भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 4 February 2020
फिल्मफेयर अवार्ड्स की तैयारी में Rakul Preet Singh
Labels:
Rakul Preet Singh,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 3 February 2020
Haunted Hills का ट्रेलर
Details of film “Haunted Hills”
Cast & Crew:
Banner: RSBS Films
Release Date / Month: 14th
February
Genre: horror/romantic
Duration: 102 minutes
Censor Rating: A
Produced by: Ravi Kant Dixit, Shashi Kant Dixit,
Shailendra dixit, Banwari lal dixit
Director: Sanjeev Kumar Rajput
Written By: Sanjeev Kumar Rajput
Music By: Gaurav, Sandeep, Asif Chandwani
Lyrics By: Sandeep Jaiswal, Vipin sharma, rahul
Meher,
Shooting Scheduled: completed
Executive Producer – Mateen Merchant
Cinematography - Santosh pal
Editor – Azeem pasha
Action : Shahbuddin Shaikh
Choreographer: Raju ray
Background Score – Asif Chandwani,
Costume: Sapna Mangwani
Shooting Locations: cloud end ( Massrri ),
Nainital
Media Relation: Ashwani Shukla, Altair Media
Artist Summery
Krishna Chaturvedi as Rahul
Diana Khan as Siya
Zuber k Khan as Rohit
Surendra Pal Singh as Baba Bhism Dev
Gavie chahal as forest officer Rahane
Manshi Gupta as Simran
Sunny Thakur as bhaiya ji
Monica as Divya
Synopsis/ Plot :- The film 'Haunted
Hills' revolves around a honeymoon couple.The wife dies accidentally, and her soul remains
in a painting that she leaves
incomplete.
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
रोमांटिक हॉरर फ़िल्म 'हॉन्टेड हिल्स' का ट्रेलर लॉन्च
आरएसबीएस फ़िल्म्स के बैनर तले बनी रोमांटिक हॉरर फ़िल्म
'हॉन्टेड हॉरर' का ट्रेलर लॉन्च मुम्बई के सहारा स्टार
होटल में बड़े ही भव्य व शानदार अंदाज़ में किया गया. इस मौके पर फ़िल्म की कास्ट
में से ज़ुबेर के. ख़ान,
मानसी गुप्ता, मोनिका और इनके अलावा निर्माता नितिन
दीक्षित, निर्देशक संजीव कुमार राजपूत, निर्देशक संजीव कुमार राजपूत आदि भी मौजूद
थे.
ट्रेलर लॉन्च
के इस ख़ास मौके पर कृष्णा चतुर्वेदी, डायना ख़ान,
ज़ुबेर के.
ख़ान, सुरेंद्र पाल सिंह, गावी चहल, मनीष गुप्ता,
सनी ठाकुर और
मोनिका ने पुरज़ोर अंदाज़ में अपनी उपस्थित दर्ज़ कराई.
इस फ़िल्म का
निर्माण रविकांत दीक्षित,
शशिकांत
दीक्षित और भंवरीलाल दीक्षित ने साझा तौर पर किया है जबकि इस फ़िल्म के लेखन और
निर्देशन की कमान संजीव कुमार राजपूत ने संभाली है. इस फ़िल्म में मुख्य भूमिकाओं
में कृष्णा चतुर्वेदी,
डायना ख़ान, सुरेंद्र पाल सिंह, गावी चहल, मानसी गुप्ता,
सनी ठाकुर और
मोनिका नज़र आएंगे.
फ़िल्म 'हॉन्टेड हिल्स' की कहानी एक हनीमून कपल के इर्द-गिर्द
घूमती है. गौरतलब है कि एक हादसे में पत्नी की मौत हो जाती है और उसकी आत्मा उसी
पेंटिंग में जा बसती है,
जिसे अधूरा
छोड़कर वह चल बसी थी. इस फ़िल्म का सुरीला संगीत गौरव, संदीप और आसिफ़ चांदवानी ने दिया है, तो वहीं इसके गीत संदीप जायसवाल, विपिन शर्मा व राहुल मेहर ने लिखे हैं, जबकि इसका पार्श्व संगीत आसिफ़ चांदवानी
ने दिया है. इस फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं मतीन मर्चेंट और इस फ़िल्म का
ख़ूबसूरत छायांकन संतोष पाल ने किया है, इस फ़िल्म का संपादन अज़ीम पाशा ने किया है, राजू रे इस फ़िल्म के कोरियोग्राफर हैं, तो वहीं इस फ़िल्म के एक्शन मास्टर हैं
शहाबुद्दीन शेख.
इस फ़िल्म की
अधिकांश शूटिंग बादलों के करीब होने का आभास देनेवाली जगह मसूरी, नैनीताल में की गई है।
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अदा की Adah Sharma
Labels:
Adah Sharma,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए Pooja Hegde ने किया दान
पूजा हेगड़े एक ऐसी अदाकारा है जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्म
इंडस्ट्री में भी कामयाबी हासिल की है।
उनकी एक बहुत ही अच्छी फैन
फॉलोविंग है। उनके फैंस अक्सर उन्हें उनके काम के लिए सरहाते हैं। पूजा
हेगड़े भी समय-समय पर उनके प्रति अपना प्यार और आभार व्यक्त करती हैं|
हालांकि पूजा अक्सर ही सोसाइटी से मिला प्यार उन्हें किसी न किसी रूप में
लौटाने में विश्वास रखती हैं| मल्टी
टैलेंटेड एक्ट्रेस ने हाल में ही कैंसर से जूंझ रहे दो बच्चों के इलाज के लिए 2.5 लाख रुपये
का डोनेशन दिया|
पूजा ने क्योर फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया। यह
आयोजन 6वें द्विवार्षिक 'कैंसर
क्रूसेडर्स इंविटेशन कप' की घोषणा करने के लिए किया गया था,
जो एक विश्व स्तरीय गोल्फ टूर्नामेंट है, जिसे बाल
कैंसर रोगियों के समर्थन के लिए फंड-रेज़र और जागरूकता पहल के रूप में आयोजित किया
जाएगा।
पूजा ने उनके प्रयासों के लिए संगठन की प्रशंसा की और ये नेक काम किया|
उनका ये कदम बीमारी के खिलाफ दो बच्चों की लड़ाई को आर्थिक रूप से मजबूत
करेगा।
इसके बारे में बात करते हुए, पूजा कहती
है, "मुझे नहीं लगता कि ये एक ऐसा काम है जो सिर्फ अभिनेताओं या मशहूर हस्तियों
को ही करना चाहिए। ये आपके अंदर से आना चाहिए| जो समाज ने
आपको दिया हैं उसे समाज को वापस देने की आदत और संस्कृति बनाना महत्वपूर्ण है।
आपको पता भी नहीं होगा कि आप ऐसा करके कितने लोगों को प्रेरित करते हैं|मेरी तरफ से
यह एक छोटा सा योगदान था। कैंसर से पीड़ित
ज्यादातर बच्चों का इलाज किया जा सकता है और सिर्फ पैसा न होने की वजह से इसे रोका
नहीं जाना चाहिए| प्यार से किया गया एक छोटा सा काम बहुत आगे
तक जाता है| हमें उतना करना चाहिए जितना हम दूसरों के
लिए कर सकते हैं। "
इस बीच पूजा अपनी हालिया तेलुगु रिलीज़ अला वैकुंठपुर्रमलू की सफलता की
ख़ुशी मना रही हैं| जिसके बाद उन्होंने प्रभास के साथ अपनी
आगामी फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है और हम इस केमेस्ट्री को बड़े परदे पर
देखने के लिए बहुत ही उत्साहित हैं|
Labels:
Pooja Hegde,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हाई स्कूल गोइंग बॉय के रूप में परफेक्ट Kartik Aryan
अपने किरदारों में ढलने के लिए कलाकार क्या क्या नहीं करते। वह हर तरह के
चैलेंज के लिए तैयार रहते हैं। और अपने किरदार में फिट बैठने के लिए किसी भी हद तक
जाना हो तो वह तैयार रहते हैं। एक ऐसे ही अभिनेता हैं कार्तिक आर्यन,
जो अपने किरदार को परफेक्ट तरीके से निभाने में कोई कौताही नहीं कर रहे और
खुद को अपनी हर फिल्म के लुक के अनुसार चैलेंज कर रहे हैं। यही वजह है कि जब
इम्तियाज़ ने उन्हें अपनी आने वाली फिल्म लव आजकल के लिए आठ किलो वजन घटाने को कहा
तो वह फौरन तैयार हो गए और उन्होंने मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी। दरअसल,
लव आजकल में वह दो दौर के किरदार में हैं। तो ऐसे में उन्हें 90s
के दौर के लुक में ढलने के लिए अपने मौजूदा वजन से कम वजन में दिखना था।
सो, वह फौरन तैयार हो गए। कार्तिक सबके चहेते रोमांटिक हीरो बन गए हैं और लव
आजकल में तो वह दो रोमांटिक किरदारों में हैं।
फिल्म में वह रघु और वीर के किरदार में हैं। रघु का किरदार 90 से संबंध
रखता है। वहीं वीर नए जमाने का है। ऐसे में दोनों किरदारों में पूर्ण रूप से
भिन्नता दिखाने के लिए ही उन्हें इम्तियाज़ ने वजन कम करने को कहा। चूंकि रघु का
किरदार स्कूल गोइंग बॉय है, इसलिए उन्होंने अपने लुक को बदलने में कोई
कसर नहीं छोड़ी। इस किरदार के लिए उन्होंने अपने सिग्नेचर अंदाज़ के हेयर स्टाइल
को भी बदला, ताकि वह स्कूल किड लग सकें।
कार्तिक ने इस किरदार के लिए स्ट्रिक्ट डायट फॉलो किया और लगभग आठ किलो
वजन कम किया।
कार्तिक ने आज ही लव आजकल के सेट की एक और तस्वीर सांझा किया है,
जिसमें वह अपने बाकी सह कलाकारों के साथ पोज स्कूल यूनिफॉर्म में पोज देते
नजर आ रहे हैं।
तस्वीर देख कर ऐसा लग रहा है कि कार्तिक अभी अभी हाई स्कूल से आए हो।
तस्वीर में उनका ट्रांसफॉर्मेशन साफ रूप से नजर आ रहा है। उन्होंने उसे कैप्शन
देते हुए लिखा हैं।
0s hot kids be like. Kartik minus 8kgs = Raghu.
#FiftyShadesOfRaghu #CoolBoyz Squad Goals. #School #LoveAajKal.’
Now that’s truly commendable for the young actor
to go an extra mile for his role.
वाकई कार्तिक अपने हर किरदार के साथ न्याय करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे
हैं। वह हर बार कुछ चैलेंजिंग करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। बताते चलें कि
कार्तिक के दोनों ही लुक की खूब तारीफ ही रही है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने
हरी झंडी दिखाई है और कार्तिक पर सभी बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं। जाहिर सी बात है
कि इस बार इम्तियाज़ जो कि रोमांटिक फिल्में बनाने में माहिर माने जाते हैं और
उनके साथ कार्तिक जो कि इन दिनों सबके चहेते रोमांटिक हीरो हैं। ऐसे में जब दोनों
पहली बार साथ आ रहे हैं, तो दर्शकों की उत्सुकता और अधिक बढ़ी हुई
है। सारा अली खान और नई डेब्यूट कलाकार आरुषि के साथ कार्तिक जंच रहे हैं। कार्तिक
के फैन्स को फिल्म की रिलीज का इंतजार है।
Labels:
Kartik Aryan,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Deol Brothers Bane Angoori Ke Fan
The sweet, pretty and much-loved character,
Angoori Bhabhi (Shubhangi Atre) has been winning audiences’ hearts not only in
India but from across the world with her comic timing and innocence. And the
newest addition to this list is the Deol brothers!
Recently the actor was shooting a commercial with
the duo where the elder brother, Sunny Deol revealed that he is a big fan of
Angoori Bhabhi and that his entire family thoroughly enjoys watching her show
‘Bhabiji Ghar Pe Hai’ on &TV. Adding on, he further mentioned that her
character of Angoori Bhabhi is everyone’s favourite and watching them is a real
stressbuster for them. Agreeing with Sunny, Bobby Deol mentioned that ‘Sahi
Pakde Hai’ simply cracks him up every time he hears it and it has indeed become
his pet catchphrase too!
Flattered with the Deol Brothers’ compliment,
Shubhangi Atre said, “It feels really great when people from industry and
especially well-established and celebrated Bollywood actors praise your work.
We often look up to Bollywood actors and admire their work but when they
reciprocate and admire us back for our work, it means a lot. I am totally
overwhelmed by their love and affection. It is quite encouraging to see how our
show has touched so many lives, and especially celebrated and well-known
personalities as well. As an actor, I feel honored to be loved and recognized
by people from the fraternity. I had fun shooting with the Deol Brothers and I
am deeply indebted to this show for giving me the character of ‘Angoori Bhabhi’
and also my fans for always showering me with their constant love and
affection.”
Keep watching your favourite Angoori Bhabhi in
Bhabhiji Ghar Par Hain, every Monday to Friday at 10:30 pm only on &TV
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Nidhhi Agerwal : दक्षिण में हुस्न की बेशकीमती निधि
Labels:
Nidhi Agerwal,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Deepika Padukone की बायोपिक फिल्मों को छपाक
मेघना गुलजार की बायोपिक फिल्म छपाक की असफलता का बड़ा सदमा दीपिका पादुकोण
के उत्साह को लगा है। वास्तविक और उद्देश्यपूर्ण फिल्मों के लिए उत्साहित दीपिका
पादुकोण ने अब फैसला लिया है कि फिलहाल वह हलकी-फुलकी रोमांटिक फ़िल्में करेंगी। इसका पहला शिकार प्रदीप सरकार की फिल्म नटी
बिनोदिनी हुई है। प्रदीप सरकार कलकत्ता की १९वी शताब्दी की तवायफ से थिएटर
आर्टिस्ट बनी बिनोदिनी दासी पर फिल्म बनाने जा रहे थे। उन्हें नटी की भूमिका के
लिए दीपिका पादुकोण फबी थी। दीपिका पादुकोण को भी प्रदीप सरकार द्वारा पेश की गई
स्क्रिप्ट अच्छी लगी थी। हालाँकि, दीपिका ने इस प्रोजेक्ट पर अंतिम सहमति नहीं दी थी।
लेकिन वह फिल्म के किरदार को लेकर उत्साहित थी।
मेघना गुलजार की फिल्म छपाक की लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका के लिए अपने
चेहरे पर प्रोस्थेटिक मेकअप लपेट कर बदसूरत लगने दिखने वाली दीपिका का फर्स्ट लुक
ही उनके प्रशंसकों की प्रशंसा बटोर रहा था। इससे दीपिका का उत्साहित होना
स्वाभाविक था। इसी उत्साह में उन्होंने
नटी बिनोदिनी की भूमिका स्वीकार कर ली। लेकिन, जेएनयू के छात्रों के बीच जा कर देश भर में
समर्थन और आलोचना हासिल करने वाले दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक फ्लॉप हो गई।
दीपिका पादुकोण इस फिल्म की निर्माता भी थी। इसलिये उन्हें आर्थिक झटका भी लगा था।
लेकिन, सबसे ज़्यादा
हतोत्साहित हुई थी दीपिका के अंदर की एक्ट्रेस। दीपिका ने प्रदीप सरकार के
प्रोजेक्ट को तत्काल न बोल दी। अब खबर है कि प्रदीप सरकार की फिल्म की नटी
बिनोदिनी ऐश्वर्या राय बच्चन बनने जा रही है। यह फिल्म ऐश्वर्या राय की फन्ने खान
(२०१८) के बाद पहली फिल्म होगी, जिसकी वह शूटिंग करेंगी। अब देखने वाली बात होगी कि
नटी बिनोदिनी की भूमिका ठुकराने का दीपिका पादुकोण का फैसला दीपिका के लिए भारी
पड़ता है या ऐश्वर्या राय का गलत निर्णय साबित होता है।
Labels:
Deepika Padukone,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बॉक्स ऑफिस पर हैक्ड मलंग और शिकारा
इस शुक्रवार (७ फरवरी को), बॉक्स ऑफिस
पर ६ हिंदी फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं । यह सभी फ़िल्में बड़े बजट की नहीं है । सिर्फ
एक फिल्म मलंग में बड़े सितारे हैं । मोहित सूरी निर्देशित एक्शन ड्रामा रिवेंज
फिल्म मलंग में आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटनी
और कुनाल खेमू के साथ अनिल कपूर हैं । बाकी पांच फिल्मों में इतने मशहूर सितारे भी
नहीं । तानाशाह में दिलीप आर्य, लौरा मिश्र,
इन्द्रनील भट्टाचार्य और मनोज जोशी है । कश्मीर की पृष्ठभूमि पर फिल्म
शिकारा में इसके डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ही बड़ा नाम है । यह फिल्म दो नए
चेहरों आदिल खान और सदिया के साथ बनाई गई है । यहाँ सभी ज्ञानी है में अतुल
श्रीवास्तव, नीरज सूद और अपूर्व अरोरा जैसे गुमनाम एक्टर
हैं । गेम कॉल्ड रिलेशनशिप भूतनाथ के निर्देशक विवेक शर्मा की अभिनीत फिल्म है ।
मैंडी ठाकर उनकी नायिका हैं । सिर्फ हैक्ड ही ऐसी फिल्म है,
जिसे मलंग की टक्कर में देखा जा सकता है । थ्रिलर फिल्म हैक्ड की नायिका
हिना खान है । यह रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा और कसौटी ज़िन्दगी की की
कोमोलिका, हिना खान की बतौर अभिनेत्री पहली फिल्म है ।
तकनीक किस प्रकार से एक आम ज़िन्दगी को तबाह कर सकती है,
इसका चित्रण करने वाली विक्रम भट्ट की हैक्ड,
मलंग के बाद दर्शकों को आकर्षित कर सकती है । लेकिन,
इन फिल्मों के लिए अजय देवगन की अभी भी जोरशोर से चल रही ऐतिहासिक एक्शन
फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर, वरुण धवन और
श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी और कंगना रानौत की फिल्म पंगा खतरा पैदा
कर सकती है । यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आकर्षक कारोबार कर रही हैं । इसलिए,
प्रदर्शक इन फिल्मों को उतार कर पाने परदे ७ फरवरी को मलंग,
शिकार, हैक्ड, यहाँ सब
ज्ञानी हैं, गेम कॉल्ड रिलेशनशिप और तानाशाह को देंगे,
इसमे शक की स्वाभाविक गुंजाईश है ।
Labels:
Indian Box Office,
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Anand L Rai की फिल्म में Akshay Kumar
पिछले दिनों खबर थी कि अक्षय कुमार, अब आनंद एल
राय के निर्देशन में फिल्म करने जा रहे हैं। आनंद एल राय ने इस फिल्म के लिए धनुष
और सारा अली खान को पहले ही साइन कर रखा था । धनुष और सारा अली खान की जोड़ी के
कारण, उसी समय फिल्म के प्रति दर्शकों में उत्सुकता
बन गई थी । तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी फिल्मों के बाद आनंद एल
राय ने सोनम कपूर के साथ तमिल फिल्मों के सुपरस्टार धनुष को लेकर,
वाराणसी की पृष्ठभूमि पर एक फिल्म राँझना का निर्माण किया था । यह फिल्म
बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी । यह धनुष का हिंदी फिल्म दर्शकों से पहला सीधा परिचय
था । इसके बाद, धनुष की षमिताभ असफल हो गई थी । मगर,
हिंदी दर्शकों को धनुष की अगली फिल्म की प्रतीक्षा थी । इसीलिए,
धनुष के साथ आनंद की फिल्म ने हलचल मचा दी थी । अब इस फिल्म से अक्षय
कुमार का नाम भी आ जुड़ा है । अक्षय कुमार, इस समय
बॉलीवुड के सबसे अधिक भरोसेमंद एक्टर बन चुके हैं । उनकी फिल्मों की शतप्रतिशत
सफलता का कीर्तिमान है। पिछले साल रिलीज़ उन की चार फ़िल्में केसरी,
मिशन मंगल, हाउसफुल ४ और गुड न्यूज़ ने सफलता हासिल की
थी । अक्षय कुमार की फ़िल्में अब १०० करोड़ नहीं, बल्कि २००
करोड़ का कारोबार भी आसानी से कर ले जाती हैं । गुड न्यूज़ ने तो इस साल ही २०० करोड़
क्लब में प्रवेश किया है। बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ को महसूस करते हुए अक्षय कुमार
को ऐसा लगता है कि वह ज्यादा फीस के हक़दार हैं । इसलिए उन्होंने आनंद एल राय से
उनकी फिल्म के एवज में १२० करोड़ की फीस की मांग कर दी है । इसमे कोई शक नहीं कि
अक्षय कुमार बड़े सितारे हैं और वह १२० करोड़ फीस के हक़दार हैं । लेकिन,
सवाल निर्देशक आनंद एल राय की प्रतिष्ठा का है । शाहरुख़ खान के साथ जीरो
की असफलता के बाद, आनंद की निर्देशन कल्पनाशीलता पर शक की
पर्याप्त गुंजाईश है । क्या वह अक्षय कुमार जैसे कमर्शियल सितारे के साथ बड़ी फिल्म
हिट करा ले जा सकते हैं ? ऐसे में कोई शक नहीं अगर अक्षय कुमार आनंद
एल राय की फिल्म के निर्माता के तौर पर भी जुड़े नज़र आयें ।
Labels:
Akshay Kumar,
Dhanush,
Sara Ali Khan,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
भेड़िये से लड़ेंगे NTR Jr.
तेलुगु, तमिल और हिंदी में बनाई जा रही पीरियड फिल्म
आरआरआर कई कारणों से पूरे देश में चर्चा में है । पहली बात तो यह कि इस फिल्म का
निर्माण देश की सबसे अधिक तथा हिंदी संस्करण में ५०० करोड़ से ज्यादा का कारोबार
करने वाली फिल्म बाहुबली द कांक्लुजन के निर्देशक एसएस राजामौली कर रहे हैं । यह
फिल्म देश के काल्पनिक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर है,
जो आपस में अच्छे दोस्त भी है । इस फिल्म का निर्माण ३५० करोड़ के बजट से
किया जा रहा है । इस फिल्म से तेलुगु फिल्मों के दो बड़े और युवा सितारे जूनियर
एनटीआर और रामचरण एक साथ काम कर रहे हैं । यह दोनों ही अभिनेता तेलुगु फिल्म
इंडस्ट्री के विश्वसनीय और व्यस्त अभिनेताओं में से हैं । फिल्म में रामचरण के
रोमांस के तौर पर अलिया भट्ट को लिया गया है । यह अलिया की पहली दक्षिण की फिल्म
होगी । इस फिल्म में अजय देवगन के महत्वपूर्ण कैमिया करने की खबर भी है । कुछ लोग
इसे भगत सिंह का अवतार बता रहे हैं । फिल्म से कई ब्रितानी एक्टर भी जुड़े हैं । अब
खबर है कि फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर पर एक ऐसा एक्शन दृश्य फिल्माया गया है,
जो काफी रोमांचक होगा । इस एक्शन सीक्वेंस में जूनियर एनटीआर एक भेड़िये से
लड़ते दिखाए जायेंगे । २०१७ में प्रदर्शित सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है में
भी एक ऐसा ही एक्शन फिल्माया गया था । इसमे सलमान खान भी एक भेड़िये से लड़ते दिखाए
गए थे । लेकिन, उस एक्शन सीक्वेंस में दर्शकों को उतना
रोमांच नज़र नहीं आया था । इसीलिए हिंदी फिल्म दर्शकों को आरआरआर की और ख़ास तौर पर
इस एक्शन दृश्य को देखने का बेसब्री से इंतजार है । अक्टूबर २०२० में प्रदर्शित
होने जा रही फिल्म आरआरआर के रोमांच पर किसी को शक नहीं है । क्योंकि,
जिसका निर्देशक राजामौली जैसा बाहुबली निर्देशक हो,
उसमे रोमांच की कमी का कोई सवाल ही नहीं उठता है ।
Labels:
Jr. NTR,
गर्मागर्म,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अब समलैंगिक बनेंगे Ayushman Khurana !
आयुष्मान खुराना अपनी पहली ही फिल्म विक्की डोनर से ऐसे अभिनेता बन कर
उभरे थे, जिसके साथ साधारण विषयों पर असाधारण फ़िल्में
बनाई जा सकती है । जब भी किसी फिल्मकार को अलग और दिलचस्प कहानी को सिल्वर स्क्रीन
पर उतारना होता हैं तो उसके दिमाग में सबसे पहले आयुष्मान खुराना का नाम आता है।
आयुष्मान खुराना ने रूपहले परदे पर न
सिर्फ मनोरंजक किरदार किए हैं, बल्कि ये कई
ऐसी कहानियों का चेहरा भी बने हैं, जिन्होंने समाज पर अपनी एक गहरी और अलग छाप
छोड़ी है। अब आयुष्मान फिल्म शुभ मंगल ज़्यादा सावधान' में समलैंगिक की भूमिका में दिखेंगे। इस
फिल्म में समलैंगिकता को स्वीकार करने की वकालत की गई हैं। ज़ाहिर है कि यह समाज से
जुड़े हुए एक महत्वपूर्ण विषय पर आधारित है, जहां
परिवारों में समलैंगिकता को स्वीकार करना इतना आसान नहीं होता है। मगर,
आयुष्मान हमेशा से ही उन विषयों पर काम करना चाहते हैं,
जो कही न कही सामाजिक रूप से प्रासंगिक हो और जो लोगो में हलचल पैदा कर
उसके बारे में किसी तरह की चर्चा की शुरुआत कर सके । आयुष्मान खुराना कहते हैं,
"मैं समाज का एक जागरूक नागरिक हूं । मैंने कई ऐसे स्ट्रीट थिएटर्स में काम
किया है, जिसमें हम समाज से जुड़े हुए मुद्दों के
संपर्क में आये हैं। मैं अब जिस तरह का सिनेमा कर रहा हूं वह मेरे थिएटर के दिनों
को विस्तार से बयां करता हैं । जब समलैंगितकता और एलजीबीटीक्यू समुदाय के बारे बात
होती हैं तो यह भारत के एक प्रगतिशील रूप को दर्शाता हैं। हमारे देश में,
धारा ३७७ के खिलाफ कानून पास किया । इससे अधिक गौरव की बात और क्या हो
सकती है ।" निर्माता आनंद एल राय की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान के लेखक और
निर्देशक हितेश केवल्य है। यह फिल्म २१ फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही हैं।
Labels:
Ayushmann Khurrana,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
तेजस उड़ाएंगी Kangana Ranaut !
पंगा के बाद, अभिनेत्री कंगना रनौत ने साबित कर दिया कि
उनमे इतना दमख़म है कि वह किसी से भी पंगा ले सकें। पंगा में एक माँ और कबड्डी
खिलाड़ी की भूमिका से दर्शकों को अपने
अभिनय का लोहा मनवा लेने वाली कंगना अब नए अवतार में नज़र आने वाली हैं । दक्षिण की
निर्देशक ए एल विजय की तमिल, तेलुगु और
हिंदी में बनाई जा रही फिल्म थलैवी में, तमिल
फिल्मों की अभिनेत्री से तमिलनाडु की मुख्य मंत्री तक की कुर्सी पर पहुँचने वाली
जे जयललिता की भूमिका करने वाली कंगना रानौत अब फाइटर प्लेन पायलट की भूमिका करने
जा रही है । तेजस टाइटल वाली इस फिल्म के निर्माता रोनी स्क्रूवाला है । रोनी
स्क्रूवाला ही, २०१९ की पहली सुपरहिट फिल्म उरी द सर्जिकल
स्ट्राइक के निर्माता थे । यह फिल्म पाकिस्तानी आतंकवादियों के उरी हमले के बाद,
भारत के द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर फिल्म थी । तेजस भी एक युद्ध
फिल्म है । लेकिन यह युद्ध काल्पनिक होगा । इस फिल्म में कंगना रानौत की एयर फ़ोर्स
पायलट की भूमिका काफी कुछ भारतीय वायु सेना के फाइटर पायलट अभिनन्दन वर्धमान की
वीरता और साहस से प्रेरित होगी । कंगना रानौत, इस समय
थलैवी की शूटिंग में व्यस्त हैं । इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद,
वह तेजस के लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेंगी । कहा जा रहा है कि उन्हें पूरी
तरह से पायलट में तब्दील किया जाएगा । यहाँ बताते चलें कि तेजस,
भारत में एचएएल द्वारा निर्मित फाइटर विमान है,
जो मिग २१ की जगह ले रहा है । कंगना इसी जहाज की पायलट दिखाई जायेंगी ।
तेजस का निर्देशन सर्वेश मेवारा कर रहे हैं । लेखक निर्देशक सर्वेश मेवारा की यह
पहली पूरी लम्बाई की फिल्म । पिछले साल उनके अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्य राय बच्चन की
जोड़ी के साथ फिल्म गुलाब जामुन बनाए जाने की खबर थी । लेकिन,
यह फिल्म शुरू ही नहीं हो सकी । लेकिन, खबर है कि
तेजस बनेगी और इसकी शूटिंग जुलाई से शुरू भी हो जायेगी । उस समय तक कंगना रानौत की
फिल्म थलैवी २६ जून २०२० को प्रदर्शित भी हो जायेगी ।
Labels:
Kangana Ranaut,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
लाल सिंह चड्ढा से मुकाबले से हटे बच्चन पाण्डेय
उम्मीद पहले ही थी कि बच्चन पाण्डेय, किसी भी दशा
में लाल सिंह चड्ढा से मुकाबला नहीं करना चाहेंगे । इसके बावजूद हिंदी फिल्म
दर्शकों को चड्ढा और पाण्डेय मुकाबले में दिलचस्पी थी । अद्वैत चन्दन निर्देशित फिल्म
लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान शीर्षक भूमिका कर रहे थे । ऐसा पहली बार हो रहा था कि
आमिर खान एक सिख की भूमिका कर रहे थे । पिछले साल, अभिनेता
अक्षय खन्ना ने, यकायक अपनी एक्शन फिल्म बच्चन पाण्डेय की
रिलीज़ की तारीख़ लाल सिंह चड्ढा की रिलीज़ की तारीख़ २५ दिसम्बर २०२० कर दी थी । अपनी
फिल्मों की सफलता से लबरेज़ अक्षय कुमार का ऐसा ऐलान करना आत्मविश्वास कर प्रतीक था
। २००७ के अक्षय कुमार और आमिर खान की फिल्मों वेलकम और तारे ज़मीन पर के मुकाबले
में दर्शकों ने वेलकम का साथ दिया था । हालाँकि, दोनों ही
फ़िल्में हिट साबित हुई थी । इसलिए, बच्चन
पांडेय और लाल सिंह चड्डा का मुक़ाबला दिलचस्प होता। मगर,
अब बच्चन पाण्डेय और लाल सिंह चड्ढा मुकाबला टल चुका है । बच्चन पाण्डेय
की रिलीज़ की तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा । ऐसा आमिर खान के फिल्म के
निर्माता साजिद नाडियाडवाला और अक्षय कुमार से मिलने के बाद संभव हुआ । आमिर खान,
बड़े दबंग अभिनेता है । आमिर ने अपनी दो फिल्मों धोबी घाट और सीक्रेट
सुपरस्टार को अजय देवगन की फिल्म दिल तो बच्चा है जी और गोलमाल अगेन के खिलाफ ला
खड़ी की थी । इसलिए उनका, अक्षय कुमार और साजिद नाडियावाला से अपनी
फिल्म हटाने की प्रार्थना करना, इस बात का
प्रमाण है कि आमिर खान ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की असफलता से हिले हुए हैं । वह लगातार
दूसरी असफलता झेल पाने की स्थिति में नहीं है । इसीलिए उन्होंने लाल सिंह चड्ढा के
मुकाबले से बच्चन पाण्डेय को हटाने के प्रयास करना उपयुक्त लगा !
Labels:
Aamir Khan,
Akshay Kumar,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 2 February 2020
Thaivi के एक गीत की शूटिंग में Kangana Ranaut का जयललिता डांस
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)