तेलुगु, तमिल और हिंदी में बनाई जा रही पीरियड फिल्म
आरआरआर कई कारणों से पूरे देश में चर्चा में है । पहली बात तो यह कि इस फिल्म का
निर्माण देश की सबसे अधिक तथा हिंदी संस्करण में ५०० करोड़ से ज्यादा का कारोबार
करने वाली फिल्म बाहुबली द कांक्लुजन के निर्देशक एसएस राजामौली कर रहे हैं । यह
फिल्म देश के काल्पनिक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर है,
जो आपस में अच्छे दोस्त भी है । इस फिल्म का निर्माण ३५० करोड़ के बजट से
किया जा रहा है । इस फिल्म से तेलुगु फिल्मों के दो बड़े और युवा सितारे जूनियर
एनटीआर और रामचरण एक साथ काम कर रहे हैं । यह दोनों ही अभिनेता तेलुगु फिल्म
इंडस्ट्री के विश्वसनीय और व्यस्त अभिनेताओं में से हैं । फिल्म में रामचरण के
रोमांस के तौर पर अलिया भट्ट को लिया गया है । यह अलिया की पहली दक्षिण की फिल्म
होगी । इस फिल्म में अजय देवगन के महत्वपूर्ण कैमिया करने की खबर भी है । कुछ लोग
इसे भगत सिंह का अवतार बता रहे हैं । फिल्म से कई ब्रितानी एक्टर भी जुड़े हैं । अब
खबर है कि फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर पर एक ऐसा एक्शन दृश्य फिल्माया गया है,
जो काफी रोमांचक होगा । इस एक्शन सीक्वेंस में जूनियर एनटीआर एक भेड़िये से
लड़ते दिखाए जायेंगे । २०१७ में प्रदर्शित सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है में
भी एक ऐसा ही एक्शन फिल्माया गया था । इसमे सलमान खान भी एक भेड़िये से लड़ते दिखाए
गए थे । लेकिन, उस एक्शन सीक्वेंस में दर्शकों को उतना
रोमांच नज़र नहीं आया था । इसीलिए हिंदी फिल्म दर्शकों को आरआरआर की और ख़ास तौर पर
इस एक्शन दृश्य को देखने का बेसब्री से इंतजार है । अक्टूबर २०२० में प्रदर्शित
होने जा रही फिल्म आरआरआर के रोमांच पर किसी को शक नहीं है । क्योंकि,
जिसका निर्देशक राजामौली जैसा बाहुबली निर्देशक हो,
उसमे रोमांच की कमी का कोई सवाल ही नहीं उठता है ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 3 February 2020
भेड़िये से लड़ेंगे NTR Jr.
Labels:
Jr. NTR,
गर्मागर्म,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment