भारत का सबसे बड़ा सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल १० अपने शीर्ष १४ प्रतिभागियों के साथ महान अभिनेता कमल
हसन का स्वागत करेगा । वह दर्शकों के सामने एक विशेष 'धन्यवाद' एपिसोड
में जाएंगे, जिसमें
प्रतिभागियों और सुपरस्टार को उन लोगों के प्रति आभार व्यक्त करना होता है, जिनके
कारण उन्होंने सफलता हासिल की है और अपने जीवन में वे इस महत्वपूर्ण चरण तक पहुंच
गए हैं।
सुपरस्टार कमल हासन, अपनी मेगा फिल्म विश्वरूपम २ इस शुक्रवार (१० अगस्त को) रिलीज़ करने जा रहे हैं। वह इस शो पर आकर बहुत खुश थे। कमल हासन को शो के शुरू होते ही खुशियां मिलने लगी, जब इंडियन आइडल के गायकों ने उनकी फिल्मो की मनपसन्द धुनें गानी शुरू कर दी। इनमे एक दूजे के लिए और
सागर आदि फिल्मों के गीत शामिल हैं।
कमल हासन जैसे सुपरस्टार की उपस्थिति किसी भी प्रतियोगी को
उसके प्रदर्शन के प्रति सचेत कर सकती है।
दिलचस्प बात यह है कि हमारे खुद के जज
नेहा कक्कड़ भी सेट पर इस बेमिसाल कलाकार की मौजूदगी में फैन मूमेंट में आ गयी थी।
जब नीलांजना रे ने कमल हासन की पहली हिंदी फिल्म एक दूजे के लिए से 'तेरे मेरे बीच बीच में पेश करने के साथ शानदार प्रदर्शन किया, तो कमल हसन उनकी ढेरों तारीफें करने से नहीं चुके । कमल हासन ने नीलंजाना को इस तरह का कठिन गाना गाने के लिए बधाई दी!
उन्होंने कहा, "मुझे नीलंजाना की गायन प्रतिभा से जलन हो रही है।" कमल हासन ने नीलांजना से तमिल
में भी बात की।
इसे देखते हुए नेहा कक्कड़ ने भी कमल हसन के साथ ऐसा ही लम्हा
बिताने की इच्छा जताई।
नेहा कक्कड़ ने कहा, "हमारे
शो में कमल हसन जी जैसी जीवित किंवदंती होना एक अद्भुत क्षण है । उनकी उपस्थिति
बहुत ही प्रेरणादायक है। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनके साथ एक मंच साझा करने का
मौका मिला और हमने एक युगल भी गाया -जितने भी तू करले सितम। कमल जी प्रतिभा का एक
पावरहाउस है! जिस तरह से उन्होंने सभी से बात की यह अपने आप में बहुत बड़ी बात
है। उन्होंने मंच पर सभी कंटेस्टेंट के आत्मविश्वास को बढ़ाया। मैंने कभी भी एक दिन
में किसी इंसान से इतने बड़े सबक नहीं सीखे हैं। इंडियन आइडल में उनका आना अपने आप
में अनूठा था।"
No comments:
Post a Comment