Friday 3 August 2018

बैठे हैं हम....! फिल्म वाले हैं हम !!

अदिति राव हैदरी - थक गए यार 

अमायरा दस्तूर- लो ! दे दिया पोज़ !!

अमला पॉल - ये कहाँ आ गए हम 

अर्जुन कपूर- अभी स्टार तो बनने दो !

डायना पेंटी - मैं अपने मिनियन के साथ ही बैठती हूँ... छमझे !!

एशा गुप्ता- बड़ी देर से बैठी हूँ तेरी राह तकते तकते 

हुमा कुरैशी - लुका छिपी खेलें आओ 

कृति सेनन - कार्तिक के साथ बैठने का अपना मज़ा है 

मौनी रॉय - टिकट लिया है मैंने 

पूजा हेगड़े - घोड़े ! तुझ पर बैठूं !!

राजकुमार राव - बादल आ रहे हैं, पत्रलेखा कहाँ चली गई !!

रिआ चक्रवर्ती- यहाँ चाहे बैठूं या चाहे लेटूँ - मेरी मर्ज़ी 

सना खान - स्टेपनी के साथ बैठ कर पीने का मज़ा कुछ दूसरा ही होता है 

सोनाक्षी सिन्हा- मैं भागने की सोच रही हूँ...मैं हैप्पी हूँ 

यामी गौतम - चढ़ते सभी है.... स्टूल पर बैठ कर देखों



विश्वरूप २ का एक और गीत इश्क किया तो - देखने के लिए क्लिक करें 

विश्वरूप २ का एक और गीत इश्क किया तो

कमल हासन की फिल्म विश्वरूप २ का टाइटल ट्रैक

विसम कश्मीरी क्यों बना आतंकवादी ? विश्वरूप २ का ट्रेलर

दीपशिखा का रीमिक्स क्या हुआ तेरा वादा !

दीपशिखा ने बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ फ़िल्में की है।

वह शाहरुख़ खान की फिल्म कोयला और बादशाह और धर्मेंद्र की फिल्म कहानी किस्मत की और बरसात की रात जैसी फ़िल्में करने के बावजूद बड़ी फिल्मों में स्थापित नहीं हो सकी। हालाँकि, उन्होंने अपनी फिल्मों में अपनी अभिनय प्रतिभा का भी परिचय दिया था।

ऐसी दीपशिखा अब गायिका भी बन गई है। हाल ही में मुंबई के हॉप लाउंज में दीपशिखा की आवाज़ में उनका नया गाना क्या हुआ तेरा वादा रिलीज़ हुआ।  यह गीत, १९७७ में रिलीज़ ऋषि कपूर और काजल किरण की फिल्म हम किसी से कम नहीं के मोहम्मद रफ़ी के गये गीत क्या हुआ तेरा वादा का रिक्रिएशन वर्शन है ।

इस गाने का टीज़र सोशल मीडिया पर पहले ही बहुत पॉपुलर हो चुका है। 

इस गीत को डीजे शेज़वुड ने रिक्रिएट किया है।  गीत के वीडियो में खुद दीपशिखा परफॉर्म कर रही हैं।  इस वीडियो का निर्देशन भी दीपशिखा ने किया है।  

इसे सारेगामा इंडिया लिमिटेड ने जारी किया है।  

ऊपर देखिये गीत का वीडियो। 

कश्मीर के बकरवाल समुदाय पर फिल्म करीम मुहम्मद का ट्रेलर -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कश्मीर के बकरवाल समुदाय पर फिल्म करीम मुहम्मद का ट्रेलर

कुछ समय पहलेकश्मीर की एक बकरवाल कौम की एक लड़की के साथ एक हिन्दू लडके के कथित बलात्कार और ह्त्या की खबर ने पूरे देश में हलचल मचा दी  थी।

अख़बारों में, कश्मीर के बॉर्डर पर होने के बावजूद, इस कौम को  देशभक्त और आतंकवादियों से लड़ने वाली बताया गया था।

इसी समुदाय पर एक फिल्म करीम मुहम्मद निर्देशक पवन कुमार शर्मा ने बनाई है।

निर्माता रविंद्र राजावत की  इस फिल्म की कहानी को जीतेन्द्र गुप्ता ने लिखा है।

फिल्म में मुख्य भूमिका यशपाल शर्मा ने की है।

इस फिल्म का ट्रेलर देखने बाद ही, दर्शकों को इस समुदाय के लोगों के बारे में काफी जानकारी हो जाती है।

फिल्म का ट्रेलर बड़ा प्रभावशाली लगता है।

इस ट्रेलर के संवाद इस समुदाय के लोगों की सोच का परिचायक हैं।

एक संवाद -सफर ही हमारी ज़िन्दगी, कुदरत के हम लाल, जो थम गया वो पत्थर, चलता रहा वो बकरवाल इस समुदाय का बढ़िया परिचय देने वाला है।

फिल्म का १७२ सेकंड का ट्रेलर फिल्म के प्रति दिलचस्पी पैदा करता है।



बारह किरदार करेंगे सुशांत सिंह राजपूत - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बारह किरदार करेंगे सुशांत सिंह राजपूत

किजी और मन्नी और सोन चिड़िया जैसी फ़िल्में कर रहे, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब एक सीरीज का निर्माण करने जा रहे हैं।

इस सीरीज के साथ वह निर्माता भी बन जायेंगे।

इंनसाई वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत बनाई जा रही यह सीरीज १२ एपिसोड में होगी।

यह सीरीज देश की ५४० बीसी से २०१५ के मध्य की १२ प्रमुख हस्तियों के जीवन पर होगी।

इस सीरीज के बारहों किरदार सुशांत सिंह राजपूत करेंगे।

इस प्रकार से वह १२ चरित्र करेंगे।

इनमे वह चाणक्य बनें होंगे तो रबिन्द्र नाथ टैगोर भी बने होंगे। वह सीरीज में एपीजे अब्दुल कलाम की भूमिका भी करेंगे।

सुशांत सिंह राजपूत से पहले फिल्म अभिनेता कमल हासन ने फिल्म दशावतारम (२००८) में दस प्राचीन और समकालीन किरदार किये थे।

उनसे भी पहले, अभिनेत्री हेमा मालिनी, निर्देशक गुलजार की मिनी टीवी सीरीज १३ पन्ने में १३ प्राचीन भारतीय नारियों की भूमिका कर चुकी थी।

इसमें कोई शक नहीं कि सुशांत सिंह राजपूत सशक्त अभिनेता हैं। लेकिन, एक ही सीरीज में १२  भूमिकाये करना और उनमे ढल जाना बिलकुल दूसरी बात होती है। क्या सुशांत सिंह राजपूत इसमें सफल साबित होंगे ?

फिलहाल तो इस सीरीज की शूटिंग के अगले साल शुरू होने की जानकारी है।

सुशांत की इस दौरान, ७ सितम्बर को फिल्म ड्राइव और २१ दिसंबर को केदारनाथ रिलीज़ हो जाएगी।

फन्ने खां का मुल्क से मुकाबला - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फन्ने खां का मुल्क से मुकाबला

बॉलीवुड जो न करा दे।  फिल्म इंडस्ट्री  के दो अच्छे दोस्त अनिल कपूर और ऋषि कपूर आमने सामने हैं।  अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खान और ऋषि कपूर की फिल्म मुल्क इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही है।  कारोबार, गुरुदेव और विजय में एक साथ काम करने वाले और परदे पर कभी भाई, कभी दोस्त की भूमिका करने वाले अनिल कपूर और ऋषि कपूर की उम्र में ५ साल का फासला है।  ऋषि कपूर, उम्र में अनिल कपूर से पांच साल बड़े हैं, लेकिन करियर की लिहाज़ से वह ९ साल सीनियर है। ऋषि कपूर की पहली फिल्म मेरा नाम जोकर १९७० में रिलीज़ हुई थी, जबकि अनिल कपूर की फिल्म हमारे तुम्हारे १९७९ में रिलीज़ हुई।  बॉबी के बाद, ऋषि कपूर ने खुद को चॉकलेटी हीरो की इमेज में क़ैद कर लिया।  वहीँ अनिल कपूर ने वह सात दिन से, लीक से हट कर फ़िल्में करने का जो सिलसिला शुरू किया, उसने उन्हें किसी भी इमेज में क़ैद होने से बचाये रखा।  हालाँकि, वह काफी समय तक, अमिताभ बच्चन के एंग्री यंगमैन को अपने एंग्री यंगमैन से चुनौती देने में जुटे रहे।  अब यह बात दीगर हैं कि आज यह दोनों अभिनेता चरित्र भूमिकाओं में नज़र आने लगे हैं। 

अनिल कपूर का म्यूजिकल ‘फन्ने खान’
अनिल कपूर ने, जिस अमिताभ बच्चन के एंग्री यंगमैन को चुनौती दी थी, आज वह उसी अमिताभ बच्चन की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन के स्टारडम को चुराना चाहते हैं।  फिल्म फन्ने खान में अनिल कपूर का किरदार गायक बनना चाहता  है।  उसके मोहल्ले में लोग उसे मोहम्मद रफ़ी कहते हैं, उसे गायिकी का फन्ने खान बताते हैं।  लेकिन, वह फिल्मों में सफल नहीं हो पाता।  अब उसके सारे अरमान अपनी बेटी पर हैं, जिसे वह लता मंगेशकर बनाना चाहता है।  मगर, वह भी असफल रहती है।  ऐसे में, फन्ने खान एक मशहूर पॉप  गायिका (ऐश्वर्या राय बच्चन) का अपहरण कर लेता है। यह फिल्म हॉलीवुड की फिल्म एवरीबॉडीज फेमस की रीमेक है। 

एक ध्रुव पर खडा ‘मुल्क’
जिस शुक्रवार फन्ने खान रिलीज़ हो रही है, उसी दिन अनुभव सिन्हा की फिल्म मुल्क रिलीज़ हो रही है।  तुम बिन की तुम बिन २  जैसी रद्दी रीमेक फिल्म बनाने वाले अनुभव सिन्हा को गुलाब गैंग जैसी फिल्म से भी असफलता हाथ लगी।  हालाँकि, इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और जूही चावला जैसी दिग्गज अभिनेत्रियां थी।  इसलिए, उन्होंने हिन्दू-मुस्लमान वाला विवादित विषय लिया है।  वह इस फिल्म के ज़रिये यह स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता।  हर हिन्दू मुस्लमान का विरोधी नहीं है।  लेकिन, इस फिल्म का प्रचार करते समय वह खुद और उनकी कास्ट एक सिरे पर खड़े नज़र आते हैं।  कहीं न कहीं, वह इस फिल्म के लिए दर्शकों का  ध्रुवीकरण करते नज़र आते हैं।  इस फिल्म में अनिल कपूर के दोस्त ऋषि कपूर एक मुस्ल्मि किरदार कर रहे हैं, जिसका बेटा आतंकवादी है।  उसे, मुसलमान से शादी करने वाली एक हिन्दू वकील इन्साफ दिलाने की कोशिश करती हैं कि आतंकवादी का परिवार आतंकवादी नहीं होता।  यह भूमिका तापसी पन्नू ने की है।

फन्ने खान बनाम मुल्क  
ज़ाहिर है कि फन्ने खान और मुल्क अपने वरिष्ठ एक्टरों अनिल कपूर और ऋषि कपूर के बलबूते खडी है।  आज का दर्शक भी इन अभिनेताओं के अभिनय का दीवाना है। उस लिहाज़ से फन्ने खान का मुल्क के मुराद अली मोहम्मद से होगा।  ख़ास बात यह है कि यह दोनों ही किरदार खुद को साबित करना चाहते हैं।  मुराद जहाँ एक सिरे पर खड़ा है, बचाव में है।  वहीँ फन्ने खान में अपनी बेटी को लता मंगेशकर बनाने की ज़िद्द है।  फन्ने खान का किरदार म्यूजिकल होने के कारण दर्शकों के दिल के ज़्यादा करीब है।  दर्शकों को, अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन टकराव में ड्रामा देखने को मिलेगा।  इस फिल्म को सभी वर्ग के दर्शक देखना चाहेंगे, जबकि मुल्क खुद ही अपने दर्शक बाँट देता है।  यह मुल्क के लिहाज़ से ठीक नहीं।

ग्लैमर की टक्कर
फन्ने खान में, अनिल कपूर के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन का ग्लैमर है।  ऐश्वर्या राय बच्चन कभी बॉलीवुड की नंबर वन अभिनेत्री हुआ करती थी। इस पूर्व विश्व सुंदरी की खूबसूरती का आज भी हर कोई दीवाना है। मुल्क की तापसी पन्नू कम उम्र होने के बावजूद उनके आसपास तक नज़र नहीं आती।  अभिनय के मामले में भी ऐश्वर्या राय उन पर बीस  पड़ती हैं। इसके अलावा, फन्ने खान में राजकुमार राव भी हैं।  वह एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं और कई बार अपनी प्रतिभा का परिचय दे चुके हैं।  उनकी टक्कर में मुल्क में कोई नहीं हैं।  गायक-गायिका किरदारों पर केंद्रित होने के कारण फन्ने खान के साथ संगीत का सपोर्ट है।  जबकि, मुल्क एक विवादित कथानक के कारण नीरस फिल्म साबित हो सकती है।  संगीत की फिल्म में कोई जगह नहीं है। 

नए और पुराने निर्देशकों का अनुभव !
निर्देशक का अपना महत्त्व होता है।  मुल्क के निर्देशक अनुभवी अनुभव सिन्हा है।  उन्हें अपनी पहली फिल्म तुम बिन से प्रसिद्धि मिली। स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म दस ने उन्हें पकड़ वाला निर्देशक साबित किया था।  परन्तु, रा.वन जैसी बड़ी असफल फिल्म के बाद अनुभव सिन्हा के निर्देशक का रंग फीका पड़ने लगा।  तथास्तु, कैश और तुम बिन २ ने उन्हें माध्यम  पर ढीली पकड़ का निर्देशक साबित कर दिया।  बतौर निर्माता भी वह अपनी फिल्मों ज़िद और गुलाब गैंग के लिए बढ़िया कहानी नहीं चुन सके।  वहीँ, फन्ने खान के निर्देशक अतुल मांजरेकर की यह पहली फिल्म है।उन्हें रीमेक फिल्म का सहारा भी मिला है।  नए निर्देशकों का नज़रिया अद्भुत होता है।  इस फिल्म को खुद अतुल ने लिखा है।  वह बतौर निर्देशक इसे कैमरा पर उतार सकते हैं। हालाँकि, मुल्क को भी अनुभव सिन्हा ने ही लिखा है।  लेकिन, फिल्म को लिखते समय, वह कहीं न कहीं पूर्वाग्रह से ग्रस्त हो गए होंगे।  यह फिल्म के लिहाज़ से ठीक नहीं। 


शुक्रवार ३ अगस्त को, इरफ़ान खान, मलयालम फिल्म अभिनेता दुलकर सलमान की फिल्म कारवां, एक दो साल के बच्चे के फ्लैट में अकेले रह जाने की विनोद कापड़ी की थ्रिलर फिल्म पीहू और दक्षिण की फिल्म विराम बीच रिलीज़ हो रही है।  यह फ़िल्में दर्शक बांटेंगी।  लेकिन, मुल्क के दर्शक इरफ़ान खान और दुलकर सलमान की फिल्म कारवां भी बांटेगी और पिहू और वीरम भी । वहीँ फन्ने खान ट्रम्पेट बजाएगा ।  


कमल हासन की फैन हैं नेहा कक्कड़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कमल हासन की फैन हैं नेहा कक्कड़

भारत का सबसे बड़ा सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल १० अपने शीर्ष १४ प्रतिभागियों के साथ महान अभिनेता कमल हसन का स्वागत करेगा । वह दर्शकों के सामने एक विशेष 'धन्यवाद' एपिसोड में जाएंगे, जिसमें प्रतिभागियों और सुपरस्टार को उन लोगों के प्रति आभार व्यक्त करना होता है, जिनके कारण उन्होंने सफलता हासिल की है और अपने जीवन में वे इस महत्वपूर्ण चरण तक पहुंच गए हैं।

सुपरस्टार कमल हासन, अपनी मेगा फिल्म विश्वरूपम २ इस शुक्रवार (१० अगस्त को) रिलीज़ करने जा रहे हैं।  वह इस शो पर आकर बहुत खुश थे। कमल हासन को शो के शुरू होते ही खुशियां मिलने लगी, जब इंडियन आइडल के गायकों ने उनकी फिल्मो की मनपसन्द धुनें गानी शुरू कर दी। इनमे एक दूजे के लिए और सागर आदि फिल्मों के गीत शामिल हैं। 

कमल हासन जैसे सुपरस्टार की उपस्थिति किसी भी प्रतियोगी को उसके प्रदर्शन के प्रति सचेत कर सकती है।

दिलचस्प बात यह है कि हमारे खुद के जज नेहा कक्कड़ भी सेट पर इस बेमिसाल कलाकार की मौजूदगी में फैन मूमेंट में आ गयी थी।

जब नीलांजना रे ने कमल हासन की पहली हिंदी फिल्म एक दूजे के लिए से 'तेरे मेरे बीच बीच में पेश करने के साथ शानदार प्रदर्शन किया, तो कमल हसन उनकी ढेरों तारीफें करने से नहीं चुके । कमल हासन ने नीलंजाना को इस तरह का कठिन गाना गाने के लिए बधाई दी!

उन्होंने कहा, "मुझे नीलंजाना की गायन प्रतिभा से जलन हो रही है।" कमल हासन ने नीलांजना से तमिल में भी बात की।

इसे देखते हुए नेहा कक्कड़ ने भी कमल हसन के साथ ऐसा ही लम्हा बिताने की इच्छा जताई। 

नेहा कक्कड़ ने कहा, "हमारे शो में कमल हसन जी जैसी जीवित किंवदंती होना एक अद्भुत क्षण है । उनकी उपस्थिति बहुत ही प्रेरणादायक है। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनके साथ एक मंच साझा करने का मौका मिला और हमने एक युगल भी गाया -जितने भी तू करले सितम। कमल जी प्रतिभा का एक पावरहाउस है! जिस तरह से उन्होंने सभी से बात की यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है। उन्होंने मंच पर सभी कंटेस्टेंट के आत्मविश्वास को बढ़ाया। मैंने कभी भी एक दिन में किसी इंसान से इतने बड़े सबक नहीं सीखे हैं। इंडियन आइडल में उनका आना अपने आप में अनूठा था।"

फन्ने खां के सामने बेबी नहीं है ऐश्वर्या राय का किरदार ! - पढने के लिए क्लिक करें 

फन्ने खां के सामने बेबी नहीं है ऐश्वर्या राय का किरदार !

आज, ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म फन्ने खां रिलीज़ हो रही है।

तीन मुख्य किरदारों, प्रशांत कुमार उर्फ़ फन्ने खां, बेबी सिंह और प्रशांत की बेटी लता शर्मा के इर्दगिर्द घूमती इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन की बेबी सिंह एक पॉप गायिका है। वह भारत में बेहद मशहूर है। उसकी यही शोहरत उसका अपहरण करवा देती है।

हॉलीवुड फिल्म एवरीबॉडी इज फेमस की हिंदी रीमेक फिल्म फन्ने खां में प्रशांत कुमार मोहम्मद रफ़ी बनना चाहता है, पर बन नहीं पाता। अब उसकी पूरी उम्मीद अपनी बेटी लता (पीहू सैंड) पर लगी है, जिसे वह लता मंगेशकर बनाना चाहता है।  इसीलिए उसका नाम लता शर्मा रखा है।

इस कॉमेडी फिल्म में पूरी फिल्म फन्ने खां प्रशांत यानि अनिल कपूर और बेबी यानि ऐश्वर्या राय बच्चन के इर्दगिर्द घूमती है।

इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन को अपने ग्लैमर के साथ साथ अभिनय प्रतिभा दिखाने के भी मौके हैं।

वह पूर्व विश्व सुंदरी है।  उन्हें ग्लैमर की कोई कमी नहीं है। माँ बनने के बाद, अपनी वापसी फिल्मों जज़्बा, सरबजीत और ऐ दिल है मुश्किल से उन्होंने साबित किया है कि वह जितनी ग्लैमरस हैं, उतनी ही अभिनयशील भी है।

ऐश्वर्या राय  बच्चन की पिछली फिल्म ऐ दिल है मुश्किल २०१६ की दीपावली वीकेंड पर रिलीज़ हुई थी।

इस प्रकार से वह, लगभग दो साल बाद एक बेहतरीन भूमिका से दर्शकों के रूबरू हैं।

क्या दर्शक उनसे प्रभावित हो पाएंगे ?


इमरान हाश्मी के साथ एजुकेशन सिस्टम की पड़ताल करेगी श्रेया - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इमरान हाश्मी के साथ एजुकेशन सिस्टम की पड़ताल करेगी श्रेया

अगले साल, गणतंत्र दिवस पर अभिनेता इमरान हाशमी भारतीय शिक्षा व्यवस्था में भ्रष्टाचार की पोल खोलते नज़र आएंगे। उनकी यह पोल खोल मुहीम निर्देशक सौमिक सेन की फिल्म चीट इंडिया के लिए होगी।

आजकल, इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हो रही है।

इस मुहीम में इमरान हाशमी का साथ एक्ट्रेस श्रेया धन्वंतरि दे रही हैं।

चीट इंडिया के निर्माताओं, भूषण कुमार, तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर और इमरान हाश्मी ने इमरान हाश्मी के साथ बिलकुल नए चेहरे को लेने का फैसला, फिल्म तुम्हारी सुलु में विद्या बालन के अपोजिट मानव कौल को लेने के बाद फिल्म को मिली सफलता को देखते हुए लिया।

हैदराबाद में जन्मी और दिल्ली में पली बढ़ी, श्रेया धन्वंतरि कैमरे के लिए अपरिचित नहीं है। उन्होंने कई एड फ़िल्में की है।

उनका फिल्म डेब्यू, २०१० में तेलुगु फिल्म जोश और स्नेहा गीतम से हुआ था।

वह द गर्ल इन मी, लेडीज रूम और द रीयूनियन जैसी सीरीज कर चुकी है।

चीट इंडिया में श्रेया की भूमिका उनकी रियल लाइफ से बिलकुल अलग है। फिल्म में वह एक छोटे शहर की सादगी से रहने वाली लड़की बनी है।

जहाँ तक अभिनय का सवाल है, श्रेया चार साल की उम्र से थिएटर कर रही हैं।

वह भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी और कत्थक में प्रशिक्षित हैं।

कैसी विडम्बना है कि बी टेक की डिग्री रखने वाली श्रेया को अपनी फिल्म में इंजीनियरिंग कॉलेजों में घपले की पड़ताल ही करनी है। 


श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री का मिलेगी मिलेगी गीत - क्लिक करें 

Thursday 2 August 2018

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री का मिलेगी मिलेगी गीत



 म्यूजिक विडियो कर दो करम -  देखने के लिए क्लिक करें 

म्यूजिक विडियो कर दो करम

१९६७ की भारत- चीन युद्ध पर फिल्म पलटन का ट्रेलर



हैप्पी  भाग जाएगी - स्वाग सहा न जाए - देखने के लिए क्लिक करें 

हैप्पी भाग जाएगी - स्वाग सहा न जाए

आमिर खान ने की सबसे बड़ी स्क्रिप्ट प्रतियोगिता की घोषणा

प्रतिभागी अक्टूबर 2018 से सिनेस्तान इंडिया स्टोरीटेलर्स स्क्रिप्ट प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

"सिनेस्तान इंडिया स्टोरीटेलर्स स्क्रिप्ट कॉन्टेस्ट" के पहले संस्करण के अभूतपूर्व सफलता के बाद, जूरी सदस्यों में से एक, अभिनेता आमिर खान ने आज भारत की सबसे बड़ी स्क्रिप्ट प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण की घोषणा की। पहले संस्करण में देश भर से करीब 4000 प्रविष्टियां आई थी। यह प्रतियोगिता लेखकों के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन साबित हुआ और इसने अच्छे कंटेंट को प्रोत्साहन दिया है। इसमें एक बडी पुरस्कार राशि भी शामिल है। विजेताओं के लिए 50 लाख रुपये, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट के लिए 25 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया और साथ ही कॉपीराइट लेखक के पास रहेगा। इतना ही नहीं, प्रतियोगिता शॉर्टलिस्ट लेखकों को स्टूडियो और प्रोड्क्शन हाउसेज को अपनी स्क्रिप्ट दिखाने का आकर्षक अवसर प्रदान करती है।

आमिर खान ने कहा, "पिछले साल जब हमने सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर्स स्क्रिप्ट प्रतियोगिता की घोषणा की थी, तो यह उभरते लेखकों को अवसर देने का प्रयास था। देश भर के लेखकों से हमें उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिली। इसे देखते हुए, मुझे यह घोषणा करने में खुशी हो रही है कि हम प्रतियोगिता का दूसरा संस्करण लांच कर रहे है। हमें उम्मीद है कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम उन सभी लोगों तक पहुंचने में सक्षम होंगे, जो फिल्म स्क्रिप्ट लिखने का अवसर चाहते हैं।"

सिनेस्तान डिजिटल के चेयरमैन रोहित खट्टर कहते हैं, "मैं उन सभी लेखकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर्स प्रतियोगिता में भाग लिया था। हमारा लक्ष्य हमारे देश में लेखन प्रतिभा को पोषित करना था और हम लगभग 4000 आवेदकों से मिली प्रतिक्रिया से आश्चर्यचकित थे। नकद पुरस्कार आंशिक प्रोत्साहन हो सकते हैं लेकिन मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह हमारे अद्भुत जूरी की सद्भावना और विश्वसनीयता थी, जिसने प्रतिभागियों को और प्रोत्साहित किया। मैं आमिर, अंजुम, जुही और राजू को इस अविश्वसनीय समर्थन और प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। विशेष रूप से, जूरी अध्यक्ष के तौर पर और मेरी टीम को दिए समय और मार्गदर्शन के लिए अंजुम का विशेष धन्यवाद, जो अभी भी शानदार स्क्रीनप्ले को देख रहे है। इस कॉंटेस्ट को आगे ले जा कर मैं प्रसन्न हूं।" 

ख्यात लेखक और जूरी अध्यक्ष अंजुम राजबाली ने कहा, "हम प्रतियोगिता को मिली प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं। वर्तमान में हम स्क्रिप्ट शॉर्टलिस्ट करने की प्रक्रिया में हैं। पूरी प्रक्रिया बेहद पारदर्शी है।यह प्रतियोगिता एक बूस्टर शॉट रही है, जिसकी आवश्यकता भारतीय सिनेमा को थी। मुझे बहुत खुशी है कि इसका दूसरा संस्करण घोषित किया गया है।"

मशहूर फिल्म निर्माता राजू हिरानी, जो जूरी मेंबर भी हैं, कहते हैं, "यह लेखकों के लिए एक शानदार अवसर है और मैं प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण का हिस्सा बनकर खुश हूं। मैं लेखकों की उन कहानियों को सुनने की उम्मीद कर रहा हूं, जिन्हें सूचीबद्ध किया गया है और फिर अंतिम स्क्रिप्ट बनना है। फिल्म निर्माता के रूप में मैं इन स्क्रिप्ट के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाली ताजा कहानी, विचारों और लेखन शैलियों की खोज की संभावना से उत्साहित हूं।"

अभिनेता आमिर खान, निर्देशक राजू हिरानी, और पटकथा लेखक जुही चतुर्वेदी और अंजुम राजबाली "सिनेस्तान  इंडियाज स्टोरीटेलर्स स्क्रिप्ट प्रतियोगिता" के जूरी मेंबर थे और दूसरे संस्करण के लिए भी जूरी बने रहेंगे। सिनेस्तान डिजिटल प्राइवेट (Cinestaan.com) द्वारा लॉन्च, "सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर्स" भारत की सबसे बड़ी स्क्रिप्ट प्रतियोगिता है। सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट को 25 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए कुल नकद पुरस्कार 50 लाख रुपये का है। कुछ बेहतरीन स्क्रिप्ट को सिनेस्तान स्क्रिप्ट बैंक का हिस्सा माना जाएगा। स्टूडियो और प्रोडक्शन हाउस हमारे उन लेखकों के साथ सीधे संपर्क कर सकते हैं, जो अक्सर अपनी आवाज उन तक नहीं पहुंचा पाते। 

पिछले साल यह प्रतियोगिता 15 अक्टूबर को लॉन्च की गई थी। वर्तमान में जूरी द्वारा स्क्रिप्ट का मूल्यांकन किया जा रहा है। इस साल अक्टूबर में परिणाम घोषित होंगे। यह घोषणा एक ऐसे कार्यक्रम में घोषित किए जाएंगे, जहां सभी जूरी मेंबर्स उपस्थित होंगे।  

सिनेस्तान डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के बारे में 

सिनेस्तान डिजिटल प्रा. लिमिटेड एक इंटरनेट मीडिया कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई में है। कंपनी नेटवर्क्ड ऑडिएंस के लिए सिनेमा संबंधित उत्पादों और सेवाओं के निर्माण पर केंद्रित है। इसकी सबसे पुरानी पेशकशों में से एक है, cinestaan.com. यह भारतीय सिनेमा के समृद्ध अतीत और जीवंत उपस्थिति को रिकॉर्ड और वर्णित करने का प्रयास है। यह भारतीय सिनेमा का सबसे व्यापक डेटाबेस एक साथ एक जगह लाने के लिए काम कर रहा है। 


गोल्ड आईमैक्स ट्रेलर की लांच पर गोल्ड के सितारे - देखने के लिए क्लिक करें 

गोल्ड आईमैक्स ट्रेलर की लांच पर गोल्ड के सितारे







वेनम का अंतर्राष्टीय पोस्टर !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

वेनम का अंतर्राष्टीय पोस्टर !




जन्म होगा भविष्य के टर्मिनेटर का ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जन्म होगा भविष्य के टर्मिनेटर का !


अगस्त के पहले दिन, पैरामाउंट पिक्चर्स ने, १९८४ में शुरू द टर्मिनेटर सीरीज की छठी फिल्म टर्मिनेटर का फर्स्ट लुक जारी किया है ।

स चित्र में नतालया रीस, मैकेंज़ी डेविस और लिंडा हैमिलटन अपने किरदारों डॉनी रामोस, हत्यारे सिपाही ग्रेस और सारा कोनोर में नज़र आ रहे हैं।

इस फिल्म से पहली और दूसरी द टर्मिनेटर फ़िल्में निर्देशित करने वाले जेम्स कैमरून की वापसी हो रही है।  पहले वह इस छठी फिल्म का निर्देशन करने वाले थे।  परन्तु अब इस  काम के लिए टिम मिलर को शामिल कर लिया गया है।

जेम्स कैमरून, बिल रे, डेविड एस गोयर, जस्टिन रोड्स, जोश फ्रीडमन और चार्ल्स एच हीगली के साथ पटकथा पर काम करते नज़र आएंगे।

इस फिल्म में अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर अपने टर्मिनेटर किरदार टी-८०० की भूमिका में वापसी कर रहे हैं ।

टर्मिनेटर, १९९१ में रिलीज़ जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित फिल्म टर्मिनेटर २ :जजमेंट डे से जुड़ी सीक्वल फिल्म होगी।

फिल्म में टर्मिनेटर की भूमिका में गेब्रियल लूना हैं। भविष्य में स्काईनेट से लोहा लेने वाले सारा कोनोर के बेटे जॉन कोनोर की भूमिका अभिनेता जुड कोल्ली करेंगे।

इस फिल्म को अमेरिका में पैरामाउंट पिक्चर्स और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स द्वारा रिलीज़ किया जायेगा।

यह फिल्म २२ नवंबर २०१९ को पूरी दुनिया में रिलीज़ होनी है।  



वोग इंडिया के कवर पर सुहाना खान - पढ़ने के लिए क्लिक करें