Saturday 13 July 2019

Sony Max पर १६ जुलाई से ३१ जुलाई तक टेलीकास्ट फ़िल्में

TUE
16-Jul-19
09:00:00PM
YUDDHAM SHARNAM
WED
17-Jul-19
09:00:00PM
THE RETURN OF REBEL 2
THU
18-Jul-19
09:00:00PM
DASHING DETECTIVE 
FRI
19-Jul-19
08:00:00PM
NELA TICKET
SAT
20-Jul-19
08:00:00PM
3 IDIOTS
SUN
21-Jul-19
08:00:00PM
SOORYAVANSHAM
MON
22-Jul-19
09:00:00PM
PATEL KI PUNJABI SHAADI
TUE
23-Jul-19
09:00:00PM
Sketch
WED
24-Jul-19
09:00:00PM
SURA
THU
25-Jul-19
09:00:00PM
EKKADIKI 
FRI
26-Jul-19
08:00:00PM
Amar Akbhar Anthony
SAT
27-Jul-19
08:00:00PM
Therii
SUN
28-Jul-19
08:00:00PM
DJ
MON
29-Jul-19
09:00:00PM
Jamba Lakidi Pamba
TUE
30-Jul-19
09:00:00PM
Rambo Straight Forward
WED
31-Jul-19
09:00:00PM
Sabse Bada Hungama

Sony Max 2 पर १६ जुलाई से ३१ जुलाई तक टेलीकास्ट फ़िल्में

TUE
16-Jul-19
19:00:00
SAAJAN
WED
17-Jul-19
19:00:00
BICHHOO
THU
18-Jul-19
19:00:00
MUNNA BHAI M.B.B.S.
FRI
19-Jul-19
19:00:00
GHULAM
SAT
20-Jul-19
19:00:00
DEEWANA
SUN
21-Jul-19
19:00:00
SOORYAVANSHAM
MON
22-Jul-19
19:00:00
DHARAM-VEER
TUE
23-Jul-19
19:00:00
JEET
WED
24-Jul-19
19:00:00
GHAR GHAR KI KAHANI
THU
25-Jul-19
19:00:00
HULCHUL
FRI
26-Jul-19
19:00:00
SALAAKHEN
SAT
27-Jul-19
19:00:00
ARPAN
SUN
28-Jul-19
19:00:00
AAMDANI ATTHANNI KHARCHA RUPAIYA
MON
29-Jul-19
19:00:00
KAHO NAA... PYAAR HAI
TUE
30-Jul-19
19:00:00
HADH KAR DI AAPNE
WED
31-Jul-19
19:00:00
TAHALKA



धाकड़ Kangana Ranaut के साथ Tabu



कुछ ख़ास सोच वाले पत्रकारों से  पंगा लेने के बाद, एक ख़ास मीडिया द्वारा बैन की गई कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को कुछ समय पहले लीड में लेकर, निर्माता सोहैल मकलाई (Sohel Maklai) ने एक एक्शन फिल्म धाकड़ (Dhaakad) का ऐलान किया था। इस फिल्म के पोस्टर से  कंगना रनौत की भूमिका का  अंदाज़ा हो जाता था।

अब इस फिल्म से एक दूसरी एक्टर का नाम भी आ जुड़ा है।  यह एक्टर हैं तब्बू (Tabu) ।  तब्बू ने, २०१७ के आखिर में, अजय देवगन के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन से जोरदार वापसी की थी। २०१८ में तो वह फिल्म अंधाधुन से छा ही गई।

अभी उन्हें, अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ ही फिल्म दे दे प्यार दे के त्रिकोण मे देखा गया था। सलमान खान (Salman Khan) की मुख्य भूमिका वाली अली अब्बास ज़फर की फिल्म भारत में वह गुड़िया की भूमिका में प्रभावित कर रही थी ।

उनकी एक फिल्म, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ जवानी जानेमन इस साल के आखिर तक रिलीज़ होगी ।

अब उन्हें सोहेल मकलाई ने, राज़नीश राजी घई निर्देशित फिल्म धाकड़ में, कंगना रानौत के साथ ले लिया गया है ।

कंगना की मुख्य भूमिका वाली एक्शन फिल्म में तब्बू की भूमिका क्या होगी, अभी साफ़ नहीं है । लेकिन, इतना ज़रूर बताया गया है कि यह भूमिका समान्तर होगी ।

तब्बू और कंगना रानौत, अभिनय के मामले में बेजोड़ हैं । इन दोनों को अभिनय का पावर हाउस माना जाता है ।

अब देखने वाली बात होगी कि अपने दोनों हाथों से आटोमेटिक गन सम्हाले कंगना रानौत के साथ तब्बू किस प्रकार के एक्शन में साझीदार होती  हैं !

Friday 12 July 2019

John Abraham की Batla House में साकी बनी Nora Fatehi


Sunidhi Chauhan की आवाज़ में पाकी फिल्म BAAJI का गैंगस्टर गुडिया गीत


पाकिस्तान की फिल्म बाजी का गैंगस्टर गुड़िया गीत बॉलीवुड गायिका सुनिधि चौहान ने गाया है।  इसे सुनते ही तमाम बॉलीवुड फिल्मों के गीत याद आ जाते हैं।

लेकिन दिलचस्प है इस गीत की कोरियोग्राफी।

निर्देशक साकिब मालिक की फिल्म बाजी में मीरा, ओस्मान खालिद बट, आमना इल्यास, मोहसिन  अब्बास हैदर और अली काज़मी हैं।  लेकिन गैंगस्टर गुड़िया गीत को, अभिनेत्री मेहविश हयात पर फिल्माया गया है।

मेहविश हयात, पाकिस्तान की बड़ी अभिनेत्रियों में शुमार हैं।  उनके खाते में जवानी फिर नहीं आनी और इसकी सीक्वल फिल्म, पंजाब नहीं जाऊंगी और नामालूम अफ़राद जैसी बड़ी हिट फ़िल्में दर्ज है।इसके बावजूद उन्होंने बाजी फिल्म का यह आइटम सांग करना मंज़ूर किया। इससे वह बॉलीवुड की कटरीना कैफ की नक़ल करती मालूम पड़ती हैं।


गैंगस्टर गुड़िया भी कैटरीना कैफ की एक फिल्म के आइटम की तरह कोरियोग्राफ किया गया है। शाहरुख़ खान की पिछले साल रिलीज़ फ्लॉप फिल्म जीरो में  कैटरीना कैफ का आइटम सांग हुस्न परचम काफी लोकप्रिय हुआ था। जीरो में कैटरीना कैफ ने एक असफल अभिनेत्री की भूमिका की थी।हुस्न परचम कैटरीना कैफ के करियर को दिखाने के लिए फिल्माया गया था।

मेहविश हयात का आइटम गैंगस्टर गुड़िया इसी गीत की नक़ल है। इस गीत की कोरियोग्राफी तो सामान है ही, परिधान भी उसी तरह से बदले गए हैं। इसे समझना है तो दोनों गीतों के वीडियो को देखिये।

नवोदय टाइम्स १२ जुलाई २०१९




Rajneesh Duggal फिर Mushkil में

Varun Dhawan and Shraddha Kapoor starrer 'Street Dancer 3D' goes global



The magnum opus dance film, directed by Remo D'souza will be seeing troupes across the globe joining the lead duo to shoot for the climax of the film in Mumbai which took off on June 29.

Dancers from UK, Germany, Nepal and Africa will be part of this 3D musical.

It’s a 25-day schedule with back-to-back performances and will go on till the month-end. Varun, Shraddha, Prabhudheva and Nora Fatehi have rehearsed for almost a month for this act. It is being choreographed by Kings United.

The final sequence is currently being shot at a suburban studio in Mumbai. The special set-up is of a live stage show with thousands of fans supporting their respective countries.

Talking about the same, Producer Bhushan Kumar says, "We are so glad that Street Dancer 3D has gone global and many artists from across continents are being part of the finale act of the film. The set for this finale is magnanimous and looks spectacular. The actors have been rehearsing and  shooting in these rains to complete the schedule on time. The choreography and the music will surely sweep the audiences off their feet."

Street Dancer 3D, produced by Bhushan Kumar, Divya Khosla Kumar, Krishan Kumar and Lizelle D’Souza and directed by Remo D'Souza is all set to release on 24th Jan, 2020.

जिमी शेरगिल को टॉफ़ी देते थे गुलजार !



lksuh ,aVjVsuesaV Vsyhfotu ds n dfiy 'kekZ 'kks dk vkxkeh ,filksM n'kZdksa ds fy, etsnkj vkSj euksjatd gksus dk oknk djrk gS] ftlesa c‚yhoqM ds ,DVj fteh 'ksjfxy vfHkus=h ekgh fxy vkSj lkSjHk 'kqDyk ds lkFk fn[kkbZ nsaxsA vfHkusrk yksdfç; d‚esMh 'kks esa viuh vkxkeh fQYe] ^QSfeyh v‚Q Bkdqjxat* dk çpkj djrs gq, fn[kkbZ nsaxsA m|ksx esa vius le; ls igys dh fQYeh ;k=k vkSj vuqHkoksa ds ckjs esa ckrphr djrs gq,] fteh us ,d cgqr gh I;kjh Le`fr dk [kqyklk fd;k ftlesa mUgksaus 1996 dh Dykfld fQYe ^ekfpl* esa muds vfHku; dh ç'kalk djus okys xqytkj lkgc ds lkFk viuh ckrphr ds ckjs esa ckr dhA

dfiy 'kekZ ds lkFk ckrphr esa] fteh 'ksjfxy us lk>k fd;k fd] ekfpl ij dke djrs gq,] fQYe ds funsZ'kd xqytkj lkgc us mUgsa v‚jsat dSaMh V‚Qh nh] tks ,d fo'ks"k 'k‚V esa muds vlk/kkj.k vfHku; dkS'ky dh ç'kalk FkhA vfHkusrk us dgk] Þxqytkj lkgc us eq>s ,d 'k‚V esa esjs çn'kZu ds fy, nks V‚Qh nhaA eSa m|ksx esa u;k vkSj cgqr ;qok Fkk vkSj] xqytkj lkgc tSlk fdlh egku O;fä dk eq>s ukjaxh dSaMh tSlh NksVh pht nsuk Hkh] esjs fy, Hkh cM+h ckr FkhAß vfHkusrk bl ckr ls gSjku FksA fteh us dgk] Þesjs fy, og V‚Qh bruh [kkl Fkh fd eSaus fl[kk fd eSa bls dSls [kk ldrk gwaAß

vfHkusrk dks yxk fd NksVh ukjaxh dSaMh V‚Qh muds dfj;j dk ,d mYys[kuh; fgLlk gS D;ksafd ;g fteh ds çn'kZu ds fy, çfl) xqytkj lkgc us nh Fkh vkSj vfHkusrk us V‚Qh dks vius dfj;j dh ;knxkj ds :i esa vius ikl j[khA QSfeyh v‚Q Bkdqjxat ds vfHkusrk vius thou dh bl [kkl ;kn dks lk>k djrs le; cgqr gh Hkkoqd eglwl dj jgs FksA

'kks esa vkxs] fteh dh lg&dykdkj ekgh fxy us crk;k fd mUgksaus dSls funsZ'kd vuqjkx d';i ds lkeus pkj ?kaVs rd Mkal djds nsoMh esa viuh igyh Hkwfedk gkfly dh FkhA dykdkjksa }kjk 'kkunkj le; fcrkus vkSj vius dfj;j dh vn~Hkqr dgkfu;ksa dks lk>k djus ds lkFk] ;g ,filksM n'kZdksa ds fy, ns[kus yk;d gksxkA


Thursday 11 July 2019

गुप्त रोगों का इलाज़ करेंगी Sonakshi Sinha



शिल्पी दासगुप्ता की फिल्म खानदानी शफाखाना की बबिता उर्फ़ बेबी बेदी, अपने परिवार के पारिवारिक दवाखाना को चलाने का फैसला करती है। इस खानदानी दवाखाना को चलाने में हिचक इस लिए है कि इस शफाखाना में गुप्त रोगों का इलाज़ होता है। यही कारण है कि बेबी बेदी बनी सोनाक्षी सिन्हा, खानदानी शफाखाना के ट्रेलर में गुप्त रोग, नामर्दी, आदि आदि बालिग़ संवाद धड़ल्ले से बोलती नज़र आ रही हैं। सोनाक्षी सिन्हा का प्रशंसक उनका यह अंदाज़ देख कर चौंक उठा है।

मासूम और माशूक सोनाक्षी
सोनाक्षी सिन्हा की अब तक कि फिल्मों पर नज़र डालें तो अकिरा जैसी इक्कादुक्का फिल्मों को छोड़ दे तो वह परदे पर मासूम और माशूक ही नज़र आयी हैं। उनका परदे का साथी सलमान खान हो या अक्षय कुमार या फिर रणवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा बड़ी बड़ी आँखों से उसे मीठी नज़रों से देखती रही हैं। दर्शक उनकी इस चितवन पर मर मिटा है।

खानदानी शफाखाना क्यों ?
खानदानी शफाखाना जैसी फिल्म करना, किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं था। सोनाक्षी सिन्हा खुद चौंकी थी, जब शिल्पी उनके पास इस फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर पहुंची। सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं, “मेरा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि मैं पारिवारिक फ़िल्में ही करती हूँ।इसके बावजूद जब शिल्पी ने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई तो सोनाक्षी सिन्हा गदगद हो उठी। फिल्म की कहानी नायिका के उस खानदानी शफाखाना को चलाने की थी, जिसमे सेक्स सम्बन्धी रोगों का ईलाज किया जाता है और सलाह दी जाती है। कहती हैं सोनाक्षी सिन्हा, “जब पुरुष सेक्स स्पेशलिस्ट पर कोई आपत्ति नहीं करता तो महिला पर क्यों ? वैसे मैंने यह फिल्म इस लिए स्वीकार की कि इसे परिवार के साथ देखा जा सकता है।"

या करना होगा इंतज़ार ?
अकिरा के बाद, फ़ोर्स २, नूर, इत्तेफाक और हैप्पी फिर भाग जायेगी जैसी फिल्मों से अपनी इमेज को बदलने की असफल कोशिश कर चुकी सोनाक्षी सिन्हा को खानदानी शफाखाना से उम्मीदें हैं कि वह परदे की इस महिला गुप्त रोग विशेषज्ञ की सलाह सुनने सिनेमाघरों तक ज़रूर पहुंचेगा। क्या ऐसा होगा या फिर सोनाक्षी सिन्हा को मिशन मंगल के बाद भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया तथा दबंग ३ की रिलीज़ का इंतज़ार करना होगा कि दर्शक उनका कौन सा अंदाज़ पसंद करता है?

Vijay Deverakonda की तेलुगु फिल्म Dear Comrade का ट्रेलर

Kichcha Sudeepa की फिल्म Pehlwaan का थीम सॉंग Dekho Aaya Pehlwaan

फिल्म Jabariya Jodi के Zilla Hilela गीत से Elli Avram हिलाएंगी जिला

फिल्म Jhootha Kahin Ka के Funk Love गीत में जलपरी Sunny Leone

Zee Studios के Pehlwaan



ज़ी स्टूडियोज फिल्म पहलवान को गैर-दक्षिण भारतीय बाजारों में हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम इन 5 भाषाओं में फिल्म को प्रदर्शित करेंगे।  गैर-दक्षिण भारतीय बाजारों में एक कन्नड़ फिल्म के लिए व्यापक रिलीज होगी।

ज़ी स्टूडियो ने आरआरआर मोशन पिक्चर्स के साथ कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप और बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी द्वारा अभिनीत आगामी बहुप्रतीक्षित एक्शन ड्रामा पहलवान प्रस्तुत करने के लिए हाथ मिलाया है, अभिनेता सुनील शेट्टी इस फिल्म से कन्नड़ फिल्मों में अपनी शुरुआत कर रहे  है।

सुपर-स्टाइल एक्शन के साथ एक देसी परिवार का मनोरंजन, कॉमेडी और हाई-ऑक्टेन ड्रामा फिल्म के लिए  सुदीप और एस कृष्णा यह सुपरहिट अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी फिर एक बार  ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद दूसरी बार एक साथ आये है । एस कृष्णा द्वारा निर्देशित, बहुत महत्वाकांक्षी एक्शन ड्रामा फिल्म पहलवान की सार्वभौमिक कहानी है, जो गर्व, प्यार और अपने खेल के लिए लड़ता है.  फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह, आकांक्षा सिंह भी प्रमुख भूमिका में  नजर आएंगे ।

कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप ने साझा किया, “एक अच्छा सहयोग हमेशा एक इनाम जैसे होता है। जब ज़ी स्टूडियो के नाम से आता है, तो यह सिर्फ एक सहयोग नहीं है, यह एक ताकत भी है। इस  टीम के चारों ओर हाथ है जो दिखयाई नहीं पड़ते पर वो अपना काम करते है ,' धन्यवाद, ज़ी स्टूडियोज, इस यात्रा में हमारे साथ शामिल होने के लिए।

अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा , “यह बहुत अच्छी खबर है! बेशक,  हिंदी में भी पहलवान के लिए एक बड़ी रिलीज सुनिश्चित करता है। ज़ी स्टूडियो सबसे बड़ा निर्माता है  और साथ ही बड़ा डिस्ट्रीब्यूटर भी है। फिल्म को लेकर उत्साहित हु क्यूंकि एक शानदार रिलीज होने जा रही हैं। फिल्म  ५ भाषों में है और , मुझे लगता है कि भारत भर में बड़ी यानि  2500+ स्क्रीन हैं, जो एक बहुत बड़ी रिलीज़ है। "

निर्देशक एस कृष्णा ने कहा , “पहलवान के पास एक सार्वभौमिक विषय है जो सभी के साथ जुड़ेगा। यह एक स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा है जो सबके दिल को छू लेगा । मुझे खुशी है कि ज़ी स्टूडियो को यह फिल्म  पसंद आई और वे इसे पूरे उत्तर भारत में रिलीज़ कर रहे है ।

स्टूडियो नेपाल और भूटान में भी फिल्म रिलीज करेगा। मेकर्स जल्द ही रिलीज डेट की घोषणा करेंगे।

मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में Rima Das की 'Bulbul Can Sing'



रीमा दास ने निर्देशक के रूप में विश्व स्तर पर अपनी सिनेमाई यात्रा में, कई सम्मान प्राप्त किये हैं और प्रशंसा अर्जित करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित किया है। उनकी सबसे लोकप्रिय फिल्मअसमिया भाषा की विलेज रॉकस्टार्स ने २०१८ में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था और यह ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर भी गई थी। रीमा दास तब से भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और नए कारनामों को अंजाम देने में एक अग्रणी नाम बन गईं हैं।

अब उनकी नई फिल्म, बुलबुल कैन सिंग मेलबर्न के भारतीय फिल्म उत्सव २०१९ में ओपनिंग नाइट फिल्म के तौर पर दिखाई जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरियन राज्य की सांस्कृतिक राजधानी में होने वाला वार्षिक उत्सव इस बार भारतीय सिनेमा को बढ़ावा देने की अपनी दशक भर पुरानी पहल का जश्न मनाएगा। नौ सफल संस्करणों के बाद इस बार यह अपने ओपनिंग नाइट ऊत्सव में दास की फिल्म का प्रदर्शन करेगा, जो तीन ऐसे किशोरों की कहानियों को प्रदर्शित करती है, जो ग्रामीण आदर्शों और नैतिकता के साथ जीते हुए अपनी सेक्सुअल आइडेंटिटी पाने की कोशिश कर रहे हैं।

रीमा की बुलबुल कैन सिंग  अगस्त को अपनी स्क्रीनिंग के साथ आधिकारिक रूप से उत्सव की शुरुआत करेगी।  त्योहार इस वर्ष साहस के केंद्रीय विषय के साथ अपने १० वें वर्ष का जश्न मनाएगा। यह  अगस्त को शुरू होकर और १७ अगस्त को समाप्त होगा।

जब रीमा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुझे किसी ओपनिंग नाइट उत्सव का उत्साह और जोश बहुत पसंद है। इसलिए मैं काफी उत्साहित हूं कि बुलबुल कैन सिंग भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न में ओपनिंग नाइट की फिल्म होगी। आयोजकों का विशेष धन्यवाद है। एक फिल्म मेकर के रूप में यह फिल्म वास्तव में मेरे लिए विशेष है। मैं फिल्म के ऑस्ट्रेलियाई प्रीमियर का और वहां के दर्शकों के साथ बातचीत करने और उनके साथ सिनेमा पर विमर्श करने का इंतजार कर रही हूं।"

Sachiya Mohabbatan फिल्म Arjun Patiala

Saand Ki Aankh का टीज़र

रियल लाइफ Super 30 को रील पर उतार पाएंगे Hrithik Roshan !



रिलीज़ हो रही विकास बहल की रियल लाइफ फिल्म सुपर ३०, कहानी है पटना के एक अध्यापक आनंद कुमार की, जो गरीब छात्रों को मुफ्त पढ़ाते हैं। इस फिल्म में आनंद कुमार की भूमिका हृथिक रोशन कर रहे हैं। हृथिक रोशन को, बॉलीवुड का ग्रीक गॉड कहा जाता है। वह बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली एक्टर हैं। उन्होंने कई बड़ी हिट फ़िल्में दी हैं। क्या सुपर ३० में पटना के रियल लाइफ टीचर की भूमिका को, हृथिक रोशन दर्शकों के दिलों में उतार पायेंगे ?

स्थापित अभिनेत्रियों के साथ 
१९ साल पहले, रोमांटिक फिल्म कहो न प्यार है से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाले हृथिक रोशन ने अगली दो फिल्मों फिर्ज़ा और मिशन कश्मीर में आतंकवादी की भूमिकाये की। उनकी रोमांटिक इमेज से परे, यह नकारात्मक भूमिकाये दर्शकों को रास नहीं आई। इसके बाद, हृथिक रोशन ने ज्यादा फ़िल्में करीना कपूर, प्रीटी जिंटा, ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा के साथ की। वह ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा और बैंग बैंग में कैटरीना कैफ के साथ पहली बार जोड़ी बना रहे थे।

बड़ी एक्ट्रेस फंतासी फ़िल्में 
देखा जाए तो हृथिक रोशन, एक्शन, एक्शन फंतासी से भरपूर फिल्मों में, बड़ी अभिनेत्रियों के साथ ज्यादा सफल रहे हैं। प्रीटी जिंटा (मिशन कश्मीर, कोई मिल गया, लक्ष्य), प्रियंका चोपड़ा (कृष, अग्निपथ, कृष ३), ऐश्वर्या राय बच्चन (धूम २, जोधा अकबर, गुज़ारिश), कैटरीना कैफ (ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा, बैंग बैंग) के साथ उनकी फ़िल्में इसका प्रमाण हैं। यह ज़्यादातर फ़िल्में, हृथिक रोशन की लार्जर देन लाइफ भूमिका वाली थी।

रियल में फ्लॉप 
हृथिक रोशन को, उनके व्यक्तित्व के अनुरूप फंतासी भूमिकाये फबती हैं। वह ज्योहीं रियल में उतरना चाहते है, फ़िल्में फ्लॉप हो जाती हैं। फिजा, मिशन कश्मीर, गुज़ारिश, आदि फ़िल्में इसका प्रमाण हैं। नवोदित या कम चर्चित अभिनेत्रियों के साथ भी उनका ट्रैक रेकॉर्ड ५०-५० का है। बारबरा मोरी के साथ काइट्स और पूजा हेगड़े के साथ मोहनजोदड़ो असफल हुई, लेकिन, यमी गौतम के साथ काबिल १०० करोड़ क्लब में पहुंची। अब उनकी फिल्म सुपर ३० की नायिका नवोदित मृणाल  ठाकुर हैं। मृणाल की यह दूसरी फिल्म है। 

Wednesday 10 July 2019

रोंगटे खडा कर देता है Batla House का ट्रेलर