मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी
विवाद के बाद कंगना रानौत, अपनी रियल
इमेज को लेकर काफी सतर्क हो गयी हैं ।
उन्होंने, सोनू सूद के निकल जाने के बाद ज़ीशान अयूब को लेकर मणिमार्णिका की शूटिंग शुरू कर दी है।
फिल्म अगले साल, २५ जनवरी को रिलीज़ हो, इसके लिए वह फिल्म की शूटिंग और दूसरे कामों पर निर्माता को सहयोग कर रही हैं। इससे फिल्म के निर्माता को, पहले से ही लागत में काफी ज़्यादा हो चुकी, फिल्म को समय से रिलीज़ करने में दुश्वारी नहीं आएगी।
वह अपनी फिल्मों के दूसरे निर्माताओं से साथ भी अच्छे सम्बन्ध बनाने की कोशिश में हैं ।
कम से कम, एकता कपूर का अनुभव तो कुछ ऐसा ही है ।
जब मेंटल है क्या की शूटिंग लन्दन में चल रही थी, तब उस समय कंगना रनौत को मालूम चला कि फिल्म का बजट बढ़ता जा रहा है।
इस पर, कंगना रनौत ने अपनी तरफ से अपनी फाइव स्टार सुविधा को हटा दिया। उन्होंने अपने पर्सनल स्टाफ में भी कमी कर दी। वह पूरी कोशिश में हैं कि मेन्टल है क्या की शूटिंग समय से पूरी हो जाए।
यह बात मेन्टल है क्या की निर्माता एकता कपूर को मालूम हुई।
एकता कपूर, अपनी रोमांस फिल्म लैला मजनू की असफलता और भारी आर्थिक नुकसान से परेशान थी। इसलिए, वह कंगना की इस भावना से बेहद प्रभवित हुई।
कंगना के साथ जुड़े तमाम विवादों के बावजूद, उन्हें कंगना के समर्पित और समझदार एक्टेस लगी।
खबर है कि एकता कपूर की अगली फिल्म की नायिका भी कंगना रनौत ही होंगी।
उम्मीद की जाती हैं कि अच्छी फिल्म बनाने वाले दूसरे निर्माताओं को भी प्रतिभाशाली एक्ट्रेस कंगना रनौत का समर्पण प्रभावित करेगा।
Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan donate to and meet farmers- पढ़ने के लिए क्लिक करें
उन्होंने, सोनू सूद के निकल जाने के बाद ज़ीशान अयूब को लेकर मणिमार्णिका की शूटिंग शुरू कर दी है।
फिल्म अगले साल, २५ जनवरी को रिलीज़ हो, इसके लिए वह फिल्म की शूटिंग और दूसरे कामों पर निर्माता को सहयोग कर रही हैं। इससे फिल्म के निर्माता को, पहले से ही लागत में काफी ज़्यादा हो चुकी, फिल्म को समय से रिलीज़ करने में दुश्वारी नहीं आएगी।
वह अपनी फिल्मों के दूसरे निर्माताओं से साथ भी अच्छे सम्बन्ध बनाने की कोशिश में हैं ।
कम से कम, एकता कपूर का अनुभव तो कुछ ऐसा ही है ।
जब मेंटल है क्या की शूटिंग लन्दन में चल रही थी, तब उस समय कंगना रनौत को मालूम चला कि फिल्म का बजट बढ़ता जा रहा है।
इस पर, कंगना रनौत ने अपनी तरफ से अपनी फाइव स्टार सुविधा को हटा दिया। उन्होंने अपने पर्सनल स्टाफ में भी कमी कर दी। वह पूरी कोशिश में हैं कि मेन्टल है क्या की शूटिंग समय से पूरी हो जाए।
यह बात मेन्टल है क्या की निर्माता एकता कपूर को मालूम हुई।
एकता कपूर, अपनी रोमांस फिल्म लैला मजनू की असफलता और भारी आर्थिक नुकसान से परेशान थी। इसलिए, वह कंगना की इस भावना से बेहद प्रभवित हुई।
कंगना के साथ जुड़े तमाम विवादों के बावजूद, उन्हें कंगना के समर्पित और समझदार एक्टेस लगी।
खबर है कि एकता कपूर की अगली फिल्म की नायिका भी कंगना रनौत ही होंगी।
उम्मीद की जाती हैं कि अच्छी फिल्म बनाने वाले दूसरे निर्माताओं को भी प्रतिभाशाली एक्ट्रेस कंगना रनौत का समर्पण प्रभावित करेगा।
Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan donate to and meet farmers- पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment