Tuesday, 16 October 2018

साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की विजयवाडा में पोलिटिकल रैली













South Superstar Pawan Kalyan's Political Rally- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

South Superstar Pawan Kalyan's Political Rally


Pawan Kalyan is the biggest name in Andhra Pradesh show business – his several blockbusters over the last many years have proved that. Now, it seems like he’s gathering the same intensity and momentum as he steps into another direction – public service. 

Pawan Kalyan made his political debut a few years ago when he became the President of the Janasena Party. At the peak of his popularity at the movies, he stepped into the public arena. 

Pawan Kalyan held a Parade in Vijaywada to raise political awareness. The response was historic and unprecedented. Over half a million people came out in his support. The visuals were simply spectacular – it was a sea of people that came out for the one man they loved and adored. 
   
People from all walks of life joined in this movement. Lakhs of people waited for hours to see their favorite film star who has now taken on the mantle of a young political leader.

According to Pawan Kalyan, “We organized this Parade because we are soldiers and we will change this political system. We are here for the change.” 

Film stars and politics have always gone hand-in-hand, especially in South politics. Pawan Kalyan – a new, charismatic leader is on his way. The photographs show what kind of hold he has among the youth and masses.    



नीति  मोहन का सिंगल क्या जवाब दूँ  - क्लिक करें 

नीति मोहन का सिंगल क्या जवाब दूँ





 


Neeti Mohan’s single  Kya Jawab Doon- क्लिक करें 

Neeti Mohan’s single Kya Jawab Doon


The ace Bollywood singer Neeti Mohan and music, both regardless of linguistic boundaries and time frame, never fails to mesmerize us. This time, Neeti Mohan, Rushil Ranjan of ‘The Fusion Project’ and Kurt Hugo Schneider, the American musician and singer, collaborated together for the first time and released their beautiful mashup, “Kya Jawab Doon”.

The versatile talent that Neeti is, she has collaborated with many artists, but this is the first time she has collaborated with an international singer for a project. ‘Kya Jawab Doon’ is a melodious multi-lingual piece with singer Rushil Ranjan & Kurt Hugo. The song is a mashup of half cover of Coldplay’s ‘A sky full of stars’ and the other half is an original piece of music, 'Kya Jawaab Doon'. Neeti Mohan sung both the version English & Hindi and brings out the ultimate melodious mashup.

Talking about the association, Neeti says, “Working with these extremely talented musicians is not like working on any other project. The two have been delivering wonderful musical renditions and covers on their channels. When I heard about this idea, I was excited to be part of this project. Out collaborative effort as a team produced an intense and melodious outcome which is sure to leave music lovers spellbound." 

The song is composed by Rushil and is seen playing the Indian music while Kurt Hugo Schneider will play the western part of the music in the song.  Neeti is just back from AR Rahman US Singing Tour and is busy doing concerts at the moment. 


If you haven’t heard the song yet, listen to it right away and let the music take you places!.   


पंजाबी फिल्म जिन्दरी का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

पंजाबी फिल्म जिन्दरी का ट्रेलर


पंजाबी फिल्म जिन्दरी का  ट्रेलर।

इस फिल्म के कलाकारों में देव खरौद, गुग्गु गिल, प्रेम चोपड़ा, विक्टर जॉन, प्रमोद मोउथो, करण धालीवाल, दीप  ढिल्लोंहॉबी धालीवाल, दृष्टि ग्रेवाल, गुरप्रीत कौर, अमृत बरार और प्रभ ग्रेवाल के नाम शामिल हैं।

फिल्म का निर्माण जीडी प्रोडक्शंस के गुरबख्शीश धालीवाल और सुकमिन्दर धालीवाल ने किया है।

इस फिल्म के निर्देशक आशीष भाटिया हैं।

फिल्म की पटकथा और संवाद  इंदरपाल सिंह ने लिखे हैं
 


आतिशा - जशोधरा चटर्जी का सिंगल (चित्रों मे)  - क्लिक करें 

आतिशा - जशोधरा चटर्जी का सिंगल (चित्रों मे)

जशोधरा चैटर्जी का सिंगल आतिशा रिलीज़


न्यू जर्सी की, एक भारतीय कलाकार जशोधरा चैटर्जी ने अपना दूसरा सिंगल आतिश भारत में ही  रिलीज़ किया है ।

जशोधरा ने गुरु सुरेंद्र कथुल्ला से भारतीय शास्त्रीय संगीत की बारीकियां सीखी है । उन्होंने, कुछ ख़ास बारीकियाँ कविता कृष्णमूर्ति  से सीखी।

जशोधरा चैटर्जी कविता कृष्णमूर्ति को अपना मार्गदर्शक भी मानती हैं ।

जशोधरा का सिंगल आतिश एक सेमी-हुस्की वोकल कल्चर को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।

इस गीत को पान सिंह तोमर और साहब बीवी और गैंगस्टर के प्रसिद्ध संगीतकार अभिषेक रे ने कंपोज किया है ।

इसके खूबसूरत बोलों को अभिषेक के लिए लिखा है सईद गुलरेज़ ने।

यह वीडियो न्यूयॉर्क में शूट किया गया है।

ज़ी म्यूजिक कंपनी ने इसके ऑडियो को जारी किया है।

ऊपर देखिये आतिशा का वीडियो। 


स्क्रीन पर पहली बार साथ किया आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने डांस - क्लिक करें 

स्क्रीन पर पहली बार साथ किया आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने डांस



Teejay Writes Letters of Love To Karanvir - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Teejay Writes Letters of Love To Karanvir


As Karanvir is locked away in the Bigg Boss house, wife Teejay writes him letters taking to her social networking site.

Actor & family man, Karanvir Bohra finally gave in & decided to be a part of the biggest reality show on television, Bigg Boss this season & entered teary eyed as he left behind his adorable twin daughters & his wife Teejay Sidhu.

Actress & an accomplished Radio Jockey, Teejay Sidhu earlier started a social media handle dedicated to her twin daughters & her first person account of things on behalf of the toddlers received a positive feedback & is one of the successful pages on the internet on children blogging. A doting mother & a proud wife, Teejay now uses her platform to write letters to Karanvir & some of them are really heartwarming giving us some major couple goals.

Karanvir who's had a roller coaster of a journey one month into the show, recently was advised by the host, Salman Khan to shed his inhibitions & take charge & be selfish as Karanvir maintained a fine balance acting as a peacemaker in the show.


Karanvir is now at the forefront & doesn't think before calling a spade, a spade & taking his game a notch higher. Teejay wrote in a post, 'Hi sweety. :) My day are spent with the babies, my evenings with #BiggBoss, with you, even though you're not really here. :) I saw the precap for tonights episode. You called out a co-contestant for her bad behavior and said she deserved jail. Good for you! Glad you are not being diplomatic. When someone gets physical in the show, you should put your foot down, no matter what they may think. I'll watch the episode and share more thoughts with you. :) Love, Tee'

Teejay is one supportive wife & promised Karanvir that he can be a stay-at-home dad & she'll work. She wrote in a sweet post, 'Congrats, #sweety, on being the first contestant to enter #BiggBoss tonight! Loved your entry, loved the act. :) I know entering this show was a hard decision to make, but I'm very proud of you. I know you're doing it for the right reasons and I am with you one hundred percent. You once said you'd #love it if I worked so you could be a stay-at-home Dad! ;) Sorry, this time YOU had to be the one to go! ;) Next project, you stay with the #babies and I'll work! '


It must take Karanvir strong willpower to stay away from his wife & kids!

तारा अलीशा बेरी का वीडियो आहिस्ता आहिस्ता  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

तारा अलीशा बेरी का वीडियो आहिस्ता आहिस्ता

फेमस्ली फिल्मफेयर (पंजाबी) में बादशाह, मॅंडी ठाकर और सरगुन मेहता


लोकप्रिय चैट शो, फेमस्ली फिल्मफेयर जल्द ही लांच होने वाले ओटीटी प्लेटफार्म, एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीमिंग शुरू कर देगा।

शो के पंजाबी संस्करण पर दिखाई देने वाले अतिथि सितारों का पहला गुट सरगुन मेहता और मॅंडी ठाकर के साथ संगीत की दुनिया मेगास्टार, बादशाह भी शामिल है।

पंजाबी फिल्म उद्योग ने भारत और विदेश दोनों में एक जगह बनाई है और यह उद्योग के प्रशंसकों के लिए अपनी पसंदीदा पंजाबी सितारों को देखने के लिए उत्साहित होगा।


एमएक्स प्लेयर का लक्ष्य हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मराठी जैसे  भाषाओं में अपनी सामग्री क्षेत्रीय दर्शकों को लक्षित है।

क्षेत्रीय भाषाओं में वेब सीरीज, गेम शो, चैट शो, फिल्में इत्यादि जैसे अनुकूलित मूल और लाइसेंस प्राप्त काॅन्टेंट की पेशकश करके, एमएक्स प्लेयर का उद्देश्य पूरे भारत में दर्शकों तक पहुंचना है।

शो का फार्मेट मनोरंजक और मजेदार है और सितारों के अपने व्यक्तिगत अनुभव, अजीब उपाख्यानों और उनके जीवन के बारे में दिलचस्प बाते की जाएगी, जिससे दर्शक अपने पसंदीदार सितारों को एक करीबी और व्यक्तिगत दृश्य से देख सकते हैं।


शो में एक नया सेलिब्रिटी हर हफ्ते उपस्थित होगा।

इस शो के मेजबान का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन पंजाब के  दर्शकों के लिहाज़ से यह एक और प्रसिद्ध नाम होने की उम्मीद है।


यह सीरीज विभिन्न भारतीय भाषाओं में बनाई गई है और देश के विभिन्न क्षेत्रीय फिल्म उद्योगों से सितारों और प्रतिभा भी पेश करेगी।

साईं तम्हंकर, स्वप्निल जोशी और रिंकू राजगुरु फेमस्ली फिल्मफेयर के मराठी भाग में देखे जाएंगे और बंगाली भाग में फिल्स्टार पाओली डैम, प्रंबब्रता चैटोपाध्याय और कोयल मलिक देखे जाएंगे।



ख़त्म हुई मणिकर्णिका की शूटिंग  - देखने के लिए क्लिक करें 

ख़त्म हुई मणिकर्णिका की शूटिंग

बॉलीवुड के भाई सलमान खान तो रानी दीपिका पादुकोण


२०१७-१८ में दीपिका पादुकोण और सलमान खान का ही डिजीटल दूनिया पर राज रहा हैं।

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के अनुसार, सितंबर २०१७ से सितंबर २०१८ के एक साल में डिजीटल न्यूज चार्ट पर सबसे ज्यादा सलमान भाईऔर रानी पद्मावतीदीपिका पादुकोण ही अव्वल स्थान पर रहें। 

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा जारी किए गए वार्षिक चार्ट में ५२ सप्ताह में सलमान पहले स्थान पर हैं, जबकि किंग खान शाहरुख दूसरे स्थान पर अमिताभ बच्चन तीसरे स्थान पर हैं, चौथे स्थान पर अक्षय कुमार और रणवीर सिंह पांचवें स्थान पर हैं।

इसी तरह इन ५२ हफ़्तों में दीपिका पादुकोण पहले स्थान पर, दूसरे स्थान पर प्रियंका चोपड़ा, तो तीसरे स्थान पर सोनम कपूर, चौथे स्थान पर आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा पांचवें स्थान पर हैं।

यह आंकडे अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर टेंड्स इंडिया व्दारा प्रमाणित तौर पर दिए गये हैं। 

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्विनी कौल कहते हैं, "आंकड़ों के मुताबिक ५२ सप्ताह तक दीपिका की लोकप्रियता बनी रहने की वजह हैं, उनकी फिल्म पद्मावत तथा उनकी शादी के बारे में उड रहीं खबरें।

वही, बिग बॉस, टाइगर जिंदा है, रेस ३और भारत जैसी फिल्मों की वजह से सलमान खान लोकप्रियता के शिखर पर बने रहें। 

पिछले ५२ हफ्तों में सलमान खान और दीपिका पादुकोण ने डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म पर मजबूत पकड़ बनाए रखी।


अश्वनी कौल बताते हैं, "हमने यह डेटा १४ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध ६०० न्यूज स्त्रोतों से इक्ठ्ठा किया हैं। पूरे एक हफ्ते में मीडिया में उपलब्ध डेटा के अनुसार यह आंकडे सामने आते है।"



UltraMedia & Entertainment Chippa - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Ultra Media & Entertainment Chippa


The film features “Critics Choice Awards -  Best Young Performer Award nominee Sunny Pawar ( Lion fame) first time as the main protagonist ‘Chippa’ and has a supporting cast of Chandan Roy Sanyal, Masood Akhtar, Sumeet Thakur & Mala Mukherjee in pivotal roles.

Written and directed by Safdar Rahman, this film is produced by Ultra Media & Entertainment Group, Travelling Light & Victory Media.

After Mipcom, the film also will be screened in various International film festivals before its global release in early 2019.

Chippa is a story about the aspirations of a child who lives on the streets, told through a journey he takes into an enchanting world that he creates himself on a one wintry night in Kolkata. The film is an endearing & a universal homage to the spirit and the timeless stories of children growing up globally.

Sunny Pawar’s debut film “Lion” won him a lot of international accolades and he was also nominated for “ The Best Actor” by AACTA Awards, He also won a “Special Mention Grand Jury Prize” at the Asia Pacific Screen Awards, was a prime nominee for “Young Artist Award” . The film in total has also garnered  6 nominations at the Oscar Awards

Along with the above, Ultra also will  be offering an array of Bollywood & International blockbusters, animated Films, TV Shows  & 85 well known films from the “Children Films Society of India (CFSI)” at the market. From the regional stable It will offer a range of films in Marathi, Bhojpuri and Bengali languages


They also will present internationally acclaimed films like Ramanujan, Doctor Rakhmabhai & Evening Shadows at the market. They will also be showcasing their existing, exhaustive slate of more than 1500 titles comprising of Indian & International films, television & animation content at the market.


आशीष पाटिल की यशराज फिल्म्स से छुट्टी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

आशीष पाटिल की यशराज फिल्म्स से छुट्टी

तमिल फिल्म इवानुक्कु एगयो माछम इरुकु में आशना झावेरी

विकास बहल क्यों छोड़ें हृथिक रोशन की सुपर ३० को !


फैंटम फिल्म के ख़त्म हो जाने के बाद, ऎसी उम्मीद थी कि #मीटू के आरोप से घिरे फिल्म सुपर ३० के डायरेक्टर विकास बहल को या तो हटा दिया जाएगा या वह खुद इसे छोड़ देंगे।

उस समय यह खबरें भी थी कि विकास बहल को सुपर ३० के डायरेक्टर से हटा दिया गया है। अब उनका नाम, फिल्म की कास्टिंग में नहीं जाएगा।

लेकिन, विकास बहल ने हार नहीं मानी है।  वह सारे आरोपों का खंडन करते हुए न्यायालय की शरण में जाना चाहते हैं। विकास बहल ने, यों दबाव में आ कर फिल्म छोड़ कर बदनाम होने के बजाय कोर्ट के ज़रिये नाम साफ़ करवाना ज़्यादा सही समझा है।

हालाँकि, उनका यह कदम साजिद खान के तत्काल हाउसफुल ४ के डायरेक्टर का पद छोड़ देने के उलट है।  लेकिन, एक प्रकार से सही भी है।

क्योंकि अपने कदम से जहां साजिद खान दोषी प्रतीत होते हैं, वहीँ विकास बहल केवल संदेह के घेरे में नज़र आते हैं।

खुद सुपर ३० के निर्माता साजिद  नाडियाडवाला और रिलायंस एंटरटेनमेंट भी इंतज़ार के मूड में हैं।  वह कोर्ट के फैसले का इंतज़ार कर रहे लगते हैं।  अन्यथा, विकास बहल को अब तक हटा दिया गया होता।

इस विवाद से पहले, फिल्म सुपर ३० अगले साल २५ जनवरी को रिलीज़ होनी थी। 



'राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला' का पोस्टर - देखने  के लिए क्लिक करें 

'राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला' का पोस्टर

Monday, 15 October 2018

क्या ऐसे ही दम तोड़ देगा बॉलीवुड का मीटू ?


इस साल मार्च में, अभिनेत्री तनुश्री दत्ता को अमेरिका में ग्रीन कार्ड मिल गया था।  वह अब अमेरिका की स्थाई नागरिक बन गई थी।  इसके बावजूद, २१ जुलाई को, तनुश्री दत्ता भारत वापस आई।  लेकिन, वापस अमेरिका जाने के लिए।  भारत पहुँचाने के बाद, वह इंटरव्यू देती रही।  यह इंटरव्यू ऑन लाइन भी थे और कैमरा के सामने भी और मौखिक भी।  इन इंटरव्यूज में, तनुश्री दत्ता ने  बताया कि अब वह स्प्रिटुअल हो गई हैं।  और यह भी कि बॉलीवुड उनके लिए नहीं है, वह वापस अमेरिका चली जाएंगी।  यानि उनका कोई इरादा फिल्मों में फिर काम करने का नहीं था।  लेकिन, इसके बाद, ज़ूम को इंटरव्यू में उन्होंने नाना पाटेकर पर दुर्व्यवहार का आरोप मढ़ दिया।  तनुश्री दत्ता, नाना पाटेकर पर यह आरोप हॉर्न ओके प्लीज के वक़्त भी लगा चुकी थी।  लेकिन, उस समय उनके आरोपों को इतनी तूल नहीं दी गई थी।  लेकिन, इस बार जैसे भारतीय #मीटू का पिटारा खुल गया था।

मीटू तेरे कितने नाम
नाना पाटेकर के तुरंत बाद तनुश्री दत्ता ने विवेक अग्निहोत्री पर आरोप लगाया था।  इन आरोपों के दो तीन दिन ख़ामोशी रही।  उसके बाद मींटू इंडिया का सिलसिला शुरू हो गया था।  इसके बाद, बॉलीवुड गीतकार लेखक वरुण ग्रोवर, एक्टर अलोक नाथ, फिल्मकार गौरांग दोषी, डायरेक्टर विकास बहल, कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्तीलेखक चेतन भगत, एक्टर रजत कपूर, गायक कैलाश खैर, सुहेल सेठ, लव रंजन  और रघु दीक्षित पर आरोप लगने लगे।  इन आरोपियों में एक दिलचस्प नाम था अदिति मित्तल का।  उन पर साथी स्टैंडप कॉमेडियन कनीज़ सुर्खा ने आरोप लगाया कि एक शो के दौरान अदिति ने उसे ज़बरन चूमा और अपनी जीभ उसके मुंह में डाल दी।

गिरने लगे विकेट
इस के बाद  डायरेक्टर साजिद खान नाम सामने आया । उन पर एक पत्रकार करिश्मा उपाध्याय ने इंटरव्यू के दौरान अश्लील बात करने और ज़बरदस्ती का आरोप लगाया।  इसके साथ ही, बॉलीवुड में जल्दी जल्दी विकेट गिरने लगे। अब तक खामोश रहे अक्षय कुमार, जो कुछ दिन पहले ही साजिद खान और  नाना पाटेकर के साथ फिल्म हाउसफुल ४ की शूटिंग की थी, ने विदेश में छुट्टी बिताने के बाद ट्वीट कर फिल्म हाउसफुल ४ के निर्माताओं से फिल्म की शूटिंग फिलहाल टाल देने की अपील की।  इसके बाद, निर्देशक साजिद खान ने हाउसफुल ४ छोड़ने का ऐलान कर दिया।  नाना पाटेकर, जो अब तक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, भी फिल्म से बाहर निकल गए।  इसके अलावा, जो दूसरी बड़ी बात यह हुई कि हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० की रिलीज़ की तारीख़ टालने की खबरें भी आने लगी।  इस फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल हैं, जिन पर एक असिस्टेंट डायरेक्टर और कंगना रनौत ने आरोप लगाए थे।  विकास बहल का नाम फिल्म के डायरेक्टर से पहले ही हटा दिया गया था। 

माफ़ी और मुक़दमा
माफ़ी और मुकदमों का सिलसिला शुरू हो चला है।  रजत कपूर, चेतन भगा, रघु दीक्षित, वरुण ग्रोवर, आदि ने अपने किये की सार्वजनिक माफ़ी मांगी है।  अदिति मित्तल ने भी कनीज़ सुर्खा से माफ़ी मांगी।  नाना पाटेकर और आलोकनाथ ने अपने ऊपर आरोप लगाने वाली महिलाओं पर मुक़दमा दायर कर दिया है।  लेकिन, इसके साथ ही विवाद भी शुरू हो गए हैं।  सोनम कपूर और कंगना रनौत में नोकझोंक शुरू हो चुकी है।  ट्रॉल्लिंग से नाराज़ सोनम ने फिलहाल के लिए ट्विटर छोड़ दीया है। इसी ट्रॉल्लिंग की वजह से हंसल मेहता भी अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर चुके हैं।

अभिनेत्रियों में सर फोड़
ऐसा लगता है जैसे बॉलीवुड का मीटू आंदोलन भटक चुका है।  सोशल मीडिया पर आरोप लगाने वाली अभिनेत्रीयों का मज़ाक बनाया जा रहा है।  खुद अभिनेत्रियां भी एक राय नहीं।  पूजा भट्ट तो साफ़ कहती हैं कि सबूत हैं तो कोर्ट जाओ, ट्विटर पर क्यों जाती हो।  कुछ का तो कहना है कि यह सब प्रचार के लिए किया जा रहा है।  कंगना रनौत पर आरोप लगाया गया कि वह अपनी फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी के प्रचार के लिए मीटू का इस्तेमाल कर रही हैं।  इस आरोप में सत्यता लगती है।  क्योंकि, अलोक नाथ पर आरोप लगाने वाली संध्या मृदुल की एक फिल्म निर्वाण इन की शूटिंग आज से शुरू हो रही है।  इसके बारे में खुद संध्या ने अपने सोशल अकाउंट से सूचना दी है।  तनुश्री दत्ता का मामला भी संदिग्ध लगता है।  उन पर पहले ही महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के लोग आरोप लगा चुके हैं कि वह बिग बॉस १२ के सीजन में शामिल होने के लिए  यह आरोप लगा रही हैं। हलांकि, तनुश्री ने इसका खंडन किया है।  लेकिन, यह आसानी से गले नहीं उतरता कि एक ऎसी अभिनेत्री, जो पिछले दो सालों से अमेरिका में रह रही हो और इसी मार्च में अमेरिकी नागरिक बन चुकी हो, वह सिर्फ नाना पाटेकर पर आरोप लगाने के लिए भारत वापस आएगी। 

कहाँ हैं खान ! चुप क्यों हैं कैटरीना !!

सबसे बड़ी बात यह है कि इस मीटू आंदोलन में बॉलीवुड की कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ादीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, विद्या बालन, सोनम कपूर, श्रद्धा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, आदि ने इस आंदोलन को लेकर गहरी ख़ामोशी ओढ़ रखी है।  ऐश्वर्या राय बच्चन का सलमान खान के खिलाफ एक फ़र्ज़ी ट्वीट ज़रूर वायरल हुआ था। यह ख़ामोशी रहस्यमई लगती है।  किसी भी खान अभिनेता, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सनी देओल, आदि का नाम किसी भी नायिका ने नहीं लिया है।  ऐसा लगता है, जैसे ऊपर ऊपर सब ठीकठाक है।  यही शक पैदा करने वाला है। क्योंकि, यह सभी अभिनेता परले दर्ज़े के फ़्लर्ट हैं।  आमिर खान तो अपनी सह निर्देशक से शादी कर चुके हैं।  अमिताभ बच्चन का रेखा से लंबा रोमांस शादी के बाद भी चला।  शाहरुख़ खान तो अपनी हर नायिका से करीबी हो जाते हैं।  सलमान खान के द्वारा ऐश्वर्या राय बच्चन को चलते चलते के सेट पर मारने और कैटरीना कैफ को टाइगर ज़िंदा है के सेट पर अंग प्रदर्शन कराती ड्रेस पहनने के कारण छड़ी से पिटाई की खबरे काफी गर्म हुई थी।  इससे ऐसा लगता है कि बॉलीवुड का यह मीटू मूवमेंट बूढी, असफल और शराब में डूबी रहने वाली अभिनेत्रियों की प्रचार की गिमिक है।  इन अभिनेत्रियों ने ऐसे लोगों के नाम ही लिए हैं (साजिद खान और विकास बहल के अलावा), जिनका बॉलीवुड ख़ास महत्व नहीं है ।  यानि अपने जिस्म से खिलवाड़ वाला बयान देकर प्रचार पाया जा सकता है।  इन पर आप लगाने से कोई नुकसान भी नहीं होगा। 

दो पल प्यार के मौसम इकरार के - देखने के लिए क्लिक करें 

दो पल प्यार के मौसम इकरार के