पिछले दिनों खबर थी कि अक्षय कुमार, अब आनंद एल
राय के निर्देशन में फिल्म करने जा रहे हैं। आनंद एल राय ने इस फिल्म के लिए धनुष
और सारा अली खान को पहले ही साइन कर रखा था । धनुष और सारा अली खान की जोड़ी के
कारण, उसी समय फिल्म के प्रति दर्शकों में उत्सुकता
बन गई थी । तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी फिल्मों के बाद आनंद एल
राय ने सोनम कपूर के साथ तमिल फिल्मों के सुपरस्टार धनुष को लेकर,
वाराणसी की पृष्ठभूमि पर एक फिल्म राँझना का निर्माण किया था । यह फिल्म
बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी । यह धनुष का हिंदी फिल्म दर्शकों से पहला सीधा परिचय
था । इसके बाद, धनुष की षमिताभ असफल हो गई थी । मगर,
हिंदी दर्शकों को धनुष की अगली फिल्म की प्रतीक्षा थी । इसीलिए,
धनुष के साथ आनंद की फिल्म ने हलचल मचा दी थी । अब इस फिल्म से अक्षय
कुमार का नाम भी आ जुड़ा है । अक्षय कुमार, इस समय
बॉलीवुड के सबसे अधिक भरोसेमंद एक्टर बन चुके हैं । उनकी फिल्मों की शतप्रतिशत
सफलता का कीर्तिमान है। पिछले साल रिलीज़ उन की चार फ़िल्में केसरी,
मिशन मंगल, हाउसफुल ४ और गुड न्यूज़ ने सफलता हासिल की
थी । अक्षय कुमार की फ़िल्में अब १०० करोड़ नहीं, बल्कि २००
करोड़ का कारोबार भी आसानी से कर ले जाती हैं । गुड न्यूज़ ने तो इस साल ही २०० करोड़
क्लब में प्रवेश किया है। बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ को महसूस करते हुए अक्षय कुमार
को ऐसा लगता है कि वह ज्यादा फीस के हक़दार हैं । इसलिए उन्होंने आनंद एल राय से
उनकी फिल्म के एवज में १२० करोड़ की फीस की मांग कर दी है । इसमे कोई शक नहीं कि
अक्षय कुमार बड़े सितारे हैं और वह १२० करोड़ फीस के हक़दार हैं । लेकिन,
सवाल निर्देशक आनंद एल राय की प्रतिष्ठा का है । शाहरुख़ खान के साथ जीरो
की असफलता के बाद, आनंद की निर्देशन कल्पनाशीलता पर शक की
पर्याप्त गुंजाईश है । क्या वह अक्षय कुमार जैसे कमर्शियल सितारे के साथ बड़ी फिल्म
हिट करा ले जा सकते हैं ? ऐसे में कोई शक नहीं अगर अक्षय कुमार आनंद
एल राय की फिल्म के निर्माता के तौर पर भी जुड़े नज़र आयें ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 3 February 2020
Anand L Rai की फिल्म में Akshay Kumar
Labels:
Akshay Kumar,
Dhanush,
Sara Ali Khan,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment