Wednesday 8 August 2018

प्रियंका चोपड़ा ने शुरू की शोनाली बोस की फिल्म की शूटिंग !


सलमान खान की फिल्म भारत ऐन मौके पर छोड़ने, हॉलीवुड की फिल्म पाने और सलमान खान की नाराज़गी के बीच प्रियंका चोपड़ा ने, आज शोनाली बोस की बायोपिक फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी।

इस फिल्म की कहानी इम्यून डेफिशियेंसी डिसऑर्डर की शिकार मोटिवेशनल स्पीकर आइशा चौधरी और उसके समर्पित माता-पिता पर केंद्रित है।

निर्देशक शोनाली बोस की इस फिल्म में आइशा चौधरी की भूमिका दंगल गर्ल ज़ायरा वसीम कर रही हैं।  फिल्म में आइशा की माँ अदिति की भूमिका प्रियंका चोपड़ा और उसके पिता नीरेन की भूमिका फरहान अख्तर कर रहे हैं।

फिल्म निर्माता रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर की फिल्म द स्काई इज पिंक की निर्देशक शोनाली बोस ने शूटिंग के दौरान कहा, "यह फिल्म मेरे दिल के करीब है। मैं ऎसी स्वप्निल स्टार कास्ट पा कर बेहद खुश हूँ।"

प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर दिल धड़कने दो के तीन साल बाद फिर साथ है।  संयोग की बात है कि दिल धड़कने दो भी एक महिला निर्देशक ज़ोया अख्तर की फिल्म थी।

दिल धड़कने दो में फरहान और प्रियंका भाई-बहन बने थे।

"प्रियंका के भारत छोड़ने के  बाद, प्रियंका चोपड़ा द्वारा  संजय लीला भंसाली की फिल्म भी छोड़ देने की खबरों के बीत संदेह व्यक्त किया जा रहा था कि क्या प्रियंका चोपड़ा शोनाली बोस की फिल्म भी छोड़ देंगी ?"

लेकिन, आज फिल्म की शूटिंग शुरू कर, प्रियंका ने इन खबरों को झुठला दिया।

प्रियंका चोपड़ा कहती हैं, "मैं, मेरे लिए ख़ास, इस फिल्म में डूब जाने के लिए बेकरार हूँ। मैंने जैसे ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी, मैंने तय कर लिया कि मुझे इस फिल्म में होना है। अब तो मैं इस फिल्म की सह निर्माता भी हूँ। मैं इन दोनों ही भूमिकाओं में फिल्म के प्रति उत्तेजित और उत्साहित हूँ।"

यहाँ बताते चलें कि प्रियंका चोपड़ा ने रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ फैशन, कमीने और बर्फी जैसी फ़िल्में की हैं।

द स्काई इज पिंक को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लेखिका जूही चतुर्वेदी ने लिखा है।

फिल्म में प्रीतम का संगीत है।

यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।  



फेमिना के कवर पर अनुष्का शर्मा - क्लिक करें 

फेमिना के कवर पर अनुष्का शर्मा

मनाली ट्रांस रीमिक्स बाय एमेंस

गायिका मानशील गुजराल का म्यूजिक विडियो दिल चीरेय



Shilpa Shetty Kundra’s fitness vlogs to stream on Dubai phones- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Shilpa Shetty Kundra’s fitness vlogs to stream on Dubai phones

Shilpa Shetty Kundra’s wellness series has reached exponential heights. After capturing the attention of fitness enthusiasts on home turf, the Youtube channel will now be part of an app by DU, one of Middle East’s largest cell phone service providers.  

Shilpa is a popular name in the Gulf thanks to her fitness programmes and brand endorsements, making this an immensely lucrative deal. The app is currently using the material available on Shilpa’s Youtube channel, but the wellness guru is hoping to also customize content for the Middle East in the near future. 


Says Shilpa, “News of the partnership came to me as a surprise. The app [by DU] is doing well, so, we thought it would be a good idea to collaborate with them and reach out to a larger audience. We are happy to share our content, which includes [cues on] yoga and strength training, and recipes of healthy foods. They saw our content and realised that it caters to their clients."


Bollywood biggies to attend Indian Film Festival of Melbourne- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Bollywood biggies to attend Indian Film Festival of Melbourne

The Indian Film Festival of Melbourne is all set to kick off its festivities this Friday, 10th of August. This year promises to be larger than ever with events, Q&A’s, Panels, a glorious Awards Night, an edgy Dance Competition and a Flag Hoisting that always ensures goosebumps with the biggest names doing the honours each year. The festival gives a chance for film lovers across Australia to learn, enjoy and critique the best films of 2017-18 and also a chance to meet their favourite actors/ directors/ writers personally.

The award winning largest film festival in the Southern Hemisphere begins the celebration of cinema with a star studded opening night where the Australian premiere of Tabrez Noorani’s Love Sonia will be screened on 10th of August . The Director Tabrez Noorani, actors Manoj Bajpayee, Frieda Pinto, Richa Chadha and Mrunal Thakur will also be present. Fans and supporters can watch Rani Mukerji hoist the Indian national flag at Melbourne’s iconic federation square on 11th August alongside the Mayor and High Commissioner of the city. After which they can groove to some Bollywood moves as Malaika Arora Khan, Nikhil Advani, Avtar Panesar judge the Bollywood Dance Competition. When asked The 11th of August is a full day of IFFM events with over 5 Panel discussions with India’s best and most experienced film talent who will be present to discuss their lives, struggles, anecdotes and successes. Everyone from Raj Kumar Hirani, one of India’s most loved directors to superstar Rani Mukerji, international faces like Ali Fazal and Freida Pinto and trade analyst Taran Adarsh will be present to talk cinema, cinema and more cinema.

12th August will see the most looked forward to event, the INDIAN FILM FESTIVAL of MELBOURNE AWARDS NIGHT. Everyone from Amitabh Bachchan to Rishi Kapoor have been part of this glamorous evening where Jury members like Sue Maslin, Simi Garewal and Nikhil Advani, who will be a Jury member for the first time, pick the most deserving winners in every category. When asked Nikhil Advani on his first time as a jury member he said, “From its very inception I have had a wonderful relationship with the festival. This is my third time here and It’s always a delight to be part of IFFM. To see Indian films being celebrated and being recognised majorly in the land down under for me as a filmmaker is very rewarding. And this time I’m ecstatic to be on the jury alongside some legendary names including the iconic Simi ma’am, and a talented bunch including the likes of Sue Maslin and Geoffrey Wright.” The iconic music duo, Sachin – Jigar will also be performing at the awards night.

Apart from the events, film lovers will definitely throng to see India’s best films being selected and screened across the city. One such film is block buster hit Sanju. Not only will audiences get a chance to see Sanju but can see ‘Kamli’ aka Vicky Kaushal up close as well. This is Vicky Kaushal’s first time at the festival and he will be present for the Q&A and Panel discussion with his director Rajkumar Hirani. The Sanju actor said, “It’s going to be my first time in Melbourne and I’m so happy that the reason for it is the prestigious IFFM. I’m looking forward to being there with the team of our special film ‘Sanju’. Can’t wait to interact with the cinema lovers in Melbourne.”

Saving the best for last, here are some films one will get to see at the festival, some of which are even having their Australian Premiere. Films like Nude, Jonaki, Bhasmasur, Teen aur Aadha, Village Rockstars, Sir, The Extraordinary Journey of the Fakir, and Cycle are all films that will be screened for the first time in the land down under. Other films like Gali Guliyan, Balekempa, Juze, Chumbak, Ascharya F**kit, Ralang Road, Thondimuthum Driksakshiyum, Bhayanakam are a few must watches.


IFFM for the first time also has a children’s section that will allow all age groups to enjoy and appreciate cinema from a young age. The festival is doing its best at promoting Indian cinema on a global stage and we hope it converts more and more cinema goers into Indian cinema lovers.

"उन्होंने हमें यह अधिकार दिया है कि......!- सलमान खान - क्लिक करें 

"उन्होंने हमें यह अधिकार दिया है कि......!- सलमान खान

अपने नाम के ही हिसाब से सोनी एंटरटेनमेंट शो का दस का दम, दमदार वीकेंड मनोरंजन की खुराक देने के लिए तैयार है।

इस बार और कोई नहीं बल्कि इंडियन आइडल १० के होस्ट मनीष पॉल ,मिका सिंह के साथ गेस्ट खिलाड़ियों के रूप में आए. यह कहने की जरूरत नहीं कि मनोरंजन खूब हुआ।

जब खेल चल रहा था, तो एक सवाल पूछा गया कि  जनता में रोमांस के लिए पुलिसकर्मियों द्वारा कितने प्रतिशत भारतीयों को डांटा जाता है? इसके जबाव में इससे पहले कि कोई जबाव दे पाता, सलमान खान ने इतना सुलझा हुआ जबाव दिया जिसके कारण सलमान खान की परवरिश का पता चलता है।''

अभिनेता कम होस्ट ने दर्शकों को बताया कि ज्यादातर लोग अपने रोमांसिंग स्पॉट्स के साथ बहुत ही प्रयोग करते हैं, जबकि कुछ लोग सार्वजनिक उद्यान पसंद करते हैं, कुछ पार्किंग की जगह तो कुछ को शाम को समुन्दर देखना पसंद होता है, वह अपने पिता सलीम खान के प्यार के कारण हमेशा इस तरह के सार्वजनिक प्रदर्शन से दूर रहे हैं ।

उनका कहना है कि उनके पिता हमेशा ऐसी अकेली मुलाकातों के खिलाफ रहे हैं। उनके पिता ने हमेशा स्पष्ट रूप से सलमान को अपनी प्रेमिका के साथ जितना समय चाहें उतना समय बिताने के लिए हाँ कही थी मगर मुलाकातें उनके घर में ही हों। और यही बातें उनकी बहनों से भी कही गयी थीं।

आगे बताते हुए, उन्होंने कहा, "जोड़ों को सार्वजनिक स्थानों पर एक दूसरे के साथ समय बिताते हुए देखना दुखद लगता है। ये जोड़े असहाय हैं क्योंकि एक छोटे से घर में करीब ८-१० लोग हैं, ये युवा एक होटल बुक नहीं कर सकते क्योंकि समाज इसे किसी और तरीकों से लेता है।

जब मेरी गर्लफ्रेंड्स बनीं तो मेरे पिता ने मुझे एक साफ़ आदेश दिया। उन्होंने हमें शहर के चारों ओर घूमने के बजाय घर पर समय बिताने की अनुमति दी। वही आदेश मेरी बहनों के लिए भी लागू था।

अगर उनके जीवन में कोई बेहतर इंसान है, तो उन्हें पहले अपने माता-पिता को बताना चाहिए और उनसे कुछ छिपाना नहीं चाहिए। उन्होंने हमें निर्णय लेने का अधिकार दिया है कि किसके साथ शादी करनी है और किसके साथ शादी नहीं करनी चाहिए। "

इस रहस्योद्घाटन ने न केवल महिला प्रशसंकों बल्कि मेहमानों और दर्शकों को भी हैरान कर दिया! लेकिन  सभी ने सलीम खान की इस बात की तारीफ की कि उन्होंने अपने बच्चों को इस तरह की पारदर्शी सलाह दी।


इंडियन आइडल मेरा मनपसंद रियलिटी शो - मोहित एब्रोल - क्लिक करें 

इंडियन आइडल मेरा मनपसंद रियलिटी शो - मोहित एब्रोल

सोनी एंटरटेनमेंट के भव्य ऐतिहासिक शो पोरस में हस्ती का चरित्र कर रहे अभिनेता मोहित एब्रोल को टीवी देखने का समय नहीं मिल पाता है। हाल ही में इस अभिनेता ने इंडियन आइडल १० का हालिया एपिसोड देखा। इसे देखने के बाद वह अंकुश भारद्वाज के बड़े प्रशंसक बन गए । संयोग देखिये कि मोहित और अंकुश दोनों ही हिमाचल प्रदेश से हैं।

मोहित को लगता है कि अंकुश में जबरदस्त एनर्जी है। उन्हें अंकुश की हर हफ्ते की परफॉरमेंस  इतनी अच्छी लगती है कि वह अपनी निगाह नहीं हटा पाते।

जब मोहित एब्रोल से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "मैं हमेशा एक महत्वाकांक्षी संगीतकार और गायक था जिसके कारण मैं रियलिटी सिंगिंग शो का दीवाना हूँ । इंडियन आइडल मेरे पसंदीदा शो में से एक है क्योंकि शुरुआत से ही मैं इसे देखता आ रहा हूं।

यह सीजन बहुत ही आशाजनक दिखता है क्योंकि सभी गायक बेहद प्रतिभाशाली हैं। मैं खास तौर पर अंकुश भारद्वाज के परफोर्मेंस का इंतज़ार करता हूं।

उसके पास एक सुंदर आवाज है। मुझे लगता है कि उसकी आवाज भावनाएं व्यक्त करती है। मैं उससे बहुत ही नज़दीकी से जुड़ा हूँ।

मुझे उसपर बहुत गर्व है क्योंकि वह भी मेरे हिमाचल से हैं । इसके अलावा मुझे इसलिए भी उस पर गर्व है कि अपनी आँखों को खोने के बाद भी उसका जज्बा जिंदा है। मैं उसे हर समय मुस्कुराते हुए देखना वाकई प्यारा है और कोई यह नहीं मान सकता कि वह किन हालातों से गुजर रहा है।

यही खासियत उसे सर्वश्रेष्ठ बनाती है। मुझे यकीन है कि वह जल्द ही अपनी रोशनी हासिल कर लेगा। उसका परफोर्मेंस वाकई अद्भुत है। मेरी शुभकामनाएं उसके साथ हैं और मुझे यकीन है कि उसे अभी लम्बा जाना है।"


सनी देओल की भैयाजी सुपरहिट में प्रीटी ज़िंटा का सपना दुबे लुक - क्लिक करें 

सनी देओल की भैयाजी सुपरहिट में प्रीटी ज़िंटा का सपना दुबे लुक

भैयाजी सुपरहिट में प्रीति जिंटा का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है। इस पोस्टर में, हाथ में बन्दूक थामे प्रीटी ज़िंटा बोल्ड और साहसी लग रही है।

यहाँ बताते चलें कि फिल्म में सनी देओल की दोहरी भूमिका है। उनका एक किरदार, उत्तर प्रदेश का एक गैंगस्टर है तथा दूसरा एक फिल्म एक्टर। 

प्रीटी ज़िंटा, सनी देओल के इसी गैंगस्टर अवतार की पत्नी सपना दुबे की भूमिका कर रही हैं।

पोस्टर में, प्रीटी ज़िंटा की मंजू दुबे के बारे में लिखा है कि भैयाजी की धरम पत्नी और गरम पत्नी, बातें कम गोली ज़्यादा चलाती हैं। 

सनी देओल, प्रीति जी० जिंटा, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, अमीषा पटेल, संजय मिश्रा, बृजेंद्र कला, जयदीप अहलावत, मुकुल देव, पंकज त्रिपाठी और पंकज झा अभिनीत भाईजी सुपरहिट १९ अक्टूबर २०१८ को रिलीज होगी।

नीरज पाठक द्वारा निर्देशित एक्शन कॉमेडी फिल्म भैयाजी सुपरहिट में सनी देओल पहली बार दोहरी भूमिका कर रहे हैं ।

भैयाजी सुपरहिट एक बहुत मज़ेदार, मस्ती भरी, लार्जर देन लाइफ, मगर भावनात्मक फिल्म है। यह फिल्म दो अलग अलग दुनिया बॉलीवुड और यूपी अंडरवर्ल्ड को एक साथ  दिखानेवाली फिल्म है।

नीरज पाठक द्वारा निर्देशित, चिराग महेंद्र धारीवाल द्वारा निर्मित तथा हनवंत खत्री और ललित किरी द्वारा प्रस्तुत, भैयाजी सुपरहिट १९ अक्टूबर २०१८ को सिनेमाघरों में  प्रदर्शित होगी।  


मनमर्ज़ियाँ का पोस्टर, कल रिलीज़ होगा ट्रेलर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मनमर्ज़ियाँ का पोस्टर, कल रिलीज़ होगा ट्रेलर

इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी लाइसेंस के लिए डिजिटल पेमेंट शुरू

  कॅशलेस का निर्णय व्यवसाय करने के साथ-साथ पारदर्शिता में आसानी लाने में मदद करेगा

भारत में एक डिजिटल कदम से, इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी (आईपीआरएस) डिजिटल पेमेंट्स को प्रोत्साहित करके, सरल, सुविधाजनक और प्रभावी लेनदेन के लिए कैशलेस हो गया है। नए प्रबंधन के तहत, जिन्होंने आईपीआरएस को विश्व स्तरीय संगठन बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, डिजिटल पेमेंट का कदम उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। लाइसेंस के लिए आवेदन करने की इस कैशलेस प्रणाली के साथ, उपयोगकर्ता अब आईपीआरएस वेबसाइट पर लॉग ऑन कर सकते हैं, आवेदन भर सकते हैं, और आवश्यक पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं। इसे पोस्ट करें, आवेदक को तुरंत ई-मेल और एसएमएस के माध्यम से अपना लाइसेंस प्राप्त होगा।

इस नए विकास पर टिप्पणी करते हुए, आईपीआरएस के अध्यक्ष जावेद अख्तर ने कहा - आईपीआरएस यह सुनिश्चित करना चाहता है कि आयोजक द्वारा लाइसेंस खरीदना, किसी भी इवेंट, बड़े या छोटे और देश में कहीं भी किसी भी जगह से माउस के क्लिक पर किया जा सकता है। यह कदम सोसाइटी के साथ संबंधित सभी लोगों के लाभ के लिए कुल पारदर्शिता और व्यवसाय करने में आसानी लाएगा; दूसरी ओर, कानून आयोजक को कानून के तहत आवश्यक लाइसेंस प्राप्त करने के लिए अब कोई बहाना नहीं होना चाहिए। "देश में अधिकारियों को अधिकार देने, लाइसेंस जारी करने और लेखकों, संगीतकारों और प्रकाशकों के लिए रॉयल्टी एकत्र करने के लिए सरकार द्वारा अधिकृत निकाय के रूप में संगीत और साहित्यिक काम (गीत), कैशलेस पेमेंट्स व्यापार करने में आसानी लाएगा।

इस नए आईपीआरएस कदम का डिजिटल इंडिया के लिए सरकार के दृष्टिकोण से पूरी तरह से गठबंधन है। आईपीआरएस के सीईओ राकेश निगम कहते हैं, "हम सभी डिजिटल जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सोसाइटी द्वारा मध्यम अवधि में पर्याप्त निवेश की आवश्यकता है। लेकिन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता लाइसेंसिंग प्रक्रिया से सही निकालना है: सिस्टम से बातचीत और केश पेमेंट को हटाने से दक्षता और पारदर्शिता बढ़ेगी, और हर किसी के लिए समय और लागत बचाएगी। "

अधिक जानने या लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए लॉग ऑन करें:
http://www.iprs.org/cms/Tariffs/OnlineLicencing.aspx 


आईपीआरएस के बारे में: १९६९ में स्थापित, आईपीआरएस के देश भर में ४,००० से ज्यादा सदस्य हैं और यह दुनिया के संगीत प्रदर्शन का भी प्रतिनिधित्व करता है। सरकार ने हाल ही में संशोधित कॉपीराइट अधिनियम के तहत आईपीआरएस पुनः पंजीकरण प्रदान किया है। मुंबई में अपने पंजीकृत कार्यालय के साथ आईपीआरएस के पास भारत भर के १० शहरों में प्रशासनिक कार्यालय भी हैं।


खुले में शौच के खिलाफ फिल्म हलका का ट्रेलर लॉन्च- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

खुले में शौच के खिलाफ फिल्म हलका का ट्रेलर लॉन्च

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी, एचसीएल की सीईओ और शिव नादर फाउंडेशन की ट्रस्टी रोशनी नदार मल्होत्रा, एमओएचयूए के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, संगीतकार तिकड़ी शंकर, एहसान और लॉय ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित फिल्म हलकाके कलाकारों और राजधानी दिल्ली के करीब दो सौ बच्चों के दल के साथ सोमवार को कनॉट प्लेस स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में फिल्म हलकाका ट्रेलर लॉन्च किया।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नीला माधव पांडा द्वारा निर्देशित और अक्षय कुमार पारिजा फिल्म्स के साथ मिलकर परोपकारी शिव नादर फाउंडेशन की पेशकश वाली इस फिल्म में बाल अभिनेता तथास्तु पिचकू मुख्य भूमिका में हैं।

रणवीर शौरी और पाओली डैम उनके माता-पिता की भूमिका में हैं।

पंद्रह से अधिक वैश्विक प्लेटफॉर्मों की यात्रा कर चुकी यह फिल्म खुले में शौच से मुक्त होने के लिए झोपड़पट्टी के एक बच्चे के सपने की कहानी कहती है, जिसका अपना एक निजी शौचालय है।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘मुझे दो महीने पहले दुर्गा शंकर और अन्य सहयोगियों के साथ फिल्म हलकाको देखने का सुअवसर मिला। स्वच्छ भारत अभियानसफलता की ओर बढ़ रहा है और नीला माधब पांडा निर्देशक और रोशनी नादर जैसे निर्माता के कारण ही यह अभियान सफल हो रहा है।

इन्होंने इस अभियान के मर्म को समझते हुए इसके मजबूत संदेश को एक सशक्त माध्यम के जरिये प्रचारित-प्रसारित करके इसे जन-जन तक पहुंचाया है।

उन्होंने कहा कि आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय भी इस फिल्म के मजबूत विषय के साथ गहरे तक जुड़ा हुआ है। हम इस फिल्म के साथ साझेदारी करके बेहद प्रसन्न हैं, क्योंकि इस तरह की सरल कहानियां ही जनता के बीच एक स्थायी प्रभाव छोड़ती हैं। हमें विश्वास है कि पिचकू की अपनी शौचालय बनाने की यात्रा हर किसी के द्वारा देखी जानी चाहिए।

रोशनी नादर मल्होत्रा ने मनोरंजक होने के साथ-साथ एक प्रेरणादायक फिल्म से जुड़ने पर खुशी जताई।

उन्होंने कहा, "शिव नादर फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत यह पहली पहला है, जो हमारे समाज का एक मजबूत प्रतिबिंब भी है, क्योंकि इसके दृष्टिकोण में मनोरंजन के साथ अहम संदेश भी है।"

उन्होंने कहा, ‘शिव नादर फाउंडेशन इस फिल्म का हिस्सा बनकर प्रसन्न है, जो खुले में शौच के खिलाफ एक युवा बच्चे के व्यक्तिगत युद्ध को रेखांकित करता है। उनका लक्ष्य न केवल अपने जीवन, बल्कि उसके आसपास के कई अन्य लोगों की जीनवशैली को बदलना भी है।"

शिव नादर फाउंडेशन इस धारणा को प्रभावी ढंग से रेखांकित करता है कि परिवर्तन का ध्वजावाहक कोई भी हो सकता है, एक व्यक्ति भी और एक बच्चा भी। हमें उम्मीद है कि यह फिल्म दूसरों को भी अपने सपने तक पहुंचने और उन्हें हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी।


कार्यक्रम में संगीत निर्देशकों शंकर, एहसान और लॉय द्वारा फिल्म के शीर्षक ट्रैक का एक सुंदर प्रदर्शन भी किया गया।

उन्होंने कहा, ‘संगीत इस फिल्म की कथा का अभिन्न अंग है और हमें इस तरह की फिल्म से जुड़ने पर गर्व है, जो एक हल्के दिल से और मनोरंजक तरीके से एक प्रासंगिक सामाजिक विषय को सामने लाता है।

उन्होंने कहा, ‘हमें दृढ़ विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों के दिल और दिमाग पर स्थायी प्रभाव डालेगी। हमें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म प्लेटफॉर्मों पर इस फिल्म के लिए बेशुमार प्यार मिला है और यही प्यार भारतीय लोगों से पाने के लिए ललायित हैं।

बता दें कि हलका7 सितंबर को भारत में रिलीज होगी।


Priyanka, Farhan and Zaira begin filming for Ronnie and Sid’s next - क्लिक करें 

Priyanka, Farhan and Zaira begin filming for Ronnie and Sid’s next

The much awaited untitled film starring Priyanka Chopra, Farhan Akhtar and Zaira Wasim in the lead roles begins its first schedule in Mumbai today.

The film, based on an incredibly moving true life story, is to be helmed by National Award winning filmmaker Shonali Bose and will be filmed across Mumbai, Delhi, London and the Andamans. The dialoguesare by National Award winning writer Juhi Chaturvedi and the music will be scored by Pritam.

Shonali Bose shares, “This is a film that is extremely close to my heart and I am glad to have such a stellar team on board. This is a dream star cast and I have found the best, most supportive producers in Ronnie and Sid. I am looking forward to a great journey ahead and hoping to give our audiences a truly memorable cinematic experience.”

For Ronnie and Sid, this is their sixth time working with Priyanka Chopra after collaborating on landmark films including Fashion, Kaminey, and Barfi.

Siddharth Roy Kapur said, “It is exciting to begin Roy Kapur Films’ first production with a story as special as this one, and to collaborate on it with RSVP and Ronnie, who has been a mentor to me throughout my career. We are also happy to take forward our long and successful association with Priyanka, and to have her production house Purple Pebble Pictures as a co-producing partner on the film. I’ve always admired Farhan as an actor, and I am thrilled that he is playing a part that is tailor-made for him. It is also great to have the immensely talented Zaira on board, after collaborating with her on her first film, Dangal. I am sure that Shonali’s unique vision will be brought to life beautifully by Priyanka, Farhan and Zaira. We look forward to bringing the movie to audiences in the first half of 2019!” 

Ronnie Screwvala added, “Strong scripts based on true life stories are rare and then having the perfect team is rarer. This is going to be a very special movie and having Shonali, PC, Farhan and Zaira together, I can’t wait for 2019 to see it come alive.” 

Priyanka who will be back on screen with Farhan, 3 years after they were seen together in Dil Dhadakne Do commented, “I look forward to diving into this film…it’s very special to me.  As soon I read it, I knew I had to be a part of telling this story, so I’m wearing two hats on this one… as an actor and as a co-producer.  In both aspects, I am equally excited to work with the amazing team of actors and technicians we have on board. Shonali is a formidable filmmaker and I can’t wait to see this story unfold in her expertise. I’m looking forward to working with Farhan, Ronnie and Sid again. All in all, it’s a great homecoming.”

Farhan expressed, “I am happy to be a part of Shonali's next. It is a beautiful story and I am looking forward to working with Priyanka again and collaborating with Ronnie and Sid.”

Zaira said, “I am thrilled to be a part of this film. I immediately fell in love with the story when Sid and Shonali narrated it to me. It is a character that touched my heart and I am honoured to be playing this role. I am looking forward to working with Farhan and Priyanka.”

चलो जीते हैं देख कर अन्ना हजारे हुए भावुक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

चलो जीते हैं देख कर अन्ना हजारे हुए भावुक

पिछले दिनों, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन पर फिल्म चलो जीते हैं की विशेष स्क्रीनिंग समाजसेवी अन्ना हजारे के लिए रखी गई थी 

फिल्म प्रेजेंटर-निर्माता महावीर जैन ने हाल ही में अपनी नवीनतम शार्ट फिल्म चलो जीते है की विशेष स्क्रीनिंग राष्ट्रपति और दूसरी राजनीतिक हस्तियों के लिए दिल्ली में रखी थी। 

ऎसी ही एक विशेष स्क्रीनिंग सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और उनकी टीम के लिए रालेगण सिद्धी में भी आयोजित की गई थी ।

मंगेश हदावले द्वारा निर्देशित और आनंद एल राय (कलर यलो प्रोडक्शंस) द्वारा प्रस्तुत शार्ट फिल्म चलो जीते हैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बचपन की घटना से प्रेरित हैं।

फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद अन्ना हजारे की आँखे आसुंओ से भारी हुई थी। 

वह फिल्म देखकर बहुत भावूक नजर आये।

उन्होंने फिल्म के लिए महावीर जैन, निर्देशक मंगेश और प्रस्तुतकर्ता आनंद एल राय को बधाई दी कि फिल्म का उद्देश्य निःस्वार्थ सेवा और दयालुता के मूल संदेश को फैलाना और दूसरों के लिए सही संस्कृति निर्माण करना है।


दिलचस्प बात यह है कि जेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ने इस फिल्म को इस हद तक पसंद किया कि उन्होंने निर्माताओं से अपने गांव में स्कूल के बच्चों के लिए विभिन्न स्क्रीनिंग करवाने का वादा भी किया।


अक्षय कुमार का गोल्ड मोमेंट ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अक्षय कुमार का गोल्ड मोमेंट !

इस साल फरवरी के महीन में रिलीज़ अपनी फिल्म पैडमैन की वजह से बॉलीवूड सुपरस्टार अक्षय कुमार लोकप्रियता के शिखर पर पहूँच गये थे।

लेकिन बाद में सलमान खान की लोकप्रियता ने उन्हे काफी समय तक पछाड़े रखा था।

अब अपनी फिल्म गोल्ड की वजह से खिलाडी कुमार ने फिर एक बार नंबर वन पोजिशन हासिल की है और दबंग खान को रेसमें पछाड दिया हैं।

यह आंकड़े यूएस की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रामाणिक तौर पर दिए गयें हैं।

अक्षय कुमार जहाँ ८१ अंकों के साथ नंबर वन स्थान पर हैं। वही, सलमान खान ६९ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। अमिताभ बच्चन ६७ अंको के साथ तीसरे, शाहरूख खान ३७ अंको के साथ चौथे और संजय दत्त ३२ अंकों के साथ पांचवे स्थान पर हैं।

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल बताते हैं, “यह बात एक बार फिर साबित हो गई कि  जब भी अक्षय कुमार की कोई फिल्म आती हैं, उनकी पॉप्युलैरिटी आंसमान छूने लगती हैं। फरवरी के पूरे महीने में पैडमैन फिल्म की वजह से अक्षय कुमार नंबर वन थे। अब फिर से, जब उनकी फिल्म गोल्ड रिलीज होने को है, तो वह हर जगह छायें हुए हैं।

अश्वनी कौल आगे कहतें हैं, “दरअसल, पिछले दिनों अपनी फिल्म भारत की वजह से सलमान खान हर जगह चर्चा में थे। लेकिन अक्षय कुमार, जैसे ही गोल्ड की प्रमोशन के लिए मैदान में उतरें, उन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया । इस वक्त फेसबुक, ट्विटर, वायरल न्यूज़, अख़बारों और डिजिटल साइट्स पर अक्षय की लोकप्रियता इतनी बढ गई हैं कि वह नंबर 1 स्थान पर पहूँच गयें हैं।"

जी टीवी पर इश्क सुभान अल्लाह के १०० एपिसोड

क्रिएटिव ऑय लिमिटेड के धारावाहिक इश्क सुभान अल्लाह के ज़ी टीवी पर १००० एपिसोड पूरे हो गए।  यह सीरियल ज़ी चैनल पर सोमवार से शुक्रवार रात १० बजे से प्रसारित होता है।

एक हजार एपिसोड पूरे होने की ख़ुशी में सेट पर एक बड़ा केक काटा गया।

उस समय शो के तमाम एक्टर्स और टेक्निशंस ने जम कर डांस दिया।

इस शो की स्टारकास्ट में अदनान ख़ान (कबीर), ईशा सिंह (ज़ारा), शिल्पी राणा (रुक्सार)मोनिका खन्ना (ज़ीनत )गुन कसारा (अलीशा) के साथ निर्देशक विक्रम घई, विद्याधरक्रिएटिव डायरेक्टर आशीष बत्रा ,प्रोजेक्ट हेड अजगर अली ने पार्टी मनाई।

निर्माता धीरज कुमार ने कहा, " क्रिएटिव ऑय लिमिटेड बहुत ख़ुश है कि इश्क़ सुभान अल्लाह ने १०० एपिसोड कर लिए  है। पर हमें बहुत आगे तक जाना है। ये सफ़लता का सफर मेहनत,  ईमानदारीसच्चाई के साथ बहुत दूर तक चलेगा।"

धीरज कुमार ने ज़ी क्रिएटिव टीम का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने मिलकर शो को सफल बनाया।

ज़ूबी कोचर ने सभी कलाकारों और टेक्निशंस को बधाई दी और उपरवाले का शुक्रिया अदा किया।

सुनील गुप्ता ने कहा. "इश्क़ सुभान अल्लाह इसी तरह हमेशा चलता रहे।


इश्क़ सुभान अल्लाह २.४  से २.६  की टी आर पी के साथ ज़ी टीवी पे चल रहा है।


बनेगी दूसरी 'सड़क' भी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बनेगी दूसरी 'सड़क' भी

१९९१ में रिलीज़, संजय दत्त और पूजा भट्ट की केंद्रीय भूमिका वाली सुपर हिट फिल्म सड़क का सीक्वल बनाये जाने की सुगबुगाहट काफी पहले से सुनाई देने लगी थी। लेकिन, अब लगता है कि सड़क २ को कैमरा में उतारे जाने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

सड़क की नायिका पूजा भट्ट ने, संजय दत्त के साथ पूजा भट्ट की तस्वीर खींचते पापा भट्ट की फोटो डालते हुए ट्वीट कर बताया कि  संजय दत्त ने, सड़क २ का निर्माण करने के लिए महेश भट्ट और मुकेश भट्ट को राजी करने के लिए कहा था।

इस फिल्म में संजय दत्त और पूजा भट्ट के प्रौढ़ किरदार रवि और पूजा के साथ एक युवा जोड़ा भी होगा।  इस सम्बन्ध में आलिया भट्ट का नाम आ रहा था।

पूजा भट्ट के  ट्वीट से इतना तो तय है कि सड़क २ का निर्देशन महेश भट्ट नहीं करेंगे। क्योंकि, पूजा ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि यह मायने नहीं रखता कि सड़क २ कौन डायरेक्ट करेगा।

लेकिन, पिता होने के कारण सड़क २ की रीढ़ महेश भट्ट ही होंगे। खबर है कि सड़क २ की कहानी महेश भट्ट ने ही लिखी है।

सड़क २ का निर्माण विशेष फिल्म्स के अंतर्गत ही किया जायेगा। 


भारत-पाकिस्तान के किरदारों की लश्टम पश्टम - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 7 August 2018

भारत-पाकिस्तान के किरदारों की लश्टम पश्टम

निर्माता-निर्देशक मानव भल्ला की फिल्म लश्टम पश्टम, भारत-पाकिस्तान के युवाओं की कहानी है। 

इस कहानी के बीज पड़े दुबई मे, फिल्म के निर्माता मानव भल्ला जहाँ के बिल्डर हैं।

मानव भल्ला को शुरू में एक शिपिंग कंपनी में काम करना पड़ा। जहाँ, उन्हें पाकिस्तानी भी मिले। 


तब उनके मन में आया खुली सीमाओं वाला भारत और पाकिस्तान।

इस फिल्म के भारतीय और पाकिस्तानी युवा विभव रॉय और समर विरमानी हैं।

विभव रॉय ने टीवी सीरियल गुस्ताख़ दिल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने फिल्म पद्मावत इतात खान की भूमिका की थी। लश्टम पश्टम में वह पाकिस्तानी फहत खान की भूमिका कर रहे हैं।

फिल्म में उनके हिंदुस्तानी दोस्त सिड ओबेरॉय की भूमिका समर विरमानी कर रहे हैं।  समर ने फिल्म जो हम चलें में अभिनय किया था।  वह टीवी फिल्म स्टुपिड क्यूपिड में भी अभिनय कर चुके हैं।

इशिता दत्ता को दर्शक दृश्यम में अजय देवगन की बेटी की भूमिका में देख चुके हैं।  वह फिल्म फिरंगी में कपिल शर्मा की नायिका थी।  लश्टम पश्टम उनकी बतौर नायिका दूसरी फिल्म है।

टिस्का चोपड़ा को तारे ज़मीन पर के बाद सभी दर्शक पहचानने लगे हैं।  इस फिल्म  में वह एक पाकिस्तानी किरदार कर रही हैं। 

ओमपुरी ने इस फिल्म को अपने जीवन के आखिरी समय में साइन किया था। इस फिल्म में वह एक पाकिस्तानी टैक्सी ड्राइवर बने हैं, जो भारतीय दोस्त की पाकिस्तान में मदद करते हैं। 

इनके अलावा डॉली अहलूवालिया, प्रियांशु चटर्जी, फेरीना वज़ीर, आदि की भी भूमिकाये हैं।  

यह फिल्म १० अगस्त को रिलीज़ हो रही है।  


पेज १६ में गडमड सेक्स और हॉरर - पढ़ने के लिए क्लिक करें