निर्माता-निर्देशक मानव
भल्ला की फिल्म लश्टम पश्टम, भारत-पाकिस्तान के युवाओं की कहानी है।
इस कहानी के बीज पड़े दुबई मे, फिल्म के निर्माता मानव
भल्ला जहाँ के बिल्डर हैं।
मानव भल्ला को
शुरू में एक शिपिंग कंपनी में काम करना पड़ा। जहाँ, उन्हें पाकिस्तानी भी मिले।
तब उनके मन में आया खुली सीमाओं वाला भारत और
पाकिस्तान।
इस फिल्म के भारतीय और
पाकिस्तानी युवा विभव रॉय और समर विरमानी हैं।
विभव रॉय ने टीवी सीरियल गुस्ताख़ दिल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की
थी। उन्होंने फिल्म पद्मावत इतात खान की
भूमिका की थी। लश्टम पश्टम में वह
पाकिस्तानी फहत खान की भूमिका कर रहे हैं।
फिल्म में उनके हिंदुस्तानी दोस्त सिड ओबेरॉय की भूमिका समर विरमानी कर रहे
हैं। समर ने फिल्म जो हम चलें में अभिनय
किया था। वह टीवी फिल्म स्टुपिड क्यूपिड
में भी अभिनय कर चुके हैं।
इशिता दत्ता को दर्शक
दृश्यम में अजय देवगन की बेटी की भूमिका में देख चुके हैं। वह फिल्म फिरंगी में कपिल शर्मा की नायिका
थी। लश्टम पश्टम उनकी बतौर नायिका दूसरी
फिल्म है।
टिस्का चोपड़ा को तारे
ज़मीन पर के बाद सभी दर्शक पहचानने लगे हैं।
इस फिल्म में वह एक पाकिस्तानी
किरदार कर रही हैं।
ओमपुरी ने इस फिल्म को
अपने जीवन के आखिरी समय में साइन किया था। इस फिल्म में वह एक पाकिस्तानी टैक्सी
ड्राइवर बने हैं, जो
भारतीय दोस्त की पाकिस्तान में मदद करते हैं।
इनके अलावा डॉली
अहलूवालिया, प्रियांशु
चटर्जी, फेरीना वज़ीर, आदि की भी
भूमिकाये हैं।
यह फिल्म १० अगस्त को रिलीज़ हो रही है।
पेज १६ में गडमड सेक्स और हॉरर - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment