Wednesday, 9 October 2019

Akshay Kumar, Ajay Devgan और Raveer Singh एक साथ


अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह एक साथ ! मारक त्रिकोण !! कौन ऐसा दर्शक होगा, जो इस त्रिकोण को एक साथ परदे पर देखना नहीं चाहेगा !!! जी हाँदर्शकों की कल्पना परदे पर उतरने जा रही हैं। २७ मार्च २०२० को, निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी देखने गए दर्शकों को, फिल्म के क्लाइमेक्स में रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स के तीन खतरनाक और ईमानदार पुलिस वाले एक साथ आतंकवादियों को मटियामेट करते नज़र आयेंगे ।

महीनों की कल्पना २० दिन की शूटिंग
पिछले दिनों, रोहित शेट्टी ने अपनी कॉप एक्शन ड्रामा फिल्म सूर्यवंशी का क्लाइमेक्स हैदराबाद में शूट किया। इस क्लाइमेक्स सीन में अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह भी शामिल हुए।  इस क्लाइमेक्स की भव्यता और अतिरेक से भरी कल्पनाशीलता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रोहित शेट्टी और उनकी टीम इस क्लाइमेक्स की तैयारी महीनों से कर रहे थे। इस क्लाइमेक्स को परदे पर उतारने में २० दिन लगेंगे।

कॉप यूनिवर्स का तीसरा, सूर्यवंशी !
रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की कहानी एटीएस के जांबाज़ अधिकारी वीर सूर्यवंशी की है। रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स का सूर्यवंशी तीसरा कॉप है। रोहित शेट्टी ने, जैसा कि बॉलीवुड करता है, सिंघम, दक्षिण की सूर्या और अनुष्का शेट्टी अभिनीत हिट तमिल फिल्म सिंगम का रीमेक थी। अजय देवगन के इंस्पेक्टर बाजीराव सिंघम पर सिंघम को सफलता मिली तथा इसका सीक्वल सिंघम रिटर्न्स भी बनाया गया।

कॉप यूनिवर्स की कल्पना !
रोहित शेट्टी ने इसी बीच, रणवीर सिंह को कॉप बना कर फिल्म सिम्बा भी बना डाली है।  यह फिल्म, हिट तेलुगु फिल्म टेम्पर पर आधारित थी। इस फिल्म के सुपरकॉप संग्राम भालेराव उर्फ़ सिम्बा के जन्म के साथ ही, रोहित शेट्टी के दिमाग में कॉप यूनिवर्स बनाने की कल्पना ने जन्म लिया। इसके फलस्वरूप ही, डीसीपी वीर सूर्यवंशी ने जन्म लिया।

सूर्यवंशी के क्लाइमेक्स में कॉप यूनिवर्स

सूर्यवंशी के क्लाइमेक्स में, डीसीपी वीर सूर्यवंशी की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के आखिरी चरण में बाजीराव सिंघम और संग्राम भालेराव भी साथ होंगे।  इंस्पेक्टर बाजीराव सिंघम तो अपने जूनियर संग्राम भालेराव की मदद के लिए सिम्बा में भी आगे आये थे। अब सिंघम और सिम्बा, सूर्यवंशी के साथ है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि पहली बार, सूर्यवंशी के क्लाइमेक्स में अजय देवगन का सिंघम, रणवीर सिंह का सिम्बा और सूर्यवंशी का इंस्पेक्टर सूर्यवंशी एक साथ होंगे। याद कीजिये सिम्बा के क्लाइमेक्स को ! 

Katrina Kaif को ईद गिफ्ट या Salman Khan की Priyanka Chopra को न


फिलहाल की जो अफवाहें हैं, उनके अनुसार सलमान खान की ईद २०२० में रिलीज़ होने वाली फिल्म राधे (अपुष्ट) होगी।  सलमान खान की, २००३ में प्रदर्शित और सतीश कौशिक निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म तेरे नाम में, सलमान खान के किरदार का नाम राधे था। लेकिन, सलमान खान की फिल्म का टाइटल इस राधे से प्रेरित नहीं। तेरे नाम एक गंभीर और दुखांत फिल्म थी।

फिर पुलिस भूमिका में
सलमान खान की फिल्म राधे को प्रभुदेवा निर्देशित करेंगे। इस फिल्म को रीमेक नहीं, मौलिक कहानी पर फिल्म बताया जा रहा है। सलमान खान, इस समय प्रभुदेवा के निर्देशन में फिल्म दबंग ३ की शूटिंग कर रहे हैं । राधे में, सलमान खान पुलिस अधिकारी की भूमिका में होंगे । इस लिहाज़ से, सलमान खान की ईद में लगातार दो फ़िल्में पुलिस भूमिका वाली और प्रभुदेवा के निर्देशन में प्रदर्शित होंगी ।

प्रियंका चोपड़ा को वीटो
फिल्म की चर्चा की ख़ास वजह है, फिल्म में उनकी नायिका के लिए एक्ट्रेस का चुनाव । चूंकि, सलमान खान, दबंग ३ के बाद फिर पुलिस भूमिका में होंगे, इसलिए दोहराव से बचने के लिए राधे की नायिका सोनाक्षी सिन्हा के होने का सवाल ही नहीं था । इस पर, यह सुझाव आया कि प्रियंका चोपड़ा को राधे की नायिका बना दिया जाए, क्योंकि सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी गॉड तुस्सी ग्रेट हो (२००८) के बाद नहीं बनी थी । लेकिन, सलमान ने प्रियंका के नाम को वीटो कर दिया ।

राधे की कैटरीना कैफ !
इसके बाद सलमान खान के सामने दो विकल्प जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ और कैटरीना कैफ के थे। सलमान खान और जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ फिल्म किक २ में काम करने वाले हैं। सलमान खान की ईद २०१९ में रिलीज़ फिल्म भारत की नायिका कैटरीना कैफ ही थी । लेकिन, सलमान खान ने कैटरीना कैफ के नाम को मंजूरी दे दी ।

वीटो या गिफ्ट
हालाँकि, निर्णय हो चुका है । लेकिन, बॉलीवुड गलियारों में फुसफुसाहट है कि सलमान खान ने कैटरीना कैफ को राधे की नायिका, प्रियंका को न बोलने के लिए बनाया या कैटरीना कैफ को ईद गिफ्ट दी ?

नवोदय टाइम्स ०९ अक्टूबर २०१९





गीत So Gaya Yeh Jahan फिल्म Bypass Road


Ram Gopal Varma की नई फिल्म Beautiful: An Ode To Rangeela का ट्रेलर


तेलुगु फिल्म George Reddy का ट्रेलर


Tuesday, 8 October 2019

Tamannah Bhatia film Petromax song Malarudhu Pudhu Neale


Dabangg 3 में Salman Khan को टक्कर देंगे Kiccha Sudeep !


आज दशहरा के मौके पर, सलमान खान ने अपनी क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ होने जा रही फिल्म दबंग ३ के विलेन का पोस्टर जारी किया है । अभिनव कश्यप और अरबाज़ खान के बाद, प्रभुदेवा निर्देशित इस तीसरी दबंग फिल्म में, विलेन की भूमिका कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार किच्चा सुदीप कर रहे हैं।

रॉबिनहुड टाइप पुलिस वाले चुलबुल पांडेय की इस दबंग सीरीज के पहले हिस्से में, अभिनेता सोनू सूद का छेदीलाल  मुख्य विलेन था। दबंग २ में, प्रकाश राज ने, निकितन धीर के चुन्नी के साथ मुख्य विलेन बच्चा सिंह के किरदार को अंजाम दिया। अब इस तीसरे हिस्से में, छेदी और बच्चा तो नहीं, लेकिन चुन्नी मौजूद है।

दबंग ३ के मुख्य विलेन सिकंदर भरद्वाज उर्फ़ बल्ली की भूमिका किच्चा सुदीप कर रहे हैं। फिल्म के पोस्टर में, धधकती आग के सामने सूट-बूट में सजे किच्चा सुदीप खतरनाक इरादों वाले नज़र आ रहे हैं। उनके चेहरे पर आग की लपटों का अक्स उभरा हुआ है। 


किच्चा सुदीप, कन्नड़ फिल्मों के सुपर सितारे हैं।  लेकिन, फिल्मों में खल भूमिकाये करने में संकोच नहीं करते।  सुदीप की हालिया रिलीज़ दो फिल्मों पहलवान और सये रा नरसिम्हा रेड्डी में महत्वपूर्ण भूमिकाये थी।  इनसे, दबंग ३ में  सुदीप के बल्ली की  ताक़त का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।  

Salman Khan की फिल्म Dabangg 3 का 'रावण' Kiccha Sudeep


राष्ट्रीय सहारा ०६ अक्टूबर २०१९





कुछ इस तरह निखारे गएThe Sky Is Pink के किरदार !


डायरेक्टर शोनाली बोस की फिल्म द  स्काई इज़ पिंक निरंतर प्यार की अद्भुत शक्ति की कहानी है, जो वास्तव में एक परिवार होने का मतलब बयान करती है। यह २५ साल से एक दंपति अदिति और नीरेन तथा उनकी चंचल किशोरी बेटी आयशा और ईशान की कहानी है। परदे पर इन भूमिकाओं को प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, ज़ायरा वसीम और रोहित सराफ ने निभाया है।

एक परिवार की कहानी गढ़ने के लिए निर्देशक शोनाली बोस का अपनी फिल्म के परिवार से मिलना बहुत ज़रूरी था। इसके लिए, शोनाली ने प्रियंका चोपड़ा जोनस से मुलाक़ात की। वह अपनी पहली मुलाकात  के बारे में बताती हैं, " पूरी स्टारकास्ट के बीच घनिष्ठ और भावनात्मक  सम्बन्ध बनाना मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण था। जब फिल्म से जुडी सारी कास्ट, एक्टर डायरेक्टर के बीच अच्छे सम्बन्ध होते हैं तो परफॉरमेंस  निखर कर आती है। जब मै और प्रियंका ने एक दूसरे से मेरे स्वर्गीय बेटे और उनके स्वर्गीय पिता के बारे में बातचीत की तो हमारे बीच बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग हो गई।"

शोनाली फरहान से पहली मुलाक़ात के बारे में कहती हैं, "जब मैं और सिद्धार्थ रॉय कपूर फरहान से मिले तो मैं थोड़ी डरी  हुई थी।  क्योंकि, फरहान न ही एक होनहार अभिनेता हैं, बल्कि बहुत  बेहतरीन डायरेक्टर भी है। लेकिन जब सिड (सिद्धार्थ रॉय कपूर) और मैं उनसे फिल्म पर चर्चा करने के लिए मिले, तो उन्होंने बस मेरी आंखों में देखा और कहा कि वह यह फिल्म  करेंगे लेकिन वह वह थोड़े से घबराये हुए थे। फिर उन्होंने पूरे भरोसे के साथ खुद को मुझे सौंप दिया।"

ज़ायरा के बारे में शोनाली कहती हैं, "ज़ायरा की इस फिल्म में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका हैं। वह, इस फिल्म में  आयेशा चौधरी के किरदार में नज़र आएँगी। मुझे पता था कि यह एक ऐसा किरदार है, जिसे रियल आयेशा से कॉपी नहीं कर सकते थे। इसलिए मैंने एक ऐसे चेहरे को लिया जो आयेशा चौधरी जैसी न दीखता हो। मैं नहीं चाहती थी कि ज़ायरा अपना वज़न घटाए, क्योंकि मैं इन चीज़ों  में विश्वास ही नहीं करती। मैं  इस किरदार के लिए एक ऐसे कलाकार को लेना चाहती थी, जिसकी आँखों में एक चमक हो, जो मुझे ज़ायरा में नज़र आयी। ज़ायरा इस फिल्म की जान है।अदिति ने टीआईएफएफ के विश्व प्रीमियर पर कहा कि उन्हें लगता है कि इस दिन आयशा का पुनर्जन्म हुआ था।

फिल्म के चौथे किरदार ईशान के अभिनेता रोहित सराफ के बारे में शोनाली बताती हैं, "रोहित मेरे दिल के बहुत करीब हैं। क्योंकि, वह इस फिल्म में आइशा चौधरी के भाई ईशान का किरदार निभा रहे हैं। वह एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हे ऑडिशन देना पड़ा था। वह सौ इशान चौधरी में से एक थे। मैंने जब उन्हें देखा था. उसी वक्त उन्होंने मेरे दिल में जगह बना ली थी।"

आरएसवीपी मूवीज़, रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित और  पर्पल पेबल पिक्चर्स और एस के ग्लोबल द्वारा सह निर्मित फिल्म द स्काई इज पिंक को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शोनाली बोस ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की कहानी शोनाली बोस और नीलेश मनियार ने लिखी है।


यह फिल्म ११ अक्टूबर को सिनेमा घरो में रिलीज़ की जाएगी। 

Monday, 7 October 2019

बाला का प्रमोशन करता Akshay Kumar की फिल्म Housefull 4 का शैतान का साला


Ghost की हत्यारी आत्मा !


सुपरहिट हॉरर फिल्म राज़ (२००२) के बावजूद, लेखक निर्देशक विक्रम भट्ट ने लम्बे समय तक हॉरर का रुख नहीं किया। इस बीच वह, थ्रिलर, क्राइम थ्रिलर, एक्शन कॉमेडी, रोमांस, आदि जॉनर में फ़िल्में बनाते रहे। हॉलीवुड की फिल्मों की रीमेक दर्जन भर इन हिंदी फिल्मों में से ज़्यादातर असफल हुई। इसके बाद, विक्रम भट्ट ने एक बार फिर हॉरर जॉनर की ओर रुख किया। हॉलीवुड की क्लासिक हॉरर फिल्म द एक्सॉर्सिस्ट से प्रेरित फिल्म १९२० हिट हुई थी । बाद में, १९२० सीरीज के अंतर्गत १९२० ईविल रिटर्न्स, १९२० लंदन और १९२१ बने। विक्रम भट्ट की हॉरर शैली को दर्शक काफी पसंद करते हैं। विक्रम भट्ट ने भी, इस शैली के प्रति अपने जुनून को अपनी हर एक फिल्म में प्रदर्शित किया है। अपने फिल्मांकन और संवादों से दर्शकों को झकझोरने के लिए भट्ट के पास कमाल के हॉरर आइडियाज़ होते है। राज़ के बाद, १९२० सीरीज की फ़िल्में तथा शापित, हॉन्टेड ३डी, डेंजरस इश्क़, राज़ ३डी, क्रिएचर ३डी और राज़ रिबूट के बाद अब घोस्ट इसका प्रमाण है । यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है। करण खन्ना पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है, लेकिन वह कहता है कि उसकी पत्नी की हत्या किसी आत्मा ने की है। विक्रम भट्ट को फिल्म की कहानी का विचार अख़बार की उस खबर को पढ़ कर आया, जिसमे एक ब्रितानी अदालत द्वारा आत्मा के ट्रायल की अनुमति दी थी। कुल मिला कर यह एक शैतान की ऐसी भयावह कहानी है, जो आपको सदमे और भय से भर देगी। यह फिल्म, उनकी पहले की घोस्ट फिल्मों से  कुछ अधिक डरावनी फिल्म है। यह आपको उत्तेजित करती है, डराती है। यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक आने के लिए मजबूर कर देगी। पिछले दिनों, इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है । यह ट्रेलर इस बात का सबूत है कि विक्रम भट्ट के हॉरर का जादू दर्शकों को एक अलग दुनिया में ले जा सकता है, जहाँ हर चीज़ का डर होता है।   


  

Sunday, 6 October 2019

अहमदाबाद में फिल्म यारम के सितारे



पिछले दिनों, फिल्म यारम के सितारे सिद्धांत कपूर ,इशिता राज शर्मा ,सुभा राजपूत और यशवी मूलचंदानी अपनी फ़िल्म को प्रमोट करने के लिए अहमदाबाद गए । फ़िल्म के निर्देशक विज्ञापन और फैशन के जानेमाने सिनेमेटोग्राफर ओवैस ख़ान हैं । इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार हैं प्रतिक बब्बर ,सिद्धांत कपूर ,ईशिता राज शर्मा ,अनीता राज ,सुभा राजपूत और दिलीप ताहिल। फ़िल्म को यशवी फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है । फिल्म की पूरी शूटिंग मॉरिशस में की गई है। याराम फ़िल्म का संगीत दिया है सोहेल सेन ,जीत गांगुली ,रोचक कोहली और नईम शाबिर ने गीत लिखे हैं कुमार ने। ये फ़िल्म ऐ डी फिल्म्स के हरेश पटेल १८ अक्टूबर को रिलीज़ करेंगे। 

बॉलीवुड में आसान नहीं इतना फिल्मों के टाइटल रखना


पिछले दिनों, फिल्म निर्माता आनंद एल राय ने, धनुष को लेकर फिल्म राँझना २ बनाने का ऐलान किया था। यह फिल्म राय की २०१३ की फिल्म रांझणा की सीक्वल फिल्म है। परन्तु, आनंद एल राय की फिल्म के रांझणा टाइटल पर भी लोचा है। आनंद एल राय ने ६ साल पहले, इरोस के साथ मिल कर राँझना का निर्माण किया था। इस बार, उन्होंने इरोस से अपने रिश्ते ख़त्म कर लिए है। ऐसे में आनंद की नई फिल्म का टाइटल राँझना २ पर कॉपी राईट का पंगा हो सकता है। अगर यह नहीं सुलझा तो फिल्म का टाइटल राँझना २ से बदला जाना पड़ेगा। 

आसानी से मिल गया 'भारत' !
सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म को भारत टाइटल मिलने की कहानी दिलचस्प है।  अली अब्बास ज़फर को एक सुबह लगा कि इसका टाइटल भारत होना चाहिए। उन्होंने सलमान खान और अतुल अग्निहोत्री से बात की।  पता चला कि यह टाइटल साजिद नदियाडवाल के पास रजिस्टर हैं।  अतुल ने साजिद को फ़ोन किया, साजिद टाइटल देने के लिए तुरंत तैयार हो गए।

टाइटल को इनकार
आम तौर, यदि कोई निर्माता किसी ख़ास टाइटल के साथ अपनी फिल्म बनाना चाहता है तो उसे इसे रजिस्टर करवाना होता है।  जिस निर्माता के पास टाइटल रजिस्टर होगा, उस पर कोई दूसरा निर्माता फिल्म नहीं बना सकता।  लेकिन, फिल्म निर्माताओं में आपसे सहयोग काफी होता है। वह अपने रजिस्टर टाइटल को किसी दूसरे निर्माता को दे देते हैं।  हालिया कुछ उदहारण ऐसे हैं, जिनमे किसी निर्माता ने अपना रजिस्टर टाइटल देने से इंकार कर दिया।

सलमान खान का इनकार
सलमान खान को तो साजिद नाडियाडवाला ने भारत टाइटल दे दिया। लेकिन, सलमान खान ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी के पास रजिस्टर टाइटल मेन्टल, एकता कपूर को देने से साफ़ मना कर दिया।  ज़िद्दी  एकता कपूर ने भी मेन्टल  को छोड़ा नहीं, फिल्म का नाम मेन्टल है क्या रख दिया।  अब यह बात दीगर है कि फिल्म ऐतराज के बाद जजमेन्टल है क्या टाइटल के साथ रिलीज़ हुई।  अनुराग कश्यप, अपनी फिल्म मनमर्ज़ियाँ को वुमनिया टाइटल से रिलीज़ करना चाहते थे।  यह टाइटल, अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के एक गीत से प्रेरित था।  लेकिन, इस टाइटल को प्रीतिश नंदी ने रजिस्टर करवा रखा था।  अनुराग कश्यप ने प्रीतिश को सन्देश भेजा तो प्रीतिश ने बदले में मोटी रकम मांग ली।

रामगोपाल वर्मा ने दिया करण को भूत
करण जौहर को निर्माता विक्रम खखर ने भी इंकार कर दिया था।  करण, अपनी विक्की कौशल के साथ फिल्म का टाइटल रूह रखना चाहते थे, जो विक्रम ने रजिस्टर करा रखा था। विक्रम के इंकार के बाद, करण जौहर ने रामगोपाल वर्मा का रुख किया।  उन्होंने वर्मा से उनके पास रजिस्टर भूत टाइटल मांगा।  रामगोपाल वर्मा ने  तुरंत टाइटल दे दिया।  अब इस फिल्म का नाम भूत : पार्ट वन है।

टाइटल को लेकर उदार हैं करण
रामगोपाल वर्मा ने करण जौहर को अपना भूत टाइटल बिना किसी नखरे के दे दिया। उनकी इस उदारता ने करण जौहर को उनका आभारी बना दिया। लेकिन, टाइटल देने के मामले में करण जौहर खुद बेहद उदार हैं। एक समय खबर थी कि करण जौहर, शिद्दत टाइटल के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। करण इस फिल्म का निर्माण श्रीदेवी के साथ करना चाहते थे। लेकिन, श्रीदेवी ने साफ़ इंकार कर दिया। बाद में, यह खबर उडी कि करण जौहर की शिद्दत में माधुरी दीक्षित आ गई हैं। लेकिन यह खबर गलत थी। करण जौहर ने माधुरी दीक्षित की सितारा बहुल फिल्म को कलंक टाइटल के साथ रिलीज़ किया। जब निर्माता दिनेश विजन ने अपने फिल्म के लिए शिद्दत की मांग की तो करण जौहर ने यह टाइटल तत्काल दे दिया। सूत्र बताते हैं कि श्रीदेवी के  बाद, करण जौहर का दिल टूट गया था। वह शिद्दत टाइटल के साथ कोई भी फिल्म नहीं बनाना चाहते थे। करण जौहर ने कुछ ऐसी ही उदारता लव रंजन के साथ भी दिखाई। लव रंजन को अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह के साथ अपनी परिपक्व रोमांस वाली फिल्म को उपयुक्त टाइटल नहीं मिल रहा था। उसी समय उन्हें पता चला कि दे दे प्यार दे टाइटल करण जौहर के पास है। लव रंजन इस टाइटल के लिए करण जौहर के पास गए। करण ने ख़ुशी ख़ुशी दे दे प्यार दे टाइटल लव रंजन को सौंप दिया।

चाणक्य बनाम चाणक्य नीति
प्रकाश झा ने, अजय देवगन के साथ एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म राजनीति का निर्माण किया था।  वास्तविकता यह है कि प्रकाश झा ने अपने करियर की बड़ी शुरुआत अजय देवगन के साथ फिल्म बना कर ही की थी।  इन्ही प्रकाश जहां ने कुछ महीनों पहले बड़ी विचित्र स्थिति पैदा कर दी थी। नीरज पांडेय खुद द्वारा निर्देशित की जाने वाली फिल्म चाणक्य का निर्माण अजय देवगन के साथ करना चाहते थे।  आधुनिक चाणक्य की इस कथा ने अजय देवगन को प्रभावित किया था। उन्होंने इस फिल्म को तुरंत हाँ कर दी।  जैसे ही, अजय देवगन के साथ चाणक्य बनाये जाने की खबर बाहर आई, प्रकाश झा ने तत्काल चाणक्य नीति बनाने  का ऐलान कर दिया। उनकी यह फिल्म, अजय देवगन के साथ फिल्म राजनीति की सीक्वल बताई गई। अजय देवगन की चाणक्य के खिलाफ चाणक्य नीति का ऐलान करने का प्रकाश झा भ्रम फैलाने का इरादा ही लगता है। क्योंकि, चाणक्य करने वाले अजय देवगन चाणक्य नीति तो करने से रहे।

कॉपीराइट के झमेले में टाइटल
निर्माता आनंद एल राय की एक दूसरी फ़िल्म टाइटल के झमेले में फंस सकती है। इस फिल्म का टाइटल फिलहाल शुभ मंगल ज़्यादा सावधान रखा गया है।  यह फिल्म भी इरोस इंटरनेशनल के साथ फिल्म शुभ मंगल सावधान (२०१३) की रीमेक फिल्म है।  आनंद इस फिल्म को भी इरोस के बिना बना रहे है।  इसी प्रकार से निर्माता इम्तियाज़ अली और अनुराग बासु की फ़िल्में भी टाइटल के झमले में फंस सकती हैं।  अनुराग बासु, इस समय, टी-सीरीज के भूषण कुमार के साथ फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो की सीक्वल फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।  हालाँकि, अभी फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं किया है।  लेकिन, अगर अनुराग लाइफ इन अ मेट्रो २ या इससे मिलता जुलता टाइटल रखना चाहेंगे तो कॉपीराइट का अड़ंगा पड़ सकता है।  कुछ ऐसा ही अड़ंगा इम्तियाज़ अली की फिल्म को भी झेलना पड़ सकता है।  इम्तियाज़ अली ने, कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के साथ अपनी फिल्म का टाइटल लव आजकल  २ रखा है। यह फिल्म २००९ में प्रदर्शित इम्तियाज़ अली निर्देशित फिल्म लव आजकल की सीक्वल फिल्म है।  लाइफ इन अ मेट्रो और लव आजकल के निर्माता इरोस इंटरनेशनल थे तथा यह दोनों ही फ़िल्में इरोस के बिना  बनाई जा रही हैं।  इरोस को मिलते-जुलते टाइटल पर आपत्ति हुई तो इन फिल्मों का टाइटल भी बदलना पड़ सकता है।

इसलिए भी बदले गये टाइटल
निर्माता एकता कपूर ने, सलमान खान से मेन्टल टाइटल न मिल पाने के कारण अपनी फिल्म का टाइटल मेन्टल है क्या रख लिया था। लेकिन, उन्हें  इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी के दबाव में फिल्म को जजमेन्टल है क्या टाइटल के साथ रिलीज़ करना पड़ा।  इसी प्रकार से, निर्माता दिनेश विजन को अपनी हॉरर फिल्म रूह अफ़ज़ा का टाइटल रूही अफ़ज़ा करना पड़ा, क्योंकि हमदर्द लेबोरेटरी को उनके उत्पाद रूह अफ़ज़ा पर किसी हॉरर फिल्म का नाम मंज़ूर नहीं था।

जैसे को तैसा
कुछ समय पहले, फिल्म निर्माता शैलेन्द्र सिंह एक्टर रणवीर सिंह को लेकर, सिंह इज किंग (२००८) का रीमेक बनाना चाहते थे।  सिंह इज किंग के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह थे। उन्होंने, शैलेन्द्र सिंह के पक्ष में टाइटल से अपना अधिकार छोड़ने  से इंकार कर दिया।  बेचारे शैलेन्द्र सिंह मन मसोस कर रहे गये।  अब यह बात दीगर है कि जैसे को तैसा मिला।  वह अक्षय कुमार के साथ अपनी निर्देशित फिल्म नमस्ते लंदन का सीक्वल अर्जुन कपूर के साथ बनाना चाहते थे। लेकिन, अक्षय कुमार ने नमस्ते लंदन पर अपना अधिकार छोड़ने से मन कर दिया।  विपुल शाह को अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म को नमस्ते इंग्लैंड टाइटल के साथ रिलीज़  करना पड़ा । 

इस ‘नागा साधू' के साथ क्या कर रही है Sonakshi Sinha ?


अब सैफ अली खान बदले के मूड में हैं। पिछले पांच सालों में रोमांटिक, कॉमेडी या ड्रामा फिल्मों में नज़र आये सैफ अली खान ने अब चोला बदल लिया है। लेकिन, वह फिल्म लाल कप्तान में एक नागा साधू का वेश धर कर, धार्मिक प्रवचन नहीं दे रहे। नवदीप सिंह निर्देशित लाल कप्तान में सैफ अली खान बदला लेंगे। निर्माता आनंद एल राय की यह फिल्म जीने के लिए, मरने मारने को तैयार दो भाइयों की है। सैफ अली खान एक भाई है। वह नागा साधू बने बदला लेने के लिए भटक रहे हैं। सैफ के साथ सह भूमिकाओं में सिमोन सिंह, जोया हुसैन, मानव विज, दीपक डोबरियाल, आदि के नाम तो पहले से ही चर्चा में थे। लेकिन, अब यकायक सोनाक्षी सिन्हा का नाम उभर कर आया है।  फिल्म के जारी ट्रेलर में, सोनाक्षी सिन्हा की आवाज़, सैफ अली खान के करैक्टर के खतरनाक होने का हवाला देती है। ट्रेलर में सोनाक्षी सिन्हा तो नहीं दिखाई देती, लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्म में उनकी ख़ास भूमिका है। वह बदला लेने के लिए सैफ अली खान के नागा साधू की मदद करती हैं। संभव है कि कुछ एक्शन भी करने को मिले। कलंक और खानदानी शफाखाना की असफलता के बाद, सोनाक्षी सिन्हा को अक्षय कुमार तथा विद्या बालन, कृति कुल्हारी, आदि चार दूसरी अभिनेत्रियों के साथ मिशन मंगल की सफलता बांटने का मौका मिला था। लेकिन, अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में सवाल कि हनुमानजी संजीवनी बूटी किसके लिए लाये थे का सही जवाब न दे पाने वाली शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और राम, लक्ष्मण और भारत की भतीजी सोनाक्षी सिन्हा की सोशल मीडिया पर बाकायदा छीछालेदर हुई थी । क्या लाल कप्तान में सैफ अली खान के नागा साधू की मदद कर वह दर्शकों की सहानुभूति बटोर पायेगी ? जवाब ११ अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस देगा।

क्या Ranbir Kapoor करेंगे Alia Bhatt के लिए छोटी भूमिका ?


आलिया भट्ट, अक्टूबर से संजय लीला भंसाली की महिला गैंगस्टर ड्रामा फिल्म गंगूबाई की शूटिंग शुरू करेंगी।  इस फिल्म की शूटिंग फरवरी में ख़त्म होगी।  इस दौरान, आलिया भट्ट, कमाठीपुरा के कोठों की दबंग मालकिन गंगूबाई की भूमिका में ही नज़र आएँगी। हसन ज़ैदी की पुस्तक माफिया क्वींस ऑफ़ मुंबई के एक अध्याय पर आधारित इस फिल्म की गंगूबाई का देह व्यापार में दबदबा है। गंगूबाई स्त्री देह व्यापार में होने के बावजूद, सताई हुई महिलाओं की मदद करती थी। उसके आतंक से देह व्यापार माफिया थरथर कांपता था। आलिया भट्ट, परदे पर इसी किरदार के आतंक का प्रदर्शन करेंगी। इस कहानी से साफ़ है कि गंगूबाई पूरी तरह से नारी प्रधान है। इस फिल्म में पुरुष किरदारों का सामान्य भूमिका ही होगी। लेकिन, संजय लीला भंसाली चाहते हैं कि फिल्म के एक पुरुष चरित्र को रणबीर कपूर करें। हालाँकि, फिल्म पूरी तरह से आलिया भट्ट की होगी, लेकिन रणबीर के हिस्से में आ रही भूमिका छोटी मगर काफी सशक्त और प्रभावशाली है। रणबीर कपूर इस चरित्र से प्रभावित भी है। लेकिन उन्होंने अभी अपनी हामी नहीं भरी है। क्या रणबीर कपूर, आलिया की फिल्म में इस छोटी भूमिका को मंज़ूरी देंगे? संजय लीला भंसाली ने, फिल्म सांवरिया (२००७) से बॉलीवुड से रणबीर कपूर का बतौर हीरो परिचय करवाया था। फिल्म फ्लॉप हुई थी। लेकिन, संजय लीला भंसाली और रणबीर कपूर के बीच मतभेद बाजीराव मस्तानी की कास्ट फाइनल करने के दौरान पैदा हुए, जब रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली की स्क्रिप्ट सुनने के लिए समय नहीं दिया। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रोमांस के चर्चे क्लब-पार्टी से उठ कर परिवार और शादी तक पहुंचते नज़र आ रहे हैं। यह दोनों, निर्माता करण जौहर और निर्देशक अयान मुख़र्जी की फ़न्तासी ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी में काम कर रहे हैं। इस लिहाज़ से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट प्रेम भावना से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। इसके बावजूद, दोनों ने, ब्रह्मास्त्र के बाद किसी दूसरी फिल्म को साथ करने से इंकार किया है।  क्योंकि, यह दोनों देखना चाहते हैं कि ब्रह्मास्त्र में दर्शक उनकी जोड़ी पर क्या और कैसी प्रतिक्रिया देते हैं! इसे ध्यान में रख कर ही रणबीर कपूर गंगूबाई में अपनी भूमिका स्वीकार करना चाहेंगे !  

मणिकर्णिका की झलकारी बाई, Shraddha Kapoor की बहन


टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में अर्चना देशमुख की भूमिका से मशहूर हुई अंकिता लोखंडे को, इंडस्ट्री में सुशांत सिंह राजपूत की दिलबर के तौर पर ही जाना जाता था। सुशांत सिंह राजपूत से अलग हुई तो अंकिता की पहचान ही जैसे ख़त्म हो गई। लेकिन, वक़्त ने करवट बदली। निर्देशक कृष ने, कंगना रानौत की ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी में, लक्ष्मी बाई की ख़ास सहेली और योद्धा झलकारी बाई की भूमिका के लिए अंकिता लोखंडे को ले लिया। इस भूमिका के बाद, अंकिता की अपनी एक पहचान बन गई। इसी का नतीजा है कि वह निर्माता साजिद नाडियाडवाला की अहमद खान निर्देशित फिल्म बागी २ में, श्रद्धा कपूर की बहन की भूमिका करने जा रही हैं। यह एक हंसमुख लड़की की भूमिका है, जो अपनी बहन (श्रद्धा कपूर) के काफी निकट है। इस फिल्म से, अंकिता लोखंडे को श्रद्धा कपूर के अलावा टाइगर श्रॉफ और रितेश देशमुख के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिलेगा। अंकिता बताती हैं कि यह भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण है। लेकिन उन्हें विश्वास है कि वह इस चुनौती का सामना कर पाने में सफल होंगी। दर्शक अंकिता लोखंडे को इस भूमिका में अगले साल ६ मार्च को देख सकेंगे।

अब Netflix की ओरिजिनल फिल्म Drive?



पिछले बीस महीनों से सिनेमाघरों में रिलीज़ होने की राह देख रही सुशांत सिंह राजपूत और जैक्वालिन फर्नॅंडेज़ की एक्शन फिल्म ड्राइव, अब नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल फिल्म के तौर पर प्रसारित होगी। एक समय, तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित फिल्म ड्राइव को, करण जौहर द्वारा डिब्बाबंद कर दिए जाने के खबरें थी। इस फिल्म की रिलीज़ की तारीखें पिछले एक सालों से तय हो कर बदल रही थी । इस फिल्म को २ मार्च २०१८ को रिलीज़ होना था। लेकिन इसके बाद से फिल्म की रिलीज़ लगातार टलती चली गई। इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत की डाकू फिल्म सोनचिड़िया फ्लॉप हुई तो छिछोरे हिट हो गई। अब उनकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दिल बेचारा २९ नवम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है। लेकिन, ड्राइव की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान नहीं किया गया था। अब नेटफ्लिक्स की प्रेस रिलीज़ के बाद, डकैती- एक्शन फिल्म ड्राइव नेटफ्लिक्स के पूरे विश्व के विभिन्न प्लेटफार्म पर नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म की तरह स्ट्रीम होगी। इसे धर्मा प्रोडक्शंस और नेटफ्लिक्स के सहकार की शुरुआत भी कही जा रही है। फिल्म ड्राइव में, बोमन इरानी, पंकज त्रिपाठी, विभा छिब्बर, सपना पब्बी और विक्रमजीत विर्क की भूमिकाये भी बेहद ख़ास हैं। इस फिल्म का निर्माण ४५ करोड़ के बजट से किया गया था। यह फिल्म, धर्मा प्रोडक्शंस की ड्राइव सीरीज की पहली फिल्म बताई जा रही थी। जिस पर धर्मा प्रोडक्शंस २५० करोड़ खर्च करने जा रही थी। क्या नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल फिल्म बन जाने के बाद भी ड्राइव सीरीज में फिल्मों का निर्माण होगा ?


राष्ट्रीय सहारा ०६ अक्टूबर २०१९