Thursday, 20 December 2018

डेविड हारबर की हेलबॉय फिल्म का ट्रेलर

जीरो के बऊआ सिंह के हाथ से छिनी 'किरपाण'



जिस प्रकार से, फिल्म जीरो में शाहरुख़ खान के बौना किरदार बऊआ सिंह के हाथ में सिख धार्मिक चिन्ह किरपाण का प्रदर्शन हो रहा था, उससे सिख भावनाये आहत हो रही थी। इस सम्बन्ध में, बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी।  इस पर बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश से पहले ही फिल्म के निर्माताओं ने हलफनामा दायर कर बताया कि अब वह दृश्य बदल दिया गया है।

फिल्म की एक निर्माता कंपनी रेड चिलीज के अनुसार पोस्टर में शाहरुख़ खान के  किरदार के हाथ में रत्नजटित कटार  ही थी।  फिर भी इस किरपाण को विसुअल इफेक्ट्स के द्वारा रत्नजटित कटार में बदल दिया गया है। रेड चिल्लीज के द्वारा किये गए बदलाव के बाद अब मामला शांत हो जाएगा।


लेकिन, सवाल है कि बॉलीवुड के निर्माता धार्मिक और सामुदायिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के कोशिश ही क्यों करते हैं ! क्या उन्हें मालूम नहीं रहता कि वह क्या दिखाने जा रहे हैं? अगर नहीं मालूम रहता तो जानकारी कर मालूम किया जाना चाहिए। धार्मिक भावनाओं को लेकर इतनी उदासीनता उपयुक्त नहीं।

इसी साल रिलीज़, संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में, घूमर डांस में रानी पद्मावती का नंगा पेट और नंगी कमर दिखाई जा रही थी। सब, रानी पद्मावती की भूमिका कर रही अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की सेक्स  अपील का बॉक्स ऑफिस की खातिर उपयोग करना ही था। क्योंकि, दीपिका के साथ डांस कर रही बाकी की नर्तकियों की कमर और पेट नंगा नहीं था। राजपूत समुदाय के विरोध के बाद उसे भी वीएफएक्स द्वारा बदल दिया गया।


इसके बावजूद बढ़ते रोष के कारण इस फिल्म को गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों में रोक का सामना करना पड़ा।  नतीजे के तौर पर फिल्म को अच्छे खासे रेवेन्यू से हाथ धोना पड़ा।

अगर जीरो के निर्माता फिल्म के  पोस्टर में बदलाव नहीं करते तो कुछ राज्यों में फिल्म को रोक का सामना करना पड़ता। शायद इसी डर ने उन्हें यह परिवर्तन करने को विवश किया ! 




प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने दी बॉलीवुड और पत्रकारों को पार्टी -क्लिक करें 

Wednesday, 19 December 2018

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने दी बॉलीवुड और पत्रकारों को पार्टी

सिम्बा गैंग के शेट्टी, खान, सिंह और जौहर

चन्द्रगुप्त मौर्या की चाणक्य नीति चित्रों में

Siddharth Kumar Tewary to present Chanakya Neeti lessons

 

Siddharth Kumar Tewary's historical mega series Porus recently seamlessly translated to its extension, now Chandragupta Maurya retaining some of its powerhouse actors. The show revolves around the life journey of the founder of the Maurya empire, orphaned & abandoned Chandragupta Maurya.


Writer, producer, director Siddharth Kumar Tewary has been instrumental in setting a trend where there are life sermons dictated by the show protagonists towards the end of the episode of his respective shows. Be it Lord Krishna in Mahabharata or Lord Krishna now in his magnum opus mythological show RadhaKrishn. Apparently Chandragupta Maurya will also have this element albeit this time with a character of pivotal importance in our ancient history.



A source close to the show shares the development, 'As the show is progressing, we have now introduced the idea of narrating Chanakya's chants at the end of every episode that have been procured from the famous book Arthshastra written by Chanakya himself. Chanakya was an Indian teacher, philosopher & royal advisor. He is credited for having played an important role in the establishment of Maurya Emperor. He is the pioneer of field of economics & political science in India.'




The show gradually takes us to the time where Chandragupta is trained under Chanakya , that the history has recorded to be of prime importance. It will progress towards the training that will help Chandragupta become the future king of United India & help him tactfully deal with Dhananand.


२०२२ में वापस आएगा तीसरा बागी ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

२०२० में वापस आएगा तीसरा बागी !


बागी के तीसरी बार आने की आहट सुनाई देने लगी है।  साजिद नाडियाडवाला के बैनर साजियादवला ग्रैंडसन के बैनर तले, बागी ३ का ऐलान, फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ कर दिया है।  इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ होंगे, यह तो साफ़ है। लेकिन, फिल्म की नायिका तथा दूसरी स्टारकास्ट का ऐलान नहीं हुआ है।


अस्सी के दशक के हीरो जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ को, हिंदी दर्शकों ने, २९ अप्रैल २०१६  को रिलीज़ फिल्म बागी में पहली बार बागी होते देखा था।  रॉनी के सिया के साथ रोमांस और विछोह के बाद, उसे मार्शल आर्ट्स चैंपियन राघव के चंगुल से छुड़ाने की इस कहानी को दर्शकों ने, टाइगर के एक्शन के कारण खूब पसंद किया।  इस फिल्म के निर्माण में, साजिद नाडियाडवाला के ३७ करोड़ खर्च हुए थे।  पर फिल्म ने कमा कर वापस किये १२७ करोड़ के आसपास।  इस फिल्म में टाइगर की नायिका की भूमिका श्रद्धा कपूर ने की थी।  फिल्म के निर्देशक थे शब्बीर खान, जिन्होंने २००९ में रिलीज़ अक्षय कुमार की फिल्म कम्बख्त इश्क़ से डेब्यू किया था। 



दूसरी बागी २ इसी साल रिलीज़ हुई। यह साल की पहली १०० करोड़ का कारोबार करने वाली फिल्म बनी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान कोरियोग्राफर से निर्देशक बने अहमद खान ने सम्हाल ली थी। फिल्म में पूरा मसाला था।  इस बार, रॉनी सैन्य वर्दी में था।  वह अपनी शादी- शुदा  प्रेमिका की बेटी को बचाने के लिए आइलैंड पर अकेला हमला कर देता है।  इस फिल्म के निर्माण में ५९ करोड़ खर्च हुए थे।  फिल्म ने २५३ करोड़ कमाए थे।  फिल्म में नेहा की भूमिका दिशा पाटनी ने की थी। 



अब बागी ३ का ऐलान हुआ है तो उसे दो बागियों से ज़्यादा बागी बताया जा रहा है।  इस बार साजिद के साथ फॉक्स स्टार है तो फिल्म का बजट बड़ा हो ही जाएगा।  इससे यह भी साबित होता है कि टाइगर श्रॉफ एक बड़े एक्शन स्टार बन कर उभर रहे हैं।  पोस्टर जारी करते हुए, फिल्म की रिलीज़ की ६ मार्च २०२० बताई गई है।  बागी ३ का निर्देशन अहमद खान ही करेंगे।   


फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधि मंडल से मिले प्रधान मंत्री - क्लिक करें 

फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधि मंडल से मिले प्रधान मंत्री





गिव मी लव, अली उमैर - क्लिक करें 

गिव मी लव, अली उमैर

एरोस नाउ क्विकी की शॉर्ट फिल्म पैसा फेक तमाशा देख

एरोस नाउ क्विकी की शॉर्ट फिल्म डेट गॉन रॉंग का ट्रेलर




Eros Now Expands its Content Strategy - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Eros Now Expands its Content Strategy


Eros International Plc (NYSE: EROS) (“Eros”), a Global Indian Entertainment Company announced today that Eros Now, its digital over-the-top distribution service, is further expanding its content strategy with the launch of Eros Now Quickie. In an ambitious move to capture the highly popular short format segment, offering enhanced viewer experience with quality short stories, Eros Now will launch over 50 Quickie series set to roll out by 2019, the first two of which premiere today.  

Close on the heels of the successful launch of its long form Original Digital Series, a comedy Side Hero and crime drama Smoke, the OTT platform will continue to invest in high quality, Originals that include shorter episodes with the launch of the new Quickie category.  


Topical and culture driven fiction as well as non-fiction stories, ranging across genres including comedy, slice of life, docudramas, travel, food and more will cater to audiences with diverse interests and choices. With each Quickie episode ranging between 8-10 minutes and six to ten episodes per series, the snacky recreational content would be ideal for on the go ‘quick’ viewing. The wide spectrum of content offering is a first-of-its-kind initiative by an Indian Video on Demand that specifically caters to the handheld device consumption eco-system and a service that strives to revolutionise content consumption in the digital medium. 

The first of the Quickie, Date Gone Wrong, an anthology of quirky stories of various people who had an experience of their first dates going wrong in the strangest and most unexpected manner will start streaming from today. Another of the Quickie, titled Paisa Fek Tamasha Dekh, a fun series celebrating the prankster in you will also stream from today.  



Commenting on the launch, Ridhima Lulla, Chief Content Officer, Eros Group said, “Eros Now Quickie reiterates our commitment towards providing real value to our audiences by creating unique and original concepts that engage and stand out. We want to continue developing compelling content, expand audience engagement and add novelty to the platform by refreshing the service continually. Quickie is yet another initiative towards our promise of a one stop destination for all entertainment”.


मनुल चुदासमा का टीवी डेब्यू  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मनुल चुदासमा का टीवी डेब्यू


अपने किरदारों की ताजगी और प्रमाणिकता के साथ स्टार भारत ने हमेशा लीक से हटकर सामग्री पेश करने का प्रयास किया है। इस चैनल से प्रसारित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अनेक कलाकारों ने अपने करियर की शुरुआत की है।

स्टार भारत की इस सूची में एक और नाम मनुल चुदासमा का जुड़ गया है । वह इस चैनल के आगामी शो एक थी रानी, एक था रावण में रानी की भूमिका निभा रही हैं ।

मनुल अपने डेब्यू के लिए बिल्कुल तैयार हैं। वह उत्साहित हैं और दर्शकों को प्रभावित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। यह मामूली बात नहीं कि सिर्फ बीस साल की उम्र में ही मनुल ने इस शो में लीड रोल पा लिया है। उन्हें दर्शकों से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि शो का काँसेप्ट बहुत दिलचस्प है और देखने लायक है।


अपने डेब्यू के बारे में बताते हुए मनुल चुदासमा कहती हैं, “अपने डेब्यू को लेकर मैं एक्साइटेड हूँ। लीक से हटकर इस शो का हिस्सा होने पर मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूँ। अपने किरदार के माध्यम से मैं भारतीय समाज की हर महिला में बदलाव लाना और उन्हें प्रेरित करना चाहती हूँ। रानी का किरदार भावनाओं से ओतप्रोत,बयां करने वाला है अलग-अलग हालात में अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया देता है। रानी के सफर को देखना मजेदार होगा।“


 सजदे  करूँ, फिल्म बॉम्बईरिया - क्लिक करें 

सजदे करूँ, फिल्म बॉम्बईरिया

नरगिस फाखरी की हॉरर फिल्म अमावस का ट्रेलर

दिया मिर्ज़ा ने बेचीं सोफी चौधरी की चाय !

सनी लियॉन पर वीडियो लवली एक्सीडेंट




नवोदय टाइम्स १९ दिसंबर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नवोदय टाइम्स १९ दिसंबर

Tuesday, 18 December 2018

आनंद एल राय की शाहरुख़ खान के साथ फिल्म जीरो साबित होगी बॉक्स ऑफिस की हीरो !


आनंद एल राय की, बौना हीरो वाली फिल्म जीरो को रिलीज़ होने में सिर्फ दो दिन बीच में हैं।  आनंद एल राय निर्देशित और शाहरुख़ खान अभिनीत इस फिल्म में कैटरीना कैफ और  अनुष्का शर्मा भी ट्रायंगल बना रही हैं। 

यह फिल्म शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की एक साथ  दूसरी फिल्म है।  इस फिल्म से पहले, इस तिकड़ी ने यश चोपड़ा की फिल्म जब तक है जान में भी ट्रायंगल बनाया था।   अनुष्का शर्मा का तो फिल्म डेब्यू ही, आदित्य चोपड़ा निर्देशित फिल्म रब ने बना दी जोड़ी (२००८) से हुआ था।


जीरो से पहले, शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा तीन फिल्मों रब ने बना दी जोड़ी, जब तक है जान और जब हैरी मेट सेजल में जोड़ीदार थे।  पिछली फिल्म जब हैरी मेट सेजल बुरी तरह से  थी।
शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ की यह दूसरी फिल्म है।  इससे पहले यह दोनों जब तक है जान में एक साथ आये थे। 

जीरो के निर्देशक आनंद एल राय, पहली बार शाहरुख़ खान के साथ कोई फिल्म कर रहे हैं।  वास्तविकता तो यह है कि बतौर निर्देशक शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ आनंद एल राय की यह पहली फिल्म है।

 
आनंद एल राय ने, बतौर निर्देशक अब तक पांच फ़िल्में बनाई हैं।  इनमे से तीन फ़िल्में तनु वेड्स मनु, रांझणा और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स सुपर हिट ही थी।  दो फ़िल्में स्ट्रेंजरस और थोड़ी लाइफ थोड़ा मैजिक फ्लॉप हुई थी।

आनंद एल राय की सफल  तीन फिल्मों में, नायिका प्रधान दो फिल्मों तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की नायिका कंगना रनौत थी।  इन दोनों फिल्मों को आनंद एल राय की फिल्मों से अधिक कंगना की फ़िल्में माना जाता है।


शाहरुख़ खान के लिए जीरो अहम् है।  वह अपने करियर को डूबने से बचाने के लिए जूझ रहे हैं।  उनकी पिछली फिल्म, अनुष्का शर्मा के साथ जब हैरी मेट सेजल फ्लॉप हुई थी।

जबकि, जब हैरी मेट सेजल की असफलता के बाद, क्रिकेटर विराट कोहली से शादी कर लेने वाली अनुष्का शर्मा के लिए यह साल काफी अच्छा गया है। उन्होंने इस इस साल परी, संजू और सुई धागा जैसी हिट फ़िल्में दी हैं।  जीरो उनकी चौथी फिल्म होगी।

जीरो की दूसरी नायिका कैटरीना कैफ पर तो सबसे ज़्यादा बुरी गुजरी है। सलमान खान के साथ, २०१७ में टाइगर ज़िंदा है देने के बाद वह लगातार फ्लॉप फिल्मों में नज़र आ रहे हैं। उनकी कैमिया भूमिका वाली वेलकम टू न्यू यॉर्क फ्लॉप हुई।  सिर्फ सुई धागा का एन्ड क्रेडिट में स्पेशल अपीयरेंस ही उनके काम आ सकता है।   लेकिनबुरी बीती ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान को लेकर।  वह फिल्म की नायिका है या स्पेशल अपीयरेंस में थी, इसे लेकर काफी जूतमपैजार हो चुकी है।


अब कहा जा रहा है कि जीरो में भी कैटरीना कैफ की भूमिका कैमिया में है।  पूरी फिल्म शाहरुख़ खान के किरदार बऊआ सिंह और अनुष्का शर्मा के सेरिब्रल पल्सी की मरीज़ अल्फिआ के किरदार के बीच के रोमांस पर है।  ऐसे में, फिल्म के हुस्न परचम गीत को देख कर लगता है कि यह फिल्म भी उनके आइटम वाली गीत बन कर ही रह जाएगी। 


अब देखने वाली बात होगी कि क्या जीरो बॉक्स ऑफिस पर हीरो साबित होगी ? यह सवाल इसलिए ज़्यादा मौज़ू है कि रोल के लिए शाहरुख़ खान, आनंद एल राय की पहली पसंद नहीं थे।  राय, बऊआ सिंह की  भूमिका सलमान  खान से करना चाहते थे।  जो लोग शाहरुख़ खान और सलमान खान की शैली का  फर्क मालूम है, वह खुद को चकित महसूस करेंगे।  


शाल्मली खोलगडे स्टे ओपन खुल्लम खुल्ला - क्लिक करें 

शाल्मली खोलगडे स्टे ओपन खुल्लम खुल्ला