Monday, 3 February 2020

लाल सिंह चड्ढा से मुकाबले से हटे बच्चन पाण्डेय



उम्मीद पहले ही थी कि बच्चन पाण्डेय, किसी भी दशा में लाल सिंह चड्ढा से मुकाबला नहीं करना चाहेंगे । इसके बावजूद हिंदी फिल्म दर्शकों को चड्ढा और पाण्डेय मुकाबले में दिलचस्पी थी । अद्वैत चन्दन निर्देशित फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान शीर्षक भूमिका कर रहे थे । ऐसा पहली बार हो रहा था कि आमिर खान एक सिख की भूमिका कर रहे थे । पिछले साल, अभिनेता अक्षय खन्ना ने, यकायक अपनी एक्शन फिल्म बच्चन पाण्डेय की रिलीज़ की तारीख़ लाल सिंह चड्ढा की रिलीज़ की तारीख़ २५ दिसम्बर २०२० कर दी थी । अपनी फिल्मों की सफलता से लबरेज़ अक्षय कुमार का ऐसा ऐलान करना आत्मविश्वास कर प्रतीक था । २००७ के अक्षय कुमार और आमिर खान की फिल्मों वेलकम और तारे ज़मीन पर के मुकाबले में दर्शकों ने वेलकम का साथ दिया था । हालाँकि, दोनों ही फ़िल्में हिट साबित हुई थी । इसलिए, बच्चन पांडेय और लाल सिंह चड्डा का मुक़ाबला दिलचस्प होता। मगर, अब बच्चन पाण्डेय और लाल सिंह चड्ढा मुकाबला टल चुका है । बच्चन पाण्डेय की रिलीज़ की तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा । ऐसा आमिर खान के फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला और अक्षय कुमार से मिलने के बाद संभव हुआ । आमिर खान, बड़े दबंग अभिनेता है । आमिर ने अपनी दो फिल्मों धोबी घाट और सीक्रेट सुपरस्टार को अजय देवगन की फिल्म दिल तो बच्चा है जी और गोलमाल अगेन के खिलाफ ला खड़ी की थी । इसलिए उनका, अक्षय कुमार और साजिद नाडियावाला से अपनी फिल्म हटाने की प्रार्थना करना, इस बात का प्रमाण है कि आमिर खान ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की असफलता से हिले हुए हैं । वह लगातार दूसरी असफलता झेल पाने की स्थिति में नहीं है । इसीलिए उन्होंने लाल सिंह चड्ढा के मुकाबले से बच्चन पाण्डेय को हटाने के प्रयास करना उपयुक्त लगा ! 

No comments: