इतना तय हो
गया है कि सलमान खान (Salman
Khan) और सोनाक्षी
सिन्हा (Sonakshi
Sinha) की फिल्म
दबंग ३ (Dabangg
3) में आइटम
नंबर होगा। यह आइटम नंबर पहली दबंग का आइटम सांग (Item Song) मुन्नी बदनाम हुई ही होगा।
लेकिन,
इस आइटम सांग
को, पूर्व भाभी और फिल्म के निर्माता अरबाज़
खान (Arbaaz
Khan)की तलाक़शुदा
मलाइका अरोरा (Malaika
Arora) नहीं कर रही
होंगी।
पुरानी भाभी से सलमान खान खासे
नाराज़ हैं। वह इस लिए नाराज़ नहीं कि
मलाइका (Malaika
Arora) ने उनके भाई
से तलाक़ ले कर, भाभी का दर्जा खो दिया है। बल्कि, सलमान खान (Salman Khan) इसलिए नाराज़ हैं कि मलाइका अरोरा सरेआम
अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun
Kapoor) के साथ
रोमांस कर रही है। यह जोड़ा कभी किसी देश
और कभी किसी देश, बीच-रोमांस (Beach- romance) करता नज़र आता है।
इसी नाराज़गी का नतीज़ा है कि अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के पापा बोनी कपूर (Boney Kapoor) की हिट कॉमेडी फिल्म नो एंट्री (No Entry) की सीक्वल फिल्म को सलमान खान ने इंकार कर
दिया है।
इसी कारण से, दबंग ३ (Dabangg 3) में मलाइका अरोरा (Malaika Arora) मुन्नी बदनाम नहीं कर रही हैं ।
तब दबंग ३
में कौन मुन्नी बदनाम हो रही होगी ? दरअसल, दबंग ३ में अब मुन्नी नहीं, मुन्ना
बदनाम होगा । जी हाँ, दबंग (Dabangg) का मुन्नी बदनाम हुई गीत, दबंग ३ (Dabangg 3) में मुन्ना बदनाम हुआ बन चुका है । अब इस
गीत पर सलमान खान (Salman
Khan) डांस करते
नज़र आयेंगे ।
दबंग के मुन्नी बदनाम गीत में देवर-भाभी की जुगल-बंदी खूब रंग लाई थी
। सलमान खान (Salman Khan) ने खूब मस्त डांस किया था । अब सलमान खान (Salman Khan) के कन्धों पर भाभी का भी जिम्मा है ।
क्या सलमान खान (Salman Khan) का मुन्ना बदनाम हुआ, वह रंग जमा पायेगा कि मुन्नी की बदनामी का
रंग फीका पड़ जायेगा !
फिलहाल तो गीत लेखक को, मुन्नी बदनाम हुई के बोलों को मुन्ना
बदनाम हुआ में फिट बैठाने के लिए कहा गया है ।
हॉलीवुड फिल्म में दिल्ली की अनीशा मधोक - क्लिक करें