कुछ समय पहले, कश्मीर की एक बकरवाल कौम की एक लड़की के साथ एक हिन्दू लडके के कथित बलात्कार और ह्त्या की खबर ने पूरे देश
में हलचल मचा दी थी।
अख़बारों में, कश्मीर के बॉर्डर पर होने के बावजूद, इस कौम को देशभक्त और आतंकवादियों से लड़ने वाली बताया गया था।
इसी समुदाय पर एक फिल्म करीम मुहम्मद निर्देशक पवन कुमार शर्मा ने बनाई है।
निर्माता रविंद्र राजावत की इस फिल्म की कहानी को जीतेन्द्र गुप्ता ने लिखा है।
फिल्म में मुख्य भूमिका यशपाल शर्मा ने की है।
इस फिल्म का ट्रेलर देखने बाद ही, दर्शकों को इस समुदाय के लोगों के बारे में काफी जानकारी हो जाती है।
फिल्म का ट्रेलर बड़ा प्रभावशाली लगता है।
इस ट्रेलर के संवाद इस समुदाय के लोगों की सोच का परिचायक हैं।
एक संवाद -सफर ही हमारी ज़िन्दगी, कुदरत के हम लाल, जो थम गया वो पत्थर, चलता रहा वो बकरवाल इस समुदाय का बढ़िया परिचय देने वाला है।
फिल्म का १७२ सेकंड का ट्रेलर फिल्म के प्रति दिलचस्पी पैदा करता है।
अख़बारों में, कश्मीर के बॉर्डर पर होने के बावजूद, इस कौम को देशभक्त और आतंकवादियों से लड़ने वाली बताया गया था।
इसी समुदाय पर एक फिल्म करीम मुहम्मद निर्देशक पवन कुमार शर्मा ने बनाई है।
निर्माता रविंद्र राजावत की इस फिल्म की कहानी को जीतेन्द्र गुप्ता ने लिखा है।
फिल्म में मुख्य भूमिका यशपाल शर्मा ने की है।
इस फिल्म का ट्रेलर देखने बाद ही, दर्शकों को इस समुदाय के लोगों के बारे में काफी जानकारी हो जाती है।
फिल्म का ट्रेलर बड़ा प्रभावशाली लगता है।
इस ट्रेलर के संवाद इस समुदाय के लोगों की सोच का परिचायक हैं।
एक संवाद -सफर ही हमारी ज़िन्दगी, कुदरत के हम लाल, जो थम गया वो पत्थर, चलता रहा वो बकरवाल इस समुदाय का बढ़िया परिचय देने वाला है।
फिल्म का १७२ सेकंड का ट्रेलर फिल्म के प्रति दिलचस्पी पैदा करता है।
बारह किरदार करेंगे सुशांत सिंह राजपूत - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment