में दो कृति एक पूजा !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

हाउसफुल ४ में दो कृति एक पूजा !

निर्देशक साजिद खान की, चौथी हॉउसफुल में वापसी हलचल मचाने लगी है।

सबसे सफल फ्रैंचाइज़ी में से एक हाउसफुल की चौथी फिल्म में तीन हीरो हैं और उनकी दो कृतियां और एक पूजा है।

इस फ्रैंचाइज़ी फिल्म में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख पहली हाउसफुल से कब्ज़ा जमाये हुए हैं।  बस इन दोनों अभिनेताओं के किरदारों के नाम बदलते रहते हैं।

अलबत्ता, बोमन ईरानी और चंकी पांडेय के करैक्टर का नाम हमेशा बटुक पटेल और आखिरी पास्ता ही रहता है।

अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के किरदारों के बदलते नामों के साथ दूसरे किरदार भी बदलते रहते हैं।

लगभग हर हाउसफुल में नायिकाएं बदली हैं।

ख़ास बात यह है कि इस सीरीज में एक पुरुष चरित्र भी इन अभिनेताओं के नाम के साथ बदलता रहा है।

मसलन, हाउसफुल में अर्जुन रामपाल थे।

हाउसफुल २ में जॉन अब्राहम आ गए।

हाउसफुल ३ में जॉन की जगह अभिषेक बच्चन ने ले ली।

और..अब बॉबी देओल आ गए हैं।

बॉबी देओल, दोनों साजिदों-साजिद नाडियाडवाला और साजिद खान के काफी करीब हैं।

इस फिल्म में दो कृतियां- कृति सैनन और कृति खरबंदा है।

कृति खरबंदा फिल्म से हाल ही में जुडी हैं।

फिल्म में, हृथिक रोशन की फ्लॉप मोहनजोदड़ो की पूजा हेगड़े हैं।

इस फिल्म की शूटिंग जुलाई से मुंबई और लंदन में शुरू होगी।

हाउसफुल ४ दीवाली २०१९ में रिलीज़ होगी।    



बत्ती गुल मीटर चालू के लिए अदालत में यमी गौतम - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बत्ती गुल मीटर चालू के लिए अदालत में यमी गौतम

२०१६ के उरी हमले पर आदित्य धार की फिल्म उरी के लिए यमी गौतम काफी तैयारी कर रही हैं। 

चूंकि, बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग भी ज़ल्द शुरू होने वाली है, इसलिए यमी ने फिल्म के किरदार पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है ।

इस फिल्म में यामी शाहिद कपूर के साथ एक वकील की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नज़र आयेंगी । इस फिल्म में श्रद्धा कपूर भी नायिका की भूमिका में है।

श्रीनारायण सिंह द्वारा निर्देशित छोटे शहरों में बिजली बिलिंग की विसंगतियों पर रोशनी डालने वाली फिल्म है बिजली गुल मीटर चालू । यह एक ऐसा मुद्दा है, जिससे पूरे देश में लोग पीड़ित है ।

ऐसे कई मामले परेशान उपभोक्ताओं द्वारा अदालत में लाए जाते हैं। हालांकि ये मामले बड़ी कंपनियों के खिलाफ हैं, ऐसे में बहुत सारे शोध हैं जो इस तरह के लिए अभियोजन पक्ष बन जाते हैं। 
यामी अपने किरदार को समझने के लिए वास्तविक अदालत देखना चाहती है कि अभियोजन पक्ष इसे कैसे पेश करता है।

जब इस के बारे में पूछा गया तो यमी ने कहा, "मैं बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग शुरू करने से पहले निश्चित रूप से अदालत के सत्र में भाग लेना चाहती हूं और कार्यवाही देखना चाहती हूँ । चूंकि, आजकल कोर्ट गर्मी की छुट्टियों के कारण बंद है, मेरे वकील मित्र और टीम किसी वेकेशन बेंच की तलाश कर रहे हैं । मैं एक अदालत में असली अनुभव की उम्मीद कर रही हूं। "  


सलमान खान का लिखा और लुलिया वन्तुर का गाया सेल्फिश - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 25 May 2018

सलमान खान का लिखा और लुलिया वन्तुर का गाया सेल्फिश

रेमो डिसूज़ा का फिल्म रेस ३ का गाना सेल्फिश।

इस गीत की खासियत यह नहीं कि इसे आतिफ असलम ने बड़ा बेसुरा और थका-सा गाया है।

यह खासियत भी नहीं कि जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ एक ही गीत में दो दो मुस्टंड अभिनेताओं सलमान खान और बॉबी देओल के साथ रोमांस कर रही हैं और उन्हें रिझा रही हैं।

इस गीत की दो खासियत हैं।

पहली यह कि इस गीत को सलमान खान ने लिखा है।

इस डुएट को आतिफ असलम के साथ सलमान खान की प्रेमिका के तौर पर मशहूर लुलिआ वंतूर ने गाया है।

अब कैसा गाया है, इसे जानना समझना हो तो खुद सुनिए और यूट्यूब के दर्शकों की राय जानिये। 

वैसे इस गीत में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के साथ बॉबी देओल और सलमान खान के अलावा डेज़ी शाह भी नज़र आ रही हैं। 

एक अहम् बात।

यह शायद ऐसा पहला गीत है, जिसमे बर्फीली पहाड़ियों के बीच नायिका जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ नहीं, नायक सलमान खान नंगा नज़र आ रहा है। 

वैसे, रेस ३ के ट्रेलर के बाद यह गाना भी दर्शकों द्वारा बड़ी संख्या में नापसंद किया जा रहा है।

इस गीत के संगीतकार विशाल मिश्रा हैं। 

यह फिल्म ईद वीकेंड पर १५ जून को रिलीज़ होगी। 

वीरे दी वेडिंग का तारीफें रीमिक्स - देखने के लिए क्लिक करें 

वीरे दी वेडिंग का तारीफें रीमिक्स

एफएमसीजी ब्रांड के लिए अमयारा दस्तूर और सोनाली बेंद्रे एक साथ

अमयारा दस्तूर और सोनाली बेंद्रे जल्द ही एक लोकप्रिय एफएमसीजी ब्रांड का प्रचार करती नज़र आयेंगी । 

सोनाली बेंद्रे तो पहले से ही एक फन फूड्स डॉ ओटेकर का चेहरा थी । अब अमयारा दस्तूर के साथ उनकी नई जोड़ी ब्रांड एंबेसडर के रूप में नज़र आएगी ।

पिछले हफ्ते एक उपनगरीय फिल्म स्टूडियो में इन दोनों अभिनेत्रियों ने इस प्रचार फिल्म की शूटिंग की ।

अमयारा के पास इस समय निर्देशक लीना यादव की ऋषि कपूर अभिनीत फिल्म राजमा चावल, तेलुगु ब्लॉकबस्टर प्रस्थानम की हिंदी रीमेक फिल्म संजय दत्त और अली फजल के साथ और राजकुमार राव और कंगना राणावत के साथ मेंटल है क्या जैसी फ़िल्में हैं ।

उन्हें, अपनी दूसरी तमिल फिल्म राज तरुण के साथ राजू गादू की रिलीज़ का इंतज़ार हैं ।

इन फिल्मों के अलावा, अमयारा ने हाल ही में जीवी प्रकाश की तमिल फिल्म भी साइन की है, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।


गजनी और रजनीकांत से मिल कर बना ग़जनीकान्त - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

गजनी और रजनीकांत से मिल कर बना ग़जनीकान्त

ग़जनीकान्त की रोमांटिक जोड़ी आर्या और सायेशा सैगल 
तमिल फिल्म ग़जनीकान्त, कॉमेडी की चाशनी में लिपटी अनोखी प्रेम कथा है।

युवक रजनीकांत बड़ी आसानी से उन्मादित किया जा सकता है।

वह एक लड़की से प्रेम करता है। वह काफी कोशिश करता है कि उसकी प्रेमिका और उसके परिवार को उसकी इस कमज़ोरी की जानकारी न हो।  इस कोशिश में ही हास्यास्पद परिस्थितियां पैदा होती रहती हैं।

यह फिल्म, २०१५ में रिलीज़ मारुती दसारी की तेलुगु कॉमेडी फिल्म भले भले मगदिवोय की रीमेक है।

फिल्म के निर्देशक संतोष पी जयकुमार हैं।

इस फिल्म में रोमांटिक जोड़े की भूमिका आर्या और सायेशा सैगल ने की है।

इस फिल्म का शीर्षकए आर मुरुगोदासो की तमिल फिल्म गजिनी (२००५) और तमिल सुपर स्टार रजनीकांत के नामों को मिलाकर बनाया गया है।

आजकल, इस फिल्म की शूटिंग थाईलैंड में हो रही है।  इस शूट के दौरान सायेशा ने अपना और आर्या का एक रोमांटिक पोज़ इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया।


सायेशा सैगल, दिलीप कुमार की पड़नातिन हैं।  वह अभिनेता सुमीत सैगल और दिलीप कुमार की भांजी शाहीन की बेटी है।  सायेशा का हिंदी फिल्म डेब्यू अजय देवगन के साथ एक्शन फिल्म शिवाय (२०१६) से  हुआ था।


फोटो फीचर में इश्क सुभान अल्लाह की इफ्तार पार्टी - देखने के लिए क्लिक करें 

फोटो फीचर में इश्क सुभान अल्लाह की इफ्तार पार्टी








इश्क सुभान अल्लाह में इफ्तार पार्टी  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इश्क सुभान अल्लाह में इफ्तार पार्टी

इश्क़ सुभान अल्लाह तीन तलाक़ पर आधारित है।  पृष्ठभूमि पर लखनऊ है।  ज़ारा सिद्दीक़ी खुले दिमाग की मुस्लिम लड़की है।  कबीर अहमद, रूढ़िवादी परिवार का है।  ऐसे विपरीत विचारों वाले दो प्राणियों का जब निकाह हो जाता है तो उन्हें क्या परेशानियां पेश आती हैं, इश्क़ सुभान अल्लाह इसे बयान करता है।  पिछले दिनों, इस सीरियल में रमजान की इफ्तार हुई।  यह इफ्तार पार्टी, सेट्स पर सचमुच की हुई।  सभी कलाकारों  इबादत की, इफ्तार की दावत खाई।  यह दावत, इश्क़ सुभान अल्लाह के कबीर अदनान खान और ज़ारा ईशा सिंह ने दी।  सीरियल के निर्माता धीरज कुमार, जुबी कोच्चर और सुनील गुप्ता हैं।  इस सीरियल का कांसेप्ट दानिश जावेद का है।  उन्होंने ही सीरियल की कहानी लिखी है। शो के डायरेक्टर विक्रम घई है।


दो हफ्ते पहले प्रदर्शित होकर काला और रेस ३ को टक्कर देगी जुरैसिक वर्ल्ड - क्लिक करें 

दो हफ्ते पहले प्रदर्शित होकर काला और रेस ३ को टक्कर देगी जुरैसिक वर्ल्ड

२०१५ की बड़ी हिट फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड की सीक्वल फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड: फालेन किंगडम अमेरिका में २२ जून को रिलीज़ हो रही है। लेकिन, यह फिल्म भारत में दो हफ्ते पहले, यानि ८ जून को रिलीज़ होगी।

जुरैसिक वर्ल्ड (२०१५) को भारत में बड़ी सफलता मिली थी। यह फिल्म, २०१५ की १०० करोड़ कमाने वाली हॉलीवुड की दूसरी फिल्म थी। २०१५ में रिलीज़ फिल्म फ्यूरियस ७ ने १५५ करोड़ का ग्रॉस किया था।

जुरैसिक वर्ल्ड : फालेन किंगडम की दुनिया भर में बेसब्री से प्रतीक्षा है।

जुरैसिक पार्क सीरीज की फिल्मों से हॉलीवुड की बड़ी छिपकलियों के दीवाने हो चुके भारतीय दर्शकों को भी फालेन किंगडम के भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहुँचने का इंतज़ार है।

जुरैसिक वर्ल्ड फालेन किंगडम के लिए भारतीय दर्शकों की यह बेसब्री भारत की दो फिल्मों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती हैं।

जुरैसिक वर्ल्ड की रिलीज़ से एक दिन पहले, ७  जून को सुपरस्टार रजनीकांत की गैंगस्टर फिल्म काला रिलीज़ हो रही है।

काला/काला करिकालन को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया जा रहा है।

जुरैसिक वर्ल्ड फालेन किंगडम २३०० स्क्रीन्स पर रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म भी अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी।

इस प्रकार से, हॉलीवुड की फिल्म भारत की लोकप्रिय भाषाओँ में प्रदर्शित हो रही फिल्म काला/काला करिकालन को भारी पड़ेगी।

पूरी उम्मीद है कि फालेन किंगडम से हॉलीवुड की बड़ी छिपकलियों का हमला भारतीय दर्शकों को अपनी ग्रिप में ले लेगा। ऐसे में, सलमान खान की फिल्म रेस ३ को नुकसान हो सकता है।

फालेन किंगडम अगर हलकी जाती तो सलमान खान की फिल्म को अतिरिक्त स्क्रीन मिल जाते। पर फालेन किंगडम के हिंदी दर्शकों पर पकड़ बना लेने की दशा में सलमान खान की फिल्म रेस ३ को अतिरिक्त स्क्रीन नहीं मिल पाएंगे।

रेस ३ का ट्रेलर काफी हल्का लग रहा है।  इसे काफी दर्शक नापसंद कर रहे हैं।

ऎसी दशा में, रेस ३ को १००-२०० करोड़ का कारोबार करने के लिए पहले वीकेंड पर भरपूर दर्शक पाने और कमाने की दरकार है।

जुरैसिक वर्ल्ड फालेन किंगडम की बड़ी छिपकलियां रेस ३ की रेस को बीच रास्ते ध्वस्त आकर सकती हैं। 

ऊपर देखिये जुरैसिक वर्ल्ड: फालेन किंगडम का ट्रेलर 

चीफ मिनिस्टर की बीवी कन्नड़ फिल्मों की राधिका - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

चीफ मिनिस्टर की बीवी कन्नड़ फिल्मों की राधिका

जिस समय, पूर्व प्रधान मंत्री एच डी देवेगौड़ा के बेटे एच डी कुमारस्वामी कर्णाटक के मुख्य मंत्री पद की शपथ ले रहे थे, उसी दौरान राधिका कुमारस्वामी अपनी अभिनय की दूसरी पारी सजाने की तैयारी कर रही थी।

कौन है यह राधिका और इनका क्या सरोकार है कर्णाटक के मुख्य मंत्री से ?

राधिका कुमारस्वामी कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस हैं। उन्होंने १४ साल की उम्र में कन्नड़ फिल्म नील मेघा शाम (२००२) से फिल्म डेब्यू किया था।

उसी साल उनकी, अभिनेता विजय राघवेन्द्र के साथ कन्नड़ फिल्म निनागगी बड़ी हिट साबित हुई। 

इस सफलता के अगले साल ही, राधिका के लिए विफलता भी आई। उनकी एक के बाद एक पांच फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धडाम हुई।

दो साल पहले, रतन कुमार ने उनके साथ ज़बरन विवाह कर लिया था। चूंकि विवाह के समय राधिका सिर्फ १४ साल की थी, इसलिए यह विवाह रद्द कर दिया गया।

२००६ में, राधिका ने एच डी कुमारस्वामी से गुप्त विवाह कर लिया। इन दोनों ने अपने विवाह की सार्वजनिक स्वीकारोक्ति ४ साल बाद, २०१० में की।

२०१० के बाद, राधिका ने फिल्मों के बजाय अपनी गृहस्थी पर ध्यान देना शुरू कर दिया।

इन दोनों के एक बेटी शमिका है।

कुमारस्वामी की शपथ से पहले ही, राधिका की फिल्मों में सक्रियता नज़र आने लगी है। उनकी फिल्मों के नाम चमकने लगे हैं। सोशल साइट्स पर उनके चित्र हिट पाने लगे हैं।

इस समय, वह चार कन्नड़ फिल्मों कॉन्ट्रैक्ट, बैरा देवी, राजेंद्र पोनप्पा और निमागगी कर रही है। 

राधिका की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर कितनी सफलता मिलती है, यह तो भविष्य में पता चलेगा।

फिलहाल तो सोशल मीडिया पर मुख्य मंत्री की अभिनेत्री बीवी छाई हुई हैं। 

रजनीकांत की फिल्म काला की ज़रीना का पोस्टर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 24 May 2018

रजनीकांत की फिल्म काला की ज़रीना का पोस्टर



इंडियन आइडल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

खबर फैला दो! सोनी लिव एप के साथ ‘जम्प द क्यू’ और हासिल करें मुंबई में इंडियन आइडल ऑडिशन में भाग लेने का एक मौका

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन देशभर के प्रतिभाशाली और उभरते सिंगर्स के लिए आने वाले इंडियन आइडल के लिए सोनी लिव एप पर जम्प द क्यूके जरिये एक और मौका लेकर आय है। प्रक्रिया आसान है। सोनी लिव एप को डाउनलोड करें। जम्प द क्यूबैनर को क्लिक करें। अपने परफॉर्मंस वीडियो को रिकॉर्ड करें और अपलोड कर दें। शॉर्टलिस्टेड कंटेस्टेंट्स को मुंबई में स्पेशल ऑडिशन में भाग लेने बुलाया जाएगा। यह अनूठा मौका सभी उभरते गायकों के लिए सोनी लिव एप के जरिये 30 मई तक उपलब्ध रहेगा।

इंडियन आइडल हमेशा से गायकों के लिए सबसे प्रतिष्ठित सिंगिंग प्लेटफार्म रहा है और इस मंच ने इतने बरसों में भारत को कई बेहतरीन आवाजों की सौगात दी है। इस सीजन के ऑडिशन कैम्पेन #खबरफैलादो के साथ जयपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, भुबनेश्वर, देहरादून, चंडीगढ़, कोलकाता, हैदराबाद, दिल्ली, इंदौर और इटानगर में ऑडिशंस हुए। बड़ी संख्या में सिंगर्स ने इसमें भाग लिया और अपनी किस्मत आजमाई ताकि वे खुद को संगीत की दुनिया में एक मुकाम तक ले जा सके।

संगीत उद्योग के प्रमुख नाम अनू मलिक, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी इस सीजन में जज की कुर्सी संभालेंगे। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रतिभाशाली सिंगर्स को प्रोत्साहित करने के लिए जम्प द क्यूमें भाग लेने और शो का हिस्सा बनने की अपील की है। 


खबर फैला दो कि इंडियन आइडल जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर आ रहा है!


गोविंदा बनेंगे रंगीला राजा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

गोविंदा बनेंगे रंगीला राजा

इकत्तीस साल पहले, निर्माता पहलाज निहलानी ने फिल्म इलज़ाम से गोविंदा को लांच किया था।

इलज़ाम को बड़ी सफलता मिली थी।

इस फिल्म के बाद, पहलाज ने, गोविंदा के साथ शोला और शबनम और ऑंखें का भी निर्माण किया। इन दोनों फिल्मों को भी बड़ी सफलता मिली।

अब यह बात दीगर है कि आँखें के बाद पहलाज निहलानी ने छह फ़िल्में और बनाई। लेकिन इनमे से किसी में भी गोविंदा नायक नहीं थे।

अब आँखें के २५ साल बाद, गोविंदा और पहलाज निहलानी फिर साथ साथ हैं।

रंगीला राजा  टाइटल वाली इस फिल्म में गोविंदा की भूमिका को लेकर काफी भ्रान्ति है। फिल्म में गोविंदा की दोहरी भूमिका है या तिहरी !

बताते हैं पहलाज निहलानी, "गोविंदा, दो भाइयों के दोहरी भूमिका कर रहे हैं। लेकिन, यह दोनों अलग अलग कुछ दूसरे करैक्टरों में भी नज़र आ सकते हैं।"

खबर है कि रंगीला राजा की गोविंदा के दो भूमिकाये रियल लाइफ हैं।

एक रोल मैं गोविंदा बाबा रामदेव को परदे पर उतार रहे होंगे तो दूसरे में लिकर बैरन विजय माल्या के किरदार में होंगे।

ख़ास बात यह भी है कि यह दोनों करैक्टर दोहरी ज़िन्दगी जी रहे हैं। यानि भ्रम पर भ्रम !

पहलाज निहलानी ने अपनी फिल्म के लिए तीन अभिनेत्रियों का चयन किया है। यह तीनों नए चहरे हैं।

क्या गोविंदा की पहलाज निहलानी के साथ वापसी फिल्म रंगीला राजा रिलीज़ होगी ?

जी हाँ, गोविंदा की फिल्मों के लिए आजकल यही पूछा जाने लगा है।

उनकी एक फिल्म आ गया हीरो रिलीज़ ज़रूर हुई, लेकिन सीमित क्षेत्रों में।

उनकी एक फिल्म भगवान के लिए मुझे छोड दो और फ्राई डे रिलीज़ होने को है।  



सूटेबल बॉय के लिए लड़कियों की तलाश में मीरा नायर- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सूटेबल बॉय के लिए लड़कियों की तलाश में मीरा नायर

सलाम बॉम्बे और द नेमसेक जैसी फिल्मों की निर्देशक मीरा नायर के बारे में यह खबर थी कि वह विक्रम सेठ के उपन्यास सूटेबल बॉय पर, बीबीसी-नेटफ्लिक्स के लिए एक  सीरीज का निर्देशन करने जा रही हैं।

अमेरिका में रहते हुए, बॉलीवुड फिल्म स्टार्स के साथ फ़िल्में बनाने वाली मीरा नायर की इस सीरीज को लेकर बॉलीवुड के एक्टरों में उत्सुकता थी कि वह भारत से किन एक्टर्स को अपनी फिल्म में शामिल करती हैं।

पिछले दिनों, मीरा नायर भारत में थी।

उन्होंने कोई १९९ कलाकारों का टेस्ट लिया और बातचीत की ।

जिन कलाकारों का टेस्ट लिया और बातचीत की, उनमे उनकी फिल्म द नेमसेक की तब्बू के अलावा राधिका आप्टे, ऋचा चड्डा और  शेफाली शाह के नाम भी शामिल थे।

मीरा की यह तलाश ख़ास तौर पर लड़कियों पर केंद्रित थी।

विक्रम सेठ के उपन्यास के दो मुख्य किरदार लता और रूपा मेहरा ख़ास हैं।

उपन्यास की कहानी रूपा पर केंद्रित है, जो अपनी जवान बेटी लता की शादी करवाना चाहती हैं।

मीरा नायर के लिए रूपा का किरदार अहम् है। इस किरदार के लिए उपयुक्त अभिनेत्री के चुनाव  के लिए वह तब्बू को प्राथमिकता दे सकती हैं।

मीरा नायर की सेरेस आठ एपिसोड की होगी।

इस सीरीज के लिए कास्ट के चयन के लिए अगस्त का महीना आखिरी होगा।

इसके बाद मीरा नायर अपनी सूटेबल बॉय सीरीज के लिए रूपा, लता तथा दूसरे किरदारों के एक्टरों का नाम का ऐलान कर देंगी।

इस सीरीज की शूटिंग इस साल के आखिर आखिर में शुरू हो जाएगी।

हनुमान विरुद्ध महिरावण का ट्रेलर -  क्लिक करें