Wednesday, 12 September 2018

दक्षिण की लेडी सुपरस्टार नयनतारा

कोलमावु कोकिला में नयनतारा 
नयनतारा को दक्षिण की फिल्मों की लेडी सुपरस्टार कहा जाता है।

हालाँकि, यह खिताब एक्टर रजनीकांत पर ही फबता है। लेकिन, अपने बढ़िया करियर ग्राफ के काऱण नयनतारा इस खिताब की सही मायनों में हकदार हो जाए हैं।

उनका फिल्म डेब्यू सथ्यन की मलयालम फिल्म से २००३ में हुआ था। दो साल बाद, वह तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम करने लगी।

एक समय नयनतारा ने अपनी उम्र से दुगने दक्षिण के अभिनेताओं के साथ फ़िल्में की। पहली फिल्म में उनके नायक जयराम थे। उन्होंने चंद्रमुखी मे रजनीकांत के साथ अभिनय किया। बाद में वह अपने से दुगुनी उम्र के मोहनलाल, शरत कुमार और माम्मूटी की भी नायिका बनी।

श्रीदेवी के बाद, वह दक्षिण की इकलौती ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनके कीर्तिमान के आसपास तक कोई अभिनेत्री नहीं है।

वह दक्षिण की पुरुष प्रधान इंडस्ट्री में, अभिनेताओं को चुनौती देने वाली अकेली नयनतारा हैं।

वह किसी भी ए ग्रेड एक्टर की तरह, एकाधिक भाषाओँ के दर्शकों को अपनी फिल्मों की और खींच लाती है।  उनकी फिल्मों को सफल होने के लिए किसी बड़े अभिनेता की ज़रुरत नहीं ।

अभी, १७ अगस्त को उनकी तमिल फिल्म कोलमावु कोकिला रिलीज़ हुई थी। चेन्नई के कई थेटरों में अब तक बड़े अभिनेताओं की फिल्मों के लिए आयोजित किये जाने वाले सुबह के शो में, नयनतारा की यह फिल्म दिखाई जा रही थी। यह तमिल फिल्मों के इतिहास का चौंकाने वाला परिदृश्य था। 

नयनतारा के पास इस समय ढेरों फ़िल्में हैं। तमिल भाषा की फिल्मों में, अजित कुमार के साथ शिवा निर्देशित फिल्म विश्वासम, शिवकार्तिकेयन के साथ डायरेक्टर राजेश की अनाम फिल्म, कोलैयुधिर कालम और कमल हासन की इंडियन २, तेलुगु फिल्म सयेरा नरसिम्हारेड्डी, मलयालम की लव एक्शन ड्रामा और कोट्ट्यमा कुर्बान और आरंम २ जैसी फिल्मों में वह बड़े सितारों के साथ अभिनय कर रही  हैं।

वह एक फिल्म के लिए ४ से ५ करोड़ फीस तक लेती हैं। यह फीस किसी भी दक्षिण की भाषा की अभिनेत्री के लिहाज़ से सबसे ज़्यादा है।


तमिल फिल्म राजा रंगुस्की का दिलचस्प ट्रेलर -  देखने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 11 September 2018

तमिल फिल्म राजा रंगुस्की का दिलचस्प ट्रेलर

करण जौहर का आमंत्रण मिस्ड कॉल दो २.० का थ्रीडी टीज़र देखो

फिल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर, प्रेज़ेंटर के तौर पर अपनी भूमिका पूरी गंभीरता से निभाते हैं। 

उन्होंने पहले, दक्षिण की फंतासी ड्रामा फिल्म बाहुबली को प्रेजेंट किया। इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली।

स्वभाविक था कि करण जौहर इस फिल्म के दूसरे भाग बाहुबली २ : द कन्क्लूजन को भी प्रेजेंट करते। बाहुबली २ ने तो बॉलीवुड की फिल्मों के तक छक्के छुड़ा दिए।

अब वह, रजनीकांतएमी जैक्सन  और अक्षय कुमार  की शंकर निर्देशित फिल्म के प्रेज़ेंटर की  भूमिका में है।

इसके लिए उन्होंने पहले ही दिन से शुरुआत कर दी थी।

अपने सोशल पेज पर फिल्म २.० को प्रेजेंट करने को लेकर ख़ुशी व्यक्त करते हुए ट्वीट किया। 

स्वाभाविक था कि २.० को कुछ ही घंटों में ज़बरदस्त चर्चा मिल गई । अन्यथा, अब तक यह फिल्म बार बार, रिलीज़ की तारीख़ बदलते रहने के कारण दर्शकों को उदासीन कर चली थी।

करण जौहर के आने से इस फिल्म को हिंदी बेल्ट में खूब चर्चा मिलने लगी है।

अक्षय कुमार की खल भूमिका वाली फिल्म २.० का पहला त्रिआयामी टीज़र १३ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रहा है।

विज्ञान फ़न्तासी  फिल्मों का प्रशंसक दर्शक इस फिल्म के टीज़र की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा है।

करण जौहर ने इस उत्सुकता को पंख दे दिए हैं। उन्होंने आज अपने ट्विटर पेज पर ट्वीट करते हुए, २.० के त्रिआयामी टीज़र को, नज़दीकी के थिएटर में दिखाए जाने का ऐलान करते हुए, यह भी न्योता दिया है कि कोई भी 9099949466 पर मिस्ड कॉल देकर फ्री टिकट बुक करा सकता है।

यह एक नवेला विचार है।  ज़ाहिर है कि जिन दर्शकों के घर के आसपास पीवीआर की त्रिआयामी स्क्रीन है, वह मुफ्त टिकट पा कर टीज़र देख सकता है।

प्रेज़ेंटर हो तो करण जौहर जैसा।  



सनी लियॉन को क्यों पसंद है गीत ‘आई प्रॉमिस’? - पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

सनी लियॉन को क्यों पसंद है गीत ‘आई प्रॉमिस’?

सनी लियॉन की, एक आम लड़की से अंतर्राष्ट्रीय हस्ती बनने की, आदित्य दत्ता निर्देशित वेब सीरीज करेनजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सनी लियॉन के पहले हिस्से को बड़ी सफलता मिली थी। 

बताते चलें कि खुद की ज़िन्दगी पर बनी इस सीरीज में, सनी लियॉन खुद को प्ले कर रही हैं।

सनी लियॉन के जीवन के संघर्षों को दर्शाने वाली इस सीरीज में सनी लियॉन की खुशियों के पल भी है।

वह पल, जब वह करेनजीत कौर से सनी लियॉन बनी थी, ख़ास महत्व वाला हैं।

इस समय का एक गीत सनी लियॉन को काफी पसंद है। इस गीत का मुखड़ा आई प्रॉमिस है।

इस गीत के दौरान, सनी लियॉन अपने हस्बैंड डेनियल वेबर के साथ शादी के बंधन में बंध रही हैं।  यह शादी ज्यूइश और भारतीय तरीके से हुई थी।

इस गीत को लेकर अपनी ख़ास भावनाए व्यक्त करते हुए सनी लियॉन कहती हैं, “मैं आपको बता नहीं सकती कि मेरे लिए इस गीत और पूरे गीत में इमोशन के क्या मायने हैं। जबसे मैं भारत में हूँ मेरा सबसे पसंदीदा गीत बनाने के लिए थैंकयू आदित्य दत्ता।"

इस सीरीज के निर्देशक आदित्य दत्ता हैं। करेंजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सनी लियॉन के पहले हिस्से को बढ़िया सफलता मिली थी।

इसलिए, इसका दूसरा हिस्सा भी दर्शकों के सामने पेश किया जा रहा है।

यह सीरीज १८ सितम्बर को प्रीमियर की जायेगी .   

अहमदाबाद में मेड इन चाइना की शूटिंग शुरू - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अहमदाबाद में मेड इन चाइना की शूटिंग शुरू

हॉरर- कॉमेडी फिल्म स्त्री को १०० करोड़ क्लब की ओर तेज़ी से बढ़ती देख कर गदगद निर्माता दिनेश विजन ने अपनी अगली कॉमेडी फिल्म मेड इन चाइना की शूटिंग शुरू कर दी है।

आज इस फिल्म की शूटिंग अहमदाबाद में शुरू हो गई।

इस फिल्म के नायक के लिए, दिनेश विजन ने अपने स्त्री एक्टर राजकुमार राव को ही साइन किया है। परन्तु, फिल्म की स्त्री श्रद्धा कपूर नदारद है। उनकी जगह मौनी रॉय ने ले ली है।

इस फिल्म में राजकुमार राव एक गुजराती व्यवसाई की भूमिका कर रहे हैं। उसका बिज़नेस कुछ जम नहीं पा रहा।  इसलिए वह अपना भाग्य आजमाने चीन जाता है।

इस कॉमेडी फिल्म का निर्देशन मिखिल मुसाले कर रहे हैं।

मुसाले को फिल्म गुजराती फिल्म रॉंग साइड राजू के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।

मेड इन चाइना मिखिल की पहली हिंदी फिल्म है।

इस फिल्म में बोमन ईरानी की ख़ास भूमिका है। बोमन ईरानी ने दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स के लिए बीइंग साइरस और कॉकटेल जैसी फ़िल्में भी की थी।

मेड इन चाइना की शूटिंग अहमदाबाद के अलावा चीन में भी होगी।

इस फिल्म के महूरत के क्लैपर बोर्ड से यह पता चलता है कि मेड इन चाइना अगले साल १५ अगस्त २०१९ को रिलीज़ होगी।

इसका मतलब यह है कि दिनेश विजन की फिल्म मेड इन चाइना का सीधा टकराव, करण जौहर की फिल्म ब्रह्मास्त्र से होगा।

इसका दूसरा मतलब यह भी हुआ कि स्वतंत्रता दिवस के दिन मौनी रॉय खुद से टकराएंगी। क्योंकि, फिल्म ब्रह्मास्त्र में, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ, मौनी रॉय खल भूमिका कर रही है। यानि मौनी रॉय की वैम्प अपनी नायिका से टकराएगी।


अगले साल रिलीज़ होगी सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की दबंग ३ - क्लिक करें 

अगले साल रिलीज़ होगी सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की दबंग ३

कल (१० सितम्बर को), सोनाक्षी सिन्हा की सलमान खान के साथ डेब्यू फिल्म दबंग को आठ साल पूरे हो गए ।

डेब्यू डायरेक्टर अभिनव कश्यप की इस फिल्म ने सोनाक्षी सिन्हा के करियर को पहली फिल्म से ही  बॉलीवुड में जमा दिया।

२००९ में, रिलीज़ प्रभु देवा की फिल्म वांटेड के बाद सलमान खान की फिल्म मैं और मिसेज खन्ना, लंदन ड्रीम्स और वीर जैसी बड़ी फ़िल्में फ्लॉप हो गई थी।

लेकिन, दबंग की कामयाबी के बाद, सलमान खान ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। वह एक के बाद एक हिट फिल्म देते चले गए।

दबंग के चुलबुल पांडेय और रज्जो  का जादू दर्शकों पर ज़बरदस्त चढ़ा था।

अब यह बात दीगर है कि सलमान खान ने, अपने करियर को नया जीवन देने वाले डायरेक्टर अभिनव कश्यप को धता बता दी।

उन्होंने ऐसा ही कुछ प्रभुदेवा के साथ किया था, जब वांटेड के बाद, उन्होंने प्रभुदेवा के साथ कोई फिल्म नहीं की।

हालाँकि, इसके बाद वह कबीर खान और अली अब्बास ज़फर के साथ एक से ज़्यादा फिल्मे करते रहे।

ऐसे समय में, जब सलमान खान की ट्यूबलाइट और रेस ३ जैसी फ़िल्में फ्लॉप हो चुकी हैं, सलमान खान को फिर प्रभुदेवा याद आ रहे हैं।

अरबाज़ खान के निर्देशन में दबंग २ करने के बाद, वह तीसरी दबंग प्रभुदेवा के साथ करने जा रहे हैं।

इस फिल्म मेंसलमान खान के साथ दबंग और दबंग २ तथा प्रभुदेवा के साथ राउडी राठौर करने वाली सोनाक्षी सिन्हा को ले लिया गया है।

ऊपर के चित्र में सलमान खान के साथ दबंग की संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद , महेश मजरेकर और सोनाक्षी सिन्हा नज़र आ रहे हैं। यह चित्र साजिद-वाजिद के स्टूडियो का है।

इस चित्र के साथ सलमान खान ने सन्देश दिया है, "मिलते हैं अगले साल दबंग ३ में।"

इससे लगता है कि दबंग ३ की शूटिंग इसी साल शुरू हो जाएगी।

इस फिल्म में, सोनाक्षी सिन्हा के साथ दबंग में उनके ऑन स्क्रीन पापा महेश मांजरेकर भी नज़र आ सकते हैं।

तो इंतज़ार कीजिये अगले किसी ऐलान का !


क्या प्राची तेहलान कर रही है हॉलीवुड में एंट्री?- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या प्राची तेहलान कर रही है हॉलीवुड में एंट्री?

प्राची तेहलान और उनके प्रशंसकों के लिए यह निश्चित ही बेहद सम्मान की बात थी, जब हाल ही में इस लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री को अमेरिका में इंडिया डे परेड का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया था। लेकिन फ़िलहाल यहाँ ध्यान देने वाली दिलचस्प बात यह है कि, उन्हें अमेरिका गए एक महीने से भी अधिक समय होने वाला है और वह अभी तक भारत वापस नहीं आई है|

जहाँ एक ओर उनके प्रशंसक उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वही दूसरी तरफ तेहलान के हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट ने सभी को संदेह की स्थिति में डाल दिया है ... लेकिन निश्चित रूप से यह संदेह किसी ख़ुशख़बरी की ओर इशारा करता है|

इस पोस्ट में उनकी बेहद भावमय और गर्मज़ोशी भरी तस्वीर थी - जिसे देख के ऐसा लगता है की यह उनके हाल ही के किसी फोटोशूट में से ली गई है। इस तस्वीर का कैप्शन कहता है की- 'अंत में एक अंतर्राष्ट्रीय होने का समय, संयुक्त राज्य अमेरिका ध्वज के साथ''|

तो क्या प्राची इस कैप्शन के द्वारा किसी बात का संकेत दे रही है? लेकिन वह बात क्या हो सकती है? क्या प्राची एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट करने जा रही है या यह सिर्फ हमारे विचार है?

अनंत संभावनाएं हैं लेकिन इनकी सच्चाई केवल प्राची ही बता सकती है। फिलहाल हम उनके जल्द ही भारत लौटने की उम्मीद कर रहे है ताकि वह इस बात से पर्दा उठा कर हमारी अनंत संम्भावनाओ भरे सवालों का अंत कर सकें|

प्राची उन गिनी-चुनी अभिनेत्रीयों में से एक हैं जिन्होंने पहले ही पंजाबी फिल्म जगत के साथ-साथ हिंदी टेलीविजन में भी नाम कमाया है। इसके अलावा, वह मलयालम फिल्म जगत में भी ममुथी अभिनीत ममंकम के साथ शुरुआत करने के लिए भी तैयार है|

इन सभी चर्चाओं के साथ यह बिलकुल भी आश्चर्यचकित नहीं होगा अगर वह अपने पहले हॉलीवुड प्रोजेक्ट के बारे में उठती खबरों की पुष्टि करती है| 

बैंगलोर में 'मनमर्ज़ियाँ कंसर्ट्स' - देखने के लिए क्लिक करें 

बैंगलोर में अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल का 'मनमर्ज़ियाँ कंसर्ट्स'








मुंबई में लॉन्च हुई ‘नोवालैश’-   पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मुंबई में लॉन्च हुई ‘नोवालैश’

वर्ल्ड की स्वस्थतम आईलैश एक्सटेंशन कंपनी का बांद्रा में वॉटर फील्ड रोड स्थित उनके शानदार स्टूडियो में लॉन्चिंग हुई ।

नोवालैश, जिसे रीगन स्टूडियोज इंडिया (ए रैडिको खेतान फाइनेंस वेंचर) द्वारा लाया गया है, ने दिल्ली में सिलेक्ट सिटी वॉक में अपना पहला स्टोर खोला और फिर मुंबई में लॉन्च किया।

इस कार्यक्रम में प्रीती झांगियानी हिमांशी चौधरी, मोना जुनेजा, स्मिता गोंडकर, टीना सिंह, सुनीना विज, निकिता तुलसीन, तेनी मेजिया, सुनीना योग, रीना धवन, साहिल गुप्ता और कई अन्य लोग भी शामिल हुए।

नोवालैश एक्सटेंशन प्राकृतिक पलकों की लंबाई और मोटाई बढ़ाने का एक ग्लैमरस और नया तरीका है। यह मस्कारा की जगह रोजाना के इस्तेमाल के लिए एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सुंदर विकल्प है।


भारत में नोवालैश कंपनी की मालिक, सपना बेदी ने कहा, “जब मुझे पहली बार नोवालैश मिला, तो यह मेरे लिए एक नया अनुभव था। जब मैंने इसे इस्तेमाल किया तो मुझे सुंदर महसूस हुआ।

चार  लड़कियों की मां होने के नाते, मेरे पास पर्याप्त समय नहीं होता है। मुझे एहसास हुआ कि मैं अकेली नहीं थी और हम सभी महिलाएं एक ही मुद्दे से पीड़ित हैं।

हम सभी किसी भी आक्रामक प्रक्रिया और एक सुरक्षित प्रक्रिया के बिना सुंदर दिखना चाहते हैं।



Ultra Media & Entertainment Group participates in ‘Gwangju Ace Fair 2018’ - क्लिक करें 

Ultra Media & Entertainment Group participates in ‘Gwangju Ace Fair 2018’

         


#Ultra will be offering an array of Bollywood & International blockbusters, animated Films, TV Shows  & 85 well known films from the “Children Films Society of India (CFSI)”

##From the regional stable It will also offer a range of films in Marathi, Bhojpuri and Bengali including the much acclaimed Bengali family TV drama “Chayaritu Sath Rang"

The most interesting highlight of the offerings will be the newly introduced  concept of Short format for Digital platform.

Along with its existing exhaustive slate of more than 1500 titles comprising of Indian & International films, television & animation content.

Ultra will be participating with new exclusive titles in various genres, Some of the other highlights are as below :

Children and Animation films : Apart from 85 films from “Children Films Society of India (CFSI)”

Ultra is also offering vivid collection of  Animation movies as well as TV series with the likes of ‘Akbar Birbal, Bal Ganesh, Chota Birbal’ etc.

Short format for Digital platform :  This new engaging concept includes movies with various intriguing clips and videos which cut down the long run time of a  movie and deliver the same story in just 20 mins.

A series of unique cookery videos that feature healthy, delicious and easy to cook multi-cuisine recipes from worldwide will also be offered from Ultra’s basket.

The recipes shown in this are quick to make and are a blend of innovative and novel techniques that are easy to follow and can be tried by anyone in the confines of their kitchen.

Kids Educational Content : For the kids section Ultra is offering variant Docudrama’s and even fun loving Rhymes and Poetries.


Ultra Media & Entertainment Private Ltd (Est. 1982) is a professionally managed Entertainment Conglomerate from India providing end to end solutions for the Television & Film Industry globally.

The company pioneers in Content Acquisition & Distribution of various media rights  It also has a fully integrated, multi-faceted studio engaged in various aspects of entertainment, including full-scale television & film production and distribution and post production services like 3D Conversion, VFX, DI, Editing, Dubbing & Sound designing.

It is also engaged into Film preservation and thus provides Restoration, Scanning, Up-scaling & Colorization services.

They provide a plethora of services to discerning television content & film makers worldwide.


माँ की प्रेगनेंसी पर जवान बेटे को 'बधाई हो' ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

माँ की प्रेगनेंसी पर जवान बेटे को 'बधाई हो' !

एक्टर आयुष्मान को, या तो ऐसी फ़िल्में मिल रही हैं या वह उनका समझबूझ के साथ चुनाव कर रहे हैं, जिनकी कहानियां बिलकुल अलग किस्म की, ज़्यादातर परिवार के देखने योग्य और कभी बोल्ड विषय वाली होती हैं।

आज रिलीज़ फिल्म बधाई हो के ट्रेलर से इसकी पुष्टि होती है।

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के रील लाइफ माँ प्रग्नेंट हो जाती है। पूरा घर और खुद आयुष्मान खुराना शर्मिंदा है कि माँ-पिता ने इस उम्र में यह क्या कर दिया। बाहर भी इन लोगों का मज़ाक उडता है।

इस फिल्म की कहानी शांतनु श्रीवास्तव, अक्षत घिल्डयाल और ज्योति कपूर ने लिखी है।

पटकथा अक्षत घिल्डयाल की है।

इन तीनों ने, फिल्म के ऐसे सामाजिक शर्मिंदगी वाले विषय को बड़े रोचक ढंग से लिखा है। इससे यह फिल्म बोझिल नहीं हो पाती। दर्शकों को आयुष्मान और उसके बेचारे माता पिता पर मज़ा आएगा।

फिल्म के निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा हैं ।

फिल्म में आयुष्मान खुराना, सान्या दंगल मल्होत्रा, गजराज राव और नीना गुप्ता की दिलचस्प भूमिका है।

फिल्म के निर्माता बेनेट एंड कोलेमन के विनीत जैन, अलैया सेन, हेमंत भंडारी, अमित रविंद्रनाथ शर्मा है। को-प्रोडूसर प्रीति शाहनी हैं।

फिल्म की फोटोग्राफी सानू जॉन वर्घीस ने की है।

वायु, मेलो डी और कुमार के गीतों को तनिष्क बागची, कौशिक-आकाश-गुड्डू (जैम८), रोचक कोहली और सनी बावरा-इन्दर बावरा ने संगीतबद्ध किया है।

इस फिल्म का संगीत टी-सीरीज द्वारा जारी किया जायेगा।

ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर। 

अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का तेरे लिए गीत - क्लिक करें 

अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का तेरे लिए गीत

अक्षय कुमार को मिला जन्मदिन का तोहफा : बने अव्वल सुपरस्टार

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने ९ सितम्बर को अपना ५२वा जन्मदिन मनाया।

जन्म-दिन पर अपने परिजनों और प्रशंसकों से मिलें तोहफों के बाद अक्षय कुमार को अब और एक तोहफा मिल गया हैं।

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के चार्ट के अनुसार, खिलाडी कुमार न्यूज़प्रिंट में सबसे ज्यादा चर्चा में रहें और लोकप्रिय सेलिब्रिटी बन गयें हैं।

अपनी फिल्म गोल्ड के रिलीज होने के बाद अक्षय कुमार १४ भाषाओं के प्रमुख १२५ समाचार पत्रों में चर्चाओं में रहें। यह आंकडे अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर टेंड्स इंडिया व्दारा प्रमाणित तौर पर दिए गये हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, अक्षय ८७ अंक के साथ न्यूज प्रिंट श्रेणी के पहले स्थान पर हैं। इसके बाद ८२  अंक के साथ अमिताभ बच्चन दूसरे, ७१ अंक के साथ सलमान खान तीसरे स्थान पर हैं।

अभिनेता ऋषि कपूर चौथे स्थान पर हैं।  उन्हें अक्षय से भी आधे ४२ अंक मिले ।

युवा दिलों की धड़कन वरुण धवन पांचवे स्थान पर हैं।

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल बताते हैं, “अक्षय की फिल्म गोल्ड की रिलीज के दौरान उनके बारे में काफी लिखा गया। अक्षय अपनी फिल्मों के अलावा सामाजिक क्षेत्र में भी काफी व्यस्त रहतें हैं। अखबारों में इसे लेकर भी काफी खबरें छायी रहीं।


अश्वनी कौल बताते हैं, "हमने यह डेटा १४ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध ६०० न्यूज स्त्रोतों से इक्ठ्ठा किया हैं। पूरे एक हफ्ते में मीडिया में उपलब्ध डेटा के अनुसार यह आंकडे सामने आते है।"

कंगना रानौत से क्यों प्रभावित हुई एकता कपूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कंगना रानौत से क्यों प्रभावित हुई एकता कपूर

मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी  विवाद के बाद कंगना रानौत, अपनी रियल इमेज को लेकर काफी सतर्क हो गयी हैं ।

उन्होंने, सोनू सूद के निकल जाने के बाद ज़ीशान अयूब को लेकर मणिमार्णिका की शूटिंग शुरू कर दी है।

फिल्म अगले साल, २५ जनवरी को रिलीज़ हो, इसके लिए वह फिल्म की शूटिंग और दूसरे कामों पर निर्माता को सहयोग कर रही हैं। इससे फिल्म के निर्माता को, पहले से ही लागत में काफी ज़्यादा हो चुकी, फिल्म को समय से रिलीज़ करने में दुश्वारी नहीं आएगी।

वह अपनी फिल्मों के दूसरे  निर्माताओं से साथ भी अच्छे सम्बन्ध बनाने की कोशिश में हैं ।

कम से कम, एकता कपूर का अनुभव तो कुछ ऐसा ही है ।

जब मेंटल है क्या की शूटिंग लन्दन में चल रही थी, तब उस समय कंगना रनौत को मालूम चला कि फिल्म का बजट बढ़ता जा रहा है।

इस पर, कंगना रनौत ने अपनी तरफ से अपनी फाइव स्टार सुविधा को हटा दिया।  उन्होंने अपने पर्सनल स्टाफ में भी कमी कर दी। वह पूरी कोशिश में हैं कि मेन्टल है क्या की शूटिंग समय से पूरी हो जाए।

यह बात मेन्टल है क्या की निर्माता एकता कपूर को मालूम हुई।

एकता कपूर, अपनी रोमांस फिल्म लैला मजनू की असफलता और भारी आर्थिक नुकसान से परेशान थी। इसलिए, वह कंगना की इस भावना से बेहद प्रभवित हुई।

कंगना के साथ जुड़े तमाम विवादों के बावजूद, उन्हें कंगना के समर्पित और समझदार एक्टेस लगी।

खबर है कि एकता कपूर की अगली फिल्म की नायिका भी कंगना रनौत ही होंगी।

उम्मीद की जाती हैं कि अच्छी फिल्म बनाने वाले दूसरे निर्माताओं को भी प्रतिभाशाली एक्ट्रेस कंगना रनौत का समर्पण प्रभावित करेगा।


Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan donate to and meet farmers- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 10 September 2018

Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan donate to and meet farmers and army martyrs families in Mumbai

After the recent announcement about his generous donation towards the Kerala relief fund, Amitabh Bachchan helped the farmers pay off their debts and also help the families of martyrs. Along with Jaye Bachchan, the thespian personally handed over the amount to the farmers and army Martyrs families privately in Mumbai.

He was given a concrete list of Shaheed families and farmers by the Maharashtra government which helped him materialise his help towards these families. He called those families privately to his house and along with the gracious Jaya Bachchan, personally handed them the cheques and NOCs.

Rs 2.03 crores have given to 360 farmers all over Maharashtra..The farmers have been given an NOC and their loans have been directly cleared by Mr Bachchan with the bank, which means the farmers are now debt free for life.

Rs 2.20 crores were given to 44 Martyr families in Maharashtra. There are 112 beneficiaries, as from the total amount, 60 % goes to the widow, 20% to the army martyr's mother and father, respectively.

He blogged emotionally foe the same, "They gave up their lives for the nation .. they left behind wives, parents, young children, and some yet to be born .. they fought for our lives for our protection and for our nation .. they sacrificed, so we could live to write about them.. I collected a list of them, called a symbolic few over and gave them some monetary relief .. they are 44 that sacrificed their lives.. I honoured 112 of their family .. I shall continue to do more within my limited means .. but I shall not call them over to meet them personally .. I do not do this for self gain or praise..I shall not meet them for it is difficult to see the faces of those that they left behind .. to suffer the pain of departure, absence and the uncertainty of the future ..Of those that came over .. there was not a single smile on any .. choked with emotion, I tried to get over the formality as soon as I could and left .. it is hard .. very hard to imagine their pain anguish and helplessness .. I hope there can be an example here for many more to come forward and extend whatever help they can for these true heroes ..And then soon after , the farmers  .. loans with Banks and committing suicide for sums of 10-15-20, 000 rupees .. shocking .. I paid off their loans .. 360 of them , within whatever means of my personal .. had done it before .. shall do it again ..their smiles and gratitude was heartwarming..life shifts .. from the dark to the light .. and may it ever for us all .. particularly for them that find themselves insecure and with need .. farmers .."


Mr Amitabh Bachchan's blog: http://srbachchan.tumblr.com/

मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो लॉन्च- पढ़ने के लिए क्लिक करें