Saturday, 23 November 2019

Vicky Rajani के लिए Manish Gupta की दो सस्पेंस फ़िल्में

फिल्म प्रोड्यसर विकी रजानी को टेबल नंबर २१, फोबियाआर...राजकुमारमुन्ना माइकल, आदि  जैसी नवीन विषयों पर फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। अब उन्होंने लेखक-निर्देशक मनीष गुप्ता को सच्ची घटनाओं पर आधारित दो सस्पेंस फिल्मों के लिए साइन किया है।  मनीष ने हालिया रिलीज़ फिल्म सेक्शन ३७५ लिखी थी, जिसे समीक्षकों की सराहना मिली थी।  मनीष, विक्की को युवाडायनैमिक और दूरदर्शी प्रोड्यूसर मानते है। इसीलिए यह दोनों आने वाले दो सालों में दो अलग फ्रैंचाइज़ी की फ़िल्में करेंगे। एक मिस्ट्री फ्रैंचाइज़ी फिल्म होगी और दूसरी लीगल ड्रामा फ्रैंचाइज़ी। विकी राजानी ने मनीष गुप्ता की लिखी फिल्म धारा ३७५ देखी है। वह फिल्म की मनीष द्वारा लिखी गई कहानीस्क्रीनप्ले और डायलॉग से काफी प्रभावित हुए। मनीष ने अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सरकारकी कहानीस्क्रीनप्ले और डायलॉग्स लिखे थे। मनीष निर्देशित फिल्म रहस्य देखने के बाद विक्की को मनीष सस्पेंस में मास्टर लगे। विक्की कहते हैं, "मैंने तुरंत उनके इस विज़न का साथ देने का फैसला किया। मैंने अभी अपना नया बैनर फेथ फिल्म्स पी.एल. शुरू किया हैजिसके माध्यम से मैं विभिन्न स्टूडियो और डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेस के साथ जुड़ रहा हूं। मनीष की दो फिल्मों में से एक मेरे वर्तमान स्लेट में शूट होने वाली पहली होगी। वैसे मनीष द्वारा लिखित दोनों फिल्मों का स्क्रीनप्ले तैयार है और दोनों फिल्मों के लिए कलाकारों को फाइनल किया जा रहा है। पहली फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी।"

सूर्यवंशी का विलेन Mrunal Jain

रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में एक नए एक्टर की एंट्री हुई है। यह एक्टर है टीवी सीरियल बंदिनी, हिटलर दीदी और उतरन का अभिनेता मृणाल जैन। वह इस फिल्म में विलेन की भूमिका में नज़र आयेंगे। सूर्यवंशी के विलेन की भूमिका, मृणाल के निजी जीवन और सीरियलों जैसी ही है। वह टीवी सीरियल उतरन में टीना दत्ता की इच्छा से बुरा सुलूक ही कर रहे थे। उनकी  पिछले सीरियल नागार्जुन एक योद्धा में शंखचूर्ण और नागार्जुन की भूमिका खल तेवर वाली ही थी। यहाँ तक कि मृणाल जैन की रियल लाइफ भी खलनायक वाली है। बताते हैं कि उनकी पत्नी से नहीं पटती। वह झगड़ा मारपीट करते हैं। घर से उदासीन मृणाल अपनी टीवी सीरियल की अभिनेत्रियों के साथ सम्बन्ध बनाने की कोशिश करते हैं। दो साल पहले एक टीवी एक्ट्रेस वर्षा भवनानी ने मृणाल जैन पर ज़बरदस्ती सम्बन्ध बनाने की कोशिश के लिए पुलिस में शिकायत भी दर्ज की थी। वैसे इस एक्ट्रेस का दावा है कि वह मृणाल से बेहद प्यार करती है। बहरहाल, फिल्म सूर्यवंशी, मृणाल के लिए बड़ा ब्रेक है। वह इससे पहले फ्लॉप फिल्म सत्या २ कर चुके हैं। लेकिंन, सत्या २ में उनकी भूमिका काफी मामूली थी। सूर्यवंशी में वह न केवल रोहित शेट्टी जैसे निर्देशक का साथ पायेंगे, बल्कि उन्हें फिल्म के नायक अक्षय कुमार के अलावा अजय देवगन और रणवीर सिंह के साथ भी स्क्रीन शेयर करने का मौक़ा मिलेगा। सूर्यवंशी की नायिका कटरीना कैफ हैं। सूर्यवंशी अगले साल २७ मार्च को रिलीज़ होगी। 

५४०० प्रिंट्स में रिलीज़ होगी Salman Khan ki दबंग ३

सलमान खान की दबंग फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म दबंग ३ अगले महीने रिलीज़ होने जा रही है। क्रिसमस की छुट्टियों को ध्यान में रख कर ही इस फिल्म को २० दिसम्बर को रिलीज़ किया जा रहा है।  इस फिल्म को बड़े पैमाने पर, रिकॉर्ड स्क्रीन पर रिलीज़ करने का भी इरादा है। सलमान खान का चुलबुल पाण्डेय दर्शकों द्वारा ५४०० स्क्रीन्स में देखा जा सकेगा। यह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पर्दों पर प्रदर्शित की जाने वाली फिल्म होगी। इससे पहले, पिछले साल दिवाली वीकेंड पर आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान को हिंदी, तमिल और तेलुगु में ४९५० पर्दों पर रिलीज़ किया गया था। फिल्म दबंग ३ को भी हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में डब कर रिलीज़ किया जाएगा। दबंग ३ को २० दिसम्बर को रिलीज़ होना है। इस समय पूरे भारत में काफी सर्दी पडा करती है। ख़ास तौर पर उत्तर भारत तो काँप रहा होता है। लेकिन, सलमान खान का इरादा अपने प्रशंसकों को गर्म रखने का है और सुबह ज़ल्द जगाये रखने का भी है। आम तौर पर छोटे शहरों में फ़िल्में मैटिनी या नून शो में दिखाई जाती है। सलमान खान मास के नायक हैं। इसलिए वह चाहते हैं कि छोटे शहरों के दर्शकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में सिनेमाघरों तक खींच लाया जाए। इसके लिए कोशिश की जा रही है कि दबंग ३, सुबह या दोपहर के शो में ज़रूर दिखाई जाए। इसलिए हो सकता है कि देश के तमाम शहरों में दबंग ३ के शो सुबह ९.३० पर शुरू हो जाए। सलमान खान का इरादा पहले दिन ३६ करोड़ की कमाई करने का है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि दबंग ३ की प्रवेश दरें, ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की तरह बढ़ाई नहीं जायेंगी। दबंग ३ को दबंग फ्रैंचाइज़ी की प्रीक्वेल फिल्म बताया जा रहा है। इसलिए फिल्म में २० साल के सलमान खान भी देखे जायेंगे। इस युवा सलमान खान के साथ रोमांस करने के लिए महेश मांजरेकर की बेटी सई को लिया गया है। वैसे सलमान खान का दो फिल्म पुराना रोमांस रज्जो यानि सोनाक्षी सिन्हा तो होंगी ही। निर्देशक प्रभुदेवा की इस फिल्म में अरबाज़ खान भी मक्खी की भूमिका में होंगे। 

Ananya Pandey अपनी दूसरी फिल्म में वह !



अस्सी के दशक में गोविंदा की फिल्मों के सह नायक चंकी पांडेय की इस साल तीन बड़ी फ़िल्में साहो, प्रस्थानम और हाउसफुल ४ प्रदर्शित हो चुकी है। चंकी पांडेय इस समय ५७ साल के हैं।  लेकिन, उनकी २० साल की अभिनेत्री  बेटी अनन्या पांडेय की इस साल अभी तक सिर्फ एक ही फिल्म प्रदर्शित हुई है।


टाइगर श्रॉफ और तारा सुतरिया के साथ अनन्या पांडेय की छात्र जीवन पर फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २, १० मई को रिलीज़ हुई है।  इस फिल्म में अनन्या के साथी सितारे टाइगर श्रॉफ और तारा सुतरिया की एक एक फिल्म वॉर और मरजावां प्रदर्शित हो चुकी है। पहली असफल फिल्म के बावजूद इन दोनों की दूसरी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई हैं। लेकिनदर्शकों को अनन्या पांडेय की दूसरी फिल्म का अभी इंतज़ार ही है।


अनन्या पांडेय की दूसरी हिंदी फिल्म पति पत्नी और वह ६ दिसंबर को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में भी अनन्या को त्रिकोण बैठाना है। फिल्म में नायक कार्तिक आर्यन के अलावा भूमि पेडनेकर भी हैं।  जैसा कि सभी जानते हैं कि अनन्या की यह फिल्म १९७८ में रिलीज़ संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर अभिनीत कॉमेडी फिल्म की रीमेक है।  १९७८ की फिल्म में संजीव कुमार की पत्नी की भूमिका में विद्या सिन्हा थी और वह रंजीता बनी थी ।


६ दिसंबर २०१९ को प्रदर्शित हो रही फिल्म में पति कार्तिक आर्यन की पत्नी भूमि पेडनेकर हैं और उनकी वह अनन्या पांडेय बनी हैं। इस प्रकार से, अनन्या पांडेय की वह की भूमिका काफी ग्लैमरस  है।


अनन्या पांडेय अपनी संतुलित देह और सोशल मीडिया पर ग्लैमरस कपड़ों के लिए पहचानी जाती हैं।यह भूमिका अनन्या पांडेय की रियल लाइफ के निकट है।


अनन्या पांडेय, इस समय निर्माता  अली अब्बास ज़फर की फिल्म खाली पीली में ईशान खट्टर और प्यार ही तो है में कार्तिक आर्यन के साथ कर रही हैं।  यह दोनों फ़िल्में अगले साल रिलीज़ होंगी।

Jayalalitha बायोपिक फिल्म Thalaiv का फर्स्ट लुक टीज़र में Kangana Ranaut


Dabangg 3 के गीत Yu Karke के शूट के दौरान Sonakshi Sinha का साड़ी अवतार









Karthi और Jyothika की Jeethu Joseph निर्देशित फिल्म Thami के पोस्टर





Kangana Ranaut की Thalaivi में NTR की रील लाइफ को NTR Jr. की न !


फिल्म अभिनेत्री से तमिलनाडु की मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंची जे जयललिता के जीवन पर फिल्म थलेवि के तमाम किरदारों का चुनाव किया जा रहा है।  हालाँकि, फिल्म में जयललिता के फिल्म एक्ट्रेस से मुख्यमंत्री बनने तक के नाटकीय ड्रामेबाज़ी को अंजाम देने का जिम्मा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर है।  उन्होंने इसके लिए तैयारियां दो महीने पहले से शुरू कर दी है।  मगर, जब दूसरे सितारों का चयन हो जाएगा, तब फिल्म की शूटिगं शुरू हो जाएगी।

फिलहाल तो ताज़ा खबर यह है कि एक पोते ने अपने दादाजी को मना कर दिया है।  जयललिता बायोपिक में कई राजनीतिक चेहरे हैं। इनमे एक चेहरा नान्दीमुरि तारक रामाराव का भी है।  जयललिता के मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान एनटीआर भी आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री थे। वह जयललिता की कई ऐतिहासिक, धार्मिक और सामाजिक फिल्मों में नायक एनटीआर ही थे। राजनीतिक रुप से भी उनके विचार काफी सामान थे।  साफ़ है कि फिल्म थलेवि में, एनटीआर की भूमिका काफी खास थी।

इसलिए, फिल्म के निर्माताओं ने, थलेवि में एनटीआर की भूमिका के लिए उनके पोते एनटीआर जूनियर से संपर्क किया।  लेकिन, जूनियर एनटीआर ने रील में सीनियर एनटीआर की भूमिका करने से मना कर दिया।  क्योंकि, एनटीआर जूनियर को ऐसा लगता है कि चूंकि, सीनियर एनटीआर का जीवन इतना जटिलताओं से भरा रहा है कि वह उनकी रियल भूमिका को रील पर करने की क्षमता नहीं रखते है।

थलेवि का निर्माण विष्णु इंदूरि के साथ शैलेश आर सिंह कर रहे हैं।  इस फिल्म को विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है।  विजयेंद्र ने ही कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ जैसी को लिखा था।  इस फिल्म का निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं। तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही इस फिल्म को जुलाई २०२० में रिलीज़ किया जाएगा।

फिल्म Panipat का गीत Mann Mein Shiva

फिल्म 'Mudda 370 J & K' का शानदार म्यूजिक लॉन्चिंग



फिल्म मुददा ३७० जे एंड के फिल्म के संगीत की लॉन्चिंग मुंबई के रहेजा क्लासिक क्लब में सपन्न हुई। इस दौरान फिल्म के निर्माता भंवर सिंह पुंडीर, निर्देशक राकेश सावंत, राखी सावंत, हितेन तेजवानी, अंजलि पांडे, अदिता जैन, ज़रीना वहाब, मोहन कपूर, गायक मुदासिर अली, साहिल मुल्ती खान और निसार अख्तर समेत अन्य कास्ट और क्रू भी उपथित थे।

पृथ्वी पर एक स्वर्ग, कश्मीर के सुरम्य स्थानों में स्थित, मुददा ३७० जे एंड के उन खूबसूरत स्थानों की कहानी बतलाता है जो १९४७ के युद्ध बाद से लहू लोहान हो गया। कई बार जम्मू और कश्मीर में विद्रोहियों को बर्फ को लाल करते देखा है, तो बार नौजवानों ने आतंकवादी बनकर उसकी खूबसूरत फ़िज़ाओं में बारूद बिखेरा।

यह कहानी विस्थापित कश्मीरी पंडितों की है, उनके दर्द और पीड़ा की है जो अपनी ही मातृभूमि में शरणार्थी बन गए थे। कश्मीर दशकों से ३७० और ३५ (अ) जैसे  धाराओं  के घावों से घिर गया है। फिर भी कश्मीर की भावना निरंकुश है, और यह कहानी एकदम सही जगह साबित हुयी,  एक कश्मीरी पंडित दीनानाथ के बेटे सूरज और एक मुस्लिम लड़की अस्मा के बीच की एक प्रेम कहानी के लिए।

यह कहानी १९८९ की है, जहां सूरज और अस्मा का प्यार कश्मीरी सीमा उग्रवाद की सीमा पार कर जाता है। क्या सूरज और अस्मा का प्यार रक्तपात को पछाड़ पाएगा ?  जम्मू-कश्मीर घाटी, राजनीतिक पृष्ठभूमि में  कश्मीर की भावना, आशा और प्रेम की इसी कहानी को बतलाता है राकेश सावंत की फिल्म  मुददा ३७०,जे एंड के ।

इस फिल्म में हितेन तेजवानी, मनोज जोशी, राज झुशी, जरीना वहाब, पंकज धीर, अनीता राज, मोहन कपूर, सुजाता मेहता, अंजन श्रीवास्तव, भंवर सिंह पुंदिर, शाबाझ खान, ब्रिज गोपाळ, मास्टर अयान और राखी सावंत इन उम्दा कलाकारों का समावेश है। अंजली पांडे और तन्वी टंडन  इन दो नवोदित कलाकारों का भी इस फिल्म में परिचय किया गया है।

मुददा ३७० जे एंड के का म्यूजिक कंपोज्ड किया है सईद अहमद, साहिल मुल्ती खान और राहुल भट्ट, जबकि गीतों के इन भावपूर्ण गीतों के बोल निसारअख्तर, सीमा भट्ट और शाहिद अंजुमन इन्होने लिखे है। और इन गीतों को गाया है ज्येष्ठ गायिका आशा भोसले, शान, पलक मुंचाल, असीस कौर, शाहिद माल्या, मुद्दसर अली, अविक दोजन चॅटजी ने।

यह फिल्म १३ दिसंबर २०१९ को सिनेमाघरोंमे प्रदर्शित होगी।  

Friday, 22 November 2019

Dabang 3 में Prabhudeva की अपनी ही कोरियोग्राफ़ी की नक़ल 'यूँ कर के'


Mahesh Bahu की फिल्म Sarileru Neekevvaru का टीज़र


जब Wadali Brothers के पूरनचंद ने Govinda को नहीं पहचाना!



द कपिल शर्मा शो की एक यादगार शाम में इस वीकेंड वडाली परिवार के प्रख्यात सूफी सिंगर्स नजर आएंगे। इस मौके पर सेट पर होंगे वडाली बंधुओं के सबसे बड़े भाई पूरनचंद वडाली और उनके बेटे लखविंदर वडाली। सूफी संतों के संदेश‌ गाकर सुनाने वाले संगीतकारों की पांचवी पीढ़ी में जन्मे वडाली बंधु दरअसल सूफी गायक बनने से पहले बड़े अपेक्षित पेशे में थे।

पूरनचंद वडाली 25 वर्षों तक नियमित रूप से एक अखाड़े में जाते थे। अपनी जिंदगी से जुड़ी रोचक कहानियों के साथ पद्मश्री पूरनचंद वडाली साहब इस शाम को मनोरंजक बना देंगे। एक चर्चा के दौरान कपिल ने उस घटना के बारे में जानना चाहा जब पूरनचंद साहब ने पद्मश्री पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया था। इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "जब पद्मश्री अवार्ड के साथ प्रशस्ति पत्र मेरे घर पहुंचा, तो मुझे पता ही नहीं था कि पद्मश्री क्या है। एक साल तक यह पत्र ऐसे ही पड़ा रहा। अगले साल जब फिर मुझे वही पत्र मिला, तब लोगों ने मुझसे उस अवार्ड समारोह में जाने का आग्रह किया। लेकिन मैंने हमेशा उनसे कहा - देना है तो दोनों भाइयों को दो, में अकेले नहीं लूंगा।“
इसके बाद आगे की चर्चा में उन्होंने कुछ और दिलचस्प किस्से सुनाए। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब वह एक बार गोविंदा के घर डिनर पर गए थे तो उन्होंने गोविंदा को पहचाना ही नहीं था। उनके बेटे लखविंदर बताते हैं, “एक बार जब हमें गोविंदा जी के घर बुलाया गया था, तब पापा जी ने उनसे बहुत सारी चर्चा की। 30 मिनट तक बातचीत होने के बाद फिर उन्होंने मुझसे पूछा, गोविंदा जी कहां हैं, जिन्होंने हमें बुलाया?

इस वाकए के बारे में बताते हुए पूरनचंद जी ने कहा, “लखविंदर ने मुझसे कहा था कि एक्टर गोविंदा मुझसे मिलना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने अपने घर पर डिनर का आयोजन किया है। हम उनके घर गए और उन्होंने मेरे पैर छूकर हमारा स्वागत किया और साथ ही सारी रस्में पूरी की। शुरू में मैं उन्हें पहचान नहीं पाया क्योंकि मैं उनसे पहली बार मिल रहा था। इसके बाद मैं उनके सामने खुला और उन्हें बताया कि मैं आपकी मां निर्मला देवी को अच्छे से जानता हूं लेकिन क्योंकि मैं सिनेमा नहीं देखता इसलिए मैंने आपको नहीं पहचाना।“

चोट के बावजूद डटे रहे ‘विघ्नहर्ता गणेश’ के कार्तिकेय यानि प्रथम



दर्द और चोटें तो हर किसी की जिंदगी का एक हिस्सा होती हैं, लेकिन अधिकांश लोग इन मुश्किलों से अक्सर हार मान लेते हैं। हालांकि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के विघ्नहर्ता गणेश में कार्तिकेय की भूमिका निभा रहे प्रथम का मामला जरा अलग है।

प्रथम को इस शो में एक्शन दृश्य की शूटिंग करनी थी, जिसमें कार्तिकेय और गणेश मिलकर भंडासुर से युद्ध करते हैं। इसके लिए भारी शास्त्रों का इस्तेमाल किया गया था । इसी दौरान प्रथम घायल हो गए। हालांकि चोट इतनी गंभीर नहीं थी लेकिन दूसरे दिन जब सभी लोग अगले फाइट सीक्वेंस की रिहर्सल कर रहे थे तो प्रथम का दर्द इतना बढ़ गया कि उन्हें डॉक्टर के पास ले जाना पड़ा। उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए प्रोडक्शन हाउस ने उस दिन की शूटिंग रद्द करने का फैसला किया । लेकिन प्रथम नहीं माने और उन्होंने बैंडेज से बंधे हुए कंधे के साथ शूटिंग जारी रखने का फैसला किया।

यह सीक्वेंस हाल की ऑन-एयर डेट के लिए शूट किया जाना था, और प्रथम इसका महत्व समझ रहे थे, इसीलिए उन्होंने प्रोडक्शन टीम को उसी तारीख पर इसे शूट करने के लिए मना लिया। यह एक्टर किसी भी तरह से शेड्यूल में गड़बड़ी नहीं चाहते थे और उनके दबाव के चलते ही सारी टीम इस पर सहमत हो गई और चोट के बावजूद उन्हें शूटिंग करने की अनुमति दी गई।

लेकिन इस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान बहुत सावधानी बरती गई और सेट पर हर वक्त डॉक्टर मौजूद था। इस बारे में संपर्क करने पर प्रथम ने कहा, “एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करते हुए, खासतौर से ऐसे दृश्यों की जिसमें हेवी मेटल के शस्त्र शामिल हों, चोट लगना स्वाभाविक है। लेकिन इससे हमारा काम नहीं रुकना चाहिए। मेरे लिए वक्त बहुत कीमती है और एक बार गया वक्त दोबारा वापस नहीं आता। हमें छोटी-छोटी मुश्किलों से हार नहीं माननी चाहिए। मेरा काम ही मेरा पैशन है और कोई भी चोट मुझे इससे अलग नहीं कर सकती।

इस शो के वर्तमान ट्रैक में भंडासुर और देवी पार्वती से युद्ध दिखाया जा रहा है, जिसमें देवी पार्वती, देवताओं के इस सबसे बड़े शत्रु को हराने के लिए अलग-अलग अवतार लेती हैं। आगामी सीक्वेंस में भंडासुर, देवताओं के पास से वेदों को चुरा लेता है और इससे पार्वती के दो बेटे - कार्तिकेय और गणेश, भंडासुर से युद्ध करते हैं।

Mardaani 2 का नया पोस्टर, फिल्म १३ दिसम्बर से


तारा फ्रॉम सातारा में दाढ़ी वाला Yuvraj Malhotra


कलाकार अक्सर अपने किरदार को वास्तविक दिखाने के लिए अपने लुक्स के साथ प्रयोग करते रहते हैं। इस मामले में ताजा उदाहरण आकर्षक अभिनेता युवराज मल्होत्रा का है। यह एक्टर अपने चॉकलेटी और क्लीन शेव लुक के लिए जाने जाते हैं । लेकिन अब वो इस शो में पूरी दाढ़ी रखे नजर आएंगे।

इंडियन टेलीविजन का यह क्यूट लड़का अब सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के पॉपुलर फ़िक्शन शो तारा फ्रॉम सातारा में दाढ़ी वाले एंग्री यंग मैन का लुक अपनाएंगे। तारा फ्रॉम सातारा, तारा नाम की एक लड़की की कहानी है,जो शुरुआत में उद्देश्यहीन होती है और फिर अपनी जिंदगी का
असली मकसद पाने के सफर पर निकलती है। ड्रामालिटी के कांसेप्ट के साथ यह शो अपनी अनूठी कहानी से सभी को इम्प्रेस कर रहा है।

युवराज मल्होत्रा इस शो में एक रियलिटी शो डांसर - नं. 1 के प्रोड्यूसर के रूप में नजर आएंगे, जो अपने शो को अपने बच्चे की तरह मानते हैं। तारा फ्रॉम सातारा में यह एक्टर अपने दाढ़ी वाले अभूतपूर्व अवतार में नजर आएंगे। जब युवराज से उनके रोल के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, “तारा फ्रॉम सातारा एक अनोखी कहानी है और मैं इसमें आरटी का रोल निभा रहा हूं जो डांसर नं. 1 का प्रोड्यूसर है। मैं इसमें एक मैच्योर किरदार में नजर आऊंगा और यह उन
सभी किरदारों से अलग है जो मैंने अब तक निभाये है। इस बार मैंने अपने लुक के साथ प्रयोग करने का फैसला किया। इससे पहले मैं हमेशा क्लीन शेव वाले लुक में नजर आया लेकिन पहली बार मैं इसमें दाढ़ी में नजर आऊंगा। दाढ़ी के साथ एडजस्ट करना शुरुआत में थोड़ा मुश्किल था और इसे मेंटेन करने के लिए मैंने बीयर्ड जेल, बीयर्ड ऑइल और ब्रश का इस्तेमाल किया क्योंकि यह इतना आसान नहीं है। अब जब मैं खुद को आईने में देखता हूं तो मुझे संतुष्टि महसूस होती है। मुझे खुशी है कि दर्शक मेरा रोल पसंद कर रहे हैं और उन्होंने मुझे इस अवतार में स्वीकार किया।“

Sunny Leone says ‘Hello Ji’ for ALTBalaji's Ragini MMS Returns Season 2


When Ekta Kapoor and Sunny Leone collaborate for a song, expect nothing less than fireworks. After the legendary chartbuster ‘Baby Doll’, the pair has once again come together. The hot and ravishing diva is back to sizzle on screen, this time on the popular Ragini franchise in ALTBalaji and ZEE5's second season of Ragini MMS Returns. The bold and beautiful Sunny, who won hearts as Bollywood’s endearing Golden Baby Doll, will be seen adding a lot of chamak, dhamak and namak as she shakes a leg once again for a special dance number on the series. Titled ‘Hello Ji’, the peppy song promises to bring everyone on the dance floor and is touted to be the biggest party track of the year that’ll play all night long. The song is composed by accomplished music-director duo Meet Bros and choreographed by talented Vishnu Deva. The Hello Ji track, sung by Kanika Kapoor will see Sunny once again raise temperatures as the ultimate dance diva of Bollywood.

Commenting on her appearance in the series, Sunny Leone quipped, “Having worked with Ekta before and having an absolute blast, the two of us knew that we’d definitely be working again. That’s the beauty of the industry. You work with someone, there’s a gap in between and then you collaborate with them again. The two of us get along so well and this time we want to hit it out of the park. The song is extremely catchy. The visuals are very hip and cool. Everything about the song makes me elated to be a part of it. I’ve worked with Vishnu before on countless songs. We know exactly what to do and how to make it different. Even the set on which the song is shot gives me good memories. It reminds me of all the great things we did here. It’s going to be a track that people are going to dance to and remember for a very long time.” 

Ragini MMS Returns Season 2 is a story of a 20-year-old Ragini Shroff who along with her gang of girls goes on a planned trip. What follows is a series of incidents which topple their world upside down. The show promises to be a whirlwind of suspense, action, thriller and will have secrets unraveling. Steaming up the franchise, ALTBalaji and ZEE5 is all set to bring back the new season of the hit erotic-horror web series with youth sensations and real-life couple Divya Agarwal and Varun Sood in Ragini MMS Returns… Season 2!

फेसबुक की Most Engaging actress of Bollywood Sunny Leone



फेसबुक पर 23 मिलीयन फॉलोवर्स वाली सनी लिओनी फेसबुक पर बॉलीवुड की 'मोस्ट एंगेजिंग अदाकारा' बन गयी हैं। अपने सोशल मीडिया अपडेट्स और ट्रेंडी लुक्स की वजह से सनी ने अपने चाहनेवालों का ध्यान आकर्षित किया हैं। इस प्रकार से, वह फेसबुक पर सबसे ज्यादा एंगेजिंग एक्ट्रेस बन गयी हैं।

सनी लिओन के बाद प्रतिभाशाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा दूसरे स्थान पर हैं। 9.8 मिलीयन फोलोवर्स रही अनुष्का शर्मा के पिछले दिनों अपने पती के साथ के फोटोज् और अपडेट्स की वजह से वह अपने चाहनेवोलों में काफी चर्चा में रहीं। और इसिलिए बाकी बॉलीवूड एक्ट्रेस को पिछे छोडकर दूसरे नंबर पर रही मोस्ट एंगेजिंग अदाकारा बन गयी हैं।  यह आँकड़े अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित और संशोधित किए गयें हैं। 

अपनी दुबई टूर के फोटो और व्हिडीयो, अपने परिवार के साथ पोस्ट किए हुए फोटोज्, अपने स्टाइलिश फोटोशूट्स और डान्स रिहर्सल्स के व्हिडीयोज की वजह से सनी लिओन ने अपने प्रशंसकों का ध्यान फेसबुक पर अपनी तरफ आकर्षित किया हैं। और सनी को स्कोर ट्रेंड्स के 100 अंक प्राप्त कर वह नंबर वन एंगेजिंग एक्ट्रेस बनी हैं। वही 73.22 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही अनुष्का की भूतान ट्रिप की तस्वीरों ने उनके प्रशंसंकों का ध्यान आकर्षित किया। 

फेसुबक पर 40 मिलीयन फ़ॉलोवर्स रही प्रियंका चोपडा 60.72 अंकों के साथ तिसरे स्थान पर हैं। पिछले दिनों दिल्ली आयी प्रियंका के कम अपडेट्स ने उन्हें तिसरे स्थान पर रखा। वहीं, फेसबुक पर 14 मिलीयन फॉलोवर्स रहीं, कैटरीना कैफ का वोग मैगजिन के लिए किया हॉट फोटोशूट उनके चाहनेवालों को काफी पसंद आया। और 58.42 अंकों के साथ वह चौथे स्थान पर हैं। 23 मिलीयन फोलोवर्स रहीं सोनाक्षी सिन्हा के दबंग टूर के अपडेट्स ने उन्हें लोकप्रियता में पांचवे स्थान पर लाया हैं।  

फिल्म Toni के पोस्टरों के खिलाफ इसाई समुदाय


 



सिख्या एंटरटेनमेंट की Paglait प्रोड्यूस करेगा Balaji Telefilms



लिपस्टिक अंडर माय बुर्का और वीरे दी वेडिंग जैसी दमदार फिल्मों का निर्माण करने वाली टैलेंटेड निर्माता एकता कपूर ने भारतीय सिनेमा से जुडी महत्वपूर्ण आवाज़  मानी जाने वाली प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा के साथ हाथ मिला लिया है। एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स, सिख्या एंटरटेनमेंट की फिल्म पगलेट का सह-निर्माण करेगी। 

फिल्म पगलैट एक हल्की-फुल्की मनोरंजक कहानी है। यह फिल्म उस कथानक पर आधारित है, जिसमे कहा जाता है कि जब लड़की को अक्ल आती है तो उसे पगलैट कहते हैं। यह फिल्म इसी कथन को परिभाषित करती है। इस फिल्म में दंगल से मशहूर सान्या मल्होत्रा पगलैट भूमिका कर रही है । फिल्म का निर्देशन उमेश बिस्ट कर रहे हैं।  उमेश ने फिल्म ओ तेरी (२०१४) का भी निर्देशन किया था। 'पगलेट' की पहले शेड्यूल की शूटिंग लखनऊ में शुरू भी हो चुकी है। 

फिल्म के कांसेप्ट और निर्माता गुनीत मोंगा के बारे में एकता कपूर कहती हैं, "गुनीत आज के भारतीय सिनेमा से जुड़ी हुई सबसे महत्वपूर्ण आवाज़ों में से एक है। जब मैंने इस फिल्म का कांसेप्ट पहली बार सुना था, तभी मुझे समझ आ गया था यह फिल्म हमें साथ मिलकर बनानी है।"

गुनीत मोंगा ने आगे बातचीत में कहा, "हम बहुत खुश है कि हमने 'पगलेट' जैसा एक विचित्र और अलग कांसेप्ट चुना। हमारी फिल्म एक ऐसी युवा लड़की की कहानी है, जो कि अपने उद्देश्य और पहचान के साथ-साथ भारत के छोटे शहर में चल रहे नव-आधुनिक प्यार से जुड़े हुए सवालों के जवाब ढूंढ़ती हुई नज़र आती है। मुझे ख़ुशी है कि हमारी फिल्म को बालाजी टेलीफिल्म्स का सहयोग मिला है।"