Friday, 17 April 2020

दे दे प्यार दे के सीक्वल में Rakul Preet Singh


अजय देवगन की पिछले साल की पहली १०० करोडिया फिल्म दे दे प्यार दे का सीक्वल बनाया जाएगा। दरअसल, अजय देवगन के साथ राकुल प्रीत सिंह और तब्बू की मुख्य भूमिका वाली बड़ी उम्र के आदमी के छोटी उम्र की लड़की से रोमांस वाली इस फिल्म का अंत काफी खुला रखा गया था। ताकि फिल्म का सीक्वल बनाए जाने की गुंजाईश हो सके।

सिद्धार्थ के साथ रकुल की तीन फ़िल्में
फिलहाल, अभी इस फिल्म के सीक्वल की कोई खबर नहीं है। परन्तु, राकुल प्रीत के, अजय देवगन के साथ एक फिल्म करने की खबर ज़रूर है। यह फिल्म भी कॉमेडी जॉनर की होगी। इस फिल्म में अजय देवगन और राकुल प्रीत सिंह के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी होंगे। अजय देवगन के साथ दूसरी फिल्म करने वाली राकुल प्रीत सिंह की सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ यह तीसरी फिल्म है  इससे पहले, यह दोनों नीरज पाण्डेय की फिल्म ऐयारी और पिछले साल की हिट फिल्म मिलाप झवेरी निर्देशित मरजावां कर चुके हैं।



करण देओल के बजाय सिद्धार्थ
थैंक गॉड के निर्देशक इंद्रकुमार हैं। इंद्रकुमार की पिछली फिल्म अजय देवगन के साथ टोटल धमाल (२०१९) थी। पिछले साल, जब इंद्रकुमार ने फिल्म थैंक गॉड का ऐलान किया था, तब इस फिल्म में सनी देओल के बेटे करण देओल को लिए जाने की खबर थी। लेकिन, पल पल दिल के पास की असफलता के बाद, इंद्रकुमार ने हिट मरजावां के सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेना उपयुक्त समझा।

इस साल की फ़िल्में
अजय देवगन, इस साल एक सुपरहिट फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर दे चुके है। उनकी दो फ़िल्में भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया और मैदान इस साल रिलीज़ होनी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक फिल्म शेरशाह इस साल रिलीज़ होगी। उनके पास दो अनाम फ़िल्में भी है। राकुल की आगामी रिलीज़ फिल्मों में जॉन अब्राहम के साथ अटैक, निर्देशक काशिव नायर की अनाम फिल्म तथा कमल हासन की इंडियन २ के नाम उल्लेखनीय हैं।

Extraction के माफिया Priyanshu Painyuli


आजकल, निर्देशक सैम हैग्राव और निर्माता रूसो ब्रदर्स की फिल्म एक्सट्रैक्शन में हॉलीवुड अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ से ज़्यादा बॉलीवुड फिल्मों के एक्टर प्रियांशु पैन्यूली की चर्चा है । यह हथियार के सौदागरों औऱ तस्कर अंडरवर्ल्ड की पृष्ठभूमि पर फिरौती ड्रामा फिल्म है।

फ्लॉप हिंदी फिल्मों के प्रियांशु
हॉलीवुड की फिल्म में, क्रिस हेम्सवर्थ से ज़्यादा चर्चा पाने वाले  प्रियांशु को हिंदी फिल्मों से कोई पहचान नहीं मिली। लव एट फर्स्ट साइट से डेब्यू करने वाले प्रियांशु के खाते में रॉक ऑन २, भावेश जोशी सुपरहीरो और हाई जैक के नाम दर्ज है। लेकिन, इन फिल्मों को लेकर अख़बारों में प्रियांशु का कभी जिक्र नहीं हुआ।

बंगाली गैंगस्टर
एक्सट्रैक्शन में प्रियांशु पैन्यूली को चर्चा में लाता है, फिल्म में उनका फर्स्ट लुक। एक्सट्रैक्शन को पहले ढाका टाइटल के साथ बनाया जा रहा था। इस फिल्म की तमाम शूटिंग ढाका बांगलादेश और भारत में अहमदाबाद में हुई है। प्रियांशु इस फिल्म में ढाका के एक गैंगस्टर की भूमिका कर रहे हैं। यानि फिल्म में उनका चरित्र बंगाली रहन सहन वाला है। फिल्म के फर्स्ट लुक में इसकी झलक मिलती है।फर्स्ट लुक में वह बंगाली आदमी की तरह सोने के भारी आभूषण पहने नज़र आते है। उनके शरीर पर सोने के हार, बाजूबंद और कंगन दिखाई दे रहे हैं। वह बंगाली शैली वाले कुर्ते और सिल्क शर्ट पहने हुए है।

२४ अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर
सैम हैग्राव निर्देशित ढाका में कई भारतीय कलाकार रणदीप हूडा, पंकज त्रिपाठी, शौमिक, नेहा महाजन और रुद्राक्ष जैसवाल भी हैं। इन सशक्त और स्थापित अभिनेताओं के बीच भी प्रियांशु खुद की पहचान बना पाने में सफल होते हैं तो यह उनकी अभिनय प्रतिभा का ही प्रतीक है। एक्सट्रैक्शन सिनेमाघरों में तो नहीं रिलीज़ हो रही। लेकिन, २४ अप्रैल से नेटफ्लिक्स से ज़रूर स्ट्रीम हो रही है। 

Zoya Akhtar के साथ तीसरी बार Ranveer Singh


ज़ोया अख्तर और रणवीर सिंह तीसरी बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। लेखक-निर्देशक ज़ोया अख्तर की स्क्रिप्ट के नायक के तौर पर रणवीर सिंह फिट बैठते हैं। सूत्रों का कहना है कि ज़ोया अख्तर जानती हैं कि रणवीर सिंह, आज के ऐसे अभिनेताओं में हैं, जो किसी भी प्रकार की भूमिका को  आसानी से कर सकते हैं।  खुद रणवीर सिंह को भी मालूम है कि ज़ोया उनके एक्टर से मनचाहा निकाल कर स्क्रीन पर ला सकती है।

जोया अख्तर के साथ दो फ़िल्में
रणवीर सिंह और ज़ोया अख्तर का साथ पांच साल पुराना है। इन दोनों ने पहली बार, फिल्म दिल धड़कन दो में पहली बार साथ काम किया था।  इस फिल्म में अनिल कपूरप्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, फरहान अख्तर और शेफाली शाह जैसे कई एक्टरों की भीड़ थी। इसके बावजूद, रणवीर सिंह उभर कर आये थे।  दिल धड़कने दो के चार साल बाद, ज़ोया अख्तर ने जो स्क्रिप्ट लिखी, उसमे एक बार फिर रणवीर सिंह फिट बैठते थे। फिल्म का नाम था गली बॉय। यह फिल्म १०० करोड़ क्लब में शामिल हो पाने में कामयाब हुई। इसके बाद से, रणवीर सिंह और ज़ोया अख्तर एक दूसरे के मुरीद बन गए।

निर्देशकों के एक्टर रणवीर सिंह
रणवीर सिंह के करियर में, निर्देशकों का बड़ा सहयोग रहा है।  उनके करियर की पहली दो फ़िल्में बैंड बाजा बारात और लेडीज वर्सेज रिकी बहल के निर्देशक मनीष शर्मा थे।  यह दोनों फ़िल्में हिट साबित हुई थी। फिर रणवीर सिंह के करियर में संजय लीला भंसाली आये। संजय लीला भंसाली ने, पांच सालों के अंदर, दीपिका पादुकोण के साथ तीन फिल्मों के ज़रिये रणवीर सिंह को टॉप पर पहुंचा दिया।  गोलियों की रास लीला राम-लीला (२०१३), बाजीराव मस्तानी (२०१५) और पद्मावत (२०१८) को बड़ी सफलता मिली थी।

२ निर्देशक ५ फ़िल्में
साफ तौर पर, रणवीर सिंह के करियर में दो निर्देशकों ज़ोया अख्तर और संजय लीला भंसाली की फिल्मों का बड़ा महत्व है।  छह सालों के अंतराल मेंरिलीज़ इन दो निर्देशकों की पांच फिल्मों ने रणवीर सिंह को सुपरस्टार का दर्जा दे दिया है।  यही कारण है कि वह कबीर खान और रोहित शेट्टी की फिल्मों में भी शामिल किये जा रहे हैं।

पहली कॉमेडी फिल्म

इसके बावजूद, रणवीर सिंह को नवोदित निर्देशकों के साथ फिल्म करने से कोई परहेज नहीं।  वह दिव्यांग ठक्कर की पहली हिंदी फिल्म जयेशभाई ज़ोरदार में केंद्रीय भूमिका कर रहे हैं। यह फिल्म रणवीर सिंह के करियर के लिहाज़ से इसलिए ख़ास है कि फिल्म में उनकी भूमिका खालिस हास्य अभिनेता की है।  जयेशभाई ज़ोरदार से  पहले उनकी कोई भी फिल्म हास्य शैली में नहीं थी।  

भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में जासूस Nora Fatehi


नोरा फतेही को, फ्लॉप एक्टर कमल सदाना की फिल्म रोर: टाइगर्स ऑफ़ द सुंदरबनस की सीजे की भूमिका से, जो शोहरत मिलनी चाहिए थी, वह फिल्म फ्लॉप हो जाने के कारण नहीं मिल सकी। लेकिन, दिलबर, कमरिया, साकी साकी और एक तो कम जिंदगानी जैसे आइटम गीतों के कारण, उन्हें इससे कहीं ज्यादा प्रतिष्ठा और सम्मान मिल गया। इसी का नतीज़ा था कि उन्हें भारत में सलमान खान के साथ सूसन और बाटला हाउस में जॉन अब्राहम के साथ हुमा की भूमिकाये मिल गई। इन भूमिकाओं में, नोरा फतेही ने, अपने अभिनय से दर्शकों और समीक्षकों को प्रभावित किया।


स्ट्रीट डांसर की मिया
अपनी नृत्य और अभिनय प्रतिभा के कारण निर्माताओं की नज़रों में आ चुकी, नोरा फतेही के लिए इस साल की शुरुआत बहुत अच्छी रही। वह रेमो डिसूज़ा निर्देशित डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी पाने में कामयाब हो गई। इस फिल्म में, नोरा फतेही की मिया की भूमिका काफी ख़ास थी। वह फिल्म में वरुण धवन की प्रेमिका के अलावा, हिन्दुस्तानी ग्रुप की प्रमुख डांसर थी। इस रोल में उन्हें अभिनय के अलावा बेहतरीन डांस मूव दिखाने का मौका मिला था। उन पर फिल्माया गया गर्मी गीत तो बेहद गर्म साबित हुआ था। स्ट्रीट डांसर में छा गई मिया !



भुज में भारत की जासूस !
अब, इस साल वह दूसरी बार अपनी अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन करती नज़र आयेगी। नोरा फतेही, फिल्म  भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में पाकिस्तान में भारत की जासूस के किरदार में नजर आएँगी।फिल्म की कहानी १९७१ के भारत-पाक युद्ध के दौर की है। फिल्म के लिए नोरा ने एक्शन सीन्स के लिए मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी ली है। इस भूमिका के लिए पहले परिणीती चोपड़ा को लिया गया था। इस भूमिका में, नोरा फतेही के लिए काफी मौके हैं।



पेरिस ओलम्पिया में
पिछले महीने, नोरा ने पेरिस के ओलंपिया में, पिंक फ़्लॉइड, द बीटल्स, जेनेट जैक्सन, मैडोना और टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया था। यह नोरा का पहला म्यूजिक कॉन्सर्ट था। इस कॉन्सर्ट में उन्होंने दिलबर, साकी साकी, कमरिया और एक तो कम ज़िंदगानी जैसे गीतों पर अपनी डांस प्रतिभा का प्रदर्शन किया था । बताते हैं कि यह एक हॉउसफुल शो था, जिसमें भारत, मध्य पूर्व और मोरक्को के दर्शक आये हुए थे। नोरा ने अपने अल्बम  अंग्रेजी गीत पेपेटा और दिलबर का अरबी संस्करण भी गाया।

Thursday, 16 April 2020

FITTERNITY LAUNCHES NEW PRODUCTS AMID LOCKDOWN TO MEET EVOLVING CONSUMER NEEDS

Fitternity, India’s leading online fitness and wellness destination has announced the launch of ‘Fitternity Live’ following consumers adopting newer ways of keeping fit amidst the nationwide lockdown.

Keeping in mind the dynamic nature of consumer needs, Fitternity has constantly evolved its operations and services to fit these demands with innovative offerings. Having addressed the previously prevailing concerns in the fitness industry,  Fitternity now stands at a robust user network of 11.3 Million+ Unique Users and has witnessed 1 Million+ bookings to this day. Today, since the consumers have no access to physical fitness centres, Fitternity has built new offerings which are virtually operative granting users newer ways of accessing fitness solutions. These offerings include ‘Fitternity Live’, ‘Personal Coach’ along with their initiative of helping the industry by providing aid to the suppliers and small businesses. 

Fitternity Live: The product will provide users the flexibility, variety and ease of access to fitness and also nutrition services, without a need to step out of their homes. As work from home becomes the new normal, various companies are looking for an optimum fitness fix for their teams. Fitternity has also stepped up in providing a complimentary access to all corporate companies to avail the Fitternity Live offering during the lockdown.

A) Live Streaming of Online Classes: A unique marketplace for live streaming of workout classes wherein a user can pre-pay, book and attend live classes from their favourite gyms, fitness centres or trainers. Users can browse through classes curated by 1000+ fitness centers and trainers across India and select which class works best for them. This offering allows users to engage with the trainers by asking questions and learning effectively, all at the comfort of their homes.

B) Video On Demand- VOD: An independent high quality virtual fitness video viewing platform. A curation of a series of workout videos from top celebrity trainers and fitness coaches in the country will soon be accessible to consumers from home. This feature offers users the option to start - pause - restart - repeat as per their convenience and have seamless access to all kinds of workouts like Functional Training, Pilates, Calisthenics, Yoga and more. This service will soon be extended to inculcate informative videos on nutrition as well as overall wellness.

Personal Coach - One To One Consultations: This is another new addition to Fitternity’s varied offerings wherein the user will be able to consult with highly experienced coaches to gain guidance on all things fitness, nutrition and mental well-being as per their individual preferences. These trainers will have access to the users profile and fitness goals and will help set varied improvement regimes. They will also help track the progress and enable the user to stay on schedule with regular follow up and insightful tips. The platform has already partnered with 2000+ trainers and is working towards getting the best experts on board to guide consumers and help them keep their journey to fitness uninterrupted.

Supplier Aid-: In unprecedented times like these, the gyms and fitness studios that previously used to tirelessly serve customers in their fitness journey have incurred a major strain on their revenue and cash flow. Fitternity with an intent to bring the fitness community together and help these small businesses, has recently launched Gift Vouchers for each center individually that customers can purchase and avail as credit for future purchases on Fitternity. The entire amount collected will be passed on to the respective gyms & studios without any deductions.

Speaking on these new offerings, Neha Motwani, Co-Founder & CEO, Fitternity says, “ Our research and insight on the consumer behaviour towards fitness has helped us innovate offerings that contribute to our user’s health and fitness journeys. While we are aware of the impact that the pandemic has had on the fitness industry, we have taken steps to bring the fitness industry together and extend our support to the supplier network including smaller gyms & fitness centres. Additionally, we have also adapted our business models keeping in mind the dynamic user requirements and developed special offerings. The aim is to continue providing users flexibility and avenues to carry out their fitness journey and reduce obstacles. We have also taken steps to engage the corporate workforce and help the organizations find and access fitness classes from their homes”

Adding further to this, Jayam Vora, Co-Founder & COO, Fitternity says, “We are aware of the impact that the Coronavirus pandemic has brought. It has not only led various industries to a stand-still, but has also impacted the fitness segment massively. In order to stand tall and strong with our strong supplier/vendor network, we have devised an offering- Fitternity Gift Cards & Vouchers, that will help them get aid for the losses that they are currently facing. We are also observing a significant impact on the consumer’s approach towards fitness. While the pandemic is a global crisis, it has also made the consumers understand the importance of having a healthy lifestyle and hence a good immunity. Owing to this insight, we have curated new offerings that not only make it convenient for the users to avail fitness at home but also do this with the correct guidance by experts. It’s our prerogative to encourage India to #FightToBeFit! All in the safety of their homes.”
  
Fitternity Live -Live Streaming of Online Classes is currently available on the website/App, VOD will be launched in this week. Personal Coach will be available on soon

Wednesday, 15 April 2020

Shemaroo Entertainment’s music catalogue, now on Spotify


Shemaroo Entertainment, India’s leading content powerhouse, today announced its association with Spotify, world’s most popular audio streaming platform, under which Shemaroo will provide access to its vast music content library to Spotify users.

With over 25,000 collection of songs, the  company has a strong foothold in the Indian music industry with content ranging across different genres and eras, including some of the most popular foot-tapping songs under its banner that have proved their fan following in the past. The association will be a treat for all Spotify users, giving them access to a wide range of Indian music categories across languages from the house of Shemaroo.

Spotify, which has been in the Indian market for a year now, is committed to working with local partners in the country’s audio industry, to make more content accessible to its users.

Commenting on the association, Mr. Hiren Gada, CEO Shemaroo Entertainment said, “We are elated to partner with the leading global music streaming service, Spotify and present our vast music library to the music lovers in India. Shemaroo has always believed in innovating and refurbishing its content to fit in our audience's tastes and preferences and our association with Spotify is a testimony to the grandeur and high-quality content we have in our library. We will be associating with many more international partners in the future to ensure our content reaches music lovers worldwide.”

Shemaroo Entertainment’s FilmiGaane channel on YouTube recently crossed 30 Mn subscriber mark. It is currently ranked at #4 in India and has an extensive Bollywood music library. The company also initiates various activities on their social media platforms for all the music lovers sitting across the globe.

सीजनस ग्रीटिंग्स से Celina Jaitly की वापसी


माँ-बेटी के नाज़ुक रिश्तों की पड़ताल करती निर्माता आरती दास की फिल्म सीजनस ग्रीटिंग्स की स्ट्रीमिंग जी ५ पर १५ अप्रैल से होने लगेगी। यह फिल्म, निर्देशक राम कमल मुख़र्जी की रितुपर्णों घोष की सीजनस ग्रीटिंग्स को श्रद्धांजलि है। इस फिल्म में माँ और बेटी की भूमिका में लिलेट दुबे और सेलिना जेटली हाग हैं।

पत्रकार से निर्देशक
सीजनस ग्रीटिंग्स, पत्रकार से फिल्मकार बने राम कमल मुख़र्जी की पहली निर्देशित फिल्म है। इस फिल्म से कभी की बॉलीवुड की सेक्स बम अभिनेत्री सेलिना जेटली की वापसी हो रही है। सेलिना जेटली की पिछली रिलीज़ हिंदी फिल्म विल यू मैरी मी थी। उन्होंने २०११ में एक विदेशी पीटर हाग से शादी के बाद ऑस्ट्रिया में अपना डेरा जमा लिया था। लेकिन वह सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रही हैं। सीजनस ग्रीटिंग्स में सेलिना जेटली ने लिलेट दुबे की बेटी की भूमिका की है।

पाओली डैम की जगह सेलिना
पहले, इस फिल्म में बेटी की भूमिका के लिए पाओली डैम को लिया गया था. लेकिन, बाद में उनकी जगह सेलिना जेटली को ले लिया गया। इस फिल्म में अज़हर खान ने सेलिना जेटली के पुरुष मित्र तथा एक किन्नर श्री घटक ने घर की कामवाली चपला की भूमिका की है। इस फिल्म की तमाम शूटिंग कलकत्ता में हुई है। इस फिल्म को देश और विदेश के फिल्म मेलों में दिखाया जा चुका है। जहाँ इस फिल्म की काफी सराहना हुई है।

कोरोना के कारण ज़ी५ पर

रामकमल मुख़र्जी का इरादा इस फिल्म को कलकत्ता और मुंबई में जश्न के साथ रिलीज़ करने का था। लेकिन, कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण सारे शहर और सिनेमाघर बंद किये जा चुके हैं। ऐसे में, ओटीटी जी५ आगे आया। इस प्लेटफार्म ने फिल्म सीज़न्स ग्रीटिंग्स को अपने प्लेटफार्म पर स्ट्रीम करने का फैसला किया। यह फिल्म जी५ के शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के तहत दिखाई जायेगी।

Dwayne Johnson और Chris Pratt चाहें शूटिंग हो शुरू


कोरोना वायरस महामारी ने, हॉलीवुड को पटरी से उतार दिया है। फिल्मों की शूटिंग टल जाने के बाद अभी यह तय नहीं किया जा सकता कि फिल्म कब शुरू हो पायेगी ! क्योंकि, इन फिल्मों की शूटिंग तभी शुरू हो पाएगी, जब तमाम सितारों की तारीखें स्टूडियोज को मिल जायेंगी। उन फिल्मों का तो कोई नामलेवा नहीं है, जिनकी शूटिंग अभी शुरू होनी थी।

प्री-प्रोडक्शन में फ़िल्में
ऐसी फिल्मों में, जो प्री-प्रोडक्शन के दौर में थी, उनमे विडियो गेम अनचार्टेड पर फिल्म अनचार्टेड है। इस फिल्म में टॉम हॉलैंड, मार्क वह्ल्बर्ग और अंतोनिओ बँडेरास प्रमुख भूमिकाओं में लिए गए हैं।  डिज्नी की फिल्म पीटर पॉन एंड वेंडी भी एक ऐसी ही फिल्म है। इस लाइव-एक्शन फिल्म का  निर्देशन फिल्म पीट ड्रैगन के डायरेक्टर डेविड लॉवेरी कर रहे हैं। प्री प्रोडक्शन में रुकी एक बड़ी फिल्म मार्वेल की डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस है। इस सुपरहीरो फिल्म के बारे में उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म की शूटिंग जून में शुरू हो जाएगी।

देर से रिलीज़ होंगी
हॉलीवुड की कुछ फिल्मों की शूटिंग शुरू हो जाती, अगर कोरोना वायरस पूरे देश को अपनी चपेट में न ले लेता। टॉम क्रूज की फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल ७ की शूटिंग वेनिस में शुरू ही होनी थी कि इटली कोरोना वायरस की चपेट में आ गया। बताया जाता है कि इस फिल्म की कहानी कुछ इस तरह लिखी गई है कि इसकी शूटिंग यूरोप के किसी दूसरे देश में भी संभव नहीं है। इसी प्रकार से, किआनु रीव्स की फिल्म द मैट्रिक्स ४ की शूटिंग भी बर्लिन में शुरू होने वाली थी। इस फिल्म की शूटिंग सैन फ्रांसिस्को में पूरी हो चुकी है। द बैटमैन का लंदन शिड्यूल महामारी से पहले पूरा हो चुका था। इसी प्रकार से फिल्म रेड नोटिस की एटलांटा में दो महीने की शूटिंग पूरी हो चुकी थी। लेकिन अब महामारी के बाद, ऐसा नहीं लगता है कि यह फ़िल्में अपनी निर्धारित तारीखों में प्रदर्शित हो पाएंगी।

एक्टर चाहे शुरू हो शूटिंग
क्रिस प्राट की फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड डोमीनियन की लंदन में शूटिंग फरवरी के आखिर में शुरू होने वाली थी। इसी प्रकार से, ड्वेन जॉनसन और रयान रेनॉल्ड्स की भी एटलांटा में शूटिंग नहीं हो पाई थी। इस फिल्म के एक्टर चाहते हैं कि इन दोनों फिल्मों की शूटिंग जल्द से जल्द शुरू हो। निर्देशक जॉर्ज मिलर तो फुरियस के स्पिनऑफ को अगले साल शुरू करने के लिए अन्या टेलर-जॉय से टेलीफोन और वीडियो माध्यम से लगातार संपर्क में हैं।

ईद वीकेंड पर Radhe नहीं, Suryavanshi


इस बार की ईद और सलमान खान को, तबलीगी जमात और जमात का फैलाया कोरोना वायरस भारी पड़ रहा है। आम तौर पर, ईद वीकेंड पर, सलमान खान की  फ़िल्में रिलीज़ हुआ करती है और ज़बरदस्त ईदी बटोरती है। इस साल भी सलमान खान की फिल्म राधे इंडियाज मोस्ट वांटेड भाई रिलीज़ होनी थी।  ईद वीकेंड पर अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के भी आ जाने से दिलचस्प मुक़ाबले की उम्मीद की जा रही थी। बॉक्स ऑफिस पर चांदी की बौछार तो होनी ही थी।

धुंधली उम्मीद  
लेकिन, अब उम्मीदें धुंधली हो चली हैं। सलमान खान, इस समय अपने परिवार के साथ, पनवेल में अपने फार्म हाउस में आराम कर रहे हैं।  राधे का मुंबई में चल रहा शिड्यूल, लॉकडाउन की वजह से पूरी तरह से रोक दिया गया था। इससे पहले, राधे का एक गीत, जो अज़रबैजान में शूट होना था, उसे भी हवाई उड़ान बंद हो जाने के कारण कैंसिल कर दिया गया था।  इस समय फिल्म का एक बड़ा और महत्वपूर्ण शिड्यूल थाईलैंड में फिल्माया जाना था। उसे भी निरस्त कर दिया गया है।

राधे नहीं २२ मई को !
फिलहाल तो नहीं लगता कि लॉकडाउन जल्द ही उठेगा।  ऐसे में राधे की शेष भाग की शूटिंग जल्द पूरी होने की कोई संभावना नहीं है। मुंबई तो बुरी तरह से कोरोना वायरस की चपेट में है।  इसलिए, सलमान खान की फिल्म का मुंबई शिड्यूल तो जल्द  शुरू होता नहीं लग रहा।  ऐसे मे ऐसा नहीं लगता कि सलमान  खान की फिल्म राधे अपनी पूर्व की तारीख़ यानि २२ मई को प्रदर्शित हो सकेगी।

पोस्ट प्रोडक्शन मे फंसी लक्ष्मी बॉम्ब
क्या इस बार की ईद बिना सेवई और मालपुए के होगी फिलहाल तो राधे की रिलीज़  कोई संभावना नहीं लग रही।  ईद पर अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब भी रिलीज़ होनी थी। मार्च की शुरू में फिल्म की एक निर्माता शबीना खान ने ट्वीट  कर बताया था कि लक्ष्मी बॉम्ब की शूटिंग पूरी हो  चुकी है। इसके, बावजूद लक्ष्मी बॉम्ब के भी २२ मई को रिलीज़ होने में शक की पूरी गुंजाईश है। क्योंकि, इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का अभी बाकी है।

क्या ईद पर सूर्यवंशी
फिर भी, अगर मई में सिनेमाघर खुलते हैं तो सलमान खान की राधे और अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब की रिलीज़ की कोई संभावना नहीं है।  मगर, ईद वीकेंड पर अक्षय कुमार नज़र आ सकते हैं।  जैसा कि पिछले साल ऐलान किया गया था, ईद वीकेंड पर अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी २२ मई को  प्रदर्शित होनी थी। सलमान खान की राधे के आ जाने के बाद, रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी की रिलीज़ की तारीख़ २७ मार्च तय कर दी थी । लेकिन, लॉकडाउन के बाद, सूर्यवंशी २४ मई को रिलीज़ नहीं हो पाई थी । अब यह फिल्म २२ मई को प्रदर्शित हो सकती है । अगर किसी कारण से ऐसा नहीं हो सकता तो इस साल की ईद काफी फीकी ही साबित होगी । 

नवोदय टाइम्स १५ अप्रैल २०२०





दक्षिण की सीटी मार Urvashi Rautela


बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का तेलुगु फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। खबर है कि लॉकडाउन खुलने के बाद, एक शानदार सेट पर, तेलुगु फिल्म एक्टर गोपीचंद के साथ उर्वशी रौतेला पर एक खालिस मसाला गीत फिल्माया जाएगा। यह गीत निर्देशक सम्पत नंदी की तेलुगु फिल्म सीटी मार के लिए होगा । वैसे अभी यह साफ़ नहीं है कि सीटी मार में, उर्वशी रौतेला को इसी एक गीत के लिया गया है या वह फिल्म में गोपीचंद की नायिका हैं !

सनी देओल की नायिका
उर्वशी रौतेला सेक्सी है, सीटी मार का गीत इसे साबित करता है। लेकिन, वह प्रतिभाशाली या भाग्यशाली नहीं है कि उन्हें हिंदी फिल्मों में अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी !  जबकि उर्वशी रौतेला का हिंदी फिल्म डेब्यू, सनी देओल की नायिका के तौर पर, निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म सिंह साहब द ग्रेट (२०१३) से हुआ था। पर ग़दर जैसी सफल फिल्म की जोड़ी की फिल्म सिंह साहब द ग्रेट बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कारोबार नहीं कर सकी। अमृता राव के मुक़ाबले भूमिका कमतर होने के कारण, दर्शकों का ध्यान उर्वशी पर नहीं गया।

उर्वशी की दो गलतियाँ
इसी समय, उर्वशी ने दो गलतियां की।  सिंह साहब द ग्रेट के बाद, दो साल तक उर्वशी को कोई फिल्म नहीं मिल सकी। इंतज़ार से ऊब कर, उर्वशी रौतेला ने दक्षिण की ओर रुख कर लिया और एक कन्नड़ फिल्म मिस्टर ऐरावत साइन कर ली। २०१५ में, उन्हें फिल्म भाग जोहनी में एक गीत डैडी मम्मी में देखा गया। इस एक गीत ने उर्वशी रौतेला को आइटम गर्ल के तौर पर स्थापित कर दिया। तभी तो सनम रे और ग्रेट ग्रैंड मस्ती के बावजूद, उन्हें हृथिक रोशन की फिल्म काबिल के आइटम हसीनों का दीवाना से जाना गया । पिछले दो सालों में, उर्वशी  रौतेला की दो फ़िल्में हेट स्टोरी ४ और पागलपंथी रिलीज़ हुई है। 

अब वर्जिन भानुप्रिया
वास्तविकता तो यह है कि उर्वशी रौतेला कभी भी अपने अभिनय से प्रभावित नहीं कर पाई। उनमे ग्लैमर है और सेक्स अपील भी। इसलिए फिल्म निर्माता उन्हें नायिका के बजाय आइटम गर्ल बनाना ज़्यादा पसंद करते हैं। फिलहाल तो सीटी मार के अलावा, उर्वशी रौतेला एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म वर्जिन भानुप्रिया में गौतम गुलाटी और अर्चना पूरन सिंह के साथ नायिका की भूमिका में नज़र आएंगी। यह फिल्म १२ जून को रिलीज़ होने की संभावना है।

Tuesday, 14 April 2020

Jonas मूड में Priyanka Chopra







ईस्रा के 'संगीत सेतु' को ३ मिलियन दर्शक


ISRA द्वारा आयोजित 'संगीत सेतु' वर्चुअल म्यूजिक कॉन्सर्ट दुनिया भर के लोगों का दिल जीत रहा है।  २१ दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर १८ भारतीय कलाकारों, प्रशंसकों और नेटिज़न्स द्वारा वर्चुअल कॉन्सर्ट की एक श्रृंखला का आयोजन किया गया था। विभिन्न पोर्टल्स पर प्रसारित होने वाले कॉन्सर्ट ने पहले दिन इसे ५।६ मिलियन दर्शकों के साथ और दूसरे दिन ६ मिलियन दर्शकों का साथ मिला। इंडियन सिंगर्स राइट एसोसिएशनने(ISRA) इस कॉन्सर्ट का आयोजन कोविड-१९ के खिलाफ पीएमकेयरस फंड का समर्थन करने के लिए संकल्पित किया गया।

सुपरस्टार अक्षय कुमार द्वारा सूत्रसंचालन किये गये 'संगीत सेतू' के पहले दिन पर सुप्रसिद्ध गायिका आशा भोसले ने अपनी सुरीली आवाज से दुनिया भर के लोगों का दिल जीत लिया।

ज्येष्ठ गायिका आशा भोसले, एस.पी. बालसुब्रमण्यम, उदित नारायण, कुमार सानू, हरिहरन, के.जे.येसूदास, सोनू निगम, सुरेश वाडकर, कैलाश खेर, सलीम मर्चंट, शंकर महादेवन, अनुप जलोटा, कविता कृष्णमूर्ती, अलका याज्ञिक, पंकज उधास, शान और  तलत अजीज समवेत ज्येष्ठ पार्श्वगायक सुदेश भोसले भी संगीत सेतु व्हर्च्युअल कॉन्सर्ट का एक हिस्सा थे।  सुदेश भोसले ने कहा, “भारत में हर एक के लिये एकीकृत मंच पर परफॉर्म करना यह हमेशा से ही ख़ुशी की बात है। भारतीय संगीत उद्योग दुनिया में सबसे बड़े नामों का इस वर्चुअल कॉन्सर्ट में सुमार है। "

इस्रा के सीईओ संजय टंडन ने कहा, “देश के प्रसिद्ध गायक लोगों का मनोरंजन करेंगे और उनके तनाव को कम करने का प्रयास करेंगे। मैं उन सभी कलाकारों को इस राष्ट्रीय सेवा के लिए धन्यवाद करता हूं। इस प्रयास में हमारे साथ भागीदारी के लिए हम 'एमपीसी' और 'एक्सपी एंड डीबी लाइव' का भी धन्यवाद करते हैं। "
  
भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में इस पहल पर खुशी जताते हुए कहा, “उत्कृष्ट कल्पना! इसके लिए साथ आए सभी कलाकारों की सराहना। यह सभी को सुनने को मिलना यानी खास ट्रीट है। " लुभावने व्हर्चुअल संगीत कार्यक्रम के पहले दिन के बाद, उन्होंने ट्वीट किया, "इस तरह के अद्भुत प्रदर्शन निश्चित रूप से आपको खुश करेंगे। ठीक कल और परसौ जरूर  देखें।"

Monday, 13 April 2020

Police Department of Kerala’s Thank You note for Mr Kamal Haasan


Shweta Tiwari becomes hair stylist for her son



Shweta Tiwari, one of the most popular faces in the television industry is winning hearts with her portrayal as Guneet Sikka in Sony Entertainment Television's show, Mere Dad Ki Dulhan. She has always been intensely passionate about her work and has left no stone unturned to give it her all to all the roles she has played on screen.

Over the years, Shweta has had a huge fan following who have admired her work. She tries to entertain her fans in whatever she does. As actors are also staying put, she along with her family is whiling her time by reading books and learning new recipes. While she misses shooting for Mere Dad Ki Dulhan, she is enjoying her family time, too. Recently she gave her son Reyansh a haircut since the barber shops are shut, too. She cut her baby boy Reyansh’s hair and shared a few pictures from the recent haircut session on her Instagram account.

Talking about this, Shweta said, "Desperate times need desperate measures. I know that the barber shops will be shut for a while and it’s only safe to stay indoors, but not depriving my son of a haircut is the least I can do. I love dressing him up and now that I gave him a haircut, he looks more cute than ever. Sure I miss shooting for Mere Dad Ki Dulhan and playing Guneer Sikka, but I am also enjoying a lot of family time.”

Watch Shweta Tiwari as Guneet Sikka in Mere Dad Ki Dulhan, Monday to Friday at 10 PM only on Sony Entertainment Television.

पथरीली चट्टानों पर और भी HOT Sunny Leone





Sunday, 12 April 2020

राष्ट्रीय सहारा १२ अप्रैल २०२०