Monday, 3 February 2020

भेड़िये से लड़ेंगे NTR Jr.



तेलुगु, तमिल और हिंदी में बनाई जा रही पीरियड फिल्म आरआरआर कई कारणों से पूरे देश में चर्चा में है । पहली बात तो यह कि इस फिल्म का निर्माण देश की सबसे अधिक तथा हिंदी संस्करण में ५०० करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली फिल्म बाहुबली द कांक्लुजन के निर्देशक एसएस राजामौली कर रहे हैं । यह फिल्म देश के काल्पनिक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर है, जो आपस में अच्छे दोस्त भी है । इस फिल्म का निर्माण ३५० करोड़ के बजट से किया जा रहा है । इस फिल्म से तेलुगु फिल्मों के दो बड़े और युवा सितारे जूनियर एनटीआर और रामचरण एक साथ काम कर रहे हैं । यह दोनों ही अभिनेता तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के विश्वसनीय और व्यस्त अभिनेताओं में से हैं । फिल्म में रामचरण के रोमांस के तौर पर अलिया भट्ट को लिया गया है । यह अलिया की पहली दक्षिण की फिल्म होगी । इस फिल्म में अजय देवगन के महत्वपूर्ण कैमिया करने की खबर भी है । कुछ लोग इसे भगत सिंह का अवतार बता रहे हैं । फिल्म से कई ब्रितानी एक्टर भी जुड़े हैं । अब खबर है कि फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर पर एक ऐसा एक्शन दृश्य फिल्माया गया है, जो काफी रोमांचक होगा । इस एक्शन सीक्वेंस में जूनियर एनटीआर एक भेड़िये से लड़ते दिखाए जायेंगे । २०१७ में प्रदर्शित सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है में भी एक ऐसा ही एक्शन फिल्माया गया था । इसमे सलमान खान भी एक भेड़िये से लड़ते दिखाए गए थे । लेकिन, उस एक्शन सीक्वेंस में दर्शकों को उतना रोमांच नज़र नहीं आया था । इसीलिए हिंदी फिल्म दर्शकों को आरआरआर की और ख़ास तौर पर इस एक्शन दृश्य को देखने का बेसब्री से इंतजार है । अक्टूबर २०२० में प्रदर्शित होने जा रही फिल्म आरआरआर के रोमांच पर किसी को शक नहीं है । क्योंकि, जिसका निर्देशक राजामौली जैसा बाहुबली निर्देशक हो, उसमे रोमांच की कमी का कोई सवाल ही नहीं उठता है ।

No comments: