Tuesday, 7 August 2018

कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधुनिक लैला मजनू

कैसे बना सुई-धागा : मेड इन इंडिया का लोगो

क्या सलमान खान साबित होंगे चीन में सुल्तान ?

चीनी बाजार के लिए सुल्तान का पोस्टर 
सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुलतान अब चीन में रिलीज़ होने जा रही है।

एक पहलवान द्वारा अपनी पसंदीदा लड़की पत्नी के रूप में पाने के लिए कुश्ती अखाड़े में उतरने और फिर कुश्ती का गोल्ड जीतने की इस कहानी को हिंदुस्तान में बढ़िया सफलता मिली थी।

सुल्तान ने, ३०० करोड़ क्लब में प्रवेश पाया था।

अब इस फिल्म को, ३१ अगस्त को चीन में बड़े पैमाने पर रिलीज़ किया जा रहा है।

यशराज फिल्म्स और चीन के ई स्टार्स चाइना द्वारा सुलतान को ११ हजार स्क्रीन के साथ रिलीज़ किया जा रहा है। ई स्टार्स का इरादा चीन में सुल्तान के प्रति दिन ४० हजार शो कराने का है। 

सलमान खान की कबीर खान निर्देशित फिल्म बजरंगी भाईजान को चीन में बढ़िया सफलता मिली थी। क्या ऐसी सफलता अली अब्बास ज़फर निर्देशित सुलतान को भी मिलेगी ?

अली अब्बास ज़फर कहते हैं, “भारतीय फिल्मों के लिहाज़ से चीनी बाज़ार तेज़ी से ग्रो कर रहा है।  चीनी दर्शक हर भारतीय फिल्म को अलग नज़रिए से देखता है। मैं उत्सुक हूँ कि चीनी दर्शक सुल्तान का कैसा स्वागत करते हैं!”

चीन का युवा दर्शक अपने पडोसी मुल्क भारत की आर्थिक सफलता से प्रभावित है।

वह आम भारतीयों की समस्या को जानना समझना चाहता है। वह भारत की आम आदमी के संघर्ष की कहानी वाले फिल्मों को स्वीकार करता है।  इसमें वह खुद को देखता है।

आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार और इरफ़ान खान की फिल्म हिंदी मीडियम की सफलता के पीछे आम आदमी की कहानी थी।

इस लिहाज़ से, सुल्तान एक व्यक्ति द्वारा कुश्ती का स्वर्ण जीतने की कहानी, चीनी दर्शकों को प्रभावित कर सकती है।

लेकिन, यहाँ पेंच सिर्फ यह है कि आमिर खान की दंगल भी इसी विषय पर थी। लेकिन दंगल स्त्री सशक्तता के लिहाज़ से ख़ास थी।

सुल्तान में ऐसी किसी ठोस कहानी का अभाव है।

बहरहाल चीनी दर्शकों का फैसला जानने के लिए ३१ अगस्त की प्रतीक्षा तो करनी ही होगी .  


बागी टाइगर के लिए नायिका की तलाश ! - क्लिक करें 

बागी टाइगर के लिए नायिका की तलाश !

टाइगर श्रॉफ का सितारा बुलंद है।

वह, आजकल अनन्या पांडेय और तारा सुतारा के साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ की शूटिंग उत्तरांचल में कर रहे हैं। यशराज फिल्म्स की, हृथिक रोशन और वाणी कपूर के साथ अनाम फिल्म  के लिए भी उन्हें साइन कर लिया गया है।

चार साल से भी कम के अपने फिल्म करियर में, इस २८ वर्षीय अभिनेता ने बड़ी सफलता हासिल कर ली है।

वह दर्शकों के ऐसे प्रिय एक्शन स्टार बन गए हैं, जो अभिनय भी कर सकता है।

उनकी इसी साल रिलीज़ फिल्म बागी २ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन ओपनिंग लेते हुए, १०० करोड़ क्लब में अपना नाम दर्ज करा लिया था।

अब इस बागी सीरीज की तीसरी फिल्म बागी ३ का भी ऐलान हो चुका है। इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला द्वारा फॉक्स स्टार फिल्म्स के साथ अहमद खान के निर्देशन में ही किया जायेगा।

फिलहाल, इस फिल्म के लिए, टाइगर की नायिका की तलाश की जा रही है।

सभी जानते हैं कि बागी सीरीज की पहली फिल्म में, टाइगर श्रॉफ की नायिका श्रद्धा कपूर थी।

बागी की बड़ी सफलता के बावजूद, बागी २ के लिए श्रद्धा शर्मा की जगह दिशा पाटनी को ले लिया गया।

टाइगर श्रॉफ की, अब तक की फिल्मों पर नज़र डालें तो टाइगर की पहली फिल्म हीरोपंथी में नायिका कृति सैनन थी।

अ फ्लाइंग जट्ट में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ और मुन्ना माइकल में निधि अगरवाल टाइगर की नायिका थी।

ज़ाहिर है कि हर फिल्म के साथ टाइगर श्रॉफ की नायिका बदली है।

इसलिए, बागी ३ में टाइगर के लिए तीसरी नायिका की खोज किया जाना लाजिमी है।

यहाँ बताते चलें कि टाइगर श्रॉफ बागी ३ की शूटिंग यशराज फिल्म्स की अनाम फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद ही शुरू करेंगे।

अमेज़न प्राइम पर कॉमिकस्तान - क्लिक करें 

अमेज़न प्राइम पर कॉमिकस्तान

अमेज़न ने अपनी प्राइम ओरिजिनल सीरीज कॉमिकस्तान के दूसरे सीजन को हरी दे दी है।  

कॉमिकस्तान के पहले सीजन का प्रवाह १३ जुलाई से शुरू हुआ था। इस सीरीज को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया।

ओनली मच लाउडर के साथ अमेज़न प्राइम की सीरीज कॉमिकस्तान के पहले सीजन में जाकिर खान के अलावा तन्मय भात, बिस्वा कल्याण रथ, कनन गिल, कन्नी सेबेस्टियन, कनीज़ सुरका, सुमुखी सुरेश और अबिश मैथ्यू ने प्रतिभाग किया था ।

कॉमिकस्तान, प्राइम ओरिजिनल सीरीज में नौ एपिसोड का सीजन था।

इसमे पूरे देश से दस प्रतिभाओं को चुना गया था, जो पारस्परिक स्पर्द्धा के ज़रिये अपनी श्रेष्ठता साबित कर रहे थे। इन्हें देश के श्रेष्ठ हास्य अभिनेताओं द्वारा प्रशिक्षित किया गया।

अब कॉमिकस्तान के दूसरे सीजन के लिए श्रेष्ठ प्रतिभाओं का चुनाव पूरे देश के नगरों में जा कर किया जायेगा। इस सीजन का प्रवाह अमेज़न प्राइम ओरिजिनल पर २०१९ में होगा।

ओनली मच लाउडर के मैनेजिंग पार्टनर ध्रुव शेठ कहते हैं, “हम दूसरे सीजन में ज्यादा बड़े और श्रेष्ठ प्रयास करेंगे.


यमला पगला दीवाना फिर से का नज़रबट्टू गीत  - क्लिक करें 

यमला पगला दीवाना फिर से का नज़रबट्टू गीत

टाइम टू डांस के एक दृश्य में इसाबेले कैफ और सूरज पंचोली

अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म गोल्ड का गीत मोनोबिना



ISHQ 104.8 FM’S ICONIC SHOW ‘CALLING KARAN’ IS BACK!- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

ISHQ 104.8 FM’S ICONIC SHOW ‘CALLING KARAN’ IS BACK!

Ishq 104.8 FM, India’s 1st romantic radio station, is all set to launch the 2nd season of its iconic radio show, Calling Karan, hosted by ace film-maker Karan Johar. Captivating listeners with interesting advice on modern day love and relationship issues, the show garnered immense popularity during its first season. The second season promises to be even more intriguing with edgier content; this new season holds the promise of being even bolder than before! 

Drawing inspiration from his own life’s experiences, he gave listeners some straight up advice on love and relationships in his inimitable style, interspersed with celebrity call-ins and interesting trivia. A host of celebs, including Alia Bhatt, Varun Dhawan, Anushka Sharma, Akshay Kumar, Katrina Kaif and many others, were featured in the first season of this radio show. KJo, known for being real and unfiltered, came across as radio’s new BFF!

Snippets of Calling Karan season 1 were available on social media as well, helping the show to generate a lot of buzz online. The show also received critical acclaim from both trade and social media. It won a Gold at Excellence in Radio Awards last year in Most Creative Campaign category and a Silver in Best Interactive Idea category.

For the launch of 2nd season, Ishq FM curated an event called The Love Conference, which featured Karan Johar, Imtiaz Ali, Neha Dhupia, Ranvijay Singha & Miss Malini in an intriguing panel discussion on modern day relationship issues. It was followed by a stand-up act by Anirban Dasgupta and an unplugged musical performance by Jonita Gandhi.

Speaking about the launch of Calling Karan season 2, Shivangini Jajoria, National Head, Operations, Ishq 104.8 FM said, “Ishq FM is constantly trying to raise the bar for engaging content. Be it Calling Karan, or Gaydio – India’s first mainstream LGBTQ show, or Romance in Rome – which is probably India’s biggest travel quiz show, our shows have struck an instant chord with the young adults. Ishq’s promise of ‘70% less ads’ is a win-win for both listeners and advertisers. Listeners love the long music sweeps and advertisers love the fact that their ads stand out in a less-cluttered environment.”

Commenting on the launch, Karan Johar said, “Ishq FM gave me an opportunity to be more accessible to the people. In Calling Karan season 2, I am not playing it safe. I am saying things as it is and it is going to be bold. I would say people should call me because they are going through a crises, just like how I'm going through a mid-life crises. We can all solve our crises together.”


Calling Karan season 2 is slated to go on-air from 13th August, Monday to Friday, at 10 am and 8 pm. The show will be promoted extensively through a multi-media marketing campaign. With such ground-breaking shows and big-bang marketing promotions, Ishq FM is indeed re-defining radio in India.


चीफ मिनिस्टर बनेंगे राणा डग्गुबाती ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

चीफ मिनिस्टर बनेंगे राणा डग्गुबाती ?

हिंदी फिल्मों में, रोहन सिप्पी की फिल्म दम मारो दम (२०११) से डेब्यू करने वाले तेलुगु सुपर स्टार राणा डग्गुबाती की पहचान बाहुबली सीरीज की फिल्मों के भल्लाल देवा से पुख्ता बन चुकी है।

अब राणा डग्गुबाती, हिंदी दर्शकों से किसी परिचय के मोहताज़ नहीं।  हिंदी फिल्म दर्शक उनके लिए ठीक वैसे ही तालियां बजाता है, जैसे अपने सुपरस्टार्स के लिए।

यही राणा डग्गुबाती अब चीफ मिनिस्टर बनने जा रहे हैं।

आंध्र प्रदेश में फिलहाल अभी विधान सभा चुनाव होने में देर है।  इसलिए, आंध्र के चीफ मिनिस्टर की कुर्सी को राणा डग्गुबाती से कोई खतरा नहीं है।

लेकिन, राणा डग्गुबाती रील लाइफ में चीफ मिनिस्टर बनने जा रहे हैं।

तेलुगु फिल्म सुपरस्टार से आंध्र के मुख्य मंत्री बने राजनेता नन्दीमुरि तारक रामाराव के जीवन पर फिल्म एनटीआर में, राणा डग्गुबाती आज के मुख्य मंत्री चंद्रबाबू नायडू की भूमिका करेंगे।

इस फिल्म में एनटीआर की भूमिका उनके बेटे नान्दीमुरि बालकृष्ण कर रहे हैं।

बायोपिक फिल्म में, राणा डग्गुबाती को, चंद्रबाबू नायडू के छात्र जीवन, तेलुगु देशम पार्टी में प्रारंभिक दिनों और फिर सत्तारोहण का चित्रण है। आज के चंद्रबाबू नायडू की इमेज से फिल्म का कोई लेना देना नहीं है।

इस भूमिका को लेकर, राणा डग्गुबाती ने पिछले दिनों आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री से मुलाक़ात की थी।

एक ख़ास बात और कि राणा डग्गुबाती के दादा यानि ग्रैंड फादर डी रामा नायडू की तेलुगु फिल्म रामुडु भीमुडु में नन्दीमुरि तारक रामाराव ने दोहरी भूमिका की थी। इस फिल्म को हिंदी में राम और श्याम टाइटल से दिलीप कुमार के साथ बनाया गया था।

फिल्म एनटीआर में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन, रामाराव की पत्नी बासवतारकम की भूमिका कर रही हैं।


फिल्म का निर्देशन कृष कर रहे हैं।  कृष इस समय, कंगना रनौत के साथ झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी का निर्देशन कर रहे हैं।


 यमला पगला दीवाना फिर से का क्लाइमेक्स फिर से !- क्लिक करें 

यमला पगला दीवाना फिर से का क्लाइमेक्स फिर से !

धर्मेन्द्र के साथ दोनों बेटों, सनी और बॉबी की यमला पगला दीवाना सीरीज की तीसरी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से का क्लाइमेक्स फिर से फिल्माए जाने की खबर है।

खबर है कि ३१ अगस्त को रिलीज़ के लिए तैयार इस फिल्म का फर्स्ट कट देख कर यमला पगला दीवाना सीरीज की टीम संतुष्ट नहीं हुई।

इस पर यह तय किया गया कि फिल्म का क्लाइमेक्स फिर से फिल्माया जाए।

इसके लिए देओल्स ने ऋषि कपूर से अनुरोध किया था। लेकिन, मुल्क के कारण ऋषि कपूर शूट में शामिल नहीं हो सके।

इस पर देओलों ने हमेशा मदद के लिए तैयार बीजेपी के सांसद और पूर्व शॉटगन सिन्हा शत्रुघ्न सिन्हा से संपर्क किया।

शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेन्द्र ने एक साथ दोस्त, शहजादे, तीसरी आँख, ब्लैक मेल, हमसे न टकराना , आग ही आग, लोहा, ताक़त, आदि जैसी दसियों फिल्मों में अभिनय किया था। दोनों का दोस्ताना आज भी कायम है। इस लिए शत्रुघ्न सिन्हा तुरंत ही क्लाइमेक्स के रिशूट के लिए तैयार हो गए। 

सनी देओल ने इस मौके का एक चित्र अपने ट्विटर पेज पर पोस्ट किया है।

इससे ऐसा लगता है कि फिल्म के कैमिया में शत्रुघ्न सिन्हा वकील के रूप में नज़र आयेंगे। 

सुना जा रहा है कि अदालत का एक दृश्य काफी गर्मागर्म बन पडा है।

यमला पगला दीवाना फिर से का निर्देशन नवनियत सिंह ने किया है।

इस फिल्म में धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल के अलावा कृति खरबंदा, असरानी और सतीश कौशिक भी हैं। 

 यह फिल्म ३१ अगस्त को रिलीज़ होगी।  



मैक्सिम इंडिया अगस्त २०१८ की कवर गर्ल नेहा शर्मा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मैक्सिम इंडिया अगस्त २०१८ की कवर गर्ल नेहा शर्मा


मैक्सिम इंडिया के अगस्त अंक के कवर पर नेहा शर्मा लाल रंग की बिकिनी पहने और लाल रंग का मोबाइल पकड़े पूल के बीच में कड़ी नज़र आ रही हैं।

मैक्सिम ने कवर पर लिखा है- सनशाइन एंड नेहा शर्मा।  शी इज हॉटर देन एवर !

खुद नेहा शर्मा को भी ऐसा ही लगता है कि लोग उन्हें हॉटर मानते हैं। वह अपने सोशल पेज पर भी इसी प्रकार के चित्र अपलोड करती रहती हैं और कामुक टिप्पणियां पाती रहती हैं।

पुलिस वालों के द्वारा अपराधियों की आँखे फोड़ने को लेकर मशहूर बिहार के भागलपुर की नेहा शर्मा के पिता कांग्रेसी हैं। जबकि, नेहा का लगाव ग्लैमर से था। सो वह मॉडलिंग करने लगी।

मॉडल हैं तो फिल्म मिलेगी ही। उनका हिंदी फिल्म डेब्यू, इमरान हाश्मी के साथ मोहित सूरी निर्देशित फिल्म क्रूक से हुआ था।

फिर नेहा, तेरी मेरी कहानी, क्या सुपर कूल हैं हम, जयंतीभाई की लव स्टोरी, यमला पगला दीवाना २, योंगिस्तान, कृति, तुम बिन २ और मुबारकां में नज़र आई।

ख़ास बात यह थी कि नेहा शर्मा की ज़्यादा हिंदी फ़िल्में असफल हुई।

हिंदी फिल्मों में आने से पहले तेलुगु फिल्म चिरुथा (२००७) से उनका फिल्म डेब्यू हो गया था।  

दुलकर सलमान (हिंदी फिल्म कारवां से फिल्म डेब्यू) के साथ मलयालम और तमिल फिल्म सोलो को सफलता मिली।

विजय सेतुपति के साथ फिल्म जुन्गा २७ जुलाई को रिलीज़ हुई है।

ख़ास बात यह है कि नेहा शर्मा की फ़िल्में चाहें दक्षिण से हों या हिंदी में, ज़्यादातर में वह साइड हीरोइन ही थी।

हेरा फेरी ३ में नेहा शर्मा को साइन किये जाने की खबर भी है।


SERIES ON THE LIFE AND CASE FILES OF RAKESH MARIA - क्लिक करें 

Monday, 6 August 2018

SERIES ON THE LIFE AND CASE FILES OF RAKESH MARIA

Anil D. Ambani owned Reliance Entertainment’s Phantom Films and noted young director, Meghna Gulzar have signed up to produce a series on the life and case files of the highly regarded top cop, and former Commissioner of Police, Mumbai, Rakesh Maria.

The series will be based on his experiences and various case files of his accomplished career, and will be directed by Meghna Gulzar.

Rakesh Maria, an IPS officer, cleared his Civil Service Examination from the 1981 batch. As Deputy Commissioner Police (Traffic) in 1993, he cracked the Bombay serial blasts case, and later moved to DCP (Crime) and then Joint Commissioner of Police (Crime), of the Mumbai Police. Maria solved the 2003 Gateway of India and Zaveri Bazaar twin blasts case. 

Maria was also given the responsibility of investigating the 26/11 Mumbai attacks in 2008 and interrogated Ajmal Kasab, the only terrorist captured alive, and successfully investigated the case.

Rakesh Maria commented, “It is exciting to re-live the journey, especially when piloted by a brilliant and sensitive director like Meghna Gulzar, and a production house of the caliber of Reliance Entertainment’s Phantom Films. More than the nostalgia, it’s also a valuable opportunity to place before the people the extraordinary work of the Mumbai Police when facing tough challenges and working against all odds.”

Amitabh Jhunjhunwala, Vice Chairman, Reliance Entertainment, said “We are delighted to partner with one of the most distinguished law enforcement officers of our times, Rakesh Maria, to present the courageous accomplishments of his career, and the unacknowledged contributions of thousands of members of the Mumbai Police, safeguarding the security of our city 24x7x365. We are also pleased that Meghna Gulzar, one of the country’s most talented young directors, is collaborating with us to present and direct the series.”

Meghna’s 2015 film Talvar released to rave reviews and tremendous audience appreciation. This was followed by her latest feature film Raazi, released in May, 2018, which also received critical acclaim and was a huge commercial success, earning big numbers at the box office.

Talking about the announcement, Meghna Gulzar said, “Mr Rakesh Maria’s life-experiences and his prolific career in law-enforcement are a powerful lens to explore the chronology of crime and terror, in our society - as a city, as well as, as a country and a geographical region. The potential of this content is limitless, and that is supremely exciting for me. The collaboration with Reliance Entertainment’s Phantom Films and Madhu Mantena-both synonymous with cutting-edge narratives and vision- is a first I’m looking forward to greatly.”

Commenting on the collaboration for the series, Madhu Mantena of Phantom Films said “Phantom Films has always been a director’s company. We are very excited about our collaboration with Meghna to produce the series on the illustrious career of Mr Rakesh Maria.”


The series is being packaged by KWAN.

फिल्म करीम मोहम्मद का गीत चले चले चलते चले- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फिल्म करीम मोहम्मद का गीत चले चले चलते चले



 खुले में शौच के खिलाफ 'हल्का' - देखने के लिए क्लिक करें 

खुले में शौच के खिलाफ 'हल्का'

“The Stolen Princess” A magical, adventurous animation film

The Stolen Princess is a family oriented animation film which is an engaging fairy tale involving captivating adventures, fascinating original characters and interesting subplots.  

The main theme of the film is the triumph of the good over evil and a charming love story entwined in it.

The film is designed to induce interest levels of children, teenagers & youth.

The multifaceted nature of the story and its arresting visuals makes it an interesting family watch. The film is presented & distributed by Ultra Media and Entertainment Group.


Directed by Oleg Malamuzh. This wonderful story happened in the age of valiant knights, beautiful princesses, and battling sorcerers.

Ruslan, a wandering artist dreaming to become a knight meets beautiful Mila and falls in love with her, he doesn’t even suspects that she is the King’s daughter. However, the lovers’ happiness wasn’t meant to last too long. Chоrnomor, the evil sorcerer, appears in a magical vortex and stoles Mila right before Ruslan’s eyes to transform her power of love into his own magical power. 

Without further ado, Ruslan sets out on a chase after the stolen princess to overcome all obstacles and to prove that real love is stronger than magic.

'Sultan' in China - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

'Sultan' in China

Salman Khan-Anushka Sharma starrer Sultan, the homegrown story of an underdog that wins against all odds, broke box office records and won over audiences in India. Now the powerful wrestling drama is set to get a wide release across China on August 31, 2018. Yash Raj Films collaborates with leading distribution company E Stars China to screen Sultan in over 11,000 screens, targeting around 40,000 shows a day. The film will release with the same title, Sultan.

Produced by Yash Raj Films and directed by Ali Abbas Zafar, Sultan’s story resonates universally. It will get a Chinese subtitled release. Speaking about the wide China release, director Ali Abbas Zafar says, "Every time a film releases and newer set of audiences see it, you get a different perspective altogether. China is a fast growing market for Indian Cinema. I'm really excited and looking forward to people's reaction to Sultan in China."


Avtar Panesar, Vice President, International Operations, YRF, adds, "China is without doubt the new frontier for Indian cinema today and our collective successes there ratifies the belief that art has no boundaries/borders. Our strength has always been to tell emotional human stories and humans are the same everywhere so it’s very encouraging to see this connect. We’re naturally grateful to the Chinese authorities and audiences for their love towards Indian cinema and we look forward to continue to build on this success with them – exciting times."

SHEINxME Fashion Merch - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

SHEIN, A LEADING FAST ONLINE FASHION STORE, TO CHOOSE 30 FRESH FACES FROM 7000 ENTRIES FOR THEIR FIRST FASHION SHOW IN MUMBAI

India’s fastest growing fashion online store, SHEIN announced SHEINxME Fashion Merch on its first anniversary in the Indian Market for all fashionistas and the prep has already begun.

SHEINxME Fashion Merch concluded their final auditions on 4th August, 2018 to choose 30 dynamic fresh faces out of 7000 entries received. The aspiring youngsters with dreams in their eyes put their best foot forward and admitted that getting through the SheinxMe Fashion Merch auditions would be their big break.

The jury comprising of Pranati Rai Prakash, winner of India's Next Top Model along with Shreeradhe Khanduja, participant of India’s Next Top Model shortlisted the beauties from a wide search of ambitious candidates, brought together by their passion and an experience of a lifetime to be an integral part of SHEIN’S first ever fashion merch. The participants were evaluated on grace, attitude, presence of mind and an appealing persona.

The selected ladies will get a chance to connect and interact with influencers and icons from the fashion industry and a surprise gift package worth more than ₹4000.

It is going to be never-before-seen fashion show which is all set to be held on 25th August, 2018 at Four Seasons Hotel Mumbai showcasing their latest collection wherein fashion enthusiasts get a chance to realize their fashion ambitions. 

Keep up to date with all news and details on SHEINxMe Fashion Merch by checking out the social media handles: 
Facebook – SHEIN India (https://www.facebook.com/sheinindia) 
Instagram – @shein_in (https://www.instagram.com/shein_in/) 
Twitter – SHEIN India (https://twitter.com/SheinIndia) 

WEBISTE- https://m.shein.in/mc/activity/7741/Fashion_Merch0802.html



पूनम ढिल्लों का बेटा भी फिल्मों में - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पूनम ढिल्लों का बेटा भी फिल्मों में

पुराने जमाने के फिल्म एक्टरों के बच्चों की श्रृंखला में अनमोल ठाकरिया का नाम भी आ जुड़ा है।  अनमोल, नूरी की नायिका पूनम ढिल्लों और  अशोक ठाकरिया के बेटे हैं।

उनका फिल्म डेब्यू, फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म ट्यूसडेज एंड फ्राइडेज से होने जा रहा है। 

आजकल, लंदन मे चल रही इस फिल्म की शूटिंग से, पूर्व मिस इंडिया इंटरनेशनल (२०१४) झटलेका मल्होत्रा का भी नाम जुड़ गया है।  वह इस फिल्म में, अनमोल की नायिका होंगी। 

कैसा इत्तेफ़ाक़ है कि अनमोल की माँ पूनम ढिल्लों भी १९७८ की फेमिना मिस इंडिया थी, अब उनकी फिल्म की नायिका झटलेका फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल २०१४ हैं। 

ट्यूसडेज एंड फ्राइडेज के निर्देशक तरनवीर सिंह हैं।

इस फिल्म की कहानी चार युवाओं के इर्दगिर्द घूमती है।

फिल्म में अनमोल के किरदार का नाम वरुण है।  झटलेका उनकी सिया बनी हैं।

दूसरी जोड़ी तान्या और श्रवण की है।  इन भूमिकाओं को रीम शेख और इब्राहिम चौधरी कर रहे हैं।

इन चार युवाओं का फिल्म के दर्शकों से परिचय एक गीत के जरिये होगा। 

आजकल, इस गीत की शूटिंग लंदन के ओपन एयर थिएटर पिच स्ट्रैटफोर्ड में हो रही है।


इसके बाद, सितम्बर से फिल्म की शूटिंग मुंबई में होगी।  


डांडिया से गरबा को मिलाती लवरात्रि का ट्रेलर