Saturday, 13 October 2018

आज लन्दन फिल्म फेस्टिवल में अमयरा दस्तूर की राजमा चावल


आज, लंदन फिल्म फेस्टिवल २०१८ मेंऋषि कपूर, अमायरा दस्तूर और अनिरुद्ध तंवर अभिनीत फिल्म राजमा चावल ब्रिटिश फिल्म इंस्टिट्यूट में दिखाई जा रही है।

ऋषि कपूर अपने कैंसर का इलाज़ कराने अमेरिका में हैं। वह इसी कारण से अपनी माँ कृष्णा राजकपूर के अंतिम संस्कार में नहीं शामिल हो सके थे। इसलिए, स्वाभाविक है कि वह इस मौके पर मौजूद नहीं होंगे।

लेकिन, इस मौके पर फिल्म की नायिका अमायरा दस्तूर लंदन में हैं।  वह, वहां अपने परिवार से मिलने गई हुई हैं।

अपनी फिल्म को लंदन फिल्म फेस्टिवल में दिखाए जाने से बेहद खुश अमायरा ने अपने सोशल अकाउंट में पोस्ट डाल कर अपने प्रशंसकों को यह खबर दी।  उन्होंने लिखा, "आज का दिन, हम सब दीवाने लोगों के लिए ख़ास हैं कि हम सब ने मिल कर एक खूबसूरत प्रेम कहानी को अंजाम तक पहुंचाया।  राजमा चावल हम सब के लिए सिर्फ एक फिल्म ही नहीं, यह हमारे प्यार की मेहनत और अनूठे अनुभव की दास्ताँ है।  मैं लीना यादव को, मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूँ। राजमा चावल आज ब्रिटिश फिल्म इंस्टिट्यूट में दिखाई जा रही है।"



डायरेक्टर लीना यादव की यह चौथी फिल्म है।

इससे पहले, वह संजय दत्त और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ शब्द, अमिताभ बच्चन के साथ तीन पत्ती और अजय देवगन के लिए फिल्म पार्च्ड का निर्देशन कर चुकी है।

इस फिल्म राजमा चावल की कहानी पिता-बेटे के इर्दगिर्द घूमती हैं।  दोनों में काफी मतभेद हैं।  दोनों में कभी ठीक से नहीं बनी। लेकिन, एक बात, जो दोनों पास लाती है, वह है राजमा चावल का शौक।

अभिनेत्री अमायरा दस्तूर ने फिल्म राजमा चावल में ऋषि कपूर के बेटे की प्रेमिका की भूमिका की है। उसे जब दोनों  बाप-बेटे के सामान शौक का पता चलता है तो वह राजमा चावल के ज़रिये दोनों को मिलाने का फैसला करती है।

अपनी निर्देशक की तरह, राजमा चावल अमायरा दस्तूर की भी तीसरी हिंदी फिल्म है।  वह, इशाक, मिस्टर एक्स और कुंग फु योग मे अभिनय कर चुकी हैं।  उनकी, कंगना रनौत और राजकुमार राव के साथ फिल्म मेन्टल है क्या अगले साल रिलीज़ होगी।  



#MeToo का असर ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

#MeToo का असर !



हाउसफुल ४ से बाहर नाना पाटेकर
कल (०९ अक्टूबर को), एक्टर  अक्षय कुमार ने विदेश भ्रमण से लौटते ही, अपनी फिल्म हाउसफुल ४ के निर्माताओं से अगली जांच पूरी होने तक फिल्म की शूटिंग रोकने को कहा था।  इसी समय, हाउसफुल ४ के निर्देशक साजिद खान ने हाउसफुल ४ के निर्देशक पद को छोड़ने का ऐलान भी कर दिया था। इसके बाद, बारी नाना पाटेकर की थी।  वह या तो खुद फिल्म छोड़ते या हटाए जाते।  इसे देखते हुए नाना पाटेकर ने खुद ही हाउसफुल ४ छोड़ देने का ऐलान कर दिया।



मंदना करीमी के #मीटू उमेश घाडगे 
एकता कपूर के प्रोडक्शन की फिल्म क्या कूल हैं हम ३ में कामुक दृश्यों के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाली मंदना करीमी यकायक हिंदी फिल्मों से नदारद हो गई थी।  हालाँकि, क्या कूल हैं हम ३ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी।  लेकिन, मंदना करीमी अपने कामुक अंग प्रदर्शन और हावभाव के कारण बॉलीवुड के निर्माताओं के राडार पर थी।  इसलिए, उनके यकायक फिल्मों को छोड़ देने पर सवाल उठने लगे थे। तनुश्री दत्ता द्वारा #मीटू राग छेड़ देने के बाद, अब मंदना करीमी भी सामने आई हैं। उन्होंने एक न्यूज़ एजेंसी को दिए बयान  में कहा है कि क्या कूल हैं हम ३ के डायरेक्टर उमेश घाडगे के कारण, उन्हें अपने सबसे प्रिय पेशे फिल्मों को छोड़ कर जाना पड़ा।  मंदना का कहना था कि उमेश मुझे तरह तरह से परेशान करता था।  अलबत्ता, मंदना ने उमेश पर शारीरिक छेड़छाड़ का आरोप नहीं लगाया है। कुछ ऐसा ही आरोप मंदना ने साजिद खान पर भी लगाया है।  मंदना का कहना था कि साजिद की बदतमीज़ी के काऱण ही उन्हें हमशकल्स से बाहर होना पड़ा।  


एकता  कपूर की सीरीज से भी बाहर सुभाष कपूर 
जॉली एलएलबी २ के दौरान, सुभाष कपूर नेपत्रकार से एक्टर बनी गीतिका त्यागी से ज़बरदस्ती नंगा करने की कोशिश की थी।  इसके बाद, गीतिका ने सुभाष कपूर की पत्नी के सामने उसे एक झन्नाटेदार थप्पड़ मारा था।  इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली गई थी।  तनुश्री दत्ता के #मीटू के बाद, जब यह वीडियो सामने आया तो पहले आमिर खान ने, सुभाष कपूर के साथ फिल्म मुग़ल करने से इंकार कर दिया।  इसके बाद भूषन कुमार ने सुभाष को फिल्म से निकाल दिया।  अब खबर है कि एकता कपूर ने भी बालाजी के अपने सभी प्रोजेक्ट से सुभाष कपूर को बाहर कर दिया।  सुभाष कपूर के मामले में बॉलीवुड हिप्पोक्रेट साबित होता है। क्योंकि, जिस वीडियो को आधार बना कर, सुभाष को मुग़ल और बालाजी की सीरीज से बाहर किया गया है, वह चार साल से यूट्यूब पर वायरल हो रही है।  


ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान का पोस्टर - देखने के लिए क्लिक करें 

ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान का पोस्टर

Teejay Sidhu to Host Show on Parenting and Childcare


Celebrity parents like Karanvir Bohra, Barkha & Indraneil Sengupta, Manmeet Anjjan (of Meet Bros fame) & Karishma Modi, Jai Bhanushali & Mahi Vij, Danish Aslam & Shruti Seth will be seen sharing personal experiences on parenthood

Firstpost’s 9 Months, a successful web-series and India’s one-of-its-kind comprehensive show on parenting and childcare promises to be bigger, better and more engaging in its third season. This time around, viewers will be welcomed by renowned actor, RJ, film producer and mother - Teejay Sidhu, who is the host on the show. The audience will witness riveting conversations between the host and celebrity parents as well as accredited experts. The discussions revolve around interesting topics such as toddler health, family and financial planning, child schooling and education, in keeping with the platform’s core ethos of delivering more value to the audience, with each season. 

Commenting on the upcoming series Azim Lalani, Business Head - English General News Cluster, Network18 Digital said, “9 Months along with Firstpost’s other digital shows has cemented our success in the original web-series segment. The third season of 9 Months has seen more partner brands, highly influential celebrities and experts renowned in their respective fields, being associated with the offering. What makes it even more exciting is having Teejay Sidhu, a mother of twin daughters, onboard. Teejay’s strong digital presence and her communication as an active parent influencer perfectly aligns with the show’s core concept. With the novel and innovative developments in the upcoming season, we intend to reach a wider reach, achieve higher engagement and deliver more sharable content. The invaluable associations on the show stand testament to Firstpost’s immense credibility as one the leading digital platforms in the country.”             

Garnering a whooping 11.8 million views and a reach of 20 million across platforms, the previous season left the audience captivated and wanting for more. In addition to a new host, the upcoming season welcomes influential celebrities like Karanvir Bohra; Barkha & Indraneil Sengupta, Manmeet Anjjan (of Meet Bros fame) and Karishma Modi; Rajneesh and Pallavi Duggal; Jai Bhanushali and Mahi Vij; Danish Aslam and Shruti Seth. They will be seen sharing their personal experiences on parent health, relationships, tackling setbacks around nutrition and achieving new milestones. 

To provide an expert view on these conversations, they have been accompanied by eminent experts like Dr. Nitin Shah, Pediatrician, Dr. Samir Dalwai – Developmental Pediatrician, Founder of New Horizon Child Development Center, Arundhati Swamy, Head – Parent Engagement Programmes, ParentCircle; Avnita Bir, Director Principal, R N Podar School; Naiyya Saggi, CEO & Founder, Baby Chakra, Dr. Sanjoy Mukherjee, Psychologist; Mansi  Zaveri, Founder, Kidsstoppress.com; Ruchita Dar Shah, Founder of First Moms Club among other distinguished personalities. 

Speaking about 9 Months Season 3, Priyanka Sehgal, VP Content & Strategy, Netwrok18 said, “The fact that 9 Months has reached its third season stands testimony to consumption of this kind of content. 9 Months was meant to be every parent’s go-to guide and I think we have achieved that. We have attempted to include parents with varied parenting styles and their experiences. There are research based opinions and tips which will be beneficial to our audiences. On a lighter note, viewers will also see Teejay and her husband Karanvir Bohra in a candid chat about how they manage their busy schedules and twin daughters.”


The show is presented by Baby Dove and co-presented by Nestle Ceregrowand Asian Paints. Other partners include Sanofi Pasteur as the Health Journey Partner, Godrej Security Solutions as the Peace of Mind Partner and Mother Dairy as the Nutrition Partner. The web-series will be shown on Firstpost and its Facebook & YouTube channel.


करण जौहर के साथ कॉफी पियेंगी दीपिका और अलिया - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

करण जौहर के साथ कॉफी पियेंगी दीपिका और अलिया


करण जौहर का शो कॉफी विथ करण, २१ अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। यह शो रात ९ बजे से हर रविवार स्टार वर्ल्ड इंडिया पर देखा जा सकेगा।

करण जौहर के शो को पसंद करने वाले जानते हैं कि करण के शो में हल्काफुल्का मज़ाक, सवाल जवाब, गेम होते हैं।  कभी करण व्यक्तिगत सवाल भी पूछ लेते हैं- कभी रोचकता लाने के लिए तो कभी सस्पेंस पैदा करने के लिए।

इस सीजन  के पहले एपिसोड में गर्ल पावर का वादा किया गया है।

"इसके लिए आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण साथ साथ करण जौहर के शो के काउच पर कास्ट होंगी।"

आलिया और दीपिका, आज की पीढ़ी की फिल्मों की पसंदीदा नायिका हैं। शो का दर्शक उनसे उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में  जानना चाहता है।

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की नवंबर में शादी की अफवाह है। शो के ट्रेलर में करण इन दोनों से शादी के बारे में सवाल पूछते नज़र आते हैं।

लेकिनक्या वह दीपिका से यह जान पाएंगे कि उनकी और रणवीर की शादी किस तारीख़ को हो रही है ? क्या वह आलिया भट्ट से खुलासा करवा पाएंगे कि वह रणबीर कपूर से शादी करेंगी या किसी दूसरे से ? करण जौहर क्या पूछ पाएंगे, क्या नहीं ? लेकिन, दर्शकों को उनसे ऐसे ही सवालों की दरकार है। 


यहाँ बताते चलें कि पहले यह बताया गया था कि कॉफी विथ करण की शुरुआत सैफ अली खान और उनकी बेटी सारा अली खान के साथ होगी।  लेकिन, एपिसोड की शूटिंग के बावजूद इस कड़ी को टेलीकास्ट नहीं किया जा रहा तो शायद  इसलिए कि सारा की डेब्यू फिल्म दिसंबर में रिलीज़ होनी है।  इसलिए हो सकता है कि इस एपिसोड को दिसंबर से पहले प्रसारित किया जाए !



कालभैरव रहस्य-2 में राहिल आजम की जगह सिद्धांत कार्णिक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कालभैरव रहस्य-2 में राहिल आजम की जगह सिद्धांत कार्णिक


ऐसी खबरें सुनने को मिल रहीं थीं कि स्टार भारत के अपकमिंग शो कालभैरव रहस्य-2 से राहिल आजम बाहर हो सकते हैं। अब सुनने में आ रहा है कि राहिल शो का हिस्सा नहीं होंगे।

अनुज सक्सेना, विकास मानकतला को साइन करने के बाद निर्माताओं ने आखिरकार गौतम रोडे के बड़े भाई यश की भूमिका के लिए सिद्धांत कार्णिक को फाइनल किया है।

सूत्रों के मुताबिक सिद्धांत जल्द ही कास्ट को ज्वाइन करेंगे और अपने हिस्से की शूटिंग शुरू करेंगे।

वर्तमान में कालभैरव रहस्य-2 की पूरी कास्ट आउटडोर शूटिंग कर रही है। शो में लीड रोल निभा रहे गौतम और अदिति भोपाल में देखे गए।

इस बारे में बताते हुए सिद्धांत कहते हैं, "एक शानदार किरदार को रैप-अप करने और उसके अगले ही दिन बिना किसी तैयारी के एक दमदार और अद्भुत किरदार की शुरुआत करने को लेकर मैं उत्साहित हूँ। यह मेरे लिए एक चुनौती होगी जिसको मैं दिल से स्वीकार करता हूँ।"  

जल्द ही देखिए काल भैरव रहस्य-2 सिर्फ स्टार भारत पर।


Sourabh Raaj Jain’s tryst with royalty in Porus - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sourabh Raaj Jain’s tryst with royalty in Porus


The tall and handsome Sourabh Raaj Jain who has won many hearts on television for his acting prowess will be seen portraying a negative character for the first time in Sony Entertainment Television’s magnum opus show Porus.

Exploring a new side to his acting career Sourabh will be seen playing King Dhananand of the most prosperous kingdom of Magadh. King Dhananand was the youngest son and the powerful King of Magadh who was very intelligent and a connoisseur of art and music. Magadh was the most wealthiest and a thriving kingdom of its time.




Sourabh says, “Dhananand is a very royal and luxurious king, an intelligent person and a lover of art and music. I have done many characters where costume drama was involved but this is a very different character.

It’s the first time I am playing a negative character and also a human king unlike my other godly characters like Krishna, Vishnu and Mahadev. I am loving the character of Dhana Nand as my look is very royal. The costume, crown and robes are elegant and personify grandeur. I hope my fans love it too.”



पूनम पांडेय का #मीटू मूमेंट या......? - देखने के लिए क्लिक करें 

पूनम पांडेय का #मीटू मूमेंट या......?







Poonam Pandey's #MeToo Moment - is it Shakti Kapoor? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Poonam Pandey's #MeToo Moment - is it Shakti Kapoor?


Poonam Pandey has joined the #Metoo agree with #Tanushree Dutta  movement. The actress had a similar experience with a senior actor, known for his villainous and comic roles, while shooting for The Journey of Karma. It was a love making scene involving Poonam and the veteran actor. Before the scene was canned, Poonam made it a point to draw the line, giving the actor an intimidating look.

Also while the scene was being shot in bed, Poonam saw to it that the actor does not take any liberties with her. Yet he did not miss the opportunity and made reel feel like real. 


Poonam, however, has not forgotten the incident. And not wanting to come face to face with the character actor, has chosen to avoid attending the trailer launch of the film just a week back. Earlier she had  skipped the poster launch of the film too.

Confirming the incident Poonam said, "Actresses face such things a lot. While shooting for the love making scene the actor was behaving as if we were actually in the privacy of our bedroom. I am not comfortable sharing the stage with him anymore. Thus decided not to attend the trailer that was last week. Earlier also i had  skipped the poster launch of the film few months before."


Unlike Tanushree Dutta who openly named Nana Patekar, Poonam chooses to be tight lipped. "I would not like to name him. He has a daughter of my age."


The actress adds, "Tanushree Dutta has opened a can of worms and I agree with her completely. It is a sad situation to be in. This issue is like a cancer virus plaquing the actors world over." 


जय हो और मीरा नवरात्री उत्सव में मुकेश खन्ना और गहना वशिष्ठ - क्लिक करें 

जय हो और मीरा नवरात्री उत्सव में मुकेश खन्ना और गहना वशिष्ठ

अमित साटम के नवरात्री उत्सव में ‘लवयात्री’


अमित साटम की आदर्श नवरात्री उत्सव में लवयात्रीफिल्म के मुख्य अभिनेता आयुष शर्मा और वरीना हुसैन शामिल हुए।

आयुष और वरीना ने अमित साटम के साथ मिलकर 'लवयात्री' के गानो पर परफॉर्म किया।

लवयात्री जोड़ी के इस शानदार प्रदर्शन से नवरात्री में मौजूद सभी लोगों का उत्साह दोगुना हो गया।अमित सातम की नवरात्री उत्सव को चार चाँद लग गए |


आदर्श नवरात्री उत्सव की कमाई से, अभिनेता कुणाल कपूर के क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म केटो, जो जरूरतमंद लोगों की सहायता करता है, की मदद होगी

नवरात्री में मिले पैसे का इस्तेमाल ईको फ्रेंडली क्लॉथ बैग बनाने के लिए भी किया जाएगा|


गगन आहूजा का बिग शॉट कनिका मान के साथ - देखने के लिए क्लिक करें 

गगन आहूजा का बिग शॉट कनिका मान के साथ

जी म्यूजिक ने जारी किया रिषभ यादव का गीत वो न आये

#मीटू की गाज ऐश्वर्या और अभिषेक के गुलाब-जामुन पर !


फैंटम फिल्म्स के यकायक अवसान के बाद तीन फिल्मों पर गाज गिरी है।

फैंटम फिल्म्स, अपने खात्मे से पहले तीन फिल्मों पर काम कर रहा था।

तापसी पन्नू और कृति सैनन के साथ ड्रामा फिल्म वुमनिया का निर्देशन अनुराग कश्यप करने वाले थे। हालाँकि, फैंटम फिल्म्स के ख़त्म होने के बाद, अनुराग ने इस फिल्म पर काम शुरू कर दिया है।मगर, अभी यह शुरूआती दौर में ही है।

दूसरी फिल्म, भारतीय क्रिकेट टीम के पहला विश्व कप जीतने की दास्ताँ पर '८३ थी।  इस फिल्म का रणवीर कपूर के साथ निर्देशन कबीर खान करने वाले थे।  लेकिन, इस फिल्म के एक दूसरे निर्माता विष्णु इंदूरि चिंतित नहीं।  क्योंकि, '८३ के सर पर शक्तिशाली रिलायंस एंटरटेनमेंट का हाथ है।  यह फिल्म अपने समय पर शुरू और ख़त्म होगी।

लेकिन, बुरी बीती अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी की फिल्म गुलाब जामुन पर। यह दोनों रावण (२०१०) के बाद फिर एक साथ जोड़ी बनाने जा रहे थे। अनुराग कश्यप ने इस फिल्म का ऐलान इसी साल जुलाई में किया था।

गुलाब जामुन को, इसी साल, मनमर्ज़ियाँ के बाद फ्लोर पर जाना था। लेकिन, फैंटम फिल्म्स के बाद गुलाब जामुन का भविष्य खतरे में पड़ गया है।

जहाँ कुछ लोगों का कहना है कि गुलाब जामुन बनाई जाएगी, इसकी शूटिंग अगले साल २०१९ में शुरू होगी।

लेकिन वही सूत्र बताते हैं कि गुलाब जामुन का प्रोजेक्ट ख़त्म कर दिया गया है। क्योंकि, इस फिल्म से जुड़े क्रू से दूसरी जगह काम देखने के लिए भी कह दिया गया है।  



सुपर ३० और हाउसफुल ४ पर #मीटू की गाज - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 12 October 2018

सुपर ३० और हाउसफुल ४ पर #मीटू की गाज ?

#मीटू हाउसफुल ४ 
बॉलीवुड पर मौत का सन्नाटा तो छाना शुरू ही हो चुका है।

जिस समय तनुश्री दत्ता, अख़बारों को अपने बयान में नाना पाटेकर के साथ काम करने वाले बॉलीवुड एक्टर्स को लानत भेज रही थी, उसी समय अक्षय कुमार फिल्म हाउसफुल ४ की शूटिंग करने के बाद, बीवी और बच्चों सहित विदेश में छुट्टी मनाने निकल गए थे।

शायद तनुश्री दत्ता के द्वारा शुरू किये गए #मीटू मूवमेंट की आंच, विदेश में बैठे हुए अक्षय कुमार ने महसूस कर ली थी।

उन्होंने, आज  विदेश से वापस आते ही, एक लिखित बयान जारी कर हॉउसफुल ४ के निर्माताओं से अनुरोध किया कि जब तक आगे जांच पूरी न हो जाए, हाउसफुल ४ की शूटिंग रोक दी जाए। ऐसे लोगों को न्याय मिलना ही चाहिए।

अक्षय कुमार का यह बयान उस समय आया, जब फिल्म के निर्देशक साजिद खान पर भी आरोपों की झड़ी लग गई।

एक महिला पत्रकार ने तो साजिद खान पर प्राइवेट पार्ट दिखाने का आरोप तक लगा दिया है। वह महिला साजिद खान का इंटरव्यू लेने गई थी।

आरोपों के बाद, खुद साजिद खान ने हाउसफुल ४ के निर्देशन के काम से खुद को अलग कर लिया है।

चूंकि, हाउसफुल ४ से नाना पाटेकर और साजिद खान, दोनों ही जुड़े हुए हैं, इसलिए इस फिल्म का फिलहाल बनना मुश्किल लग रहा है।


सुपर ३० 

क्वीन के निर्देशक विकास बहल पर सेक्सुअल हरैसमेंट के आरोप के बाद, अनुराग कश्यप ने, फैंटम फिल्मस को ख़त्म कर दिया था। यह भी ऐलान किया गया था कि सुपर ३० के निर्देशक के तौर पर विकास बहल का नाम नहीं जाएगा।

लेकिन, अब खबर है कि सुपर ३० अपनी तय तारीख़ को रिलीज़ नहीं होगी।

इस फिल्म को अगले साल २५ जनवरी को कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी, ठाकरे और चीट इंडिया के साथ  रिलीज़ होना था।

परन्तु, विकास बहल एपिसोड के बाद इस फिल्म की रिलीज़ टालने की अफवाहें ज़ोरों पर हैं। हालाँकि साथ साथ इनका खंडन भी किया जा रहा है।

अब अगर कहीं #मीटू के झमेले में हृथिक रोशन भी फंस गए तो सुपर ३० की भैंस गई पानी में।



क्या #मीटू की मणिकर्णिका साबित होंगी कंगना रानौत ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या #मीटू की मणिकर्णिका साबित होंगी कंगना रानौत ?


तनुश्री दत्ता के मामले में, सबसे ज़्यादा वोकल कंगना रनौत थी। उन्होंने तनुश्री की बहादुरी की प्रशंसा की।  उनकी इसे लेकर सोनम कपूर के साथ नोंक झोंक भी हुई।  कंगना रनौत ने, विकास बहल द्वारा ज़बरन नज़दीक आने के आरोप भी लगाए।

कंगना यहीं नहीं रुकी हैं।  उन्होंने ज़ी को इंटरव्यू में कहा कि विकास बहल जैसे बहुत से दूसरे पुरुष भी है, जो लड़कियों से प्यार, शादी और काम देने के झूठे वादे करते हैं। यह भी एक प्रकार का हरैसमेंट हैं।


इस इंडस्ट्री में ऐसे लोग हैं, जो अपनी औरतों को घरों में ट्रॉफियों की तरह सजाये रखते हैं और बाहर जवान लड़कियों को अपनी रखैलों की तरह घुमाते हैं।"

कंगना ने खुले तौर पर हृथिक रोशन का नाम लेते हुए कहा कि इन जैसे लोगों के साथ किसी को काम नहीं करना चाहिए।


कंगना रनौत के बयान के बाद ऐसा लगता है जैसे अब बड़े सितारों का नंबर आने वाला है।

संभव है कि अजय देवगन और संजय दत्त लपेटे में आ जाएँ।


कुछ साल पहले, फिल्म रास्कल्स के निर्माण के दौरान, अजय देवगन कंगना रनौत से काफी नज़दीकियां बढ़ा रहे थे। कुछ लोगों का कहना था कि अजय देवगन की अपने कोस्टार के साथ फ़्लर्ट करने की आदत है। लेकिन, कंगना ने इसे सच मान लिया। वह अजय देवगन से शादी करने का दबाव बनाने लगी।  अजय देवगन ने कटने की कोशिश की तो एक दिन कंगना ने खूब शराब पीकर अजय देवगन के होटल के कमरे के  बाहर खूब बवाल काटा।

अजय देवगन का साथ संजय दत्त भी दे रहे थे। इस फिल्म को अगर देखें तो साफ़ नज़र आता है कि यह दोनों सितारे अपने निर्देशक डेविड धवन से मिली भगत कर कुछ ज़्यादा आज़ाद हो रहे थे।  अगर कहीं कंगना ने इन लोगों का नाम ले लिया तो बॉलीवुड में मौत सा सन्नाटा छा जायेगा। 



फंसे हैं करीम मोरानी भी ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फंसे हैं करीम मोरानी भी !


यह #मीटू एक्शन, किसी हिंदी फिल्म के क्लाइमेक्स का जैसा तो नहीं, किसी युद्ध फिल्म जैसा एक्शन अब शुरू हो चुका है।

१० अक्टूबर को एक चैनल को दिए इंटरव्यू में, दिल्ली की एक अभिनेत्री बनने की आकांक्षी लड़की ने, फिल्म प्रोडूसर और बॉलीवुड में दबदबा रखने वाले करीम मोरानी पर ज़बरन बंधक बनाये रखने, शराब पिलाने और उसके बाद बलात्कार करने का आरोप लगाया है।

हालाँकि, यह महिला अप्रैल में ही, हैदराबाद में करीम मोरनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर चुकी है। करीम मोरनी इस मामले में ज़मानत पर हैं।

करीम मोरानी बड़े प्रभावशाली व्यक्ति हैं। वह तमाम सितारों के शो विदेशों में करते रहे हैं। उन्हें शाहरुख़ खान का करीबी माना जाता है।

हो सकता है करीम मोरनी के ज़रिये दूसरी कई खुलासे हों।

इधर, मुंबई पुलिस नाना पाटेकर की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही हैं। संभव है, जब तक यह लेख छापे नाना पाटेकर गिरफ्त में आ चुके हों।


#मीटू के तूफ़ान में बॉलीवुड - पढ़ने के लिए क्लिक करें