Friday, 15 June 2018

'ये उन दिनों की बात है' जब आशी पहली बार गई पार्लर

कॉलेज के दिनों की आशी सिंह 

कॉलेज के दिन आम तौर पर वह समय होता है जब युवा खुद को रोक नहीं पाते हैं और फैशनेबल लुक अपना लेते हैं।

उस समय, लड़के अपने पसंदीदा बॉलीवुड हीरो के लुक्स की नकल करने लगते हैं और लड़कियों को मेकअप आजमाने, अपनी भौंहों को शेप में लाने, वैक्सिंग करवाने आदि का मौका मिल जाता है।

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के 'ये उन दिनों की बात है' में नैना की भूमिका निभाने वाली आशी सिंह को कभी भी सुंदर दिखने के लिए अपनी भौंहो को ठीक करने की जरूरत महसूस नहीं हुई। 

उन्होंने हमेशा ही ग्लैमर रहित लुक ही मैंटेन किया है और शो में एक किशोरी का किरदार निभाना भी उनके लिए उपयोगी रही है। ९० के दशक की स्कूल के दिनों की यादों से दर्शकों को सराबोर करने के बाद, निर्माता अब समीर (रणदीप राय) और नैना के कॉलेज रोमांस से उनका मनोरंजन करेंगे।

आशी सिंह जिन्होंने अभी तक अपने भौंहो को आकार नहीं दिया है, उन्हें अपने कॉलेज अवतार के लिए ऐसा करने की जरूरत थी।

कॉस्मेटिक से संबंधित मामलों में अनुभवी होने के नाते इस युवा स्टार ने इन मामलों में अपने साथियों और नजदीकी दोस्तों से सुझाव लिया।

संपर्क किए जाने पर आशी सिंह ने पुष्टि की, “नैना की इमेज एक पढ़ाकू और एक आदर्श आम लड़की की है जो अपनी सभी परीक्षाओं में हमेशा ही टॉप ग्रेड्स लेकर आती है।

अब जबकि नैना ने कॉलेज में प्रवेश कर लिया है, इसलिए निर्माताओं ने उसके व्यक्तित्व और लुक में भी बदलाव किया है।

मैंने अब तक कोई भी कॉस्मेटिक चेंजओवर नहीं किया है। जब क्रिएटिव ने मुझे सुझाव दिया कि मुझे अपनी भौंहो को शेप देने की जरूरत होगी, तो इसे लेकर मेरे मन में दो ख्याल थे।

मैं ईश्वर और अपनी मां की शुक्रगुजार हूं, कि मुझे अच्छे लुक्स मिले हैं और कभी भी मुझे ऐसी किसी प्रक्रिया से गुजरना नहीं पड़ा है।

मैंने अपनी मां और सेट पर दोस्तों से परामर्श लिया और उन्होंने मुझे ऐसा करने का सुझाव दिया। 

मैं शुरुआत में थोड़ी घबराई हुई थी लेकिन अपने दोस्तों के साथ इसकी चर्चा करने के बदा, मैं अब डरी हुई नहीं हूं और एक व्यावसासिक के तौर पर, अपनी भूमिका के साथ न्याय करना मेरी जिम्मेदारी है।


‘दिल ही तो है’ में मेहमान कीथ सिकैरा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

‘दिल ही तो है’ में मेहमान कीथ सिकैरा

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो दिल ही तो है में मेहमान कलाकार की भूमिका से कीथ सिकैरा जल्द ही अपने दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे।

हार्टथ्रॉब करण कुंद्रा और दस का दम फेम योगिता बिहानी अभिनीत शो अपने कंसेप्ट की वजह से पहले ही चर्चा का विषय बना हुआ है।

कीथ इस शो में बिजनेसमैन का रोल करते नजर आएंगे। वह करण कुंद्रा के करीबी दोस्त और एक क्लासिक बिजनेसमैन के अवतार में दिखाई देंगे।

कीथ की भूमिका भले ही छोटी है लेकिन वे रित्विक को एक परेशानी से बाहर निकालने के लिए मदद करने आएंगे।

कीथ और करण वास्तविक जीवन में लंबे समय से दोस्त हैं और जल्द ही वे अपनी दोस्ती को ऑन-स्क्रीन निभाते नजर आएंगे।

दोनों ही माचो एक्टर दिल ही तो है में क्लासी अवतार में नजर आएंगे। 

करण के साथ काम करने और अपने अपीयरेंस को लेकर कीथ ने कहा, “’दिल ही तो है में काम करना एक बेहतरीन अनुभव रहा।

शो का प्लॉट यूनिक है और रोमांचक भी।

यह आधुनिक फैमिली ड्रामा डेली सॉप्स के पारंपरिक तरीके को बदल रहा है। यह मौजूदा पीढ़ी के मुद्दों पर चर्चा करेगा, जिसमें लव, रिलेशनशिप, सेक्स और ब्रेक-अप्स शामिल हैं।

यह सब इस शो को अन्य शो की भीड़ से अलग करेगा।

मुझे व्यक्तिगत तौर पर करण के साथ काम करने में खूब मजा आया और यह एक बेहतरीन अनुभव था।

हम एक-दूसरे को दो साल से जानते हैं। उनका व्यक्तित्व बेहद जोशीला है और वह बहुत शांत भी हैं।

ऑनस्क्रीन जो किरदार वे निभा रहे हैं, वह उनके चरित्र के काफी करीब है। मैं शो को अपनी ओर से शुभकामनाएं देता हूं। 

दिल ही तो है’ 18 जून से सोमवार से शुक्रवार रात को दस बजे सोनी चैनल से प्रसारित होगा। 

'रॉ' एजेंट जॉन अब्राहम की नायिका बनेगी मौनी रॉय - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

'रॉ' एजेंट जॉन अब्राहम की नायिका बनेगी मौनी रॉय

इस संडे यानि रविवार को, 'रॉ' एजेंट फ्लोर पर होगा।

जॉन अब्राहम की रॉबी ग्रेवाल निर्देशित स्पाई थ्रिलर फिल्म रोमियो अकबर अन्थोनी उर्फ़ रॉ की शूटिंग शुरू रविवार से शुरू हो जाएगी।

इस शूटिंग की ख़ास बात यह होगी कि फिल्म की दूसरी स्टार कास्ट के साथ फिल्म की नायिका मौनी रॉय भी साथ होगी।

टेलीविज़न सीरियल नागिन से मशहूर मौनी रॉय को पहले देवों के देव महादेव की शक्ति के तौर पर प्रसिद्धि मिली थी।

नागिन की सफलता के बाद, मौनी रॉय को सलमान खान के साथ एक एड फिल्म में देखा गया।

फिर उन्हें अक्षय कुमार ने अपनी हॉकी फिल्म गोल्ड के लिए चुना।

गोल्ड के बाद मौनी के खाते में निर्माता करण जौहर की की की अयान मुख़र्जी निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र आई।

इस दौरान उनके सलमान खान की फिल्म दबंग और फिर भारत में लिए जाने की अपुष्ट खबरें भी आई।

लेकिन, इन चार फिल्मों में से किसी में भी मौनी रॉय के नायिका होने की पुष्टि नहीं होती थी।

जॉन अब्राहम की स्पाई थ्रिलर फिल्म में वह पहली बार नायिका के किरदार में होंगी।

रॉ एक एजेंट फिल्म है।  इस फिल्म के रॉ एजेंट जॉन अब्राहम हैं।  उन्हें फिल्म में कई चेहरे बदलने होंगे। इन्ही चेहरों रोमियो अकबर और वालटर पर उनकी फिल्म का नाम रॉ पड़ा है। 

इसी प्रकार से फिल्म में मौनी रॉय के कई किरदार बताये जा रहे हैं।  उनके किरदार को लेकर लगाए गए हर अनुमान झूठे साबित हो सकते हैं। 

मौनी रॉय ने, टेलीविज़न और विज्ञापन फिल्म के अलावा पहली बार किसी फिल्म में कैमरा फेस किया तो साथ में अक्षय कुमार थे।  फिल्म थी गोल्ड।

इसके बाद मौनी रॉय को अयान मुख़र्जी की फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ कैमरा शेयर करने का मौका मिला है।  फिल्म में उनके किरदार के नेगेटिव शेड बताये जा रहे हैं। 

वह तीसरी बार जॉन अब्राहम के साथ कैमरा फेस करने जा रही हैं। 

रॉ की कहानी १९७१ के भारत पाकिस्तान युद्ध के दौर की है। 

रॉबी ग्रेवाल ने सुष्मिता सेन के साथ समय व्हेन टाइम स्ट्राइक्स से हिंदी फिल्मों में प्रवेश किया था। वह मेरा पहला पहला प्यार और आलू चाट का निर्देशन भी कर चुके हैं।  

कंगना रानौत बोलेंगी - कबड्डी ! कबड्डी !! कबड्डी !!!- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कंगना रानौत बोलेंगी - कबड्डी ! कबड्डी !! कबड्डी !!!

कॉमेडी ड्रामा फिल्म निल बटे सन्नाटा और रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बरेली की बर्फी के बाद अश्विनी अय्यर तिवारी अब खेल फिल्म बनाने जा रही है।

कबड्डी पर इस फिल्म में कबड्डी कबड्डी कबड्डी अभिनेत्री कंगना रनौत बोलेंगी।

हालाँकि, इस समय कंगना रनौत लंदन में फिल्म मेन्टल है क्या की शूटिंग कर रही है।

लेकिनमुंबई के एक टेबलायड के खबर है कि कंगना रनौत ने अश्विनी की फिल्म के लिए तारीखें पहले ही अलॉट कर दी है।

टेबलायड की खबर के अनुसार कंगना रनौत मेन्टल है क्या की शूटिंग से ११ जुलाई को फारिग हो जाएंगी।

लंदन से वापसी के बाद कंगना रनौत को मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी का पैचवर्क करना है। इसके बाद उन्हें दो दिन एक एड फिल्म की शूटिंग के लिए देने हैं।

इसके बाद वह अगस्त में अश्विनी की कबड्डी फिल्म के लिए वर्कशॉप करेंगी।

इस फिल्म के लिए कंगना को कबड्डी प्लेयर के रूप में तैयार करने के लिए अश्विनी को एक कबड्डी कोच की तलाश है।
इसके लिए वह राष्ट्रीय स्टार के कबड्डी खिलाडियों का प्रोफाइल चेक कर रही हैं। 


लेकिन, कंगना हैं कि अपने फन की उस्ताद हैं।  उन्होंने योग प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है। 

योग के सांस रोकने की क्रिया को सीख कर वह कबड्डी प्लेयर की सांस रोक सकने की खासियत को आसानी से पा लेंगी।

इसके बाद उन्हें कबड्डी के विपक्षी खिलाड़ी को पकड़ने और पकड़े रखने तथा कबड्डी कबड्डी बोलते बोलते सामने आये खिलाड़ी को लात से छू भागने की प्रैक्टिस भी कंगना को करनी होगी। 

सूत्र बताते हैं कि अश्विनी ने जानकारी की है कि कबड्डी के लिए क्रोकोडाइल होल्ड और रिस्ट कैच महत्वपूर्ण तरीके हैं।  कंगना को इसकी भी प्रैक्टिस करनी होगी। 

कबड्डी कबड्डी बोलने से पहले कंगना रनोट को अपनी छुई मुई काया को बिलकुल बदल डालना होगा। 

अभी इस अनाम फिल्म की दूसरी कास्ट का ऐलान नहीं हुआ है।  

जारी हुआ पंजाबी फिल्म ननकाना का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

जारी हुआ पंजाबी फिल्म ननकाना का ट्रेलर

पंजाबी फिल्म ननकाना का ट्रेलर आज जारी हुआ।

ननकाना कोई धार्मिक प्रकार की फिल्म नहीं है। लेकिन, यह  फिल्म संदेसा देती है।

ननकाना, पिता और पुत्र के बीच के अटूट बंधन की कहानी है।  यह फिल्म संदेसा देने वाली है कि हर व्यक्ति को हर चीज़ नहीं मिल जाती।

फिल्म में गुरुदास मान और कविता कौशिक मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म का निर्देशन मंजीत मान ने किया है।  मंजीत, गुरदास मान की पत्नी हैं। 

पंजाबी संगीतकार जतिंदर शाहपूजा गोयल के साथ इस फिल्म के निर्माता  भी हैं। 

पूजा गुजराल ने मैं  और मिस्टर राइट, टूनपुर  का सुपरहीरो, हाल-ए- दिल और शिखर जैसी हिंदी फिल्मों की सहायक निर्देशक रह चुकी हैं। 

मंजीत मान ने दिल विल प्यार व्यारपंजाबिये  ज़ुबाने और सुखमणी होप फॉर लाइफ जैसी फ़िल्में निर्देशित की है। 

गुरदास मान चार साल बाद कोई फिल्म कर रहे हैं।

ऊपर देखिए फिल्म का ट्रेलर। 


लंदन की सडकों पर फिल्माया गया लवरात्रि का गरबा - देखने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 14 June 2018

लंदन की सडकों पर फिल्माया गया लवरात्रि का गरबा



कुछ अलग तरह से ईद पर 'जीरो' का टीज़र - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कुछ अलग तरह से ईद पर 'जीरो' का टीज़र

पुलेला गोपीचंद बनेंगे उनके बैडमिंटन पार्टनर सुधीर बाबू !

पिछले साल, फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने, बैडमिंटन खिलाडी और कोच पुलेला गोपीचंद पर फिल्म बनाये जाने का ऐलान किया था।

यह फिल्म, दो भाषाओँ हिंदी और तेलुगु में बनाई जानी थी। 

लेकिन उस समय फिल्म में गोपीचंद की भूमिका के लिए किसी एक्टर के नाम का ऐलान नहीं किया गया था।

उस समय फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा था।

फिल्म की शूटिंग २०१८ के मध्य से शुरू होनी थी। 

अब इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने का वक़्त आ गया लगता है। 

इस द्विभाषी फिल्म में पुलेला गोपीचंद का किरदार तेलुगु फिल्म एक्टर सुधीर बाबू करेंगे।

इस फिल्म की  पूरे देश  में अपील को देखते हुए फिल्म की कास्ट में कई जाने पहचाने चेहरे लिए जाने हैं ।

जहाँ तक सुधीर बाबू की बात है, हिंदी दर्शक उन्हें टाइगर श्रॉफ की २०१६ में रिलीज़ फिल्म बागी के खल नायक राघव के रूप में देख चुके हैं ।

सुधीर बाबु, पुलेला गोपीचंद के किरदार के सर्वथा उपयुक्त हैं । क्योंकि, वह खुद बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं । वह नेशनल स्कूल गेम्स में रनर-अप रहे ।

ख़ास बात यह है कि वह बैडमिंटन में पुलेला गोपीचंद के साथी भी हुआ करते थे ।

इस प्रकार से, उनमे एक बैडमिंटन खिलाड़ी के हावभाव और शारीरिक गठन है ।


जब अजित विश्वासम कुमार ने टाला सिम्बा रणवीर सिंह से टकराव !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जब अजित विश्वासम कुमार ने टाला सिम्बा रणवीर सिंह से टकराव !

इसे टकराव कहा जाए या तकरार, बात टल ही गई।  इस स्थिति  को सम्हाला तमिल स्टार अजित कुमार ने।

अजित कुमार सरल स्वभाव के अभिनेता हैं और उदार भी।

दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री से परिचित जानते हैं कि  वह जब तब किसी की मदद करने में नहीं हिचकते।

अजित कुमारइन दिनों अपनी शिवा  निर्देशित एक्शन फिल्म विश्वासम की शूटिंग हैदराबाद में कर रहे थे।

हैदराबाद के बादविश्वासम की पूरी यूनिट को राजमुंद्री में शूटिंग करनी थी।

मगर, निर्देशक शिवा ने निर्णय लिया कि विश्वासम का राजमुंद्री वाला हिस्सा भी हैदराबाद में ही शूट हो।

लेकिन, यूनिट के पास होटल के कमरे उसी दिन तक के लिए थे।  इन तमाम कमरों को, लक्ज़री रूम सहित, सिम्बा की यूनिट को दे दिया गया था।

अजित कुमार, जिस लक्ज़री रूम में रह रहे थे, वह सिम्बा एक्टर रणवीर सिंह को अलॉट हो गया था।

यूनिट ने निर्णय लिया कि कमरे के बारे में रणवीर सिंह से बात की जाएगी।

लेकिन, अजित कुमार को जब यह बात मालूम हुई तो उन्होंने स्थिति को सम्हालने की बड़ी कोशिश की। उन्होंने, यूनिट को रणवीर सिंह से बात करने से रोक दिया।

उन्होंने खुद के लिए एक साधारण कमरा ही रखना उचित समझा।

इस प्रकार से, विश्वासम की यूनिट का सिम्बा यूनिट से टकराव टल गया।

रणवीर सिंह, आजकल जूनियर एनटीआर की हिट फिल्म टेम्पर के हिट रीमेक सिम्बा की शूटिंग के लिए हैदराबाद में है। 
 
अजित कुमार की फिल्म विश्वासम दीवाली २०१८ के वीकेंड की रिलीज़ के लिए तेज़ गति से शूट कर रही है। 


रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा २८ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  

जुम्मा चुम्मा दे दे यानि यामी गौतम चाहे चुम्मा (फोटो) - देखने के लिए क्लिक करें 

जुम्मा चुम्मा दे दे यानि यामी गौतम चाहे चुम्मा (फोटो)

दस का दम के सेट पर सलमान खान के सामने डांसिंग अंकल डब्बू

अपने डांसिंग वीडियो के लिए फेमस हुए संजीव श्रीवास्तव यानी डब्बू अंकल को कौन नहीं जानता। 

जल्द ही आप उन्हें सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो दस का दम में देख सकेंगे।

संजीव श्रीवास्तव के वीडियो तो सबने देखे, लेकिन कोई यह नहीं जानता कि उनकी कहानी क्या है। 

जब संजीव ने सलमान खान के साथ एपिसोड शूट किया तो उन्होंने सलमान को भी अपनी धुन पर नाचने को मजबूर कर दिया। दोनों ने सिग्नेचर डांस स्टेप भी किया।

फेमस डांस मूव्स के अलावा, सलमान यह जानने को उत्सुक दिखे कि संजीव श्रीवास्तव की वास्तविक कहानी क्या है।

उन्होंने यह जानने की जिज्ञासा दिखाई कि किस तरह वीडियो वायरल हुआ और जब पूरा देश संजीव श्रीवास्तव को जान गया तब उन्हें क्या महसूस हुआ।

उन्हें लोग डब्बू अंकल के नाम से भी जानते हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले साल उनका छोटा भाई दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन एक्सीडेंट में मारा गया। इस स्थिति ने पूरे परिवार को स्तब्ध कर दिया। उनकी मां बहुत ज्यादा ट्रॉमा में चली गई।

इस घटना के बाद से मां ने कभी घर नहीं छोड़ा और यहां तक कि मुस्कराई भी नहीं है। उन्होंने रिश्तेदारों और पास-पड़ोसियों से मिलना-जुलना भी छोड़ दिया।

जब उन्होंने घर में चहल-पहल सुनी तो पहली बार वे नीचे उतरी। सिर्फ यह जानने के लिए घर में अचानक क्या हो गया है।

संजीव का वीडियो देखने के बाद वह मुस्कराई और यह वाकई में लंबे समय बाद था कि वह मुस्कराई थी। संजीव ने अपनी मां को ऐसे हंसते देखा तो नाचने लगे और उन्हें लगा कि वे सातवें आसमान पर हैं।

संजीव ने कहा, “मैं इस वीडियो के लिए किसी से भी पैसे नहीं चाहता।

मैं खुश हूं कि लोगों ने इसका लुत्फ उठाया। मैं आभारी हूं कि लोगों ने वीडियो को इतना पसंद किया।

वीडियो को मिले रेस्पांस की वजह से ही मां पहली मंजिल से नीचे आई और उन्होंने वीडियो देखा। वह इतने लंबे अरसे बाद मुस्कराई। मैं उनका मुस्कराता चेहरा देखने को तरस गया था। 

मैं खुश हूं कि उनकी मुस्कान लौट आई है और इस घटना ने कहीं न कहीं उन्हें मेरे छोटे भाई के असामयिक निधन से उबरने में मदद की।


इस वीडियो न केवल डब्बू अंकल की मां के चेहरे पर मुस्कराहट लाई बल्कि पूरे देश को उनका फैन बना दिया!


ट्विटर की मोस्ट एंगेजिंग एक्टरेस आलिया भट्ट - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

ट्विटर की मोस्ट एंगेजिंग एक्टरेस आलिया भट्ट

इन दिनों आलिया भट्ट युवाओं की पहली पसंद बन गयी हैं।

आलिया, अपनी बेहतरीन एक्टिंग और ट्रेंडी लुक्स के ज़रिये ट्विटर पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहीं हैं।

इसीलिए, वह ट्विटर पर मोस्ट एंगेजिंग एक्ट्रेस ऑफ बॉलीवुडबन गयी हैं। 


स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के मुताबिक आलिया भट १०० अंकों के साथ मोस्ट एंगेजिंग एक्ट्रेस ऑन ट्विटर बन गयी हैं।

यह आंकड़े यूएस की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित तौर पर दिए गयें हैं।

हाल ही में, प्रियंका चोपड़ा फेसबुक पर मोस्ट एंगेजिंग सेलिब्रिटी होने की वजह से खबरों में छायी हुई थी।

जहाँ आलिया पहली स्थान पर हैं। वहीं 89 अंकों के साथ खूबसूरत अदाकारा अनुष्का शर्मा ट्विटर पर दूसरे स्थान पर हैं।

दीपिका पादुकोण 76 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं और स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा निकाले गए आंकड़ों के मुताबिक 64 अंकों के साथ अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज चौथे स्थान पर हैं।

अंतरराष्ट्रीय आइकन प्रियंका चोपड़ा 63 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर पहुँच गयी हैं। 


स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के सह-संस्थापक अश्वनी कौल कहतें हैं, "आलिया की फिल्म राजी बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड क्लब में पहुँचने में कामयाब हुई हैं। वह रणबीर कपूर और बिग बी के साथ ब्रम्हास्त्र भी कर रही हैं। सितारा बहुल फिल्म कलंक में भी वह वरुण धवन की जोड़ीदार हैं।

पिछले दिनों आलिया और रणबीर कपूर के लिंक-अप्स की खबरें सुर्खियों में थी। पब्लिक इवेंट में वह दोनों अक्सर एक साथ देखे जा रहे हैं।

जिसकी वजह से ट्विटर पर आलिया के बारे में सबसे ज्यादा पोस्ट हुए।

और तो और आलिया के बारे में रहे पोस्ट को सबसे ज्यादा लाइक और ट्विट-रिट्विट किया गया।

इसीलिए, आलिया ट्विटर पर मोस्ट एंगेजिंग सेलिब्रिटी बन गयी हैं।


करीना कपूर की जगह 'आपला मानुष' सोनाक्षी सिन्हा !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

करीना कपूर की जगह 'आपला मानुष' सोनाक्षी सिन्हा !

आखिरकार आशुतोष गोवारिकर की फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा आ ही गई है ।

आशुतोष गोवारिकर ने निर्माता अजय देवगन की पहली मराठी फिल्म आपला मानुष के हिंदी रीमेक के अधिकार अजय देवगन से खरीद लिए थे।

मराठी आपला मानुष में नाना पाटेकर ने एक पिता की भूमिका की थी, जो अपने बेटे और बहु के साथ शहर में रह रहा है।  इन तीनों को शहरी ज़िन्दगी की क्या क्या कठिनाइयां झेलनी पड़ती हैं और इससे इन तीनो के सम्बन्ध किस प्रकार प्रभावित करती है, इसका चित्रण सतीश रजवाड़े की फिल्म में हुआ था।

आशुतोष ने जब अपने हिंदी रीमेक की कास्ट का ऐलान किया तो सबसे पहला नाम करीना कपूर का था।

करीना कपूर को अपाला मानुष के हिंदी रीमेक की पटकथा पसंद भी आई थी।  लेकिन, गृहस्थी की व्यस्तता और अपने कमिटमेंट के कारण करीना कपूर को  आशुतोष गोवारिका की फिल्म छोड़नी पड़ी।

करीना कपूर खान, निर्माता करण जौहर की राज मेहता निर्देशित अनाम फिल्म मे अक्षय कुमार की नायिका बन कर आ रही थी।  यह ऐसे जोड़े की कहानी है, जो बच्चा चाहता है।  चूंकि, इन दोनों के बच्चा नहीं हो सकता है, इसलिए वह सरोगेसी का सहारा लेते हैं।

करीना के करण जौहर की फिल्म में चले जाने के बाद आशुतोष गोवारिकर ने सोनाक्षी सिन्हा से बातचीत शुरू कर दी।  सोनाक्षी सिन्हा भी आपला मानुष जैसे गंभीर विषय का हिस्सा बनना चाहती थी।

यहाँ बता दें कि जिन दिनों आशुतोष गोवारिका फिल्म मोहनजोदड़ो के लिए कास्ट का चयन कर रहे थे, उस समय हृथिक रोशन की नायिका के बतौर वह सोनाक्षी सिन्हा को लेना चाहते थे।

सोनाक्षी सिन्हा भी इस प्रागैतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थी। लेकिन, किन्ही कारणों से बात नहीं बन सकी।

इस प्रकार से सोनाक्षी सिन्हा का आशुतोष गोवारिका की फिल्म की नायिका बनने का सपना अब पूरा हो रहा है।


रेस ३ के लिए धर्मेंद्र ने दी सलमान खान को शुभकामनायें- देखने के लिए क्लिक करें 

नज़र न लगे! - रेस ३ के लिए धर्मेंद्र ने दी सलमान खान को शुभकामनायें

१५ अगस्त को रिलीज़ होगी अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड

रिलेक्सो चप्पलों के लिए श्रुति हासन के साथ शाहिद कपूर

तैवान में पहली बार हॉलीवुड के सितारे : पॉल रड और एवंजलीने लिली (promotion of ANT-MAN AND THE WASP)

पॉल रड और एवंजलीने लिली

एवंजलीने लिली

पॉल रड और एवंजलीने लिली

पॉल रड और एवंजलीने लिली

पॉल रड और एवंजलीने लिली

पॉल रड और एवंजलीने लिली

पॉल रड 

पॉल रड 



इस साल दीवाली बॉक्स ऑफिस पर होगा दक्षिण का धमाका ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें