Thursday, 15 November 2018

इंडियन आइडल में सारा अली खान का फैन मोमेंट

 

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का इंडियन आइडल 10 इस सप्ताहांत में पापा विशेष एपिसोड के साथ आपको एक भावनात्मक संगीत यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार है। प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सुंदर सारा अली खान अपनी आगामी फिल्म 'केदारनाथ' का प्रचार करने के लिए इस मंच की शोभा बढ़ाएंगे। इंडियन आइडल 10 के शीर्ष 7 प्रतियोगियों ने अपने प्रदर्शन के साथ मंच पर आग लगा दी और जज नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी, अतिथि न्यायाधीश उषा उथुप और मेहमानों सुशांत और सारा समेत सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। यहीं पर सारा अली खान के लिए सेट पर फैन-गर्ल मोमेंट था, जब उन्होंने नेहा कक्कड़ से मुलाकात की और अपने अनुभव साझा किए।


सारा अली खान ने कहा, “मैं नेहा कक्कड़ की बड़ी प्रशंसक हूं क्योंकि वह एक महान गायिका हैं, मैं वास्तव में उनके गीतों से प्यार करती हूं। यह आज मेरे लिए एक फैन मोमेंट है क्योंकि मैं इंडियन आइडल 10 पर आने से पहले नेहा से मिलने के लिए उत्साहित थी। मैं लंबे समय से उनके गीत सुन रही हूं। उनके गीतों ने वास्तव में मुझे वजन कम करने में मदद की। मैं रिपीड मोड पर उनके कुछ हिट गाने सुनते हुए ट्रेड मिल पर दौड़ती थी।



पापा विशेष एपिसोड पर, सारा अली खान के पिता सैफ अली खान ने सारा के लिए एक भावुक संदेश भी साझा किया। सैफ अली खान ने कहा, “ऐसा कई बार हुआ है जब सारा एक बच्ची थी और हम विदेश में टैक्सी में यात्रा करते थे, टैक्सी ड्राइवर हमसे पैसे नहीं लेता था। केवल सारा की वजह से, क्योंकि वह बहुत ही बात करने वाली और प्यारी थी और टैक्सी ड्राइवरों के साथ पूरे रास्ते बात करती रहती थी। अब भी वह बहुत प्यारी और विनम्र है। मुझे वास्तव में उस पर गर्व है और वह शानदार प्रदर्शन करेगी और जल्द ही एक स्टार बन जाएगी।



Sushant Singh is Happy as Savdhaan India reaches the 100 mark - क्लिक करें 

Sushant Singh is Happy as Savdhaan India reaches the 100 mark


Aiming to spread awareness and keep people alert, Savdhaan India completes yet another milestone. The show has recently achieved the 100 episode mark. It is a matter of great pride and happiness for the whole team as they are attaining new heights. The second season went on air in the month of July and has been receiving love and appreciation from the audience.  

Sushant Singh the noted actor of the Indian Television Industry has been hosting the season since start and has been  associated for as long as 6 years now. The actor is extremely happy about the newly achieved success and is confident about many more such celebrations in the future. 


Expressing himself the Sushant Singh said “I am very happy that Savdhaan India has completed its 100 episodes with its second season. I have been associated with Savdhaan India for more than 6 years now, and it’s a matter of great pride for me. I have put in my heart and soul for this show and it is very close to my heart. I thank all my viewers for making it a success and look forward to their continued love and support for many more episodes to come.”


 सैयमी खेर बनी मिर्ज़्या से माउली ! - पढ़ने के लिए क्लिक करने 

सैयमी खेर बनी मिर्ज़्या से माउली !


सैयमी खेर को, ७ अक्टूबर २०१६ को रिलीज़ फिल्म मिर्ज़्या से ज़ोर का झटका भूकंप की तरह लगा था। उम्मीद थी कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा जैसे फिल्मकार और अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर की नायिका बनने के बाद, सैयमी खेर का करियर उड़ाने भरने लगेगा।


नाउम्मीद सैयमी खेर 
लेकिन, मिर्ज़्या ने सैयमी के करियर में इतना गहरा गड्ढा कर दिया कि सैयमी उबर ही नहीं पाई।  हलांकि, हर्षवर्द्धन की दशा भी कुछ वैसी ही होती, अगर वह अनिल कपूर के बेटे न होते।  हालाँकि, सैयमी खेर भी, पुराने जमाने की अभिनेत्री उषा किरण की पोती है। लेकिन, उषा किरण अब गुजरा ज़माना है।  इसलिए,सैयमी को एक फिल्म की असफलता का खामियाज़ा भुगतना पड़ा। उन्हें अगली हिंदी फिल्म का ऑफर नहीं आया।  हालाँकि, उनमे ग्लैमर है और हिंदी फिल्मों के लिए ज़रूरी सेक्स अपील भी।


मराठन को मराठी का सहारा ! 
ऐसे में, सैयामी खेर को अपनी मातृ भाषा मराठी का ही सहारा था। अब सैयमी का मराठी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। उनका यह फिल्म डेब्यू मराठी और हिंदी फिल्मों के जाने पहचाने चेहरे रितेश देशमुख के साथ फिल्म माउली से होने जा रहा है। पिछले दिनों, इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था।  ट्रेलर से  माउली नायक प्रधान एक्शन फिल्म है।  ८४ सेकंड के इस ट्रेलर में केवल रितेश देशमुख ही छाये हुए हैं।  मराठी फिल्म दर्शक अपने मराठी एक्टर को देखना चाहेगा ही।


दादी की फ़िल्में देख कर 
लेकिन, सैयमी भी तो मराठन हैं।  क्या मराठी दर्शक उन्हें नहीं देखना चाहता ? लेकिन, फिल्म के ट्रेलर में सैयमी का चेहरा बिलकुल नज़र आ रहा है। हालाँकि,इस फिल्म के लिए सैयमी ने खासी मशक्कत की है।  उन्होंने अपनी दादी उषा किरण की कई कई फिल्मों को देखा है। उन्होंने धारा प्रवाह और शुद्ध मराठी बोलने की कवायद की है। शिक्षण और प्रशिक्षण भी लिया है।  तो क्या माउली में उनकी मेहनत नज़र नहीं आएगी ?



कुछ मेरी बातें सेक्सी सेक्सी - क्लिक करें 

कुछ मेरी बातें सेक्सी सेक्सी

अब मैं गुड बेबी हूँ- सना खान 
किसका है मुझको इंतज़ार बोलो न ! - अमायरा दस्तूर 
ब्लैक इज मोर सेक्सी- ईशा गुप्ता 

हाय ! मुझे शर्म आ रही है - रिया चक्रवर्ती 

४५ साल की सेक्स बम टिस्का चोपड़ा 
मुझसे प्रीत करोगे - राकुल प्रीत
आज मै नीचे.... ! रिया चक्रवर्ती 

साबित हो गया कि सेक्सी हूँ मैं- सुष्मिता सेन
कपडे ज्यादा हो गए क्या ?- मलैका अरोड़ा खान 
सालों ! इसे लीक करो - श्रुति हासन 
क्या मैं सेक्सी नहीं हूँ ! - नुसरत भरुचा 


जी सिनेमा पर २४ नवम्बर को टेलीकास्ट होगी राज़ी !- क्लिक करें 

जी सिनेमा पर २४ नवम्बर को टेलीकास्ट होगी राज़ी !

इंडियन डांस ग्रुप मयूरी - 'गर्ल्स लाइक टू स्विंग'

पत्रकार से क्यों नाराज़ हुई परिणीति चोपड़ा ?


कुछ दिन पहले, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने ट्वीट कर बताया था कि वह प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के शादी समारोह में, निक के जूते छुड़ायेंगी और बड़ी रकम मांगेंगी।  यहाँ बताते चलें कि परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा कजिन हैं।  इस लिहाज़ से, परिणीति चोपड़ा प्रियंका की सहबाला बनने की पक्की हक़दार है।


प्रियंका चोपड़ा की शादी की तैयारियां  
हालाँकि, इस समय प्रियंका चोपड़ा दिल्ली में अपनी फिल्म स्काई इज पिंक की शूटिंग करने में व्यस्त हैं।  लेकिन, राजस्थान में, उम्मेद भवन में, प्रियंका चोपड़ा की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं।क्या प्रबंध किये जा रहे हैं, इसका ज़िक्र करते हुए एक पोर्टल ने लिखा कि निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा के बेस्ट मैन और ब्राइड्समेड्स राल्फ लॉरेन की पोशाकें पहने होंगे।  ऐसा क्यों का खुलासा करते हुए, पोर्टल ने बताया कि क्योंकि, प्रियंका और निक का पहला मिलन मेट गाला में राल्फ लॉरेन की पोशाक पहने रैंप पर हुआ था। 


मैं ही हूँ सहेली 
परिणीति चोपड़ा की नाराज़गी इसलिए नहीं थी कि वह अपनी पसंद की पोशाक नहीं बल्कि राल्फ लॉरेन की पोशाक पहने होंगी।  बल्कि, परिणीति की नाराज़गी इसलिए थी कि पोर्टल ने यह भी लिख दिया था कि जैसा कि  पहले कहा जा रहा था कि जूता चुराने में प्रियंका की सहेली का काम परिणीति चोपड़ा करेंगी, वास्तव  में वैसा नहीं है। प्रियंका चोपड़ा की सहेली उनकी अभिन्न मित्र मुबीना रत्तोनसे होंगी।  पोर्टल को खुद इस पर आश्चर्य था।


शायद इसलिए नाराज़ परिणीति चोपड़ा !
लेकिन, परिणीति चोपड़ा नाराज़ हो गई।  पोर्टल की इस खबर से यह पैगाम जा सकता था कि चूंकि, परिणीति चोपड़ा की एक एक बाद एक फ़िल्में फ्लॉप हो रही है, इसलिए वह ऐसी सेलिब्रिटी नहीं रही कि एक सेलिब्रिटी शादी की सहबाला बन सकें। इसलिए, पोर्टल की खबर का तत्काल खंडन करते हुए परिणीति चोपड़ा ने लिखा, "अनुरोध करूंगी कि कोई आर्टिकल छापने से पहले अच्छी तरह से पड़ताल करो। " परिणीति से इससे  पोर्टल को तो टैग किया ही, प्रियंका चोपड़ा को भी टैग किया।  शायद वह पीसी से पूछना चाहती थी कि यह खबर गलत है न !



यह वाघा बॉर्डर का दृश्य क्यों नहीं है - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह वाघा बॉर्डर का दृश्य क्यों नहीं है


सलमान खान ने, आज अपने ट्विटर अकाउंट से यह चित्र अपलोड किया है।  यह चित्र भारत और पाकिस्तान की सीमा पर स्थित वाघा बॉर्डर का है।  लेकिन, इस सीन में फाटक के दोनों तरफ चाक चौबंद रहने वाले भारत की बॉर्डर सिक्योरिटी  फाॅर्स के जवान नज़र नहीं आ रहे हैं।  फाटक के उस पर पाकिस्तानी सैनिकों की हलचल भी नज़र नहीं आ रही है।  वाघा बॉर्डर पर ऐसा क्या हो गया है कि दोनों देशों के सैनिक नदारद हैं?

किसलिए सेट !
वाघा बॉर्डर पर सब कुछ वैसा ही है, जैसा देश के विभाजन पर था।  इस चित्र में सैन्य हलचल इसलिए नहीं दिखाई दे रही कि यह रियल वाघा बॉर्डर का दृश्य नहीं है।  यह वाघा बॉर्डर, फिल्म भारत के लिए बनाया गया है। यह सेट, पंजाब के लुधियाना के बलोवाल गाँव में बनाया गया है।  इस सेट को बनाने में तकनीशियनों को २० दिन लगे।  इसी सेट पर, फिल्म भारत की शूटिंग हुई है। इस शूटिंग में सलमान खान, कैटरीना कैफदिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर ने हिस्सा लिया।


वाघा बॉर्डर का सेट बनाने की क्या ज़रुरत ?
इस सेट पर, फिल्म भारत की शूटिंग लगभग १५ दिन की गई है।  इस सीक्वेंस में फिल्म के कलाकारों सलमान खान कर कैटरीना कैफ को कई कई बार हिंदुस्तान से पाकिस्तान और पाकिस्तान से हिंदुस्तान जाना और वापस आना पड़ा।  ऐसा रियल बॉर्डर में संभव नहीं था।  दोनों तरफ के रेंजर इसकी अनुमति नहीं दे सकते थे। चूंकि, फिल्म की शूटिंग कई दिनों तक चलनी थी। इतने लम्बे समय तक फिल्म की शूटिंग की अनुमति बॉर्डर पर नहीं दी जा सकती थी।  क्योंकि, यह इलाका संवेदनशील है।  ऐसे में फिल्म के लिए नकली वाघा बॉर्डर बनाना ज़रूरी था। 

सिर्फ शूटिंग के लिए आये यूनिट के लोग
वाघा बॉर्डर का सेट बलोवाल गांव में लगाया गया था। इस दौरान गाँव के लोगों के अलावा किसी को भी गाँव में जाने की अनुमति नहीं थी।  लेकिन, शूटिंग के अलावा यूनिट के लोग भी गाँव में नहीं रुके।  यह सभी लोग लुधियाना के एक बड़े होटल में रुके हुए थे।  जहाँ से इनका आना और वापस जाना रोज की बात थी।  भारत की शूटिंग इस सेट पर १८ नवंबर तक चलेगी।


कैल्विन क्लेन की मॉडल दिशा पाटनी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 14 November 2018

कैल्विन क्लेन की मॉडल दिशा पाटनी

अमित शर्मा के फुटबॉल कोच बनेंगे अजय देवगन


यों तो सह निर्माता बोनी कपूर की इस फिल्म का ऐलान कुछ समय पहले हुआ था। लेकिनउस समय फिल्म के निर्देशक अमित शर्माबतौर फिल्म निर्माता अपनी फिल्म बधाई हो में व्यस्त थे।  अब बधाई रिलीज़ भी हो चुकी है और सौ करोड़ क्लब में शामिल होने का सम्मान भी पा चुकी है।  इसलिए,अब अमित शर्मा ने बोनी कपूर के साथ फिल्म की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया है।

फुटबॉल कोच सय्यद अब्दुल रहीम 
अमित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में सय्यद अब्दुल रहीम का चित्र लगाते हुए फिल्म के बारे में जानकारी दी । यह फिल्मभारत की आधुनिक फुटबॉल के निर्माता सय्यद अब्दुल रहीम पर फिल्म है। सय्यद १९६२ के एशियाई खेलों में  भारतीय फुटबॉल टीम के कोच थे।


कोरिया के साथ मैच 
साउथ कोरिया के साथ महत्वपूर्ण मैच था।  लेकिनभारतीय टीम के तीन खिलाड़ीदो डिफेंडर और गोलकीपर गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। भारतीय टीम का इस मैच को जीतना दूर का ख्वाब था। लेकिनऐसे मुश्किल समय में सय्यद आगे आये। उन्होंने टीम को उत्साहित किया। सभी घायल खिलाड़ी मैदान में उतरे। भारत ने यह मैच २-१ से जीता।

सय्यद अब्दुल रहीम बनेंगे अजय देवगन 
ऐसे सय्यद पर फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच की भूमिका कर रहे हैं।  मगर सवाल है कि अजय देवगन ने कभी फुटबॉल खेला नहीं है। लम्बे समय से उन्होंने कोई ट्रेनिंग भी नहीं ली है।  ऐसे में वह किस तरह से एक कोच की भूमिका कर सकेंगे जो अपनी टीम के खिलाड़ियों को जीतने के लिए प्रेरित करेगा ? 



Tuesday, 13 November 2018

जी ५ ओरिजनल्स की फिल्म टाईगर्स का ट्रेलर

फिल्म २.० सेंसर से पारित, २८/११ को रिलीज होगी




Ombré Lane  Pre-Fall 2018 Collection - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Ombré Lane Pre-Fall 2018 Collection


For Pre-Fall 2018, even the most banal office fashion (a white shirt, navy pencil skirt and single-breasted blazer) is now thesubject of a runway makeover – thanks to Pret-a-porter brand Ombré Lane.


As functional yet stylish work-wear gets its prominence in the Indian fashion circuit after years of oblivion, the “chic office” look comes back into vogue with their latest collection.


This range is company’s founder and CEO- Shweta Sharma’s answer to the millennial-shaped gaping hole for “Work-wear Fashion” in India. A Wharton and IIT graduate, Shweta understood early on that functionality and fashion had to be amalgamated to create a range of smart, stylish and yet extremely practical range of daily essentials for the new age working women. With a motto to ensure that women feel comfortable and confident to face challenges at the office, the collection is carefully tailored to adhere to the various problems that may arise at the workplace. 


The collection is created with a keen emphasis on longevity and style- such as no gape buttons, linings and thoughtfully placed pockets on panty lines, functional pockets to keep phone and keys, holders to secure bra straps in sleeveless tops and dresses, invisible elastic to manage weight fluctuations and menstrual bloating. 


These are the aspects that are lacking and ignored by most mass manufacturers in the country. The design team hasdone intensive research on body shapes, sizes and functional requirements of a working women in India – case in point: Over 70% of Indian women have a pear shaped body and an average height of 5 feet 2 inches and over 75% of western work wear which is available in the marker is made for a woman of 5 feet seven inches of height and rectangular body shape i.e. common in the west. 



Sharply-tailored blazers, perfectly fitted pencil skirts, fluid blouses and sleek shirts in neutral colours and prints, commemorates an era of stylish work-wear fashion in India. 


लीज़ा मलिक ने शूट किया सिंगल 'माई लव डोंट कॉस्ट ए थिंग' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

लीज़ा मलिक ने शूट किया सिंगल 'माई लव डोंट कॉस्ट ए थिंग'


अपने आखिरी सिंगल सांग 'बेबी तेरा फ्रॉड रोमांस' की जबरदस्त सफलता के बाद, लिज़ा मलिक अपने प्रशंसकों के लिए एक और सिंगल सांग लेके आ रही है जिसका नाम है "माई लव डोंट कॉस्ट ए थिंग"

लिजा मलिक कहती हैं, "मैं काफी उत्साहित हूं अपने इस नए सांग को लेकर। नया साल आने को है और मुझे उम्मीद है कि यह गीत हर किसी की प्लेलिस्ट का हिस्सा बन जाएगा"।


इस सांग में लिज़ा मालिक का साथ देते दिखाई दे रहे है धारावाहिक कृष्णा और बुद्ध के प्रसिद्धि अभिनेता हिमांशु सोनी। इस सांग को रैप किया है रैपर- मलिक साहब, निदेशक - फैसल पोटुवाला; संगीत दिया है टीनू अरोड़ा और कोरियोग्राफर- सुमित ने।

'दिलदार' की 'तो जिंदगी संवर गई' लांच - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

'दिलदार' की 'तो जिंदगी संवर गई' लांच


मुंबई में राजिंदर सिंह अरोड़ा 'दिलदार' की गजलों की नई किताब "तो जिंदगी संवर गई"को मुख्य अतिथि केतन आनंद ने लांच किया. हिंदी और उर्दू में छपी किताब में 61 ग़ज़लें हैं. यह अमेज़ॅन ऑनलाइन पर भी मौजुद है. अपनी पहली पुस्तक "सूरज का खवाब है" की सफलता के बाद राजिंदर सिंह अरोड़ा दिलदार ने अपनी दूसरी पुस्तक "तो जिंदगी संवर गइ" लाए हैं।

राजिंदर सिंह अरोड़ा दिलदार की यह किताब हिंदी और उर्दू दोनों भाषाओँ में है. पुस्तक लांच के मुख्य अतिथि केतन आनंद थे जबकि यहाँ संगीतकार दिलीप सेन, फाएज अनवार, सागर त्रिपाठी, पुष्पा शुक्ला, हामिद कुरेशी, अरविंदर सिंह, सरदीप सिंह, जैसे मेहमान भी मौजूद थे.



पेशे से एक वकील राजिंदर सिंह अरोड़ा दिलदार देहलवी के नाम से ग़ज़लें लिखते हैं. उनकी गज़ल को संगीत कार्यक्रमों में विश्व स्तर पर प्रसिद्ध गायकों द्वारा गाया जाता है। राजिंदर सिंह अरोड़ा दिलदार ने कहा, "गजल लिखना एक कला है। मेरी किताब 'तो जिंदगी संवर गई' सीधे मेरे दिल से निकली गजलें हैं. यह लेखन और गज़लों का प्यार था कि मैंने उर्दू भाषा की बारीकियों को सीखना शुरू किया और हिंदी और उर्दू दोनों जुबानो में यह किताब छपवाई."


Rajashree's 71 years legacy and film Hum Chaar - पढ़ने के लिए क्लिक करें