किजी और मन्नी और सोन चिड़िया
जैसी फ़िल्में कर रहे, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब एक सीरीज का निर्माण करने जा
रहे हैं।
इस सीरीज के साथ वह निर्माता भी
बन जायेंगे।
इंनसाई वेंचर्स प्राइवेट
लिमिटेड के अंतर्गत बनाई जा रही यह सीरीज १२ एपिसोड में होगी।
यह सीरीज देश की ५४० बीसी से २०१५ के मध्य की
१२ प्रमुख हस्तियों के जीवन पर होगी।
इस सीरीज के बारहों किरदार सुशांत सिंह
राजपूत करेंगे।
इस प्रकार से वह १२ चरित्र
करेंगे।
इनमे वह चाणक्य बनें होंगे तो
रबिन्द्र नाथ टैगोर भी बने होंगे। वह सीरीज में एपीजे अब्दुल कलाम की भूमिका भी करेंगे।
सुशांत सिंह राजपूत से पहले फिल्म अभिनेता कमल हासन ने फिल्म दशावतारम
(२००८) में दस प्राचीन और समकालीन किरदार किये थे।
उनसे भी पहले, अभिनेत्री हेमा मालिनी, निर्देशक गुलजार की मिनी टीवी सीरीज १३ पन्ने में १३
प्राचीन भारतीय नारियों की भूमिका कर चुकी थी।
इसमें कोई शक नहीं कि सुशांत सिंह
राजपूत सशक्त अभिनेता हैं। लेकिन, एक ही सीरीज में १२ भूमिकाये करना और उनमे ढल जाना
बिलकुल दूसरी बात होती है। क्या सुशांत
सिंह राजपूत इसमें सफल साबित होंगे ?
फिलहाल तो इस सीरीज की शूटिंग के अगले साल शुरू होने
की जानकारी है।
सुशांत की इस दौरान, ७ सितम्बर को फिल्म ड्राइव और २१ दिसंबर को केदारनाथ रिलीज़
हो जाएगी।
फन्ने खां का मुल्क से मुकाबला - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment