Monday, 3 February 2020

बॉक्स ऑफिस पर हैक्ड मलंग और शिकारा



इस शुक्रवार (७ फरवरी को), बॉक्स ऑफिस पर ६ हिंदी फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं । यह सभी फ़िल्में बड़े बजट की नहीं है । सिर्फ एक फिल्म मलंग में बड़े सितारे हैं । मोहित सूरी निर्देशित एक्शन ड्रामा रिवेंज फिल्म मलंग में आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटनी और कुनाल खेमू के साथ अनिल कपूर हैं । बाकी पांच फिल्मों में इतने मशहूर सितारे भी नहीं । तानाशाह में दिलीप आर्य, लौरा मिश्र, इन्द्रनील भट्टाचार्य और मनोज जोशी है । कश्मीर की पृष्ठभूमि पर फिल्म शिकारा में इसके डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ही बड़ा नाम है । यह फिल्म दो नए चेहरों आदिल खान और सदिया के साथ बनाई गई है । यहाँ सभी ज्ञानी है में अतुल श्रीवास्तव, नीरज सूद और अपूर्व अरोरा जैसे गुमनाम एक्टर हैं । गेम कॉल्ड रिलेशनशिप भूतनाथ के निर्देशक विवेक शर्मा की अभिनीत फिल्म है । मैंडी ठाकर उनकी नायिका हैं । सिर्फ हैक्ड ही ऐसी फिल्म है, जिसे मलंग की टक्कर में देखा जा सकता है । थ्रिलर फिल्म हैक्ड की नायिका हिना खान है । यह रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा और कसौटी ज़िन्दगी की की कोमोलिका, हिना खान की बतौर अभिनेत्री पहली फिल्म है । तकनीक किस प्रकार से एक आम ज़िन्दगी को तबाह कर सकती है, इसका चित्रण करने वाली विक्रम भट्ट की हैक्ड, मलंग के बाद दर्शकों को आकर्षित कर सकती है । लेकिन, इन फिल्मों के लिए अजय देवगन की अभी भी जोरशोर से चल रही ऐतिहासिक एक्शन फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी और कंगना रानौत की फिल्म पंगा खतरा पैदा कर सकती है । यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आकर्षक कारोबार कर रही हैं । इसलिए, प्रदर्शक इन फिल्मों को उतार कर पाने परदे ७ फरवरी को मलंग, शिकार, हैक्ड, यहाँ सब ज्ञानी हैं, गेम कॉल्ड रिलेशनशिप और तानाशाह को देंगे, इसमे शक की स्वाभाविक गुंजाईश है ।

No comments: