Thursday, 22 August 2019

आ रही है दक्षिण के ग्लैमर की खुशबू


दक्षिण में बनी बड़े बजट की फ़िल्में हिंदी में डब हो कर या मूल हिंदी में शूट हो कर प्रदर्शित हो रही हैं। दक्षिण की फिल्मों में बॉलीवुड के सितारे इफरात में नज़र आने लगे हैं। अब दक्षिण के अभिनेताओं को भी गंभीरता से लिया जाने लगा है। दक्षिण के ग्लैमर की हवा तो पहले से बहती रही है। इस साल भी यह सिलसिला चालू है। 

अब वेब सीरीज में श्रेया 
इस साल, दक्षिण का पहला ग्लैमर श्रेया धन्वन्तरी का चेहरा था। फिल्म थी इमरान हाश्मी की भारत की शिक्षा व्यवस्था पर चोट करती फिल्म व्हाई चीट इंडिया। निर्देशक सौमिक सेन की यह फिल्म रंगीला राजा और फ्रॉड सैयां जैसी आधा दर्जन लम्बे समय से रुकी फिल्मो के साथ रिलीज़ हुई थी। इन तमाम फ्लॉप फिल्मों की भीड़ में व्हाई चीट इंडिया भी खो गई। श्रेया की मेहनत बेकार गई। फ़िलहाल वह वेब सीरीज फॅमिली मैन में व्यस्त हैं।
मिलन टॉकीज़ में श्रद्धा 
लगभग एक महीने बाद दूसरी साउथ इंडियन फिल्म एक्ट्रेस श्रद्धा श्रीनाथ की फिल्म मिलन टॉकीज की भी यही दुर्दशा हुई। यह फिल्म फोटोग्राफ और २२ यार्ड्स जैसी पांच सुस्त फिल्मों से घिरी हुई थी। उस पर तुर्रा यह कि अभी तक फ्लॉप पर फ्लॉप फिल्म दिए जा रहे निर्देशक तिग्मांशु धुलिया और एक्टर अली फज़ल के नाम इस फिल्म से जुड़े थे। श्रद्धा के नाम में किसी की श्रद्धा पैदा नहीं हुई। फिलहाल, वह तमिल और तेलुगु फिल्मों में काफी व्यस्त हैं। 

भाग्यशाली नित्या मेनन 
श्रद्धा श्रीनाथ और श्रेया धन्वन्तरी की तुलना में नित्या मेनन भाग्यशाली हैं। उनका फिल्म डेब्यू १५ अगस्त को अक्षय कुमार और विद्या बालन के साथ फिल्म मिशन मंगल से हुआ है। यह फिल्म पांच दिनों में ही १०० करोड़ क्लब में पहुँच चुकी है। फिल्म में, नित्या की भूमिका इसरो की वैज्ञानिक वर्षा पिल्लई की है।

सूरज की नायिका मेघा आकाश 
साहो के ठीक बाद, ६ सितम्बर को इरफ़ान कमल की एक्शन रोमांस फिल्म सॅटॅलाइट शंकर रिलीज़ होगी। इस फिल्म में सूरज पंचोली की नायिका दक्षिण की मेघा आकाश हैं। एक सैन्य कमांडो के जीवन पर इस फिल्म में मेघा की भूमिका रोमांटिक है। अगर यह फिल्म हिट होती है तो ज्यादा फायदा फिल्म के नायक सूरज पंचोली को होगा, लेकिन मेघा को भी अपना ग्लैमर दिखाने का मौक़ा मिलेगा।

मैदान में कीर्ति सुरेश 
१९ अगस्त से, फुटबॉल कोच पर फिल्म मैदान की शूटिंग शुरू हो चुकी है। १९५२- १९६२ के बीच भारतीय फुटबॉल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले कोच सैयद अब्दुल रहीम पर बायोपिक फिल्म में अजय देवगन कोच की भूमिका में है। बधाई हो के निर्देशक अमित शर्मा की इस फिल्म में नायिका की भूमिका के लिए दक्षिण की सुपरस्टार कीर्ति सुरेश को लिया गया है। कीर्ति ने पिछले दिनों तमिल फिल्म महानटी में फिल्म एक्ट्रेस सावित्री की भूमिका के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाया है। 


Hrithik Roshan को लड़नी होगी Amitabh Bachchan के खिलाफ 'WAR'


फरहान अख्तर ने एक बार फिर हृथिक रोशन की फिल्म के आगे फच्चर फंसा दिया है।   हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म वॉर, २ अक्टूबर २०१९ को सोलो रिलीज़ हो रही थी।  लेकिन, अब एक्सेल एंटरटेनमेंट ने, यशराज फिल्म्स की इस भारी बजट की फिल्म के सामने चिरंजीवी की अमिताभ बच्चन की अहम् भूमिका वाली तेलुगु फिल्म सय रा नरसिम्हा रेड्डी का डब संस्करण उतार दिया है।  

रईस बनाम काबिल
कोई ढाई साल पहले, हृथिक रोशन की, संजय गुप्ता निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म काबिल को २५ जनवरी को रिलीज़ किये जाने का ऐलान लगभग एक साल पहले ही कर दिया था। गणतंत्र दिवस वीकेंड पर प्रदर्शित हृथिक रोशन की फिल्म अग्निपथ ने बढ़िया कारोबार किया था।  काबिल के भी गणतंत्र दिवस वीकेंड २०१७ में सोलो रिलीज़ होने के कारण बढ़िया कारोबार करने की उम्मीद थी। लेकिन, शाहरुख़ खान के साथ फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने फच्चर फंसाया शाहरुख़ खान की फिल्म रईस को भी २५ जनवरी के दिन ला खड़ा किया। इस टकराव से हृथिक रोशन की फिल्म काबिल को नुकसान उठाना पड़ा।

बारी शाहरुख़ खान की
एक्सेल  एंटरटेनमेंट के फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने पिछले साल ऐसा ही कुछ शाहरुख़ खान के साथ किया था।  शाहरुख़ खान की १८६ करोड़ के बजट में बनी फिल्म जीरो २१ दिसंबर को रिलीज़ हो रही थी। इस फिल्म को सामने आते देख करसारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ के प्रदर्शन की तारीख़ २१ के बजाय ७ दिसंबर कर दी गई थी। ऐसे में, जब ऐसा लगा रहा था कि शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो सोलो रिलीज़ हो कर मोटा फायदा कमाएगी, फरहान अख्तर ने कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर १ के हिंदी डब संस्करण को २१ दिसंबर को प्रदर्शित किये जाने का ऐलान कर दिया। शाहरुख़ खान ने केजीएफ चैप्टर १ के हीरो यश की चुनौती को गंभीरता से नहीं लिया।  लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर कमाल हो गया।   केजीएफ चैप्टर १, हिंदी दर्शकों को शाहरुख़ खान की जीरो से ज़्यादा खींचने में कामयाब हो गई।  जीरो फ्लॉप हो गई, कन्नड़ फिल्म  केजीएफ चैप्टर १ ने २०० करोड़ का कीर्तिमान कारोबार कर डाला।

खुद को दोहराएगा इतिहास !

तेलुगु फिल्म सय रा नरसिम्हा रेड्डी की कहानी भारत के प्रथम स्वतंत्र संग्राम १८५७ से तीस साल पहले की पृष्ठभूमि पर, स्वतंत्रता सेनानी  सय रा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर है।  इस भूमिका को चिरंजीवी कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन की ख़ास भूमिका है।  ऐसे में, हृथिक रोशन यशराज फिल्म की चिंता हो सकती है कि कहीं तेलुगु फिल्म का हिंदी संस्करण पिछले साल वाला  इतिहास न दोहरा दे!

Sudeep की फिल्म Pehlwaan का Trailer

Shahrukh Khan की Netflix के लिए सीरीज Bard of Blood का ट्रेलर

Priyanka Chopra in Netflix net



Priyanka Chopra Jonas has joined the Netflix action fantasy feature We Can Be Heroes, written, directed and produced by Robert Rodriguez. Logline: When alien invaders kidnap Earth’s superheroes, their children must team up and learn to work together if they want to save their parents and the world.

Up next, Chopra Jonas will appear in The Sky Is Pink, based on the motivational speaker Aisha Chaudhary, which will premiere at The Toronto International Film Festival in September. The “Gala Presentation” film, which she additionally co-produced is the only official selection from Asia at the festival this year.

On the film side, she will also produce and star in an untitled wedding comedy set in India, co-produced by Mindy Kaling and Dan Goor for Universal.

Most recently, Chopra Jonas appeared in the romantic comedy Isn’t It Romantic opposite Rebel Wilson, Liam Hemsworth and Adam DeVine.

Additionally, she starred in the family drama A Kid Like Jake with Claire Danes, Jim Parsons and Octavia Spencer.
Under her Purple Pebble Pictures banner, Chopra Jonas has produced several acclaimed features including Paani, Ventilator, Pahuna: The Little Visitors and Firebrand, the latter released earlier this year on Netflix.

In television, Chopra Jonas is widely known for her starring role as ‘Alex Parrish’ on the hit ABC drama Quantico for three seasons.

She is represented by UTA, Managed by Anjula Acharia and represented by Grubman Shire.

Wednesday, 21 August 2019

'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की हिंदी रीमेक की झलक



एमिली ब्लंट की फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक बनाए जाने की घोषणा के बाद से ही फिल्म दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई थी | इसे देखते हुए ही, अब निर्माताओं ने फिल्म का पहला ऑफिशियल लुक जारी किया है. इस लुक में परिणीति चोपड़ा अब तक के सबसे इंटेंस अवतार में नज़र आ रही हैं|  

परिणीति चोपड़ा कहती हैं, “'द गर्ल ऑन द ट्रेन' शूट करते हुए मुझे ऐसा लगता है कि मैं एक अनुशासित हॉस्टल में हूँ। शूट करो, आराम करो और इसे दोहराओ। आमतौर पर मैं अपने शूट के बाद दूसरा काम करना पसंद करती हूँ, लेकिन इस फिल्म के दौरान मैं हर दिन सेट पर वापस लौटने का इंतजार करती हूँ| मैं इस गहन किरदार पर काम करने के अलावा कुछ और करने के बारे में सोच भी नहीं रही हूँ| रिभु सर उन सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों में से एक हैं जिनके साथ मैंने काम किया है। उनके पास मुझे निर्देशित करने का सबसे सटीक और प्रभावी तरीका है जिसकी वजह से मैं पूरी तरह से खुद को उनके हवाले कर पाती हूँ| मीरा एक शराबी है, एक ऐसी लड़की, जिसे मैंने कभी परदे पर नहीं निभाया है इसलिए मैंने अपने आप को मेरे आस-पास होने वाली हर चीज से अलग कर लिया है क्योंकि मैं इस किरदार को निभाने में रमी हुई हूँ|"


रिभु दासगुप्ता ने कहा, "यह एक कैरेक्टर ड्रिवेन इंटेंस थ्रिलर है, लेकिन जब आपके पास परी (परिणीति) जैसी एक्ट्रेस हो, जो आज की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस हैं तो इसे बनाना पूरी तरह से आनंदपूर्ण होता है| मुझे लगता है एक एक्टर के तौर पर उनके पास देने के लिए बहुत कुछ है और एक अभिनेता के रूप में उनकी प्रतिभा अभी तक सामने आनी बाकी है| हमने किरदार को चित्रित करने और एक निश्चित तरीके से फिल्म को शूट करने के लिए मुंबई में बहुत तैयारी की है।"

फिल्म की शूटिंग लंदन में शुरू हो गई है और जल्द ही इस फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की जाएगी। यह फिल्म रिभु दासगुप्ता द्वारा निर्देशित है और इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा के साथ अदिति राव हैदरी, कीर्ति कुल्हारी और अविनाश तिवारी शीर्षक भूमिका में नज़र आएँगे।

नवोदय टाइम्स २१ अगस्त २०१९





सेक्रेड गेम्स २ की एथिकल हैकर Smita Tambe


नेटफ्लिक्स पर हाल ही में शुरू हुई बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित वेब श्रृंखला सेक्रेड गेम्स २ में सैफ अली खान के साथ प्रतिभाशाली अभिनेत्री स्मिता तांबे नजर आ रही हैं। स्मिता ने एक इंटेलिजेंस अधिकारी रमा की भूमिका निभाई है। रमा, साइबर फोरेंसिक विशेषज्ञ और एथिकल हैकर है।

सैफ की प्रशंसा
सिंघम रिटर्न, उमरीका, नूर, रुख और डबल गेम जैसी फिल्मों में और माय नेम इज शीला और हवा वदले हासु जैसी वेबसीरिज में नजर आने वाली स्मिता ताम्बे को अब सेक्रेड गेम्स २ के लिए भी प्रशंसा मिल रही हैं।  सैफ अली खान, स्मिता तांबे को इंटेंस एक्ट्रेस मानते है। स्मिता कहती हैं, “मैं सैफ अली खान की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं। शूटिंग के दौरान मेरे परफॉर्मन्स को देखकर उन्होंने तुम काफी इंटेन्स एक्ट्रेस होका कॉम्पलिमेन्ट दिया । उनकी  प्रशंसा मेरे लिए काफी मायने रखती हैं।

पंगा में कंगना रानौत के साथ
स्मिता ताम्बे मराठी फिल्मों की जानीमानी एक्ट्रेस हैं । उनका हिंदी फिल्म डेब्यू अजय देवगन की फिल्म सिंघम रिटर्न्स से हुआ था । वह अब तक उम्रिका, अज्जी, रुख, नूर और डबल गेम जैसी छः फ़िल्में कर चुकी हैं । स्मिता एक मराठी फिल्म सावत की निर्माता है और फिल्म में उन्होंने खुद केंद्रीय भूमिका की है । उनकी वेब सीरीज में मराठी में हवा बदले हस्सू और माय नेम इज शीला है । वह अश्विनी अय्यर तिवारी की कबड्डी पर फिल्म पंगा में कंगना रानौत के साथ हैं ।

Sanjay Dutt के परिवार की कहानी हैं प्रस्थानम !


संजय दत्त ने, संजय दत्त प्रोडक्शंस की फिल्म प्रस्थानम का पोस्टर जारी करते हुए ट्विटर पर लिखा, "मिलिए बलदेव प्रताप सिंह और उसके परिवार से।" इस पोस्टर में संजय दत्त के साथ मनीषा कोइराला, अली फजल, सत्यजीत दुबे और जैकी श्रॉफ खड़े नज़र आ रहे हैं।  इस परिवार के लिहाज़ से ख़ास है, पोस्टर में लिखे शब्द 'यह गद्दी विरासत से नहीं, काबिलियत से मिलती है।" इन शब्दों के बीच एक गन रखी हुई है। इससे साबित होता है कि विरासत बाहुबलियों के लिए है ।
 
हिंदी में भी तेलुगु प्रस्थानम
प्रस्थानम, इसी टाइटल वाली तेलुगु पोलिटिकल एक्शन फिल्म की रीमेक है। इस फिल्म को भी मूल फिल्म के देव कट्टा ने निर्देशित किया है। प्रस्थानम की कहानी गाँव की राजनीति की पृष्ठभूमि पर एक परिवार की है। बलदेव प्रताप सिंह को, एक गाँव का नेता मरते समय, अपनी राजनीतिक विरासत की एवज में अपनी विधवा बेटी से शादी करने को कहता है। बलदेव इसके लिए तैयार हो जाता है। इसके साथ ही, उसे गाँव की राजनीति की विरासत भी मिल जाती है।  मगर, इस राजनीति की विरासत हथियाने के लिए बलदेव के परिवार के सदस्यों सगा और सौतेला बेटा और सौतेली बेटी में ही खूनी संघर्ष छिड़ जाता है। इस आग में घी डालता रहता है गाँव का ही एक विरोधी बाहुबली।

परिवार का परिचय
बलदेव  यानि  संजय दत्त के परिवार में सौतेला बेटा अली फज़ल, सगा बेटा सत्यजीत दुबे और सौतेली बेटी अमायरा दस्तूर। सौतेला  बेटा काबिल है।  बलदेव गाँव की राजनीति की कमान उसे सौंपना चाहता है। जबकि, सगा बेटा मानता है कि सगा बेटा होने के नाते यह विरासत उसकी है। सौतेली बेटी, अपनी माँ से शादी करने के कारण बलदेव से चिढ़ती है। इसी परिवार के बीच में जैकी श्रॉफ और चंकी पांडेय के करैक्टर भी हैं।

दस साल बाद संजय, जैकी और मनीषा !
संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला की तिकड़ी, १९९९ में प्रदर्शित महेश भट्ट की बतौर निर्देशक आखिरी फिल्म कारतूस में एक साथ नज़र आई थी। संजय दत्त और जैकी श्रॉफ ने हम भी इंसान हैं, खलनायक, मिशन कश्मीर, पिता और एकलव्य : द रॉयल गार्ड में साथ काम किया था। संजय दत्त और मनीषा कोइराला की जोड़ी ७ फिल्मों में बनाई गई। जबकि, जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला ने दर्जन भर फ़िल्में की हैं।  लेकिन, अब यह तीनों १० साल बाद, फिर नज़र आएंगे।

क्या अजेय साबित होगी तिकड़ी ?
संजय दत्त के साथ मनीषा कोइराला और जैकी श्रॉफ की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के  लिहाज़ से यह तिकड़ी अजेय लगती है। तेलुगु फिल्म प्रस्थानम ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास सफलता नहीं पाई थी। लेकिन, क्या इस तिकड़ी के साथ हिंदी प्रस्थानम कोई कीर्तिमान बना सकेगी ?

सुपर साबित हो रही है Mrunal Thakur


टेलीविज़न से फिल्मों में धूम मचाने वाले एक्टरों में, मृणाल ठाकुर का नाम भी जुड़ गया है।  ज़ी टीवी के शो कुमकुम भाग्य की बुलबुल अरोड़ा, अब फिल्मों में चहकने लगी है।  निर्देशक तबरेज़ नूरानी की,  इंडो- अमेरिकन प्रोजेक्ट लव सोनिया के टाइटल रोल से मृणाल ठाकुर की फिल्म यात्रा शुरू हुई।  इस फिल्म के लिए मृणाल का चुनाव २५०० लड़कियों के स्क्रीन टेस्ट के बाद हुआ।

मृणाल का अभिनयशील मासूम चेहरा
लव सोनिया को खराब रिलीज़ मिली ही, अच्छा प्रचार भी नहीं मिला।  नतीजे के तौर पर फिल्म को ज़्यादा दर्शकों ने नहीं देखा।  लेकिन, फिल्म में अपनी भूमिका के कारण मृणाल हिंदी फिल्म उद्योग की नज़रों में चढ़ गई।  वह मासूम चेहरा तो थी ही, अभिनयशील भी थी।  शायद बॉलीवुड को ऐसे किसी चेहरे की तलाश थी, जो बेशक सेक्स बम न हो, लेकिन मासूम और अभिनयशील हो।

सुपर ३० से बजाय डंका
निर्देशक विकास बहल ने बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार पर  बायोपिक फिल्म सुपर ३० के लये उनका चुनाव कर लिया।  इस फिल्म में हृथिक रोशन जैसे दिग्गज अभिनेता के सामने, उनकी पत्नी की भूमिका में, मृणाल जो सहज अभिनय किया था, उसका डंका फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही बजने लगा। फिल्म रिलीज़ के बाद, मृणाल ठाकुर के अभिनय की प्रशंसा हुई।  उन्होंने हृथिक रोशन के स्टारडम के सामने खुद को साबित कर दिया।

सुपर ३० की शूटिंग के दौरान ही
जब, सुपर ३० की शूटिंग चल रही थी, उसी समय मृणाल ठाकुर की निर्देशक निखिल अडवाणी की फिल्म बाटला हाउस मिल गई।  २००८ में दिल्ली में आतंकवादियों से साथ मुठभेड़ की इस कहानी के केंद्र में जॉन अब्राहम थे।  लेकिन, यहाँ मृणाल ठाकुर की भूमिका अहम् थी।  वह जॉन के चरित्र डीसीपी संजीव कुमार यादव की पत्नी नंदिता यादव की भूमिका कर रही थी।  यह फिल्म १५ अगस्त को रिलीज़ हो चुकी है।  फिल्म के साथ,  मृणाल के चर्चे हो रहे हैं।

मृणाल के तीन प्रोजेक्ट
मृणाल ठाकुर के पास इस समय तीन ख़ास प्रोजेक्ट हैं।  वह सुपरडुपर हिट फिल्म बाहुबली की नेटफ्लिक्स के लिए सीरीज बाहुबली बिफोर द बिगिनिंग के अलावा दो फिल्मों निकम्मा और तूफ़ान साइन कर ली हैं। राकेश  ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित  एक बॉक्सर की कहानी  तूफ़ान में मृणाल फरहान अख्तर के अपोजिट हैं।  उमेश शुक्ल की फिल्म नमूने में उनके नायक भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दासानी हैं। 

नमूने Abhimanyu Dasani निकम्मा भी !


अभिमन्यु दासानी मर्द है।  इसलिए उन्हें अपनी पहली फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता के फ्लॉप होने से दर्द नहीं हुआ। क्योंकि, इस फिल्म में उनके अभिनय की प्रशंसा हुई थी।  बॉलीवुड में स्टारडम की दौड़ में शामिल रहने के लिए, पूर्व अभिनेत्री रति अग्निहोत्री के बेटे के लिए इतना ही काफी था। 

नमूने और निकम्मा 
लेकिन, यह क्या ? वह तो नमूने साबित हो रहे हैं ! निर्देशक शब्बीर खान तो उन्हें निकम्मा कहते हैं। फिर भी अभिमन्यु दासानी खुश नज़र आ रहे हैं। भला क्यों ? दरअसल, नमूने और निकम्मे वह दो फ़िल्में हैं, जिनकी स्टारकास्ट में अभिमन्यु को शामिल किया गया है। यह दोनों फ़िल्में, अभिमन्यु के लिए स्टारडम का रास्ता साफ़ कर सकती है।

उमेश शुक्ल के नमूने अभिमन्यु
नमूने के निर्देशक निर्देशक उमेश शुक्ला है।  उमेश शुक्ला ने ओह माय गॉड और १०२ नॉट आउट जैसी बढ़िया कॉमेडी फ़िल्में निर्देशित की हैं।  इन फिल्मों में, उमेश ने अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, परेश रावल, आदि बड़े सितारों का जलवा था।  इस लिहाज़ से, उमेश की फिल्म नमूने छोटी स्टारकास्ट वाली फिल्म साबित होती है।  हालाँकि, नमूने की नमूना ब्रिगेड में, परेश रावल और अरशद वारसी के साथ, मृणाल ठाकुर भी अभिमन्यु का साथ दे रही हैं। मृणाल ठाकुर की हृथिक रोशन के साथ फिल्म सुपर ३० ने १५० करोड़ के क्लब में शामिल होने का कारनामा दिखाया है। उनकी एक फिल्म बाटला हाउस, १५ अगस्त को रिलीज़ हुई है।

एक्शन फिल्म निकम्मा
अभिमन्यु दासानी की शब्बीर खान के साथ फिल्म निकम्मा एक्शन फिल्म है।  शब्बीर खान की फिल्मों हीरोपंथी, बागी और मुन्ना माइकल के एक्शन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। निकम्मा में अभिमन्यु की नायिका अभिनेत्री शिर्ले सेतिया हैं।  शिर्ले की पहचान यूट्यूब की सनसनी के तौर पर है। यह उनकी पहली फिल्म होगी। वह दो फिल्मों में गीत भी गा चुकी हैं।

अभिमन्यु की शिर्ले और मृणाल
वासन बाला की फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता से बॉलीवुड फिल्म डेब्यू करने वाले अभिमन्यु की पहली फिल्म में नायिका राधिका मदान टीवी स्टार थी। अब वह दूसरी बार, किसी टीवी स्टार यानि मृणाल ठाकुर के साथ अभिनय करने जा रहे हैं।  शिर्ले की तो यह पहली फिल्म है।  इस लिहाज़ से, निकम्मे और नमूने फिल्म में अभिमन्यु की ज़िम्मेदारी बाद जाती हैं। क्योंकि, उन्हें खुद को खुद के बूते ही साबित करना होगा।

Tuesday, 20 August 2019

फिल्म Sye Raa Narasimha Reddy का ट्रेलर


फिल्म Pal Pal Dil Ke Paas का गीत Ho Jaa Awara ...

Monday, 19 August 2019

फिल्म Saaho में Prabhas के साथ Jacqueline Fernandez का Bad Boy

Sunday, 18 August 2019

राष्ट्रीय सहारा १८ अगस्त २०१९






क्या कट रही है Shahrukh Khan और Sunny Deol के बीच डर से जमी बर्फ ?


पिछले दिनों, सनी देओल के बेटे करण की फिल्म पल पल दिल के पास का टीज़र इंटरनेट पर रिलीज़ किया गया।  पल पल दिल के पास का निर्देशन खुद सनी देओल ने किया है।  फिल्म का टीज़र  सनी की मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।  यह टीज़र सनी के प्रशंसकों को खूब पसंद आ रहा है।  लेकिन, सनी देओल के लिए यह प्रशंसा उस समय ख़ास हो गई, जब शाहरुख़ खान ने इस टीज़र को रीट्वीट करते हुए लिखा, "क्या उत्तेजनापूर्ण टीज़र है ! इस खूबसूरत फिल्म के लिए करण और सहर को बधाई ! सनी देओल ने इस फिल्म को अपने दिल और आत्मा से बनाया है। पूरी टीम को प्यार।  पल पल दिल के पास।' इस ट्वीट पर सनी देओल ने जवाब दिया, "बहुत बहुत धन्यवाद शाहरुख़ खान।" क्या यह बर्फ कटने जैसा है ? सनी देओल और शाहरुख़ खान के रिश्तों पर बर्फ ज़मने की कहानी १९९३ में फिल्म डर की शूटिगं के दौर से शुरू होती है।   डर, बॉलीवुड के इन दो बड़े एक्टरों की पहली और आखिरी फिल्म कही जा सकती है।  इस फिल्म के सुपरहिट होने के बावजूद शाहरुख़ खान के साथ सनी देओल ने कभी कोई फिल्म नहीं की।  इसकी भी अपनी कहानी है।  फिल्म में शाहरुख़ खान ने जूही चावला से एकतरफा प्रेम करने वाले जुनूनी प्रेमी की भूमिका की थी।  सनी देओल एक कमांडो और जूही के मंगेतर बने थे।  फिल्म के क्लाइमेक्स सीन में शाहरुख़ खान सामने से बात करते करते सनी देओल को चाकू मारते हैं।  सनी देओल को ऐतराज़ था कि एक साधारण सा लड़का, एक कमांडो के सामने से चाकू कैसे मार सकता है।  इसे लेकर, सनी और फिल्म के निर्देशक यश चोपड़ा के बीच काफी गर्मागर्म बहस हुई।  लेकिन, सनी को झुकना पड़ा।  इसके बाद यश चोपड़ा ने फिल्म के क्लाइमेक्स में इस जुनूनी प्रेमी को बेबसी से मार खाते दिखा कर, दर्शकों की सहानुभूति का पात्र बना दिया।  डर के सुपरहिट होने का फायदा शाहरुख़ खान को हुआ, लेकिन सनी देओल पीछे रह गए।  शाहरुख़ खान, चूंकि यश चोपड़ा के प्रिय एक्टर थे, इसलिए सनी ने इसका बुरा माना।  शाहरुख खान से सनी देओल कभी बात तक नहीं हुईसाथ दिखाई देना तो दूर की बात है। क्या शाहरुख खान की ट्वीट को बर्फ कटने जैसा कुछ समझा जा सकता है ?

Saaho से होगा विलेन जोड़ी का आगाज़ !


हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओँ में प्रदर्शित हो रही, दक्षिण के बाहुबली अभिनेता प्रभास की फिल्म साहो की देखते समय, तमाम निगाहें प्रभास और श्रद्धा कपूर की पहली बार बन रही जोड़ी पर होंगी। लेकिन, दर्शकों का ध्यान खींच सकती है फिल्म की एक विलेन जोड़ी। फिल्म में यह जोड़ी मुख्य विलेन और उसकी महिला दोस्त की जोड़ी है। फिल्म में इस जोड़ी को बॉलीवुड के खूबसूरत हीरो नील नितिन मुकेश और एक्ट्रेस मंदिरा बेदी कर रही हैं। हिंदी फिल्म दर्शक, शायद लम्बे समय बाद ऎसी स्मार्ट मेल-फीमेल विलेन जोड़ी को देखेंगे। इस जोड़ी को देखते समय उन्हें याद आ सकती है फिल्म ज़ंजीर (१९७३) की अजित और बिंदु की तेजा और मोना की जोडी की। फिल्म में जब तेजा बने अजित बिंदु को मोना डार्लिंग कह कर बुलाते थे तो सिनेमाघरों में दर्शक तालियाँ और सीटियाँ बजाने लगता था। अजित का मोना डार्लिंग संवाद आज भी यादगार है। इसका मतलब यह नहीं कि बॉस और उसकी साथी की जोड़ी पहले कभी नहीं बनी। फूल और पत्थर में मदन पूरी और शशिकला की जॉन और रीता की जोड़ी पहले ही बनाई जा चुकी थी। कहने का मतलब यह कि १९६० और १९७० के दशक में बॉस और उसकी रखैल की जोडी काफी पॉपुलर हुआ करती थी। लेकिन अजित ने इसे यादगार बना दिया। फिल्म साहो में नील नितिन मुकेश और मंदिर बेदी की जोड़ी इसकी याद इसलिए भी ताज़ा कराती है कि साहो का विलेन जय भी जॉन और तेजा की तरह स्टाइलिश है। हमेशा सूट और टाई में बंधा रहने वाला स्मार्ट है। उसी की तरह उसकी जोडीदार भी उतनी आधुनिक और बिंदास होगी। यह माने जाने के कारण है कि साहो से गुजरे जमाने की नायिका की दौड़ से बाहर हो चुकी अभिनेत्रियों के लिए विलेन भूमिकाओं का रास्ता खोल दे। 

डायबिटिक ट्विस्ट के साथ ‘सौम्या गणेश’ रोमांस


अभिनेता-निर्देशक-लेखक अविनाश ध्यानी की नई फिल्म सौम्या गणेश का ऐलान बड़े मजेदार तरीके से किया गया । इस फिल्म की खासियत यह है कि यह बॉलीवुड की पहली ऐसी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें डायबिटीज का एंगल प्रमुख हैं। ऐसी बीमारी कभी किसी रिश्ते को तोड़ देती है या उसे ज्यादा मजबूत कर देती है। फिल्म में संस्कारी भट्ट और अविनाश ध्यानी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन और लेखन अविनाश ध्यानी ने ही किया है । लेखक-निर्देशक और एक्टर अविनाश ध्यानी की पहली ७२ ऑवरस थी, जो उत्तराखंड के राइफल मैन जसवंत सिंह रावत के जीवन पर थी । उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के ठीक बाद रिलीज़ होने वाली अविनाश की यह वॉर फिल्म उरी की सर्जिकल स्ट्राइक में बॉक्स ऑफिस पर मात खा गई । अब बतौर निर्देशक, लेखक और अभिनेता अविनाश ध्यानी की फिल्म सौम्या गणेश एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जो टाइप टू डायबिटिक है । इस बीमारी के कारण पुरुष प्रजनन क्षमता में कमी आती है, क्योंकि यह टेस्टोस्टेरोन के स्तर को कम करती है। इस फिल्म की शूटिंग २० सितंबर से ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून, नई दिल्ली और मुंबई के आकर्षक स्थानों पर शुरू होगी। फिल्म के बारे में बताते हुए अविनाश ध्यानी कहते हैं, "फिल्म सौम्या गणेश, बचपन के प्यार की एक सामान्य सी लगाने वाली कहानी है, जो आम लोगों से प्रेरित कर सकती है। यह फिल्म परिस्थिति की परवाह किए बिना जीवन को पूरी तरह से जीने की है। अगर आपके पास हमेशा साथ खडा रहने वाला साथी हो तो जीवन आसान हो जाता है । सौम्या गणेश प्यार का संदेश देती हैं जो केवल शारीरिक आकर्षण है। यह एक आत्मा प्रेम कहानी है।"

Dhanush के साथ Hrithik Roshan की फिल्म का सच !


विकास बहल की फिल्म सुपर ३० के हिट होते ही, हृथिक रोशन की आगामी फिल्मों को लेकर  अफवाहों का बाज़ार गर्म हो गया। पहले ऐलान हुआ कि आनंद एल राय, एक बार फिर धनुष के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं। इस खबर की धनुष ने पुष्टि की।  इसके साथ ही यह भी बताया गया कि फिल्म में धनुष के साथ हृथिक रोशन और सारा अली खान भी होंगी। यह एक चौंकाने वाला और सनसनीखेज समाचार था। धनुष के साथ हृथिक रोशन और सारा अली खान का होना, कास्टिंग कू जैसा था। धनुष तमिल फिल्म इंडस्ट्री के हरफनमौला एक्टर माने जाते हैं। वह अपनी अभिनय प्रतिभा का जलवा, आनंद एल राय की फिल्म रांझणा में दिखा चुके हैं। उधर हृथिक रोशन भी बॉलीवुड के हरफनमौला और संवेदनशील अभिनेता माने जाते है। इस जोड़ी को देखना एक महान अनुभव से कम नहीं होता। बाद में, पता चला कि यह फिल्म अभी स्क्रिप्ट के स्तर पर है।  इसी बीच, खबर आई कि रोहित शेट्टी और फराह खान, १९८२ में प्रदर्शित अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म सत्ते पे सत्ता का रीमेक बनाना चाहते हैं। खबर यह थी कि फराह खान के निर्देशन में रीमेक फिल्म के नायक  हृथिक रोशन होंगे।  यानि कि हृथिक रोशन, अग्निपथ के बाद, अमिताभ बच्चन की दूसरी फिल्म के रीमेक के नायक होंगे और पहली बार फराह खान के साथ फिल्म करेंगे।  इस फिल्म के लिए कैटरीना कैफ या दीपिका पादुकोण में से किसी के या दोनों ही के होने का दावा भी कर दिया गया। हृथिक रोशन, इस समय सुपर ३० की सफलता का जश्न मनाने के अलावा २ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही एक्शन फिल्म वॉर के पोस्ट प्रोडक्शन मे व्यस्त हैं। क्याहृथिक रोशन ने सचमुच यह दोनों फ़िल्में साइन कर रखी हैं ? जब इस बाबत, एक प्रेस कांफ्रेंस में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, "नही, आप लोगों को इन खबरों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। पहले मुझे तय करने दीजिये कि मुझे कौन सी फिल्म करनी है।  तब मैं खुद आपको बता दूंगा।" 

अब Revathi निकलेंगी Mahesh Bhatt की अर्थ का अर्थ !


सलमान खान के साथ फिल्म लव (१९९१) से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली दक्षिण की अभिनेत्री रेवती का हिंदी फिल्म करियर, सलमान खान के साथ फिल्म पत्थर के फूल से डेब्यू करने वाली रवीना टंडन की तरह नहीं बन सका। नतीजे के तौर पर वह भी बागी से डेब्यू करने वाली सलमान खान की नायिका नगमा की तरह दक्षिण कूच कर गई।  बतौर फिल्म अभिनेत्री, रेवती का फिल्म करियर दक्षिण की फिल्मों में अच्छा चला। उन्होंने दक्षिण की सभी भाषाओँ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में बनी फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने, २००३ में फिल्म धूप से चरित्र भूमिका करके वापसी करने की कोशिश की। पर कुछ ख़ास बात नहीं बनी। रेवती की, सलमान खान के साथ वापसी करने की दूसरी कोशिश भी बेकार गई। इस बार, वह बतौर फिल्म निर्दशक दर्शकों के सामने थी। हालाँकि, एड्स पीड़ित पर फिल्म फिर मिलेंगे में रेवती चरित्र भूमिका कर रही थी। लेकिन, फिल्म के एड्स पीड़ित नायक की भूमिका में सलमान खान थे। फिल्म में सलमान खान का साथ शिल्पा शेट्टी दे रही थी। लीक से हटकर बनी फिर मिलेंगे को प्रशंसा मिली, मगर दर्शक नहीं मिले। यह फिल्म निर्माताओं के लिए भारी घाटे का सबब बनी। अब रेवती एक बार फिर बतौर निर्देशक वापसी के प्रयास में हैं। वह महेश भट्ट की फिल्म अर्थ का रीमेक बनाने जा रही हैं। अपने पति के विवाहेतर संबंधों को नकारते हुए, घर छोड़ देने वाली नायिका वाली इस फिल्म में कुलभूषण खरबंदा, स्मिता पाटिल और शबाना आज़मी की मूल भूमिका को इमरान हाश्मी, जैक्विलिन फर्नांडेज और स्वरा भास्कर कर रही हैं। यह तीनों एक्टर मूल फिल्म की इन्दर मल्होत्रा, कविता सान्याल और पूजा की भूमिका रीमेक फिल्म में करेंगे। क्या रीमेक फिल्म में, अर्थ के दर्शकों के जेहन में यह तीनों एक्टर कोई प्रभाव डाल पाएंगे ?