Tuesday, 4 August 2020

अब ममता कुलकर्णी पर फिल्म

अभिनेता और वीरे दी वेडिंग और दबंग ३ के सह-निर्माता निखिल द्विवेदी अब बॉलीवुड फिल्मों की सेक्स बम अभिनेत्री ममता कुलकर्णी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। लेकिन, निखिल की यह फिल्म सेक्सी ममता कुलकर्णी के चरित्र की आड़ में नायिका के अंग प्रदर्शन के लिए नहीं बनाई जा रही।
बोल्ड और बिंदास ममता
जो लोग ममता कुलकर्णी का इतिहास जानते हैं, वह उसे एक बोल्ड और बिंदास अभिनेत्री के तौर पर पहचानते हैं। ममता को शरीर के कपडे कम करने में कोई हिचक नहीं होती थी। बाद में वह दाऊद इब्राहीम गैंग की तरफ आकर्षित हो गई। इसके साथ ही उनका बॉलीवुड फिल्म करियर से ध्यान हटता चला गया।
चाइना गेट बाद करियर ख़त्म
राजकुमार संतोषी की फिल्म चाइना गेट तक उनका करियर ठीक चला। लेकिन, इसके बाद वह फिल्मों से दूर होती चली गई। बाद में उनके शादी कर लेने की खबर भी आई। एक दिन उनके प्रशंसक चौंक पड़े जब वह नशीली दवाओं के धंधे में लिप्त पाई गई। वह इस समय भी दो हजार करोड़ की एफेड्रिन ड्रग की तस्करी के मामले में आरोपित हैं। हालाँकि, ममता इसका खंडन करती है।
ममता की थ्रिलर ज़िन्दगी पर
ऐसी थ्रिलर जिंदगी जीने वाली ममता कुलकर्णी पर फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है।  एक बार स्क्रिप्ट पूरी हो जायेगी, तब परदे की ममता कुलकर्णी के नाम का भी एलान किया जाएगा।

नवोदय टाइम्स ०४ अगस्त २०२०








Monday, 3 August 2020

कृष ४ में Kriti Sanon ?



खबर गर्म है कि कृति सेनन को, निर्देशक राकेश रोशन ने, कृष फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म कृष ४ में हृथिक रोशन की नायिका के तौर पर साइन कर लिया गया है. अब तक की फ्रैंचाइज़ी फिल्मों में प्रीटी जिंटा और प्रियंका चोपड़ा ने हृथिक रोशन की नायिका की भूमिका की थी. पहले यह खबर थी कि कृष ४ के लिए प्रियंका चोपड़ा को ही लिया जाएगा. लेकिन, प्रियंका की विदेशी प्रोजेक्ट में व्यस्तता के कारण कृति सेनन को मौका मिला है. हीरोपंथी के बाद दिलवाले और राबता जैसी फ्लॉप फिल्मों से शुरुआत करने वाली कृति सेनन को राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन के साथ फिल्मों ने बड़ा सहारा दिया. कृति सेनन को पिछले साल रिलीज़ तीन फिल्मों ने स्टारडम की सीढियों पर तेज़ी से चढाने का मौका दिया. पानीपत की पार्वती बाई ने उनके अभिनय को परवान चढ़ाया. अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल ४ ने स्टारडम के दरवाज़े छोड़ दिए. इसी का नतीजा कृष ४ है. वह इस समय, जहाँ टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी डेब्यू फिल्म हीरोपंथी की सीक्वल फिल्म में काम कर रही हैं, वही अक्षय कुमार के साथ दो फिल्मों बच्चन पाण्डेय और हाउसफुल ५ की नायिका हैं. वह निर्देशक अभिषेक जैन की कॉमेडी फिल्म सेकंड इन्निंग्स में राजकुमार राव, डिंपल कपाडिया और परेश रावल के हंसी के फौव्वारे छुडाने आ रही हैं.

’८३ में सुनील गावस्कर की मर्शनील पार्वती नायर



अबू धाबी के मलयाली परिवार में जन्मी पार्वती वेणुगोपाल नायर बीटेक हैं. मॉडलिंग की है. मॉडलिंग कर रही थी कि उन्हें वीके प्रकाश ने मलयालम फिल्म पॉपिंस (२०१२) में जयसूर्या के साथ अभिनय का मौक़ा दे दिया. इस फिल्म की खासियत यह थी कि इस फिल्म को दो कैमरों से शूट किया गया था. यह फिल्म साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता नाटक १८ नाटकंगल पर आधारित थी.


वह मलयालम के अलावा तमिल और कन्नड़ फ़िल्में भी की हैं. हालाँकि, अभी वह किसी हिंदी फिल्म की नायिका नहीं बन सकी है. लेकिन, कबीर खान की क्रिकेट पर फिल्म ’८३ में ताहिर राज भसीन के सुनील गावस्कर की ऑन स्क्रीन मर्शनील गावस्कर बनी है.


चूंकि, यह फिल्म भारतीय टीम के भारत के लिए पहला एक दिवसीय विश्व कप जीतने की कहानी पर है. इसलिए, स्वाभाविक है कि फिल्म में क्रिकेटर किरदारों का ज्यादा महत्व होगा. अब देखने की बात होगी कि परदे पर मर्शनील बन कर पार्वती दर्शकों का ध्यान आकृष्ट कर पाती हैं या नहीं!  

तमिल फिल्मों मे लोकप्रिय मराठी वैभवी शांडिल्य


मराठी फिल्म एक अलबेला से फिल्म डेब्यू करने वाली वैभवी शांडिल्य को पहचान मिली दक्षिण की तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में। तमिल फिल्मों में उन्हें ख़ास पहचान मिली।


वह अब तक एक कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों के अलावा तीन तमिल फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।उनकी एक तमिल फिल्म सर्वर सुंदरम इस साल फरवरी में रिलीज़ होनी थी।  लेकिन, ऐन मौके पर फिल्म की रिलीज़ टाल दी गई। इसके बाद से उनकी इस फिल्म  को नई तारीख नहीं मिल सकी है।


उनकी दो तमिल और एक कन्नड़ फिल्म निर्माणाधीन है।

कुछ बॉलीवुड की ०९ अगस्त २०२०


रक्षा बंधन के लिए अक्षय कुमार और आनंद एल राय
अभी, आनंद एल राय की, अक्षय कुमार की एक्सटेंडेड कैमिया वाली फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग पूरी नहीं हुई है। लेकिन, रक्षा बंधन के पावन पर्व पर निर्देशक आनंद एल राय और अभिनेता अक्षय कुमार की जोड़ी ने भाई-बहनों के प्यार को दर्शाने वाली फिल्म रक्षा बंधन बनाए जाने का ऐलान कर दिया है। इस प्रोजेक्ट पर निर्माता आनंद एल राय और सुपरस्टार अक्षय कुमार साथ मिलकर काम करेंगे। यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्क्रीन राइटर हिमांशु शर्मा द्वारा लिखी गई है, जिन्होंने आनंद राय के लिए इससे पहले जीरो, तनु वेड्स मनु की फ्रैंचाइज़ी और रांझणा जैसी फिल्में भी लिखी हैं। यह एक पारिवारिक फिल्म होगी तथा भाई-बहन के प्यार को पर्दे पर विशुद्ध रूप में पेश करेगी। फिल्म रक्षा बंधन की शूटिंग अगले साल शुरू होगी तथा ५ नवंबर २०२१ को वर्ल्डवाइड रिलीज़ होगी। 
६१ साल के संजय दत्त का अधीरा पोस्टर
पिछले महीने, २९ जुलाई को अभिनेता संजय दत्त ६१ साल के हो गए। अभिनेता सुनील दत्त और अभिनेत्री नर्गिस के बेटे संजय दत्त का फ़िल्मी जीवन माँ की मौत के बाद रिलीज़ फिल्म रॉकी से शुरू हुआ था। अब तक १८७ फ़िल्में कर चुके संजय दत्त के जन्म दिन पर केजीएफ़ २ के निर्माताओं ने संजय दत्त के अधीरा लुक वाला पोस्टर जारी किया। कन्नड़ सुपर स्टार यश की कन्नड़ और हिंदी में एक्शन पीरियड फिल्म केजीएफ चैप्टर २ में यश के साथ नायिका की भूमिका श्रीनिधि शेट्टी करेंगी। फिल्म के मुख्य विलेन संजय दत्त ही है। इस फिल्म में रवीना टंडन की खास भूमिका है।  फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। यह फिल्म २३ अक्टूबर २०२० को प्रदर्शित हो सकती है। मूल कन्नड़ भाषा में फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ को तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में डब कर रिलीज़ किया जाएगा। 
पोंगल २०२१ को  अखिल अक्किनेनी की मोस्ट एलिजिबल बैचलर
अखिल अक्किनेनी की पूजा हेगड़े के साथ रोमांस फिल्म मोस्ट एलिजिबल बैचलर की रिलीज़ की नई तारीख़ का ऐलान कर दिया गया है। पहले यह फिल्म अक्टूबर २०२० में प्रदर्शित होनी थी। लेकिन, अब इसे पोंगल २०२१ तक के लिए टाल दिया गया है। इस फिल्म का निर्देशन भास्कर ने किया है।  अल्लू अरविन्द प्रस्तुति फिल्म मोस्ट एलिजिबल बैचलर का नया पोस्टर पिछले दिनों रिलीज़ किया गया।  इस फिल्म की तमाम शूटिंग न्यू यॉर्क में हुई है। अभिनेता नागार्जुन और अभिनेत्री अमला के बेटे अखिल अक्किनेनी की पिछली तीन फ़िल्में अखिल (२०१५), हेलो (२०१७) और मिस्टर मजनू (२०१९) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी। क्या मोस्ट एलिजिबल बैचलर बॉक्स ऑफिस पर अखिल के लिए सफलता की हरियाली लाएगी?
आयुष्मान खुराना को क्रॉस- ट्रेनिंग एथलिट बनायेंगे अभिषेक कपूर
सुशांत सिंह राजपूत के साथ काई पो चे और केदारनाथ बनाने वाले निर्देशक अभिषेक कपूर, अब आयुष्मान खुराना के साथ अगली फिल्म का निर्माण करेंगे। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक क्रॉस-ट्रेनिंग एथलिट की भूमिका करेंगे। क्रॉस-ट्रेनिंग एथलिट वह होता है, जो अपने एथलेटिक्स के खेलों के अलावा दूसरे खेलों की भी ट्रेनिंग लेता है। उद्देश्य खुद की शारीरिक क्षमता की कमियों को दूर करना होता है। उत्तर भारत के किसी शहर पर, इस फिल्म को हलकी फुलकी रोमांस फिल्म में बांधा जाएगा। इस फिल्म में खेल के अलावा परिवार और संवेदनाये भी होंगी। इस फिल्म के दूसरे एक्टरों का ऐलान तो नहीं किया गया है। लेकिन, फिल्म के लिए आयुष्मान को खुद में काफी शारीरिक बदलाव लाने होंगे। इसके लिए उन्हें कड़ी ट्रेनिंग लेनी होगी। आयुष्मान खुराना यह कर सकते है। उन्होंने अंधाधुन, ड्रीम गर्ल और बाला में इसे कर के दिखाया भी है। इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है। 
श्वेता तिवारी की बेटी पलक बनेगी रोजी
कसौटी ज़िन्दगी की की मशहूर प्रेरणा बासु, श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने भी अब फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर रख दिए हैं। वह विवेक ओबेरॉय के बैनर की हॉरर थ्रिलर फिल्म रोजी द सैफरन चैप्टर की रोजी होंगी। विवेक ओबेरॉय ने फिल्म में पलक तिवारी का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर इसकी जानकारी दी। इस फिल्म का निर्देशन विशाल मिश्र कर रहे है। यह फिल्म बीपीओ फ्रैंचाइज़ी में एक है। रोजी गुरुग्राम के एक बीपीओ में काम करने वाली लड़की के साथ हुई घटना की सच्ची कहानी है। इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर में शुरू होगी। इसके साथ ही एक और स्टार किड्स का बॉलीवुड में आगमन हो जाएगा। 
निर्माता आफताब शिवदासानी की धुंध !
हॉरर थ्रिलर जॉनर में हिट फ़िल्में देने के बावजूद बॉलीवुड में फ्लॉप एक्टर आफताब शिवदासानी अब फिल्म निर्माता बन गए हैं।  मोंटज़ेन मीडिया की, मंदिरा एंटरटेनमेंट की पहली फिल्म धुंध साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म होगी।  इस फिल्म की टैग लाइन में कहा भी गया है कि शैतान को एक पता चाहिए, वह आपका दिमाग हो सकता है।  इस फिल्म को दर्शकों के दिमाग की नसे तनाव  भर देने वाली बताया  गया है।  हालाँकि, आफताब ने फिल्म का ऐलान तो  कर दिया है। लेकिन, अभी यह नहीं बताया  है कि इस फिल्म के लेखक और निर्देशक कौन होंगे। फिल्म के कलाकारों के नामों का भी ऐलान नहीं किया गया है। अलबत्ता, यह ज़रूर बताया  गया है कि  फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

"अतरंगी रे" के बाद, "रक्षाबंधन" के लिए अक्षय कुमार और आनंद एल राय



हमारे रक्षाबंधन के उत्सव को और बेहतर बनाते हुए, सिनेमा जीनियस आनंद एल राय लेकर आ रहे है अपनी नई पेशकश "रक्षाबंधन" l फिल्म "अतरंगी रे" के बाद एक बार फिर से फिल्म निर्माता आनंद एल राय और सुपरस्टार अक्षय कुमार साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट के लिए काम करेंगे l यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्क्रीन राइटर हिमांशु शर्मा द्वारा लिखी गई है, जिन्होंने इससे पहले "जीरो", "तनु वेड्स मनु" की फ्रैंचाइज़ी और "रांझणा" जैसी फिल्में भी लिखी हैं। इस फिल्म की घोषणा "राखी" के प्रसिद्ध त्योहार के दिन हुई है और इस फिल्म का पोस्टर यही दर्शाता है की यह एक पारिवारिक फिल्म होगी और उसी के साथ ही यह फिल्म बढ़े ही शुद्धतम रूप में भाई-बहन के प्यार को पर्दे पर पेश करेगी l 

इस साल की शुरुआत में ही, फिल्म निर्माता आनंद एल राय ने अक्षय कुमार के साथ अपने पहले प्रोजेक्ट "अतरंगी रे" की घोषणा की थी, जिसमें दक्षिण के सुपरस्टार धनुष और सारा अली खान भी मुख्य भूमिका में हैं l यह देखना खाफी रोमांचक होगा की निर्माता आनंद एल राय और अक्षय कुमार की यह जोड़ी, "रक्षाबंधन" से सिनेमा प्रेमियों के लिए क्या धमाका लेकर आएगी l

इस परियोजना को लेकर उत्साहित, निर्माता आनंद एल राय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "अक्षय बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता हैं और मैं "रक्षाबंधन" के लिए एक बार फिर उनके साथ मिलकर काम करने के लिए अधिक उत्साहित हूं। इस फिल्म की कहानी खाफी विशेष है जो रिश्तों को सबसे खूबसूरत तरीके से मनाती है।

एक बार फिर से फिल्म निर्माता आनंद एल राय के साथ जुड़ते हुए अक्षय कुमार ने कहा की, "जीवन में शायद ही कभी कोई ऐसी कहानी आपके सामने आती है जो आपके दिल को इतनी गहराई और इतने सहज रूप से छूती है l यह कहानी आपको हंसाएगी भी और आपको रुलाएगी भी l और यह हमें एहसास कराएगी कि वह इन्सान कितने धन्य हैं जिनकी बहने होती है l मुझे इस बात की सबसे ज़्यादा खुशी है कि मेरी बहन अलका, निर्देशक आनंद एल राय के साथ मिलकर इस फिल्म की प्रस्तुति और इस फिल्म का निर्माण करेंगी।

फिल्म "रक्षाबंधन" को अलका भाटिया और आनंद एल राय द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा l कलर येलो प्रोडक्शन और केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से यह फिल्म अगले साल, नवंबर ०५, २०२१ को वर्ल्डवाइड रिलीज़ होगी l इस फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी l

Sunday, 2 August 2020

Boiling point को लांघता Esha Gupta का बॉडी टेम्परेचर







अमिताभ बच्चन की अमर सिंह को तीखी श्रद्धांजलि



कल १ अगस्त २०२० को, उद्योगपति और राजनेता अमर सिंह का निधन हो गया. उनके निधन पर बहुत लोगों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की थी. लेकिन, एक शख्स ऐसा भी था, जिसने अमर सिंह के निधन पर दुःख नहीं जताया. हालाँकि, इस अभिनेता का अमर सिंह से नज़दीकी का रिश्ता था. यह शख्स थे अभिनेता अमिताभ बच्चन. कहा जाता है कि जब अमिताभ बच्चन मिस वर्ल्ड १९९६ बेंगलोर में आयोजित कर बुरी तरह से नुकसान उठा चुके थे, उस समय अमिताभ बच्चन की मदद को अमर सिंह आगे आये. उन्होंने न केवल अमिताभ बच्चन को दिवालियेपन से बचाया, बल्कि कहा जाता है कि कौन बनेगा करोड़पति भी उन्ही का दिलाया हुआ था. इस शो के बाद, अमिताभ बच्चन की तक़दीर का सितारा बुलंद हो गया. लेकिन, किन्ही कारणों से इन दो घरेलु दोस्तों की दोस्ती में इतनी भारी दरार आ गयी कि अमिताभ बच्चन ने अमर सिंह के निधन पर सीधे सीधे शब्दों में अपना शोक व्यक्त नहीं किया.

अमिताभ बच्चन ने १ अगस्त को पहला ट्वीट ईद मुबारक का लिखा. उसके बाद, उन्होंने एक के बाद एक तीन ट्वीट किये. पहले दो ट्वीट को आप खुद पढ़ लीजिये और अंदाजा लगा लीजिये. तीसरे ट्वीट में उन्होंने अपने झुके सर के साथ फोटो डाली है. उन्होंने इसमे एक शब्द भी नहीं लिखा है. इस पर यह अंदाजा लगा गया कि अमिताभ बच्चन ने अमर सिंह को मौन श्रद्धांजलि दी है. लेकिन, एक ट्वीट कुछ ज्यादा सटीक लगती है. इस ट्वीट को आप खुद ही पढ़े.  






इब्दिता डिजास्टर हो तो Amyra Dastur होता है !


इसे अमायरा दस्तूर का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि  उनका हिंदी  फिल्मों में बिस्मिल्लाह अच्छा नहीं हुआ. अमायरा की पहली हिंदी फिल्म प्रतीक बब्बर के साथ इसाक थी. यह फिल्म २६ जुलाई २०१३ को प्रदर्शित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर साँस तक नहीं ले सकी. बनारस के दो माफिया परिवारों के बच्चो की आधुनिक रोमियो जूलिएट कहानी बॉलीवुड की डिजास्टर फिल्मों में शुमार की जाती है.


अमायरा के करियर की इब्दिता तो खराब हुई ही. आगे आगे भी सब कुछ खराब होता चला गया. उनकी दूसरी हिंदी फिल्म मिस्टर एक्स भी धडाम हुई. फिर तीन साल बाद, सैफ अली खान के साथ कालकांडी, राजमा चावल रिलीज़ हुई. यह भी फ्लॉप हुई.


पिछले साल, अमायरा की सह भूमिका वाली तीन हिंदी फ़िल्में जजमेंटल है क्या, प्रस्थानम और मेड इन चाइना रिलीज़ हुई. इन फिल्मों में कंगना रानौत, राजकुमार राव और संजय दत्त जैसे कलाकार थे. लेकिन, अमायरा की खराब इब्दिता का असर की यह सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांग सकी.



पिछले साल, साजिद नाडियाडवाला तेलुगु फिल्म राजू गाडू की हिंदी रीमेक फिल्म पिलफेर सिंह कार्तिक आर्यन के साथ अमायरा को लेकर लिख रहे थे. लेकिन, अभी तक यह कहना मुश्किल है कि यह कॉमेडी फिल्म कब शुरू होगी. फिलहाल तो अमायरा की निगाहें अपनी दक्षिण भारत की तमिल और तेलुगु फिल्मों पर ही टिकी हुई है.

Mouni Roy का समर सेलिब्रेशन




एक किरदार वाली बंदी तीन भाषाओँ में



राकेश गोवर्धन गिरी की पटकथा पर, राघव टी निर्देशित फिल्म बंदी की खासियत इसका एकल चरित्र है। इस एक चरित्र वाली फिल्म को तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाया जा रहा है। इस प्रकार की फिल्म यादें (१९६४) जिसमें सुनील दत्त की ने एकल चरित्र किया था। राघव टी के निर्देशन में फिल्म बंदी में आदित्य ओम इस एकल चरित्र को कर रहे हैं। आदित्य ओम, हिंदी फिल्मों का नामचीन चेहरा बेशक नहीं है. लेकिन, दर्शक उन्हें शुद्र, बन्दूक, दोज़ख इन सर्च ऑफ़ हेवन, फ्रेंड रिक्वेस्ट, अलिफ़ और मास्साब जैसी फिल्मों में अभिनय करते देख चुके हैं। ओम बहुमुखी प्रतिभा के धनी लेखक और निर्देशक भी हैं। वह अपनी अभिनीत कुछ फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं। यहाँ एक दिलचस्प तथ्य यह है कि आदित्य ओम एक मूक फिल्म मिस्टर लोनली मिस लवली भी कर चुके है। इस प्रकार से वह दुर्लभ जॉनर वाली दो फिल्मों के अभिनेता बन जाते हैं।

अक्षय कुमार की ७ फ़िल्में



अक्षय कुमार की आम तौर पर साल में चार या पांच फ़िल्में रिलीज़ होती हैं।  उनकी २४ मार्च को रिलीज़ होने जा रही एक्शन फिल्म सूर्यवंशी लॉकडाउन के कारण रिलीज़ नहीं हो पाई ।  ईद वीकेंड पर रिलीज़ होने वाली लक्ष्मी बॉम्ब डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम होने वाली है। इसके बावजूद अक्षय कुमार ने अपनी फ़िल्में करने की गति में कोई ढिलाई नहीं दिखाई है। लॉकडाउन  के बाद, अनुमति मिलने पर वह फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग के लिए यूनाइटेड किंगडम जायेंगे। इस दौरान वह सूर्यवंशी की रिलीज़ पर भी काम करेंगे। उनकी ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज भी पूरी होने की ओर है। इस फिल्म की शूटिंग भी बेल बॉटम के बाद की जायेगी। उन्हे, आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे का एक्सटेंडेड कैमिया भी पूरा करना है। इन फिल्मों के पूरी हो जाने के बाद, अक्षय कुमार एक के बाद एक, एक्शन फिल्म बच्चन पाण्डेय, एकता कपूर की अगली अनाम फिल्म और मनीष शर्मा की अगली फिल्म पर काम शुरू करेंगे। इस प्रकार से अक्षय कुमार अगले दो सालों में ७ फिल्मों को रिलीज़ करने का इरादा रखते हैं।

यशराज फिल्म्स में Vicky Kaushal



उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (२०१९) की सफलता के बाद, गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, रमन राघव २.० और मनमर्जियां जैसी बी ग्रेड फिल्मों के एक्टर विक्की कौशल की ए-ग्रेड के बैनर, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स में एंट्री भूत पार्ट १ - हॉन्टेड शिप से हो गई थी। वह करण जौहर की फिल्म तख़्त में औरंगजेब की भूमिका कर रहे हैं। अब उनकी एंट्री यशराज फिल्म्स में भी हो गई है। वह यशराज बैनर के लिए धूम ३ के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य की अगली फिल्म के लिए अनुबंधित कर लिए गए हैं। अभी इस फिल्म का विवरण अप्राप्त है। लेकिन, यह फिल्म भी बड़े बजट की होगी। यशराज फिल्म्स प्रोजेक्ट ५० के अंतर्गत इस फिल्म के बारे में ज़ल्द ही, यशराज बैनर की ५०वी जयंती के उत्सव के अंतर्गत दूसरी फिल्मों के साथ ऐलान किया जाएगा। विक्की कौशल की दो उल्लेखनीय फ़िल्में सरदार उधम सिंह और सैम हैं। इनमे वह जनरल ओ’डायर की इंग्लैंड में हत्या करने वाले सरदार ऊधम सिंह और १९७१ के भारत पाक युद्ध के विजेता भारतीय सेना के जनरल सैम मानेकशॉ की भूमिका कर रहे हैं।

Mohit Suri के साथ Shraddha Kapoor की चौथी फिल्म


मोहित सूरी की फिल्म मलंग (२०२०) की समाप्ति बड़े दिलचस्प तरीके से हुई थी। कॉप बने अनिल कपूर के पास एक फ़ोन आता है। दूसरी तरफ से एक महिला द्वारा कहा जाता है कि वह हत्या की रिपोर्ट लिखाना चाहती है। अनिल कपूर का कॉप चौंक उठता है, क्योंकि इस तरह फ़ोन  आदित्य रॉय कपूर का किरदार करता था। इस अंत ने दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर दी थी कि क्या मलंग की सीक्वल फिल्म बनेगी ? चूंकि, मोहित सूरी दो विलेन में व्यस्त हो गए थे, इसलिए मलंग २ बहुत सुर्खियाँ नहीं पा सकी। लेकिन, अब यह तय हो गया है कि मलंग २ बनेगी। लेकिन, मलंग २ में दिशा पाटनी नहीं होंगी। मलंग बनाते समय भी मोहित सूरी श्रद्धा कपूर के पास गए थे। श्रद्धा के साथ एक विलेन. आशिकी २ और हाफ गर्लफ्रेंड बनाने के बाद, दोनों में अच्छी दोस्ती बन गई थी। हालाँकि, मलंग में श्रद्धा कपूर तो नहीं थी, लेकिन फिल्म के आखिर में वॉइस ओवर उन्ही का था। इसलिए पूरी उम्मीद है कि मलंग २ में कॉप  अनिल कपूर तो होंगे । पर दिशा पाटनी की जगह श्रद्धा कपूर आ जाएंगी।

Megan Fox की एक्शन फिल्म Rogue


ट्रांसफार्मर्स सीरीज की फिल्मों में कार चोर मिकेला बेन्स की भूमिका से बड़ी शुरुआत करने वाली अभिनेत्री मेगन फॉक्स ने फिल्म जेनिफेर्स बॉडी में अपनी सेक्सी बॉडी से तहलका मचा दिया था। इस फिल्म के बाद, मेगन की ज़्यादातर फ़िल्में एक्शन और सेक्स अपील के प्रदर्शन से भरपूर थी।  मेगन फॉक्स की पिछले साल रिलीज़ फिल्मों में भिन्नता थी। वह सेक्सी बॉडी नज़र नहीं आ रही थी। अबव द शैडोज सुपरनेचुरल रोमांस फिल्म थी। जीरोविले कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी। इन सबसे अलग थी कोरियाई फिल्म द बैटल ऑफ़ जंगसारी में वह युद्ध के बीच अपना पत्रकारिता धर्म निभाने वाली पत्रकार मैगी बनी थी। इस साल, मेगन फॉक्स की प्रमुख भूमिका वाली दो फ़िल्में रिलीज़ होनी थी। थिंक लाइक अ डॉग परिवारिक साइंस फिक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में मेगन नायिका एलेन रीड की भूमिका कर रही हैं। दूसरी फिल्म रोग एक युद्ध फिल्म है। इस फिल्म में वह एक ऎसी सैनिक बनी हैं, जिसका ग्रुप भाड़े में हत्याए करता है। यह दोनों ही फ़िल्में कोरोना के कारण सिनेमाघरों में रिलीज़ न हो कर विडियो ऑन डिमांड पर रिलीज़ हो रही हैं।

कुछ बॉलीवुड की २ अगस्त २०२०

मोहित सूरी के साथ श्रद्धा कपूर की चौथी फिल्म
मोहित सूरी की फिल्म मलंग (२०२०) की समाप्ति बड़े दिलचस्प तरीके से हुई थी। कॉप बने अनिल कपूर के पास एक फ़ोन आता है। दूसरी तरफ से एक महिला द्वारा कहा जाता है कि वह हत्या की रिपोर्ट लिखाना चाहती है। अनिल कपूर का कॉप चौंक उठता है, क्योंकि इस तरह फ़ोन  आदित्य रॉय कपूर का किरदार करता था। इस अंत ने दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर दी थी कि क्या मलंग की सीक्वल फिल्म बनेगी ? चूंकि, मोहित सूरी दो विलेन में व्यस्त हो गए थे, इसलिए मलंग २ बहुत सुर्खियाँ नहीं पा सकी। लेकिन, अब यह तय हो गया है कि मलंग २ बनेगी। लेकिन, मलंग २ में दिशा पाटनी नहीं होंगी। मलंग बनाते समय भी मोहित सूरी श्रद्धा कपूर के पास गए थे। श्रद्धा के साथ एक विलेन. आशिकी २ और हाफ गर्लफ्रेंड बनाने के बाद, दोनों में अच्छी दोस्ती बन गई थी। हालाँकि, मलंग में श्रद्धा कपूर तो नहीं थी, लेकिन फिल्म के आखिर में वॉइस ओवर उन्ही का था। इसलिए पूरी उम्मीद है कि मलंग २ में कॉप  अनिल कपूर तो होंगे । पर दिशा पाटनी की जगह श्रद्धा कपूर आ जाएंगी।

यशराज फिल्म्स में विक्की कौशल
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (२०१९) की सफलता के बाद, गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, रमन राघव २.० और मनमर्जियां जैसी बी ग्रेड फिल्मों के एक्टर विक्की कौशल की ए-ग्रेड के बैनर, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स में एंट्री भूत पार्ट १ - हॉन्टेड शिप से हो गई थी। वह करण जौहर की फिल्म तख़्त में औरंगजेब की भूमिका कर रहे हैं। अब उनकी एंट्री यशराज फिल्म्स में भी हो गई है। वह यशराज बैनर के लिए धूम ३ के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य की अगली फिल्म के लिए अनुबंधित कर लिए गए हैं। अभी इस फिल्म का विवरण अप्राप्त है। लेकिन, यह फिल्म भी बड़े बजट की होगी। यशराज फिल्म्स प्रोजेक्ट ५० के अंतर्गत इस फिल्म के बारे में ज़ल्द ही, यशराज बैनर की ५०वी जयंती के उत्सव के अंतर्गत दूसरी फिल्मों के साथ ऐलान किया जाएगा। विक्की कौशल की दो उल्लेखनीय फ़िल्में सरदार उधम सिंह और सैम हैं। इनमे वह जनरल ओ’डायर की इंग्लैंड में हत्या करने वाले सरदार ऊधम सिंह और १९७१ के भारत पाक युद्ध के विजेता भारतीय सेना के जनरल सैम मानेकशॉ की भूमिका कर रहे हैं।

अक्षय कुमार की ७ फ़िल्में
अक्षय कुमार की आम तौर पर साल में चार या पांच फ़िल्में रिलीज़ होती हैं।  उनकी २४ मार्च को रिलीज़ होने जा रही एक्शन फिल्म सूर्यवंशी लॉकडाउन के कारण रिलीज़ नहीं हो पाई ।  ईद वीकेंड पर रिलीज़ होने वाली लक्ष्मी बॉम्ब डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम होने वाली है। इसके बावजूद अक्षय कुमार ने अपनी फ़िल्में करने की गति में कोई ढिलाई नहीं दिखाई है। लॉकडाउन  के बाद, अनुमति मिलने पर वह फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग के लिए यूनाइटेड किंगडम जायेंगे। इस दौरान वह सूर्यवंशी की रिलीज़ पर भी काम करेंगे। उनकी ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज भी पूरी होने की ओर है। इस फिल्म की शूटिंग भी बेल बॉटम के बाद की जायेगी। उन्हे, आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे का एक्सटेंडेड कैमिया भी पूरा करना है। इन फिल्मों के पूरी हो जाने के बाद, अक्षय कुमार एक के बाद एक, एक्शन फिल्म बच्चन पाण्डेय, एकता कपूर की अगली अनाम फिल्म और मनीष शर्मा की अगली फिल्म पर काम शुरू करेंगे। इस प्रकार से अक्षय कुमार अगले दो सालों में ७ फिल्मों को रिलीज़ करने का इरादा रखते हैं।

एक किरदार वाली बंदी तीन भाषाओँ में
राकेश गोवर्धन गिरी की पटकथा पर, राघव टी निर्देशित फिल्म बंदी की खासियत इसका एकल चरित्र है। इस एक चरित्र वाली फिल्म को तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाया जा रहा है। इस प्रकार की फिल्म यादें (१९६४) जिसमें सुनील दत्त की ने एकल चरित्र किया था। राघव टी के निर्देशन में फिल्म बंदी में आदित्य ओम इस एकल चरित्र को कर रहे हैं। आदित्य ओम, हिंदी फिल्मों का नामचीन चेहरा बेशक नहीं है. लेकिन, दर्शक उन्हें शुद्र, बन्दूक, दोज़ख इन सर्च ऑफ़ हेवन, फ्रेंड रिक्वेस्ट, अलिफ़ और मास्साब जैसी फिल्मों में अभिनय करते देख चुके हैं। ओम बहुमुखी प्रतिभा के धनी लेखक और निर्देशक भी हैं। वह अपनी अभिनीत कुछ फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं। यहाँ एक दिलचस्प तथ्य यह है कि आदित्य ओम एक मूक फिल्म मिस्टर लोनली मिस लवली भी कर चुके है। इस प्रकार से वह दुर्लभ जॉनर वाली दो फिल्मों के अभिनेता बन जाते हैं।

मेगन फॉक्स की एक्शन फिल्म रोग
ट्रांसफार्मर्स सीरीज की फिल्मों में कार चोर मिकेला बेन्स की भूमिका से बड़ी शुरुआत करने वाली अभिनेत्री मेगन फॉक्स ने फिल्म जेनिफेर्स बॉडी में अपनी सेक्सी बॉडी से तहलका मचा दिया था। इस फिल्म के बाद, मेगन की ज़्यादातर फ़िल्में एक्शन और सेक्स अपील के प्रदर्शन से भरपूर थी।  मेगन फॉक्स की पिछले साल रिलीज़ फिल्मों में भिन्नता थी। वह सेक्सी बॉडी नज़र नहीं आ रही थी। अबव द शैडोज सुपरनेचुरल रोमांस फिल्म थी। जीरोविले कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी। इन सबसे अलग थी कोरियाई फिल्म द बैटल ऑफ़ जंगसारी में वह युद्ध के बीच अपना पत्रकारिता धर्म निभाने वाली पत्रकार मैगी बनी थी। इस साल, मेगन फॉक्स की प्रमुख भूमिका वाली दो फ़िल्में रिलीज़ होनी थी। थिंक लाइक अ डॉग परिवारिक साइंस फिक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में मेगन नायिका एलेन रीड की भूमिका कर रही हैं। दूसरी फिल्म रोग एक युद्ध फिल्म है। इस फिल्म में वह एक ऎसी सैनिक बनी हैं, जिसका ग्रुप भाड़े में हत्याए करता है। यह दोनों ही फ़िल्में कोरोना के कारण सिनेमाघरों में रिलीज़ न हो कर विडियो ऑन डिमांड पर रिलीज़ हो रही हैं।