Thursday 23 August 2018

इंडियन आइडल १० पर प्यार के लम्हे

यह सही कहा जाता है प्यार से दुनिया सुंदर लगती है. हम सभी की ज़िन्द्गे में कुछ लोग  ऐसे होते हैं, जिन्हें हम खूब प्यार करते हैं। ऐसा ही एक रिश्ता होता है भाई और बहन का।

हम भारतीय इस रिश्ते को हर साल बहुत ही धूमधाम से रक्षाबंधन पर मनाते हैं, जिसमें बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं। इसके बदले में भाई उन्हें हर खतरे से बचाने का वादा करते हैं।

हाल ही में इंडियन आइडल १० में नए बने भाई और बहन नेहा कक्कड़ और विशाल डडलानी के बीच भी इस रिश्ते की गर्माहट देखी गई!

रक्षाबंधन स्पेशल एपिसोड के दौराननेहा कक्कड़ अपनी सीट पर एक थाल और आरती लेकर आईं।  थाली को अपनी तरफ आते देखकर विशाल अपनी सीट से खड़े हो गए और उन्होंने अपनी कलाई नेहा कक्कड़ की तरफ बढ़ा दी। नेहा ने उनकी कलाई पर राखी बाँधी। दोनों ही इस के बाद बहुत खुश हुए और भावुक भी। दोनों ने एक दुसरे को गले लगाया और मिठाई खिलाई। 

विशाल का कहना थायह भावना दिल से निकली। वह बहुत ही प्यारी लड़की है और मैंने उससे कहा था कि उसका एक भाई हमेशा ही उसके साथ रहेगा। मगर नेहा को रक्षा के लिए मेरी जरूरत नहीं, वह तो मेरी रक्षा कर सकती है। 

  

देखें भाई बहन नेहा और विशाल को इस रविवार इंडियन आइडल 10 में रात  8 बजे केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीवीजन पर


बॉक्स ऑफिस  पर हैप्पी या जीनियस !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉक्स ऑफिस पर हैप्पी या जीनियस !

कल (शुक्रवार २४ अगस्त को) दो फिल्मों पर हिंदी फिल्म दर्शकों की निगाहें होंगी।

२०१६ में रिलीज़, मुदस्सर अज़ीज़ निर्देशित कॉमेडी फिल्म हैप्पी भाग जाएगी की सीक्वल फिल्म है हैप्पी फिर भाग जाएगी।

इस फिल्म में दो हॅप्पियाँ हैं। मूल हैप्पी डायना पेंटी के अलावा सोनाक्षी सिन्हा भी हैप्पी की भूमिका में हैं।

कॉमेडी ऑफ़ एरर फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी में जिमी शेरगिल और अली फज़ल के अलावा, पंजाबी एक्टर जस्सी गिल को भी शामिल किया गया है। वह फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के हीरो हैं।

उत्कर्ष की जीनियस 
दूसरी फिल्म, अनिल शर्मा की अपने बेटे उत्कर्ष को लांच करने के लिए निर्देशित फिल्म जीनियस है। इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा और इशिता चौहान की जोड़ी है।

अनिल शर्मा ने, २००१ में ब्लॉकबस्टर ग़दर एक प्रेम कथा बनाई थी।  इस फिल्म में, सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे जीते की भूमिका में उत्कर्ष शर्मा ही थे।

अनिल शर्मा ने अपने बेटे के  लिए एक्शन रोमांटिक जॉनर ही इस्तेमाल किया है। इस फिल्म में धुंआधार  एक्शन भी है और दिल को छू लेने वाला रोमांस भी। 

बॉक्स ऑफिस अनुमान ? 
ट्रेड पंडितों द्वारा अनुमान किया जा रहा है कि हैप्पी फिर भाग जायेगी और जीनियस कैसा ग्रॉस करते हैं ? क्या हैप्पी से जीनियस मात खा जाएगी या जीनियस के सामने हैप्पी बॉक्स ऑफिस से भाग जाएगी ? सवाल मौज़ू है।  लेकिन, इतना तय है कि इन दोनों फिल्मों के अपने दर्शक है।

रोमांटिक एक्शन के सामने कॉमेडी फिल्म है। दर्शक दोनों ही जॉनर की फिल्मों को देखना चाहता है। 

इसलिए, अनुमान लगाया जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा के बावजूद उत्कर्ष की फिल्म जीनियस भी बराबर बराबर का कारोबार करेगी। इन दोनों फिल्मों का पहला दिन २-३ करोड़ का बताया जा रहा है।

इसके बाद तो दर्शकों की राय ही बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन तय करेगी।

वैसे पहले दिन, सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी की फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी ही, उत्कर्ष शर्मा और इशिता चौहान की जोड़ी पर भारी पड़ेगी।

३००० स्क्रीन्स में हैप्पी 

इन दोनों ही फिल्मों को सत्यमेव जयते और गोल्ड के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करने की वजह से स्क्रीन्स का टोटा हो रहा है। इसके बावजूद फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी आनंद एल राज के बैनर की वजह से ३००० से ज़्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ हो सकती है।  इस फिल्म की ओपनिंग ३.५० करोड़ के आसपास हो सकती है।

कितने स्क्रीन्स !
जीनियस कितने स्क्रीन्स में रिलीज़ की जा रही है, इसका खुलासा नहीं किया गया है।  लेकिन, ऐसा लगता है कि फिल्म को ३००० से काफी कम स्क्रीन्स मिलने जा रहे हैं।यानि, पिछले हफ्ते रिलीज़ दो फिल्मों से सबसे ज़्यादा नुकसान जीनियस को ही होने जा रहा है।  इसका कलेक्शन २ करोड़ एक आसपास ही रह सकता है।  इस फिल्म को दर्शकों की पसन्दगी की बेहद ज़रुरत है।  



क्या आइटम गर्ल बन गई हैं सोनाक्षी सिन्हा ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या आइटम गर्ल बन गई हैं सोनाक्षी सिन्हा ?

क्या सोनाक्षी सिन्हा आइटम गर्ल बनती जा रही हैं?

यह सवाल, सोनाक्षी सिन्हा की रिलीज़ होने वाली तीन फिल्मों में आइटम सांग करने से लगाया जा रहा है।

कल रिलीज़ हो रही कॉमेडी ऑफ़ एरर फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी सोनाक्षी की फिल्म है। वह इस फिल्म में चीन में रहने वाली हैप्पी की भूमिका कर रही हैं।

यानि, सोनाक्षी सिन्हा खुद की फिल्म में, खुद के लिए आइटम करेंगी। इसे जस्सी गिल के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने भी गाया है। यह आइटम सांग, चीन की पृष्ठभूमि पर फिल्माया गया है।

मूल गीत मेरा नाम चिन चिन चूं, फिल्म हावड़ा ब्रिज (१९५८) का क्लब नंबर था । इस गीत को, गीता दत्त ने गाया था ।  धुन ओपी नय्यर की थी और बोल कमर जलालाबादी ने लिखे थे ।  इस गीत को हेलेन पर फिल्माया गया था।

दूसरा आइटम नंबर धर्मेंद्रसनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से का है।  इस गीत के बोल, १९७३ में रिलीज़ धर्मेंद्र और रेखा की फिल्म कहानी किस्मत की के गीत रफ्ता रफ्ता देखो आँख मेरी लड़ी है है।

यह गीत मूल फिल्म में रेखा और धर्मेंद्र पर फिल्माया गया था।

यमला पगला दीवाना फिर से में इस आइटम सांग को तमाम दूसरे बॉलीवुड एक्टर्स पर फिल्माया गया है। लेकिन, इस गीत पर सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान साथ थिरक रहे हैं।

सोनाक्षी सिन्हा का तीसरा आइटम, २६ अगस्त को फिल्म टोटल धमाल के लिए फिल्माया जाएगा।

दिलचस्प बात यह है कि यह गीत भी हेलेन पर फिल्माया गया गीत है।

मूंगड़ा मुखड़े वाला यह गीत, १९७१ में रिलीज़ विनोद खन्ना की फिल्म इंकार से लिया गया है। इस गीत को उषा मंगेशकर ने गाया है।

सूत्र बताते हैं कि इस गीत को बड़े पैमाने पर फिल्माया जायेगा।  इस गीत को फिल्माने में चार दिन लगेंगे। इस गीत में सोनाक्षी सिन्हा के साथ अजय देवगन भी दिखाई देंगे।


क्या इन गीतों से सोनाक्षी सिन्हा को आइटम गर्ल माना जा सकता है ?

ऐसा मानना ठीक नहीं लगता।  आजकल तो बड़ी अभिनेत्रियों का आइटम सांग करना आम बात हो चली है।

कैटरीना कैफ जैसी अभिनेत्री  भी आइटम सांग करने में नहीं झिझकती।

अभी फिल्म बागी २ के लिए जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ ने तेज़ाब के गीत एक दो तीन चार का रिक्रिएट वर्शन पर डांस किया था।

इसलिए, सोनाक्षी सिन्हा को आइटम गर्ल बताना उचित नहीं लगता।  


 खुश हैं शाहिद कपूर- क्लिक करें 

सामजिक समस्याओं पर फिल्मों का हिस्सा बन कर खुश हैं शाहिद कपूर

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का हिस्सा बनने के बाद, शाहिद कपूर काफी खुश नज़र आते हैं।

पद्मावत की बड़ी सफलता के बावजूद शाहिद कपूर फ़िल्में साइन करने की जल्दी में नहीं हैं।

फिलहाल, उनके पास सिर्फ एक फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू ही है। आजकल, वह इस फिल्म पर पूरी तरह से ध्यान लगाए हुए हैं।

श्रद्धा कपूर और यामी गौतम के साथ उनकी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में, बिजली की कटौती से लेकर बिजली का बिल ज्‍यादा आने तक जैसी आम लोगों की परेशानियों को ले कर बनी फिल्म है।

शाहिद कपूर ने अपने १५ साल लम्बे फिल्म करियर में, भिन्न जॉनर की फ़िल्में की हैं। यह फ़िल्में रोमांस भी थी, एक्शन भी और एक्शन कॉमेडी भी। उन्होंने कई ऐसी फिल्मे की, जिनसे उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनायीं है।

कहानी से पाठक समझ गए होंगे कि बत्ती गुल मीटर चालू सोशल इश्यू पर आधारित फिल्म है। अपनी इस फिल्म के बारे में शाहिद कपूर कहते है, "मैं खुद को बहुत लकी मानता हूँ कि मैं इस तरह की सामाजिक समस्याओं पर बनी फिल्मो का हिस्सा बनता रहता हूँ।

फिल्म हैदर कश्मीर में ह्यूमन राइट्स के उल्लंघन जैसे विषय पर आधारित फिल्म थी तो  वही  फिल्म  उड़ता पंजाब युवा आबादी द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और उससे जुड़े विभिन्न षड्यंत्रों के आसपास घूमती थी।"

टीसीरिज़ और कीर्ति पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म बत्तीगुल मीटर चालू में शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, यामी गौतम और दिव्येंदु शर्मा भी नज़र आएंगे।


यह फिल्म २१ सितम्बर को सिनेमा घरो में प्रदर्शित की जाएगी।

फिर बिकिनी में बिपाशा बासु का काला जादू  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फिर बिकिनी में बिपाशा बासु का काला जादू

बिपाशा बासु, आज कल, मालदीव में अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ छुट्टियां बिता रही हैं।

वह मालदीव के माहौल का पूरा मजा लेती हैं।

पति करण उनका हॉट फोटोशूट करके इस मज़े को दोगुना चौगुना करते है।

पति द्वारा खींचे गए अपने चित्र बिपाशा बासु अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट करती रहती हैं। 

अपना ऐसा ही बिकिनी फोटो, बिपाशा बासु ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट किया है।

इस चित्र में वह कलरफुल बिकिनी पहने, धुप का चश्मा चढ़ाये झूले पर लेटी हुई अपनी थकान उतार रही हैं। उनकी लम्बी पतली टाँगे, झूले की रस्सियों पर तनी हुई है।

इस चित्र में वह फिट और सेक्सी नज़र आ रही हैं।

बिपाशा बासु में फिटनेस का जूनून हैं।

वह मालदीव में छुट्टियां बिताते हुए भी एक किताब फिटनेस और खाने की आदतों पर लिख रही हैं।

अपनी पहली फिल्म अजनबी में बिपाशा बासु ने अपनी फिट बॉडी पर बिकिनी पहन कर तहलका मचा दिया था। जिस्म फिल्म से तो वह फिल्म दर्शकों की रातों की रानी बन गई थी। उन्हें बिकिनी बॉडी बेब बताया गया था।  इन फिल्मों के बाद, लगातार, वह हर फिल्म में अपने बिकिनी बॉड होने  का परिचय देती रही थी।

बिपाशा बासु की पिछली फिल्म अलोन, पति करण सिंह ग्रोवर के साथ थी।  इस फिल्म के बाद ही दोनों ने विवाह कर लिया था।


आजकल, यह अफवाहें फैलाती रहती हैं कि बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर की जोड़ी के साथ कोई फिल्म बनाई जा रहे है।  लेकिन, यह अफवाहें समय के साथ दम तोड़ देती हैं।  




इलीना डिक्रूज़ का बिकिनी अवतार ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इलीना डिक्रूज़ का बिकिनी अवतार !


इस साल, १६ मार्च को दर्शकों ने, इलीना डिक्रूज़ को गृहणी के अवतार में देखा था।

इन्कमटैक्स अफसर बने अजय देवगन की समर्पित पत्नी की भूमिका में इलीना आकर्षक लग रही थी।

२०१७ में, इलीना की दो हिंदी फ़िल्में, जुलाई में मुबारकां और सितम्बर में बादशाओ रिलीज़ हुई थी।मुबारकां में वह एक पंजाबी लड़की और बादशाओ में रानी गायत्री देवी की राजसी भूमिका में थी।  दोनों ही फिल्मों में, उनका  ग्लैमर निखर कर आया था।

वास्तविकता तो यह है कि अपनी ज़्यादा फिल्मों रुस्तम, हैप्पी एंडिंग, मैं तेरा हीरो और फटा पोस्टर निकला हीरो की इलीना अपनी ग्लैमर अपील पुख्ता करती थी।

लेकिन, उनके प्रशंसकों की कल्पना से परे का साबित हुआ इलीना का एक फोटोशूट।

यह फोटोशूट फिजी में किया गया है, जहाँ वह छुट्टियां बिताने गई हुई थी। इस फोटोशूट में वह बिकिनी अवतार में नज़र आती हैं।

यह फोटोशूट, उनके पुरुष मित्र द्वारा किये गए हैं।  जिनके साथ ही, इलीना फिजी में मौज़ मज़ा करने गई हैं। 

उनका बिकिनी फोटोशूट लाजवाब है।  ख़ास तौर पर, सफ़ेद जालीदार बिकिनी सूट में, इलीना काफी हॉट लग रही हैं।  आम तौर पर, इलीना इतने हॉट अवतार में नज़र नहीं आती।

जहाँ तक फिल्मों की बात है इलीना इस समय एक तेलुगु फिल्म अमर अकबर अन्थोनी में ही अभिनय कर रही है।  इस फिल्म में इलीना के हीरो रवि तेजा हैं। रवि तेजा की तीन तीन भूमिकाओं के बीच इलीना को कितना फुटेज मिला होगा !

जहाँ तक हिंदी फिल्मों का सवाल है, रेड की सफलता के बावजूद, इलीना के पास कोई हिंदी फिल्म नहीं है। 


प्राची तहलान और निहारिका रायजादा की दोस्ती की मिसाल - क्लिक करें 

प्राची तहलान और निहारिका रायजादा की दोस्ती की मिसाल

कौन कहता है कि मनोरंजन की दुनिया में दो सफल अभिनेत्रियां कभी भी अच्छी दोस्त नहीं हो सकती?

प्राची तहलान और निहारिका रायजादा ने आईबीए परेड के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका के दौरे पर हमें सच्ची दोस्ती के नए लक्ष्य दिए।

एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना और एक दूसरे के साथ दोस्ती जैसा प्यारा बंधन साझा करना, बहुत से लोगों को अचंभे में डाल दिया है ।

पूर्व भारतीय नेटबॉल खिलाड़ी और अब एक सफल अभिनेत्री तेहलान ने अपने सोशल मीडिया पर निहारिका के लिए अपना प्यार व्यक्त किया |

यह दोनों ही स्पष्ट रूप से दिखाती हैं कि मनोरंजन जगत में एक ही समय में काम करने वाली दो सफल अभिनेत्रियों के बीच जलन और प्रतिद्वंद्विता कैसे मौजूद नहीं हो सकती।

निहारिका रायज़ादा को फिल्म टोटल धमाल में बॉलीवुड के अनिल कपूर, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, रितेश देशमुख और एशा गुप्ता जैसी कई अन्य अभिनेताओं के साथ देखा जायेगा।

वही दूसरी तरफ प्राची भी लगातार सफलता की सीढ़ी पर चढ़ रही है। उन्होंने मलायलम फिल्मों के  मेगा स्टार मामुट्टी के साथ मलयालम फिल्म मामंकम कर रही है। 


प्राची तेहलान के इंस्टाग्राम हैंडल की तसवीरें देखकर इन दो सुंदरियों पर मंत्रमुग्ध हो जाना लाज़मी है|


जब अहमदाबाद में बसाया गया पाकिस्तान ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जब अहमदाबाद में बसाया गया पाकिस्तान !

क्या आप जानते हैं कि अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मंटो के लिए पाकिस्तान में कहाँ शूटिंग की गई थी? 

न...न.... ! अनुमान लगाने की ज़रुरत नहीं।  मंटो की शूटिंग पाकिस्तान में करने की अनुमति अधिकारियों से नहीं मिल पाई थी। इसलिए, मंटो के पाकिस्तान के लिए फिल्म का सेट अहमदाबाद में बनाया गया।

यह फिल्म कवि और लेखक सदात हसन मंटो की बायोपिक है। फिल्म मे मंटो का किरादर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभा रहे है।

फिल्म की निर्देशक नंदिता दास मंटो को पाकिस्तान में फिल्माना चाहती थी। परंतु परमिशन ना मिलने की वजह से उन्होंने यह निर्णय किया कि अहमदाबाद में पाकिस्तान का सेट लगाया जाए तथा फिल्म के महत्वपूर्ण दृश्य पूरे किये जाए। 

इस फिल्म में आजादी से पहले और आजादी के बाद की कहानी है, जिसके के लिए इतिहास काल दिखाने के लिए सेट की बहुत ज्यादा जरूरत थी।

पाकिस्तान में शूटिंग करने के लिए जब परमिशन नहीं मिली तो, इस फिल्म के लिए सेट लगाने की जिम्मेदारी आर्ट डायरेक्टर रीटा घोष ने ली।

फिल्म के लिए रीटा घोष ने पाकिस्तान के लाहौर के सेट लगाया।

इस सम्बन्ध में रीटा ने बताया, "जब यह पता चला कि हमें पाकिस्तान में फिल्म की शूटिंग करने की अनुमति नहीं मिलेगी, तो हम लोगों ने चंडीगढ़, लुधियाना और अहमदाबाद में लोकेशन देखे और बाद में अहमदाबाद में लाहौर का सेट लगाया गया। जहाँ फिल्म के महत्वपूर्ण सीन फिल्माए गए। 

इस सेट के लिए टीम ने कड़ी मेहनत की है, जिसे तस्वीर में देख सकते हैं। यह मेहनत आप को बड़े परदे पर भी नजर आएगी। इतना ही नहीं सेट पर हर एक सीन का स्टोरी बोर्ड तैयार किया गया जिससे हर सीन में सेट सटीक लगे।"

फिल्म में नवाजुद्दीन संग रसिका दुगल और ताहिर राज भसीन अहम् भूमिका में हैं।


एचपी स्टूडियो, फिल्मस्टोक और वायाकॉम १८  मोशन पिक्चर्स द्वारा सह-निर्मित फिल्म मंटो सितम्बर २१,२०१८ को सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी ।


नृत्य-गीत से भरपूर संगीतमय फिल्म है लक्ष्मी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नृत्य-गीत से भरपूर संगीतमय फिल्म है लक्ष्मी

लक्ष्मी एक तमिल फिल्म का टाइटल है। प्रभुदेवा की यह फिल्म संगीतमय, नृत्य गीतों से भरी फिल्म है।

फिल्म की कहानी एक १० साल की बच्ची की है, डांस जिसका शौक है।  वह प्राइड ऑफ़ इंडिया जूनियर टाइटल जीतना चाहती है।

लेकिन, उसकी विधवा माँ उसके इस शौक को पूरा करने में अक्षम है।

लक्ष्मी एक कैफ़े में गाने सुनने जाया करती है। उस कैफ़े का मालिक कृष्णा/वीके उसे देखता है। उसे लक्ष्मी के वहां आने पर ऐतराज़ नहीं।

लक्ष्मी किसी प्रकार से डांस अकादमी में अपने दाखिले के लिए पैसे बटोर पाती है।  वह अकादमी के सदस्यों को अपने डांस से प्रभावित भी करती है। लेकिन, दाखिले के फाइनल राउंड में वह कमज़ोर पड़ जाती है और ठीक से डांस नहीं कर पाती।  उसे बाहर कर दिया जाता है।

इस मौके पर कृष्णा आगे आता है। वह अकादमी के सदस्यों से लक्ष्मी को एक मौक़ा और देने के लिए कहता है।

अकादमी के सदस्य कृष्णा को पहचान जाते हैं।

वह उसके सामने एक शर्त रखते हैं कि वही टीम को कोचिंग देगा।

कौन है कृष्ण ?

कृष्णा का परिचय ही फिल्म लक्ष्मी को गीत-संगीत और डांस से भरपूर फिल्म बनाता है।

इस फिल्म में लक्ष्मी की भूमिका दित्या भांडे ने की है।

प्रभु देवा कृष्णा उर्फ़ वीके बने हैं।

लक्ष्मी की माँ की भूमिका ऐश्वर्या राजेश ने की है।

इस फिल्म का लेखन और निर्देशन ए एल विजय ने किया है।

संगीत सैम सीएस का है।

यह फिल्म २४ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।  

क्या हिंदी मीडियम के सीक्वल से होगी इरफ़ान खान की वापसी ?

मार्च में, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता इरफ़ान खान की बीमारी के बारे में खबरें आना शुरू हुई थी।

इसके बाद, उनके मुंबई और बाद में लंदन में अपनी रेयर डिजीज का इलाज कराने की खबरें आई। 

लंदन के एक हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद, इरफ़ान खान और उनके प्रशंसक दर्शकों का सम्बन्ध सोशल साइट्स तक ही सीमित रह गया।

इस दौरान इरफ़ान की विशाल भारद्वाज निर्देशित, दीपिका पादुकोण के साथ अनाम फिल्म भी बंद कर दी गई।

इससे, इरफ़ान के प्रशंसक उनके स्वास्थ्य के प्रति चिंतित थे और उनके शीघ्र फिल्मों में वापस आने की दुआ कर रहे थे।

अब ऐसा लगता है कि इरफ़ान खान के लिए करोड़ों दुआएं काम आ गई है।

खबरे बताती हैं कि इरफ़ान खान अब न केवल स्वस्थ हो गए हैं, बल्कि उन्होंने एक फिल्म भी साइन कर ली है।

निर्माता दिनेश विजन, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की, साकेत चौधरी निर्देशित कॉमेडी ड्रामा फिल्म हिंदी मीडियम (२०१७) के सीक्वल के लिए उन्हें साइन कर लिया गया है।

इस फिल्म में, इरफ़ान खान अपना राज बत्रा वाला किरदार ही करेंगे।

सीक्वल फिल्म की कहानी, मूल फिल्म के १० साल बाद की होगी।

इरफ़ान खान की एक फिल्म कारवां, ३ अगस्त को रिलीज़ हुई है।  इरफ़ान के प्रशंसक दर्शकों ने इस फिल्म को पसंद किया है। 

कृष ४ में प्रियंका चोपड़ा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कृष ४ में प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा दो हिस्सों में बंटी नज़र आ रही हैं।

जहाँ एक ओर उनके अपने प्रेमी अमेरिकी गायक निक जोनास के साथ सगाई की खबरें सुर्ख होती हैं, वही यह खबर भी सुर्खियां पाती हैं कि प्रियंका चोपड़ा फिल्म कृष ४ में हृथिक रोशन के साथ रोमांस करेंगी।

यह खबर इस लिए चौंकाने वाली है कि प्रियंका चोपड़ा ने कुछ हफ़्तों पहले ही सलमान खान की फिल्म भारत छोड़ दी थी।  उस समय कहा गया था कि उन्होंने निक जोनास के साथ शादी करने के लिए फिल्म छोड़ी थी। लेकिन, अब...!

सूत्र बताते हैं कि प्रियंका चोपड़ा ने कृष ४ के लिए अपनी हामी भर दी है।

हालाँकि, फिल्म के प्रोडूसरों को संदेह था कि प्रियंका चोपड़ा को जितनी अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हो चुकी है, उसके मद्देनज़र वह कृष फ्रैंचाइज़ी को हाँ करेंगी ।

यहाँ, बताते चलें कि कृष फ्रैंचाइज़ी की पहली फिल्म 'कोई...मिल गया' में, हृथिक रोशन की नायिका प्रीटी ज़िंटा थी।  लेकिन, कृष २ और कृष ३ में प्रियंका चोपड़ा उनकी नायिका बना दी गई।

राकेश रोशन जैसे फिल्म निर्माता द्वारा उन्हें अपनी लगातार दो फिल्मों की नायिका बनाना, प्रियंका के लिए मायने रखता था। इसलिए, स्वाभाविक था कि प्रियंका चोपड़ा की निष्ठा राकेश रोशन के साथ होती।

इससे एक बात और साबित होती है कि प्रियंका चोपड़ा ने, सलमान खान की फिल्म भारत, निक जोनास से शादी के लिए नहीं, बल्कि अपने रोल की खातिर छोड़ी थी ।  क्योंकि, सलमान खान की फिल्म भारत में एक्टर्स की भीड़ बढती जा रही थी। ऐसे में, प्रियंका चोपड़ा के लिए भारत में बाकी क्या रहता ?

कृष ४ की शूटिंग २०१९ के मध्य से शुरू होगी।

प्रियंका चोपड़ा इस समय सोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक में फरहान अख्तर के साथ अभिनय कर रही हैं।  

जस्सी गिल की मिल गई दूसरी हिंदी फिल्म

पंजाबी फिल्म एक्टर और गायक जस्सी गिल की निकल पड़ी है।

वह, सोनाक्षी सिन्हा और  डायना पेंटी के साथ अपनी हिंदी फिल्म डेब्यू फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी का प्रचार कर रहे थे, जब उनको खबर मिली कि उन्हें पंगा में ले लिया गया है।

पंगा, वही फिल्म है, जिसमे अभिनेत्री कंगना रनौत एक कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका कर रही हैं।

अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित फिल्म पंगा में जस्सी गिल की भूमिका क्या है, फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है।  वैसे जस्सी गिल का इस रोल के लिए भी स्क्रीन टेस्ट किया गया था।

जस्सी कहते हैं, "मुझे जब, हैप्पी... टीम द्वारा बुलाया गया तो मैं समझा कि मुझे इस फिल्म में कोई पंजाबी गीत गाना है।  लेकिन, जब मैं मुदस्सर अज़ीज़ से मिला तो उन्होंने बताया कि मुझे सोनाक्षी सिन्हा के अपोजिट एक पंजाबी किरदार खुशवंत सिंह ख़ुशी के लिए साइन किया गया है। " 

हैप्पी फिर भाग जाएगी के लिए भी जस्सी का स्क्रीन टेस्ट किया गया था।  हालाँकि, उस समय तक वह, मिस्टर एंड मिसेज ४२०, दिल विल प्यार व्यार, दिलदारियां, मुंडियां तो बचके रहीं, सरगी, आदि फिल्मों में अभिनय कर चुके थे। पंजाबी फिल्मों में उनका मुकाम बन चुका था।

दरअसल, जस्सी गिल को पंगा का प्रस्ताव हैप्पी फिर भाग जाएगी से पहले ही मिल चुका था। लेकिन, फिल्म के निर्माता इस बात का खुलासा कुछ अलग ढंग से ही करना चाहते थे, ताकि फिल्म की थीम दर्शकों तक पहुँच सके।

जस्सी गिल की पहली फिल्म रिलीज़ होनी है।  उन्होंने इससे पहले ही पंगा साइन कर ली है।  दो दूसरी फिल्मों के लिए बात चल रही हैं।

वह सोनाक्षी सिन्हा और कंगना रनौत जैसी स्थापित बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्रियों के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इसके बावजूद वह नहीं चाहते कि फिल्मकार उन्हें साइन करने से पहले दो बार सोचें।

हैप्पी फिर भाग जाएगी २४ अगस्त को रिलीज़ हो रही है। 


‘ए बैंड ऑफ़ बॉयज’ का अगला गाना मचाएगा धूम- पढ़ने के लिए क्लिक करें